एस जी प्रोडक्शन और प्रीति अरोडा एंटरटेनमेंट द्वारा  नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का आयोजन 16 जुलाई को

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

एस जी प्रोडक्शन और प्रीति अरोडाएंटरटेनमेंट द्वारा ट्राइसिटी में पहली बार नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का आयोजन जंगलबार, कलाग्राम, चंडीगढ़ मे 16 शनिवार को होने जा रहा है I

इस आयोजन में सारे उत्तर भारत के प्रतिभागी भाग ले रहे है पंजाब हिमाचल हरियाणा जम्मू और चंडीगढ़ दूर दूर से प्रतिभागी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का हिस्सा बन ने जा रहे है I

इस परियोगिता की खास बात ये रही गई की इसमें घरेलु  महिलाए भी भाग ले रही है ये प्रीतियोगिता में मिस मिस्ज और बच्चे भाग ले रहे है I
इसमें मुख्य अतिथि मे राज्य सभा के एमपी सुशील गुप्ता जी शिरकत करेंगे और आयोजन की अधाक्षता अनमोल रतन सिद्धू एजी ऑफ़ पंजाब करेंगे और कुलजीत सिंह जी रंधावा, ऍम अल ए, डेराबस्सी हल्का स्पेशल वीआईपी गेस्ट होंगे I

इस आयोजन के मुख्य सहायक ग्लोरीफाई इंटरनेशनल के एमडी दिनेश सरदाना जी करेंगे I
सेलिब्रिटी कॉमिडियन की रूप में स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर दीपक तिल्ली हंसी की फुहारों आय हुई महमानो का मनोरंजन करेंगे इस फैशन शो के संचालक सुरेश गर्ग और प्रीति अरोडा है I

प्रीति अरोडा पिछले 7 सालो से ऐसे  डांस, फैशन शो  सिंगिंग शो करवा क्वीन तीज सेलिब्रेशन स्पेशल बचो का मॉडलिंग शो आदि करवाती आ रही है प्रीति अरोडा का कहना है की उनका मकसद उभरते कलाकारों को प्लेटफार्म देना हैं ताकि वो अपनी प्रतिभा को आगे ला सके  खास कर घरेलु महिलाए जो सिर्फ चूल्हा चौका में ही अपना सारा जीवन बिता देती है अपने लिए टाइम नहीं निकल पाती

Rashifal

राशिफल, 13 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

13 जुलाई 2022 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 जुलाई 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 जुलाई 2022 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 जुलाई 2022 :

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 जुलाई 2022 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 जुलाई 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 जुलाई 2022 :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 जुलाई 2022 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 जुलाई 2022 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 जुलाई 2022 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 जुलाई 2022 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 जुलाई 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 13 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज आषाढ़ एवं गुरू पूर्णिमा व्रत तथा व्यास पूजन, श्रीसत्यनारायण व्रत, कोकिला व्रत, श्रीशिव शयनोत्सव, वायु परीक्षा हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 12.08 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 11.19 तक है, 

योगः ऐन्द्र दोपहर 12.44 तक।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, सूर्यास्तः 07.18 बजे। 

पालिका दफ्तर में काम करते सफाई कर्मचारी मिले तो कौन कौन जिम्मेदार?

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 12 जुलाई 2022.

राजस्थान सरकार स्थानीय निकाय निदेशालय का सख्त आदेश है कि सफाई कर्मचारियों की अपने  कार्य पर उपस्थिति देना अनिवार्य है,वहां हाजिरी होने पर ही वेतन मिलेगा। 

सूरतगढ़ में सरकार के आदेश के विपरीत कार्य हो रहा है। अनेक सफाईकर्मी फील्ड के बजाय दफ्तर में पत्रावलियों और कम्प्यूटर पर काम पर लगाए हुए हैं। 

यदि शिकायत पर अधिकारिक निरीक्षण या भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो का छापा पड़ा तो कार्यवाही की पहली लपेट में सफाई कर्मचारी ही आएंगे। यह स्पष्ट रूप से सरकार से धोखा किया जा रहा है और निर्धारित कार्य नहीं किया जा रहा। नौकरी जिस पद के लिए है तब इन कर्मचारियों को किसने फील्ड के बजाय दफ्तर में मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य पर लगाया। इन कर्मचारियों की गलती से कोई कार्य गलत हो जाता है, रिकॉर्ड में रजिस्टर में गलत तथ्य रकम आदि इंद्राज हो जाता है,या कर्मचारी जानबूझकर गलत कार्य कर देता है,कोई पत्रावली नष्ट हो जाती है, गुम हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा? इसमें कर्मचारी का वेतन नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है और जा भी सकती है।

सफाईकर्मियों को दफ्तरी कार्य का ज्ञान नहीं और न कोई ट्रेनिंग होती है। एकदम स्पष्ट है कि दफ्तरों में काम नहीं लिया जा सकता। जब कोई अपने निर्धारित कार्य और कार्य स्थल पर नहीं है तो मतलब वह ड्युटी पर नहीं है। एक बार निरीक्षण में फंसे तो कार्यवाही निश्चित ही है। आजकल नौकरी मिलना मुश्किल है और कोई अधिकारी अन्यत्र ड्युटी लगाता है तो उचंती नहीं लिखित आदेश लेना समझदारी होगी। आदेश फील्ड का और कार्य नगरपालिका में तो सफाईकर्मी भी पूर्ण जिम्मेदार होगा। 

अध्यक्ष ईओ पर कार्यवाही होगी या नहीं होगी?

  • यदि अध्यक्ष ने आदेश दिया होगा तो वह भी जिम्मेदार होगा। यदि कार्यालय सहायक ने नोट बनाया और ईओ ने अध्यक्ष से आदेश लिए तो ये सभी जिम्मेदार होंगे। कर्मचारी तो सभी में ही दोषी होगा। 

अधिशाषी अधिकारी के समक्ष शिकायत हो जाने पर तो तत्काल या आगामी दिन से ही कर्मचारियों को दफ्तर से हटा कर फील्ड में निर्धारित स्थल पर भेज देने से कानूनी दायरे में जांच में आने से बचाव संभव है। आजकल एसीबी की टीम और उच्चाधिकारियों का निरीक्षण छापा पड़ने में एक आध घंटा ही लगता है और फिर जांच के घेरे में से निकलना कठिन होता है।

  • शिकायत का मतलब अधिशाषी अधिकारी और कार्यालय सहायक आदि सीधे जिम्मेदार। 

सूरतगढ़ में पांच पार्षदों हरीश दाधीच, राजीव चौहान, संदीप सैनी, मुमताज अली और फारूख मोहम्मद ने 12 जुलाई 2022 को अलग अलग शिकायतें अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को दी और उसकी फोटो भी हुई। शिकायत में सफाई कर्मचारियों का दफ्तर में काम करना लिखा है और फील्ड में भेजने की मांग है। अतिक्रमण हटाने की भी मांग है। अतिक्रमण में अध्यक्ष और ईओ की शह का आरोप है। आरोप आपने अपनी ड्युटी नहीं की और वेतन उठाया, वेतन दिया, सरकार के कोष को हानि पहुंचाई। ( अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा हैं और ईओ विजयप्रताप सिंह हैं)। यदि दबाव से यह समझौता हो जाता है तो भी शिकायत के बिंदुओं पर अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी हर वक्त रहेगी वह खत्म नहीं होगी। 

  • यह ऐसी शिकायत है जिसमें ईओ,दफ्तर में काम करने वाले सफाई कर्मचारी और कार्यालय सहायक की जिम्मेदारी तुरंत ही लागू हो चुकी है

पंजाब के एडवोकेट जनरल पर चलती ट्रेन में हमला

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :  

पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) अनमोल रतन सिद्धू पर कथित तौर पर हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि एजी अनमोल रत्न सिद्धू पर चलती ट्रेन में हमला हुआ है। एजी सिद्धू लारेंस विश्नोई के केस के सिलसिले में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट गए थे। आज वे शताब्दी से वापस लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू आज दिल्ली से वापस चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस दौरान पानीपत के पास उनपर हमला किया गया। एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू के मुताबिक जिस बर्थ पर वे बैठे थे, ठीक उनके सामने शीशे पर हमला किया गया, जिससे शीटा टूट गया। घटना पानीपत के पास का बताया जा रहा है।

एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने इसकी शिकायत पंजाब के डीजीपी से की है। एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू कल लारेंस विश्नोई केस के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट गए थे। हालांकि रेलवे पुलिस और आरपीएफ का कहना है कि पानीपत के पास कुछ लड़कों ने शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका, जिससे शीशा टूट गया।

हालांकि एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू का अंदाजा है कि ये पत्थर से हमला नहीं है, बल्कि किसी से फायर किया गया है। इसकी शिकायत डीजीपी से की गई है, इसकी जांच डीजीपी के साथ साथ रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आ सकी है।

हरियाणा को बड़ी सौगात: पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन


अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 जुलाई :

केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का उद्घाटन किया। इस असवर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना से ना केवल पंचकूला, बल्कि हरियाणा के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। देश का यह 17वां कैम्पस होगा और इसका विकास विश्व स्तर के NIFT कैंपस के रूप में किया जाएगा।

इस संस्थान की आधारशिला 29 दिसम्बर, 2016 को तत्कालीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा रखी गई थी। इस संस्थान की स्थापना केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय और निफ्ट, दिल्ली के सहयोग से की गई है। 10.45 एकड़ भूमि पर स्थापित यह परियोजना 133.16 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में दूसरे चरण में जो भी काम होंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भी इसमें सहयोग की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री सहमत हों तो 50:50 रेशो के आधार पर इसे पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में हॉस्टल, थियेटर और ऑडिटेरियम बनाने की योजना है।  मनोहर लाल ने कहा कि निफ्ट की नीति के अनुसार, इस संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा अधिवासियों के लिए आरक्षित होंगी। इस संस्थान में फैशन डिजाइन/टैक्सटाइल डिजाइन, अपैरल प्रोडक्शन के क्षेत्रों में चार वर्षीय डिग्री कोर्स और फैशन टैक्नॉलोजी, डिजाइन और फैशन मैनेजमेंट में दो वर्षीय मास्टर डिग्री कोर्स होंगे। इसके अलावा, एक साल और छ: महीने की अवधि के सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी होंगे। हालांकि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, पंचकूला में निफ्ट के अस्थायी परिसर में लघु अवधि के पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से शुरू कर दिए गए थे। वर्तमान में कुल 259 छात्रों के साथ तीन यू.जी. और दो पी.जी. पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एक और यू.जी. कोर्स शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान की स्थापना होने के बाद फैशन डिजाइन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर प्रतिष्ठित NIFT की स्थापना होने से प्रदेश में टैक्सटाइल, हैंडलूम और कॉटन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। NIFT से निकले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की कोई समस्या नहीं है। ऐसे प्रोफेशनल्स की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में बड़ी मांग है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नारा दिया है। उनका ये विजन को कौशल के जरिए ही साकार हो सकता है। इसलिए हमने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। स्कूलों में NSQF,कॉलेजों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले, जो उन्हें रोजगार सक्षम बनाए, चरित्रवान बनाए और उनमें नैतिक गुणों का समावेश करे।इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि NIFT का यह कैंपस लैंडमार्ग कैंपस के रूप में उभरेगा। यहां से निकलने वाले प्रोफेशनल फैशन की दुनिया में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकाश से प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्राथमिकता दी उससे महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि NIFT के माध्यम से भी बेटियां आगे बढ़ेंगी। उन्होंने भरोसा दिया संस्थान में दूसरे चरण का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। 

कावड – मेला 2022 श्रद्वालूओं की कडे सुरक्षा के प्रंबध करते हुए जारी की एडवाईजरी :- पुलिस उपायुक्त


अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में 14 जुलाई 2022 से हो रही कांवड़ यात्रा लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कावडिय़ों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता व सुरक्षा के प्रंबध किए गये है औऱ सभी थाना व चौकी प्रभारियो क निर्देश दिए गये कि कावडियो को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । कावडियो की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक को सूचारु रुप से करवानें हेतु एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा को जिम्मेदारी दी गई है ताकि कावडियो द्वारा कावड यात्रा को लेकर कावडियो को व अन्य आमजन को ट्रैफिक को लेकर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उतराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा कावडियो के लिए कावड- मेला 2022 उतराखण्ड मे जानें हेतु सभी श्रद्वालुओं के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है जिस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad श्रद्वालु अपना रजिस्ट्रेशन करके ही काव़ड-मेला 2022 में जाएं । ताकि कावडियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कावडिय़ों का मेला 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा ।पुलिस उपायुक्त नें जिला पंचकूला से जानें वालें सभी श्रद्वालुओ से अपील की है कि वे कावड- मेला 2022 में जानें हेतु पुलिस विभाग उतराखण्ड द्वारा जारी किये गये पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके ही जाएं ताकि आप को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियों को निर्देश दिए किए वे अपनें- अधीन क्षेत्र में गश्त करें और , पीसीआर और राइडर के माध्यम से नजर रखें और कांवडिय़ों के ठहरने व खान-पान के स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है । पुलिस को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे कांवडिय़ों को सड़क पर साइड में चलने के लिए कहें । यह भी सुनिश्चित करें कि कांवडिय़ों की वजह से यातायात बाधित न हो । इस दौरान पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी निगरानी रखें । ट्रैफिक में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने, म्यूजिक धीमी आवाज में ही चलाने की अनुमति देंगे । ताकि कावडियो के साथ -2 किसी अन्य आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।

पंचकूला में कोको बॉर के बाहर गोली चलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 जुलाई :

2/3 जुलाई की रात को कोको बॉर में हत्या के प्रयास को लेकर चलाई गोली के सबंध में वारदात का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी मूल रूप से   लुधियाना पंजाब का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 02/3 जुलाई 2022 की रात को कोको बॉर में हुई लडाई-झगडे में जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई गई थी ।  जिस मामलें में कोको बॉर चली गोली  से एक व्यकित को टांग में गोली लगनें से व्यकित घायल हो गया जिस व्यकित को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । वारदात में अन्य एक व्यकित को भी घायल होनें पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया ।सूचना मिलने पर पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम मौका पर पहुँची । आरोपियो के खिलाफ धारा 323,307 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत  मामला दर्ज किया गया । आरोपी को अदालत में पेश किया गया।,आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिंमांड पर भेजा गया।

साप्ताहिक संगीतमय विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन

  • वामन भगवान की कथा सुनकर श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर, भगवान वामन अद्धभुत झांकी ने श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक बिंदु
  • 13 जुलाई की मंदिर में हवन के उपरांत सम्पन्न होगा श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा, गुरुपूर्णिमा में होगी विधि विधान के साथ पूजा

चंडीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 12 जुलाई 2022 : 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामदरबार  स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा में कथा व्यास श्री विश्वकर्मा दास दर्शन धीमान ने भगवान विश्वकर्मा जी के वामन भगवान की कथा सुनाई। और भगवान के भजनों को गाकर  श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर वामन भगवान की सुंदर झांकी उपस्थित श्रद्धालुओं को दिखाई गई, जिसने सभी की आकर्षित किया या यूं कहें वामन भगवान की झांकी कथा की बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर मधुर भजन गाए गए और भगवान का गुणगान किया गया।

कथा व्यास श्री विश्वकर्मा दास दर्शन धीमान ने इस अवसर पर वामन भगवान की कथा का श्रवण करवाते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि समुंद्रमंथन से निकले अमृत को पीकर देवों ने दैत्यराज बली से युद्धकर अपना स्वर्ग जब वापिस पा लिया तब दैत्यराज बली ने अपने गुरु शुक्राचार्य जी की सेवाकर उनके आशीर्वाद से बिना युद्ध करे आदिनारायणविश्वकर्मा जी की भक्ति से एक महान यज्ञ किया जिसकी पवित्र आहुतियों की सुगंध ने पाताल पृथ्वी व सातो आकाश को मोहित कर दिया और स्वर्ग का शासन पाया तब देवों को दुबारा स्वर्ग दिलाने के लिये देवमाता आदिति ने पयोव्रत से अपने गर्भ से वामन भगवान को जन्म दिया जो एक ब्रह्मण के रूप में राजा बली के यज्ञ में दान मांगने गये जहां राजा बली ने उनकी इच्छानुसार तीन पग भूमि दान देने का वचन दिया , तो वामन भगवान अपना विराट रूप धारण कर अपने दो पग में ही बली का सारा राज्य नाप लिया, तब भगवन ने कहा मैं अपना तीसरा पग कहां रखूं तब राजा बली ने कहा प्रभु जी ये मेरा शरीर आपका ही दिया है आप अपना तीसरा पग मेरे सिर पर रख दो, बली का समर्पण देख प्रभु ने कहा तू मेरा परमभक्त है मैं तुम्हें सुतललोक देता हुं इस प्रकार दैत्यकुल में जन्म लेकर बली प्रभु का परम भक्त हुआ ओर  भक्ति  के फलस्वरूप उसने विश्व रचियता भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा बनाया स्वर्ग से भी सुदंर सुतल लोक को प्राप्त कर भगवान का प्यारा हुआ। उन्होंने बताया कि यह कथा संदेश देती जब एक दैत्य भगवान को सब कुछ अर्पित कर सकता है तो क्या हम मानव होकर भगवान को सम्पर्ण नहीं कर सकते।

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान रामजी दास ने बताया कि 13 जुलाई  को मंदिर में 10 बजे सुबह भव्य हवन किया जाएगा। तथा पूर्णाहुति के बाद कथा संम्पन्न होगी। जिसके उपरांत विशाल भंडारा किया जाएगा। 

Astrologer R.Vee Vashisht gets good response in England


Chandigarh,Demokretic Front – July 12, 2022:

Punjab’s world-renowned astrologer and consultant, Pandit Rajesh Kumar  has reached in England and he will be available for consultation till  July 17, 2022. Vashisht called on the Ambassador Mr Garry Maas and was received well by the people there. He is also happy with the response he is getting from his followers. 

Pandit R.Vee Vashisht says that there is nobody in the world who does not have any problem, and there is not a single problem that does not have a solution. Those people who are not getting desired results even after doing their work, should know their fate and take measures accordingly. 

Pt Vashisht says that everyone gets a strong chance to be successful once in a lifetime. If a person knows that opportunity well in advance and tries accordingly, then success is certain. With the help of astrology, it is possible to find out the right timing. 

Pt Vashisht is an expert in Numerology, Palmistry, and Vastu Shastra, and he has solutions to all kinds of problems. Whether the problem is related to foreign travel, domestic issues, freedom from debt, a rift in marital relations, or love affairs, there is always a solution for every problem.