युथ छबील ( सरबत ) सेवा ग्रुप चण्डीगढ़ ने तीसरी बार सैक्टर -35 बी में तपती धुप से राहत के लिए लगाई छबील

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

युथ छबील ( शरबत ) सेवा ग्रुप चण्डीगढ़ ने तीसरी बार सैक्टर -35 बी में तपती धुप से राहत के लिए लगाई छबील और पौधे प्रधान नवीन चंद्र ततरारी और महासचिव मोहिन्दर सिंह  कैशियर गगन सिंह पंजाब के उभरते कलाकार ने चण्डीगढ़ में बसे प्रवासी उत्तराखण्डी समाज की युवा पीढ़ी की  , समाज के समाजिक व बुद्धिजिवी समाज की मदद से तपती गर्मी से राहत के लिए गुरु की सेवा में छबील लगाई जिसमें चण्डीगढ़ की मेयर श्रीमती सरबजीत कोर  और वार्ड नंबर 23 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता ने  युथ छबील सेवा ग्रुप सैक्टर 35- बी  का पौधा लगाकर  व छबील की सेवा कर अपना बहुमूल्य योगदान किया, प्रधान नवीन चंद्र का कहना है की प्रभु कृप्या रही तो हर साल छबील सेवा का आयोजन किया जाएगा

विधायक कुलजीत रंधावा ने मृतक बच्ची के परिवार को 4 लाख 65 हजार रुपए का चेक देकर आर्थिक सहायता की

  • AAP सरकार ने 49 स्लम वासियों के परिवारों को 35 लाख 85 हजार के चेक बांटे

देव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी 4 जून :

ग्राम सूंडरा में रविवार को हुए भीषण हादसे में एक बालिका की मौत व कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी AAP के नेतृत्व में ग्राम सुंडरा के झुग्गी वासियों को 35 लाख 85 हजार चेक वितरित किये गये.  इस मौके पर विधायक ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद हादसा है और यह दुर्घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं इसलिए उनके राजनीतिक दांव-पेंच में न पड़ें.  रंधावा ने कहा, “मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है कि आप सरकार ने इतने कम समय में चेक बांटकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को वित्तीय सहायता प्रदान की है।” प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले को 65,000 रुपये का चेक दिया गया और मृतक बच्चे के परिजनों को 4 लाख 65 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.  विधायक ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।  इस मौके पर विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इतने कम समय में चेक बांटकर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया।  रंधावा ने कहा कि AAP ने पहले इन गरीब परिवारों को राशन और बिस्तर उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की थी और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी।

अपनी सीट समेत सभी पार्षदो की सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली में डालने का काम करूँगा: कृष्ण लम्बा

  • पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम: डॉक्टर संजय शर्मा
  • कालका से कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका 04 जून :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शनिवार कालका नगर परिषद चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लम्बा समेत पार्षद के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। पिंजौर गार्डन से काफिले के रूप में सभी घोषित उम्मीदवार पार्टी के प्रमुख  नेता, पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए कालका बाज़ार से होते हुए नामांकन भरने पहुंचे।आज इस अवसर पर नगर परिषद चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, जिला विस्तारक शशि दूरेजा, बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल मंडल अध्यक्ष नराता राम व भुवनजीत के साथ हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी  उम्मीदवार पिंजौर के खेड़ा मंदिर में मत्था टेक पैदल एसडीएम ऑफिस नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। चुनाव प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा पहली बार बनी कालका नगर परिषद में जीत के बाद विकास के नए आयाम स्थापित करेगी भाजपा की टीम। उन्होंने कहा कि कालका में कमल खिला कर के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा के मनोहर सरकार चलाए जा रहे विकास कार्यों को मजबूती के साथ नीचे उतारने की जरूरत है।

कृष्ण लाल लांबा ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पूरी पार्टी का उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। कृष्ण लम्बा ने कहा की वह अपनी सीट समेत सभी पार्षदो की सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे।

Khelo India Youth Games-2021- Haryana’s Girls and Boys continue to dominate

  • Haryana players also tried their hands at Gatka and Thang-ta

Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula , June 4 :

With the start of Khelo India Youth Games-2021, Haryana continues to dominate on the second day.  Haryana boys and girls beat Delhi and Uttar Pradesh in straight sets in the tough competitions of volleyball and kept their spirits alive.

Before the start of the match, Sh. Sanjay Phogat, who was the captain of the Indian team, introduced all the players.  According to the boys’ team coach Sh. Karmaveer Golan and Sh. Subhash Kalka, four boys of the team Aman, Abhi, Sachin, Ajay and Shekhar are training at the Kurukshetra Centre of Sports Authority of India.  Ajay has recently participated in the World Volleyball Championship held in Iran.  Haryana team put up a tough fight with Delhi team and won in straight sets with 25-17, 25-14, 25-17 points.

Similarly, the girls of Haryana retained their dominance in volleyball by defeating Uttar Pradesh in three straight sets with 25-18, 25-16, 25-14 points.  Similarly, in Boys’ Kabaddi, Haryana beat Himachal Pradesh by 44-34 points, Uttar Pradesh beat Andhra Pradesh by 55-27 points while in Girls’ match Chandigarh won by defeating Jharkhand by 58-33 points.

Event competition started with the traditional sports events like Gatka, Thang-Ta and Yogasanas

Generally, Haryana is known for traditional sports like wrestling, boxing and kabaddi, but the players of Haryana in Khelo India Youth Games-2021 for the first time tried their hands at Gatka and Thang-Ta sports event. It is noteworthy that Haryana players did not just try their hands for the first time in these games but also registered victory in such events as well.

In Gatka, Haryana beat Madhya Pradesh by 172-29 points, while in Thang-Ta Haryana’s Aryan beat Delhi’s Akash by 54-48 points and in Thang-Ta, Ravi Ranjan Singh of Uttar Pradesh defeated Nagaland’s Vishal Dangta by 24-16.

Similarly, in second match of Gatka, Punjab beat Rajasthan by 195-52 points, Maharashtra beat Tamil Nadu by 74-20 points, Delhi beat Chandigarh by 89-82 and Chhattisgarh by 81-45 points.  In Badminton singles match, Radhika Sharma of Punjab defeated Ladia Baratio of Goa by 21-11 and 21-13 points.

On the second day, Khelo India Youth Games gained momentum with matches of Football, Badminton, Kabaddi, Volleyball, Gatka Thang-Ta, Yogasana and Hockey.  Haryana girls beat Gujarat by 2 goals while Jharkhand beat Manipur by 3 goals in the first round of football being held at Panjab University, Chandigarh.  Similarly, 90 players from 19 states participated in the initial matches of Yogasana included in Khelo India Youth Games-2021 and   semi-final matches of traditional events also took place.

जीरकपुर में हर ओर अतिक्रमण, फिर कार्रवाई सिर्फ बंसल प्लाजा पर क्यों, दुकानदारों का सवाल

  • बंसल प्लाजा, वीआईपी रोड के दुकानदारों पर एमसी की ज्यादती, प्रेस वार्ता में बताया 
  • दुकानदारों का आरोप सतीश बंसल के इशारे पर नगर निगम कर रहा परेशान 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर, 4 जून, 2022:

वीआईपी रोड स्थित बंसल प्लाजा  के दुकानदारों ने आज दोबारा प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नगर निगम उनके साथ ज्यादती कर रहे हैं। उन्होंने कहा- नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गिरीश वर्मा कहते हैं कि वह जब्त किया हुआ सामान वापस नहीं करेंगे, चाहे जितनी प्रेस कांफ्रेंस कर लो या किसी से भी फोन करवा लो। 

इन दुकानदारों ने कुछ दिन पूर्व ही प्रेस वार्ता में आरोप लगाया था कि बंसल प्लाजा के मालिक सतीश बंसल के इशारे पर निगम कर्मचारी उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। अनियमितताओं और षडयंत्र के आरोप में दुकानदारों ने बंसल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है।

दुकानदार अजय लांबा ने कहा कि बंसल ने उनके ऊपर हमला करवाया है। उन्हें धमकाया भी जा रहा है। शिकायतकर्ता दुकानदारों में मीनाक्षी लांबा, राजीव चौधरी, अजय लांबा, संजीव बस्सी, साकिर हुसैन और पारस प्रमुख थे। उनकी शिकायत है कि प्लाजा मालिक एक दुकान को सस्ते दाम पर बेचने के लिए दबाव बना रहा है और इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर परेशान कर रहा है। 

दुकानदारों की शिकायत है कि जीरकपुर और बल्टाना में जगह-जगह अतिक्रमण हैं, लेकिन निशाना सिर्फ बंसल प्लाजा के दुकानदारों को बनाया जा रहा है। उन्होंने एमसी कर्मचारियों पर रेहड़ी वालों व छोटे दुकानदारों से हफ्ता वसूली के आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि इस मामले में वह स्थानीय विधायक से भी मिलेंगे।

‘वर्क फ्रॉम होम में मानसिक स्वास्थ्य’ पर वेबिनार में शामिल हुए 125 कर्मचारी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़, 4 जून:

इंफोसिस लिमिटेड चंडीगढ़ के 125 कर्मचारियों ने शनिवार को ‘वर्क फ्रॉम होम में मानसिक स्वास्थ्य’ पर एक वेबिनार में भाग लिया।

वेबिनार को संबोधित करते हुए फेथ अस्पताल चंडीगढ़ की वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. दमनजीत कौर ने कहा कि लंबे समय तक घर से काम करने के दौरान कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करना जरूरी है, उसी तरह हमारे दिमाग को स्वस्थ रखना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बे समय तक वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारी सामाजिक और पेशेवर रूप से अन्य लोगों से अलग, अकेला या डिस्कनेक्ट महसूस करना, ‘काम से स्विच ऑफ’ करने में असमर्थ होना, प्रेरित रहने में कठिनाई और कार्यभार को प्राथमिकता देने में कठिनाई, प्रगति के बारे में अनिश्चित महसूस करना, अनिद्रा और नींद की समस्याएं से ग्रस्त हो सकते हैं

इन स्थितियों से निपटने के लिए सुझाव देते हुए उन्होंने ‘कार्य समय’ और ‘घर के समय’ के बीच की सीमाएँ बनाकर दिनचर्या बनाने की सलाह दी।

“एक दिनचर्या निर्धारित करें जैसे कि आप नियमित रूप से शुरू होने के समय, समाप्ति समय और अपने दिन के लिए एक संरचना के साथ कार्यालय में जा रहे हैं, जिसमें ब्रेक और व्यायाम निर्धारित है। इससे काम और घरेलू जीवन के बीच एक सीमा बनाए रखने में मदद मिलेगी।”

अध्ययनों से पता चलता है कि घर से काम करने से नींद में बाधा आ सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें काम से दूर जाना मुश्किल लगता है। यदि संभव हो तो अपने शयनकक्ष में काम करने से बचें।

उन्होंने कहा कि कोशिश करें और दिन में कम से कम एक बार बाहर निकलें। अगर आप सेल्फ-आइसोलेशन में नहीं हैं, तो दिन में कम से कम एक बार बाहर निकलने की कोशिश करें। टहलने जाएं, ताजी हवा लें और धूप लें। यदि आप सेल्फ-आइसोलेशन में हैं , तो अपने बगीचे में जाएं या अपने ड्राइववे पर ऊपर-नीचे चलें या अपनी बालकनी पर जाएं और ताजी हवा का आनंद लें।

ओम शांति रिट्रीट सेंटर में किया पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुरुग्राम :

पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारी के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल कंपनी ब्राइटसन ट्रैवल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्राइटसन ट्रैवल के भारत में प्रमुख संदीप अरोड़ा और विभिन्न उद्योगों से जुड़े टीम के सदस्यों ने 30 से ज्यादा फलों के पौधे और अन्य पेड़ बोए। विभिन्न उद्योगों के लोगों ने कंपनी की सीएसआर मुहिम के तहत काम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान के आयोजन के अलावा ब्रह्मकुमारी केंद्र में पार्क बेंच भी स्थापित किया गया। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि स्वच्छता और पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेगी ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य संरक्षित किया जा सके।

पंजाब में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी : मीत हेयर

चंडीगढ़ 4

जूनसेक्टर 35 में आयोजित हुए  एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने चंडीगढ़ में आयोजित हुआ  लर्निंग रूट्स;पंजाब के शिक्षा मंत्री ने नवाजे सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीज ,जुटे  देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर हुआ मंथन , आयोजक डॉ साजन शर्मा   डायरेक्टर एस आर एस एफ फाउंडेशन ने कहा ये  शिक्षा  का स्तर ही है जिससे राज्य की समृद्धि आंकी जाती है , पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर लाएंगे शिक्षा मंत्री  । शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा  कि नवोदित पंजाब सरकार हायर  एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व  हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने  को वचनबद्ध है व बिना विलम्ब इसकी पालना होगी ।

उत्तरभारतीयों के सम्मान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व हिंदी भाषी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

मुंबई।मुंबई राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी, हिंदी भाषी विभाग के माध्यम से हिंदी भाषी सम्मान सभा का आयोजन ,राजश्री हाल,एसवी रोड,दहिसर (पूर्व),मुंबई में 3 जून 2022 को आयोजित किया गया था,जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।जहाँ सांसद श्रीमती सुप्रियाताई सुले, नगरविकास राज्यमंत्री श्री प्राजक्त तनपुरे,मुम्बई कार्याध्यक्ष श्री नरेन्द्र राणे, श्रीमती राखी जाधव,पार्टी के महासचिव व फ़िल्म स्टार सुदीप पांडे,आयोजक मनीष दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

            इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुप्रिया सुले ने कहा,” जब कॅरोना फैला था तो क्या किसी ने जाकर हॉस्पिटल में या डॉक्टर के पास पूछा कि वे किस जाति या धर्म के है?नहीं क्योंकि उस वक्त जान बचाना जरूरी था।फिर क्यों हम जाति या धर्म के नाम पर लड़ते है या नफरत फैलाते है? हमें हर जाति व धर्म का आदर करना चाहिए। इंसानियत सबसे बड़ी है।हमारी पार्टी हर जाति व धर्म का सम्मान करती है और हम सभी को सम्मान करना चाहिए।”

           जब भोजपुरी फिल्म स्टार सुदीप पांडे जब इस समारोह में शामिल हुए तो सब हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “मैं नरेंद्र राणे जी व राखी जाधव जी को मुझे व उत्तरभारतीयों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। सुप्रियाताई जी उम्मीद करता हूं, समय समय पर हमलोगों का मार्गदर्शन करती रहेंगी।और मैं मनीष दुबे जी की सराहना करता हूं जो महाराष्ट्र में प्रवासियों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और मैं उनके प्रयासों में योगदान देना चाहता हूं। एक भोजपुरी का एक्टर होने के नाते किसी भी संकट के समय उत्तर भारतीय मूल के लोग हमेशा मुझसे संपर्क करते हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मैं एक असली हीरो की तरह उनकी मदद करूंगा और मुझे खुशी है कि मैं अपनी पार्टी एनसीपी के समर्थन से व्यवस्थित रूप से आज उनकी मदद कर सकता हूं और करता रहूंगा।”

             पार्टी के ‘हिंदी भाषी विभाग’ के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक मनीष दुबे ने कहा,” मैं उत्तरभारतीयों की व सभी जनता की समस्याओं को हमेशा पार्टी के जरिए हल करता हूं और करता रहूँगा।कभी भी किसी को कोई समस्या है तो मुझसे मिले।मैं उनकी समस्या को हल करने की कोशिश करूँगा।”

फोर्टिस मोहाली में ‘सार्थक मीट’ के दौरान कैंसर पीडि़तों ने साझा की अपनी प्रेरक कहानियां

मोहाली, 4 जून, 2022:

 नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे मनाने के लिए, फोर्टिस मोहाली में सार्थक-फोर्टिस मोहाली में कैंसर सपोर्ट ग्रुप ने आज कैम्पस में एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से कैंसर से बचे लोगों ने अपनी जीवित रहने की कहानियों को साझा करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक साथ एकत्र होने का अवसर मिला। एक हल्के-फुल्के माहौल और जानकारीपूर्ण सत्र में, 50 से अधिक कैंसर पीडि़तों के मित्र और परिवार एक छत के नीचे जश्न मनाने और ‘कैंसर से बचे लोगों के साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम’ करने के लिए एक साथ आगे आए।
नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे उन लोगों को याद करता है जो इस बीमारी से बच गए हैं और वे अब दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई और इसके बाद खेल, डांस, तंबोला, प्रश्नोत्तर सत्र और अन्य गतिविधियों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी सर्वाइवर्स और उनके परिजनों से एक जोशीली और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
ऑन्कोलॉजी टीम में डॉ.राजीव बेदी, डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ.राजीव कपूर, एडीशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ.नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ.रजनीश तलवार, एडीशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ.अतुल जोशी, डायरेक्टर जनरल लैप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ.नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ.केतन डांग, सलाहकार, ऑन्कोलॉजी; डॉ.अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ. अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी; एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ.बेदी ने कहा कि ‘‘नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे कई कैंसर सेनानियों को एक साझा मंच पर लाता है जहां वे अपने अनुभव साझा करते हैं और एक-दूसरे को कभी उम्मीद न खोने की प्रेरणा देते हैं।’’
अभिजीत सिंह, हेड, स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट, फोर्टिस मोहाली  ने कहा कि फोर्टिस मोहाली कैंसर से बचे लोगों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए लगातार अग्रणी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘‘कैंसर से बचे लोग एक प्रेरणा हैं और हमें बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उनके संघर्ष का जश्न मनाने की जरूरत है। ये आयोजन जीवंत जीवन का उत्सव मनाने सरीखा है।’’