भर्ती फर्जावाडा में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार, अब तक 105 गिरफ्तार
पंचकूला 27 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के निर्दशानुसार एएसआई सतीश कुमार द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक मलिक पुत्र राजकुमार मलिक वासी उमरा हांसी हिसार उम्र 25 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 03 पंचकूला में ताऊ देवी लाल में पुलिस की भर्ती हेतु शारिरिक परिक्षा चल रही है जो परिक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिन्होनें पुछताछ में बताया कि उन्होनें लिखित परिक्षा किसी दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें थाना सेक्टर 05 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त उम्मीदवार को कल दिनांक 26 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी से पुछताछ करनें उपरान्त पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 105 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें अमेरिकन डॉलर सोनें चाँदी के जेवरात चोर को लिया रिमांड पर
पंचकूला /27 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रवीण कुमार के द्वारा घर से 800 अमेरिकन डॉलर, नकदी कैश 15 हजार रुपये तथा सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश उर्फ टटुँआ पुत्र शम्भू वासी खडक मंगोली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता हरबंस (हर्ष) पुत्र अमीलाल वासी सेक्टर 06 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22 फरवरी को दोपहर के समय किसी अन्जान व्यकित नें घर का दरवाजा तोडकर अन्दर रखी अलमारियो के ताले तोडकर 800 अमेरिकन डॉलर, करीब 15 हजार रुपये नकद तथा अन्य सोनें चाँदी के जेवरात , चाँदी के बर्तन , सिक्के इत्यादि चोरी कर लिये गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454, 380 भा.द.स के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
राईडर, पीसीआर को बांटी इमरजेंसी फर्स्ट एड किट :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला
पंचकूला /27 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पारस अस्पताल सेक्टर 22 पंचकूला के सहयोग से पुलिस थाना प्रभारियो, पुलिस राईडर, क्यु आर टी , ईआरवी, पीसीआर तथा अन्य पुलिस वाहनों को फर्स्ट एड किट प्रदान की गई ।
इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि फर्स्ट एड की सहायता से किसी भी इमरजैंसी में व्यकित की जिन्दगी बचाई जा सकती जैसें कि अगर कोई व्यकित सडक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसका खून बह रहा है अगर उस व्यकित को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है । इसके साथ ही कहा कि किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फर्स्ट एड मिलना बहुत जरूरी है । इमरजेंसी के समय फर्स्ट एड न मिलने से प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर असर होता है । जो पारस अस्पताल की तरफ से फर्स्ट एड किट दी गई है जिन किट को सभी एसएचओ, पीसीआर तथा राईडर, क्यु आर टी पर प्रदान की जायेगी और जो कि आमजन की सेवा के लिए काफी सहयोगी होगीं ।
पुलिस उपायुक्त पारस अस्पताल सेक्टर 22 व उसके अधिकारियो को धन्यवाद करते हुए कहा इस प्रकार की संस्था पुलिस के साथ कार्य करके आमजन की सेवा कर रही है इसके अलावा पहले भी पारस अस्पताल सेक्टर 22 के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ मिलकर नशे की रोकथाम तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु कार्य किया है ।
इस मौके पर, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री विजयकुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम, ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह , रीडर उप.नि. मागें राम पुलिस राईडर , क्युआरटी , पीसीआर तथा ईआरवी वाहन चालक तथा पारस अस्पताल फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ जतिन्द्र अरोडा, श्री तंजय कपूर ( सेल्म एंड मार्किंटिग), श्री दीपक मलहोत्रा ( मैनेजर) तथा श्री अनुप ( चीफ सैकेटरी) मौजूद रहे ।