कश्मीर में टारगेट किलिंग को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला ; कुछ ही घंटे में सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालयों में तबादले का आदेश

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर घाटी में तैनात पीएम पैकेज और अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एलजी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। छह जून तक सुरक्षित स्थानों पर तैनाती की प्रक्रिया पूरी न करने पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। बैठक में एलजी ने कहा कि तमाम विभागों के निचले अधिकारियों को बताया जाए कि पीएम पैकेज और अल्पसंख्यक कर्मियों की समस्याओं को किसी भी सूरत में नजरअंदाज न करें। हर शिकायत को प्राथमिकता से लिया जाएगा। एलजी सचिवालय विशेष ग्रीवेंस सेल बनाएगा। शिकायत निवारण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग भी विशेष ई-मेल पता जारी करेगा, जहां पर शिकायतें की जा सकेंगी। 

  • टारगेट किलिंग के मामलों के बीच प्रशासन का हिंदू कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का फैसला
  • दूर-दराज इलाकों में कार्यरत कर्मचारियों का 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर होगा ट्रांसफर
  • मनोज सिन्हा ने एक अहम बैठक की थी जिसमें घाटी में टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा हुई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू/चंडीगढ़ : 

कश्मीर में लक्षित हत्याओं पर भड़के आक्रोश के बीच एलजी प्रशासन ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत घाटी में तैनात कश्मीरी हिंदु एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए हैं। इन तमाम कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया छह जून तक पूरी की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष ग्रीवेंस सेल स्थापित किया जाएगा। सेल में ई-मेल के जरिये शिकायतें दर्ज करवाई जा सकेंगी। समस्या का समयबद्ध समाधान न करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को प्रशासन और और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद श्रीनगर में कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह निर्णय कश्मीरी हिंदुओं के प्रदर्शन के बीच आया है, जिसमें उन्होंने घाटी से पलायन की धमकी दी थी। कश्मीरी हिंदुओं ने कहा था कि अगर प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे के अंदर सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुँचाया तो वो घाटी छोड़ कर कहीं और पलायन कर जाएँगे। उनकी माँग है कि उन्हें सिर्फ जम्मू में पोस्टिंग दी जाए। उनका कहना था कि जम्मू में वे कम-से-कम जिंदा तो रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से घाटी के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाला हिन्दू कर्मचारियों को लक्षित कर एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। सिर्फ एक महीने के अंदर आतंकवादियों ने सात वारदातों को अंजाम दिया है। घाटी में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 जून को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में राज्य की वर्तमान स्थिति औऱ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्री इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।

वहीं, कुलगाम में एक हिंदू शिक्षक रजनी बाला की हत्या पर बुधवार (1 जून 2022) को भी विरोध प्रदर्शन रहा। रजनी की अंतिम यात्रा में प्रदर्शनकारियों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। उन्होंने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

घाटी में हालात को देखते हुए प्रशासन सकते में आ गया। उसके बाद आनन-फानन में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दूर-दराज या अन्य जगहों पर पदस्थापित हिंदू कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में स्थानांतरित की जाए। इसके साथ इन कर्मचारियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया है।

इसके अलावा, जो कश्मीर घाटी के जिला मुख्यालय में ट्रांसफर के इच्छुक नहीं हैं, ऐसे कर्मचारियों को जम्मू में ट्रांसफर लेने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में हिंदू सरकारी कर्मचारियों के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नोडल अधिकारियों को कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की शिकायतों का भी समय पर समाधान करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि मंगलवार (31 मई 2022) की सुबह कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाईस्कूल की टीचर रजनी बाला की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 36 वर्षीय रजनी के सिर में गोलियाँ मारी गई थीं। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने वक्त दम तोड़ दिया था।

जिस समय यह घटना हुई उस समय स्कूल में कई अन्य टीचर भी थे, लेकिन आतंकियों ने पूरे स्कूल में उन्हें अलग से चुन कर मारा। वह सांबा जिले की मूल निवासी थी, लेकिन कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में तैनात थीं। घटना के बाद घायल रजनी बाला को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। उनकी हत्या की खबर सुनने के बाद उनके परिजनों और छात्रों के आँसू नहीं रुक रहे।

जानकारी के मुताबिक हत्या से एक दिन पहले सोमवार (30 मई 2022) की रात को रजनी को ट्रांसफर की सूचना मिली थी। इससे वह काफी खुश थीं। उन्होंने इसके बारे में स्कूल के पास के एक दुकानदार को भी बताया था, जिसे वह अपना भाई मानती थीं। रजनी और उनके पति राजकुमार की कुलगाम के ही चवलगाम स्थित सरकारी स्कूल में ट्रांसफर हो गया था। मंगलवार को आदेश की कॉपी मिलने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही आतंकियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। राजकुमार भी सरकारी टीचर हैं और वह गोपालपोरा से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल मिरहामा में तैनात हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 June – 2022

स्थाई व अस्थाई नाकों पर बढाई सर्तकता :- डॉ. हनीफ कुरैशी, पुलिस कमिश्नर, पंचकूला

पंचकूला/ 01 जून :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला ड़ॉ हनीफ कुरैशी, द्वारा जिला पंचकूला में लगे स्थाई व अस्थाई नाकों पर कडी सुरक्षा पर चौकसी बढा दी गई है और दुसरे राज्यो या जिला से लगतें नाकों पर खासकर निगरानी की जा रही है औऱ हर आनें जाने  वालें वाहन का उचित प्रकार से चेक किया जा रहा है ।

 इसके अलावा पुलिस नें कुछ अस्थाई तौर बार्डर ना अन्दरुणी नाकांबदी भी की गई है ताकि किसी भी प्रकार से कोई भी असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । और किसी भी परिस्थिति का सभांल सकें । इसके अलावा पुलिस ई.आर.वी वाहन भी जिला पंचकूला में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में मौजूद है किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधि या कोई शरारत इत्यादि बारें कोई भी सूचना तुरन्त डॉयल -112 पर दें ।    

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें सभी थाना प्रबधको निर्दश दिए गये कि थाना स्तर पर अलर्ट होकर और उचित प्रकार से नाकांबदी व चेंकिग करे औऱ क हा कि अगर कोई सदिंग्ध वाहन, बिना नम्बर प्लेट, ब्लैक फिल्म, नम्बर प्लेट छुपा हुआ वाहन पाया जानें पर सख्त तुरन्त एक्सन लें । इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी कडी सुरक्षा को लेकर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बारें डॉयल 112 सूचना दें ।

अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल से सावधान रहें और साइबर सेफ रहें :- डीसीपी

पंचकूला/ 01 जून :-  

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र् पाल सिंह नें आमजन से जानकारी देते हुए बताया कि आज इस तकनीकी युग में तरह -2 के साइबर अपराध सामनें आ रहे है जिनके प्रति हमें सचेत रहनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर आपके साथ भी हो सकता है इसलिए खुद को सावधान रखें, कोई भी अन्जान व्यकित आपके साथ आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है जो आपको झांसा देकर आपके साइबर धोखाधडी को अन्जाम दे सकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल झूठी लॉटरी या टैक्स रिफंड, ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स, केवाईसी को अपडेट करने, बैंक खाते के निलंबन या सिम की वैद्यता समाप्ति बारे में फर्जी एसएमएस और कॉल या मैसेज करके लोगो को  बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है । इस प्रकार के लुभावनें आफर्स से बचें किसी अन्जान व्यकित की बातों में आकर अपनी निजी जानकारी बैक खाता या ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ।

इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आजकल कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ मैसेज से बातचीत करते हुए फिर व्टसअप नम्बर प्राप्त करके विडियो कॉल करते है और स्क्रीन रिकार्डिंग करके अभद्र विडियो बनाकर आपको ब्लैमेल करते है इसलिए किसी भी अन्जान नम्बर से कोई विडियो कॉल आती है तो सावधान रहें और कॉल ना उठायें उस नम्बर को ब्लाक कर दें ।

इसके अलावा जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल अलग-2 तरीके के माध्यम से धोखाधडी करनें हेतु ताक लगाकर बैठे है जो कभी भी आपके साथ किसी भी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी कर सकते है और पब्लिक प्लेस पर अपनी पहचान पत्र सावधानी से प्रयोग करें अगर कही पर सब्मिट करवानें हेतु अपनें कागजातों पर पर्पज जरुर लिखें ।

यदि आप साइबर क्राईम का शिकार हो जातें है तो तुरन्त कॉल 1930 पर करें और अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस:- डीसीपी पंचकूला

  • नशीले पदार्थो की तस्करी करनें बारे सूचना व्टसअप न. 708-708-1100 पर दें । सख्त एक्सन लिया जायेगा

पंचकूला/ 01 जून :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह कहा कि नशे के तस्करों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। यदि कोई नशे की तस्करी में संलिप्त मिलेगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी । इसके अलावा डीसीपी ने कहा कि सभी थाना चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब व नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसें । इसके अलावा कहा कि युवा वर्ग अक्सर 16 से 30 वर्ष की आयु में नशे की लत में पड़ता है । युवा नशे के चक्रव्यूह में फंस कर अपने आप को बर्बाद कर लेते हैं । जब तक घर से पैसे मिलते रहते हैं । तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करते रहते हैं । जब घर से पैसे मिलने बंद हो जाते है तो वह नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करने लगता है । कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस कोई भी कार्य नहीं कर सकती । यदि कहीं अवैध शराब या नशा बेचने की सूचना मिलती है तो लोगों को पुलिस थाना या पुलिस व्हॉट्सएप नंबर 708-708-1100 पर सूचना देनी चाहिए । उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे संबधी किसी भी प्रकार की सूचना उपरोक्त नम्बर 708-708-1100 पर सूचना व्टसअप के माध्यम से दें तुरन्त नशा की खरीद फरोक्त करनें वांलों के खिलाफ एक्सन लिया जायेगा । और सूचना देनें वालें का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटीक सुचना पर उचित इनाम दिया जायेगा । इसके अलावा कहा कि समाज से नशे को पुर्ण रुप से खत्म करनें हेतु समाज के सहयोग की जरुरत है ।

सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके 7723 वाहन चालको के काटे चालान

पंचकूला/ 01 जून :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जिला पंचकूला में सीसीटीवी कैंमरो द्वारा निगरानी कडी निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के जिला पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए कुल 7723 वाहन चालको द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान काटे गये है।

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको पर कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत माह जनवरी से अब तक 7723 वाहन चालकों के चालान काटें गये है ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि खासकर बिना हैल्मेट तथा बिना सीट बैल्ट का प्रयोग करनें वालें वाहन चालको के चालान किए गये है जो हमारें प्राथमिक सुरक्षा कवच है जिनका प्रयोग करनें से हम खुद को ट्रैफिक में चलते समय सुरक्षित रख सकते है । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित तथा पुलिस का सहयोग करें ।

सरकारी कार्य में बाधा डालनें वाले 2 आरोपी काबू

पंचकूला/ 01 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम व उसकी टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें दो आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र स्व. प्रेम चंद वासी देवी नगर पंचकूला तथा प्रवीण कुमार पुत्र ललन वासी खडक मगोंली पंचकूला  के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सेक्टर 07 की टीम गस्त पडताल करते हुए नीलकमल पुत्र धुम सिह को सट्टा खाईवाली करते हुए काबु किया था । तभी रास्ते में खडक मगौली की तरफ से तीन लडके आये और पुलिस के साथ बहस करनें शुरु करते हुए कहा कि नीलकमल को क्यो गिरफ्तार किया है पुलिस की टीम आरोपी नीलकमल को गिरफ्तार करके गाडी में लेकर चलनें लगी तो गाडी का रास्ता रोककर और सरकारी डयूटी में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस की बहसबाजी की । जिस पर थानां में धारा 147,149,186,353,341 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया । औऱ मामलें कल दिनांक 31 मई दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।

चाकू से वार करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 01 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज नरेन्द्र सिंह द्वारा चाकू से वार करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तेज बहादूर पुत्र अवदेश यादव वासी सेक्टर 10 पंचकूला के रुप में हूई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 31 मई 2022 को शिकायतकर्ता लीलावती वासी सेक्टर 10 नें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति नशा करके उसके साथ मारपीट करता है और दिनांक 31 मई को उसके पति नें चाकू लेकर आया धमकी देते हुए कहा कि तुझे जान से मारदुँगा जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 323, 506 भा.द.स तथा 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुऐ उपरोक्त मामलें में जान से मारनें की धमकी देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से निखारी जाएंगी बच्चों में छिपी प्रतिभाएं-रंजीता मेहता

  •  जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले अधिक से अधिक बच्चे-जिला उपायुक्त
  •  ग्रीष्मकालीन शिविर शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में मानद महासचिव रंजीता मेहता और जिला उपायुक्त संगीता तेत्रवाल ने की शिरकत

कैथल संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ़्रोन, कैथल कैथल- पंचकूला :

 हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला इकाई जिला बाल कल्याण परिषद कैथल द्वारा ग्रीष्मकालीन शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त एवं  प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद आईएएस संगीता तेत्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। जिला उपायुक्त एवं मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल भवन में चलाई जा रही गतिविधियों और कार्यों क्रेच सेंटर, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, पुस्तकालय का निरीक्षण कर प्रशिक्षु बच्चों से विस्तृत चर्चा की।

बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने  अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद गर्मी के अवकाश के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है और इस दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखारें। जिला उपायुक्त संगीता तेत्रवाल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को कई तरह के प्रशिक्षण करवा रही है। जिसमें ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि। अधिक से अधिक बच्चों को परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने परिषद द्वारा  विषम कालीन शुभारंभ के अवसर पर कहा कि अधिक से अधिक बच्चे अपने अंदर के हुनर को परीक्षा द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे प्लेटफार्म के माध्यम से निखारें।

इस दौरान उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जिला बाल कल्याण परिषद को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उनका प्रयास रहेगा कि वे उन आवश्यकताओं को पूरा करें। इस अवसर पर लाइफटाइम मेंबरों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। लाइफटाइम मेंबरों ने मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महाराज महासचिव रंजीता मेहता को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह चौहान, महिंद्र खन्ना, बलविंदर ढुल, मोहित व अन्य उपस्थित रहे।

उदयपुर नव संकल्प घोषणा पर चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू  

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़    31   मई :  

उदयपुर नव संकल्प घोषणा को लागू करने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला आज यहां पीपुल कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ में शुरू हुई। विचार-विमर्श में पार्टी की स्थानीय इकाई के लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और एआईसीसी के महासचिव हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का एजेंडा तय करते हुये कार्यशाला की शुरुआत की। चर्चा का उद्देश्य 15 मई 2022 को उदयपुर राजस्थान में घोषित पार्टी के नव संकल्प को चण्डीगढ़ में लागू करना और पार्टी के एजेंडे को पूरा करने में पार्टी की स्थानीय इकाई के सामने आने वाली बाधाओं का समाधान खोजना है।

इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय काग्रेंस समिति के महासचिव हरीश चौधरी ने प्रतिनिधियों से इस सवाल पर विचार करने के लिए कहा कि चंडीगढ़ के लोगों ने भले ही पिछले नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस का समर्थन किया था और वह पार्टी को जिताना भी चाहते थे, फिर भी पार्टी पर्याप्त सीटें क्यों हासिल नहीं कर सकी. चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक समृद्ध विरासत है और स्वतंत्रता के बाद पार्टी ने अपनी समावेशी एवं विकासोन्मुखी नीतियों से आधुनिक भारत का निर्माण किया है. उन्होंने आम जनता के बीच कांग्रेस की जनहितैषी विचारधारा और उपलब्धियों का प्रचार करने और पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के कार्यान्वयन में उन्हें शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर एक वर्ष में पार्टी की कम से कम एक आम सभा की बैठक करने का भी आग्रह किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने पार्टी में नयी प्रतिभाओं, विशेष रूप से युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्राथमिक उद्देश्य कभी भी सत्ता हथियाना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाना है।

सीनियर जर्नलिस्ट अजय शुक्ला ने स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को याद किया, जो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लड़ा गया था। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी ने एक धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक भारत की स्थापना के लिए ब्रिटिश भारत में स्वतंत्र राज्यों को एकजुट करने और उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल कराने के लिए अभूतपूर्व काम किया, वहीं आरएसएस और मुस्लिम लीग ने 1937 से ही एक अलग देश पाकिस्तान के गठन के बीज बोने शुरु कर दिए थे।

पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुभाष चावला ने पार्टी डैलीगेटों से चंडीगढ़ के लोगों का प्यार और विश्वास फिर से हासिल करने की दिशा में काम करने का आवाहन किया. उन्होने कहा कि चण्डीगढ़ के लोग अपनी कठिनाइयों का हल निकालने के लिए हमेशा कांग्रेस की ओर ही देखते हैं।

Selection of right person at right place can solve unemployment problem in India

Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 1, 22 :

Dr. S.S. Chadha the alumni of psychology department of Panjab University Chandigarh Retired Joint Director of Employment Directorate, Govt of Haryana has conducted a workshop on  “Careers in Psychology” The expert Panel comprised of Dr. D.S. Parrmar, Retired Joint Director of Employment Directorate, Govt of Haryana, both has been conducted a workshop for  psychology students. After the Corona the students were very uncertain about their careers.
Dr. Roshan Lal Chairperson of Psychology department Panjab University, Chandigarh welcomed and introduces the speakers and shared that career counseling at right time help the students to make right career.

Dr. S S Chadha shared that Un-Employment is not the problem but the problem is between agencies that they don’t know where the right talent is available and students don’t know as per their talent where the vacancy is vacant. So there is a gap and such gap can be filled by giving right career counseling at right time.
Dr. D.S. Parmar said today’s counselors are just providing occupational information because majority of our students are studying to get job or to go for good marriage. So, the Government must work for Right guidance with right career counseling and opening of Modern Schools or giving laptop free to the students will not resolve all such problems to choose the right career.

Further added that India is having a list of 35000 occupation consisting of lack of adequate information and could not reached up to the masses while USA is having 40 thousands  occupation very much commonly known at every levels with full of information. In Chandigarh around 87 school counselors are working but still school students are not getting right career counseling as majority of them may be untrained or involved with some other assignments.

Psychology Department also organized Global Virtual Conclave (online) in which Dr N.K. Chadha (Prof Emeritus) based at USA has guided the students for RESUME WRITING and Interview Skills. He suggested that the resume of the student must be self explanatory because it reflects the worth and qualities of students. He shared very valuable inputs to write an impressive resume and how to face the interview.

Dr. Pankhuri Aggarwal from Miami University, USA, also enlightened the students about scope of psychology in USA, she mentioned that there is huge scope of psychology in USA because psychology is considered in Medical field and psychologists or counselors are contributing a lot to the society in USA and all they are well settled and happy with their profession. Dr. Pankhudi further shared that in India especially in rural or non elite class the concept of psychological consultation is just negligible where as in USA all people are well benefited with psychological services.

Dr, H.K Chhabra Professor of Psychology proposed vote of thanks and shared that aptitude testing should be made compulsory at 9th and 10 levels in every schools and further suggested that Department of psychology should take a lead to mediate with Chandigarh Administration for extending career counseling in schools and Dept of Psychology, Panjab University can be the Nodal agency.

भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :

जगाधरी के गांव कैल से वाया छछरौली से पौंटा साहिब रोड पर नए हाईवे के लिए जमीन के अधिग्रहण के मुद्दे पर अपनी मांगो को लेकर किसानों ने भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गांव कैल से पौंटा साहिब नेशनल हाईवे तक बनने वाले हाईवे के लिए जिला प्रशासन ने जमीन पर किसानों की मांगों को दरकिनार किया गया है। इसको लेकर आज उन्होंने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा होकर पंचायत की है। इस पंचायत में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने सरकारी रेट पर उनकी जमीन की कीमत तय की है जबकि मार्केट रेट कई गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जमीन के रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए। उनके खेतों में बरसाती पानी की निकासी के लिए हर एकड़ पर पाइपलाइन दबाई जाए। किसान की जो जमीन रोड के दोनों तरफ लगती है उसके खेतों में पानी देने के लिए उचित प्रबंध कराया जाए। जिन किसानों के नलकूप सड़क के बीच में आएंगे उनके स्थानों को नए नलकूप लगाकर सरकार दे। खेतों में जगह-जगह क्रॉसिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन अधिकृत की गई है उसकी थोड़ी सड़क के दोनों तरफ जो जमीन  बचती है उसकी भी सरकार खरीदे करें। बता दें कि गांव कैल से पौंटा साहिब रोड तक 24 गांव की 2 सौ 65 एकड़ जमीन अधिकृत की जानी है। जिसमें 13 गांव की जमीन का मुआवजा दिया गया है।165  एकड़ जमीन अधिकृत की गई है। जिसका 70 लाख  रुपये प्रति एकड औसतन मुआवजा दिया गया है और बचे 11 गांव में जमीन अधिग्रहण  की प्रक्रिया चल रही है। डीआरओ रामफल कटारिया का कहना है कि जो मुआवजा दिया गया है। वह नियम अनुसार दिया गया है। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किसानों को आश्वासन दिया कि आज ही सभी विभागों के अधिकारियों को इस मसले पर बैठक कर इसका समाधान करेंगे। ताकि किसानों की मांगो का तुरंत समाधान किया जा सक।  इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए ।

रक्त दाताओं को रक्तदान कर सामाजिक भलाई के लिए बधाई: पार्थ गुप्ता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :


राजकीय महाविद्यालय छछरौली की एनएसएस यूनिट द्वारा व शिव कांवड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट पूरे महाविद्यालय परिवार के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह रक्तदान शिविर महाविद्यालय की प्राचार्या बलजीत कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । रक्तदान शिविर का उदघाटन माननीय जिला उपायुक्त  यमुनानगर पार्थ गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य बलजीत कौर ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया । उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में उनके आगमन पर उनका धन्यवाद किया तथा सभी अतिथिगणों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए तथा सेवाएं देने के लिए भी धन्यवाद किया ।

मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं को सामाजिक भलाई के इस पुनित कार्य में सहयोग करने के लिए बधाई दी और कहा कि रक्तदान एक महादान है। उन्होंने अपने संबोधन में विधार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया । मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या , शिविर के समन्वयक डॉ संजीव कुमार , संयोजक प्रो. राजवीर, सह-संयोजक डॉ रूचिका वधवा, शिविर सलाहकार प्रो. अशोक बंसल ने एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर ने महाविद्यालय की रक्तदान संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि यहां से प्रेरित होकर विधार्थी अपने गांव में भी रक्तदान शिविर आयोजित करवाते हैं । शिविर के समन्वयक डॉ संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

राजकीय महाविद्यालय अहडवाला, बिलासपुर से प्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, प्रो.मोहेन्द्र, प्रो. अमित कुमार, अनिल गोयल, प्रो. अजय रत्न, आईटीआई के प्राचार्य डॉ शिव दयाल, भाजपा नेता व समाजसेवी गुलशन अरोड़ा, कपिल मनीष गर्ग , जिला रेड क्रास सोसायटी यमुनानगर से रंगा व शिवपाल आदि उपस्थित रहे ।

प्रो. अशोक बंसल व डॉ रूचिका वधवा ने मंच के‌ सूत्रधार की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम द्वारा शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के सहयोग से 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । यह चैरिटेबल ट्रस्ट अपनी सेवाओं के लिए बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अंकित है ।

इस अवसर पर उपायुक्त यमुनानगर के दिशा निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय छछरौली द्वारा ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर तैयार की गई डाक्यूमेंट्री का भी उद्घाटन किया । प्रो. रजनी गोयल व प्रवीन कुमार ने पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । इस अवसर पर  महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

Zebby Singhh and Shagun Sharma visit Chandigarh to launch their upcoming show ‘Harphoul Mohini’

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh, 1st June 22 : 

It is said that love has the power to overcome all differences, but can it bridge the gap between North and South with two distinct cultures? Bringing one such light hearted tale is new romantic drama ‘Harphoul Mohini’ that chronicles the lives of two contrasting personalities -Harphoul, who hails from Haryana and Mohini who comes from Kerala. While they belong to different backgrounds and ideologies, will Harphoul and Mohini be able to discover love after being bound together by the institution of marriage? Popular television actors Shagun Sharma and Zebby Singhh have been roped in to play the lead roles of Mohini and Harphoul respectively. They recently visited Chandigarh to kickstart their new journey and talk about their new show.  Produced by Cockcrow and Shaika Entertainment‘Harphoul Mohini’ will premiere on 14th June at 9 pm and air every Monday to Friday.

While ‘Haryana ka Jaat’ Harphoul Chaudhari is a tall and handsome extrovert, who wears his heart on his sleeves but has a conservative mindset. On the other hand, ‘Kerala ki Penkutty’ Mohini Vijayan is a simple and educated girl having a progressive outlook on life. As their lives intermingle and fate brings them together through an arranged marriage, they navigate through their distinct cultures and ideologies forming a bittersweet relationship wherein at every step external forces also keep creating hurdles in their journey. Will North’s Harphoul and South’s Mohini be able to adjust to each other’s lifestyles and build a life together while navigating through all obstacles?  

Speaking about the launch of the show and visiting Chandigarh, Shagun Sharma said, “My character of Mohini in the show is of a simple girl from Kerala who is educated  and strongly opinionated. As she gets married to Harphoul who is the polar opposite of her, a beautiful tale ensures that the viewers will love and adore her. Chandigarh never disappoints you with its hospitality.  The people of this city have always been very affectionate, and I am humbled by the warm welcome.”

Zebby Singhh, who hails from Mohali, says, “I am excited to come back to Chandigarh! Its my home as I hail from Mohali.So its homecoming for me. My character Harphoul is a proud Haryanvi man who is deeply rooted in his culture and traditions. When Mohini enters his life, it takes an interesting turn leading to a beautiful love story. I hope that the viewers enjoy Harphoul and Mohini’s chemistry and shower us with immense love.”

‘Harphoul Mohini’ boasts of an ensemble cast that includes Supriya Shukla, Tej Sapru, Pankaj Vishnu among others.

 Workshop on Spade Art Organized For Visually Impaired Residents by GH-2

Korel’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 1, 22 :

A workshop on spade art was organized for visually impaired students  by Laxmibai Hall (GH-2) , Panjab University in collaboration with social substance club on 31.05.2022. The resource person for the event was Ms.Puneet Madan who is a world renowned artist, a record holder, recipient of many awards and recently awarded “The Michel Angelo Award-2022” for outstanding art work. The workshop began with an introduction about using of spade and the type of colours that can be used in this art form. The students were also given information about various types of strokes and the effects that can be created. The special emphasis of this workshop was to engage visually impaired residents and involve other residents with them. The residents of Laxmibai hall actively participated in this workshop and worked along with the visually impaired students in learning this art.

खेलो इंडिया के थीम सांग पर थिरके ‘आशियाना’ के बच्चे

  • न्यौता देने पहुंचे सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट
  • झौंपड़ पट्टी क्षेत्रों के बच्चे भी देखेंगे खेल महाकुंभ

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

खेलो इंडिया का उद्देश्य न केवल बेहतर आयोजन करके खिलाडिय़ों को उपलब्धियां हासिल करवाना है बल्कि हरियाणा के प्रत्येक नागरिक को इस आयोजन का हिस्सा बनाना है। उक्त विचार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी (पब्लिसिटी) एवं अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद गजेंद्र फौगाट ने बुधवार को प्रयोग फांउडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैक्टर-16 स्थित आशियाना चिल्ड्रन होम्स जरूरतमंद बच्चों को निमंत्रण देते समय व्यक्त किए।

गजेंद्र फौगाट ने कहा कि इन खेलों के माध्यम से पंचकूला में मिनी इंडिया की झलक दिखाई देगी। क्योंकि ज्यादातर मैच पंचकूला में होने जा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन के गवाह बनें। इस अवसर पर गजेंद्र फौगाट ने आशियाना के बच्चों के समक्ष खेलों इंडिया का थीम सांग भी पेश किया जोकि उन्हीं की आवाज में गाया हुआ है।

आशियाना के बच्चों ने योगा तथा खेलो इंडिया थीम सांग के माध्यम से प्रस्तुति देकर पंचकूला में आने वाले खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि फांउडेशन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि आशियाना के अलावा पंचकूला के झौंपड़ पट्टी इलाकों में रहने वाले बच्चों को भी खेलो इंडिया में होने वाले आयोजनों को दिखाया जाएगा।

इस अवसर पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की अधिवक्ता एवं समाज सेवी रितु सिंह मान, साहित्यकार एवं लेखिका सीमा गुप्ता, आशियाना चिल्ड्रन होम्स की महासचिव सीमा गुप्ता, आशियाना होम्स की किरण शर्मा, शिवांगी बंसल, प्रयोग फांउडेशन के संस्थापक सदस्य नवनीत शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।