पंचकूला में दो दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,13 जुलाई :

महिला पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला  के द्वारा आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 16 पंचकूला में दो दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न बीमारियों मधुमेह, बीपी, मोटापा,अर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द,कैन्सर जैसी भयंकर बीमारियों को ठीक करने के लिए विभिन्न आसन तथा प्राणायाम कराए गए। योग कक्षा के उपरांत गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर परसमस्त पतञ्जलि परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।सत्यपाल सिंह ज़िला प्रभारी, पतञ्जलि ने बताया कि अल के कार्यक्रम में श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, श्रीमती सुधा राणा राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, सुनीता सिंघल मीडिया प्रभारी चंडीगढ़ ,अंजना चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ के अतिरिक्त पंचकूला जिला के सभी पदाधिकारी व योग शिक्षक इस शुभ अवसर पर शामिल हुए। मुख्यतः श्रीमती पूनम सिन्हा जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला, सुमन लेखी, नीटा सूद,सुनीता गर्ग,मोना वर्मा ,सुदेश गुप्ता इत्यादि महिला पतंजलि की पूरी टीम के साथ-साथ  विनोद बजाज सह प्रभारी पतंजलि, नानू राम सिंगला, जोगिंदर भूटानी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, मुकेश अग्रवाल महामंत्री भारत स्वाभिमान, उमेश मित्तल युवा प्रभारी ने कार्यक्रम में सहभागिता की। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ के उपरांत नव सहयोग शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जिला व राज्य के सभी पदाधिकारी इस पावन अवसर पर हवन-यज्ञ करके गुरु पूर्णिमा पर गुरु दक्षिणा देकर अपने आप को गदगद महसूस कर रहे थे। पंचकूला की टीम के लिए सौभाग्य की बात थी कि राज्य के तीन-तीन प्रभारी हमारे बीच में इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाने के लिये हमारे बीच उपस्थित हुए और इस अवसर पर चार चांद लगाकर हमें अनुग्रहित किया। यह हमारे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।तत्पश्चात आर्य समाज मंदिर सेक्टर 9 पंचकूला में जाकर सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंच प्राणों पर व्याख्यान देने पर आचार्य जय वीर वैदिक को पतंजलि उत्पाद भेंट देकर सम्मानित किया सम्मानित करने वालों में  विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि , पूनम सिन्हा जिला प्रभारी पतंजलि पंचकूला ,सुमन लेखी नीता सूद और सत्य पाल सिंह शामिल रहे।

शर्मनाक : भ्रष्टाचार आरोपी धनेश अदलखा को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दिया समर्थन

  • बोले, एफआइआर दर्ज होने से कोई दोषी नहीं होता
  • केंद्रीय राज्यमंत्री के समर्थन के बाद धनेश अदलखा को कैसे गिरफ्तार करेगी विजिलेंस-केसी गोयल
  • कृष्ण पाल गुर्जर के पास कौन सा उपकरण है कि वह विजिलेंस जांच से पहले ही अदलखा को सर्टिफिकेट बांटने लगे

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में फैले भ्रष्टाचार की जांच को प्रभावित करने और मुख्य आरोपी धनेश अदलखा को बचाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उनका समर्थन कर रहे हैं। खुलेआम एक प्रेसवार्ता में भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के आरोपी धनेश अदलखा के समर्थन में कृष्ण पाल गुर्जर के ब्यान के बाद विजिलेेंस के अधिकारी भी डर गए हैं। विजिलेंस की जांच को केंद्रीय राज्यमंत्री के ब्यान ने ठंडे बस्ते में डालने का काम किया है। धनेश अदलखा अब खुलेआम घूम रहे हैं और वह अपना मोबाइल फोन भी लगातार चला रहे हैं। यह दावा हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के पूर्व प्रधान केसी गोयल ने किया। केसी गोयल ने बताया कि दो दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद में एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने विजिलेंस की जांच से पहले ही ब्यान दे दिया कि धनेश अदलखा भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकते। जिस लहजे में वह पत्रकारों से बात कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह पत्रकारों को भी दबाने की कोशिश कर रहे थे। एक पत्रकार ने गुर्जर से नगर निगम फरीदाबाद के 200 करोड़ रुपये के घोटाले में धनेश अदलखा की भूमिका के में पूछने की कोशिश की, तो उसे चुप करवा दिया। प्रेस वार्ता में सरेआम कृष्ण पाल गुर्जर ने कह दिया कि मैं धनेश अदलखा और उनके परिवार को पिछले 20 सालों से जानता हूं। इसका मतलब साफ है कि कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर दबाव डाल दिया है कि धनेश अदलखा पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। साथ ही बात भी सामने आ गई कि जिस प्रकार से धनेश अदलखा आज तक फार्मासिस्टों को यह कहकर धमकाता था कि मैं सीएम और केंद्रीय राज्यमंत्री का करीबी हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, वह सच साबित हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने धनेश अदलखा की पावर छीनकर फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज रखी है, जिसे 6 दिन से अधिक हो गए, लेकिन अब तक सीएम ने उसे निलंबित नहीं किया। केसी गोयल ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जो पूछ रहे हैं कि धनेश अदलखा ने आज तक किसी से पैसे लिए हों, तो मेरे सामने लाओ, ऐसे सैंकड़ों ही फार्मासिस्ट हैं, जिन्हें धनेश अदलखा ने केवल अपने लालच के लिए फार्मेसी लाइसेंस ना देकर प्रताडि़त किया, उन्हेें आत्महत्या तक के लिए मजबूर कर दिया। अब जब उस पर भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत केस दर्ज हो गया, तो कृष्ण पाल गुर्जर का अदलखा प्रेम उमडऩे लगा और वह उसे बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। केसी गोयल ने विजिलेंस ब्यूरों के प्रमुख शत्रुजीत कपूर को पत्र लिखकर मांग की है कि धनेश अदलखा का मोबाइल फोन चल रहा है, वह लगातार आनलाइन आ रहे हैं, उन पर जल्द से जल्द ट्रैप लगाकर उनको गिरफ्तार किया जाए, ताकि फार्मासिस्टों के खून पसीने का पैसा लूटने वाले को सजा मिल सके।



कृष्ण पाल गुर्जर का ब्यान


एफआइआर तो मैं आपके खिलाफ एक मिनट में करवा सकता हूं। एफआइआर का मतलब किसी को दोषी ठहराना नहीं। एफआइआर का मतलब केवल प्राथमिक सूचना रिपोर्ट है, सूचना है, एफआइआर को हम बहुत बड़ा मामला मान लेते हैं। 20 साल से मैं धनेश अदलखा से धनेश अदलखा को जानता हूं। उसकी मां को भी देखा है, उसे भी देखा है, एक आदमी ने आज तक मुझे उसके खिलाफ शिकायत नहीं दी, कोई है, तो उसे मेरे पास लाओ, विजिलेंस जांच में पूरी ताकत है, वह कार्रवाई करे। जांच रिपोर्ट आने के दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। जब उनसे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा धनेश अदलखा एवं अन्य को निलंबित करने की सिफारिश के बारे में पूछा, तो कृष्ण पाल गुजर्र ने कह दिया कि यह सवाल उनसे ही करना।

साथ में संलग्न है


अदलखा के खिलाफ एफआइआर की कापी अटैच है

स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज द्वारा धनेश अदलखा की शक्तियां छीनने के संबंध में लिखा पत्र भी अटैच

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का शर्मनाक ब्यान भी अटैच है


Panchkula Police

Police Files Panchkula, July

आदेशो की उल्लंघना करनें पर कोको कैफे मैनेजर गिरफ्तार

पंचकूला /13 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में क्लब बॉरों/कैफे इत्यादि में सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा चैंकिग तथा निगरानी करके कैफो द्वारा अवैध समय में कैफे खोलनें पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई नरेन्द्र यादव के द्वारा दिनांक 03 जुलाई की रात को अवैध समय में कैफे खोला पाया गया था जो देर समय में लडाई-झगडा इत्यादि की सम्भावना होती है जिसके तहत पुलिस नें मौका पर कोको कैफे मैनेजर से लाईंसेंस चैक करके पाया कि कैफे मैनेंजर नें निर्धारित समय से देर तक कैफे खोलना पाया जानें पर धारा 188 के तहत  थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में  कोको कैफे मैनेजर को कल दिनांक 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।

रेलवे ब्रिज पिन्जोर (बद्दी) निर्माण कार्य के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी डीसीपी

*रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य के चलते (बद्दी की तरफ से पंचकूला/चण्डीगढ आनें वालें वाहनों के लिए रुट डायवर्ट*

पंचकूला /13 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार आमजन को ट्रैफिक में होनें समस्य़ाओं के समाधान हेतु पुलिस द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहै है जिसके तहत हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटनें के लिए हाईवे पर 30 क्युआरटी राईडर को भी तैनात किया गया है । ताकि हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा ना हों ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में रेलवे पिन्जोर (बद्दी) ब्रिज निर्माण कार्य के कारण आनें बद्दी की तरफ से आनें जानें वालों वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके तहत इस पिजोंर रेलवे (बद्दी) रुट को सिंगल वे किया गया है जिस रुट की तरफ से सिर्फ वाहन बद्दी की तरफ जा सकते है और बद्दी की तरफ से आनें वाहनों के लिए रुट को गाँव चरणीँया की तरफ से डायवर्ट किया गया है ताकि वाहन चालको व आमजन की किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।

 *डायर्वट रुट :-* गाँव चरँणिया की तऱफ होते हुए —खेडावाली से, टी-पुआन्ट बाढ गौदाम से –पपलोहा रोड –मील चुंगी –रेलवें फाटक –थाना पिन्जोर—पंचकूला /चण्डीगढ की तरफ जा सकते है । ताकि हाईवे पर ट्रैफिक वाहन चालको को किसी प्रकार की समस्या ना हों ।

*बद्दी की तरफ जानें तथा आनें वाहन चालक कौन से रास्ते का प्रयोग करें :–*

*बद्दी की तरफ जानें वालें वाहन :-* पिन्जोर से बद्दी (रेलवें ब्रिज निर्माणधीन) की तरफ से जा सकते है ( केवल जानें के लिए)

*बद्दी की तऱफ से आनें वालें वाहन :-* गाँव चरँणिया की तऱफ से–खेडावाली से–टी-पुआन्ट (बाढ गौदाम दांहिना तरफ)–           पपलोहा रोड–मील चुंगी–रेलवें फाटक–थाना पिन्जोर–पंचकूला /चण्डीगढ हाईवें । (केवल आनें के लिए )

पंचकूला के गोपाल स्वीट पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,13 जुलाई :

सेक्टर 20 के चर्चित गोपाल स्वीट पर फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी कर मिठाईयों के सेम्पल भरे।

पंचकूला फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ गौरव शर्मा की अध्यक्षता में फ़ूड सेफ्टी टीम द्वारा सेक्टर 20 गोपाल स्वीट में  छापेमारी की गई और  फूड सेफ्टी विभाग ने अमृति मिठाई के सैंपल भरे। फूड सेफ्टी विभाग को मिठाई खराब होने की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ गोपाल स्वीट्स सेक्टर 20 पहुंचे। मौके पर पहुंचकर वहां की मिठाई के सैंपल भर कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने कहा सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगामी कार्रवाई।पंचकूला के सेक्टर 20 गोपाल स्वीट में खराब अमृति मिठाई ग्राहक को दिए जाने की शिकायत मिलने पर फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला द्वारा आज गोपाल स्वीट्स सेक्टर 20 में छापेमारी की गई और फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने बताया कि सेक्टर 20 गोपाल स्वीट से किसी ग्राहक द्वारा अमृति खरीदी थी और उस पर फंगस लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मिठाई के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए करनाल लैब में भेजे गए हैं और इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का छापा।

बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और सरकारी तानाशाही के विरुद्ध राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • ·       भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
  • ·       सरकार की अयोग्यता और अक्षमता की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट- हुड्डा
  • ·       गठबंधन सरकार के राज में ना जनता सुरक्षित, ना जनप्रतिनिधि- हुड्डा
  • ·       भर्ती से लेकर फार्मेसी काउंसिल तक के घोटालों की हो निष्पक्ष सीबीआई जांच- हुड्डा
  • ·       खेदड़ में किसानों पर दर्ज झूठे केस हों वापिस, मृतक किसान के परिवार को मिले मुआवजा और नौकरी- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

बिगड़ती कानून व्यवस्था, लगातार सामने आ रहे घोटालों, भ्रष्टाचार और आंदोलनों के विरुद्ध पुलिसिया बर्बरता के मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस विधायक राजभवन पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विधायकों ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने महामहिम से बातचीत में उन्हें प्रदेश के हालातों से अवगत करवाया। उन्हें बताया कि सरकार जनता व जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश का हर नागरिक आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। असुरक्षित माहौल होने की वजह से प्रदेश का विकास रुक गया है क्योंकि यहां कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं है। इसी वजह से प्रदेश में बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस विधायक प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, व्याप्त भ्रष्टाचार और सामाजिक अशांति की तरफ महामहिम राज्यपाल का ध्यान दिलाना चाहते हैं। सरकार की अयोग्यता और अक्षमता की वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। हरियाणा के नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। सरकार की नाकामी को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि विधायकों से भी फिरौती मांगी जा रही है और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के 6 विधायकों रेणु बाला, संजय सिंह, सुरेंद्र पवार, कुलदीप वत्स, सुभाष गांगोली, मामन खान और उनके परिजनों को धमकियां मिल चुकी हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कुलदीप वत्स के घर में घुसकर उनके नौकरों और स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यह धमकियां जनप्रतिनिधियों द्वारा अपराध के विरुद्ध उनकी आवाज को दबाने के लिए मिल रही हैं। विधायकों व व्यवसायियों से फिरौती की घटनाएं आम हो गई हैं। हत्या, बलात्कार, अपहरण छीना-झपटी और कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अपराधी बेखौफ और खुले घूम रहे हैं और सरकार उनके सामने विवश, मूकदर्शक और उनकी संरक्षक की भूमिका में नजर आती है।

ज्ञापन में आगे लगातार सामने आ रहे घोटालों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकारी संरक्षण में आए दिन नए-नए घपले घोटाले हो रहे हैं। हर वर्ग भ्रष्टाचार से त्रस्त है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में फैले भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। इस सरकार में हुए घोटालों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। अब हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में नया घोटाला सामने आया है। सरकार से जुड़े जिम्मेदार लोगों की वजह से कार्रवाई करने के बजाय मामलों को दबाया जाता है। प्रदेश सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई है। घोटालों की जांच के लिए कमेटी तो गठित की जाती है लेकिन उसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं आती। घोटालों में लिप्त लोगों विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती। विधायकों की तरफ से सभी घोटालों की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

ज्ञापन में प्रदेश सरकार की तानाशाही को लेकर भी टिप्पणी की गई है। कहा गया है कि भाजपा-जजपा सरकार किसान और मजदूर विरोधी ही नहीं प्रजातंत्र विरोधी भी है। इसीलिए किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के आंदोलनों को अलोकतांत्रिक तरीके से दबाया जाता है। आंदोलनकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। किसान आंदोलन के दौरान पीपली, हिसार, करनाल समेत पूरे प्रदेश में, उसके बाद आंगनवाड़ी, अतिथि अध्यापकों, पीटीआई व अन्य कर्मचारियों पर पुलिसिया बल प्रयोग होता रहा है। हाल ही में खेदड़ बिजली प्लांट की राख गौशाला को देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर भी पुलिसिया बर्बरता की गई। इसमें किसान की मौत हो गई। लेकिन सरकार ने निर्दोष लोगों पर हत्या के झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए।

ऐसे में राज्यपाल से निवेदन है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सभी झूठे मुकदमों को वापस लेने बारे प्रदेश सरकार को निर्देश दिए जाएं। सरकार को टकराव की बजाए बातचीत व समाधान का रास्ता अपनाना चाहिए। क्योंकि लठ और गोली से नहीं, प्रजातंत्र संवाद से चलता है। प्रदेश के नागरिक शांतिपूर्ण वातावरण में बिना किसी भय, दमन और शोषण के जीवनयापन करें, प्रदेश में संविधान सम्मत सरकार चले, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, यह सुनिश्चित करवाना महामहिम राज्यपाल की जिम्मेवारी है। इसलिए उनसे अनुरोध किया गया है कि सरकार को अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं।

पूर्णाहुति के पश्चात् संपन्न हुआ साप्ताहिक संगीतमय विश्वकर्मा महापुराण कथा

  • कथा व्यास के सुंदर भजन की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामदरबार  स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गई।

पूर्णाहुति से पूर्व भगवान श्री विश्वकर्मा जी विधि विधान के साथ कि गई जिसके उपरांत  कथा व्यास श्री विश्वकर्मा दास दर्शन धीमान ने भगवान विश्वकर्मा जी के बारे में बताया और भगवान के भजनों को गाकर , मुझे नही है शब्द का ज्ञान व अन्य भजन श्रद्धालुओं को सुनकर भाव विभोर कर दिया। 

इस मौके पर विश्वकर्मा शंकराचार्य महंत जय कृष्ण व गुग्गा माड़ी मंदिर सेक्टर 36 की सह-संचालिका व विश्वकर्मा महिला मंडल की महामंडलेश्वर माता सुरिंद्रा देवी ने सभी को भारत देश की संस्कृति से जुड़े रहने की अपील की ताकि भारत की संस्कृति को बरकरार रखा जा सके और धार्मिक चिन्हों की पहचान आने वाली पीढ़ियों में बनी रहे। इस दौरान  महामंडलेश्वर माता सुरिंदरा देवी ने सूंदर भजन गाए। उन्होंने अपने भजनों मेंहम सब मिलकर, आएं दाता तेरे दरबार व अन्य भजन गाए।

कथा के उपरांत भव्य हवन किया गया जिसमें मंदिर के सदस्यों में प्रधान रामजी लाल विश्वकर्मा, महामंत्री अयोध्या विश्वकर्मा, चेयरमैन सुनील धीमान, उपप्रधान माता राम धीमान, सेक्रेटरी पन्ना लाल,  सलाहकार कन्हैया लाल, प्रचार सेक्रेटरी राम प्रसाद, बसंता लाल,      कैशियर राजिंदर कुमार, ऑफिस सेक्रेट्री मनोज कुमार, सलाहकार राजेश कुमार व तेजपाल धीमान , मंदिर के पंडित बुचन दुबे, अशोक कुमार कमल,  व अन्य उपस्थित थे।

 चंडीगढ़ के आकाश बायजू के छात्र चेतन कुकरेजा के 99.84 पर्सेंट

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

चंडीगढ़ में आकाश बायजू के छात्र चेतन कुकरेजा ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के पहले सत्र में 99.84 प्रतिशत का प्रभावशाली स्कोर करके संस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्य को गौरवान्वित किया है, जिससे वह स्टेट टॉपर बन गया है। कल रात नेशनल टेस्टिंग द्वारा परिणाम घोषित किए गए। इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से यह पहली थी।

छात्र ने आईआईटी जेईई क्रैक करने के लिए टू ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के तहत आकाश इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया था। इसे दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से माना जाता है। उसने कॉन्सेप्ट समझने के लिए किए गए अपने प्रयासों और लर्निंग शेड्यूल का पालन करते हुए टॉप पर्सेंटाइल के साथ जेईई की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस मौके पर छात्रों ने कहा, “मैं आकाश इंस्टीट्यूट के आभारी हैं, जिसने मुझे दोनों तरह से मदद पहुंचाई। इंस्टीट्यूट की कंटेंट और कोचिंग के बाद विभिन्न विषयों में अन्य कॉन्सेप्ट में उलझने की जरूरत नहीं पड़ी।

छात्र को बधाई देते हुए आकाश चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश बायजूस ने कहा, “हम इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई देते हैं। देशभर से जेईई मेन 2022 के पहले सेशन के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टॉप पर्सेंटाइल हासिल करने की उपलब्धि इन छात्रों के कठिन परिश्रम व समर्पण और उनके माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।“

उन्होंने आगे कहा, ‘महामारी के कारण प्रभावित एकेडमिक वर्ष में छात्रों को जेईई में टॉप पर्सेटाइल पाने में सक्षम बनाने के लिए आकाश बायजूस ने अतिरिक्त प्रयास किया। हमने अपनी डिजिटल प्रजेंस को बढ़ाने की दिशा में काम किया, जिससे हम हमेशा अपने छात्रों के लिए उपस्थित रह सकें। हमें स्टडी मैटेरियल और क्वेश्चन बैंक को ऑनलाइन उपलब्ध कराया। हमने वर्चुअल माध्यम से कई मोटिवेशनल सेशन और सेमिनार भी आयोजित किए, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी और टाइम मैनेजमेंट स्किल में मदद मिली। यह देखना सुखद एहसास है कि हमारे प्रयास सफल रहे और यह स्कोर शीट में हमारे छात्रों के प्रदर्शन से स्पष्ट है। इनमें से बहुत से छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपनी पसंद के टॉप आईआईटी या एनआईटी या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाएंगे।‘

टाटा स्टील के दरवाजे और खिड़कियों के लिए हल्द्वानी में खुली टाटा प्रवेश डीलरशिप 

संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हल्द्वानी , 13 जुलाई, 2022:

टाटा स्टील के पोर्टफोलियो में शामिल हुए नए दिग्गज ब्रांड- टाटा प्रवेश ने आज यहां के आर गिलास एंड प्लाईवुड, शीश महल, नजदीक सेंट थेरेसा स्कूल, बरेली नैनीताल रोड, हल्द्वानी ने अपनी नयी डीलरशिप लॉन्च की, जहां स्टील के दरवाजों से लेकर खिड़कियों तक की शानदार और मजबूत रेंज मिलेगी। इस मोके पर मुख्य अतिथी जोगेंद्र सिंह रौतेला, मेयर, हल्द्वानी रहे I

रजत गर्ग, डीलरशिप मालिक, टाटा प्रवेश, ने कहा, ‘टाटा प्रवेश के प्रत्येक उत्पाद में स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता है। इसके अत्याधुनिक उत्पाद टिकाऊ होते हैं और घर में पक्की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता के मेल वाले, टाटा प्रवेश दरवाजे और खिड़कियां कीमत, गुणवत्ता, टिकाऊपन और सुरक्षा के मामले में उपयोगकर्ताओं को पूर्ण मानसिक शांति प्रदान करते हैं।’

लकड़ी के दरवाजों के मामले में सबसे बड़ा खतरा दीमक का होता है। इसी तरह के अन्य खतरों के लिए भी सर्वोच्च प्रतिरोध सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से हाई ग्रेड स्टील वाले दरवाजे बनाए जाते हैं। पूर्णता के हिसाब से तैयार, टाटा का हर उत्पाद गुणवत्ता और फिनिश में एक समान है। इसकी बनावट असली लकड़ी जैसी दिखती है। दरवाजों और खिड़कियों के लिए यहां एक ही स्थान पर सारे समाधान मिल जाते हैं।

टाटा प्रवेश ने सभी प्रकार की आवासीय और व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त और मजबूत स्टील के दरवाजों की एक विस्तृत रेंज पेश की है। उच्च तकनीक से इन दरवाजों में  प्रीमियम लकड़ी जैसी सजावट दी जाती है और इनमें नुकसान, दरारों और टेढ़े-मेढ़े होने की संभावना न के बराबर है। बेहतर क्वालिटी वाली गैल्वेनाइज्ड आयरन शीट से निर्मित, टाटा प्रवेश दरवाजे मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं, जबकि ये पारंपरिक लकड़ी के दरवाजे जैसे ही दिखते हैं। 

रजत गर्ग ने आगे कहा, ‘कमर्शियल डोर्स की रेंज के साथ, हम देश भर में निजी और सार्वजनिक कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों, कारखानों, गोदामों, रिटेल स्टोर्स, होटलों जैसे प्रतिष्ठानों को अपनी सेवाएं देते हैं। टाटा प्रवेश पर प्लेन स्टील फिनिश वाले दरवाजे, विजन पैनल के दरवाजे, फायर-रेटेड डोर्स और साथ ही कमर्शियल स्पेस के अनुरूप फुल ग्लास डोर भी मिलते हैं।’

सावन माह भू-लोक वासियों के लिए शिव कृपा पाने का सर्वोत्तम समय होता है : पंडित सुन्दरलाल भार्गव

  • इस माह पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने ससुराल पधारतें हैं भगवान शिव

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22

सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है इसलिए इस महीने भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने से भक्तजन मनवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं। भगवान शिव के लिए सावन का महीना अति प्रिय होने के बारे में व्याख्या करते हुए चण्डीगढ़ जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित सुंदर लाल भार्गव, जो श्री शक्ति पीठ संस्थान, हरिद्वार के संस्थापक-संचालक भी हैं, ने बताया कि भगवान शिव सावन के महीने में पृथ्वी पर अवतरित होकर अपनी ससुराल गए थे और वहां उनका स्वागत अर्घ्य और जलाभिषेक से किया गया था। माना जाता है कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में भगवान शिव अपनी ससुराल आते हैं। भू-लोक वासियों के लिए शिव कृपा पाने का यह उत्तम समय होता है। इस बार सावन माह या श्रावण मास 14 जुलाई से 10 अगस्त तक है।पं. सुंदर लाल भार्गव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मरकंडू ऋषि के पुत्र मारकण्डेय ने लंबी आयु के लिए श्रावण मास में ही घोर तप कर शिव की कृपा प्राप्त की थी, जिससे मिली मंत्र शक्तियों के सामने मृत्यु के देवता यमराज भी नतमस्तक हो गए थे।

पं. सुंदर लाल भार्गव ने कहा उपयोगी जानकारी देते हुए कहा कि इसी सावन मास में समुद्र मंथन किया गया था। समुद्र मंथने के बाद जो हलाहल विष निकला, उसे भगवान शंकर ने कंठ में समाहित कर सृष्टि की रक्षा की; लेकिन विषपान से महादेव का कंठ नीलवर्ण हो गया। इसी से उनका नाम ‘नीलकंठ महादेव’ पड़ा। विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का ख़ास महत्व है। यही वजह है कि श्रावण मास में भोले को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। पं. सुंदर लाल भार्गव के मुताबिक इस सावन मास में आप अपने प्रारब्ध कर्मों को ख़त्म कर के अपने भाग्य को कई गुणा बढ़ा सकते हैं व यह अपनी मनोकामना पूरी करने का सुनहरी अवसर है।

छात्र और इंटरनेट

आधुनिक शिक्षा में इंटरनेट का रोल अहम है आप मिनटों में इंटरनेट पर गूगल की सहायता से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आप कंप्‍यूटर सीख सकते हैं, अगर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इससे पढाई करने वाले बच्चों को बहुत मदद मिलती है। आप घर बैठे यू्ट्यूब पर वीडियो देखकर कुछ भी बनाना सीख सकते हैं। आज की दुनिया में जहाँ सब कुछ बस एक क्लिक दूर है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स वर्तमान दुनिया की जरूरत बन गई हैं। इंटरनेट ने निश्चित रूप से सभी के जीवन को प्रभावित किया है और यह बिना कहे चला जाता है कि क्षात्र इंटरनेट की आबादी का प्रमुख हिस्सा है। सोशल नेटवर्किंग साइटों का बहुत अधिक उपयोग व्यक्तियों को गूंगा बना रहा है। इस प्रकार, आज के क्षात्र कई गतिविधियों में लगे हुए हैं।सोशल नेटवर्किंग एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को प्रसारित कर सकते हैं। — जसविंदर पाल शर्मा

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब :


हम इंटरनेट के युग में जी रहे हैं। साथ ही, यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है कि हम इसके बिना नहीं रह सकते। इसके अलावा, इंटरनेट उच्च अंत विज्ञान और आधुनिक तकनीक का आविष्कार है। इसके अलावा, हम 24×7 इंटरनेट से जुड़े हैं। साथ ही, हम बड़े और छोटे संदेशों और सूचनाओं को पहले से कहीं अधिक तेजी से भेज सकते हैं। इंटरनेट पर इस निबंध में, हम इंटरनेट से संबंधित विभिन्न चीजों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

इंटरनेट की पहुंच

उस क्षेत्र का अनुमान लगाना बहुत कठिन है जो इंटरनेट कवर करता है। साथ ही हर सेकेंड मिलियन लोग किसी न किसी समस्या या समस्या से इससे जुड़े रहते हैं। इसके अलावा सभी चीजों की तरह इंटरनेट का भी लोगों के जीवन पर कुछ अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। तो सबसे पहले हमें इंटरनेट के अच्छे और बुरे प्रभाव के बारे में जानना होगा।

इंटरनेट के अच्छे प्रभाव का मतलब उन सभी चीजों से है जो इंटरनेट संभव बनाता है। साथ ही ये चीजें हमारे जीवन को आसान और सुरक्षित बनाती हैं। इंटरनेट के बुरे प्रभावों का मतलब उन सभी चीजों से है जो अब हम इंटरनेट की वजह से नहीं कर सकते हैं। साथ ही ये चीजें खुद के लिए और दूसरों के लिए भी परेशानी का कारण बनती हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने में पहुँच सकते हैं। साथ ही, इसका उपयोग और प्रबंधन करना बहुत आसान है। आज की दुनिया में हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

इंटरनेट का उपयोग

जब से यह पहली बार अस्तित्व में आया तब से अब तक इंटरनेट ने एक लंबी यात्रा पूरी कर ली है। साथ ही, इस यात्रा के दौरान, इंटरनेट ने कई चीजों को अपनाया है और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल और इंटरैक्टिव बन गया है। इसके अलावा, हर बड़ी और छोटी चीजें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और आपके लिए आवश्यक लेख या सामग्री इंटरनेट से प्राप्त की जा सकती है।

टिम बर्नर्स-ली को इंटरनेट के मुख्य पिता में से एक कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) का आविष्कार / खोज की थी जिसका उपयोग हर वेबसाइट पर किया जाता है। साथ ही, इंटरनेट पर लाखों पेज और वेबसाइट हैं, जिन्हें देखने में आपको सालों लगेंगे।

इंटरनेट का उपयोग विभिन्न चीजों को करने के लिए किया जा सकता है जैसे आप सीख सकते हैं, सिखा सकते हैं, शोध कर सकते हैं, लिख सकते हैं, साझा कर सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं, ई-मेल कर सकते हैं, खोज सकते हैं और इंटरनेट पर सर्फ कर सकते हैं। इंटरनेट के कारण सुविधाइंटरनेट की वजह से हमारा जीवन उस समय की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो गया है जब हमारे पास इंटरनेट नहीं था। पहले हमें मेल (पत्र) भेजने के लिए, पैसे निकालने या जमा करने के लिए, टिकट बुक करने आदि के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इंटरनेट की शुरुआत के बाद, ये सभी चीजें काफी आसान हो जाती हैं। साथ ही हमें कतारों में खड़े होकर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना है।
साथ ही, इंटरनेट ने पर्यावरण में बहुत योगदान दिया है क्योंकि अधिकांश कार्यालय (सरकारी और निजी), स्कूल और कॉलेज डिजिटल हो गए हैं जो अनगिनत कागज बचाता है।

हालाँकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बना दिया है, लेकिन हम इस तथ्य को नहीं छोड़ सकते कि इसने अतीत में कई बड़ी समस्याएं पैदा की हैं। और जिस तेजी के साथ हम इसके आदी होते जा रहे हैं, एक दिन ऐसा आएगा जब यह हमारी मूलभूत आवश्यकता बन जाएगी।