राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी सेक्टर 52 चंडीगढ़ और एनजीओ ‘फीड द सोल’ ने समर कैंप आयोजित किया
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी सेक्टर 52 चंडीगढ़ प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत गोल्डी के प्रयासों से 15 दिनों के लिए एक समर कैंप का आयोजन 23 मई 2022 से किया गया। इस समर कैंप को फीड द सोल नामक एनजीओ की सहायता से लगाया गया जिसमें श्रीमती सोनिया वाधवा, सरविंदर और कुमारी सलोनी ने बच्चों को कई प्रकार के क्रियाकलापों में शामिल किया।
इन क्रियाकलापों में फ्रिज मैग्नेट बनवाना, टेराकोटा पोट्स, वैदिक मंत्रों का उच्चारण व उनका अर्थ समझाना ,मानसिक विकास से संबंधित योगिक क्रियाएं, एनर्जी हीलिंग, ड्राइंग और पेंटिंग व योगा आदि क्रियाकलाप करवाए गए। इस समर कैंप में एक्टिविटीज को करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों का पूर्ण रूप से विकास करना था जिसके माध्यम से बच्चे अपने अंदर छुपी विभिन्न प्रकार की क्षमताओं को समझ कर उन्हें निखार पाए। इस समर कैंप में बच्चों ने तरह-तरह पाट्स, पोस्टर, ड्राइंग एंड पेंटिंग बनाकर अपने मन के भावों को उकेरा। कैंप का उद्देश्य था कि सभी बच्चे अपनी क्षमताओं को बाहर निकाले और अपने आपको इन कलाओं के माध्यम से व्यक्त कर पाएं जो कि पूरी तरह से प्राप्त किया गया। इस कैंप के दौरान इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासेस कुमारी समिंदर के द्वारा ली गई ताकि बच्चे अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी कार्य कर सकें।
कैंप के दौरान फीड द सोल एनजीओ के द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। कैंप के दौरान रविवार के दिन स्कूल में छबील लगाकर भी बच्चों का मनोरंजन किया गया। इस तरह 15 दिन के समर कैंप में बच्चों ने तरह-तरह के क्रियाकलापों को सीखते हुए बहुत ही मनोरंजक तरीके से अपने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और अपनी क्षमताओं को उभारने में सफलता हासिल करी।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी और एनजीओ फीड द सोल की मिसेस सोनिया वाधवा के प्रयासों के द्वारा यह समर कैंप पूर्ण रूप में सफल रहा।