पंचकूला में कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में बाला जी महाराज का जागरण आयोजित

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,27 जुलाई :

पंचकूला के सैक्टर 16 में सिथत अग्रवाल भवन में मंगल मेला के‌ तहत निःशुल्क भाव से प्रत्येक मंगलवार को नियमित तौर पर आयोजित किए जाने जागरण वाली श्रृंखला के तहत श्री बालाजी जी महाराज जी के जागरण का आयोजन सर्वश्रेष्ठ भजन गायक कन्हैया मित्तल जी चण्डीगढ़ के नेतृत्व किया गया ।यह जागरण पंचकूला से श्रीमति संतोष जैन एवं परिवार द्वारा करवाया गया। इस जागरण में श्री कन्हैया मित्तल ने बालाजी महाराज व खाटूश्यामजी बाबाजी के भजनों की शानदार प्रस्तुति की। जागरण में पंचकूला, चण्डीगढ़, जीरकपुर के अतिरिक्त दूर दूर से श्रद्धालुओ ने पहुंचकर भजनों का आनंद लिया एवं श्याम बाबाजी के दर्शन किए।अंत में लंगर व प्रसाद के वितरण का प्रबंध विशेष तौर पर था।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में हो रहा लगातार वृक्षा रोपण

अजय कुमार,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,27 जुलाई :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,भानू पंचकुला (हरियाणा)  में  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू सौजन्‍य से देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर  पर पौधा रोपड़ लगातार चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अधिक उत्‍साहपूर्ण मनाने के लिए श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया,शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया , राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्‍द्र भानू तथा समस्‍त पदाधिकारियों की मौजुदगी में पौधा रोपड़ किया गया।ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया , श्री शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया,राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्‍द्र भानू अन्‍य पदाधिकारियों  द्वारा एक एक पौधा रोपड़ कर आजादी के अमृत महोत्‍सव के पर्व  को सुशोभित किया गया। इसी अवसर पर श्रीमती अनीकाम्‍डी (रीजनल मैनेजर ) स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया  द्वारा ईश्‍वर सिंह दुहन , महानिरीक्षक , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू को स्‍टेट बैंक आफ इण्डिया कारगिल दिवस फलैग भेंट किया गया।ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भा.ति.सी.पु. बल के निर्देशन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में 01 जुलाई 2022 से लगातार पौधा रोपड़ किया जा रहा है।  इस अवसर पर  महोदय द्वारा बताया गया‍ कि वृक्षा रोपण और वन संरक्षण पर जागरूकता बढाना है।  सभी अपने आस पास के लोंगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्‍साहित करना है। यह  पर्यावरण संरक्षरण और प्राकृतिक परिवेश  के प्रति संवेदनशीलता अभिव्‍यक्ति करने वाला है। पेड खाद्य संसाधनों के उत्‍पादन में योगदान करते है, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते है, वायु गुणवत्‍ता में सुधार करते है, जलवायु में सुधार करते है, पानी और मिटटी का संरक्षण करते है, और वन्‍य जीवन का समर्थन करते है ।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बलद्वारा तैयारियां शुरू हुईं

अजय कुमार,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,27 जुलाई :

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में अमृत महोत्‍सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,भानू, पंचकुला (हरियाणा) के कुशल नेतृत्‍व में एक बडे  स्‍तर पर आयोजन करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके लिए फलैग कोड हिस्‍ट्री ऑफ फलैग सिम्‍पलीफाइड पर  सहायक सेनानी /जीडी योगेश कुमार द्वारा प्रजेंटेशन के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को दिखाया गया, एवं 13 से 15 अगस्‍त तक होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर  श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी बीटीसी, श्री रोशन लाल शर्मा द्वितीय कमान बीटीसी एवं समस्‍त पदाधिकारी मौजूद रहे।केन्‍द्र सरकार के निर्देशन में ‘आजादी के अमृत महोत्‍सव ’के तहत केन्‍द्र में    13 से 15 अगस्‍त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । यह कदम इसके मध्‍येनजर सामने आया है, कि हमारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा अब दिन और रात फहराया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्‍यों, कि केन्‍द्र सरकार ने देश की झंडा संहिता (फलैग कोड ऑफ इण्डिया) में बदलाव कर दिया है। फेर बदल के तहत अब देश के झंडे को दिन और रात दोनों समय फ‍हराने की मंजूरी रहेगी । साथ ही अब पॉलिस्‍टर से बने राष्‍ट्रीय ध्‍वज का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।भारत सरकार के निर्देशन में इस प्रकार के आयोजन ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू की अगुवाई में बड़े हर्षोउल्‍लास के साथ करवाए जाते है। महोदय द्वारा सभी लोंगो से अपील की गई है कि आप सभी लोग इस महापर्व में बढचढ कर भाग ले यह एक अनूठा अभियान है, इस अभियान मे आप सभी अपने साथ साथ अपने परिवार और बच्‍चों को प्रेरित करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है सख्त कदम-महावीर कौशिक

  • जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना
  • अब तक कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक किया गया जब्त-उपायुक्त

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जुलाई :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सख्त कदम भी उठाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने पर जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये गठित स्पेशल टास्क फोर्स की आयोजित दूसरी बैठक में दी।
श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल, काॅलेजों, मार्केंटस, मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्लाॅस्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को सख्ती से लागू करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया। अब तक इनफोर्समेंट टीमों द्वारा 5 हजार 855 इंशपेक्शन की गई, जिसमें नियमों की उल्लंघना करने पर *585 चालान * किये गये और *7 लाख 12 * हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन्शपेक्शन के दौरान टीमों द्वारा कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक जब्त किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर बैन लगाया गया है और इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वे स्वयं नियमित तौर पर संबंधित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते है और उन्हें दिशा निर्देश देते है। उन्होंने कहा कि प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये इसके स्त्रोत तक पंहुचना आवश्यक है। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने इनफोर्समेंट टीमों को प्लाॅस्टिक के थोक विक्रेताओं का पता लगाकर नियमित छापेमारे करने के निर्देश भी दिये है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, एसीपी विजय नेहरा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव आयोजित

  • एसडीएम ऋचा राठी ने बिजली का दुरूपयोग न करने की करी अपील
  • स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को बिजली बचाने का दिया संदेश

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जुलाई :

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन मेंउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी एवं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने शिरकत की।

एसडीएम ऋचा राठी ने कहा कि हम जितनी बिजली बचाएंगे उतनी ही वह देश की तरक्की में काम आएगी। दैनिक जीवन में हमें बिजली बचाने के प्रयास करने चाहिए और बिजली को लेकर किसी किस्म की बर्बादी करने से बचना चाहिए ताकि देश में चल रही बिजली बचाने की मुहिम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में एलईडी लाईट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार का बिजली एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए, जहां आवश्यकता हो वहीं बिजली का उपयोग करें और व्यर्थ में होने वाली बिजली की वेस्टेज से बचना चाहिए।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने कहा कि आज भारत सरकार व हरियाणा सरकार के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारत में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी है। इसलिए सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है। आज भारत का विद्युत ग्रिड पूरे विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटिड ग्रिड प्रणाली के रूप में जाना जाता है और सौर ऊर्जा में पूरे विश्व में भारत का चैथा स्थान है। आज हमें सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जा चुका है।

कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की बिजली के क्षेत्र में गत 8 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंटरी के माध्यम से दर्शाया गया।

इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली व सौर ऊर्जा के सदुपयोग के बारे में सभी को सरल ढंग से समझाया। इसके अलावा राजयकी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश दिया। नवोदय विद्यालय मौली के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोहा।

कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम शिमला के महाप्रबंधक एवं पंचकूला के नोडल अधिकारी अवधेश प्रशांत ने बड़े ही सरल ढंग से सभी को बिजली के उपयोग और बचत के साथ-साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत आज बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पड़ोसी देशों में बिजली का निर्यात कर रहा है।

कार्यक्रम के मंच का संचालन नवोदय विद्यालय मौली के अध्यापक दिलीप ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पिंजौर श्री विकास मेहता ने भी कार्यक्रम में विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बरवाला के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार, एसडीओ आशीष चोपड़ा, रायपुररानी के एसडीओ आयुष गर्ग, बरवाला मण्डल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

पंचकूला अस्पताल का असली चेहरा सामने आया : शशि शंकर तिवारी

  • गरीब असहाय बीमार बुजुर्ग को स्टॉफ़ से लेकर चिकित्सक भी धक्का दे कर बाहर निकाल फेंकते हैं
  • तिवारी ने अनिल विज से इस बुज़ुर्ग को अति शीघ्र उचित इलाज के लिये आदेश देने व दोषी अस्पताल स्टाफ के ऊपर कार्यवाही की मांग की  
  • 65-70 साल का बुजुर्ग को पैर टूटने व बीमार होने से इमरजेंसी के बाहर पड़ा हुआ है : अगर इलाज नहीं हुआ तो उसको पैर व शरीर में कीड़े पड़ जाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

समाजसेवी शशि शंकर तिवारी बीती रात जब अपने बच्चे की तबियत खराब होने पर रात 2 बजे  सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला पहुँचे तो वहाँ इमरजेंसी के बाहर एक 65-70 साल का बुजुर्ग नीचे गिरा हुआ था और दर्द से करा रहा था। वो भूखा था और रोटी मांग रहा था। तिवारी ने मानवता के दिखते हुए उसको व्हील  चेयर पर बिठाया और उसको खाना खिलाया। 
बाद में उसे कंटीन के टिन शेड में सुलाया। उस बुज़ुर्ग का कहना है कि डॉक्टर, स्टाफ, कंटीन वाले भगा देते है।  कोई भी इलाज नहीं हो रहा है क्योंकि वो लावारिस स्थिति में है। 
तिवारी ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इस बुज़ुर्ग को अति शीघ्र उचित इलाज के लिये आदेश देने व दोषी अस्पताल स्टाफ के ऊपर कार्यवाही की मांग की है। तिवारी ने कहा कि आपके द्वारा इतनी कड़ाई करने और सरकार की तरफ से ऐसे लाचार बेसहारा मरीजों के लिये करोड़ों रुपए जारी करने के बाद भी ऐसा होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  
सिविल अस्पताल स्टाफ बेसहारा व लाचार मरीजों को ऐसे मरने के लिये छोड़ देते है। यह तो सिर्फ एक उदाहरण है ऐसे ना जाने कितने मरीज होंगे। 

CONCLUSION OF SEVEN DAYS ‘KARYASHALA’ IN DEPARTMENT OF ZOOLOGY, PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :

The SERB-DST sponsored seven days’ high end training program ‘KARYASHALA’ on FLOW CYTOMETRY, CONFOCAL MICROSCOPY AND THEIR APPLICATIONS IN CELL CULTURE” being organized by Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh concluded on 27.07.2022. The last day of the workshop started with the lecture of Prof. Ganga Ram Chaudhary, Director, SAIF/CIL, Panjab University. Prof. Chaudhary delivered his lecture on nanomaterials and their applications. He explained the use of nanomaterials in information technology, medical science and in protection of environment. He described the use of amalgamation of fibre obtained from Sansevieria trifasciata (commonly known as snake plant) and nanoparticles in purification of water, and making fabric which has capacity to make the air pathogen free. Later in the day the session was held by Dr. Vinod Kumar, PGIMER, Chandigarh and Dr. Preeti Garg, SAIF/CIL, P.U.

During this session, the participants practised hands-on training on image viewing, data acquisition and analysis in confocal microscope. They were tested for their knowledge and understanding of the concepts taught in the entire workshop by a questionnaire and feedback was obtained from the participants. The workshop concluded with the valedictory function hosted by Dr. Indu Sharma.

Prof. Renu Vig, Dean of University Instructions, Panjab University, Chandigarh was the Chief Guest of the valedictory function. A total of 25 participants from various Universities, Institutes and Colleges attended this program to gain valuable inputs about animal cell culture and high-end instruments like flow cytometer and confocal microscope in order to excel in their research work. Besides departmental faculty members, PGIMER and SAIF/CIL faculty members acted as resource persons and gave hands-on training as per their expertise for various techniques to train the young minds as skilled personnel for better research outcomes. Prof. Renu Vig awarded the participants with certificates and appreciated the efforts and demonstrations made during the workshop towards advancement of Skilled India Program. She congratulated the members of organizing committee for successful completion of this Karyashala.

एमडब्ल्यूए, से. 44-डी के बूस्टर डोज़ कैम्प में मेयर ने पति सहित करवाया टीकाकरण कुल 251 लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज़

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए), से. 44-डी ने आज इसी सेक्टर में स्थित सूद भवन में कोविड-19 की बूस्टर डोज़ कैम्प का आयोजन किया जिसमें कुल 251 लोगों ने टीकाकरण  करवाया। खास बात ये रही कि इस कैम्प का शुभारम्भ करने पहुंची महापौर सरबजीत कौर ने खुद भी पति सहित बूस्टर डोज़ लगवाई। एमडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनिल वोहरा, जो चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं, ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर द्वारा टीकाकरण करने से आम जनता भी इसके प्रति जागरूक हुई व बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ-साथ उनके स्टॉफ़, कर्मचारियों एवं परिवारजनों ने भी बढ़-चढ़ कर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि उनकी एमडब्ल्यूए द्वारा पहली व दूसरी डोज़ के बाद अब ये तीसरा टीकाकरण शिविर लगवाया गया है।

इस अवसर पर चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चिरंजीव सिंह व महासचिव कमलजीत सिंह पंछी एवं बलजिंदर गुलजार भी विशेष तौर पर पधारे। एमडब्ल्यूए, से. 44-डी के चेयरमैन विजय जौहरी, महासचिव आरपी सिंगला व वित्त सचिव दिलजीत ठुकराल आदि भी मौजूद रहे।

अनिल वोहरा ने चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य निदेशक व टीकाकरण करने वाली मेडिकल टीम के साथ-साथ सूद भवन के पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया। 

Police Files, Panchkula – 27 July 2022

भर्ती फर्जावाडा में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार, अब तक 105 गिरफ्तार

पंचकूला 27 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के निर्दशानुसार एएसआई सतीश कुमार द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक मलिक पुत्र राजकुमार मलिक वासी उमरा हांसी हिसार उम्र 25 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला ने  पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 03 पंचकूला में ताऊ देवी लाल में पुलिस की भर्ती हेतु शारिरिक परिक्षा चल रही है जो परिक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिन्होनें पुछताछ में बताया कि उन्होनें लिखित परिक्षा किसी दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें थाना सेक्टर 05 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त उम्मीदवार को कल दिनांक 26 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी से पुछताछ करनें उपरान्त पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 105 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें अमेरिकन डॉलर सोनें चाँदी के जेवरात चोर को लिया रिमांड पर

पंचकूला /27 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रवीण कुमार के द्वारा घर से 800 अमेरिकन डॉलर, नकदी कैश 15 हजार रुपये तथा सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश उर्फ टटुँआ पुत्र शम्भू वासी खडक मंगोली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता हरबंस (हर्ष) पुत्र अमीलाल वासी सेक्टर 06 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22 फरवरी को दोपहर के समय किसी अन्जान व्यकित नें घर का दरवाजा तोडकर अन्दर रखी अलमारियो के ताले तोडकर 800 अमेरिकन डॉलर, करीब 15 हजार रुपये नकद तथा अन्य सोनें चाँदी के जेवरात , चाँदी के बर्तन , सिक्के इत्यादि चोरी कर लिये गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454, 380 भा.द.स के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

राईडर, पीसीआर को बांटी इमरजेंसी फर्स्ट एड किट :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

पंचकूला /27 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पारस अस्पताल सेक्टर 22 पंचकूला के सहयोग से पुलिस थाना प्रभारियो, पुलिस राईडर, क्यु आर टी , ईआरवी, पीसीआर तथा अन्य पुलिस वाहनों को फर्स्ट एड किट प्रदान की गई ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि फर्स्ट एड की सहायता से किसी भी इमरजैंसी में व्यकित की जिन्दगी बचाई जा सकती जैसें कि अगर कोई व्यकित सडक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसका खून बह रहा है अगर उस व्यकित को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है । इसके साथ ही कहा कि किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फर्स्ट एड मिलना बहुत जरूरी है । इमरजेंसी के समय फर्स्ट एड न मिलने से प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर असर होता है । जो पारस अस्पताल की तरफ से फर्स्ट एड किट दी गई है जिन किट को सभी एसएचओ, पीसीआर तथा राईडर, क्यु आर टी पर प्रदान की जायेगी और जो कि आमजन की सेवा के लिए काफी सहयोगी होगीं ।

पुलिस उपायुक्त पारस अस्पताल सेक्टर 22 व उसके अधिकारियो को धन्यवाद करते हुए कहा इस प्रकार की संस्था पुलिस के साथ कार्य करके आमजन की सेवा कर रही है इसके अलावा पहले भी पारस अस्पताल सेक्टर 22 के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ मिलकर नशे की रोकथाम तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु कार्य किया है ।

इस मौके पर, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री विजयकुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम, ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह , रीडर उप.नि. मागें राम पुलिस राईडर , क्युआरटी , पीसीआर तथा ईआरवी वाहन चालक तथा पारस अस्पताल फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ जतिन्द्र अरोडा, श्री तंजय कपूर ( सेल्म एंड मार्किंटिग), श्री दीपक मलहोत्रा ( मैनेजर) तथा श्री अनुप ( चीफ सैकेटरी) मौजूद रहे ।

सड़क चौड़ा करने की एवज में प्रदेश सरकार को लग रहा करोड़ो का चूना,अवैध माइनिंग के चलते विजिलेंस जांच की मांग : दीपांशु बंसल

  • पहले भी अवैध माइनिंग के खिलाफ उठाई थी आवाज,माइनिंग विभाग ने स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का गठन करके अनेकों वाहन जब्त करके ई रवाना सिस्टम भी किया था शुरू
  • दीपांशु बंसल ने कहा,मोरनी को पहाड़ियों से ग्रेवर समेत अन्य सामग्री की हो रही है चोरी,बिना बोली के ही माल बाहर बेचा जा रहा है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला न्यूज 27 जुलाई 2022 :

जिला पंचकूला में हरियाणा के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए जल्लाह से खेड़ा बागड़ा तक लगभग 6 किमी की सड़क को चौड़ा करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर कार्य अलाट एक निजी ठेकेदार को किया हुआ है परंतु इसके एवज में हरियाणा सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना लगने का आरोप कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने लगाया है।14 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में सड़क चौड़ी करने के लिए पहाड़ों की कटाई की जा रही है जिसे एस क्रॉस इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

दीपांशु बंसल ने बताया कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए ही माइनिंग की परमिशन ली हुई है लेकिन परमिशन में जो ग्रेबर है उसको डिस्पोज करने की बात कही गई है लेकिन ठेकेदार डिस्पोज ना करके अनेकों गाड़ियां ग्रेवल की भरकर मुबारिकपुर पंजाब और अन्य जगह बेचा जा रहा है।इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग दीपांशु बंसल ने की है।

जिला पंचकूला में अवैध माइनिंग पर रोकथाम में दीपांशु बंसल द्वारा डीजीपी विजिलेंस को पहले शिकायत दी थी जिससे अवैध माइनिंग पर रोकथाम हुई थी।उनकी शिकायत के बाद प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया और ई रवाना सिस्टम शुरू किया।इसके साथ ही अवैध माइनिंग में 461 वाहन जब्त व सीज किए तो वही 89 एफआईआर दर्ज की।

— दीपांशु बंसल की शिकायत पर हुआ था असर :: स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का हुआ गठन,461 वाहन हुए जब्त व 89 एफआईआर हुई दर्ज…

दीपांशु बंसल द्वारा जिला पंचकूला में अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसने के लिए दी गई शिकायत के उपरांत राज्य सरकार हरकत में आई थी।दीपांशु द्वारा मामले उठाए जाने के बाद दिसम्बर 2019 में राज्य सरकार द्वारा स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व विभिन्न डीएसपी ने किया।इस कमेटी का प्रमुख उद्देश्य अवैध माइनिंग पर रोकथाम है।दीपांशु बंसल को माइनिंग विभाग ने बताया कि यह स्पेशल इंफोर्समेंट टीम प्रदेश व जिले में अवैध माइनिंग के कार्यो पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

माइनिंग अफसर पंचकूला की रिपोर्ट के अनुसार दीपांशु बंसल के द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद 1 जनवरी 2019 से 30 नवम्बर 2021 तक कुल 461 वाहनों को अवैध माइनिंग व अवैध माइनिंग के समान को ट्रांसपोर्ट करने के चलते पकड़ा व सीज किया गया था।इसके साथ ही अवैध माइनिंग के मामलों में 89 एफआईआर भी दर्ज की गई है।

— दीपांशु बंसल द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद ई रवाना सिस्टम हुआ था शुरू…

अवैध माइनिंग की रोकथाम में एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टोन क्रेशर्स व स्क्रीनिंग प्लांट्स से अवैध माइनिंग की चोरी को रोकने के लिए माइनिंग विभाग द्वारा ई रवाना सिस्टम भी शुरू किया गया था।माइनिंग विभाग का मानना है कि ई रवाना सिस्टम के होने से अवैध माइनिंग की चोरी असंभव है।इसके साथ ही अतिरिक्त में,अफसरों की एक कमेटी का गठन भी किया गया है जोकि विस्तारपूर्वक रिपोर्ट पेश करेगी,हालांकि अभी यह रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।