अजय सिंगला ने 96 प्रतिशत व अभय सिंगला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर रायपुररानी का नाम चमकाया

  • अजय सिंगला ने एकाउंट विषय में 99 अंक प्राप्त किए

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी/पंचकूला   :

पंचकूला सेक्टर- 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के होनहार विधार्थियों ने सीबीएसई द्वारा वाणिज्य संकाय में बारहवी के  घोषित नतीजों में सफलता हासिल करते हुए रायपुर रानी के विधार्थी अजय सिंगला ने 96 प्रतिशत तथा अभय सिंगला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल, अभिभावकों तथा अध्यापकों का नाम रोशन किया है अजय सिंगला ने एकाउंट विषय में 99 अंक लेकर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने अध्यापको  को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में में ही यह सब संभव हुआ है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रायपुररानी में रहने वाले अजय सिंगला व अभय सिंगला दोनों  भाई हैं तथा रायपुररानी क्षेत्र के  समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य

अशवनी कुमार सिंगला के पुत्र हैं समाजसेवी अशवनी कुमार सिंगला ने अपने पुत्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी मेहनत करता है उसका परिणाम अच्छा ही आता है अजय सिंगला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक विजय गोयल,राजेश शर्मा तथा स्कूल प्रबंधकों को देते हुए कहा कि उन्ही के मार्गदर्शन से उन्हें सफलता हासिल हुई है अभय सिंगला ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दोनों भाइयों की सफलता पर कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल है तथा उनके दोस्तों में भी खुशी है पंचकूला जिला परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन रीतू सिंगला,

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजीव कुमार सिंघल,  डायरेक्टर श्याम लाल अग्रवाल, जजपा नेता कपिल अग्रवाल, बलवीर गुप्ता, वैश्य अग्रवाल सभा रजि. रायपुररानी के प्रधान नन्द सिंगला,उपप्रधान सचिन गुप्ता,संरक्षक अरूण कुमार सिंधल, अरविन्द कुमार सिंधल

 अमित गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप कुमार अग्रवाल, मथु अग्रवाल, अंकित सिंगला, ताज मोहम्मद अंकित शर्मा, संजय पारवाला, हरकेश शर्मा व पवन राणा सहित सभी ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

स्वाभिमान मंच पंजाब की ओर से ऑनलाईन  काव्य गोष्ठी  का आयोजन

विजय, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भवानीगढ़ – 25  जुलाई   :

स्वाभिमान मंच पंजाब  हिंदी साहित्य के प्रचार – प्रसार में कार्यरत है। इसी श्रृंखला में मंच पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  देश के विभिन्न राज्यों से साहित्यकारों ने भाग लिया। नरेश कुमार आष्टा के द्वारा आयोजित गोष्ठी में मंच की संस्थापिका जसप्रीत कौर ‘प्रीत’  ने स्वयं संचालन की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड श्रीनगर से वरिष्ठ रचनाकार शम्भु प्रसाद भट्ट स्नेहिल जी  ने की। गोष्ठी का आगाज जसप्रीत कौर ‘प्रीत’ के द्वारा माँ सरस्वती वंदना से हुआ।इसके बाद  ‘प्रीत’ जी ने स्वाभिमान मंच पंजाब की गतिविधियों जैसे विषय प्रतियोगिता, ई पत्रिका,गोष्ठी एवं साहित्य के क्षेत्र में मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यों से सभी को रु-ब-रु करवाया। गोष्ठी में नये रचनाकारों के साथ वरिष्ठ साहित्यकारों का साथ देना ही इस गोष्ठी की खासियत थी।  कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश इंदौर से शीतल शैलेंद्र देवयानी जी की रचना- 

दीप ज्योति से पावन घर आंगन। जिस दिन हुआ प्रभु राम का अवध आगमन।। प्रकृति हर्षाई कुमुद खिल खिल आए।जब मेरे राम प्रभु अवध पुरी में आए।। से हुई। राम महिमा सुनाकर  उन्होंने  वाह वाही लूटी।

इसके बाद पंजाब पठानकोट से पीढ़ियों से साहित्य से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बांका बहादुर अरोड़ा जी ने

 हर रोज़ यहां,, दानव,, मानव को, निगलता है,, टूटा हुआ पहिया,, क्यों,, अब तक,, न,, उठाया है,, रचना सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से अंकित रावत जी ने अपनी रचना  गोरो की गुलामी देख दहाडता सिंह जगा, ईश्वरीय अवतार सुभाष चन्द्र बोस के रुप में   सुनाकर सभी में देशभक्ति का जोश  भर दिया।  इसके बाद चौनकद्वार उड़िसा से शेफाली सहासमल जी ने सावन माह पर अपनी विशेष रचना

   अब की सावन..चारों ओर भर दे तू खुशियाँ अपार I  कुछ अपने ही अंदाज में झूमकर आ इस बार I सुनाई । 

गोण्डा उत्तरप्रदेश से संपादक, एवं वरिष्ठ रचनाक सुधीर श्रीवास्तव जी ने देश की नई  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बधाई देते हुए उन्ही को समर्पित रचना

 दीए का प्रकाश आज फिर दैदीप्यमान हो गया  अंतस में छिपा प्रकाश पुंज चतुर्दिश छा गया,  द्रौपदी मुर्मू नाम का एक सामान्य सा सितारा हिमालय की चोटी पर आभा बनकर छा गया।   सुनाकर देशप्रेम की ज्वाला जगाई। सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया।

  बक्सर बिहार से मीरा सिंह “मीरा” ने सावन पर बादलो की रचना  आओ बादल आओ बादल  उमड़ घुमड़ कर आओ बादल । पीठ पर लिए पानी के थैले  दौड़े दौड़े आओ बादल। प्रस्तुत कर सभी का दिल लूट लिया।

  कविताओं की उड़ान उड़ाने वाली कुरुक्षेत्र हरियाणा से मीनाक्षी शर्मा जी ने सावन पर अपनी कविता   सावन आए जब घुमड- घुमड मन अति पुलकित हो जाता है, बरसे बदरिया, गरजे बिजरिया मन को सकून बड़ा आता है। सुनाकर  खूब वाह वाही लूटी।

 इसके बाद सुमन किमोठी जी चिमोली उत्तराखंड से अपना शिव भजन  लेकर आये जिसके बोल थे  शिव का शिवाला सजे, डमरु भोले का बजे,  कांवड़ियां टोली चले, झूमते-नाचे मगन। कार्यक्रम अपनी चरम सीमा था सभी रचनाकार  एक दूसरे को प्रोसाहित कर रहे थे।

 संचालिका जसप्रीत कौर प्रीत जी का रचनाकारो का संक्षेप में परिचय देना और सभी रचनाकारों को अपने शायराना अंदाज में मंच पर बुलाना  क़ाबिले तारीफ़ था।

  गोष्ठी में सावन और प्रेमरस की रचना कुरुक्षेत्र हरियाणा से दीपिका अग्रवाल के द्वारा कविता  जब- जब आए सावन का महीना तब -तब प्रियतम तुम जाना कहीं ना।। सुना कर सब का दिल जीत लिया।

   अब बारी थी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से सरला कमलेश अनंत की। उन्होंने आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपनी रचना  रास्ता खुद ब खुद बनेगा, ऐ बंदे तू चल तो सही। मंज़िल एक दिन मिल ही जाएगी, तू आगे बढ़ तो सही। सुना कर सभी का हौंसला बढ़ाया।

  इनके बाद मध्यप्रदेश से युवा कवि अभिषेक श्रीवास्तव शिवा ने रचना बूंद बूंद करके बारिश जब धरा पर आती है, सूखी सूखी यह धरा थोड़ी सी अकुलाती है, आषाढ़ सावन की वर्षा मन प्रफुल्लित करती, बारिश के बाद धरा और भी पावन हो जाती है। सुनाई।

   कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भागलपुर बिहार से मधुकर तिवारी जी ने हरियाली तीज पर अपना एक गीत प्रस्तुत किया।जिसके बोल थे  नभ मे घटा छाई ।  देख रे सखी सावन मास है आई ।  भगवान शंकर से पति की लम्बी उम्र मांगने की त्योहार है आई ।  देख रे सखी हरियाली तीज है आई ।। सभी बहनों को अपने मायके, श्रृंगार,आदि की याद दिला दी।

    कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ रचनाकार शम्भु  प्रसाद भट्ट स्नेहिल जी श्रीनगर उत्तराखंड से ने देश भक्ति से ओतप्रोत अपना गीत मधुर आवाज में सुनाया । गीत के बोल थे   सुधार राष्ट्र का करना, तो सबको प्रेम से रहना। इसी प्रेम से दुनिया, तो सभी का मानती कहना।। सभी ने स्नेहिल जी की प्रशंसा की।

    सागर मघ्यप्रदेश से दिव्याजलि सोनी दिव्या जी ने बाढ़ प्रकोप पर रचना  रौद्र रूप में आ गई , नदियां रही कुलीन भ्रष्टाचार से मैली हो गई , हुआ मामला संगीन बचत कर स्वच्छ कद्र कर नीर ‘ दिव्य’मोल , बर्फ पिघल बादल गिर बाढ़ प्रकोपस्त जमीन ।। सुनाकर उसके दुषपरिणाम बताये।

    उत्तर प्रदेश से हरिनारायण सिंह शायक जी ने बारिश पर अपनी रचना  रिमझिम पडती सावन की फुहार  हसीन बागों में खिले  फुल सुकुमार सुनाकर कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

   अंत मे संस्थापिका एवं संचालिका जसप्रीत कौर प्रीत ने  प्रेमरस में डूबी अपनी रचना  हाँ बदलने लगी हूँ मैं सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। संचालन के माध्यम से प्रीत जी ने सभी रचनाकारों को बाँधे रखा। इस आनन्दमयी शाम में समय कितना हो रहा था ये सभी भूल चुके थे। सभी साहित्य के सागर में डुबकियां लगा रहे थे। विषय प्रतियोगिता में सर्वोत्तम रचनाकार दिव्याजलि सोनी दिव्या जी को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।

सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से नवाजा गया।  प्रीत जी ने सभी कलमकारों का धन्यवाद किया।

नितिन गडकरी बोले- मन करता है राजनीति छोड़ दूं

गौरतलब है कि गिरीश गांधी विधान परिषद के पूर्व सदस्‍य रहे हैं। उन्‍होंने वर्ष 2014 में शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। गडकरी ने श्रोताओं को बताया कि उन्‍होंने हमेशा “गिरीश भाऊ” को सियासत से दूर रखने का प्रयास किया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आज हम जो राजनीति देख रहे हैं, वह  100 फीसदी सत्‍ता में आने पर केंद्रित है. राजनीति दरअसल सामाजिक बदलाव का जरिया है, इसलिए आज के राजनेताओं को समाज में शिक्षा-कला के विकास आदि पर काम करना चाहिए।” उन्‍होंने कहा, “हमें समझना चाहिए कि राजनीति शब्‍द क्‍या है.  क्‍या यह समाज और  देश के कल्‍याण के लिए है या सरकार में बने रहने के बारे में। “

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नागपुर/मुंबई :

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्हें कभी-कभी राजनीति छोड़ने का मन करता है क्योंकि समाज के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल राजनीति, सामाजिक परिवर्तन और विकास का वाहन बनने के बजाय सत्ता में बने रहने के बारे में अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि “हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है. क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है?”

मौजूदा राजनीति व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मन की टीस जुबान पर आई है। गडकरी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान साफ कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति ही छोड़ दूं। समाज में और भी काम हैं, जो बिना राजनीति के किए जा सकते हैं।

गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत बदलाव हुआ है। बापू के समय में राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी, लेकिन अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है। उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है?

कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति गांधी के युग से ही सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है। उस समय राजनीति का इस्तेमाल देश के विकास के लिए होता था। आज की राजनीति के स्तर को देखें तो चिंता होती है। आज की राजनीति पूरी तरह से सत्ता केंद्रित है। मेरा मानना है कि राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है। इसलिए नेताओं को समाज में शिक्षा, कला आदि के विकास के लिए काम करना चाहिए।

15 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से किया जएगा आयोजित – डीसी महावीर कौशिक

  • स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा किया जाएगा शानदार मार्चमास्ट
  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 जुलाई :

15 अगस्त, 2022 को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया जएगा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जांएगे। वहीं हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी कैडेट्स और आईटीबीपी के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया जाएगा।  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 के भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस लिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विशेष महत्व है। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोजन में भाग लेंगे।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में आयोजित किया जाएगा। बरसात की स्थिति में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम को वैकल्पिक स्थल के लिए रूप में चयनित किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि परेड ग्राउंड के साथ-साथ इन्द्रघनुष आॅडिटोरियम में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि 10, 11 व 12 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की रिर्हसल की जाएगी जबकि 13 अगस्त को फुल ड्रैस फाईनल रिर्हसल होगी, जिसका निरीक्षण वे स्वयं, पुलिस उपायुक्त के साथ करेंगे।  उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा परेड ग्राउंड व नगर निगम द्वारा सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग सुयक्त रूप से आयोजन स्थल के आस-पास नाकों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नगर निगम को रिर्हसल के दौरान और कार्यक्रम के दिन स्कूली बच्चों और आम जन के अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस व नगर निगम द्वारा अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक की देख-रेख में किया जाएगा। कार्यकम में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बैंड व डंबल और पीटी शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावासी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-टयूब के माध्ये से देख सकेंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी विजय नेहरा, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकाी विशाल सैनी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्रांस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पशु हमारे सबसे अच्छे दोस्त

आज से लगभग 130 हजार वर्षे पूर्व मानव का विकास हुआ था। इसी प्रकार लगभग 40 हजार वर्ष पूर्व उसने अग्नि का प्रयोग करना सीख लिया। इसका प्रयोग वह खाना पकाने, गर्मी प्राप्त करने और हिंसक जानवरों को मार भागने में करता था । फिर उसने कृषि करना भी सीख लिया और जानवरों का शिकार करने के स्थान पर उन्हें पालना सीख लिया । इस तरह मनुष्य और पशुओं की मित्रता की कहानी बहुत पुरानी है । संभव हैं, मानव ने सबसे पहले कुत्ते से मित्रता प्रारंभ की हो, और फिर दूसरे पशुओं जैसे गाय, बैल, घोड़े आदि को पलना प्रारंभ किया हो । ये पशु हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं ।

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब :

हम जानवरों से विकसित हुए हैं और तब से हम इंसानों का उनसे जुड़ाव है। जानवर मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं और वे आपको इतनी अच्छी तरह समझेंगे कि आपको यह भी नहीं कहना पड़ेगा कि आप क्या चाहते हैं या महसूस करते हैं। अक्सर कहा जाता है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है।

आप एक जानवर के साथ जो संबंध विकसित करते हैं, वह आजीवन और कठोर होता है, इसके विपरीत जो आप मनुष्य के साथ बनाते हैं।

पालतू जानवर रखने वाले इन जानवरों के साथ अपने संबंध को बेहतर ढंग से समझाने में सक्षम होंगे। जानवर अपने पूरे प्यार और स्नेह के साथ जवाब देते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई नुकसान हम तक न पहुंचे। पक्षी हों या जानवर, पालतू जानवरों का अपने स्वामी के साथ एक विशेष बंधन होता है।

बंधन के अलावा वे अपने स्वामी को महान सेवाएं भी प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, बिल्लियाँ और कुत्ते पाए जाने वाले सबसे आम पालतू जानवर हैं। कृन्तकों और कीड़ों को मारकर घर को साफ रखने में बिल्ली की मदद और कुत्ते घर की रक्षा करते हैं और अजनबियों को दूर रखते हैं। कुत्तों के लिए सूंघने की संवेदनशीलता इंसानों के लिए किसी भी तरह के आपराधिक कृत्य का शिकार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा उपकरण रहा है। उनके अलावा, पक्षी भी एक महान कंपनी बनाते हैं। तोते अद्भुत पालतू जानवर होते हैं और वे इतनी बात करते हैं कि उनके साथ रहना वाकई मजेदार होता है। जब अजनबी आसपास होते हैं तो वे मालिक को भी सूचित करते हैं।

बिल्लियों और कुत्तों के अलावा, घोड़े, हाथी, गधे, ऊंट सभी को पालतू बनाया जाता है और मनुष्य द्वारा अपनी उपयोगी जरूरतों के लिए उपयोग किया जाता है। ये जानवर कई तरह से मनुष्य की मदद करते हैं और कई दशकों से मनुष्य की मदद करते रहे हैं। जानवर भी इंसान को खतरे से बचाते हैं। ऐसी प्रवृत्ति रही है जहां कुत्तों ने छोटे बच्चों या बूढ़ों को डूबने या दुर्घटना में होने जैसी खतरनाक स्थितियों से बचाया है।

ये जानवर जो मदद देते हैं उसे किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता है और जानवर और मनुष्य एक विशेष प्रकार का बंधन साझा करते हैं। जानवरों के साथ व्यावसायिक पक्ष देखने के बजाय, यदि मनुष्य उनके साथ अधिक दयालु होने की कोशिश करता है, तो वे उसके लिए कुछ भी करेंगे और एक चिरस्थायी संबंध बनाए रखेंगे।

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़  की एक बैठक इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित शिव मानस मंदिर में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l इस मौके पर मिथिलांचल विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद झा एवं पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे l बैठक में सर्वसम्मति से मनोरंजन झा को अध्यक्ष, मनोज ठाकुर को उपाध्यक्ष, गणेश झा को महासचिव, राजीव झा को  केशियर, संजीव चौधरी को प्रेस सचिव एवं सुभाष झा को ऑडिटर बनाया गया l पूर्व प्रधान विनोद झा ने कहा संस्था लोगो के साथ मिलजुल कर चलती हैं l संस्था का काम हैं लोगों के सुख दुःख में शामिल होना एवं बढ़ चढ़ कर सहयोग करना l झा ने बताया हमने अपना काम सही तरीके से किया हैं व उम्मीद हैं कि नवनिर्वाचित टीम भी लोगों को एक साथ लेकर चलेगी और मिथलांचल के लोगों के हित के लिए हर संभव कार्य करेगी l पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा ने भी नवनिर्वाचित कार्यकरणी टीम को बधाई दी l इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान मनोरंजन झा ने उन्हें प्रधान बनने पर संस्था का धन्यवाद किया और कहा जिस उम्मीद से सभी ने मुझे प्रधान बनाया मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगा l मनोरंजन झा ने कहा सभी सदस्यों को एक साथ लेकर और हमारे मिथलांचल के सभी कार्यक्रमों को धूम धाम से मनाया जाएगा l

लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता बनने पर राजेश भट्ट को ब्रहम भट्ट  समाज ने दी बधाई

            चन्दन चौबे, डेमोक्रेटिक फ्रंट, वैशाली – 23 जुलाई :

           ब्रह्मभट्ट समाज के प्रतिभावान बहुआयामी प्रतिभा के धनी ओजस्वी वक्ता राजेश भट्ट को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश का मुख्य प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान वैशाली जिला इकाई के जिला अध्यक्ष संजीव राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बधाई दी है । श्री राय ने कहा इस मनोनयन से वैशाली जिले के तमाम ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के बीच खुशी की लहर है।  श्री राजेश भट्ट भोजपुर जिले के गडहनी प्रखंड अंतर्गत बालबांध गांव के मूल निवासी हैं।   वे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लंबे अरसे से सक्रिय  हैं। श्री भट्ट  आकाशवाणी के पटना केंद्र के प्रादेशिक समाचार एकांश में 16 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। फिलवक्त वे पंडित राजकुमार शुक्ला स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित कर रहे हैं जिसके तहत कई लोक कल्याणकारी सामाजिक कार्य प्रदेश के सभी जिलों में संपादित  किए जा रहे हैं।  उनके वृहद अनुभव और नेतृत्व कौशल क्षमता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन्हें मुख्य प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी है।  उक्त मनोनयन को लेकर श्री राय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी  का आभार व्यक्त किया है। उक्त मनोनयन को लेकर मुख्य रूप से संजीव राय के अलावे कौशल कुंवर धर्मेंद्र कुमार ने बधाई दी है

ई – विधानसभा से कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे :  ज्ञान चंद गुप्ता

  • जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु 140 समाजसेवियों को किया सम्मानितचण्डीगढ़ के नीट एंड क्लीन सिटी होने के कारण  इस कार्यक्रम को यहाँ करवाया गया : ओ पी ठुकराल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

जल व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 140 एनजीओ’ज़ व समाजसेवियों को ग्रो केयर इंडिया संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। सेक्टर 35 स्थित एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। ग्रो केयर इंडिया के प्रमुख प्रवक्ता ओ पी ठुकराल ने बताया कि इस कार्यक्रम को चण्डीगढ़ के नीट एंड क्लीन सिटी होने के कारण यहाँ करवाया गया।

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि हरियाणा में 33% से भी ज्यादा जंगल है ओर इसे ओर भी बढ़ने के प्रयास किये जा रहें हैं क्योंकि जंगल इंसानों के साथ-साथ के लिए बहुत है पर्याप्त एवं जरूरी है। उन्होंने ग्रो केयर इंडिया के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे वातावरण और पानी को बचाने के लिए ओर भी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को हम सम्मानित भी कर रहे हैं जिन लोगों ने इस क्षेत्र में अपना योगदान देकर पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी। ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी। यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी। इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे। उन्होंने हरियाणा के लिए एक अलग से विधानसभा की जरूरत का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि हमारे मंत्रियों और अधिकारियों व स्टाफ को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था चाहिए।
इस कार्यक्रम में 140 के करीब लोगों को सम्मानित भी किया गया है जो अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए थे।

कच्ची कॉलोनी धनास में आर्थिक रूप से कमजोर 23 बच्चों को पूरे 1 साल की स्कूल किट वितरित की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़   – 25 जुलाई :
सामाजिक  संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी एवं ओपन आईस फाउंडेशन ने समाज सेवा में अहम भूमिका निभाते हुए आज   कच्ची कॉलोनी धनास में आर्थिक रूप से कमजोर 23 बच्चों को पूरे 1 साल की स्कूल किट वितरित की गई संस्था की प्रेसिडेंट नजमा खान ने बताया कि  हमारा उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना है हम आगे भी इसी तरह इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे,अगर किसी भी जरूरतमंद बच्चो या उनके अभिभावकों को हमारी संस्था की किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो मुझे फोन करें सकते हैं ,नजमा खान ने बताया कि  उनकी संस्था  लाकडाऊन के समय से गरीब बच्चो को सहायता उपलब्ध करवा रहीं है।

लॉयंस क्लब ( होस्ट ) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने किया पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

लॉयंस क्लब ( होस्ट ) के सहयोग से आरडब्ल्यूए-27 ने सेक्टर में पौधारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया। आरडब्ल्यूए-27 की अध्यक्ष शिखा निझावन ने बताया कि सेक्टर में विभिन्न जगहों में इस अभियान के तहत अनेक प्रजातियों के पौधे रोपे गए।  इस अवसर पर एरिया कॉउंसलर हरप्रीत बबला, नगर भाजपा के उपाध्यक्ष देविंदर बबला, एमजेएफ लॉयन ललित बहल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ), लॉयन आरआर अनेजा, अमरदीप  सहगल, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सुभाष पलटा व आशय लाम्बा आदि मौजूद रहे।