द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिरोमणि अकाली दल

बादल ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”हमने सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का फैसला किया है।” कृषि कानूनों और सिख कैदियों की रिहाई के मुद्दों का हवाला देते हुए बादल ने कहा कि उनकी पार्टी के ”भाजपा के साथ कई मतभेद” हैं, लेकिन शिअद ने हमेशा समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, ”यह मुद्दा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला का है और उन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिल रहा है।” बादल ने कहा, ”अपने राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए, हमने सही रास्ता चुनने का फैसला किया है। शिअद का इतिहास बताता है कि उसने हमेशा गरीबों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी। लगभग तीन घंटे तक (कोर कमेटी की बैठक में) विचार करने के बाद हमने सर्वसम्मति से फैसला किया कि हम मुर्मूजी का समर्थन करेंगे।”

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

राष्ट्रपति चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मुर्मू के समर्थन के लिए शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से संपर्क किया था, जिसके एक दिन बाद पार्टी ने यह फैसला किया। शिअद ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था, जिन्हें वापस लिया जा चुका है। 

अकाली दल और भाजपा करीब 24 साल तक पंजाब में गठबंधन में रहे। पिछले साल केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून लेकर आई। जिसके विरोध में पहले अकाली दल ने केंद्र में हरसिमरत बादल का मंत्री पद छोड़ा। इसके बाद सुखबीर बादल ने भाजपा से गठबंधन भी तोड़ लिया। पंजाब चुनाव के बाद उनके साथ आने की उम्मीद थी लेकिन दोनों की बुरी हार के बाद यह कवायद आगे नहीं बढ़ी।

भाजपा का साथ छोड़ने से अकाली दल को ज्यादा नुकसान हुआ है। पहले उनका केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व खत्म हो गया। इसके बाद पंजाब विस चुनाव में उन्हें सिर्फ 3 सीटें मिली। हालांकि भाजपा भी 2 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। दोनों साथ होते तो करीब 9 सीटें और जीत सकते थे। संगरूर लोकसभा उपचुनाव में 5वें नंबर पर आने से अकाली दल को जलालत झेलनी पड़ी।

गुरूशरण छाबड़ा राज.महाविद्यालय में सहायक आचार्य (राजस्थानी) का पद: भाषा प्रेमी खुश

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 1 जुलाई 22 :

राजस्थानी भाषा प्रेमियों में खुशी की लहर है कि  राजस्थान सरकार ने सूरतगढ़ के श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में राजस्थानी विषय के लिए स्नातक स्तर तक सहायक आचार्य की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विमलेश सोनी ने 29 जून 2022 को जारी किये हैं जिनमें अन्य महाविद्यालयों के विभिन्न आदेश भी हैं।

राजस्थान शिल्प एवं  माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर राम गेदर ने 16 जून 2022 को उच्च शिक्षा मंत्री से यह मांग की थी। गेदर ने महाविद्यालय और आसपास के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा की शिक्षा का विवरण भी दिया था। 

डूंगरराम गेदर ने बताया कि इससे राजस्थानी विषय में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा व स्कूलों में इस विषय को लेने के प्रति रुचि बढेगी। इससे विद्यार्थियों की संख्या भी बढेगी।

राजस्थानी भाषा प्रेमी मुरलीधर पारीक  ने प्रेस बयान में कहा है कि इस महाविद्यालय में राजस्थानी ऐच्छिक विषय के रूप में रूप में लागु की गई है।

राजकीय महाविद्यालय  में इस विषय के सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश मिलना सुगम हो जाएगा। राजस्थानी विषय सूरतगढ़ ग्रामीण  में 6 राजकीय  सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में राजस्थानी विषय का अध्ययन करने वाले सैकड़ों विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए  श्री गुरुशरण छाबड़ा  राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश ले  सकेगें। 

 विदित रहे कि यह मांग पिछले 10 वर्षों से राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान के पदाधिकारी साहित्यकार मनोजकुमार स्वामी और परसराम भाटिया व अन्य राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते रहे हैं।

विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने विद्यालयों में राजस्थानी विषय खुलवाने के लिए दौड़धूप की। राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता के लिए अभियान में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु ने भी साथ निभाने की घोषणा की हुई है।

 भाषा प्रेमी मुरलीधर पारीक ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही राजस्थानी को राज्य की राजभाषा घोषित किया जाए। योगेश स्वामी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान के 12वीं के सभी स्कूलों में राजस्थानी विषय अनिवार्य किया जावे। 

राजस्थानी के साहित्यकार केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत मनोज कुमार स्वामी ने क्षेत्र के नेताओं का व सरकार का आभार व्यक्त किया है।०0०

SC जजों की टिप्पणियों को वापस लेने के लिए CJI के पास याचिका

सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय गौतम ने लेटर पेट‍िशन दाख‍िल की है। उन्‍होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से गुहार लगाई है। उन्‍होंने कहा है कि निष्पक्ष सुनवाई के लिए नूपुर के खिलाफ जस्टिस सूर्यकांत और पारदीवाला की मौखिक ट‍िप्‍पणी वापस होनी चाहिए। गौतम का कहना है कि न्यायालय का मौखिक टिप्पणी करना केस को प्रभावित करता है। पेट‍िशन में कहा गया है कि नूपुर के खिलाफ टिप्पणी वापस होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष सुनवाई हो सके।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

नूपुर शर्मा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की गई है। इसमें नूपुर के बारे में की गई टिप्पणियों को वापस लेने की मांग हुई है। अर्जी में कहा गया है कि नूपुर के खिलाफ टिप्पणी वापस होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष सुनवाई हो सके। जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच ने शुक्रवार को नूपुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए काफी तल्ख टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला बोले थे कि उदयपुर की घटना के लिए भी नूपुर शर्मा का बयान ही जिम्मेदार है। इसी संबंध में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने भारत के चीफ जस्टिस को पेट‍िशन लिखी है।

हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने यह टिप्पणी मौखिक की है और अपने औपचारिक लिखित आदेश में इसे शामिल नहीं किया है। फिर भी जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की अवकाश पीठ ने सुनवाई करते हुए हिंसा के लिए पूरी तरह नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया था।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा था, “जिस तरह से उन्होंने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है … देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है।” अदालत ने यह भी कहा कि उन्हें पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और उन्होंने आम नागरिकों के लिए उपलब्ध न्यायिक अधिकार खो दिया है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला वाली सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने अपने आदेश में नूपुर शर्मा को कानून के तहत उपलब्ध वैकल्पिक उपायों का लाभ उठाने की स्वतंत्रता के तहत अपनी याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। बता दें कि नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज सभी FIR को क्लब करने और उसे दिल्ली स्थानांतरित करने की माँग की थी। इसी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह टिप्पणी की थी।

जस्टिस सूर्यकांत की इस टिप्पणी को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के समक्ष एक याचिका दायर की गई है, जिसमें न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ को नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई मौखिक टिप्पणी को वापस लेने का निर्देश देने की माँग की गई है। गौ महासभा के नेता अजय गौतम ने अपनी याचिका में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के नेतृत्व वाली पीठ द्वारा की गई टिप्पणी को अनुचित घोषित करने की माँग भी की।

वहीं, लेखक मिनहाज मर्चेंट ने ट्वीट कर कहा, न्यायमूर्ति कांत, “जिन्होंने ये भयावह टिप्पणियाँ कीं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। अच्छा है कि CJI के पास एक याचिका दायर की गई है, जिसमें 1) मामले को दूसरी बेंच को ट्रांसफर करने और 2) जस्टिस कांत से अपनी टिप्पणियों को वापस लेने के लिए कहा गया है।”

Panchkula Police

Police Files Panchkula, 2022 Jul

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवायें नही तो होगा चालान :- एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

*–आमजन से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवानें हेतु आमजन से की अपील*

पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जा रहा है क्योकि ट्रैफिक के एक नियम की लापरवाही करनें पर आपको काफी नुक्सान झेलना पड सकता है इसलिए सडक दुर्घटना किसी को नही छोडती उसमें चाहे को आम नागरिक हो, चाहे किसी वर्ग का व्यकित हो । इसके साथ ही आज दिनांक 01 जुलाई से एसीपी ट्रैफिक के द्वारा भारी वाहन चालको को हाईवे पर लेन में चलनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए भारी वाहन चालको को आज ट्रक युनियन पंचकूला को ट्रैफिक नियम तथा लेन हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि ट्रैफिक नियम लेन में ना चलनें से हाईवे पर सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ट्रैफिक पुलिस नें पचंकूला से वाहन चालको से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि अभी भी कुछ वाहन चालक जो हाई सिक्युरिटी नबंर प्लेट लगवानें में लापरवाही कर रहे है जो इस नियम की उल्लंघना कर रहे है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में विशेष हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट ना लगवानें वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस बिना हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ चालान किया जायेगा ।

इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया , चार पहिया अपनें वाहनो का रजिस्ट्रेशन करवानें के साथ -2 वाहनो पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगवाकर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने हेतु करें संकल्प :- डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को प्लास्टिक से होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है । ताकि पंचकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन को सन्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा । इस समय प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए काफी हानिकारक है । सिगल यूज प्लास्टिक कहें तो ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक ही बार करते हैं, जिसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक कहते हैं और हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक समान का प्रयोग करनें हेतु प्लास्टिक से बनी वस्तुँओं पर डिपेन्ड हो गये है और हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, प्लास्टिक के गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से धीरे -2 खत्म करना होगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन को सन्देश दिया कि प्लास्टिक को सिर्फ जागरुकता से ही समाप्त किया जा सकता है और कहा कि प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग पर रोक लगानें हेतु सकल्प लें और इसको धीरे -2 खत्म कर दें । इसके साथ कहा कि आनें वाली पीढी को भी इसके प्रति जागरुक करें क्योकि आनें वालें पीढी समाज का भविष्य है क्योकि प्लास्टिक एक जहरीला पदार्थ है जिसको नष्ट करनें का प्रयत्न करनें पर वह नुक्सान ही पहुँचाता है क्योकि प्लास्टिक को जमीन में दबानें से जमीन को नुक्सान, जलानें पर वातावरण को नुक्सान तथा नदी नालों में फैकनें से समुद्री जीवो को नुक्सान पहुंचाता है ।

इंटरनेट एव डिजिटल लेन देन का इस्तेमाल करते समय साइबर अपराधियों से हर पल रहें सतर्क :- डीसीपी

पंचकूला/ 01 जुलाई :-    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध लोगो के लिए चुनौती बनता जा रहा है क्योकि आजकल डिजिटल दौर में डिजिटल कार्य बढ़ते प्रचलन के बीच साइबर अपराध की शिकायतें बढ रही है औऱ गैर कानूनी ढंग से बैंक अकाउंट से साइबर ठगी बढ रही है जिससे साइबर क्राईम की प्रतिशता बढ रही है ऐसे में आपको सावधान रहनें का आवश्यकता है आपके फोन पर या किसी सोशल मीडिया अकाऊंट पर अन्जान व्यकित पर विश्वास करनें से बचें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में जब भी कोई व्यकित आपके साथ कॉल के माध्यम से जुडता या किसी मीडिया अकाऊंट तथा ईमेल के माध्यम से आपसे बात करता है तो ऐसे व्यकित पर बिल्कूल विश्वास ना करें । और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ओटीपी, बैंक तथा अन्य मोबाइल नम्बर इत्यादि शेयर ना करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त अपराध की सूचना हेल्पलाईन न. 1930 या कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर अपराधो पर रोकथाम तथा साइबर अपराधो से पीडितो की सहायता हेतु हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों में साइबर हेल्प डैस्क खोलें हुए है ताकि साइबर अपराधो से संबधित शिकायतों पर ततपर्ता से कार्रवाई और साइबर पीडितो को मदद मिल सकें । इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला पंचकूला में साइबर पुलिस स्टेशन की भी शुरुआत होने जा रही है जिससे आमजन को साइबर से जुडें मामलों में काफी मदद मिलेंगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर की टीम द्वारा पंचकूला में कॉलेज, स्कूल, ग्रामीण इलाकों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों  पर तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को समय-2  साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा । क्योकि अगर आप जागरुक है तो आप साइबर अपराधी द्वारा बिछायें हुए किसी जाल में नही फँस सकते है क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी भी प्रकार का लालच देकर या किसी प्रकार से ब्लैकमेल करके आपको अपनें जाल में फंसा कर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है ऐसा मे आप अन्जान व्यकित की किसी भी कॉल पर ध्यानपुर्वक रिप्लाई करें और मन में सन्देह रखे की आपके साथ किसी प्रकार की ठगी भी हो सकती है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ ठगी हो जाती है आप तुरन्त 1930 नम्बर पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत बारें सूचना दर्ज करवाएं ।

भ्रष्टाचार पर रोकथाम हेतु , एंटी करप्शन हेल्पलाइन न. 708-709-1100 पर करें व्टसअप :- डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति को दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु व्टसअप नंबर 708-709-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नबंर पर किसी व्यकित से कोई कर्मचारी कार्य करवानें हेतु किसी प्रकार की पैसो इत्यादि बारें डिमांड करता है तो उसकी सूचना उपरोक्त नंबर पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रबंधको तथा पुलिस चौकी इन्चार्जों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर इसको जड से खत्म करें । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी अधिकारियो व इन्चार्जो के निर्देश दिये गये है इस संबध में अपनें अधिनिस्त कर्मचारियो को भृष्टाचार रोकथाम हेतु जीरो टोलरैंस की नीति पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु जागरुक करें । इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई कर्मचारी किसी प्रकार की रिश्वत इत्यादि की डिमांड करते है तो उसकी सूचना तुरन्त एंटी करप्शन हेल्पलाइन 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से फोटो, मैसेज, विडियो भेजकर सूचना दें ताकि भृष्टाचार पर जड से खत्म किया जा सके ।

लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें, 4 आऱोपी लिये रिमांड पर

*आरोपियो का 04 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।*

पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम सदस्य उप.नि. प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरजैन्ट सिंह तथा मुख्य सिपाही रविश कुमार द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गुरी पुत्र सुखविन्द्र वासी बसी शेंखा बनूड जिला मौहाली पंजाब (20 वर्ष) , सुखजिन्द्र उर्फ लाडी पुत्र रणजीत सिंह वासी रामपुर कलां बनूड जिला मौहाली (23 वर्ष), अर्शदीप सिह उर्फ अर्श पुत्र शकत्तर सिंह वासी उरपाल छतीपिंड अमृतसर (19 वर्ष )तथा गुरमानजीत सिंह उर्फ हरनूर पुत्र शकत्तर सिंह वासी उरपाल छतीपिंड अमृतसर (25 वर्ष) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित जयकुमार पुत्र भरत शाह वासी रघुनाथपुर बिहार हाल किरायेदार बलटाना पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 15 दिन से ऑटो चला रहा है जो दिनांक 29 जून का सुबह करीब 2.15 पर जीरकपुर से पटियाला ट्रैफिक लाईटो से 3 नामालूम लडके जिनके सेक्टर 21 पंचकूला जानें के लिए बिठाया गया जैसे ही पंचकूला सेक्टर 04/21 का कट के नजदीक पंहुचे तो उन लडको नें ऑटो रुकवानें के लिए कहा जब ऑटो को रोका तो किराये के लिए कहा तो उन्होनें ऑटो चालक की आँखो में मिर्ची डाली पीछे से 2 अन्य मोटरसाईकिल सवार उनकी मदद में आ गये और तीनों लडको नें ऑटो को पीछे जीरकपुर की तरफ भगा कर ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 395 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम के द्वारा ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैंमरो की मदद से स्नैंचिग की वारदात को खुलासा करते 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से लूट में शामिल ऑटो बरामद करके पेश अदालत 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मनीष सिसोदिया पर असम के सीएम की पत्नी ने दर्ज कराया 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस महीने की शुरुआत में पीपीई किट के कांट्रैक्ट को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार की बात कही थी। सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा और बेटे के बिजनेस पार्टनर्स की फर्मों को 2020 में बाजार दरों से अधिक पर पीपीई किट की आपूर्ति के लिए सरकारी ठेके दिए थे।

नई दिल्ली:(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :  

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 30 जून को कामरूप (ग्रामीण) में सीजेएम कोर्ट के समक्ष दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। इससे पहले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सिविल जज कोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है।


दरअसल, आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता मनीष सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि भारत 2020 में जब कोविड महामारी से जूझ रहा था, तब असम के स्वास्थ्य मंत्री रहे हिमंत बिस्व सरमा ने अपनी पत्नी और बेटे के व्यापारिक साझेदारों की कंपनियों को पीपीई किट की आपूर्ति करने के लिए ठेके दिये थे। हालांकि, असम सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का परिवार महामारी के दौरान पीपीई किट की आपूर्ति में कथित कदाचार में शामिल था।

सरमा के वकील देवोजीत सैकिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरमा ने खुद पर लगे इन आरोपों को निराधार बताते हुए सिसोदिया के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया है।

सिसोदिया ने सरमा पर कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों को बाजार से अधिक कीमतों पर पीपीई किट्स की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था।

सिसोदिया के खिलाफ यह मुकदमा कामरूप ग्रामीण जिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया। मामले को शिकायतकर्ता का प्रारंभिक बयान दर्ज करने के लिए 22 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है।

सरमा पर आरोप है कि उनकी पत्नी रिंकी भुइयां सरमा के स्वामित्व वाली कंपनी जेसीबी इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों को ‘‘बाजार से अधिक कीमत’’ पर पीपीई किट्स की आपूर्ति करवाई की थी।

सरमा के वकील देवोजीत सैकिया ने कहा, “मनीष सिसोदिया ने चार जून को नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके मुवक्किल हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने विशेष रूप से दावा किया था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सरमा की पत्नी के सह-स्वामित्व वाली कंपनी से अधिक कीमत पर पीपीई किट की खरीद की थी। यह खरीद 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान की गई थी। उस समय सरमा असम के स्वास्थ्य मंत्री थे।”

सैकिया ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “सरमा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से व्यथित होने और बाद में मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने का फैसला किया है।”

उन्होंने दावा किया कि जेसीबी इंडस्ट्रीज ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को ये पीपीई किट दान में दिए थे।

स्काऊट बनने से बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और अनुशासन का होता है सृजन : संजय बतरा

चंडीगढ़, संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आज जिला संगठन आयुक्त सिया राम शास्त्री व जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट्स श्रवण सिंह के साथ यस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के संयुक्त तत्वावधान में सहोदय कंपलेक्स के मुख्यअधिकारी डॉ राजन लांबा के साथ उनके कार्यालय में स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। 

जिसमें जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री ने बताया कि शिक्षा नीति 2022 के अनुसार सभी विद्यालयों में स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से कर दिया गया है, जिसके लिए सी बी एस सी एवं बोर्ड के अंतर्गत सरकारी, गैर सरकारी सभी विद्यालयों में स्काउट्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए चलाने के लिए  यूनिट की स्थापना की जानी है। जिसके तहत सभी विद्यालयों में एक स्काउट्स व एक गाइड्स की यूनिट की स्थापना होनी है और उन सभी बच्चों को राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड कराना है जिसके तहत उन सभी बच्चों का यूआईडी प्राप्त होगा और वही बच्चे उस गतिविधि में भाग ले सकेंगे।

बैठक में यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि स्काउट बच्चों में सामाजिक भावना के साथ-साथ देशभक्ति, संस्कार और हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करता है और बच्चों में अनुशासन की भावना को जागृत होती है। स्काउट सभी विद्यालयों में वैसे तो अनिवार्य रूप से कर दिया गया है पर मैं समझता हूं कि विद्यालय के साथ साथ हम सबको भी स्काउट की गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। डीटीसी श्रवण सिंह ने स्काउट की गतिविधियों के बारे में कहा कि जो बच्चे  प्रारंभिक रूप से भाग लेते हैं उन्हें तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार तक ट्रेनिंग दी जाती है। राष्ट्रपति ट्रेनिंग पुरस्कार सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है और राज्य पुरस्कार तक आने वाले बच्चों को वार्षिक परीक्षा में 5 अतिरिक्त अंक भी दिए जाते हैं और अनेक सरकारी गैर सरकारी नौकरियों में भी छात्रवृत्ति तथा वरीयता दी जाती है।

सहोदय कंपलैक्स के अध्यक्ष डॉ राजन लांबा ने स्काउट की गतिविधियों और उनके प्रशिक्षण के बारे में बड़े ध्यान से सुना और उन्होंने इसके साथ अपनी सहमति जताई कि हम स्काउट एवं गाइड्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से विद्यालयों में चलाने के लिए तैयार है और मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा कि करनाल के हर विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो। मैं इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और स्काउट्स की टीम का आभारी हूं कि उन्होंने इस पहल की शुरुआत की। जिला शिक्षा अधिकारी राज्यपाल चौधरी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा के नेतृत्व में जिला करनाल की शैक्षणिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है और स्काउट गाइड की गतिविधियों का संचालन भी इस प्रयास में एक सराहनीय कदम होगा और यह बच्चों के भविष्य को संवारने में उनके अंदर संस्कार पनपने, चरित्रवान बनाने में तथा परीक्षाओं के साथ-साथ लक्ष्य को सहजता से प्राप्त करने में एक अहम कदम कारगर सिद्ध होगा।

BJP में मर्ज होगी कैप्टन की पार्टी

पंजाब के लोग कैप्टन अमरेंद्र सिंह के चेहरे से भले ही बहुत अच्छे से वाकिफ हों लेकिन चुनाव के दौरान वोट पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ता है और यह चुनाव चिन्ह जब तक अलॉट होगा तब तक चुनाव की घोषणा हो चुकी होगी। ऐसे में एक से डेढ़ महीने के समय के भीतर आम जनता में चुनाव चिन्ह को लेकर जाना और इसे लोकप्रिय बनाना आसान काम नहीं है। ऐसे में कैप्टन समर्थक वोट कन्फ्यूज हो सकता है और सत्ता विरोधी वोट के बंटवारे में अहम भूमिका निभा सकता है। जाहिर है कैप्टन चुनाव में वोट कटुआ की भूमिका नहीं निभाना चाहेंगे। भाजपा के साथ पार्टी के विलय के पीछे कैप्टन अमरेंद्र सिंह की दूसरी बड़ी मजबूरी उनकी पार्टी का संगठन न होना है। पार्टी की घोषणा के बाद हालंकि कैप्टन अमरेंद्र सिंह विभिन्न इलाकों में पदाधिकारियों की भर्ती कर रहे हैं लेकिन उनके पास जमीनी कार्यकर्ता नहीं है। जमीनी कार्यकर्ता के मामले में भाजपा पंजाब में ज्यादा मजबूत दिखती है और भाजपा के पास पंजाब में आर.एस.एस. का भी संगठन मौजूद है, लिहाजा संगठन की कमी भी कैप्टन की पार्टी के भाजपा के विलय का दूसरा आधार बन सकती है।

  • जल्द बीजेपी में पंजाब लोक कांग्रेस का होगा विलय!
  • विलय के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताई सहमति
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साई बनाई थी पंजाब लोक कांग्रेस

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

इन दिनों जहां महाराष्ट्र में आया सत्ता परिवर्तन का भूचाल हर किसी की जुबां पर है वहीं अब पंजाब में भी सियासी हलचल शुरू हो रही है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह औपचारिक रूप से इसका ऐलान हो सकता है हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

हालांकि बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी का हिस्सा बनाने की इच्छुक नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटियाला से मौजूदा सांसद परनीत कौर कथित तौर पर चाहती हैं कि बीजेपी उनकी बेटी जय इंदर कौर को पटियाला लोकसभा टिकट देने का वादा करे। बीजेपी नेतृत्व इस बात से खुश नहीं है कि परनीत कौर ने अपने पति के पार्टी छोड़ने के बाद भी कांग्रेस नहीं छोड़ी।

दूसरी ओर जय इंदर कौर की शादी सांसी शाही परिवार के गुरपाल सिंह से हुई है, जो उत्तर प्रदेश में सिंभावली शुगर्स लिमिटेड और अन्य उद्यमों के बीच अमृतसर में आईटीसी वेलकम होटल के मालिक हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीजेपी जय इंदर कौर को पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उनके पति की कंपनी बैंक के पैसे की हेराफेरी में शामिल है।

Rashifal

राशिफल, 01 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

1 जुलाई 2022 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

1 जुलाई 2022 :

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

1 जुलाई 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

1 जुलाई 2022 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

1 जुलाई 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

1 जुलाई 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

1 जुलाई 2022 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

1 जुलाई 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

1 जुलाई 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

1 जुलाई 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

1 जुलाई 2022 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

1 जुलाई 2022 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 01 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज रथयात्रा उत्सव (श्रीजगन्नाथपुरी) भगवान जगन्नाथ की स्मृति में निकाली जाने वाली ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’ की दुनिया भर में बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म के चार प्रमुख धामों बद्रीनाथ, रामेश्वरम, द्वारका में से एक है जगन्नाथ पुरी।  उड़ीसा स्थित जगन्नाथ मंदिर वैष्णव सम्प्रदाय का मंदिर है, जो विष्णुदी के अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित माना जाता है।  जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित है।  साल भर उनकी पूजा मंदिर के गर्भगृह में होती है।  लेकिन आषाढ़ माह में उन्हें तीन विशाल एवं दिव्य रथों में 3 किमी की यात्रा करवाकर गुंडिचा मंदिर लाया जाता है।  इन्हें भक्तगण स्वयं खींचते हैं।  मान्यता अनुसार भगवान का रथ खींचने वाले भक्त को 100 यज्ञों के समान पुण्य-फल मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया दोहपर 01.10 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 03.56 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः 10.46 तक।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, सूर्यास्तः 07.19 बजे।