पंजाब के हर बच्चे को मिले क्वालिटी एजुकेशन – गुरमीत मीत हेयर

 एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने  पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने
चंडीगढ़ 4 जून

सेक्टर 35 में आयोजित हुए  एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने
चंडीगढ़ में आयोजित हुआ  लर्निंग रूट्स;पंजाब के शिक्षा मंत्री ने नवाजे सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीज ,जुटे  देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर हुआ मंथन , आयोजक डॉ साजन शर्मा   डायरेक्टर एस आर एस एफ फाउंडेशन ने कहा ये  शिक्षा  का स्तर ही है जिससे राज्य की सम्रद्धि आंकी जाती है , पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर लाएंगे शिक्षा मंत्री  ।
 शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा  कि नवोदित पंजाब सरकार हायर  एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व  हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने  को वचनबद्ध है व बिना विलम्ब इसकी पालना होगी ।
अवार्ड समारोह की जूरी में शामिल रहे पायलट अरुण हुडा डायरेक्टर एसआरएस फाउंडेशन प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश ,  डॉ आर मुरुगेश्वरी बिशप  इग्निस , अशोक पराशर एमएलए लुधियाना,  डॉ चरणजीत सिंह एमएलए चमकौर साहिब, दिनेश कुमार एमएलए रोपड़ व हीता अंबरीश।
 *स्पेशल गेस्ट में शामिल रहे*
डॉ पुनीत आहलूवालिया ,
 कलाकार  नव दीपक सिंह चहल, जसविंदर भल्ला,   बालमुकुंद शर्मा , करमजीत अनमोल मनवीर सिंह सिद्धू सीमा कौशल , कामेश शर्मा आई ए एस  व अनुराग ढांढा।

वेरका समेत 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री और मोहाली के मेयर भाजपा में शामिल

राजा का दावा है कि सुनील जाखड़ राज्यसभा का टिकट हासिल करना चाहते हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा, ”इस साल हुए विधानसभा चुनाव ने बहुत कुछ बदल दिया है। कितने बड़े नेता हार गए हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितनी बार चुनाव जीता है। जो नेता काम करते हैं सिर्फ वही अपनी पकड़ जनता के बीच बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।” अमरिंदर सिंह राजा ने आगे कहा, ”सुनील जाखड़ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। उनको कैंपेन कमेटी का चीफ बनाया गया. टिकट बंटवारे में वो स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर रहे। लेकिन उन्होंने इसलिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि उन्हें सीएम नहीं बनाया गया।” राजा वडिंग ने कहा,” काँग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने ताकत और मंत्रिपद का लुत्फ उठाया। वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वह अमित शाह से मिलने जा रहजे हजाइओन। वह चाहते हैं की पंजाब में पैदा हुए हालात से ध्यान हटा कर इस तरफ लगा दिया जाए। जो जाना चाहते हैं, कह चले जाएँ, लेकिन डोला पैन न करें। वह मूसे वाला से ध्यान हटा कर फोकस अपनी ओर करना चाहते हैं।“

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

पंजाब कांग्रेस की हालत गुजरात कांग्रेस की तरह हो चली है, जहां बीते पांच साल में एक दर्जन से ज्यादा विधायकों सहित पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को कहा जा रहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन उनका जाना तो तय ही है, साथ में कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के जो नेता अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं, उनमें बलबीर सिद्धू, गुरप्रीत कांगड़ और श्याम सुंदर अरोड़ा भी शामिल हैं। इन नेताओं की हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ एक अहम बैठक हुई है।

चंडीगढ़ में भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू, शाम सुंदर अरोड़ा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे ने पंजाब कांग्रेस में खलबली मचा दी है। पंजाब के 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। इनमें राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू शामिल हैं। इनके अलावा महिंदर कौर जोश और केवल ढिल्लो ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। मोहाली से नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। बठिंडा से अकाली दल नेता रहे सरूप चंद सिंगला ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे।

पहले यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया है, जबकि पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने भाजपा में जाने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस वाला अपना प्रोफाइल हटा दिया है। इसलिए उनका भाजपा में शामिल होना सुनिश्चित हो चुका है। इसके अलावा कांग्रेस नेता केवल सिंह ढिल्लों ने भी भाजपा में जाने के लिए कमर कस ली है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे राजकुमार वेरका लंबे समय से अपने स्तर पर कांग्रेस पार्टी के लिए बयान जारी कर रहे थे। बीते 27 मई को उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर हमला बोला था। उन्होंने कांग्रेस हाईकान को मूक दर्शक और तमाशबीन बताया था।

वेरका का यह बयान तब आया था जब पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की थी कि उन्हें कैप्टन से पूछताछ कर कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान रेत-बजरी की काम करने वाले कांग्रेसी नेताओं की लिस्ट हासिल करनी चाहिए और उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इस पर कैप्टन ने कहा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अगर उनसे लिस्ट मांगेगे तो वह उन्हें मुहैया करवा देंगे। रंधावा के इस बयान से कांग्रेस पार्टी में खासी खलबली मच गई थी। कई नेताओं की जान सांसत में आ गई थी कि अगर कहीं कैप्टन ने मुख्यमंत्री को लिस्ट दे दी तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।

इसी प्रतिक्रम में राजकुमार वेरका द्वारा हाईकमान को मूकदर्शक और तमाशबीन बताए जाने के बाद से ही यह संकेत मिलने लगे थे कि वह भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि वेरका ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सूत्र बताते हैं कि वह एक दो दिनों में ही भाजपा ज्वाइन कर सकते है।

वेरका अगर भाजपा ज्वाइन करते हैं तो वह कांग्रेस पांचवें बड़े नेता होंगे, क्योंकि इससे पहले सुनील जाखड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा, मोगा से डा. हरजोत कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। वहीं, ओपी सोनी को लेकर जिस प्रकार से चर्चा गर्म है। उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में ओपी सोनी भी कांग्रेस को झटका दे सकते हैं।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

इसकी भनक मिलते ही पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने ताकत और मंत्री पद का लुत्फ उठाया। वह भाजपा जॉइन कर रहे हैं। वह अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि पंजाब में पैदा हुए हालात से ध्यान हटाकर इस तरफ लगा दिया जाए। जो जाना चाहता है, वह चला जाए। वह मूसेवाला से ध्यान हटाकर फोकस खुद पर करना चाहते हैं।

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने इशारा किया कि कांग्रेस के कई और दिग्गज भाजपा में शामिल होंगे। चुघ ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है। आम आदमी पार्टी का काम भी लोग देख रहे हैं। इसलिए पंजाब के भले के लिए लोगों की आस अब भाजपा पर टिकी है। भाजपा उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगी।

राशिफल, 04 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

04 जून 2022 :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जून 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जून 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जून 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जून 2022 :

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जून 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है। आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे। हालाँकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है – इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जून 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जून 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जून 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जून 2022 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जून 2022 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जून 2022 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 4 जून 2022

ॐ पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944,

 मासः ज्येष्ठ़, पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी अरूणोदय काल 04.53 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 09.55, 

योगः धु्रव अरूणोदय काल 4.19 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.12 बजे। 

रक्तदान शिविर में एकत्रित किया 50 युनिट रक्त

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर यमुनानगर द्वारा फैजपुर गांव में हैवेन होटल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर के सागर पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि हैवेन होटल मालिक भूरा फैजपुर के अनुरोध पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि रहे भूरा फैजपुर ने रक्त दाताओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया और उनको रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि भूरा फैजपुर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त एकत्रित करने का रक्तदान के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए सभी युवाओं को समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर उनमें रक्तदान करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। जिस व्यक्ति का जीवन रक्त मिलने की वजह से बच जाता है वह रक्तदान करने वाले का पूरी जिंदगी एहसानमंद रहता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर तय्यब बागपत, कासिम बागपत, महरूफ ताजेवाला, शमसू,सोहेल,दिन्नु आदि मौजूद रहें।

नी रिप्लेसमेंट या रिसर्फेसिंग सर्जरी में भ्रमित न हों, दोनों समान हैं; एक्सपर्ट

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 3 जून :

“टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) शब्द वास्तव में एक मिथ्या नाम है और वास्तव में सर्जरी मैटेलिक  इम्प्लांट के साथ हड्डी के क्षतिग्रस्त कार्टिलेज का रिसर्फेसिंग है। घुटने के कार्टिलेज की क्षति की गंभीरता के आधार पर रिसर्फेसिंग टोटल या आंशिक हो सकती है।”

शुक्रवार को शेल्बी अस्पताल, मोहाली में एक स्वास्थ्य वार्ता को संबोधित करते हुए ऑर्थो सर्जन डॉ. गगन दीप गुप्ता ने ने स्पष्ट किया कि वास्तव में, घुटना रिप्लेसमेंट बिल्कुल भी रिप्लेसमेंट नहीं है। यह घुटने के ऊपर और नीचे की हड्डी के घिसे-पिटे रोगग्रस्त कार्टिलेज को हटाना है, और कार्टिलेज की जगह इम्प्लांट के साथ बदलना है।

डॉ. गगन ने आगे कहा कि आम जनता को यह समझना चाहिए कि केवल नी रिप्लेसमेंट शब्द मिथ्या नाम है; हालांकि विशेष रूप से सर्जरी की तकनीक नहीं बदली है। जिसका मतलब है कि मरीज को घुटने की रिसर्फेसिंग सर्जरी चुनने और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से बचने की सलाह देना पूरी तरह गलत है।

चूंकि दोनों सर्जरी तकनीकी रूप से समान हैं, केवल नाम धीरे-धीरे नी रिप्लेसमेंट से नी रिसर्फेसिंग हो गया है, उन्होंने स्पष्ट किया।

डॉ. गगन ने बताया कि एडवांस  टेक्नोलॉजी के साथ, टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) सर्जरी अब लगभग दर्द रहित है। स्टिच-लेस प्रक्रिया न केवल एक कॉस्मेटिक उद्देश्य की पूर्ति करती है, बल्कि रोगी को सर्जिकल साइट संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है।

कांग्रेस ने किरण खेर द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्दों का कड़ा विरोध किया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट , चंडीगढ़ 3 जून: 

चंडीगढ़ सांसद द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के लिए विवादास्पद शब्दों को जायज़ नही ठहराते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण खेर को कहा की वह पहले अपने पार्टी अध्यक्ष अरुण सूद को अपनी पार्टी के मेयर, पार्षदों एवं विरोधी पार्षदों के प्रति सोच समझ के बोलना सिखाती।

चावला ने कहा की मेयर एवं पार्षद होते हुए अरुण सूद ने कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिस कारण उनकी ही पार्टी की मेयर ने हाउस मीटिंग में उन्हें टोका और मज़बूर हो के उनके लिए उपशब्द कहे।

चावला ने कहा जिस प्रकार आम आदमी के पार्षद मेयर चुनाव में मेयर आसन तक पहुंच गए थे और तोड़ फोड़ की उसी प्रकार बीजेपी पार्षद नगर निगम में भी ऐसा तमाशा कर चुके हैं व कई बार बीजेपी पार्षद मेयर आसन तक पहुंचे, माइक तोड़े और महिलओ के साथ धक्का मुक्की तक कर चुके हैं ।

चावला ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को भी आड़े हाथो लेते हुए उनकी घोर निंदा की ।  आम आदमी को सोचना चाहिए क्या यह शब्द जायज़ थे जब उन्होंने पिछली मीटिंग में एक पूर्व मेयर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया व उन्हें कार्टून कहा ।

चावला ने चिंता व्यक्त की कि भले ही चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे द्वारा आम आदमी पार्टी के एक पार्षद के खिलाफ यूटी चंडीगढ़ प्रशासक के कार्यालय में एक वायरल वीडियो के आधार पर, जिसमें उसे कथित तौर पर उसे अपने वार्ड के लोगों से पैसे वसूलते हुए दिखाया गया है, शिकायत दर्ज करा दी गई हो, पर अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह दोनो पार्टियों की मिली भगत दर्शाता है।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की आपसी मिलीभगत के कारण चंडीगढ़ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के बढ़ते स्तर पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सदन की बैठकों में चर्चा के लिए निर्धारित एजेंडे को भी पार्षदों के बीच समय पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है। परिणामस्वरूप, शहर के कल्याण और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडे पर कोई सार्थक चर्चा करना मुश्किल हो जाता है।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेट्रो को यहां लाने की योजना को डंप करने की भी कड़ी आलोचना की । चावला ने कहा कि मेट्रो शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए एकमात्र व्यवहारिक उपाय है क्यों कि यह साबित हो चुका है कि आज के आधुनिक शहरों में ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए “मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम” ही एकमात्र रास्ता है।

चावला ने ट्रिब्यून चौक पर फ्लाई ओवर के निर्माण की वकालत करने के लिए स्थानीय सांसद किरण खेर की आलोचना भी की। इस तरह के फ्लाई ओवर से न केवल  ‘सिटी ब्यूटीफुल’ के मूल चरित्र को नुकसान होगा, बल्कि इसकी ट्रैफिक भीड़ भाड़ की समस्या और भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जबकि यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में घनी आबादी वाले शहर फ्लाई ओवरों को उनके हानिकारक प्रभावों के तहत उनको नष्ट करना शुरू कर रहे हैं, यहाँ की स्थानीय सांसद अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अव्यवहारिक परियोजनाओं की घोषणा कर रहीं हैं।

अन्य राज्यों से चंडीगढ़ में प्रवेश करने वाले वाहनों पर “कंजेशन टैक्स” लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए, चावला ने कहा कि यह उपाय चंडीगढ़ के लोगों पर न केवल और अधिक वित्तीय बोझ डालेगा, वरन यातायात की भीड़ को और बढ़ा देगा क्योंकि इसे इकट्ठा करने के लिए टैक्स बैरियरज़ को स्थापित करना पडेगा।

चावला ने कहा कि पार्टी की हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय कार्यशाला में पारित प्रस्तावों को अगले कुछ दिनों में लागू किया जाएगा।

दीपा दुबे, पवन शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, अच्छे लाल जनरल सेक्रेट्री और राजीव शर्मा प्रवक्ता चंडीगढ़ कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

डिफेंडिंग चैम्पियन महाराष्ट्र और मेजबान हरियाणा वर्चस्व की लड़ाई के लिये तैयार

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

खेलो इंडिया यूथ गेम्स शनिवार को पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरु होने को तैयार है जिसमें अगले दस दिनों में गत चैंपियन महाराष्ट्र और मेजबान हरियाणा अपनी वर्चस्व कायम करने के लिये भिडेंगें।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति होंगे जबकि लोकप्रिय रैपर रफ्तार लोगों को इस सांस्कृतिक संध्या में लोगों का मनोरंजन करेंगें। इस अवसर पर केंद्रीय गृह, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सम्मानित अतिथियों में शामिल होंगें।

हरियाणा जिसने कई ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को जन्म दिया है, ने वर्ष 2018 में पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में पदक तालिका में पहले नंबर का खिताब दर्ज किया था। परन्तु अगले ही वर्ष पुणे महाराष्ट्र ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुये दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी बादशाहत कायम की। इन खेलों में महाराष्ट्र ने 85 स्वर्ण पदक जबकि हरियाणा ने 62 स्वर्ण पदक जीते। महाराष्ट्र ने एक बार फिर अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुये वर्ष 2020 में असम स्थित गुवहाटी में आयोजित गेम्स में 78 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर काबिज हुआ जबकि हरियाणा को 68 स्वर्ण के साथ संतोष करना पड़ा।

अब इस संस्करण में हरियाणा मेजबान के रुप में बदला लेने को तैयार है। हरियाणा एकल स्पर्धाओं जैसे कुश्ती, मुक्केबाजी और एथलेटिक्स में पदकों के लिये जोर अजमाईश करने को तैयार है जबकि महराष्ट्र तैराकी, शूटिंग, जिमनास्टिक्स और वेटलिफटिंग में पदकों की दौड़ में है।

हरियाणा शैफ डी मिशन की वैशाली शर्मा ने बताया कि वे उनका प्रयास ओवरआल चैम्पियन बनने का है जिसके लिये वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगें।

इस बार हरियाणा ने 396 खिलाड़ियों का दल उतारा है जो कि इस गेम्स मे सबसे बड़ा दल है जबकि 318 खिलाडी महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें वे 25 में से 23 प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
इसी बीच कर्नाटका और दिल्ली तीसरे स्थान के लिये जद्दोजहद करेंगें । दिल्ली 253 खिलाड़ियों के साथ मेडल्स पर अपनी दावेदारी पेश करेगा।

इन गेम्स में समूचे देश से लगभग 4700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 2262 लड़कियां हैं। वे सभी 25 प्रतिस्पर्धाओं में 269 स्वर्ण, 269 रजत और 358 कांस्य के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगें।

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक थे, उनकी आतंकवादियो नृशंस हत्या कर दी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, बैंकिंग में अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष ट्रेड यूनियन  ने विजय कुमार शाखा प्रबंधक , इलाका ग्रामीण बैंक ,   की नृशंस हत्या पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है।  

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक के रूप मे कार्यरत थे और उनकी आतंकवादियो ने कल बैंक परिसर में हत्या कर दी थी।

 मृतक के परिवार से   एआईबीओसी ने गहरी चिंता व्यक्त की है श्रीनगर के बाहर

 कश्मीर घाटी में दूर-दराज के क्षेत्रों/शाखाओं में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की है

  संगठन ने इस मुद्दे को विभिन्न स्तरों पर बैंक प्रबंधन से सुरक्षा मुहिया करने की और ध्यान दिलाया है

 विजय कुमार की हत्या से एक साल पहले 2021 में दवा खुदरा व्यापार में काम करने वाले व्यवसायी बिंदरू की हत्या पर उच्च प्रबन्धन का ध्यान कर्मचारियों की सुरक्षा  पर दिलाया था लेकिन   दुर्भाग्य से संबंधित प्रबंधनों ने आज तक हमारे अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।  अचानक   पिछले एक सप्ताह में इस तरह की  हत्याओं में तेज वृद्धि और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमारा डर और चिंता  कई गुना बढ़ गई है।

 हम एक बार फिर सभी संबंधित बैंकों के प्रबंधन को याद दिलाते हैं कि यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि  कश्मीर घाटी में कहीं भी काम करने वाले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व उनका है

 एआईबीओसी संबंधित प्रबंधनों से निम्नलिखित मांग करता है:

  1. कश्मीर घाटी में संबंधित बैंकों की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में तैनात सभी बैंक कर्मचारियों का स्थानांतरण  श्रीनगर शहर में स्थित शाखाएं/कार्यालय में किया जाए
  2. ऐसी सभी शाखाओं/कार्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।
  3. श्रीनगर शहर में ऐसे सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित पूल आवास प्रदान करें।
  4. ऐसे कर्मचारियों की दैनिक आवाजाही के लिए उनके निवास स्थान से कार्यलय तक उनके पूल के बीच सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करना
  5. यदि राज्य सरकार ऊपर वर्णित अनुसार बैंक कर्मियों की आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है,  निजी सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था की जाए।

 एआईबीओसी ये भी मांग  कि यह बिना किसी देरी के तेज, कुशल और प्रभावी सुरक्षा उपायों को अपनाने का समय है।

 सुरक्षा के सभी उपाय हमेशा के लिए किए जाने चाहिए।  हम बैंक प्रबंधन और नागरिक प्रशासन से आग्रह करते हैं कि  बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की नयुक्ति की जाए।

पंजाब एंड सिंध बैंक को मिले नए एमडी व सी॰ ई॰ ओ॰ स्वरूप कुमार साहा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

  स्वरूप कुमार साहा ने 03 जून, 2022 को पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, साहा मार्च 2021 तक  पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक थे।  साहा ने बैंकिंग में अपना कैरियर तत्कालीन ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में वर्ष 1990 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में शुरू किया था। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) के सर्टिफाइड एसोसिएट सदस्य हैं। उन्होंने भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) से ट्रेजरी, निवेश और जोखिम प्रबंधन (DTIRM) में डिप्लोमा और CISI, लंदन के सहयोग से IIBF से वित्तीय सेवाओं में जोखिम में प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया है।