Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 25, 2022 :
The SERB-DST sponsored Accelerate Vigyan seven days’ training program is being organised by Zoology Department of Panjab University, Chandigarh (July 21-27, 2022). On the 5th day of Karyashala, Dr. Aruna Rakha of PGIMER, Chandigarh delivered the lecture on applications of flow cytometry in cell culture. Subsequently, hands-on training was executed by the participants on sample preparation of cells for their immunophenotypic sorting using flow cytometer. Besides, an elaborative hands-on training on cell cycle analysis was also performed using flow cytometer. At the end of the day, an interactive session was held by the resource person to take up the doubts and resolution of queries raised by the participants.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Press-note-2-photos-1-2-scaled.jpg14402560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 12:36:172022-07-25 12:36:20KARYASHALA on “FLOW CYTOMETRY, CONFOCAL MICROSCOPY AND THEIR APPLICATIONS IN CELL CULTURE”
सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने शिशु पालन केंद्रों के पूर्व विद्यार्थियों का एक बाल शिविर आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने बताया कि सेवा भारती द्वारा चण्डीगढ़ में संचालित शिशु पालन केंद्रों के पूर्व विद्यार्थियों का बाल शिविर सेवा धाम में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चरणजीत, सेवा भारती पंजाब के अध्यक्ष अमृत सागर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी लाल जिंदल, प्रधान सेवा भारती चंडीगढ़ ने की। इस मौके पर 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में खेलकूद, चित्रकला, प्रश्न मंच, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को सेवा भारती, पंजाब के महामंत्री प्रदीप वाषणेय द्वारा पुरस्कृत किया गया। नरेंद्र पांडेय ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता मे निर्णायक के तौर पर गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 45 के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन, उप प्रधानाचार्य श्रीमती नरेंद्र कौर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीमती नीना शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चरणजीत ने विद्यार्थियों को सेवा व सामाजिक समरसता के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर राकेश सेठी, विनय जोशी अमर चंद्र भारद्वाज, विनय मिश्रा , मुनीष तिवारी आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220724-WA0079.jpg12241224Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 12:28:282022-07-25 12:29:12सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने किया बाल शिविर का आयोजन
पारस अस्पताल द्वारा ब्राह्मण सभा पिंजौर के सहयोग से बिटना के ब्राह्मण सभा हाल में एक फ्री चैकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें डाक्टरों द्वारा 70 के करीब व्यक्तियों के स्वास्थ की फ्री जांच की गई। इस अवसर पर लोगों के बी.पी., रेंडम ब्लड शुगर एवं ईसीजी तथा गले की एंडोस्कोपी आदि टेस्ट नि:शुल्क किए गए। ब्राह्मण सभा पिंजौर के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने इस अवसर पर अस्पताल के डाक्टरों का पिंजौर में पहुंचकर लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने के लिए विशेष धन्यवाद भी किया तथा कहा कि भविष्य में भी ऐसे नि:शुल्क कैंपों के लिए अस्पताल की सेवाएं जारी रहेंगी। कैंप में पारस अस्पताल के मेडीकल विशेष डा. राघव मेहन, डा. नैना जसवाल एवं कार्डियोलॉजिस्ट अनीश हसनी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/2-Free-Health-Checkup-camp.jpeg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 12:22:432022-07-25 12:23:29नि:शुल्क जांच शिविर में 70 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
Koral ‘Puroor’, Demokretic Front, Chandigarh July 25, 2022 :
A five days workshop on ” Learning Startup Skills” for Ph.D Scholars was organized by HRDC PU CHD and inaugurated by Prof. Sudhir Kumar, Director RPC PU at 10 am today I.e. 25th july 2022. Prof. Sudhir emphasized on the need of initiating Startups by PU students to serve the community and common people.
Dy. Director HRDC Jayanti Dutta explained the dire need to make PU researh scholars ready for the upcoming challenge for entrepreneurship and owning Startups to enhance positive contributions of the intellectual capital to the development of the society. The cordinator of the workshop Prof. Sushil Kansal introduced the audience about the workshop by stating that this 5 days workshop is meant to inculcate in students the requisite start up capabilities and knowledge required to start a startup be it conception, business idea, funding, govt. Schemes and marketing of their products.
The Guest of Honor and Keynote speaker was Ms. Ritika Singh, CEO Kontent Factory and entrepreneur eventaligst.In her keynote address she addressed upon the need to develop self reliance specially for women and how to think creatively and use available and required skills to initiate a startup and grow it and earn money and generate employment and serve the society. She gave her own example that she started a business based on content writing from home and established her own company. The students were mesmerised by her talk and the skills she discussed. The inagural session ended by a vote of thanks to the dignatiries, chief guest, keynote speaker and the audience. Dr S S Bhinder presented the vote of thanks. 30 research students are attending the workshop.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Press-note-1-photo-4.jpg1156868Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 12:10:322022-07-25 12:10:35five days workshop on ” Learning Startup Skills” by HRDC PU CHD
आज प्रातः चार्टेड अकांटैंट दिनेश गाँधी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने सैक्टर 14 के सुदर्शन कालड़ा पार्क और सामने वाले पार्क में अमरूद, जामुन, सुआंजना इमली और पपीते के 11 पौधे राजीव टुटेजा,रघुबीर कत्याल, कुमारी गोपिका टुटेजा, परी और वहां से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर लगाए।इस मौके पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि यदि प्रति व्यक्ति सीए दिनेश गाँधी की तरह केवल 5-5 पौधे लगाए व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यवस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण में व्याप्त हो जाएगा।सीए दिनेश गाँधी के पर्यावरण के प्रति प्रेम देखते हुए संजय बतरा ने उन्हें अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।सीए दिनेश गाँधी ने कहा कि ऐसे पौधे लगाएं जाएं जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों से बचाएं, इसके लिये सबसे पहले इन्सान को वृक्षारोपण के फायदों के बारे मे जागरूक करना अति आवश्यक है। इस पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि पेड़ पौधे कुदरत का अनमोल तोहफा हैं। इनके बिना जीवन असंभव है। हमारा फर्ज बनता है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। यैस वी कैन की ओर से पौधे लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/20220725_130523.jpg5901064Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 11:56:072022-07-25 12:03:47“चलो पेड़ पौधे लगाएँ धरती को खुशहाल बनाएँ” : संजय बतरा
मुर्मू देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी जो 25 जुलाई को शपथ ले रही हैं। भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी। तब से 25 जुलाई को ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण, शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ने इसी तारीख को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।
देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति
पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति
सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति
स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नयी दिल्ली :
द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं। सोमवार (25 जुलाई, 2022) को उन्हें सीजेआई एनवी रमण ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा- मैं प्रेसिडेंट बनी, यह लोकतंत्र की महानता है। भारत में गरीब सपने देख सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है। युवाओं और महिलाओं को मैं खास विश्वास दिलाती हूं। अनेक बाधाओं के बावजूद मेरा दृढ़ संकल्प मजबूत रहा।
उन्होंने आगे बताया- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है।
“मैं जिस जगह से आती हूं, वहां प्रारंभिक शिक्षा भी सपना होता है। गरीब, पिछड़े मुझे अपना प्रतिबिंब दिखाते हैं। मैं भारत के युवाओं और महिलाओं को विश्वास दिलाती हूं कि इस पद पर काम करते हुए उनका हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा। संसद में मेरी मौजूदगी भारतीयों की आशाओं और अधिकारों का प्रतीक है। मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। आपका भरोसा और समर्थन मुझे नई जिम्मेदारी संभालने का बल दे रहा है।”
“मैं पहली ऐसी राष्ट्रपति हूं जो आजाद भारत में जन्मी। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीयों से जो उम्मीदें लगाई थीं, उन्हें पूरा करने का मैं पूरा प्रयास करूंगी।
राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना मेरी निजी उपलब्धि नहीं है, यह देश के सभी गरीबों की उपलब्धि है। मेरा नॉमिनेशन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब न केवल सपने देख सकता है, बल्कि उन सपनों को पूरा भी कर सकता है।”
उन्होंने आगे बताया- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है।
उनके मुताबिक, “मेरे लिए बहुत संतोष की बात है कि जो सदियों से वंचित रहे, जो विकास के लाभ से दूर रहे, वे गरीब, दलित, पिछड़े तथा आदिवासी मुझ में अपना प्रतिबिंब देख रहे हैं। मेरे इस निर्वाचन में देश के गरीब का आशीर्वाद शामिल है, देश की करोड़ों महिलाओं और बेटियों के सपनों और सामर्थ्य की झलक है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उसका कुछ अंश अंग्रेजी में पढ़ा। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की स्वीकृति लेकर राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/President-Droupdi-Murmu-.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 07:46:392022-07-25 07:48:36द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति का पद किया ग्रहण, CJI एनवी रमण ने दिलाई शपथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
25 जुलाई 2022 :
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 जुलाई 2022 :
सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 02:39:302022-07-25 02:58:41राशिफल, 25 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है। ध्रुव योग अपराह्न 03 बजकर 03 मिनट तक उपरांत व्याघात योग का आरंभ, तैतिल करण सायं 04 बजकर 16 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा पूर्वाह्न 11 बजकर 33 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा। सावन सोम प्रदोष व्रत।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः द्वादशी सांय 04.16 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 01.06 तक है,
योगः धु्रव अपराहन् 03.03 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.42, सूर्यास्तः 07.12 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Shiv-Parivaar-c.jpg405540Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 02:10:442022-07-25 02:11:42पंचांग, 25 जुलाई 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.