पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने नगर प्रशासक को पत्र लिख कर कहा है कि मौली काम्पलैक्स, चरण सिंह कालोनी, मौली गांव, विकास नगर, रायपुर कलां और मक्खनमाजरा में वर्तमान में 6 स्कूल हैं। एक नया स्कूल मौली जागरां में निर्माणाधीन है जो लगभग बनकर तैयार है। उपरोक्त 6 स्कूलों में हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ती हैं। इन स्कूलों में आए दिन छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें होती रहती हैं। इस बहुसंख्य आबादी वाले क्षेत्र में कोई भी कन्या विद्यालय नहीं है। यदि मौलीजागरां में बन रहे इस नए विद्यालय को केवल कन्याओं के लिए आरक्षित कर दिया जाए तो इस क्षेत्र की लड़कियों के लिए यह एक वरदान साबित होगा। कन्या विद्यालय बालिकाओं को अपनी पढ़ाई पर ध्यान एकाग्र करने में सहायक होगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगा। उन्होंने प्रशासक से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मौली जागरां में बन रहे नए स्कूल को केवल कन्याओं हेतु आरक्षित किया जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220602-WA0050.jpg16001185Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 14:13:422022-06-02 14:14:00तिवारी ने मौलीजागरा में बन रहे नए कन्या विद्यालय बनाने की मांग की प्रशासक से
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-46 में विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस विंग ने साइकिल रैली निकाली और क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया। साइकिल रैली को कालेज के डीन डॉ. राजेश कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कालेज के 30 स्टूडेंट्स ने साइकिल रैली निकालकर, लोगो को अच्छे स्वास्थ्य बेहतर पर्यावरण का संदेश दिया।
रैली के बाद एनएसएस के 100 वालेंटियर्स ने कालेज के हर्बल गार्डन और कॉलेज ग्राउंड में सफाई अभियान चलाया। कालेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने बच्चों को इस प्रयास के लिए बहुत बधाई दी व साथ ही उन्हें सफाई को अपनी आदत में शामिल करने पर बल दिया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रोग्राम अधिकारी डॉ ऋतु सरसोहा, प्रो. पूजा गुप्ता, डॉ. अरविंदर सिंह और प्रवीण चौबे भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220602-WA0040.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 13:23:142022-06-02 13:23:32पीजीजीसी-46 ने एनएसएस विंग ने साइकिल रैली निकाली और क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया
कार्यशाला के समापन दिवस पर प्रताप सिंह बाजवा, हरीश चौधरी ,पवन बंसल, राजा वड़िंग ने अपने बहुमूल्य इनपुट साझा किए
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 2 जून :
उदयपुर नव संकल्प घोषणा को लागू करने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला आज यहां पीपुल कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ में अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के महासचिव हरीश चौधरी के समापन भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रतिनभागियों को पार्टी कार्यकर्ताओं की सिफारिशों को लागू करने का आश्वासन दिया। पार्टी के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने पार्टी के सामने खडी़ समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन किया।
आज कार्यशाला के समापन दिवस पर लीडर कांग्रेस विधायक दल प्रताप सिंह बाजवा, कोषाध्यक्ष एआईसीसी पवन बंसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कार्यशाला में भाग लिया और पार्टी को मजबूत करने पर अपने बहुमूल्य इनपुट साझा किए।
कार्यशाला के दौरान कार्यकर्ताओं की सर्व–सम्मति से राय बनी कि सभी स्तर की कांग्रेस समितियों में कम से कम 50 % पदाधिकारी 50 साल से कम उम्र के होने चाहिए । पार्टी की चुनाव प्रबंधन रणनीति में बदलाव का फैसला लिया गया। यह भी फैसला लिया गया कि अब जन संपर्क और डोर टू डोर अभियान पर ज्यादा जोर दिया जाएगा जो बूथ स्तर, मंडल स्तर और ब्लॉक स्तर की समितियों के माध्यम से एक नियमित कार्यक्रम होगा। पार्टी विरोधी गतिविधियों के प्रकरणों की जांच करने और उस पर उचित कार्यवाही करने के लिए एक अनुशासनात्मक समिति भी जल्द ही गठित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पार्टी को चुनाव से कुछ हफ्ते पहले चुनावी उम्मीदवारों के बारे में फैसला करने की जरूरत है। उन्होंने अपने धार्मिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को “सर्व धर्म संभव” की नीति को और अधिक सख्ती से व्यक्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कुछ राजनीतिक दलों के करदाताओं के पैसे का प्रयोग अपने झूठे प्रचार पर किए जाने का पर्दाफाश करने का भी आग्रह किया।
राजा वड़िंग ने महसूस किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सम्मान दिया जाना चाहिए, जो पार्टी की बुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता खुश हैं और पूरे मन से काम करते हैं, तो भाजपा सहित कोई भी दल कांग्रेस पार्टी को नहीं हरा सकता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिन-रात लोगों के बीच काम करने का आग्रह किया, ताकि उन्हें फिर से लगने लगे कि कांग्रेस पार्टी ही है, जो लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकती है।
पवन बंसल ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संतोष की बात है कि अन्य राजनीतिक दलों के विपरीत, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने सामने आने वाले कठिन प्रश्नों पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को पार्टी की समृद्ध विरासत से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/2.jpg11162553Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 13:12:092022-06-02 13:12:28उदयपुर नव संकल्प घोषणा पर चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ
Mohali : Under the aegis of the Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI) in association with IIIPICAI (INDIAN INSTITUTE OF INSOLVENSY PROFESHONALS OF INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANTS OF INDIA), an Awareness Programme about Insolvency Profession with special reference to Graduate Insolvency Programme (GIP) was conducted at Army Institute of Law, Sector 68, Mohali, today. The programme was joined by students and faculty of law from the institute. This programme was part of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ which is celebrating 75 years of independence of our country.
The Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 was a great step by the Central Government for reorganisation of distressed assets of Micro and Small- Scale Enterprises (MSMEs). The key speaker CA Arvind Kumar, Advocate Sumer Brar, Advocate Nitin Kant Setia and Advocate Arjan Bir Singh Likhari had elaborated at length about the Insolvency and Bankruptcy Code, 2016, role of IPs, benefits of the Graduate Insolvency Programme. As stated by CA Arvind Kumar, Insolvency Professional this is an upcoming profession for the budding advocates & other professional and the Graduate Insolvency Programme (GIP) is a welcoming step for the younger generation to step into this profession.
The Graduate Insolvency Programme (GIP) is the first of its kind programme for those aspiring to take up the discipline of Insolvency Pofessional as a career or seeking to take up other roles in the value chain, in India and in foreign jurisdiction. The GIP which is having a duration of 24 months covers intensive residential classroom programme of 12 months and hands on internship programme at the cutting edge of the practice for 12 months.
A student who completes the GIP will be eligible for registration as Insolvency Professional under the code, without having to wait to acquire the 10/15 years’ experience as required by the code at present.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220602-WA0014.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 12:39:072022-06-02 12:39:09 Awareness Programme on Insolvency Profession held 
अवैध गैस्ट हाउस पर सख्त कार्यवाई हेतु चलाया विशेष अभियान :- डीसीपी पंचकूला
पंचकूला/ 02 जून :-पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि जिला पंचकूला में कुछ लोग जो अवैध तरीके रिहायसी क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाऊस का धंधा कर रहे है क्योकि सुरक्षा दृष्टि से ये खतरनाक है क्योकि कुछ लोग जो अपनें रिहायसी क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाउस बनाकर अवैध धंधा करते है और ये लोगों को किराए पर सस्ते में एक-दो दिन या कुछ घंटों के लिए कमरा देते हैं ।
औऱ किसी प्रकार का रिकार्ड नही रखते है औऱ कुछ छोटी बड़ी ऑनलाइन कंपनियां लोगों को इस प्रकार के प्लैटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं । इनका कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता है । बिना किसी आईडी प्रूफ व सुरक्षा की जांच किए बिना ये गेस्ट हाउस लोगों को कमरा उपलब्ध करा देते हैं । इन गेस्ट हाउस की मदद से तमाम तरीके के वैध-अवैध काम किए जा रहे हैं । किसी के साथ कोई किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है इस प्रकार के अवैध धधा पर कडी कार्यवाही हेतु पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रबधंको को सख्त निर्देश दिए गये कि थाना क्षेत्र में अवैध गैस्ट हाऊसों पर निगरानी करके सख्त कार्यवाही करें ।
ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स से रहे सावधान :- डीसीपी
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र् पाल सिंह नें आमजन से जानकारी देते हुए बताया कि आज इस तकनीकी युग में तरह -2 के साइबर अपराध सामनें आ रहे है जिनके प्रति हमें सचेत रहनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर आपके साथ भी हो सकता है इसलिए खुद को सावधान रखें, कोई भी अन्जान व्यकित आपके साथ आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है जो आपको झांसा देकर आपके साइबर धोखाधडी को अन्जाम दे सकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल झूठी लॉटरी या टैक्स रिफंड, ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स, केवाईसी को अपडेट करने, बैंक खाते के निलंबन या सिम की वैद्यता समाप्ति बारे में फर्जी एसएमएस और कॉल या मैसेज करके लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है । इस प्रकार के लुभावनें आफर्स से बचें किसी अन्जान व्यकित की बातों में आकर अपनी निजी जानकारी बैक खाता या ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ।
इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आजकल कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ मैसेज से बातचीत करते हुए फिर व्टसअप नम्बर प्राप्त करके विडियो कॉल करते है और स्क्रीन रिकार्डिंग करके अभद्र विडियो बनाकर आपको ब्लैमेल करते है इसलिए किसी भी अन्जान नम्बर से कोई विडियो कॉल आती है तो सावधान रहें और कॉल ना उठायें उस नम्बर को ब्लाक कर दें । इसके अलावा जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल अलग-2 तरीके के माध्यम से धोखाधडी करनें हेतु ताक लगाकर बैठे है जो कभी भी आपके साथ किसी भी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी कर सकते है और पब्लिक प्लेस पर अपनी पहचान पत्र सावधानी से प्रयोग करें अगर कही पर सब्मिट करवानें हेतु अपनें कागजातों पर पर्पज जरुर लिखें । यदि आप साइबर क्राईम का शिकार हो जातें है तो तुरन्त कॉल 1930 पर करें और अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
ट्रैफिक पुलिस नें 34561 वाहन चालको के काटे चालान
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें माह जनवरी से अब तक 62 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 34561 वाहन चालको के चालान काटे ।
इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया, यातायात नियमों का पालन करना मानवहित के लिए जरुरी है ट्रैफिक नियमों बारे लापरवाही करनें पर हम खुद अपनी जिन्दगी को खतरे में डालते है और कुछ वाहन चालक तो सिर्फ चालान बचानें के लिए हल्के तथा घटिया हैल्मेट का प्रयोग करते है आईएसआई मार्का का हेल्मेट का ही प्रयोग करें ।
क्योकित सडक दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों में एक बडा प्रतिशत दोपहिया वाहन चालको का होता है जिन्होनें हेल्मेट का प्रयोग नही किया था या फिर सही हेलमेट का प्रयोग नही किया हुआ था । इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें हर हर ट्रैफिक नियम की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस का सहयोग करें । इसके अलावा कहा कि नींद या नशा करके वाहन ना चलाएं तथा रात को डिपर का प्रयोग करें 18 वर्ष से कम आयु वालें युवाओं को पेट्रोल या डीजल वाहन का प्रयोग नही करना चाहिए और ट्रैफिक लाईट पर जेब्रा क्रॉसिंग नियम की पालना करें । औऱ प्रेशर हॉर्न, सायरन एवं अचानक चौंकाने वाले हॉर्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए । वाहन खड़ा करते समय हमेशा पार्किंग एवं लॉक करें , वाहन पर नंबर प्लेट साफ व सही लिखवाएं , निर्धारित भार क्षमता से अधिक माल की ओवर लोडिंग ना करें । कभी भी चलते हुए वाहन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हमे मानवता की सेवा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को तुरंत ही नज़दीक के अस्पताल पहुंचाकर उसके जीवन की रक्षा करनी चाहिए । यदि संभव हो सके तो दुर्घटना करके भागने वाले वाहन का नंबर नोट करके पुलिस को 112 पर अवगत करा दें । नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में हुए घायलों की मदद के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1033 व 102 पर सूचित कर एम्बुलेंस की सेवा ले सकते हैं ।
एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 07 के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज उप.नि. मिनाक्षी द्वारा नागरिक अस्पताल सेक्टर 06, पार्किंग से स्कूटी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिमरणजीत सिंह वासी पवन कुमार वासी सेक्टर 25 चण्डीगढ, के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक राहूल पुत्र हरनेक सिंह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10 मई 2022 को जब वह अपनें बच्चे का इलाज करवानें हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 आया और अपनें एक्टिवा को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 की पार्किंग में खडा कर दिया । सुबह चेक करनें उपरान्त वहां पर एक्टिवा नही मिली जिस बारे थाना सेक्टर 07 में शिकायत दर्ज करवानें पर शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए आरोपी को एक्टिवा चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच नें स्कूटी सवार गांजा तस्कर को 3 किलो 900 ग्रांजा सहित किया काबू
पंचकूला/ 02 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशा तस्करो पर कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाई के तहत इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 01 जून को सेक्टर 20 क्षेत्र से गस्त पडताल करते स्कूटी सवार व्यकित को नशीला पदार्थ गांजा 3 किलो 900 ग्राम सहित काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र पाल सिंह वासी गाँव उजाना गढी जीन्द हाल गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 20 पर मौजूद थी तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमित कुमार पुत्र पाल जो कि जीन्द का रहनें वाला है और किराए पर मौली जाँगरा रहता है जो कि सेक्टर 20 में आकर गान्जा की तस्करी करता है आज भी सेक्टर 20 पंचकूला में आयेगा । जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी एक स्कूटी सवार व्यकित सेब मण्डी मार्किट सेक्टर 20 की तरफ से दिखाई दिया जिस व्यकित को शक के आधार पर काबू किया और उस व्यकित की चेंकिग पर करनें पर स्कूटी के अन्दर, से 3 किलो 900 ग्रांम गांजा बरामद किया गया । जो व्यकित को मौका से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिऱप्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 12:06:072022-06-02 12:23:35Police Files Panchkula, May 2022
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फेंस की शुरुआत करते हुए कहा, “आपको याद होगा कि मैंने कुछ महीने पहले ही सबको बता दिया था कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी केस में फंसाने वाली है। मुझे यह बात बहुत ही विश्वस्त सूत्रों से पता चली थी। कल उन्हीं सूत्रों से यह पता चल रहा है कि अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाए जाने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को कोई न कोई फर्जी केस करने की बात कही है।” केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं उन 18 लाख बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं? मैं उन बच्चों के माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि ये लोग मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कह रहे हैं, ऐसा है क्या?”
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सत्येंद्र जैन को लेकर बात कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उन्हें रोकना चाहते हैं। परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे।”
सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मुझे कुछ महीनों पहले ही पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में अरेस्ट किया जाने वाला है। साथ ही मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि मनीष सिसोदिया को भी जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा। उनके खिलाफ कई फर्जी केस केन्द्र सरकार के आदेश पर बनाए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, ”मनीष सिसोदिया आजाद भारत के अब तक के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने का काम किया है। मैं दिल्ली के 18 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके शिक्षा मंत्री भ्रष्ट हैं। मैं उनके परिजनों से भी पूछना चाहता हूं कि क्या आपको सिसोदिया करप्ट लगते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग कितनी भी रेड डाल लो, हम काम करते रहेंगे।”
केजरीवाल ने कहा कि मंत्रियों को गिरफ्तार करने से जनता के काम में बाधा आती है। उन्होंने कहा, ”मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अपील है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाय आप आम आदमी पार्टी के हम सभी मंत्री और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सभी जांच कर लें। आप एक एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो इससे जनता के काम में बाधा आती है।”
वहीं, इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जज की भूमिका में आने के लिए कटाक्ष करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि सारे तथ्यों को नजरअंदाज कर सत्येंद्र जैन को उन्होंने जनता की अदालत में बरी कर दिया।
इरानी ने कहा, 2016 में सत्येंद्र ने खुद स्वीकार किया था कि कोलकाता की मुखौटा (शेल) कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपये की मनी लांडिंग हुई थी, लेकिन जैन ने सफाई दी थी कि यह पैसा उनका नहीं बल्कि उनके सहयोगियों का है।
2019 में हाई कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया कि मनी लांड्रिंग से आई रकम के असली मालिक सत्येंद्र जैन ही हैं। स्मृति इरानी ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल के पास हाई कोर्ट के आदेश की कापी नहीं है, तो वह इसे विनम्रतापूर्वक भिजवा सकती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/st77rvkg_arvind-kejriwal-manish-sisodia-september-2018-pti_625x300_18_September_18.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-02 10:24:152022-06-02 10:24:34मनीष सिसोदिया के खिलाफ तैयार किया जा रहा फर्जी केस : केजरीवाल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.