हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित
  • रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय
  • हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :  

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  

इससे पूर्व दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।

दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

  • गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान
  • रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता
  • गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान
  • शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।

गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।

गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।

शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन द्वारा मीठे पानी की छबील एवं फल का प्रसाद  वितरण  

पंचकूला

उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन, पंचकूला द्वारा यहां सैक्टर 14/15 चौक में भीषण गर्मी में मीठे पानी की छबील लगाई एवं फल का प्रसाद  वितरण किया। सगंठन की तरफ से समय-समय पर जनहित कार्य  किया जा रहे है। इस गर्मी के मौसम में आने-जाने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा मीठा पानी पिला कर एवं फल का प्रशाद बाट कर सेवादारों ने पुण्य कमाया। इस मौके पर सगंठन के पदाधिकारीगण वीरेन्द्र रावत, महीपाल नेगी, महीपाल कैठत, सुधीर रावत, सोनु रावत, विक्रम गुसाईं, उमेश पालीवाल, सुरेन्द्र पटवाल, रमेश बर्त्वाल, मनोज चौहान, बलबीर सिंह रावत, कीर्ति राणा पुष्कर चौहान,मुकेश भरद्वाज , शारू डिमरी,के साथ साथ पंचकूला भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत कौर, वंदना गुप्ता ,पूनम सराहन, पौडी एकता मंच के प्रधान मोहिंदर रावत, उतराखण्ड जन चेतना मंच के पूर्व प्रधान सोहन बुटोला, दीपक उनियाल, तरूण गुप्ता, हुक्म रावत, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यूएफबीयू के आह्वान पर दोपहर 2:00 बजे धरना-प्रदर्शन किया गया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंदियाढ़ :

  यूएफबीयू के आह्वान पर 15/06/2022 को बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बैंक स्क्वायर, सेक्टर 17, चंडीगढ़ के सामने दोपहर 2:00 बजे धरना-प्रदर्शन किया गया। UFBU से संबद्ध सभी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सदस्यों ने इस प्रदर्शन में भाग लियाइस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय कोअपने संबोधन में सूचित किया कि बैंक यूनियनों की ओर से यह मांगें रखी गयीं है।

  1. 5 दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत  
  2. पेंशन का अद्यतनीकरण
  3. स्क्रैप एनपीएस- डीए लिंक्ड पेंशन योजना बहाल करें
  4. लंबित शेष मुद्दों का समाधान करें
  5. सीएसबी बैंक (कैथोलिक सीरियन बैंक) और डीबीएस बैंक (एलवीबी) में वेतन संशोधन बढ़ाएं
  6.  संजय शर्मा , सयोंजक UfBU क्रांतिकारी अभिवादन के साथ कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गयी तो बैंक यूनियनों की ओर से 27 जून 2022 को देश वय्यापी हड़ताल होगी।
Panchkula Police

Police Files Panchkula ,May 2022

क्राईम ब्रांच नें हैरोईन तस्कर को लिया रिमांड पर

पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 14 जून को गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश वासी ख़डक मंगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए बीढ घग्गर पुल के पास मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित नजर आया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित ने अपना नाम पता उपरोक्त प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से 8 ग्राम 60 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया करके आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्दिर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. अनिल कुमार द्वारा मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें मे दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र रोशन लाल तथा रितिक पुत्र कमलजीत सिंह वासीयान गाँव लखनौर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक गजा सिंह पुत्र रोशन लाल वासी गांव भावली रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि  गांव के बाहर राधा कृष्ण व गोगा पीर का मन्दिर है । जो दोनो मन्दिर पास पास मे है और दिनांक 07 जून की दोपहर को दो व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आते है औऱ राधा कृष्ण के मन्दिर के गुल्लक को तोडकर 5 हजार तथा दुसरे मन्दिर का गुल्लक तोडनें की कोशिश की जो कामयाब नही हुआ और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 15 जून को गिरफ्तार किया गया औऱ दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ड्रग तस्करी में 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम किए जा रहे है इसी विशेष अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों पर छापामारी करते हुए जून में अब तक 10 मामलें दर्ज करके 13 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे की खरीद फरोक्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई है जिस नम्बर पर आमजन व्टसअप के माध्यम से मैसेज, विडिया, फोटो भेजकर नशे बारें सूचना दे सकते है । सूचना देनें वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा और नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो को पकडवानें वालें व्यक्तियो को उचित इनाम दिया जायेगा ।

क्राईम ब्रांच नें 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वसुली के मामलें में बरामद करोडो रुपये, ज्वैलरी तथा 697 ग्राम अफीम बारे पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी साहिल भल्ला नें बताया कि उन्होनें यह 679 ग्राम बरामद अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से खरीदी थी ।

जिस व्यकित को क्राईम ब्रांच की टीम नें 08 जून को निर्मल सिंह पुत्र नराता राम को 3 किलो 564 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में आरोपी निर्मल सिह को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल सिंह नें नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करनें में अन्य सलिप्त आरोपियो बारे जानकारी दी गई थी ।

*जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 जून को एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी गाँव छहरा जिला रुकूम प्रदेश कर्णाली नेपाल तथा सलिप्त महिला आरोपी बिपना पुई लालबीर खत्री वासी गाँव मेघा जिला रुकूम प्रदेशा कर्णाली नेपाल को नशीला पदार्थ अफीम 4 किलो 500 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को नालागढ रोड बद्दी के पास पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी महिला बिपना पुई लालबीर खत्री को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।

शांतिपूर्ण नगर परिषद चुनाव को लेकर डीसीपी ने मतदान केन्द्रो को लिया जायजा

पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिहं नें कालका –पिंजोर मे दिनांक 19 जून को नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर बूथो का जायजा लिया औऱ जायजा लेते हुए पुलिस उपायुक्त नें अधिकारियो व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली है और नगर परिषद चुनाव को सुरक्षा व असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु 09 अतिरिक्त नाकें लगाकर सदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों पर कडी निगरानी की जा रही है । इसके अलावा बताया कि प्रशासन द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील सहित 97 मतदान केन्द्र बनाए गये है जो मतदान केन्द्र गांव खेडा सीता राम, रायपुर, रथपुर, कालका, मानकपुर देवीलाल, धर्मपुर, बिटना, टगँरा साहू, भोगपुर, रज्जीपुर झाजरा अन्य स्थित संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवानें हेतु एसीपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजारो, बस स्टैंड, तथा अन्य स्थानों पर फलैग मार्च निकाला जा रहा है ।

*डीसीपी ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपीलकहा- चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे :-*

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु आज मतदान केन्द्रो का जायजा लिया गया  और इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए किसी पक्ष द्वारा दबाव बनानें या किसी प्रलोभन देनें बारें सूचना पुलिस को दें । इसके अलावा सख्त शब्दो में कहा कि चुनाव में गडबडी फैलानें वालों से सख्ती से निपटा जायेगा । चुनाव में गड़बड़ी फैलाने और असामाजिक तत्वो द्वारा किसी प्रकार शरारत पाई जानें पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

पंजाबी जोड़ी ने गुरु नानक देव जी पर एक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को  रिलीज़  किया

  • अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री की मिली जबरदस्त सफलता के बाद, अब इसको पंजाबी में लॉन्च किया गया है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून, 2022: 

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब, तिब्बत, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका आदि दूर देशों में गुरु नानक देव जी की प्रतिष्ठित यात्राओं पर अंग्रेजी सीरीज़ का नया पंजाबी संस्करण आज यहां सिंगापुर निवासी पति-पत्नी की जोड़ी अमरदीप सिंह और विनइंदर कौर ने जारी किया।

गुरु नानक देव जी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए, युगल ने काफी लंबी यात्राएं की और, ‘‘सैनत, गुरु नानक दे पेंडेयां दी रूहानी छाप’’ (ਸੈਨਤ, ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇ ਪੈਂਡਿਆਂ ਦੀ ਰੂਹਾਨੀ ਛਾਪ), (Sainat, Guru Nanak Dey Paindeyan Di Roohani Chaap) नामक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री बनाई, जो आध्यात्मिक विचार-विमर्श और संवाद के लिए गुरु नानक देव जी द्वारा अलग अलग धर्मों के प्रमुख स्थलों पर की गई विशाल यात्रा का काफी अधिक विस्तार से वर्णन करती है। यह सीरीज़ TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।

इस डॉक्यूमेंट्री का अंग्रेजी संस्करण सितंबर 2021 में ‘‘एलेगॉरी, ए टेपेस्ट्री ऑफ गुरु नानक ट्रेवल्स’’ शीर्षक के तहत जारी किया गया था। ये अंग्रेजी संस्करण भी TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।

गुरु नानक  देव जी पर 24-एपिसोड की यह डॉक्यूमेंट्री ‘लॉस्ट हेरिटेज प्रोडक्शंस’, सिंगापुर स्थित प्रोडक्शन हाउस और ‘सिख लेंस प्रोडक्शंस’, यूएसए स्थित गैर-लाभकारी संगठन की संयुक्त प्रोडक्शन है। इसे 9 देशों में 150 से अधिक अलग अलग धार्मिक और बहु-विश्वास स्थलों पर फिल्माया गया है, जिन पर गुरु नानक देव जी ने 22 साल की लंबी आध्यात्मिक खोज के दौरान 15वीं शताब्दी में अलग अलग यात्राएं की थी।

अमरदीप सिंह ने कहा कि ‘‘इतनी नाजुक और अस्थिर दुनिया में, यह समझने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने अनुभवात्मक ज्ञान को सांझा करने और मानव जाति की एकता का प्रचार करने के लिए 22 साल तक अलग अलग दिशाओं में यात्राएं क्यों की थीं।’’

विनइंदर कौर ने कहा कि ‘‘गुरु नानक देव जी के 260 से अधिक शब्दों (मुखवचनों या वाक) को रागों में महत्वपूर्ण अध्यात्मिक और व्यवहारिक सोच का आह्वान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है, जो इस डॉक्यूमेंट्री का आधार है। इसके अलावा, उपमहाद्वीप के 14 संतों, गुरु नानक देव जी के समकालीन और पूर्ववर्तियों के आख्यान, जिनके छंद गुरु ग्रंथ साहिब में निहित हैं, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में प्रस्तुत किए गए हैं।’’

सबसे पुरानी ‘जन्मसाखियों’ (गुरु नानक देव जी की जीवनी) के विश्लेषणात्मक अध्ययन और गुरु नानक देव जी के छंदों में रूपक संदेशों द्वारा समर्थित, टीम ने गुरु नानक देव जी द्वारा देखे गए भौगोलिक क्षेत्रों में सभी बहु-विश्वास स्थलों के शोध और फिल्मांकन में तीन साल से अधिक समय बिताया। इसके बाद, 24-एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पूरे डेटा को संपादित (एडीटिंग) करने में उन्हें दो साल से अधिक का समय लगा। पोस्ट प्रोडक्शन आदि के बाद इन सीरीज़ को तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। 

अमरदीप और विनइंदर के लिए, गुरु नानक देव जी के नक्शेकदम पर चल रहा हर पल दार्शनिक रूप से मुक्तिदायक रहा है। इसने उन्हें अपनी स्वयं की कंडीशनिंग (आत्मशुद्धि)को चुनौती देने, पुरानी चीजों को छोडऩे और फिर से सीखने और विविधता में एकता की सुंदरता को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अमरदीप ने अंत में कहा कि ‘‘हम इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के हिंदी, शाहमुखी और उर्दू संस्करणों के निर्माण के इस गैर-व्यावसायिक प्रयास के लिए सामुदायिक समर्थन की मांग कर रहे हैं। हम दुनिया भर में सकारात्मकता और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ निरंतर सहयोग करेंगे।’’

अपने शानदार अभियान की एक झलक प्रदान करते हुए, अमरदीप ने कहा कि ‘‘हमने सऊदी अरब में मक्का के रेगिस्तान से तिब्बत में कैलाश पर्वत तक यात्रा की, खतरनाक अफगानिस्तान के दूरदराज के क्षेत्रों की खोज की, इराक में भीषण गर्मी का अनुभव किया, पाकिस्तान में बलोच क्षेत्रों में खुष्क बलूची पहाड़ों को पार किया। इसके साथ ही हिंद महासागर से होकर श्रीलंका द्वीपसमूह पर भी गए। इतना ही नहीं, हमने ईरान में फारसी संस्कृति के साथ भी घुलने-मिलने का प्रयास किया, बांग्लादेश में डेल्टा क्षेत्र को पार किया और भारत में चारों दिशाओं में अलग अलग जगहों तक जाकर शूटिंग की।’’
वर्तमान भू-राजनीतिक प्रतिबंधों और सांस्कृतिक जनादेश में, अमरदीप और विनइंदर के लिए गुरु नानक देव जी पर एक इतनी विस्तृत डॉक्यमेंट्री बनाना आसान नहीं था। हालांकि, कोई भी मुश्किल चुनौती उनको एक ऐसी अमूल्य डॉक्यूमेंट्रीज तैयार करने से रोक नहीं पाई जो कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सौगात है। 

अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के नौजवानों में मायूसी है – भूपेंद्र हुड्डा

  • अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे सरकार – भूपेंद्र हुड्डा
  • इसे तर्कसंगत बनाए और सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए – भूपेंद्र हुड्डा
  • सेना भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे – भूपेंद्र हुड्डा
  • 4 साल बाद सेवा से निकाल दिये गये 75 प्रतिशत नौजवान फिर बेरोजगार हो जायेंगे और नौकरी के लिये दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होंगे – भूपेंद्र हुड्डा
  • पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे सरकार – भूपेंद्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :  

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सेना भर्ती के लिये बनायी गयी नयी अग्निपथ पॉलिसी न तो देश हित में है, न ही नौजवानों के हित में है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस पॉलिसी पर पुनः विचार करे साथ ही इसे तर्कसंगत बनाते हुए 4 साल बाद बाद सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के नौजवानों में मायूसी है। इस योजना को तैयार करते समय इसके दूरगामी परिणामों पर पूरी तरह से विचार नहीं किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय में इस पॉलिसी का असर बेहद बुरा होगा जो देश की सुरक्षा के हित में भी नहीं है। ऐसा लगता है कि सरकार वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी का पैसा बचाने और सैन्य बल की क्षमता को घटाकर आधा करने की नीयत से देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर पिछले 3 वर्षों से सेना में भर्ती बंद होने के चलते बड़ी संख्या में युवा ओवरएज हो चुके हैं। इस नयी पॉलिसी के लागू होने के बाद जो नौजवान पिछले कई वर्षों से सेना भर्ती की आस लगाये बैठे थे न सिर्फ उनको, बल्कि उन नौजवानों जिन्होंने सेना भर्ती के लिये लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट दे दिये थे और परिणाम का इंतजार कर रहे थे, की भी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मांग करी कि सरकार पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे।

अग्निपथ योजना की खामियों को गिनाते हुए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर के तौर पर जिन्हें सेना में भर्ती किया जायेगा उनमें से 75 प्रतिशत जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जायेगा। उनके भविष्य का क्या होगा, इसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है। यह योजना सेना की परंपरा, प्रकृति, नैतिकता और मूल्यों पर खरी नहीं उतरती। योजना के तहत प्रशिक्षण की जो अवधि तय की गई है वह अपर्याप्त है। कामचलाऊ प्रशिक्षण से सेना की क्षमता और प्रभाव पर बुरा असर पड़ सकता है। महज 4 साल की सर्विस होने से सेना को टूरिस्ट संगठन की तरह समझा जाने लगेगा। नई व्यवस्था में रेजिमेंट व्यवस्था खत्म होने से जवानों का नाम, नमक और निशान से लगाव भी खत्म हो जाएगा। सेना से 4 साल बाद निकाले गये अग्निवीरों को सेवा निधि के तौर पर 11.71 लाख एकमुश्त रकम देने की बात सरकार कह रही है, जबकि सच्चाई ये है कि इस निधि में से आधा हिस्सा ही सरकार का है आधा तो सैनिकों की कमाई का पैसा होगा। उन्होंने सीधा सवाल किया कि 4 साल बाद फिर से बेरोजगार होने वाले अग्निवीर क्या 11.71 लाख रुपये में पूरी जिंदगी बिता पायेंगे? उन्हें 4 साल की नौकरी के बाद न पेंशन, न मिलिट्री अस्पताल न कैंटीन की सुविधा ही मिल पायेगी।

उन्होंने कहा कि साढ़े 21 साल और 25 साल की उम्र में फिर से जो 75 प्रतिशत सैनिक बेरोजगार होंगे उनके स्थायी रोजगार के लिये सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है और उन्हें अधर में छोड़ दिया है। इसके अलावा, सेना की 4 साल की सर्विस पूरी करने वाले इन नौजवानों की फौज नौकरी के लिये दर-दर भटकने को मजबूर हो जायेगी। हथियारों का प्रयोग जानने वाले ऐसे बेरोजगार नौजवानों को आसानी से गुमराह किया जा सकता है जो समाज के लिये गंभीर खतरा साबित हो सकता है। भूपेंद्र हुड्डा ने फिर दोहराया कि सरकार देश और समाज के व्यापक हित को ध्यान में रखकर निर्णय ले और इस योजना पर पुनर्विचार करे।

The Annual function of Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh June 15, 2022 :’

The Annual function of Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University, Chandigarh celebrated. The function started with lamp lighting by the Vice Chancellor Prof.Raj Kumar. In his address Prof. Raj Kumar elaborated on the facilities being provided in Panjab University hostels and encouraged the students to treat the hostel like a second home. 

Dr Jayanti Dutta, Deputy Director, Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh was the Chief Guest and Dr. Gaurav Gaur, DPR, Panjab University was the Guest of Honour. 

Dean Students Welfare Prof. Jagtar Singh, DSW (W) Prof. Roopali Garg and Associate DSW Prof. Ashok Kumar graced the occasion which was also attended by  Dr Arun Thakur (Warden Boys Hostel 7),Dr. Naveen (Warden Boys Hostel 4), Dr Anupam Bahri(UILS), Dr. Ravneet Kaur (Zoology) and Dr Rajesh Chander (Women Studies and Development).

The event was organised in the hostel after a gap of more than two years and got a very good response from the residents. 

Sonia Katariya MSc(Hons) Botany got distinction by securing 115 th rank in Civil Services

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh June 15, 2022

The student, Ms. Sonia Katariya who did her M.Sc. (Hons.) in Botany during the session 2015-2017 from Department of Botany, Panjab University, Chandigarh got rare distinction by securing 115th rank in the Civil Services (Main) Examination, 2021 result of which was declared on May 30, 2022.