खनन विभाग और खनन कंपनी की मिलीभगत से सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
खनन मंत्री बोले अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
एनजीटी द्वारा खनन पर रोक के बावजूद भी बिलासपुर के गांव भगवानपुर में धड़ल्ले से अवैध खनन बदस्तूर जारी है। खनन विभाग व रायलटी कंपनी मिलीभगत कर चांदी कूट रहे हैं। अवैध खनन को स्टॉक से परचेज दिखाकर सरकार को करोड़ों रूपयों का चूना लगाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि एनजीटी ने पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए बरसाती नदियों में एक जुलाई से 15 सितंबर तक खनन करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। उसके बावजूद भी खनन माफिया दिन ढलते ही रात के अंधेरे में नदियों में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। खनन माफिया स्क्रीनिंग प्लांट संचालक अवैध खनन सामग्री को रॉयल्टी कंपनी में खनन विभाग के साथ मिलीभगत कर बड़ी आसानी से वैध माल बनाकर बेच रहे हैं। इस समय लगभग सभी घाटों पर खनन पूरी तरह से बंद है। रॉयल्टी कंपनी द्वारा 1 जुलाई से पहले ही सभी स्क्रीनिंग प्लांटों को सिर्फ कागजों में परचेज दे दी गई है। जो सरासर सरकारी नियमों के खिलाफ है। ऐसे में रॉयल्टी कंपनी स्क्रीनिंग प्लांट संचालक और उनके साथ खनन विभाग मिलीभगत करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। कई स्क्रीनिंग प्लांट तो ऐसे ही लगे हुए हैं जिनके पास किसी भी तरह का स्टॉक नहीं है और खनन विभाग ने मिलीभगत करके सिर्फ कागजों में उनके स्टॉक को वेरीफाई कर देते हैं ताकि वह इधर उधर से अवैध खनन कर प्लांट चलाकर रेत बजरी भेजकर उनके ई रवाना बड़ी आसानी से काट सकें।
अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त ….खनन मंत्री
इस बारे में खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि यमुनानगर में अवैध खनन को रोकने के लिए चार खनन इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। विभाग की तरफ से छह खनन घाटों को टर्मिनेट भी किया गया है। इनके अलावा जहां पर भी अवैध खनन होगा तो उन सभी घाटों को भी टर्मिनेट किया जाएगा। जो घाट टर्मिनेट किए गए थे उनकी दोबारा से ऑक्शन कराई जाएगी। कहीं पर भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
सबसे बड़ा जांच का विषय यह है कि स्क्रीन प्लांटों पर कागजों में स्टॉक दर्शाया हुआ है और वह पिछले 1 महीने से रेत बजरी रोजाना बेच रहे हैं और कागजों में दर्शाया गया स्टॉक वैसे के वैसे ही पड़ा हुआ है। खनन विभाग और खनन कंपनी की मिलीभगत से यह खेल खेला जा रहा है। क्षेत्रवासी अशफाक कामिल विनोद जसवीर रामजतन पालेराम ने बताया कि बरसाती नदियों में एनजीटी द्वारा लगाई गई रोक का कहीं पर भी असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। एनजीटी की रोक के बावजूद भी अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इससे एक तरफ जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही ट्रकों में ओवरलोड वाहन गांव की गलियों व सड़कों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220730-WA0375.jpg1040585Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 12:12:192022-07-30 12:12:42भगवानपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद, एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाकर दिन-रात कर रहे अवैध खनन
दिवार में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर ग्रामीणों में रोष
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली(यमुनानगर) :
काटरवाली गांव से बनकट जाने वाली सड़क के किनारे बरसात में होने वाले कटाव को रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार का निर्माण ठेकेदार ने पुरानी इंटे लगाकर ही कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे।
रमेश, सतीश, कर्मवीर, राजीव, पहल सिंह, प्रदीप, रोहित व वेदपाल का कहना है कि काटरवाली से बनकट तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई सड़क का निर्माण किया गया है। जिसमें पूर्व की तरफ लोगों के खेत बहुत नीचे हैं और वहां पर हर वर्ष बरसात में भूमि कटाव होकर सड़क में गहरे गड्ढे हो जाते हैं। नई सड़क निर्माण के साथ भूमि कटाव को रोकने के लिए सड़क के साथ-साथ एक दीवार का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसमें कार्य करने वाले ठेकेदार ने पुरानी व जर्जर इंटे लगाकर दीवार का निर्माण कर दिया है। दीवार के निर्माण कार्यों में लग रही पुरानी इंटो के बारे में मौके पर मौजूद मिस्त्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते और जिस तरह का मेटेरियल ठेकेदार द्वारा दिया गया है उसी तरह का लगाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इन इंटो को लेकर कई बार विभाग के कर्मचारियों को भी बोला गया। उसके बावजूद भी ठेकेदार ने इंटे नहीं बदली। दीवार निर्माण के कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है जोकि सारेआम जनता के सामने साफ दिखाई दे रहा है। उसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने घटिया कार्य कर रहे ठेकेदार से इंटे बदलवाने की जहमत तक नहीं उठाई। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में किया जा रहा है। जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह घटिया कार्य करने वाले ठेकेदार संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार द्वारा जो फंड विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो ओर पूरा का पूरा पैसा विकास कार्य पर खर्च होना चाहिए।
इस बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ सुनील का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली थी। जिसको लेकर जेई को ईंटों चेक करने की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर इंटों में कमी है तो उनको तुरंत बदल वाया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/20220730_140412-scaled.jpg25601183Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 12:03:092022-07-30 12:03:37ठेकेदार ने पुराने इंटों से ही बना डाली दिवार
लोहरीवाला गांव मे राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत कर कमेटी सदस्यों को जनहित व समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के बारे में कहा।
मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक रिटायर्ड जज माननीय सुप्रीम कोर्ट डा आनंद वर्धन ने कहा कि एनएचआरसी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जेनेवा स्वीटजरलैंड से जुड़ी हुई कमेटी है। भारत में इस कमेटी से सभी राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं। जिसमें रिटायर्ड क्लास वन आफिसर भी शामिल हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का मुख्य कार्य समाज में फैली बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जैसे नवयुवकों में फैल रही नशे की आदत व उसके कारण समाज में हो रहे क्राइम चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रशासन अपनी कारवाई नहीं कर रहा।
प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है पर जब तक समाज के लोग इस बुराई को खत्म करने का प्रण नहीं लेंगे तो यह बुराई खत्म नहीं हो सकती। इसलिए हमें प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए समाज से नशे जैसी बुराई को उखाड फेंकने का कार्य करना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं पर भी अन्याय हो रहा है और उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे लोगों के साथ एनएचआरसी साथ खड़ी है। कमेटी में एडवोकेट भी शामिल हैं। जो ऐसे लोगों के केस निशुल्क लड़ेंगे। इसके साथ ही पीड़ित को हाई कोर्ट में भी कमेटी की तरफ से वकील मुहैया कराया जाएगा। बशर्ते आप सच्चे हो आपके केस में किसी भी तरह का झूठ ना हो। इसके साथ ही समाज में आपके आसपास कोई अवैध कार्य हो रहा हो।
जिससे समाज या पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा हो तो उसके खिलाफ कमेटी की तरफ से कारवाई के लिए सरकार कोर्ट के संज्ञान में मामले लाकर उस अवैध कार्य को बंद करवाया जाएगा। एनएचआरसी हर प्रकार से समाज के बेसहारा असहाय लोगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर एनएचआरसी जगाधरी इंचार्ज मुकेश आर्य, राकेश कुमार, शिव कुमार, संत राम नंबरदार, धर्म पाल, पाला राम, जय सिंह, सतवीर, सुरेंद्र, अमित छाबड़ा, पवन, उमेश, दीप्ति मैडम, सुनीता आर्य, रुचिका व मेंबर पंचायत कलासो देवी आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220730-WA0024.jpg4681040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 11:57:532022-07-30 11:58:26समाज में फैल रही नशे की बिमारी चिंता का विषय : आंनद वर्धन
सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 आरोपी काबू
पंचकूला / 30 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना तथा शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ राजबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हुक्कम सिंह पुत्र बिरेन्द्र वासी आशियना काम्पलेक्श सेक्टर 28 तथा बिरेन्द्र पुत्र हेतराम वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 28 के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।
चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी काबू
पंचकूला / 30 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जगपाल द्वारा घर से नकद तथा एप्पल मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरज पुत्र जवाहर वासी गाँव रेशो जिला हरदोई उतर प्रदेश तथा गुडडू पुत्र चंद्रपाल वासी गाँव राजा का माजहोला जिला शम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रेम सिंह वासी सेक्टर 12 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08 जून को अपनें किसी काम से रोहडू शिमला किसी काम से गये जब दिनांक 11 जूलाई 2022 को वह वापिस आकर देखा कि उसके मकान की खिडकी टुटी पाई और चेक करनें पर पाया गया कि आई फोन तथा पैसे इत्यादि चोरी कर लिये । जिस बारें थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को कल दिनांक 29 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 11:51:182022-07-30 11:53:21Police Files, Panchkula – 30 July, 2022
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर 30 जुलाई 2022 : बचपन स्कूल जीरकपुर में तीज पर्व मनाया गया। बच्चे पारंपरिक पंजाबी पोशाक में आए। उन्होंने पंजाबी बीट्स पर डांस किया और खूब एन्जॉय किया। शिक्षक और विद्यार्थी रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में थे। विद्यार्थियों ने गिधा प्रस्तुत किया और अपने शिक्षकों के हाथों में मेहंदी लगाई। प्रिंसिपल मुक्ता शर्मा ने बधाई दी और घेवर (मीठा) बांटा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220730-WA0017.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 11:47:352022-07-30 11:47:50बचपन स्कूल जीरकपुर में तीज का त्यौहार मनाया गया
Demokretic Front Correspondent, Chandigarh July 30, 2022
Haryali Teej was celebrated at Adarsh Public Smart School Sector 20B (APS-20) Chandigarh.
Principal Mrs Sunita Thakur tell them the importance of the festival. Teachers and Students were in colorful Punjabi dresses.
Students presented Gidhha and applied Mehndi on their teacher’s hands. Prizes were distributed to well dressed students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/DSC08078-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 11:43:082022-07-30 11:43:12Haryali Teej Celebration at APS – Sector 20B
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 30 जुलाई 22 :
30 जुलाई 2022 :
तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। कारोबारियों को रुकी हुई योजनाओं को फिर से चालू करने के लिए आज सोचना चाहिए।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए आज किसी पार्क या जिम मेें आप जा सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। बहुत ज्यादा बातें करके आज आपको सिर में दर्द हो सकता है। इसलिए जितनी आवश्यकता हो उतनी ही बातें करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
30 जुलाई 2022 :
जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/horoscope-1495250386_835x547.jpg465700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 02:35:382022-07-30 02:36:23राशिफल, 30 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 30 जुलाई 22 :
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्ष: शुक्ल,
तिथिः द्वितीया रात्रिः 03.01 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः आश्लेषा दोपहर 12.13 तक है,
योगः व्यातिपात सांय 07.01 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
करणः बालव,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.45, सूर्यास्तः 07.09 बजे। ,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/shanidev-1642147722.jpg225400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-30 02:17:172022-07-30 02:18:01पंचांग 30 जुलाई 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.