अभिनय में खुद को चुनौतियां देना ही मुझे अच्छा लगता है: संगीता घोष

  • कलर टीवी के धरावाहिक स्वर्ण घर की शूटिंग के लिए इन ट्राई सिटी में आई हुई हैं

लेखन : कोरल ‘पुरनूर’, छाया: भरत भण्डारी

मैं एक ही तरह के रोल कर करके एक ही इमेज में खुद को बांधे हुए नहीं रखना चाहती। यही कारण है कि पहले सकारात्मक रोमांटिक रोल और फिर एक के बाद एक दो बार नकारात्मक रोल निभाकर मैंने स्वयं को चुनौती दी। उसके बाद फिर से सकारात्मक रोल किये। इसी लिए अभिनय में खुद को चुनौतियां देना ही मुझे अच्छा लगता है। अब एक बार फिर से खुद को एक ऐसी महिला के रोल में चुनौती दे रहीं हूं जोकि समाज में महिलाओं के संघर्ष को एक नई दिशा दिखाता हुआ दिखाई देगा।

टीवी की दुनिया में अभिनय का एक बड़ा नाम संगीता घोष इन दिनों शहर में हैं। वह यहां कल टीवी के लिए पंजाबी कहानी पर आधारित एक धारावाहिक स्वर्ण घर की शूटिंग कर रहीं हैं। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि इसमें उनकी मुख्य भूमिका स्वर्ण बेदी की है जोकि सेवानिव़ति की उम्र में फिर से साबित करने को लेकर संघर्षरत है और उसके लिए वह एक आम महिला की तरह संघर्ष करती है। वह बताती हैं कि यह कहानी पंजाब के एक गांव में एक ऐसी महिला की कहानी है जोकि अपने पति के निधन के बाद घर में अपनी अनदेखी होने पर स्वयं का बेचारी और असहाय बनाये रखने की बजाये खुद को साबित करती है। अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है। भले ही उसकी जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आती हैं, मगर वह हार मानने की बजाये संघर्ष कर खुद को साबित करती है। उनका यह रोल हर उस एक महिला के लिए रोल मॉडल साबित हो सकता है जोकि अपने परिवार में अपने पति की मौत के बाद अपने ही परिजनों खासकर अपने बेटों और बेटियों के होते हुए भी अनदेखी का शिकार होती हैं। उन्हें जिंदगी जीने की एक नई राह दिखायेगा कि इंसान को चाहे वह औरत हो या फिर आदमी, अगर वह किसी भी तरह से अपने परिजनों की अनदेखी का शिकार हो रहा है तो वह चुप बैठने की बजाये खुद को इस लायक बनाये की जो उसकी अनदेखी कर रहे हैं, वही वक्त आने पर उसके ओ पीछे भागते हुए नजर आयें।

महज दस वर्ष की उम्र में अभिनय की शुरुआत करने वाली संगीता को पहला अवसर ही नामचीन निर्देशक त्र्ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित  हम हिंदुस्तानी से हुई। उसके बाद उसने डॉनियर और निरमा जैसे उत्पादों के लिए मॉडलिंग की और वर्ष 1996 में अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने अपना पूरा ध्यान अभिनय की ओर केंद्रित कर लिया। हालांकि उससे पहले उन्होंने धीरज कुमार जैसे निर्माता निर्देशक के साथ कुरुक्षेत्र,अधिकार,दास्तान और दरार जैसे धारावाहिकों में काम कर लिया था। उन्हें अभिनय के क्षेत्र में असली पहचान मिली देश में निकला होगा चांद में पम्मी के किरदार से। जिसकी हर किसी ने काफी तारीफ की। इसके आलावा  वह सेट्रडे ससपेंस,खुशी, थ्रिलर एट 10,रिश्ते,मेंहदी तेरे नाम की,संभव असंभव, जमीन से आसमान तक, रब्बा इश्क न होवे,विरास्त,कहता है दिल जी ले जरा,रिश्तों का चक्रव्यूह,भ्रम और दिव्य दृष्टि जैसे धारावाहिकों में अपने अलग अलग किरदारों से टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं और आज वह किसी भी तरह के परिचय की मोहताज नहीं हैं। अब उनका कलर टीवी पर चल रहा स्वर्ण घर उनके अभिनय की एक नई इबादत लिख रहा है। जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। उनका कहना है कि वह अवसर मिलिने पर कमेडी रोल भी करना चाहेंगी,क्योंकि वह स्वयं खुब हंसती रहती हैं और आज के तानाव भरे माहौल में किसी दूसरे को हंसाना सबसे बड़ी चुनौती है। टीवी धरावाहिकों में महिलाओं को ही महिलाओं के प्रति साजिश करते हुए दिखाये जाने से समाज पर क्या असर पड़ता है, के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं, ये धारावाहिक हैं जोकि आपकी सेच में सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित रहने चाहिए। अगर उसमें किसी को किसी का बुरा करते हुए दिखाया जाता है तो उसका अंजाम भी बुरा करने वाले को भुगगते हुए दिखाया जाता है। अत: आपका उद्देश्य उसे देखना मनोरंजन तक ही सीमित होना चाहिए। अन्यथा आज हर दूसरे घर में यह बात सामान्य है कि भाई भाई के खिलाफ बहन भाई के खिलाफ और भाई बहन के खिलाफ या अन्य रिश्ते एक दूसरे के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं।

टीवी जगत में अभिनय के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोडऩे वाली संगीता घोष की यह दिली इच्छा है कि वह अमिताभ बच्चन, जार्ज क्लूनी,राबर्ट डिनीरो और मेहिल स्ट्रीप जैसे अभिनेता और अभिनेत्रियों साथ काम करें। अभिनेत्रियों में उन्हें श्रीदेवी हमेशा से पसंद रहीं हैं।

सांसद जब जनहित के मुद्दे ही सदन में नहीं उठा सकते तो नया संसद भवन बनाने की क्या जरुरत – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ·         देश में सांसदों को नहीं संविधान को सस्पेंड किया जा रहा – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जांच एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         सत्ता के अहंकार में BJP सरकार प्रजातंत्र पर कर रही रोज प्रहार– दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         सत्ता में बैठे लोग बिना राग-द्वेष के काम करने की शपथ पर रहें कायम – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 जुलाई :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सांसद जब जनहित के मुद्दे ही सदन में नहीं उठा सकते तो फिर नया संसद भवन बनाने की क्या जरुरत है। वो लगातार सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि महंगाई, खाद्य पदार्थों पर GST, बेरोजगारी, अग्निपथ और केन्द्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग जैसे जरूरी मुद्दों पर सदन में चर्चा हो, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर चर्चा कराना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हर रोज़ जब इन मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई जाती है तो विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड कर दिया जाता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में सांसदों को नहीं संविधान को सस्पेंड किया जा रहा है। महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे जरूरी मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्त्व को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए सरकार अलोकतांत्रिक हथकंडों का इस्तेमाल कर रही हैं। शांतिपूर्ण विरोध करने पर भी पुलिस जबरन उठा कर पुलिस लाइन ले जाती है और घंटों हिरासत में रखती है। उन्होंने सवाल किया कि सांसदों का स्थान संसद की बजाय क्या पुलिस लाइन में है? दीपेन्द्र हुड्डा आज फिर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे थे, जहाँ पुलिस ने सभी सांसदों के साथ उनको भी गिरफ्तार कर लिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने बिना राग-द्वेष के काम करने की शपथ ली थी और उन्हें उस शपथ पर कायम रहना चाहिए। सत्ता के अहंकार में BJP सरकार प्रजातंत्र पर रोज प्रहार कर रही है।

वार्ड नं. 19 में नेहा ने आपका पार्षद-आपके द्वार अभियान शुरू किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

वार्ड नं. 19 के अंतर्गत आते रामदरबार क्षेत्र में वार्ड पार्षद नेहा ने आपका पार्षद-आपके द्वार अभियान शुरू किया जिसके तहत आज उन्होंने इंदिरा आवास के लोगों के साथ मिलकर उनसे यहाँ किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की एवं साथ ही उनके बहुमूल्य सुझाव लिए।

बैठक में शामिल स्थानीय निवासियों ने मुख्य रूप से उनके एरिया में आ रही परेशानियों को बताया जिस पर पार्षद ने संबंधित अधिकारियों से बात की व उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द हल कराने के मांग के जिस पर अधिकारियों ने इन्हें हल करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि आपका पार्षद-आपके द्वार अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

“Amaltas” Tree Birthday Celebrated

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :

 ‘Amaltas’(Cassia fistula) tree, was planted on July 27th, 2018 near Palm Garden, sector 14, Panjab University, Chandigarh, by Prof. M. C. Sidhu. This plant has now grown to the height of more than 20 feet. This tree bears beautiful foliage (yellow flowers) during early summer and late spring. Today July 27th, 2022, it’s the 4th birthday of this ornamental tree. The purpose of celebrating its birthday every year is to remain in touch with this tree. It reminds me to take care of its growth, health and nutrition. 

According to Prof. Sidhu, only the plantation drives will not serve the purpose until these will be followed up on regular basis. In the recent past, during Covid-19 people realized the importance of oxygen which is provided to us by the trees without any cost. When trees are taking care of human being, then it becomes our duty and responsibility to grow more and more trees and also to monitor them regularly.

Besides oxygen, trees also accommodate variety of other life forms. Trees provide shelter to birds where they make their nests. Trees growing in the gardens, parks and along the roadsides provide shade, clean air and attractive surroundings. Trees are an integral part of the natural biodiversity. Let’s save trees for clean, green and healthy future.

गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने गुर्जर विधायकों का सम्मान समारोह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 27 जुलाई 2022: 

गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा राजेश पायलट मैमोरियल गुर्जर भवन सेक्टर 28 चंडीगढ़ में हरियाणा पंजाब हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर के गुर्जर विधायकों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री माननीय कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। समारोह की  अध्यक्षता नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा माननीय सरदार जय कृष्ण सिंह रौडी द्वारा की गई। 

सर्वप्रथम गुर्जर परिषद के प्रधान कर्नल (सेवानिवृत्त) संत राम मीलू ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित अतिथियों एवं श्रोताओं का समारोह में शामिल होने पर  उनका स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। उन्होंने परिषद द्वारा पिछले कई वर्षो से की जा रही समाज भलाई की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया की गुर्जर भवन से मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उनको शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाता है जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं दी  जाती है। 

गुर्जर समाज के इस सम्मान समारोह की यह भी विशेषता रही है की सम्मानित होने वाले विधायकों में गुर्जर समाज के ही दो सिख दो महिलाएं एवं जम्मू कश्मीर से एक मुस्लिम विधायक भी थे। परिषद के मंच से सभी अतिथि विधायको का परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं  शॉल देकर सम्मानित किया गया जबकि महिला विधायकों श्रीमती शैली चौधरी एवं सन्तोष कटारिया को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नंदिता भड़ाना द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं  शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने के उपरान्त सभी अतिथि विधायकों ने अपने-2 क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति अपने अनुदान एवं कर्तव्य के निर्वहन का विस्तृत ब्योरा दिया और उन्होंने गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा की गई गतिविधियों की भरपूर प्रशंसा की।  इस अवसर पर जम्मू कश्मीर से पूर्व विधायक जावेद-ऐ-राणा ने बताया कि वह तीन बार विधायक रह चुके है और जम्मू कश्मीर की विधान परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन रह चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीर का गुर्जर देश की प्रति पूर्ण वफादार है और हमारे लोग सरहदों पर सबसे आगे होते है। उन्होंने ने कहा की देश और समाज शिक्षा धर्म शालाएं बनाने की अपेक्षा कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाने से आगे बढेगाा।

परिषद के महासचिव श्री नरिन्द्र कुमार मीलू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में समालखा हरियाणा, नारायणगढ़ से विधायक श्री धर्म सिंह छोकर, विधायक शैली चौधरी, बलाचौर, पंजाब से विधायक संतोष कटारिया, कैथल से दूसरी बार बने विधायक भाई लीला राम, तिगांव (फरीदाबाद) हरियाणा से विधायक राजेश नागर तथा बद्दी हिमाचल प्रदेश से विधायक परमजीत सिंह (पम्मी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिन्हें सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने संबोधन भाषण में समाज एवं समारोह के आयोजकों का आभार प्रकट किया कि आज उनकी बदौलत चार राज्यों के विधायक एक साथ स्टेज पर विराजमान है। उन्होंने गुर्जर समाज के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। गुर्जर भवन चंडीगढ़ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु अपने सरकारी कोटे से 11 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।

समारोह के अध्यक्ष सरदार जयकृष्ण सिंह रौडी डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा द्वारा समाज के लोगों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि वे समाज के सहयोग के बिना नये हल्के गढ़शंकर से नहीं जीत सकते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द ही चण्डीगढ़ में मकान अलॉट होगा जिसके दरवाजे समाज के लिये सदैव खुले रहेंगे। इस दौरान उन्होंने भी गुर्जर भवन को अपनी ग्रांट से दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 

समारोह में हरियाणा पंजाब से कई सामाजिक संगठनों के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी में गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकूला के प्रधान राजेन्द्र सिहं छोकर एवं चेयरमैन महावीर छोकर और उनकी कार्यवाहिनी के सदस्य भी काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समारोह में शामिल होने का चण्डीगढ़ परिषद के चेयरमैन श्री मनवीर सिहं भड़ाना द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। समारोह की कार्यवाही परिषद के उपाध्यक्ष श्री के एस वर्मा द्वारा की गई।

On Kargil Vijay Diwas, Department of Defence and National Security Studies, Panjab University organized a Tree Plantation Drive

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :

            In commemoration of Kargil Vijay Diwas on 26th July 2022, Department of Defence and National Security Studies, Panjab University organized a Tree Plantation Drive in Panjab University Campus. Prof Kashmir Singh, Secretary to Vice Chancellor was the Chief Guest and Maj Gen. Rajeev Chibber, SM Addl.  Director General NCC, Directorate Punjab, Haryana Himachal Pradesh and Chandigarh was the Guest of Honour for the event.  Dr Jaskaran Singh Waraich, Chairperson DDNSS, welcomed the guests and other dignitaries present for the event. The Department remembers the war Heroes and the force behind them, their courage, sacrifice and their dedication to the nation.

            The event was attended by army officers, faculty, research scholars and students of Panjab University Chandigarh.

Kargil Vijay Divas celebrated at Mata Gujri Hall PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :

Kargil Vijay Divas celebrated at Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University, Chandigarh. Though not everyone directly participated in the war, but the day carries huge importance in the heart of every Indian. Students and staff lighted diyas to commemorate the Kargil victory and shared their memories connected to Kargil war 1999. 

मानद प्रोफेसर की उपाधि से निम्स यूनिवर्सिटी ने अभिषेक दुधैया को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट सम्व्द्दाता, मुंबई :

 प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर अभिषेक दुधैया जोकि अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ का निर्माण, लेखन व निर्देशन कर चुके है और अब अभिषेक दूधैया, परमवीर चक्र विजेता बाना सिंघ की बायोपिक बनाने जा रहे है। उनको राजस्थान के जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित किया। निम्स समूह के चेयरमैन व निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो डॉ बी एस तोमर ने बताया कि निम्स यूनिवर्सिटी कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अभिषेक दुधैया को मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित करके निम्स समूह गर्व महसूस कर रहा है। जिसके लिए अभिषेक दुधैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।         

देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी सबसे आगे हैं स्काउट्स : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता करनाल :

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर संभाग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में चल रहे तृतीय सोपान गाइड ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन जिला करनाल से जॉइंट जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स संजय बतरा ने एक पर्यावरणविद के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में शिरकत की, जिसमें गाइडस् को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी तो है ही साथ ही हमारा कर्तव्य बनता है कि हम प्रकृति का दोहन करने के बजाय उनका संरक्षण करें और समय-समय पर पेड़ पौधों की देखभाल करें और उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी ले। उन्होंने आज सभी प्रतिभागियों के साथ सभी स्कूलों की ओर से मिलकर पौधारोपण किया जिसमे विशेष रूप से फल वाले पौधे रोपित किए गए। संजय बतरा ने कहा कि देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी स्काउट्स सबसे आगे हैं।संगठन आयुक्त स्काउट्स  सियाराम शास्त्री ने बताया कि आज दूसरे दिन गाइड्स को विशेष रूप से नोटिंग, टेंट पिचिंग व जीवन रक्षक गांठों का अभ्यास कराया गया तथा कम से कम साधन में अधिक से अधिक जीवन को कैसे सुखमय बनाना है और हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में क्या सहायता मिल सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीटीसी सरवन सिंह ने बच्चों को टेंट पिचिंग का अभ्यास कराया तथा साथ ही उन्हें खेल खेल में अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई, जिनका बच्चों ने बड़ी संजीदगी के साथ आनंद उठाया और भविष्य में इस विधि को अपनाने की शपथ ली। गाइड कैप्टन यज्ञा ने बच्चों से झंडा गीत प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा का टेस्ट लिया और उनका मनोबल बढ़ाया। गाइड कैप्टन केलापति ने फ्लैग होस्टिंग की प्रक्रिया को सरल तरीके से गाइड वे सिखाया और शिविर के सायंकालीन सत्र में कैंप फायर का आयोजन स्काउट मास्टर अशोक कुमार के नेतृत्य में किया गया जिन्होंने बच्चों के साथ गीत, नृत्य में गाइड्स का मार्गदर्शन किया। शिविर के सफल संचालन में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

सूरतगढ़ में 60 अतिक्रमण तोड़े:किन किन बड़े लोगों ने फोन किये?पावर धूल में मिली।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

  करगिल विजय दिवस की शुभकानावों और श्रावणी शिवरात्रि की बधाइयां चल रही थी। जिला कलेक्टर ने सरकारी छुट्टी घोषित कर रखी थी। लोगों की व्यस्तताओं के बीच अचानक सोशल मीडिया पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समाचार आने लगे। 

  नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी जब अतिक्रमण हटा रहे थे उसी दौरान पावरफुल बड़े लोगों लोगों के फोन पर फोन आते रहे। इस कार्यवाही की भनक तक नहीं लगी।

पालिका के अतिक्रमण दस्ते द्वारा वार्ड नम्बर 14, 15 एवं 16 में नन्दीशाला एवं पालिका भूमि के रेतीले टीलों को काटकर बालू मिट्टी से अन्यत्र जगह पर भर्ती करने के साथ-साथ रेतीले टीलों को समतल करके उन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। 

अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुये लगभग 55 से 60 निर्माणों को ध्वस्त किया गया । 

अतिक्रमणों को ध्वस्त करने में लगे अधिकारियों के पास प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के फोन पर फोन आते रहे। पावरफुल लोगों की पावर धूल धूल हो गई।

 पालिका द्वारा अतिक्रमणों को हटाकर बेसकिमती भूमि एवं प्राकृतिक बालू के टिब्बों की धरोहर को रसूखदार भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

इस कार्यवाही में सहायक अभियन्ता  सोहनलाल झॉ, कनिष्ठ अभियन्ता (निविदा) सन्दीप, स्वच्छता निरीक्षक जे.पी लिंगरी, सहायक स्वच्छता निरीक्षक मोहनलाल अठवाल, अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी कालूराम सेन सहायक राजस्व निरीक्षक, जमादार मनिन्द्र सारसर, जगदीश बुर्ट,महेन्द्र बुर्ट सहित अनेक सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।

नगरपालिका की सूचना में अधिशासी अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष के बयान जारी हुए हैं।

  •   अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रखने के निर्देश दिये हैं। 
  • पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा ने  अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि भविष्य में आमजन किसी प्रकार के लोक-लुभावने प्रलोभन में ना आवें तथा भू-माफियाओं से सतर्क रहें। 
  • अधिशासी अधिकारी के आज के बयान के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस बयान के आधार पर आवासन मंडल कॉलोनी के अतिक्रमण भी हटाए जाने की  कार्यवाही शुरू हो सकती है। दैनिक भास्कर में

 कुछ दिन पूर्व बहुत बड़ी रिपोर्ट नगरपालिका प्रशासन के बयानों सहित छपी थी कि आवासन मंडल कॉलोनी के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। भास्कर ने करीब 200 आवासों के आगे अतिक्रमण बताए थे।०0०