सूरतगढ़ में अतिक्रमण हटाने के विरोध में धारा 144 को धत्ता दुकानदारों ने रास्ता रोका

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 8 जुलाई 22 :
दुकानों के शटर के बाहर नालों पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर सड़क तक सामान रखने वालों पर नगरपालिका ने आज से कार्यवाही शुरू की। अभी अतिक्रमण तोड़े नहीं गए।
दुकानदारों ने नगरपालिका कार्यवाही का विरोध करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर रास्ता रोक दिया व कुछ दुकानदार दरियां बिछा बैठ गए।
मौके पर पुलिस जवान व अधिकारी मौजूद है।
मानसून में बरखा अधिक है और नगरपालिका प्रशासन की ड्यूटी है नालों आदि के अतिक्रमण हटाना। दुकानदारों ने नालों पर अतिक्रमण करके उससे भी आगे पक्का निर्माण कर सड़क की जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखा है और वहां सामान लगाते हैं। नगरपालिका क ई दिनों से लाऊडस्पीकर से चेतावनी दे रही है मगर अतिक्रमण रोके नहीं जा रहे।
आज शाम को करीब 40-50 दुकानदार महाराणा चौक पर पहुंचे और नारे लगाते हुए 6-30 बजे रास्ता जाम कर दिया। वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है जिसे धत्ता बताकर रास्ता जाम किया गया है।

सूरतगढ़ में मानसून से जानमाल नुकसान होने पर कौन जिम्मेदार? किस पर होगी कार्यवाही?

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 7 जुलाई 22

मानसून में भारी बरसात की चेतावनी लगातार दी जा रही है। दो बरसातों में ही नगरपालिका प्रशासन का ढीला रवैया और ड्यूटी के प्रति लापरवाही सबके सामने आ गई मगर बिगडे़ हालात से सीख नहीं ली और पानी निकास में बाधा बने निर्माणों अतिक्रमणों को नहीं हटाया। ऐसे अतिक्रमण तत्काल हटाने थे मगर अधिकारी सड़कों पर देखने पहुंचे तब ऐसा हो।

सूरतगढ़ शहर में बाजारों में नालों पर पक्के निर्माण हैं जिससे वे बंद हैं। उनसे पानी की तेज निकासी नहीं होती इसलिए जगह जगह बरसात का पानी भरा रहता है।
बरसात और बाढ कभी भी आ सकती है। मौसम विभाग का लगातार अलर्ट आ रहा है। जिला कलेक्टर तो नालों की साफ सफाई का आदेश पहले ही दे चुका। नगरपालिका प्रशासन ने बहुत हल्के में लिया कलेक्टर का आदेश।
नालों पर पक्के अतिक्रमण का लाभ उठाते हैं दुकानदार। सामान रखते हैं। जो दुकानदार नियम कानून मानते हैं जिन्होंने नालों पर अतिक्रमण नहीं किया उनकी दुकानें पीछे रह कर दब रही है। अतिक्रमी शटर से छह सात फुट आगे। नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही का अतिक्रमण वाले ले रहे लाभ और नियम मानने वाले उठा रहे नुकसान।
आलीशान भवनों कोठियों के आगे नालों पर पक्के अतिक्रमण रैंप दस बारह फुट सड़क पर। शहर में बरखा का पानी
घरों में दुकानों में घुसा और जान माल का नुकसान हुआ तब कौन होगा सीधा जिम्मेदार नगरपालिका अध्यक्ष या अधिशासी अधिकारी?
नगरपालिका अध्यक्ष जनता के आक्रोश को सहेगा।
सरकार की ओर से आपदा की समस्त जिम्मेदारी का जवाब तलब होगा ईओ से और निलंबन की कार्यवाही हो जाती है कुछ घंटों में। अधिशासी अधिकारी,सफाई निरीक्षक, जमादार सभी की जिम्मेदारी।
नगरपालिका प्रशासन नुकसान से पहले जागता तो दो बरसातों के हालात पर कार्यवाही कर देता।
अभी भी प्रशासन की ओर से कार्यवाही हो।
अधिशासी अधिकारी अतिक्रमणों को हटाने का नोट बना कर तुरंत आदेश के लिए अध्यक्ष को प्रस्तुत करे। इसके बावजूद अध्यक्ष आदेश न दे तो उपखण्ड अधिकारी या जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर प्रशासनिक जिम्मेदारी का पालन करे।

  • सबसे बड़ा सवाल है कि अतिक्रमण का लाभ दुकानदार या भवन मालिक उठाए तब दंड नगरपालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी क्यों भोगे?
    नगरपालिका अध्यक्ष क्योंकि स्थानीय सरकार है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से हट नहीं सकते।
    सूरतगढ़ के नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को समयबद्ध कार्य के तहत 8 जुलाई 2022 को निर्णय करना है कि सूरतगढ़ को बचाना है या नुकसान कराना है?

अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटा, कम से कम 10 लोगों की मौत, राहत और बचाव में जुटी NDRF की टीम, फिलहाल यात्रा रोकी गई

मौसम विज्ञानियों के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आद्र्रता यानी पानी लेकर चलते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है तब वे अचानक फट पड़ते हैं। यानी संघनन बहुत तेजी से होता है। इस स्थिति में एक सीमित क्षेत्र में कई लाख लीटर पानी एक साथ पृथ्वी पर गिरता है। अगर किसी पहाड़ी स्थान पर एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होती है को इसे बादल फटना कहते हैं। भारी मात्रा में पानी का गिराव न केवल संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाता है बल्कि इंसानों की जान पर भी भारी पड़ता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक मृत्युंजय महापात्रा कहते हैं कि बादल फटना एक बहुत छोटे स्तर की घटना है और यह अधिकतर हिमालय के पहाड़ी इलाकों या पश्चिमी घाटों में होती है। महापात्रा के अनुसार जब मानसून की गर्म हवाएं ठंडी हवाओं से मिलती हैं तो इससे बड़े बादल बनते हैं। ऐसा स्थलाकृति (टोपोग्राफी) या भौगोलिक कारकों के कारण भी होता है।

  • अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटा, कई लोग हुए घायल
  • इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर
  • अमरनाथ गुफा के करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद

श्रीनगर(ब्यूरो),डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

यहां बादल फटने से पानी के तेज बहाव में तीन लंगर समेत कई टेंट बह गए हैं। घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी के अनुसार, पवित्र गुफा के पास बादल फटने से पानी के तेज बहाव में कुछ लंगर और टेंट बह गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है। घायलों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है। लापता लोगों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक, बादल फटने के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना पर ट्वीट किया, “बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।”

इस बीच, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पहलगाम, चंदनवाड़ी, जोजी ला, शेषनाग, पोशपत्री, पंचतरनी और संगम जैसे क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा मंगलवार को भी खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच, वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी।

आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रा की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लियापंजाब बोर्ड की 12वीं की कक्षा में 94.2% अंक हासिल किये हैं भावनिका ने

चण्डीगढ़ : आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद छात्रा भावनिका की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया है। संस्था की चेयरपर्सन रेनू बाला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि      
भावनिका ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की कक्षा में 500 में से 471 अंक (94.2%) हासिल किये हैं। उसके पिता राजकुमार अमृतसर एमसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हैं। उसकी आगे की उच्चत्तर शिक्षा का सारा खर्चा संस्था द्वारा उठाया जाएगा चाहे वो जब तक पढ़ना चाहेगी। अभी तक भावनिका सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से शिक्षा ग्रहण कर रही थी। उसकी आगे की शिक्षा के लिए संस्था चण्डीगढ़ में ही प्रबंध करेगी। उसके परिवार ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula , July 2022

क्राईम ब्रांच नें 2 नाजायज पिस्टल सप्लायर को किया काबू

                            पंचकूला /08 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज उप.नि. सिंघराज व उसकी टीम द्वारा अवैध असला 2 पिस्टल तथा 2 जिन्दा रौंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गाँव सुखो माजरी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 06 जून 2022 को राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन लाला वासी रसीदपुर अम्पला हाल रायपुररानी पंचकूला को अवैध 02 पिस्टल व 02 रौदं सहित गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत थाना रायपुररनी में मामला दर्ज किया गया
। जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में पिस्टल सपलाई करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

24 घण्टे के अन्दर सुलझाई लूट की वारदात : पंचकूला पुलिस

*–शिकायतकर्ता नें झुठी कहानी रचकर दिया वारदात को अन्जाम*

        पंचकूला /08 जुलाई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच निर्मल सिंह व  उसकी टीम द्वारा लूट की वारदात की गुत्थी का सुलझा लिया गया ।

इस संबध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि कल दिनांक 07 जुलाई 2022 को पुलिस कन्ट्रोल रुम में सूचना प्राप्त हुई कि टी-पुआण्ट पर दो बाईक सवार व्यक्तियो नें असला दिखाकर 5.50 लाख रुपये सहित गाडी की लूट का अन्जाम दिया था जिस बारें सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी ममता सौदा , थाना प्रभारी चण्डमन्दिर ललित कुमार तथा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व सेक्टर 26 पंचकूला टीम नें मौका पर पहुँचकर वारदात के संबध में पुछताछ व तफतीश करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु नाकांबदी शुरु कर दी गई ।

जो शिकायतकर्ता वरुण शर्मा पुत्र श्रवण सिंह वासी विक्टोरिया हाईटस पीर मुच्छला पंजाब की शिकायत पर दो अन्जान व्यक्तियो नें असला दिखाकर उसकी गाडी की लूट लिया था जिस घटना के संबध में थाना चण्डीमन्दिर में धारा 397 भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में एसीपी सुरेन्द्र तथा क्राईंम ब्रांच की टीम नें गहनता से पुछताछ करनें पर पीडित से पुछताछ करनें पर झुठी वारदाता का खुलासा किया जिस मामलें में पीडित वरुण शर्मा वासी पीर मुच्छला पंजाब ने बताया कि उसने यह अपनें साथियो के साथ मिलकर झुठी वारदात का अन्जाम दिया है । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर में 397 भा.द.स. एव आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । पीडित नें बताया कि उसनें उसके दोस्त आशुतोष नाम के व्यकित के साथ पैसों का लेनदेन था । जिसके चलतें उसनें कर्ज से बचनें के लिए यह झुठी कहानी रची थी ।

*ए.सी.पी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के जुर्म में शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।*