15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से किया जएगा आयोजित – डीसी महावीर कौशिक

  • स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा किया जाएगा शानदार मार्चमास्ट
  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 जुलाई :

15 अगस्त, 2022 को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 के भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस लिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विशेष महत्व है। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि 10, 11 व 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल की जाएगी जबकि 13 अगस्त को फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं, पुलिस उपायुक्त के साथ करेंगे।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग सुयक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावासी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-टयूब के माध्ये से देख सकेंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी विजय नेहरा, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकाी विशाल सैनी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्रांस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पशु हमारे सबसे अच्छे दोस्त

आज से लगभग 130 हजार वर्षे पूर्व मानव का विकास हुआ था। इसी प्रकार लगभग 40 हजार वर्ष पूर्व उसने अग्नि का प्रयोग करना सीख लिया। इसका प्रयोग वह खाना पकाने, गर्मी प्राप्त करने और हिंसक जानवरों को मार भागने में करता था । फिर उसने कृषि करना भी सीख लिया और जानवरों का शिकार करने के स्थान पर उन्हें पालना सीख लिया । इस तरह मनुष्य और पशुओं की मित्रता की कहानी बहुत पुरानी है । संभव हैं, मानव ने सबसे पहले कुत्ते से मित्रता प्रारंभ की हो, और फिर दूसरे पशुओं जैसे गाय, बैल, घोड़े आदि को पलना प्रारंभ किया हो । ये पशु हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं ।

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब :

हम जानवरों से विकसित हुए हैं और तब से हम इंसानों का उनसे जुड़ाव है। जानवर मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं और वे आपको इतनी अच्छी तरह समझेंगे कि आपको यह भी नहीं कहना पड़ेगा कि आप क्या चाहते हैं या महसूस करते हैं। अक्सर कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है।

आप एक जानवर के साथ जो संबंध विकसित करते हैं, वह आजीवन और कठोर होता है, इसके विपरीत जो आप मनुष्य के साथ बनाते हैं।

पालतू जानवर रखने वाले इन जानवरों के साथ अपने संबंध को बेहतर ढंग से समझाने में सक्षम होंगे। जानवर अपने पूरे प्यार और स्नेह के साथ जवाब देते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई नुकसान हम तक न पहुंचे। पक्षी हों या जानवर, पालतू जानवरों का अपने स्वामी के साथ एक विशेष बंधन होता है।

बंधन के अलावा वे अपने स्वामी को महान सेवाएं भी प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, बिल्लियाँ और कुत्ते पाए जाने वाले सबसे आम पालतू जानवर हैं। कृन्तकों और कीड़ों को मारकर घर को साफ रखने में बिल्ली की मदद और कुत्ते घर की रक्षा करते हैं और अजनबियों को दूर रखते हैं। कुत्तों के लिए सूंघने की संवेदनशीलता इंसानों के लिए किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य का शिकार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा उपकरण रहा है। उनके अलावा, पक्षी भी एक महान कंपनी बनाते हैं। तोते अद्भुत पालतू जानवर होते हैं और वे इतनी बात करते हैं कि उनके साथ रहना वाकई मजेदार होता है। जब अजनबी आसपास होते हैं तो वे मालिक को भी सूचित करते हैं।

बिल्लियों और कुत्तों के अलावा, घोड़े, हाथी, गधे, ऊंट सभी को पालतू बनाया जाता है और मनुष्य द्वारा अपनी उपयोगी जरूरतों के लिए उपयोग किया जाता है। ये जानवर कई तरह से मनुष्य की मदद करते हैं और कई दशकों से मनुष्य की मदद करते रहे हैं। जानवर भी इंसान को खतरे से बचाते हैं। ऐसी प्रवृत्ति रही है जहां कुत्तों ने छोटे बच्चों या बूढ़ों को डूबने या दुर्घटना में होने जैसी खतरनाक स्थितियों से बचाया है।

ये जानवर जो मदद देते हैं उसे किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता है और जानवर और मनुष्य एक विशेष प्रकार का बंधन साझा करते हैं। जानवरों के साथ व्यावसायिक पक्ष देखने के बजाय, यदि मनुष्य उनके साथ अधिक दयालु होने की कोशिश करता है, तो वे उसके लिए कुछ भी करेंगे और एक चिरस्थायी संबंध बनाए रखेंगे।

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़  की एक बैठक इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित शिव मानस मंदिर में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l इस मौके पर मिथिलांचल विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद झा एवं पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे l बैठक में सर्वसम्मति से मनोरंजन झा को अध्यक्ष, मनोज ठाकुर को उपाध्यक्ष, गणेश झा को महासचिव, राजीव झा को  केशियर, संजीव चौधरी को प्रेस सचिव एवं सुभाष झा को ऑडिटर बनाया गया l पूर्व प्रधान विनोद झा ने कहा संस्था लोगो के साथ मिलजुल कर चलती हैं l संस्था का काम हैं लोगों के सुख दुःख में शामिल होना एवं बढ़ चढ़ कर सहयोग करना l झा ने बताया हमने अपना काम सही तरीके से किया हैं व उम्मीद हैं कि नवनिर्वाचित टीम भी लोगों को एक साथ लेकर चलेगी और मिथलांचल के लोगों के हित के लिए हर संभव कार्य करेगी l पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा ने भी नवनिर्वाचित कार्यकरणी टीम को बधाई दी l इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान मनोरंजन झा ने उन्हें प्रधान बनने पर संस्था का धन्यवाद किया और कहा जिस उम्मीद से सभी ने मुझे प्रधान बनाया मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगा l मनोरंजन झा ने कहा सभी सदस्यों को एक साथ लेकर और हमारे मिथलांचल के सभी कार्यक्रमों को धूम धाम से मनाया जाएगा l

लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता बनने पर राजेश भट्ट को ब्रहम भट्ट  समाज ने दी बधाई

            चन्दन चौबे, डेमोक्रेटिक फ्रंट, वैशाली – 23 जुलाई :

           ब्रह्मभट्ट समाज के प्रतिभावान बहुआयामी प्रतिभा के धनी ओजस्वी वक्ता राजेश भट्ट को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश का मुख्य प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान वैशाली जिला इकाई के जिला अध्यक्ष संजीव राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बधाई दी है । श्री राय ने कहा इस मनोनयन से वैशाली जिले के तमाम ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के बीच खुशी की लहर है।  श्री राजेश भट्ट भोजपुर जिले के गडहनी प्रखंड अंतर्गत बालबांध गांव के मूल निवासी हैं।   वे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लंबे अरसे से सक्रिय  हैं। श्री भट्ट  आकाशवाणी के पटना केंद्र के प्रादेशिक समाचार एकांश में 16 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। फिलवक्त वे पंडित राजकुमार शुक्ला स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित कर रहे हैं जिसके तहत कई लोक कल्याणकारी सामाजिक कार्य प्रदेश के सभी जिलों में संपादित  किए जा रहे हैं।  उनके वृहद अनुभव और नेतृत्व कौशल क्षमता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन्हें मुख्य प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी है।  उक्त मनोनयन को लेकर श्री राय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी  का आभार व्यक्त किया है। उक्त मनोनयन को लेकर मुख्य रूप से संजीव राय के अलावे कौशल कुंवर धर्मेंद्र कुमार ने बधाई दी है

ई – विधानसभा से कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे :  ज्ञान चंद गुप्ता

  • जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु 140 समाजसेवियों को किया सम्मानितचण्डीगढ़ के नीट एंड क्लीन सिटी होने के कारण  इस कार्यक्रम को यहाँ करवाया गया : ओ पी ठुकराल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

जल व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 140 एनजीओ’ज़ व समाजसेवियों को ग्रो केयर इंडिया संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। सेक्टर 35 स्थित एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। ग्रो केयर इंडिया के प्रमुख प्रवक्ता ओ पी ठुकराल ने बताया कि इस कार्यक्रम को चण्डीगढ़ के नीट एंड क्लीन सिटी होने के कारण यहाँ करवाया गया।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि हरियाणा में 33% से भी ज्यादा जंगल है ओर इसे ओर भी बढ़ने के प्रयास किये जा रहें हैं क्योंकि जंगल इंसानों के साथ-साथ के लिए बहुत है पर्याप्त एवं जरूरी है। उन्होंने ग्रो केयर इंडिया के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे वातावरण और पानी को बचाने के लिए ओर भी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को हम सम्मानित भी कर रहे हैं जिन लोगों ने इस क्षेत्र में अपना योगदान देकर पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी। यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। उन्होंने हरियाणा के लिए एक अलग से विधानसभा की जरूरत का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि हमारे मंत्रियों और अधिकारियों व स्टाफ को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था चाहिए।
इस कार्यक्रम में 140 के करीब लोगों को सम्मानित भी किया गया है जो अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए थे।

कच्ची कॉलोनी धनास में आर्थिक रूप से कमजोर 23 बच्चों को पूरे 1 साल की स्कूल किट वितरित की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़   – 25 जुलाई :
सामाजिक  संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी एवं ओपन आईस फाउंडेशन ने समाज सेवा में अहम भूमिका निभाते हुए आज   कच्ची कॉलोनी धनास में आर्थिक रूप से कमजोर 23 बच्चों को पूरे 1 साल की स्कूल किट वितरित की गई संस्था की प्रेसिडेंट नजमा खान ने बताया कि  हमारा उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना है हम आगे भी इसी तरह इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे,अगर किसी भी जरूरतमंद बच्चो या उनके अभिभावकों को हमारी संस्था की किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो मुझे फोन करें सकते हैं ,नजमा खान ने बताया कि  उनकी संस्था  लाकडाऊन के समय से गरीब बच्चो को सहायता उपलब्ध करवा रहीं है।

लॉयंस क्लब ( होस्ट ) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने किया पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

लॉयंस क्लब ( होस्ट ) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने सेक्टर में पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया। आरडब्ल्यूए-27 की अध्यक्ष शिखा निझावन ने बताया कि सेक्टर में विभिन्न जगहों में इस अभियान के तहत अनेक प्रजातियों के पौधे रोपे गए।  इस अवसर पर एरिया कॉउंसलर हरप्रीत बबला, नगर भाजपा के उपाध्यक्ष देविंदर बबला, एमजेएफ लॉयन ललित बहल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ), लॉयन आरआर अनेजा, अमरदीप  सहगल, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सुभाष पलटा व आशय लाम्बा आदि मौजूद रहे।    

KARYASHALA on “FLOW CYTOMETRY, CONFOCAL MICROSCOPY AND THEIR APPLICATIONS IN CELL CULTURE”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 25, 2022 :

The SERB-DST sponsored Accelerate Vigyan seven days’ training program is being organised by Zoology Department of Panjab University, Chandigarh (July 21-27, 2022). On the 5th day of Karyashala, Dr. Aruna Rakha of PGIMER, Chandigarh delivered the lecture on applications of flow cytometry in cell culture. Subsequently, hands-on training was executed by the participants on sample preparation of cells for their immunophenotypic sorting using flow cytometer. Besides, an elaborative hands-on training on cell cycle analysis was also performed using flow cytometer. At the end of the day, an interactive session was held by the resource person to take up the doubts and resolution of queries raised by the participants.

सेवा भारती,  चण्डीगढ़  ने किया बाल शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चण्डीगढ़ :

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने  शिशु पालन केंद्रों के पूर्व विद्यार्थियों का एक बाल शिविर आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने बताया कि सेवा भारती द्वारा चण्डीगढ़ में संचालित शिशु पालन केंद्रों के पूर्व विद्यार्थियों का बाल शिविर सेवा धाम में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चरणजीत, सेवा भारती पंजाब के अध्यक्ष अमृत सागर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी लाल जिंदल, प्रधान सेवा भारती चंडीगढ़ ने की। इस मौके पर 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में खेलकूद, चित्रकला, प्रश्न  मंच, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को सेवा भारती, पंजाब के महामंत्री प्रदीप वाषणेय द्वारा पुरस्कृत किया गया। नरेंद्र पांडेय ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता मे निर्णायक के तौर पर गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 45 के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन, उप प्रधानाचार्य श्रीमती नरेंद्र कौर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीमती नीना शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चरणजीत ने विद्यार्थियों को सेवा व सामाजिक समरसता के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर राकेश सेठी, विनय जोशी अमर चंद्र भारद्वाज, विनय मिश्रा , मुनीष तिवारी आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।

नि:शुल्क जांच शिविर में 70 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 25 जुलाई:

पारस अस्पताल द्वारा ब्राह्मण सभा पिंजौर के सहयोग से बिटना के ब्राह्मण सभा हाल में एक फ्री चैकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें डाक्टरों द्वारा 70 के करीब व्यक्तियों के स्वास्थ की फ्री जांच की गई। इस अवसर पर लोगों के बी.पी., रेंडम ब्लड शुगर एवं ईसीजी तथा गले की एंडोस्कोपी आदि टेस्ट नि:शुल्क किए गए। ब्राह्मण सभा पिंजौर के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने इस अवसर पर अस्पताल के डाक्टरों का पिंजौर में पहुंचकर लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने के लिए विशेष धन्यवाद भी किया तथा कहा कि भविष्य में भी ऐसे नि:शुल्क कैंपों के लिए अस्पताल की सेवाएं जारी रहेंगी। कैंप में पारस अस्पताल के मेडीकल विशेष डा. राघव मेहन, डा. नैना जसवाल एवं कार्डियोलॉजिस्ट अनीश हसनी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।