प्रत्येक विधार्थी को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए  —– संत कुमार डीईओ

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली (हरियाणा) :

  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में वन महोत्सव के तहत शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने शिरकत की। इस दौरान स्कूल में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। मुख्यातिथि संत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधो का हमारे जीवन में बड़ा महत्तव है। पोधे पर्यावरण को शुद्घ रखते है तथा प्रदूषण से बचाते है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। हमें पौधे का पेड़ बनने तक बच्चों की तरह संरक्षण करना चाहिए। पौधा पेड़ बनकर हमें फल देता है वहीं एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियां बचाने में सक्षम होता है।

इस अवसर पर स्टॉफ सदस्य शिशपाल गोदारा, गणपत राम डूडी, पवन देमीवाल, विजयपाल बिशनोई, विनोद सोनी, बलविन्द्र सिंह व शिव शक्ति क्लब के सभी सदस्यों ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Police Files Panchkula , 2022 July

11 घण्टे के ऑपरेशन आक्रमण के तहत 37 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला

*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो नें 60 स्थानों पर रेड करते हुए 37 आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।*

*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।*

*–ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपियो से कुल 2,56,900/- जुआ राशि बरामद ।*

पंचकूला /18 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज सुबह 06.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक असामाजिक गतिविधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के तहत विशेष ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया । जिस ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार, एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री सुरेन्द्र् कुमार यादव, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 अनिल कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 20 मोहिन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललीत कुमार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह, प्रबंधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना रायपुररानी सुशील कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सुरेन्द्र कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में 14 रेंडिग पार्टी तैयार की गई ।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो द्वारा अलग- अलग 60 स्थानों पर रेड की गई । जिस रेड के दौरान पुलिस नें 07 जुआ, 06 अवैध शराब, 02 एनडीपीएस तथा 04 उदघोषित अपराधियो पर कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

ऑपरेशन आक्रमण के तहत 07 जुआ मामलों में 24 आरोपियो को 2,56,900/- रुपये सहित गिरफ्तार , 02 एनडीपीएस मामलो में 01 व्यक्तियो 7.05 ग्राम हैरोईन तथा दुसरा व्यकित को 130 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार,  अवैध शराब की बिक्री के 06 मामलों 06 आरोपी अग्रेजी शराब की 12 बोतल तथा देसी शराब की 91 बोतलों सहित गिरफ्तार, 04 उदघोषित अपराधी तथा 01 साईकिल चोरी को गिरफ्तार किया गया ।

*–पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिह नें भी खुद एक रेड पार्टी तैयार करके सन्दिग्ध जगहो ( खडक मगोंली, राजीव कालौनी सेक्टर 17, पुराना पंचकूला सेक्टर 19 पिन्जोर तथा कालका में रेड की गई । जिस रेड के दौरान प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के साथ रिजार्ट गोल्डन कालका में रेड की गई जहा से 18 व्यक्तियो को जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से करीब 222100/- ( 2 लाख 21 हजार रुपये की राशि बरामद की गई ।*

आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं, विश्व मे कमा रही हैं नाम-ज्ञानचंद गुप्ता

– विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
-शिशु ग्रह को 2.5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
– बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
पंचकूला, 18 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं और विश्व में नाम कमा रही हैं। ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जहां हमारी बहन-बेटियों ने अपनी मेहनत के बल पर देश व विदेश मे अपनी अलग पहचान बनाई है।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान अजय शर्मा तथा पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिशु ग्रह के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2.5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गांव बतौड़ में डे-केयर सेंटर के लिए सामुदायिक केन्द्र में स्थान उपलब्ध करवाने तथा सेक्टर 14 स्थित बाल भवन के लिए पंचकूला में नया भवन बनवाने के लिए  भूमि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि चाहे डाॅक्टर बनने की बात हो, इंजिनियरिंग, नीट, सिविल सर्विस की परीक्षा या खेल जगत हो, हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का सर फख्र से उंचा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरियाणा लिंगानुपात में बहुत निचले पायदान पर था। वर्ष 2016 में जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की जब से हरियाणा के लिंगानुपात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई और हरियाणा का लिंगानुपात 839-1000 से बढ कर 925-1000 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस अभियान की शुरूआत करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति सुधारने का प्रण लिया और इस दिशा में कार्य करते हुए कई नियम व कानून पारित किए। लिंग जांच और गर्भपात जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में लिंग जांच और गर्भपात पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है और यदि कोई मेडीकल क्लीनिक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 10 साल की सजा तथा क्लीनिक सील करने का प्रावधान है।
श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गर्भपात और लिंग जांच के प्रति सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को प्रदेश में कहीं किसी क्लीनिक या अस्पताल में ऐसा कुछ होने का पता चले तो वह इस बारे में अवश्य जाानकारी दें ताकि इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाता है।
बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए निसंदेह बहुत भाग्यशाली दिन है क्योंकि वे पौने तीन साल की इस नन्ही परी को अपने घर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इस बच्ची का पूरा ध्यान रखेंगे और इसे सभी सुख-सुविधाएं देने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे ताकि वह इस काबिल बन सके कि अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नाम रोशन करे।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिशु ग्रह के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही इस बच्ची को आज अपना परिवार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि शिशु ग्रह में कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पुनीत का कार्य करते हैं।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति को बधाई एवं एव शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस बच्ची को न केवल अपना परिवार मिला है बल्कि बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति का भी परिवार पूरा हो गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया ने बच्ची गोद लेने वाले परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने शिशु ग्रह के लिए जैनरेटर सैट की खरीद के लिए सांसद कोटे से 5 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर समाज सेवी बी.के. खुराना ने शिशु ग्रह को वाॅटर कूलर भी भेंट किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. ए.पी. सांवरिया, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, बीजेपी जिला महासचिव परमजीत कौर, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पंजाबी सभा के सुरेश सोनी, डीपी सोनी तथा शिशु ग्रह के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश
– पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय

पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए शिक्षा पद्म सम्मान से नवाजे गए डॉ. विनोद कुमार शर्मा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें देशभर के भिन्न भिन्न- हिस्सों से प्रिंसिपल, चेयरमैन, डायरेक्टर शामिल हुए। इस समारोह के दौरान चण्डीगढ़ के डॉ. विनोद कुमार शर्मा को शिक्षा पद्म सम्मान 2022 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान प्रिंसिपलों को उनकी बहुमूल्य सेवाएं और समाज की बेहतरी के लिए यह  दिया जाता है। डॉ. शर्मा को कड़ी मेहनत, कर्तव्य के प्रति निष्ठा और कुछ नया कर दिखाने के लिए जज्बा होने के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया। यूएसए से एनआरआई सुदर्शन गर्ग, अमेरिका दौरे पर गए सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज और स्टाफ ने डॉ. विनोद कुमार शर्मा को बधाई देते हुए ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने शिक्षा पद्म सम्मान दिए जाने पर ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हलालपुर में तालाब एवं काजीवाला में सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण

  • अमृत सरोवर जल संरक्षण एवं स्थानीय रोजगार का हो संगम

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

सहारनपुर, नगरायुक्त ने सोमवार को मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत विकसित कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित पांच तालाबों में से चार तालाबों का निरीक्षण किया। सांवलपुर नवादा के एक तालाब का निरीक्षण उनके द्वारा पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने तीन तालाबों के चयन पर असहमति जताते हुए उनके स्थान पर नये तालाबों का चयन करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।नगरायुक्त गजल भारद्वाज आज वार्ड नंबर 6 में हलालपुर पहुंची और अमृत सरोवर के अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चिलकाना रोड स्थित तालाब का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश नकवी ने बताया कि उक्त तालाब का क्षेत्रफल करीब साढे़ तीन हेक्टेयर है। तालाब में बरसात के अलावा गांव का पानी भी आता है। तालाब का वाटर स्टोरेज और वाटर हार्वेस्टिंग की दृष्टि से स्थानीय महत्व है। नगरायुक्त ने तत्काल तालाब की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर का विकास इस प्रकार किया जाए कि वहां वाटर रिचार्ज और संरक्षण के साथ पर्यटन की दृष्टि से आय का सृजन भी हो तथा वहां तालाब के किनारे बैठकर कुल्हड़ वाली चाय तथा लोकल स्टॉल के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिले। उन्होंने इस प्रकार चिलकाना रोड अमृत सरोवर और सांवलपुर नवादा अमृत सरोवर की पूरी योजना एक सप्ताह में बनाकर निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगल सप्ताह इसकी समीक्षा की जायेगी।इसके अलावा उन्होंने वार्ड 63 में धोबीवाला तालाब तथा वार्ड 67 में काजी वाला तालाब का भी निरीक्षण किया। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त तालाबों में बस्तियों की नालियों का पानी गिरता है। उन्होंने कहा कि इन तालाबों की साफ सफाई तथा खुदाई करायी जाए। नगरायुक्त ने काजी वाला के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को सभी सामुदायिक व पब्लिक शौचालयों को पूर्णतः संचालित करने तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक का नाम और नंबर पेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह औचक निरीक्षण करेंगी तथा अधिकारियों से भी करायेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की फोटो सहित रिपोर्ट कंट्रोल रुम को प्राप्त होनी चाहिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व जेई जलकल देशांतर आदि मौजूद रहे। 

The University of Peradeniya delegation from Sri Lanka paid a formal visit to P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 18, 2022

  The University of Peradeniya delegation from Sri Lanka paid a formal visit to Panjab University in Chandigarh to discuss ways to improve their mutual cooperation in the areas of excellence, physical education & sports, education, and the sciences. These areas are to be jointly considered on the basis of reciprocity and mutual benefit. The parties shall work to promote connections and collaboration between and via the organizations that are relevant to the sectors of sports and youth affairs of the respective Without limitation, the Parties should foster and promote the exchange of programmes, experiences, skills, techniques, information, and knowledge in the following areas in order to realize the objectives of cooperation in the domains of physical education & sports and youth affairs:

1. athletes’ and athletic teams’ practice and competition,

2. coaches’ technical support and training

3. exchange programmes and visits for professionals, administrators, technicians, and support staff in sports,

4. programmes for the growth of sports sciences professionals, including training, exchange, and attachment opportunities,

5. programmes for training, exchanging, and attaching in the fields of coach education, curriculum development, sports education, sports management, and the creation and administration of sports infrastructure,

6. training, technology transfer for infrastructure, and initiatives for the growth of knowledge and research in the sphere of sport;

7. programmes for training, interchange, and attachment, as well as technology and research exchanges in the area of physical education and fitness;

विधायकों के बाद अब सांसदों ने दिया उद्धव ठाकरे को झटका

शिवसेना ने सोमवार को अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में शिंदे और फडणवीस की तुलना फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के प्रमुख पात्रों ‘वासु और सपना’ से करते हुए कहा कि दो सदस्यीय सरकार ‘असामान्य प्रयोग’ और ‘राजनीतिक परिवार नियोजन’ है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े ने जोर देते हुए कहा है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अवैध है, क्योंकि बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने की याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है। ठाकरे नीत खेमे ने इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल से यह भी कहा था कि किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई जाए, क्योंकि शीर्ष अदालत ने अयोग्य करार देने की याचिका पर अभी तक फैसला नहीं लिया है।

उद्धव ठाकरे को झटका

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई :

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही थे, सुबह 10 बजे से ही संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपना मत डाल रहे हैं। यूपी में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। इस बीच यूपी विधानसभा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नजर आए।

रिपोर्ट के मुताबिक, रामदास कदम पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री भेज चुके हैं। इससे पहले उनके बेटे और विधायक योगेश कदम गुवाहाटी जाकर शिंदे खेमे के साथ जुड़ गए थे। मालूम हो कि रामदास कदम महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। वे फडणवीस की गठबंधन सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे।

यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने मुंबई, पालघर, यवतमाल, अमरावती समेत कई अन्य जिलों में 100 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। इस दौरान उप विभाग प्रमुख और शाखा प्रमुख पदों पर बड़ी स्तर पर नए चेहरे लाए गए हैं। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में नई नियुक्तियों की घोषणा की है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 14 अन्य विधायकों (विधान सभा के सदस्य) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका में विधानसभा के उपाध्यक्ष की ओर से शुरू की गई अयोग्यता कार्यवाही को चुनौती दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना समूह की ओर से दायर याचिका पर उस याचिका पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नामित व्हिप को मान्यता देने के फैसले को चुनौती दी गई है।

“व्हाइट कॉलर क्राइम – वित्तीय धोखाधड़ी और समर्थन” पर एक पैनल चर्चा का आयोजन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022: 

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के चण्डीगढ़ चैप्टर सीएमए (चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने “व्हाइट कॉलर क्राइम – वित्तीय धोखाधड़ी और समर्थन” पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। पैनल में पंजाब पुलिस के एआईजी जसदीप सिंह (पीपीएस), क्रॉस चेक कंसल्टेंट्स के संस्थापक जोगेश्वर प्रताप सिंह और क्षेत्रीय प्रमुख धोखाधड़ी नियंत्रण इकाई, एक्सिस बैंक की धोखाधड़ी नियंत्रण इकाई के क्षेत्रीय प्रमुख हरजीत सिंह शामिल थे। परिचर्चा का संचालन एलएंडटी के एसोसिएट प्रिंसिपल/निदेशक अभिषेक गुप्ता, जो सीएमए के महासचिव भी हैं, ने किया।

जसदीप सिंह ने अपने विशाल अनुभव से साइबर चोरों द्वारा अपनाए गए विभिन्न तौर-तरीकों को साझा किया।उन्होंने एटीएम चोरी, क्रिप्टोकरेंसी में शामिल जोखिमों और फ़िशिंग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधियों को पकड़ने की दिशा में की गई पहलों के बारे ने बताते हुए जानकारी दी कि किसी भी साइबर हमला होने कि दशा में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी जनि चाहिए। पूर्व बैंकर जोगेश्वर प्रताप सिंह, जो लोगों को सुरक्षित के लिए परामर्श सेवाएं दे रहे हैं व वित्तीय लेनदेन और वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार लोगों को बैंक सहायता प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं, ने उपभोक्ता की वित्तीय जानकारी की भेद्यता के बारे में अपने विचार साझा किए। पैनलिस्ट हरजीत सिंह ने वित्तीय नुकसान के समाधान में लोकपाल की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन, साइबर हमलों और डज़ ओर डोनट्स के बारे में भी बताया।
सीएमए के अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय ने पैनलिस्टों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमए के नवनियुक्त संरक्षक प्रो. जे.पी.एस. निन्दरा, सलाहकार व सीएमए के पूर्व अध्यक्ष दीपक ढींगरा, उपाध्यक्ष रजनीश मित्तल, संयुक्त सचिव डॉ. नवजोत कौर, जतिंदरपाल सिंह सहदेव, सुखविंदर सिंह उप्पल और अशोक गोयल आदि भी मौजूद रहे।

गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट ने उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण शिविर का किया शुभारम्भ

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन पंचकूला ने सैक्टर 26, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थानीय पार्क मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान विक्रम बिष्ट ने किया। संगठन के उपस्थित सदस्यों के साथ सभी आए हुए सभी अतिथियों ने भी पौधा रोपित किया और वृक्षारोपण करने हेतु बरगद ,पीपल, नीम‌, आंवला, बेल पत्र, शहतूत आदि विभिन्न प्रकार के पौधे भी बांटे गए। इस मौके वीरेन्द्र रावत ने बताया कि इस वर्ष उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन पंचकूला ने वृक्षारोपण को चिपको आंदोलन की जननी एवं प्रथम वृक्ष मित्र पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती गौरा देवी की याद मे आयोजित किया है और पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि हमें भविष्य को सँवारना है तो वर्तमान में अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे   उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए, अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती वैशाली कंसल, पमरजीत कौर, सिद्धार्थ राणा, जय कौशिक, मोहिंदर रावत, डी एम नेगी एवं उतराखंड ट्राई सिटी की सभा समितियों के पदाधिकारी एवं सगंठन के सदस्य सुधीर रावत, बबलू रामगढ़िया, शारू डिमरी, सोनू रावत, विक्रम गुसाईं, उमेश, अनिल राणा, मुकेश भारद्वाज, कमल जोशी, आर्य पुनीत देसवाल, महीपाल नेगी, सुरेंदर सिंह, पुष्कर चौहान, बलबीर रावत के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।