ड्रग एब्यूज़ पर आधारित फिल्म “अ सिप ऑफ़ लाइफ, डार्लिंग” का प्रोमो रिलीज़

  • ड्रग की लत से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है : यशपाल गर्ग  
  • ड्रग एब्यूज़ से युवाओं को बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी : प्रवीर रंजन  
  • फिल्म को टैक्स फ्री करवाने का प्रयास करूँगा : संजय टंडन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

ड्रग्स एब्यूज़ पर आधारित नई हिंदी फीचर फिल्म ‘अ सिप ऑफ़ लाइफ, डार्लिंग’ का प्रोमो आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव और सीईओ, चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, यशपाल गर्ग, पुलिस महानिदेशक परवीर रंजन, पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन, महापौर सरबजीत कौर, पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूनम शर्मा व शिरडी साई धाम, सेक्टर 29-ए के प्रधान रमेश कालिया ने रिलीज़ किया। उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए फिल्म के निर्देशक सुखविंदर शर्मा, जो पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में प्रोफेसर भी हैं, ने बताया कि फिल्म को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है। सुखविंदर शर्मा ने संजय टंडन से इस फिल्म को टैक्स फ्री कराने की मांग की जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वे उन्हें इस बाबत प्रस्ताव बना कर भेजें।

यशपाल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े होने के कारण ड्रग एब्यूज़ की समस्या से भली भांति अवगत हैं। ड्रग की लत से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है बल्कि पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है। प्रवीर रंजन ने भी ड्रग एब्यूज़ से युवाओं को बचाने के लिए जागरूक करने बल देते हुए उम्मीद जताई कि ये फिल्म अपने उद्देश्य में सफल रहेगी। पूनम शर्मा व रमेश कालिया ने भी फिल्म के निर्माता निर्देशक को अपनी शुभकामनाएं दीं। मंच का संचालन जानी-मानी मंच संचालिका पुनीता बावा ने कुशलतापूर्वक किया l  

सुखविंदर शर्मा, जो इससे पहले साईं महिमा के नाम से भी एक हिट फिल्म बना चुके हैं, ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह युवा ड्रग्स की लत का शिकार होकर अपनी लाइफ को बर्बाद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी 3 किरदारों के ऊपर आधारित है जो किसी ना किसी तरह से एक दूजे से जुड़ी हुई हैं। कहानी ड्रग्स एब्यूज़ की गंभीर समस्या पर आधारित होने के कारण इसमें एक ही सॉन्ग फिल्माया गया है जो कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की वादियों में शूट किया गया है। फिल्म की शूटिंग चण्डीगढ़, पंजाब व रामगढ़ (हिमाचल) में की गई है। फिल्म में ड्रग एब्यूज़ की समस्या से जूझ रहे तीन परिवारों को केंद्रित करके दिखाया है कि किस तरह से युवा ड्रग्स माफिया की चपेट में आते हैं और ये संदेश भी दिया गया है कि अपने सपने टूटने पर भी इंसान को हार नहीं माननी चाहिए। अ सिप ऑफ़ लाइफ डार्लिंग में ड्रग्स माफिया पर की कार्य शैली भी दर्शाई गई है व बताया गया है कि माफिया की जड़ें कहां तक फैली होती हैं? फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड कलाकारों मुस्ताक खान, हिमानी शिवपुरी, राजेश पुरी व पंकज मिश्रा के साथ अन्य कई मुख्य कलाकार स्थानीय हैं। फिल्म समाज पर नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रभाव और खतरे पर प्रकाश डालती है। फिल्म के निर्देशक सुखविंदर शर्मा ने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण का संदेश है कि जो हुआ, अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वो भी अच्छा हो रहा है और जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। ये ही इस फिल्म का भी मुख्य संदेश है। जिंदगी में आप जैसा करोगे, जिंदगी आपको वैसा ही देगी l

बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा-रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चरखी दादरी, 20 जुलाई :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा है कि दादरी जिला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक गतिविधियां करवाई जाएंगी। जरूरतमंद बच्चों के लिए अंग्रेजी बोलने और प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का भी प्रयास किया जा रहा है।

उपायुक्त श्यामलाल  पूनिया से मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रंजीता मेहता ने कहा कि  बाल कल्याण परिषद की गतिविधियां और बढाई जाएंगी। दादरी शहर के कुछ प्रबुद्घ नागरिकों से भी इस विषय में उनकी आज मुलाकात हुई है। शहर की गांधीनगर कालोनी में बने सामुदायिक भवन परिसर में सिलाई सैंटर, ब्यूटी पार्लर व कंप्यूटर कोचिंग सैंटर जैसी सेवाएं आरंभ होने जा रही है। उपायुक्त ने उनको विश्वास दिलवाया है कि जिला बाल भवन का निर्माण करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई जारी है। महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की रहनुमाई में बाल कल्याण की अनेक योजनाएं प्रदेशस्तर पर चलाई जा रही हैं।

रंजीता मेहता ने कहा कि हर जिला में करीब पांच सौ बच्चों को अंग्रेजी बोलने का कोर्स करवाया जाएगा। कक्षा 11वीं व 12 वीं के वे बच्चे जो कोचिंग क्लासों में नहीं जा पाते, उनके लिए वर्चुअल कोचिंग कोर्स की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ बनाना, उनकी रूचि के अनुसार उन्हें डांस, नाटक, चित्रकला, गायन आदि कलाओं में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन देना बाल कल्याण परिषद का मुख्य ध्येय है। महासचिव ने आज जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य बलराम गुप्ता, परिषद चेयरमैन शिल्पी मडिय़ा, रोशनी शर्मा, पवन कुमार आदि से मुलाकात की। उन्होंने शहर की सैनी धर्मशाला में चल रहे बाल भवन का भी निरीक्षण  किया।
इस मौके पर बाल कल्याण परिषद के मंडल अधिकारी अनिल मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी, सूबेसिंह, विकास, उदय इत्यादि उपस्थित रहे।

जब पुलिस के सीनियर अधिकारी व विधायक सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी : बजरंग गर्ग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 जुलाई :

आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए गंभीर चिंता प्रकट की।

बजरंग गर्ग ने कहा कि खनन माफिया ने दिनदहाड़े डीएसपी पर डम्पर चढ़ाकर हत्या की गई है। जिसके कारण पूरे देश में हरियाणा की निंदा हो रही है, जिसकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। इस राज में जब पुलिस के सीनियर अधिकारी व विधायक सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है जबकि खनन माफिया द्वारा नाजायज माइनिंग के कारण डाडम में अनेकों मजदूरों की मौत होना। इसी प्रकार पिछले दिनों यमुनानगर में भी पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाना और नूंह, मेवात, दादरी, तोशाम, यमुनानगर आदि जगह खनन माफिया द्वारा कानून व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाते हुए सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन करने से प्रदेश की जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। जबकि अवैध खनन का बहुत बड़ा व्यापार बन चुका है जिसमें लगातार करोड़ों-अरबों रुपए का घोटाला किया जा रहा है।

 गर्ग ने कहा कि सरकार को अवैध खनन रोकने के लिए सर्वदलीय कमेटी का गठन करना चाहिए अगर अवैध खनन होता है तो सरकारी अधिकारी से लेकर खनन मंत्री तक की जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए की उनके होते हुए खनन का अवैध व्यापार कैसे हो रहा है अगर सरकार ने समय रहते हुए खनन माफिया पर पहले ही कार्रवाई की होती तो अपराधी के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को खनन माफिया से निपटने के लिए प्रदेश के सभी पहाड़ों के पास पुलिस चौकियां बनाकर पुलिस कर्मचारियों का पूरा स्टाफ तैनात किया जाए और खनन माफिया के साथ जिस भी प्रभावशाली नेताओं की साठगांठ है सरकार को उन सभी नेताओं के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जब खनन माफिया पर प्रभावशाली नेताओं का हाथ नहीं होगा तो अवैध खनन का व्यापार तुरंत खत्म हो जाएगा।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल, (एपीएस 20), चंडीगढ़ में मनाया गया मैंगो डे

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  चंडीगढ़ 20 जुलाई 2022 :
आदर्श पब्लिक स्कूल (APS-20) के लिए यह एक मीठी और रसीली सुबह थी।  बच्चों ने स्कूल परिसर में आम दिवस समारोह का आनंद लिया।
 बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी पीले रंग के कपड़े पहनाए गए ताकि छात्रों को पीले रंग की पहचान कराई जा सके और विभिन्न किस्मों के आमों के स्वाद का आनंद लिया जा सके।
 छात्रों ने आम की कटाई और इसके पोषण लाभों के बारे में जाना।  उन्हें यह भी पता चला कि आम फलों का राजा है।

Tata Pravesh Dealership launched in Rewari for Doors & Windows by Tata Steel 

City Correspondent, Demokretic Front, Rewari, July 20, 2022:

Tata Pravesh, the new stalwart brand in Tata Steel’s portfolio, launched its dealership at OM Sales, Rajesh Pilot Chowk, Opp SBI Bank, Rewari, here today, to offer the complete range of stunning and strong home solutions including steel doors to windows and ventilators. 

Mr Sandeep Gupta, Dealership Owner, Rewari, Tata Pravesh, said, “Each product of Tata Pravesh has the strength of steel and the beauty of wood. The cutting-edge products are long lasting and ensure ultimate security for a house. Combining the strength of steel and the beauty of wood, Tata Pravesh doors and windows offer complete peace of mind to its users in terms of price, quality, durability and security.” 

The doors are manufactured from high grade steel using state-of-the-art technology to ensure supreme resistance to fire and other hazards commonly experienced in the case of wooden doors. Engineered to perfection, every product is uniform in quality and finish, the texture resembles that of real wood. The outlet provides  accessories, conditional delivery, installation and warranty. It gives a one stop solution for all wall opening needs. 

Tata Pravesh (from the house of Tata Steel) has introduced a wide range of sturdy and stunning steel doors suitable for all kinds of residential and commercial requirements. With the advanced sublimation technology, the doors are adorned with premium wood grain finish and are less prone to damage, cracks, peeling, bowing, and warping. Made from superior quality galvanized iron sheets with a Honeycomb paper filling, Tata Pravesh doors are robust and long-lasting while offering the look and feel of a traditional wooden door.

With our wide range of commercial doors, we cater to establishments like private and public offices, schools, hospitals, factories, warehouses, retail spaces, hotels and more, across the country. Tata Pravesh offers plain steel finish doors, vision panel doors as well full glass doors,fire rated doors  to suit the ethos of commercial space, he added.

प्रारंभिक पहचान और उपचार इन दोनों की मदद से सरकोमा को रोका जा सकता है: डॉ केतन डांग

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 20 जुलाई, 2022:

 सरकोमा दुर्लभ कैंसर हैं जो हड्डियों और सॉफ्ट टिश्यू में विकसित होते हैं। सरकोमा वयस्कों में एक दुर्लभ कैंसर है (सभी वयस्क कैंसर का 1 फीसदी), बल्कि बच्चों में प्रचलित है (सभी बचपन के कैंसर का लगभग 20 फीसदी)। यह कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। भले ही सरकोमा दुनिया भर में सैकड़ों लोगों को प्रभावित करता है, लेकिन इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में जागरूकता काफी कम है। यह बात केतन डांग, एडवाइजर, ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने एक जागरूकता सत्र के दौरान बताई। इस दौरान उन्होंने सरकोमा का पता लगाने के कारणों, लक्षणों और तरीकों के बारे में जानकारी भी दी। हर साल जुलाई में वर्ल्ड सरकोमा मंथ मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से, सरकोमा को ‘फॉरगॉटन कैंसर’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह दुर्लभ है। यह आम तौर पर केवल आबादी के कुछ हिस्सों को प्रभावित करता है, इसलिए ज्यादातर 3-13 वर्ष की आयु के बच्चों में यह दृष्टि से बाहर, दिमाग से बाहर की स्थिति हो सकती है। सारकोमा के भूले हुए लेबल का दूसरा पहलू यह है कि एक विशिष्ट ट्यूमर बाहर की ओर बढ़ता है जिससे यह दिखाई देता है या ऐसा कुछ जिसे आप छू सकते हैं, लेकिन सरकोमा हड्डियों और संयोजी ऊतकों में या उसके आसपास होता है। यह हड्डी की धुरी के साथ भी फैलता है, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह बढ़ता है।

उन्होंने बताया कि सारकोमा एक दुर्लभ कैंसर है जो अपने अद्वितीय विकास पैटर्न के कारण, आमतौर पर कैंसर के साथ देखा जाने वाला दर्द नहीं होता है।  यह निदान को एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना सकता है। सरकोमा विभिन्न ऊतक संरचनाओं (तंत्रिकाओं, मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डी, वसा, रक्त वाहिकाओं – सामूहिक रूप से शरीर के संयोजी ऊतक के रूप में संदर्भित) से उत्पन्न हो सकता है। क्योंकि ये ऊतक शरीर पर हर जगह पाए जाते हैं, सरकोमा कहीं भी उत्पन्न हो सकता है।  लगभग 60% एक हाथ या पैर में शुरू होता है, उसके बाद 30% धड़ या पेट में और 10% सिर या गर्दन में होता है।

कारण और जोखिम कारक पर चर्चा करते हुए डॉ केतन ने बताया कि केमिकल एक्सपोजर, विकिरण की उच्च खुराक,  जेनिटिक डिसऑर्डर, लंबे समय तक हाथ या पैरों में लिम्फेडेमा या सूजन होने से सरकोमा विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पहचान और उपचार इन दोनों की मदद से सरकोमा को रोका जा सकता है। सरकोमा कैंसर को रोकने के तरीकों पर चर्चा करते हुए, डॉ डांग ने कहा, “कुछ नरम ऊतक सार्कोमा को रोकने का एकमात्र तरीका जोखिम कारकों के संपर्क से बचने के लिए जब भी संभव हो। इस समय, इस कैंसर से बचाव का कोई ज्ञात तरीका नहीं है। संभावित लक्षणों के मामले में, रोगी को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Motherhood Fertility & IVF launches the Next-Generation Fertility treatment center in Chandigarh

~ Delivering comprehensive fertility treatment through an interdisciplinary & extensive clinical care approach~

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh, July, 2022:

Motherhood Hospitals, a renowned chain of women and children’s hospitals launched Motherhood Fertility & IVF, a state-of-the-art Fertility Treatment Centre in Chandigarh today. Motherhood Fertility & IVF forays into Chandigarh & Tricity after entering a strategic partnership with Chaitanya Hospitals – an institution that is delivering exceptional care in mother and child health for over 30 years in the region.

The center brings in a multidisciplinary care approach to couples seeking fertility treatment by combining clinical expertise, with the next gen technology in embryology, a state-of-the-art IVF lab and an allied team to support couples’ journey to achieve a positive pregnancy.

Speaking at the launch, Mr. Vijayarathna Venkatraman, CEO, Motherhood Hospitals said, “The need for fertility care is increasing across the country and a significant demand is from couples in Tier 2 & 3 cities finding it difficult to conceive naturally. With our complete service offering in fertility treatment, we aim to provide high quality care accessible to the couples & families in Chandigarh, Tricity & neighboring areas to fulfill their hope of parenthood.

Services Offered:·         Fertility Consultations, Assessments & Second Opinions·         In-Vitro Fertilization (IVF) and Intracytoplasmic Sperm Injection (ICSI)·         Intrauterine Insemination (IUI)·         Fertility Preservation (Egg, sperm and embryo freezing)·         Genetic Assessments for Hereditary Illnesses 

Sharing his views on the launch, Dr. Neeraj Kumar, HOD & Chief Consultant, Pediatrics, Motherhood Chaitanya hospital, Chandigarh, Motherhood Chaitanya hospital, Chandigarh, said, “We are extremely enthralled to partner with Motherhood and extend our offerings in women, childcare, and fertility care. We have been providing fertility services for more than 10 years with high success rates/ outcomes and with this partnership, we are looking forward to providing outstanding service to all our patients.”

Dr. Poonam Garg, HOD & Chief Consultant – Obstetrics & Gynecology, Motherhood Chaitanya Hospital, Chandigarh said, “Most IVF pregnancies are precious and require a specialized care approach. We are extremely proud to have a cohesive team of specialists at Motherhood IVF who ensures all the pregnancies that happen through IVF are provided personalized care during the antenatal period and at the time of delivery.”

Expressing her thoughts, Dr Vandna Narula, Senior Consultant- Fertility & IVF, Motherhood Fertility & IVF, Chandigarh said, “According to various studies and reports, 10 to 15% of Indian couples are suffering with fertility issues. Consequently, it gets difficult for them to conceive through natural means. Not only this, 1% of these couples undergo fertility evaluation. The rate is even lower in Tier 2 and Tier 3 areas where there is stigma and lack of awareness around infertility.  Awareness on fertility issues & treatment options available should be encouraged for helping such couples seek timely intervention.”

Marking the occasion, Motherhood Fertility & IVF launched a special Adoption Counselling Service that acts as an aid to educate couples on adoption policies & process. This unique service has probably been introduced for the first time in an IVF centre. There are couples who have very poor chances of success with IVF. Adopting a child is a very good option for them. Our counsellor will sensitize these couples on the possibility and process of adoption. Adoption provides a child to a needy couple and a family to an abandoned child.

PU Hostels, Sector 25 hosted a play ‘Kalpana Karo

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh July 20, 2022

Panjab University Hostels, Sector 25 hosted a play ‘Kalpana Karo’ with the efforts of Ms Alka, Ms Anisha, Ms. Sonali, Ms. Manisha and Ms Parul, residents of GH10. The students associated with Prashth NGO performed in the play written and directed by Mr Surender Narula. The students judiciously fulfilled the aim of spreading the message of water conservation. The play catered to the audience’s imagination of imagining life without water. The slogan ‘you never know the worth of water until the well runs dry’ was explained very well with humour and sensitivity. This event provided a stage for these budding artists and encouraged them for future endeavours. The wardens were present at the occasion and thanked the whole team for beautiful performance.

लोकतंत्र की जननी – वैशाली आधा सच आधा फ़साना

महाभारत काल से ही वैशाली को इतिहास का पता चलता है। वैशाली में ही विश्व का सबसे पहला गणतंत्र यानि “रिपब्लिक” कायम किया गया था। वैशाली के कई संदर्भ जैन धर्म और बौद्ध धर्म से संबंधित ग्रंथों में पाए जाते हैं, जिसमे वैशाली और अन्य महाजनपदों के बारे में जिक्र है। इन ग्रंथों में मिली जानकारी के आधार पर, वैशाली को गणराज्य के रूप में 6 वीं शताब्दी ई.पू. तक गौतम बुद्ध के जन्म से पहले 563 में स्थापित किया गया था, जिससे यह विश्व का पहला गणतंत्र बना। पिछले जैन “तीर्थंकारा” भगवान महावीर के जन्मस्थान होने के नाते, वैशाली को इतिहास में एक विशेष स्थान दिया गया था। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने अपना आखिरी उपदेश दिया और इस पवित्र भूमि पर अपनी पारिनीवणा (ज्ञान की प्राप्ति) की घोषणा की। यह अम्बपाली(आम्रपाली) की भूमि के रूप में भी प्रशिद्ध है, जो एक महान नृत्यांगना थी। यह माना जाता है कि जिला को राजा विशाल से अपना नाम मिला है। हालांकि, इतिहास के अनुसार पाटलीपुत्र गंगा के मैदानी इलाकों में राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र था, वैशाली गंगा के केंद्र के रूप में अस्तित्व में आया, यह वाजजी गणराज्य की सीट थी। वैशाली को प्रतिनिधियों की एक विधिवत चुने विधानसभा और कुशल प्रशासन के लिए विश्व का पहला गणराज्य होने का श्रेय दिया जाता है।

 चंदन चौबे ,डेमोक्रेटिक फ्रंट, वैशाली, बिहार – जुलाई 22 :

 चंदन चौबे 

एक जिला है वैशाली जो बिहार में स्थित है जिसे लोकतंत्र की जननी भी कहते हैं आज विश्व में जिसके लोकतंत्र को अपनाया जा रहा है जिसने विश्व को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया जी हां वहीं है वैशाली आप सब ये सोच रहे होंगे की वैशाली जहां से लगभग छठी शताब्दी ईसा पूर्वनेपाल की तराई से लेकर गंगा के बीच फैली भूमि पर वज्जियों तथा लिच्‍छवियों के संघ (अष्टकुल) द्वारा गणतांत्रिक शासन व्यवस्था की शुरुआत की गयी थी। यहां का शासक जनता के प्रतिनिधियों द्वारा चुना जाता था।  प्राचीनकाल में वैशाली बहुत ही समृद्ध क्षेत्र हुआ करता था। कहा जाता है कि इस नगर का नामकरण राजा विशाल के नाम पर हुआ है। विष्णु पुराण के अनुसार यहां पर लगभग 34 राजाओं ने राज किया था। पहले नभग और अंतिम सुमति थे। राजा सुमति भगवान राम के पिता राजा दशरथ के समकालीन थे।  बौद्धकाल में यह नगरी जैन और बौद्ध धर्म का केंद्र थी। यह भूमि महावीर स्वामी की जन्मभूमि और भगवान बुद्ध की कर्मभूमि है। इसी नगर क्षेत्र के बसोकुंड गांव के पास कुंडलपुर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म हुआ था। भगवान महावीर वैशाली राज्य में लगभग 22 वर्ष की उम्र तक रहे थे। यहां कई अशोक स्तंभ के अलावा कुछ बौद्ध स्तूप है और यही 4 किलोमीटर दूर कुंडलपुर में जैन मंदिर भी स्थित हैं। जिसकी महानता इतनी है उसकी महानता को और स्मृतियों को डूबाया क्यूं जा रहा?

लोकतंत्र के पुजारियों का ध्यान क्यूं नहीं लोकतंत्र की जननी पर –

वैशाली की महानता किसी से छिपी नहीं है सम्पूर्ण विश्व जानता है देश की धरोहरों में से एक कही जाने वाली वैशाली पर किसी लोकतंत्र के पुजारियों पर क्यूं नहीं जा रही वैशाली जिले के महान क्रांतिकारी स्व अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल जी ने शहीद भगत सिंह के मौत का बदला लिया जब देश में भगत सिंह के मौत के खिलाफ बदले की आग देशवासियों के मन में जगह बना रही थी वैसे वैशाली पर‌ किसी का ध्यान नहीं 

चुनावी मंच तक ही सीमित है वैशाली जिले की महानता- 

वैशाली जहां से स्व रघुवंश बाबू, स्व रामविलास पासवान एवं वर्तमान में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व कई महान नेताओं की भूमि है जहां से देश के विकास में अहम भागीदारी होती है बावजूद इसके वैशाली की स्मृतियों व वैशाली का अद्भुत ज्ञान, त्याग,प्रेम व अमूल्य धरोहर पर नेता ध्यान नहीं दे रहे न ध्यान दें रही है सरकार चुनाव में व बड़े मंच से नेतागण व वर्तमान प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री ने अनेकों बार वैशाली के जनता को लुभाने के लिए वैशाली की महानता को दर्शाया हर भाषण स्वयं को लोकतंत्र के पुजारी और भारतीय संविधान के अनुयाई बताने वाले नेताकभी भी ना ही लोकतंत्र की रक्षा करते हैं ना ही संविधान का सम्मान अब वैशाली की स्थिति को देखकर ये प्रतीत होता है की ये हर रोज हजारों बार लोकतंत्र की हत्या और संविधान का विरोध किसी न किसी रूप करते हैंवो दिन दूर नहीं जब हम अमूल्य व महान वैशाली की स्मृतियां सिर्फ यादों और किताबों तक सिमट कर रह जाएगी। 2022 में यास तुफान में वैशाली के तमाम स्मृतियों का किया था बुरा हाल-यास तुफान में वैसे तो बिहार के तमाम जगहों की स्थिति बुरी थी अगर बात करें वैशाली की स्मृतियों की तो घूटने भर गंदे पानी से लबालब भरा वैशाली के पार्क व राजा विशाल गढ़ व अन्य स्मृतियों की स्थिति देखते ही बनती थी पर पर्यटन विभाग से लेकर स्थानीय नेता व सरकार किसी का ध्यान वैशाली पर नहीं गयाहमेशा के तरह फिर चुनाव होंगे फिर बयानबाजी होगी फिर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का आगमन होगा सब वादों पर एक वादा सिमट जाएगा और नहीं ध्यान आकृष्ट कर पाएगी लोकतंत्र की जननी वैशाली 

Rashifal

राशिफल, 20 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

20 जुलाई 2022 :

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जुलाई 2022 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 जुलाई 2022 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 जुलाई 2022 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 जुलाई 2022 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 जुलाई 2022 :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 जुलाई 2022 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 जुलाई 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 जुलाई 2022 :

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 जुलाई 2022 :

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 जुलाई 2022 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 जुलाई 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932