Career Guidance Workshop held at Changera Church

Mohali, July 14, 2022:

A career guidance workshop was held in the premises of Changera Church to help students transitioning from school to college, under the aegis of Ashish Mittal Foundation. Career coach, Prof. Monika Aggarwal, Director, University Institute of Applied Management Sciences (UIAMS) guided the students and helped them decide a career path.

The participants found the workshop very useful as there is limited guidance available in rural areas, said a spokesperson of the Ashish Mittal Foundation.

Prachi Singla, secretary of Ashish Mittal Foundation said, “We will organize more such workshops in the coming weeks. Our aim is to encourage skill, education and awareness as much as possible. We are glad that the students will now be able to make informed career decisions.”

प्रेमचंद की कहानी हिंसा परमोधर्म के जरिये दोनों समुदायों में सामंजस्य का संदेश दिया अमूल्य ने 

चंडीगढ़. क्लासिक कहानियों की सीरीज के तहत लीडरशिप कोच अमूल्य शुक्ल की इस बार की कहानी संध्या शुरुआत कुछ ऐसी रही —अगर कोई व्यक्ति धार्मिक संकीर्णता और सांप्रदायिक कट्टरता से बिल्कुल परे रहकर इंसानियत के नाते सभी इंसानों से प्यार करे, और किसी भी भेदभाव में न फँसे, तो ऐसे व्यक्ति को आप क्या कहेंगे? कोई दीवाना-पागल या फिर एक सच्चा इंसान? यह सवाल उठाया अमूल्य शुक्ल ने कहानी सन्ध्या   के पहले सत्र में। 
इस कहानी ‘हिंसा परमो धर्म‘ के माध्यम से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता यह तय नहीं कर पा रहे थे कि कलम के महान सिपाही प्रेमचंद ने इस कहानी को 100 साल पहले लिखा था या फिर आज? क्योंकि इसकी सारी बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी 100 साल पहले। 
कहानी का मुख्य पात्र जामिद समाज के दोनों संप्रदाय के लोगों से या तो प्रताड़ित होता है या फिर शोषित होता है। कुल मिलाकर अमूल्य ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे द्वंद में हम लोग जीना चाहते हैं, या अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं, या फिर दोनों समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करके खुशहाल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं। 
अमूल्य ने याद दिलाया कि विभाजन की त्रासदी पर बनी क्लासिक फिल्म गरम हवा में कैफ़ी आजमी ने बहुत गहरा संदेश दिया था — 
जो दूर से तूफान का करते हैं नज़ारा,उनके लिए तूफान वहां भी है यहां भी…धारे में जो मिल जाओगे बन जाओगे धारा,वरना तो ये तूफान वहां भी है यहां भी…
अमूल्य ने कैफ़ी आज़मी, निदा फ़ाज़ली, इब्ने इंशा, नज़ीर अकबराबादी जैसे शायरों के कलाम के द्वारा शांति व सौहार्द, मेल मिलाप का का संदेश बांटने की अपील भी की ।
जीवन एवं साहित्य, संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम से ऑनलाईन जुड़ सकते हैं, अमूल्य शुक्ल के फेसबुक या यूट्यूब चैनल के जरिए। यह शो रविवार सायं ऑनलाइन होता है – किसी प्रेरणादायक हस्ती के जीवन एवं रचना संसार पर केन्द्रित। अमूल्य टॉक्स  को ज़ूम के माध्यम से और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये लाइव प्रस्तुत किया जाता है।

 मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत जिला स्तरीय समिति ने मरीजों के इलाज के लिये 1,35,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि की स्वीकृत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी रहे बैठक में उपस्थित
-मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये प्रदान की जाती है वित्तीय सहायता
पंचकूला, 14 जुलाई- हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कैंसर व किडनी रोग से ग्रस्त चार मरीजों को कुल 1,35,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत की गई।  बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।  जिला स्तरीय समिति द्वारा जिन मामलों में हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई, उनमें बरवाला के गांव पलासरा निवासी कर्मचंद को किडनी संबंधि बीमारी के इलाज के लिए 60,000 रूपए, नवांगांव निवासी परमजीत को कैंसर के इलाज के लिए 16,250 रूपए, गांव टिक्कर हिल्स निवासी हीरा लाल को कैंसर के इलाज के लिए 13,750 रूपए तथा गांव सकेतड़ी निवासी अच्छरपाल सिंह को कैंसर के इलाज के लिए 45,000 रूपए की वित्तीय सहायता शामिल है। समिति की सिफारिश के उपरांत यह सहायता राशि सीधे मरीजों के खातों में जमा करवाई जायेंगी। उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित कुल खर्च की 25 प्रतिशत राशि हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मरीज को प्रदान की जाती है। यह राशि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 लाख रुपये तक स्वीकृत की जाती है। पात्र व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये वित्तीय सहायता के आवेदनों को आॅनलाईन माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया है। पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के साथ लाॅगइन कर आवेदन कर सकते है।  उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर न होने वाली बीमारियों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिये पात्र है। इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, नायब तहसीलदार हरदेव और पूनम सोलंकी, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के दिये निर्देश

-निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट-गुप्ता
-मोरनी में पर्यटकों की सुविधा के लिये शीघ्र सार्वजनिक शौचालयों की करें व्यवस्था
पंचकूला, 14 जुलाई-            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के लिये सरकार द्वारा अनुमोदित राशि ही ली जा रही है।  श्री गुप्ता ने यह निर्देश आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।  जिला में वर्तमान में 300 काॅमन सर्विस सेंटर्स संचालित है, जिसमें से 175 ग्रामीण क्षेत्रों में और 125 शहरी क्षेत्र में है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकार द्वारा अनुमोदित राशि से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने इस संबंध में निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्यों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होनंे निर्देश दिये कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र जो बिना लाईसेंस के कार्य कर रहे है, उन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाये। काॅमन सर्विस सेंटर्स पर आधार कार्ड बनाने के साथ साथ वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, बीपीएल फार्म जैसी मुख्य सेवायें प्रदान की जाती है।  बैठक ने श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी ने पर्यटक स्थल के रूप में एक अलग पहचान बनाई है और टिक्करताल में साहसिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक मोरनी में आ रहे हैं परंतु यहां पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के समाधान के लिये जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान का चयन कर वहां शौचालयों की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ा जाये ताकि वे गांव में ही रहकर अपनी आजीविका कमा सके।  इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी विजय नेहरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल भनवाला, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का हुआ आगाज़ 

-खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने किया चैंपीयनशिप का शुभारंभ, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे मौजूद
-श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की करी घोषणा 
-जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें युवा-संदीप सिंह
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग 

पंचकूला, 14 जुलाई-           दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का आगाज़ हुआ। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने चैंपीयनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।      इस तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरूष वर्ग में जिला के अंडर-11, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 के साथ-साथ 35 से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व श्री संदीप सिंह व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिवंगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया। श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की घोषणा की।      इस अवसर पर खिलाड़ियों, कोचिज़ और अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री संदीप सिंह ने हर वर्ष बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन करने के लिए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बैडमिंटन के साथ-साथ अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाए ताकि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका विभाग हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।      श्री संदीप सिंह ने कहा कि आज उन्हें इस बैडमिंटन हाॅल में आकर प्रसन्नता हुई। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से इस हाॅल के साथ-साथ पूरे ताउ देवी लाल स्टेडियम का कायाकल्प हुआ है और आज यहां खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज खेलों में मेहनत के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और बेहतर कोचिंग भी आवश्यक हो गई है। इसको देखते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यहां 200 बैड के स्पोर्टस होस्टल बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा ताउ देवी लाल स्टेडियम में ही प्रदेश का पहला रिहैब सैंटर शुरू हो चुका है, जिसमें चोटिल खिलाड़ियों की रिकवरी के साथ-साथ खिलाड़ियों को मासपेशियों को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस रिहैब सैंटर की चर्चा पूरे देश में हो रही है।  इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने युवाओं का आहवान किया कि वे जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि शाॅर्टकट से कुछ समय के लिए सफलता प्राप्त तो की जा सकती है परंतु मेहनत के बिना सफलता को लंबे समय तक कायम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और साथ ही जंक फूड से भी परहेज़ करें और पोष्टिक भोजन का सेवन करें। श्री संदीप सिंह ने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी हैं और उनके समय में इतनी सुविधाएं नहीं होती थी, परंतु आज हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना के साथ-साथ नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी भी दी जा रही हैं जिससे युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की खेल नीति की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। 

-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग 
इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष अश्वनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन किया जाता है। अश्वनी एक होनहार खिलाड़ी थे और इसी बैडमिंटन हाॅल में खेला करते थे। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता की स्मृति में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसके माध्यम से पंचकूला और ट्राइसिटी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सही दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप से प्रदेश स्तर पर टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पंचकूला का नाम रोशन किया है।  श्री गुप्ता ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला ने विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम मे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एयर कंडीशन्ड बैडमिंटन, बाॅस्केटबाॅल और वाॅलीबाॅल हाॅल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह से पंचकूला में आॅल वैदर स्वीमिंग पूल बनवाने की मांग की।  इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव जतिंद्र महाजन, उपप्रधान विनोद मित्तल, डीपी सोनी, पीडी वर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, श्यामलाल बंसल,  नरेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, माता मनसा देवी मंदिर महामंत्री प्रमोद वत्स, पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के तकनीकी सलाहकार राज सिंह दहिया, खिलाड़ी, कोच और अभिभावक उपस्थित थे।

 मोरनी जेबीटी सेंटर में दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन
पंचकूला, 14 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला की तरफ से मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला लगाई जा रही है, जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।

अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई आयोजित

-बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी रहे उपस्थित
-मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
– विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी प्रभावी और समयबद्ध तरीके से करें क्रियान्वयन-कटारिया
पंचकूला, 14 जुलाई- अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य व सड़क योजना सहित 25 विभिन्न विषयों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण व शहरी लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाती है।  बैठक में सांसद ने कहा कि उद्योगों व मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर मिल सके। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। सांसद श्री कटारिया ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग के कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिये और इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वयं करने के भी संकेत दिये।  बैठक मे सांसद श्री रतन लाल कटारिया व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सांसद श्री रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी विजय नेहरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल भनवाला, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान के तहत पब्लिक-पुलिस मीट आयोजित

चण्डीगढ़: वार्ड नं 19 की पार्षद नेहा द्वारा रामदरबार में अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एक पब्लिक-पुलिस मीट का आयोजन रामदरबार बस स्टैंड के पास स्थित केक्टस पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन के प्रभारी रंजीत सिंह द्वारा की गई। इस मीटिंग में वार्ड निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और  रंजीत सिंह को स्थानीय निवासियों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें असामाजिक तत्वों की समस्या प्रमुख थी।

थानाध्यक्ष ने जनता को आश्वस्त किया कि वे हर समस्या पर गम्भीरता से काम करेंगे और लोगों को को एक सुरक्षित माहौल देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

पीएफआई की तुलना RSS से करने पर पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर भड़की बीजेपी, बताया- मानसिक दिवालिया

पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में बड़े आतंकी माड्यूल का उद्भेदन किया गया है। आतंकी भारत को इस्‍लामी राष्‍ट्र बनाने के मिशन  पर काम कर रहे थे। उनके निशाने पर नुपूर शर्मा तथा अन्‍य लोग भी थे। आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आने के दिन किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने कार्रवाई कर दी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हर मुद्दे पर मुखर रहने वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों “दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं। बचौल ने सरकार से मांग की उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए।”

पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना :

पटना पुलिस ने बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध PFI से बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने PFI की तुलना RSS से कर दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। इस मामले में अब पटना SSP को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की थ्योरी पूरे मामले को हल्का बना रही है। जबकि संदिग्ध आतंकियों के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया था कि आईबी की सूचना के आधार पर 11 जुलाई को नया टोला नहर स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन के मकान में छापेमारी की गई, जो झारखंड पुलिस का रिटायर सब इंस्पेक्टर है। इसके अलावा फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला के रहनेवाले अतहर परवेज के यहां पुलिस ने दबिश दी, जो प्रतिबंधित संगठन सिमी का पूर्व सदस्य भी है। अतहर परवेज, सिमी के अभियुक्तों का बेल कराते रहा है। फिलहाल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के सक्रिय सदस्य है। संगठन की आड़ में ये दोनों (मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज) देश विरोधी बैठक करते थे। इसमें स्थानीय, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के PFI/SDPI के सक्रिय सदस्य भाग लेते रहे हैं। इन बैठकों में सांप्रदायिकता और देश विरोधी जहर उपस्थित लोगों के दिमाग में भरने का काम किया जाता था।

पूरे मामले पर पटना के सीनियर पुलिस ऑफिसर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ‘इसका जो मॉडस (उद्देश्य) था कि ये लोग…जैसे शाखा होती है आरएसएस की…आरएसएस की शाखा में लाठी की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग शारीरिक प्रशिक्षण…फिजिकल एजुकेशन के नाम से ये लोग अपने यूथ को बुलाते और प्रशिक्षण दे रहे थे और उसी के साथ अपना जो एजेंडा है…प्रोपेगेंडा है…उसके माध्यम से यूथ का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे।’ जबकि फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला इलाके में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां चल रही थी। सुरक्षा बलों ने मौके से रिटायर्ड दारोगा और सिमी के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया था। 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची जा रही थी। मगर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को लगा कि RSS की तरह यूथ को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना दौरे पर थे। इससे कुछ घंटों पहले ही संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। दो दिन बाद जब पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो मीडिया से सामने आए तो विवादित बयान दे दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से कर दी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोग सिमी के कार्यकर्ता रहे हैं। जिस तरह आरएसएस की शाखा में स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, उसी तरह पकड़े गए लोगों को भी मस्जिद में ट्रेनिंग दी जा रही थी। जबकि जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया वो भारत को साल 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का खतरनाक मंसूबा पाले थे। उस पर काम कर रहे थे। इनमें अतहर परवेज सिमी का पूर्व सदस्य रहा है। साल 2001, 2003, 2013 में बिहार में जो भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसमें अतहर ने गिरफ्तार लोगों के बेलर बनने का काम किया। वो पिछले दो साल से PFI-SDPI का सदस्य है। मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड में दारोगा रह चुका है।

पटना पुलिस के नए खुलासे के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को जलालुद्दीन के मकान में स्थित PFI कार्यालय में मार्शल आर्ट/ शारीरिक शिक्षा के नाम पर साजिश रची गई थी। देश विरोधी अस्त्र/शस्त्र की ट्रेनिंग देने, धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने की बात सामने आई है। काफी गोपनीय ढंग से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल लोगों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित, प्रेरित और उन्मादित करें। इसमें बिहार के अलावा कई राज्यों के चरमपंथी और सांप्रदायिक लोग शामिल हुए थे। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने छापामारी की। यहां से पीएफआई का झंडा, पम्पलेट, बुकलेट और गुप्त दस्तावेज मिले। इनमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का रोडमैप भी मिला। मुहिम चलाने से संबंधित दस्तावेज मिशन-2047 बरामद किया गया। अब पुलिस इनके आगे की लिंक खंगाल रही है।

प्रतिबंधित संगठनों ने भारत को ध्यान में रखकर ‘मिशन इस्लाम 2047’ तैयार किया है। इसका मुख्य मकसद 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है। मिशन को सफल बनाने के लिए कई स्तर की प्लानिंग की गई है। उदाहरण के तौर पर देश के अलग-अलग कोने से ऐसे लोगों का चयन करना जो इस तरह की सोच को सपोर्ट करते हैं। ऐसे लोगों का चयन कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग देना। ट्रेंड लोग समाज में जाकर अपने तर्कों से लोगों की सोच बदलने का काम करेंगे। ट्रेनिंग के दौरान दो समुदायों के बीच विद्वेष फैलाने का काम करना है।

मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 47 युवायों ने रक्तदान

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

गर्मियों व बरसात के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने आज वीरवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। 

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 47 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र गांधी, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

हरियाणा फार्मेसी काउंसिल की आइडी और पासवर्ड लेकर चली गई है चेयरमैन की पीए-सुपरीटेंडेंटकेसी गोयल ने लगाई आरटीआई में मिला जवाब

  • काउंसिल के सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने आरटीआई में दिया जबाव
  • पिछले 10 दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नहीं दे रही जवाब
  • सतपाल गर्ग ने कहा, यह काउंसिल की नहीं, धनेश अदलखा की पीए थी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में पिछले कई वर्षों से भ्रष्टाचार की परतें खुलने के बाद काउंसिल के इमेल आइडी से संबंधित पासवर्ड लेकर एक महिला कर्मचारी भाग गई है। यह बात काउंसिल के सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने एक आरटीआई के जवाब में काउंसिल के पूर्व प्रधान केसी गोयल को कही। सतपाल गर्ग ने बताया है कि पिछले 10 दिन से यह महिला कर्मचारी ना तो कार्यालय में आई और ना ही किसी का फोन उठा रही है। केसी गोयल ने वीरवार सुबह आरटीआई का जबाव मिलने के बाद काउंसिल के सपरीटेंडेंट से बातचीत की, तो उसने कहा कि धनेश अदलखा की प्राइवेट सेक्रेटरी निशु को कई बार फोन किया है, लेकिन इस कारण अब कंप्यूटर से संबंधित पूरा काम पैरालाइज हो गया है। काउंसिल के पूर्व प्रधान और सदस्य केसी गोयल ने एक आरटीआई लगाकर पिछले 3 साल में काउंसिल कार्यालय को चलाने के लिए पास किए गए बजट, रजिस्ट्रेशन से संबंधित रिकार्ड और धनेश अदलखा के प्रधान बनने के लिए हुई बैठक की प्रोसिडिंग की जानकारी मांगी थी। जिस पर सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने मामले में हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद एक महिला कर्मचारी आफिस का आनलाइन रिकार्ड लेकर भाग गई है। आफिस के सुपरिंटेंडेंट सतपाल गर्ग ने आरटीआई में लिखित में जवाब दिया कि इस महिला कर्मचारी ने मामले में खुलासा होने के बाद आफिस छोड़ दिया और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया है। इस महिला कर्मचारी के पास आफिस का कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज सारा रिकार्ड है। सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग के मुताबिक वह महिला अब कार्यालय में आ नहीं रही है। आरटीआई का जवाब आने के बाद वीरवार सुबह केसी गोयल ने सतपाल गर्ग से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया कि एक निशु नामक महिला कर्मचारी काउंसिल कार्यालय में चेयरमैन धनेश अदलखा के प्राइवेट तौर कार्य कर रही थी। केसी गोयल के पास सतपाल गर्ग से बातचीत की पूरी रिकार्डिंग भी है, जिसमें वह निशु का बार-बार नाम लेकर उसे धनेश अदलखा की पीए बता रही है। सतपाल गर्ग ने कहा कि कार्यालय में रखी प्राइवेट महिला के पास ही आफिस का सारा आनलाइन रिकार्ड रहता था। डायरी डिस्पैच के अलावा आफिस के सभी रिकार्ड, ईमेल आइडी का पासवर्ड भी इसके पास है।

काउंसिल के सुपरिंटेंडेंट सतपाल गर्ग ने लिखा है कि वह खुद भी छुट्टी पर था, क्योंकि वह स्वास्थ्य कारणों से आफिस नहीं आ पा रहे थे। आरटीआई जैसे अहम दस्तावेज में लिखा गया कि पूरा काउंसिल कार्यालय सस्पेंड हो गया है, जबकि काउंसिल के तथाकथित कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और आज भी कार्यालय में आ रहे है। केसी गोयल ने आशंका जताई है कि काउंसिल में कई फाइलों को इधर से उधर करने और जलाने की कोशिश की जा सकती है, इसलिए तुरंत प्रभाव से काउंसिल कार्यालय प्रशासनिक तौर पर टेकओवर करने की भी आवश्यकता है।

केसी गोयल ने मामले में विजिलेंस ब्यूरो के महानिर्देशक शत्रुजीत कपूर को लिखे पत्र में बताया कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल से 6 मार्च 2019 के बाद जो भी रजिस्ट्रेशन जारी की गई, उनमें अधिकांश रजिस्ट्रेशन 70 से लेकर 80 हजार रुपये लेकर जारी की गई। सभी प्रधान धनेश अदलखा और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा के हस्ताक्षरों से ही जारी हुई हैं। रिश्वत वसूली के लिए दलालों को रखा गया था और रिश्वत का पैसा आने के बाद फार्मासिस्टों के लाइसेंस इन दलालों को सौंप दिया जाते थे, लेकिन अभी तक केवल एक दलाल और उपप्रधान की ही गिरफ्तारी हुई है। कई दलाल अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। मामले में धनेश अदलखा और राजकुमार वर्मा की गिरफ्तारी सबसे अहम हैं। केसी गोयल ने विजिलेंस से मांग की है कि फाइलों के कागजात निकालकर फार्मासिस्टों को रिश्वत देने के लिए मजबूर करते थे। रिश्वत का पैसा धनेश अदलखा जोकि अवैध तौर पर चेयरमैन पद पर कब्जा करके बैठा था, उनको दिया जाता था और इस काम में धनेश अदलखा के साथ राजकुमार वर्मा मदद करते थे। अवैध तौर पर नियुक्त कर्मचारी जो काउंसिल में कार्यरत हैं, उन्हें भी एफआईआर नंबर 14 हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में आरोपी बनाकर काउंसिल का मुकम्मल रिकार्ड बरामद किया जाए