आज ही के दिन आठ साल पहले 26 मई 2014 को मोदी युग की शुरुआत हुई थी। महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी पीएम बने। 26 मई 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। लोकसभा चुनाव में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की महंगाई के दम पर चली ‘मोदी लहर’ में बीजेपी को फिर से सत्ता मिल गई। तब बीजेपी एलपीजी, पेट्रोल, डीजल, प्याज की महंगाई पर मनमोहन सरकार को घेरती थी और आज विपक्ष मोदी सरकार को इन्हीं मुद्दों पर घेर रही है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर/नयी दिल्ली:
30 मई 2014 से देश की बागडोर बीजेपी के नेतृत्व में बनी एनडीए (NDA) की सरकार के हाथों में चली गई। 30 मई 2022 को नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी भव्य जश्न की तैयारी कर रही है। इस मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 25 मई को आठवी वर्षगांठ मनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक बुलाई है। मोदी सरकार (BJP) 30 मई को बतौर केंद्र सरकार 8 साल पूरा करेगी। इस आयोजन के देशभर में मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी 30 मई से लेकर 14 जून तक ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उसे विफल करार देते हुए गुरुवार को 8 साल, 8 छल, बीजेपी विफल बुकलेट जारी की। कांग्रेस महासचिव अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, सचिव प्रणव झा, विनीत पूनिया, संजीव सिंह ने बीजेपी के विफलता का दावा करते हुए बुकलेट का विमोचन किया।
अजय माकन ने कहा, बीजेपी के खाते में 5 हजार करोड़ रुपए आए। लोगों को महंगा पेट्रोल, डीजल बेरोजगारी मिली। कॉरपोरेट टेक्स कम कर दिया। इसकी भरपाई लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। माकन ने कहा कि जनता पूछ रही कि किसके अच्छे दिन आये हैं। भाजपा के खाते में 5 हजार करोड़ रुपए आये। इनके अच्छे दिन आए हैं। चुनिंदा लोगों के अच्छे दिन आए।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 55 वें पायदान से गिरकर देश 101 पायदान पर आ गया। प्रेस, लोकतंत्र समेत कई अन्य ग्लोबल इंडेक्स में भारत फिसल रहा है। क्या ऐसे ही भारत को विश्व गुरु बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि आम जनता पर टैक्स लगाए जा रहे हैं लेकिन कॉरपोरेट टैक्स पर राहत दी जा रही है। सीएमआई के अनुसार आज देश में 48 करोड़ लोग बेरोजगार है। महिलाओं का रोजगार इंडेक्स दस फीसदी कम हुआ है। हेल्थ स्केटर में 3.50 रोजगार है लेकिन पद खाली पड़े हैं। पूरे देश में कुल 62 लाख पद खाली पड़े हैं। इसके लिए सीधे – सीधे केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
सुरजेवाला ने कहा कि देश में दंगों में 34 फीसदी का इजानफा हुआ है लेकिन मोदी सरकार इस पर चर्चा नहीं कराना चाहती है बजाए इस पर ध्यान देने के कांग्रेस पर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस ने बताए 8 छल
भाजपा है तो महंगाई है- अपने फायदे के लिए टैक्स बढ़ा कर आप जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं।
देश को बेरोजगारी और अनपढ़ता के अंधकार में झोंका: वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है कि हम बहुत पीछे छूट गए हैं , देश में इस वक्त 48 करोड़ बेरोजगार है, 42 लाख सरकारी रिक्त पद हैं।
अर्थव्यवस्था बेहाल :GDP बेहाल, रुपए में गिरावट आ रही है। जितना हमने 66 साल में कर्ज नहीं लिया, उतना 8 साल में ले लिया. बैंक घोटाले हो रहे हैं। PSU सेल पे , बिजली उत्पादन सेल पे , 25 एयरपोर्ट सेल पे…सभी सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है।
बीजेपी ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने का ऐलान किया था. लेकिन आमदनी तो दो गुना नहीं हुई, लेकिन दर्द सौ गुना दिया।
कांग्रेस के मुताबिक, बीजेपी ने विकास नहीं किया. न ही इनका विकास से नाता है, इन्हें सिर्फ दंगा फैलाना आता है। कांग्रेस के मुताबिक, 8 साल में 3400 धार्मिक दंगे हुए हैं।
बीजेपी ने पिछड़ो को पीछे छोड़ दिया। सरकार ने sc st,OBC से नाता तोड़ लिया है।
कांग्रेस ने बॉर्डर और चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ गई है।
कांग्रेस ने कहा, बीजेपी शौर्य के नाम पर वोट मांग रही है. लेकिन सेना के हितों पर चोट की जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/nishaan.jpg432648Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 14:41:222022-05-26 15:00:25आठ साल 8 छल बीजेपी विफल : कॉंग्रेस
परिषद द्वारा बाल कल्याण के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाएँ अधिकारी-रंजीता मेहता
बच्चों के कल्याण के लिए नई योजनाओं और कार्यों की बनाई जाएगी रुपरेखा
अधिकारी सुनिश्चित करें हर जरूरतमंद और वँचित बच्चे को मिले परिषद की योजनाओं का लाभ-रंजीता मेहता
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सभी जिला सीनियर बाल कल्याण अधिकारीयों और जिला बाल कल्याण अधिकारीयों की प्रदेशस्तरीय मीटिंग मानद महासचिव रंजीता मेहता की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में सम्पन्न हुई।
मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सभी अधिकारीयों के प्रदेश के सभी जिलों में चलाए जा रहे बाल कल्याण के कार्यों, योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। सभी अधिकारीयों ने अपना रिकॉर्ड प्रस्तुत किया। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सभी अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बाल कल्याण की योजनाओं और कार्यों को सिर्फ कागजों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने का कार्य करें। सभी कार्य सरकार की ईमानदारी और पारदर्शिता की नीति के तहत होने चाहिए। उन्होंने कहा की कोई भी अधिकारी बाल कल्याण के कार्यों में कोताही न बरतें। बच्चे भगवान का रूप होते हैं और सभी को बच्चों की सेवा का कार्य मिला है और इससे बेहतर पुण्य का कार्य कोई हो ही नहीं सकता इसलिए सभी अधिकारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें। रंजीता मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी बाल कल्याण के कार्यों को बढ़ाने के लिए नई योजनाएँ तैयार करें। बाल कल्याण कि योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद उन्हें प्रदेश भर में लागू करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बाल कल्याण की मुख्य प्राथमिकता को दोहराते हुए कहा कि परिषद 50 वर्षों का बाल कल्याण का सफर पूरा कर चुकी है। वर्तमान और भविष्य में भी परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने और सपनों को पूरा करने का कार्य परिषद द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशभर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/a98cc50d-a6a7-48c1-b3c3-3c8b6078e9d5.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 13:38:102022-05-26 13:39:31मानद महासचिव रंजीता मेहता ने ली अधिकारीयों की प्रदेशस्तरीय मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला की बर्खास्तगी और के पुलिस केस के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाकी मंत्रियों को भी चेतावनी दे दी है। उन्हें रिश्तेदारों को अपने कामकाज से दूर रखने को कहा है। मान ने विभागों से जानकारी ली जिसमें पता चला कि कुछ मंत्रियों की पत्नी, बेटा और भांजे-भतीजे सरकारी काम में दखल कर हैं । रहे इसे देखते हुए मान ने 2 मंत्रियों को बुलाकर खास तौर पर हिदायत जारी की है।
पता चला कि एक मंत्री की पत्नी सरकारी कामकाज में बहुत ज्यादा इनवॉल्व हो रही हैं।
एक मंत्री के भांजे भी सरकारी मीटिंग में शामिल होकर अपनी सलाह दे रहे हैं।
एक मंत्री का बेटा तो उनके नाम पर लोगों से मुलाकात कर रहा है।
मान ने चेतावनी दे दी कि उनका भी स्टिंग ऑपरेशन हो सकता है। जिससे सीधे कुर्सी जाएगी, जैसे हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला को गंवानी पड़ी।
सिंगला की कुर्सी जाने के पीछे भांजा प्रदीप
हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला की कुर्सी जाने का कारण उनका भांजपा प्रदीप गोयल बना है। प्रदीप को सिंगला ने अपना विशेष सलाहकार osd बनाया था। सुपरिटेंडिंग इंजीनियर से 1% कमीशन प्रदीप ने ही मांगा था। जिसकी रिकॉर्डिंग हो गई। जिसके बाद मान ने सिंगला को बर्खास्त कर दिया। भ्रष्टाचार के केस में सिंगला के साथ भांजे प्रदीप को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाये इन सख्त फैसलों से चिपते हुए राज्य राजस्थान में राजनैतिक दलों और नेताओं में भय फैल रहा है वहीं आम जनता में लोकप्रियता बढ रही है।
पंजाब के चिपते हुए दो जिलों श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में तो बड़ा असर पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए लोगों को देख जनता आकर्षित हो रही है। लोग मोहल्लों और गांवों में आप के कार्यकर्ताओं को सुन रहे हैं और सदस्य बन रहे हैं। आम आदमी पार्टी गठन के समय पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाए चौराहों पर गलियों में मेजें लगाई थी उस समय इतना अधिक आकर्षण नहीं था जो अब अपने आप बन रहा है।
भाजपा जो 2023 में अपनी सरकार बनने का पक्का मानकर चल रही है, उसी को आम आदमी पार्टी के आक्रामक रूप से चुनाव में उतरने का भय लगने लगा है। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की समस्त 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है। भाजपा में गुटबाजी को दिल्ली नेता खत्म नहीं कर पाए हैं। भाजपा के पास पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बराबर का कोई नेता नहीं है जो डंके की चोट भाजपा सरकार बनाने का दावा कर सके। भाजपा नेता मोदी चेहरे से चुनाव लड़ने की घोषणा कई बार कर चुके हैं मगर आम जनता ने इसपर कोई जयकारा नहीं लगाया है। जनता की ओर से कोई खुशी प्रगट नहीं हुई है। भाजपा को यह तो स्पष्ट लग रहा है कि जनता का जबरदस्त समर्थन अभी नहीं है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का भय सता रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी यह असर कांग्रेस पर भी डाल रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/AAP-ki-Topi.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 13:15:502022-05-26 13:22:44 पंजाब में मंत्री बर्खास्त और पुलिस केस के बाद राजस्थान में आप का भय व बढती लोकप्रियता
अपराधो की रोकथाम व कडी सुरक्षा को लेकर शहरी इलाका में पुलिस नें किया पैदल मार्च
पंचकूला 26 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 26 मई 2022 को पंचकूला सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, सेक्टर 09, सेक्टर 11, तथा सेक्टर 14 पंचकूला की मार्किटो में पैदल गस्त पडताल की गई । पैदल गस्त के दौरान उप.नि. मनोज कुमार के द्वारा मार्किट तथा अन्य भीड-भाड वालें इलाकों में पैदल गस्त की गई । जिसका का मुख्य उदेश्य सदिग्ध वस्तुओ तथा सदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखना और असमाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पाना ।
पुलिस उपायुक्त नें द्वारा निर्देश दिए गये कि प्रतिदिन पुलिस की टीम जिला के अलग -2 स्थानों पर पैदल गस्त करके असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंण करेगी पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर कोई व्यकित असामाजिक गतिविधि या कोई शरारत इत्यादि पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा इसके साथ रात्रि पैदल गस्त व नाकांबदी पर कडी निगरानी की जा रही है ।
पुलिस कमीश्रर नें नशे से बचनें हेतु दिया सन्देश
पंचकूला 26 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में दिन प्रतिदिन स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य सार्वजनिक स्थान कालौनी इत्यादि में नशे से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 26 मई को कम्युनीटी सेन्टर मन्सा देवी पंचकूला सेक्टर 05 में नशा मुक्त जागरुक अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के द्वारा की गई ।
जिस कार्यक्रम के तहत पुलिस कमीश्रर नें कहा कि जिला में नशे के अपराध पर पूरी तरह से नकेल कसनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही जिस कार्य के तहत अब इस अभियान में 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पुलिस की अलग -2 टीम द्वारा नशे से बचनें हेतु स्कूल, कॉलेज, कालौनियो इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा और इसी मुहिम के तहत आज इस कार्यक्रम का पंचकूला पुलिस का यही सन्देश है कि नशे से दूर रहें क्योकि नशा व्यकित को मानसिक, शारिरिक, तथा आर्थिक तौर पर बर्बाद कर देता और आखिर में मौत ही मिलती है ।
इस मौके पर प्रंबधक थाना मन्सा पंचकूला, एसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र कुमार, एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ,एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा तथा पार्षद नरेन्द्र लुबाना, तथा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मैम्बर व मन्सा देवी क्षेत्र के अन्य मौजिज व्यकित मौजूद रहे ।
पुलिस नें गुमशुदा महिला को ढुंढकर किया परिवार के हवाले
पंचकूला 26 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिहं द्वारा जीन्द में गुम हुई महिला को पंचकूला क्षेत्र से ढुंढकर उसके वारसान के हवाले किया गया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह नें बताया कि महिला की रामगढ एरिया के आसपास के क्षेत्र में गुप्त सुत्रो के आधार पर महिला को ढुँढकर उसके वारसान के हवाले किया गया है जिस महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट थाना सदर नरवाना जीन्द में दिनांक 29.03.2022 धारा 346 भा.द.स. के तहत दर्ज हुई है जिस महिला को आज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा ढुँढकर उनके वारसान के हवाले किया गया ।
पुलिस नें स्कूलों में चलाया नशा मुक्त जागरुक अभियान
पंचकूला 26 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला को नशा मुक्त बनानें हेतु विशेष जागरुक अभियान 16 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा अलग-2 सार्वजनिक स्थानों तथा शिक्षा सस्थांनो (स्कूल व कॉलेज) में दिन प्रतिदिन नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके छात्र- छात्राओं को जागरुक किया जा रहा ।
इसी अभियान के तहत आज दिनांक 26 मई को प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रामगढ, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 उप निरिक्षक राजपाल सिंह द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 19 पंचकूला तथा गर्वमैन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 06 पंचकूला में नशा मुक्त पर जागरुक अभियान जागरुक अभियान चलाकर स्कूल के छात्र- छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है ।
इस अभियान में मोटिवेशनल स्पीकर श्री परमजीत सिंह अग्रवाल पुलिस के साथ मिलकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रहे है जिस अभियान के उदेश्य है कि पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनाना इसके साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर परमजीत सिंह नें कहा कि नशा एक जहर है जो धीरे-2 आपके शरीर, पैसें तथा आपकी जिन्दगी खा जायेगा ।
इस अभियान के दौरान प्रंबधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें कहा कि नशा के चगुंले में फसनें से बचें क्योकि आज का युवा वर्ग पहले तो धीरे -2 छोटे नशे (बीडी सिगरेट) इत्यादि से शुरुआत करता है परन्तु फिर बाद में वह धीरे-2 वह बडे नशे करनें लग जाता है फिर वह नशे का आदि हो जाता है और वह नशे के कन्ट्रोल में आ जाता है क्योकि अगर आपको एक बार नशे से लगाव हो गया तो आप अपना शरीर, काम, परिवार सब भुल जाओगे और वह नशा आपकी जिन्दगी बर्बाद कर देगा । इसलिए मन मे नशा ना करनें की ठाने चाहे छोटा हो या ब़डा हो ।
कुर्क जमीन का सौदा करके डेढ़ करोड़ रुपयो की ठगी करनें के मामलें मे, 2 काबू
आरोपियो का 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
पंचकूला 26 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में उप.नि. प्रदीप कुमार द्वारा डेढ़ करोड़ रुपयो की ठगी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रतन सिंह पुत्र शुबा राम वासी गाँव सौराण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा शुभम पुत्र ओमबीर वासी गाँव चतरसाली जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संदीप राणा पुत्र रतन चन्द तथा मोहिन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र ज्ञान चन्द वासी सेक्टर -37 सी, चण्डीगढ़ नें शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी विक्रम ऋषि पुत्र देवेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मवीर तथा ओमवीर नें आपस में मिली भगत को शिकायतकर्ता को कुर्क जमीन का सौदा करवानें के नाम झांसा देकर 15000000/- डेढ़ करोड़ रुपयो की धोखाधडी की है जिसमे सदींप राणा नें कहा कि उन्हे उसकी जान पहचान महिला बबिता वासी सेक्टर -42 , चण्डीगढ़ नें उपरोक्त आरोपी विक्रम तथा देवेन्द्र कुमार वासीयान यमुनानगर जमीन की सौधा करनें हेतु मिलवाया था जिन्होनें कहा कि गाँव छत्रसाली, सरसावा जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) में 72-0 बीघा जमीन है जिसको वह बेचनें चाहते है जिन्होनें कहा कि जमीन मौका की है और जमीन का लॉन हुआ है जिसकी राशि 1.50 करोड रुपये है जिस राशि को देकर एनओसी बैंक से लेकर आपकी रजिस्ट्री करवा देगें । जो शिकायतकर्ता नें झासें में आकर करीब 1.50 करोड रुपये की राशि दे दी उसके उपरान्त उपरोक्त आरोपियो नें ना जमीन की रजिस्ट्री करवाई ना ही एन ओ सी बैंक से ली जिस जमीन बारें जांच पडताल करनें पर तहसील कार्यालय से जमीन की जमाबंदी निकलवाई तो पता चला कि इस जमीन तो कुर्क हो चुकी है और इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है उसके उपरान्त जब शिकायतकर्ता नें दोषियो को फोन पर इस बारें बताया कि फिर उन्होनें धमकी देते हुए कहा कि हम लोग तुम्हारे हक में कोई रजिस्ट्री न करायेंगे और न ही तुम्हारा कोई पैसा वापिस दिया जायेगा और यदि 1,50,00,000 / – रूपये के सम्बन्ध में तुम लोगों ने हमारे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी थाना इत्यादि में कोई शिकायत देने की कोशिश की तो हम लोग तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे या तुम लोगों को अपने गुण्डो से अगवा करवा देंगे । जिस बारें थाना में 30.09.2021 को प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406,420,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 25 मई को दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करके अन्य आरोपियो को गिरफ्तार व धोखाधडी में गया पैसे को बरामद किया जा सके ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 12:56:572022-05-26 13:22:11Police Files Panchkula, May 2022
नशामुक्ति शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा छाबड़ा इन दिनों सूरतगढ़ क्षेत्र में नशे के बढते अपराधों और घटनाओं पर नशामाफिया लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की बड़ी मांग को लेकर राजस्थान की मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा से मिली। यह भेंट 24 मई को राजस्थान सचिवालय में हुई।
सूरतगढ़ सहित श्रीगंगानगर और हनुमान गढ जिलों में नशे की बढती प्रवृत्ति और अपराधों पर पूजा छाबड़ा ने माफियाओं पर सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया।
मुख्य सचिव से सामाजिक कार्यों और समस्याओं को दूर किए जाने की मांग भी की गई।
मुख्य सचिव ने नशा और आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र ही कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Puja-Chhabra.jpg546850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 12:53:372022-05-26 12:56:45पूजा छाबड़ा की मुख्य सचिव उषा शर्मा सेभेंट: सूरतगढ़ में नशामाफिया पर सख्त कार्यवाही की मांग।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते नशे पर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि प्रदेश का नौजवान लगातार नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसता जा रहा है और बीजेपी-जेजेपी सरकार युवाओं की बर्बादी का तमाशा देख रही है। सिर्फ सिरसा जिले की रिपोर्ट बताती है कि यहां के 20 फ़ीसदी लोग नशे की चपेट में है। पिछले 15 दिन में नशे की ओवरडोज से 7 मौतें हो चुकी हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी खतरनाक नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। सिरसा में पिछले 8 साल के दौरान सवा लाख से ज्यादा लोग नशा मुक्ति के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। यह तो सिर्फ वो आंकड़ा है जो सामने आया है, जबकि नशे के आदी बहुत सारे लोग डर या शर्म की वजह से सामने नहीं आते। वह धीरे-धीरे बर्बादी के अंधेरे और मौत के आगोश में समा जाते हैं।
हुड्डा ने कहा कि सिर्फ सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, अंबाला, हिसार, रोहतक, गुड़गांव ही नहीं पूरे हरियाणा में नशा चिंताजनक तरीके से फैल रहा है। खुद सरकार की कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि हालात काबू से बाहर निकल चुके हैं। इससे पहले आई NCRB की रिपोर्ट से पता चला था कि नशे की ओवरडोज से मौत के आंकड़े में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। नारकोटिक्स के मामले में हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ चुका है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले और उसके बाद पूरे मामले में सरकार की लीपापोती से स्पष्ट हो गया कि नशा कारोबारियों को सरकार का संरक्षण हासिल है। सरकार के संरक्षण बिना यह अवैध कारोबार इतना फल-फूल नहीं सकता। अगर ये आरोप गलत हैं तो सरकार नशा कारोबारियों और घोटालेबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की नशा कारोबारियों से सांठगांठ सिर्फ आज नहीं बल्कि आने वाली नस्लों तक को भी बर्बाद कर रही हैं। यह गठबंधन पूरे देश में नंबर वन हरियाणा के हमारे सुनहरे सपने को धूमिल कर रहा है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ही हरियाणा को खेलो और शिक्षा का हब बनाया गया था। इस दौरान हजारो खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, खेल कोटे का लाभ और हजारों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी। इसके चलते हरियाणा खेलों में नंबर वन बना। कांग्रेस कार्यकाल में लाखों की संख्या में नौकरियां दी गई और जमकर औद्योगिक विकास किया गया, ताकि प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार सृजन में हरियाणा ने तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया था। क्योंकि, उस वक्त की सरकार को पता था कि बेरोजगारी से हताश युवा ही नशे और अपराध की गिरफ्त में ज्यादा फंसते हैं। लेकिन आज हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। इसलिए अपराध और नशा भी पूरी तरह बेकाबू है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि जब सरकार तमाशबीन बन जाती है तो परिवार की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हुड्डा ने युवाओं से भी आह्वान किया कि बेरोजगारी या अन्य किसी हताशा के चलते नशे का शिकार ना बनें। वो हौसला बनाए रखें, क्योंकि जल्द ही हरियाणा से नशा कारोबार को बढ़ावा देने वाली इस सरकार की विदाई होने वाली है। इसके बाद फिर से खेल, शिक्षा व रोजगार के सुनहरे अवसर युवाओं को मुहैया करवाए जाएंगे।
हरियाणा के युवा सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की धरोहर हैं, क्योंकि खेलो और अलग-अलग क्षेत्रों में हरियाणा के युवाओं ने पूरी दुनिया में देश का परचम लहराया है। देश की शान बढ़ाने वाले युवाओं को हर बुराई से बचाना हमारी पहली जिम्मेदारी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/bhupinder-singh-hooda.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 12:40:532022-05-26 12:42:06आज और आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा है नशा, तमाशबीन बनी बैठी है सरकार- हुड्डा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार की तरफ से आज बजट पेश किया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगातार 6वीं बार बजट पेश किया। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022-23 के लिए बजट करीब साढ़े 6 लाख करोड़ रुपये का रहेगा। छह लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में सरकार के विभिन्न विभागों की जरूरतों और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए प्रावधान किए। बजट में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिये 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है और 15,000 सोलर पम्पों की स्थापना के साथ 60.20 लाख क्विन्टल बीजों का वितरण भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार प्रदेश के सभी जिलों में करने के लिये 30 करोड़ रुपये के प्रावधान का भी प्रस्ताव है।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया।
गुरुवार को हाईटेक विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश हुआ।
2021-22 का बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये का था।
लखनऊ(ब्यूरो) :
योगी सरकार 2.0 का पहला बजट गुरुवार को यूपी विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए के बजट में योगी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश के 18 मंडलों में प्रत्येक मंडल में 1-1 अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना करायी जा रही है। इस हेतु 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कामगारों, श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को सुनियोजित ढंग से प्राप्त किये जाने हेतु “उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक ( सेवायोजन और रोजगार ) आयोग ” का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, “यह बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप है। इसमें गाँव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएँ, श्रमिक और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखा गया है। यह बजट 05 सालों का एक विजन भी है। जिससे प्रदेश के विकास की रूपरेखा तैयार होगी। यह बजट अगले 5 साल के विकास का लक्ष्य दर्शा रहा है। इसे उज्ज्वल भविष्य का ड्राफ्ट बजट कहा जाना चाहिए।”
बजट की खास बातें
बजट 2022-23 में युवाओं के लिए खास
प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से 25 दिसम्बर 2021 से निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 12 लाख टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु जनपदों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। वहीं लोक कल्याण संकल्प पत्र , 2022 में आगामी 05 वर्षों में 02 करोड़ स्मार्ट फोन / टैबलेट वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिये 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
युवाओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमशीलता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नई उप्र स्टार्टअप नीति -2020 के अन्तर्गत 05 वर्ष में प्रत्येक जनपद में कम से कम से एक तथा कुल 100 इन्क्यूबेटर्स एवं 10,000 स्टार्टअप्स की स्थापना का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अब तक 47 इन्क्यूबेटर्स कार्यरत हैं तथा 5600 से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं।
प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से राज्य सरकार द्वारा सभी मण्डल मुख्यालयों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया गया है। योजना का विस्तार प्रदेश के सभी जनपदों में किया जा रहा है और योजना हेतु 30 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरूआती 03 वर्षों के लिए किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिये 10 करोड़ रूपयए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के माध्यम से राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की व्यवस्था की गई है।
जनपद वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिए भूमि क्रय हेतु 95 करोड़ रूपए प्रस्तावित है।
खेल के विकास एवं उत्कृष्ट कोटि के खिलाड़ी तैयार करने हेतु जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास दिनांक 02 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया जिस पर 700 करोड़ रूपए की धनराशि व्यय होगी। विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपए प्रस्तावित है।
भारत सरकार की खेलो इण्डिया एक जनपद- एक खेल योजनान्तर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेन्टर्स की स्थापना प्रस्तावित है। खेल अवस्थापनाओं एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रदेश में 36 अवस्थापनाओं का निर्माण किया जा रहा है तथा 06 अत्याधुनिक जिम विभिन्न जनपदों में स्थापित किए गए हैं।
श्रमिक एवं स्ट्रीट वेण्डर के लिए प्रावधान
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु प्रदेश के 18 मण्डलों में प्रत्येक मण्डल में 01-01 अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना कराई जा रही है। इस हेतु 300 करोड रूपए प्रस्तावित है।
कामगारों / श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को सुनियोजित ढंग से प्राप्त किए जाने हेतु ‘उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक ( सेवायोजन और रोजगार ) आयोग’ का गठन किया गया है।
शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत 08 लाख 45 हजार से अधिक स्ट्रीट वेण्डर्स को ऋण वितरित कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश के 10 शहरों में 19 मॉडल स्ट्रीट वेण्डिंग जोन्स का विकास किया जा रहा है। शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना के अन्तर्गत 130 शेल्टर होम क्रियाशील किये जा चुके हैं।
बजट में सामाजिक सुरक्षा के संकल्प
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से लगभग 56 लाख वृद्धजन को पेंशन प्रदान की जा रही है। उपरोक्त योजना हेतु 7053 करोड़ 56 लाख रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपए प्रतिमाह को बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 में इस 12 योजना के अन्तर्गत 31 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में इस योजना हेतु 4032 करोड़ रूपए की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान की धनराशि जो वर्ष 2017 के पूर्व मात्र 300 रूपए प्रतिमाह प्रति व्यक्ति थी, को बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। प्रदेश के 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन इससे लाभान्वित हो रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में योजना हेतु 1000 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
कुष्ठावस्था विकलांग भरण-पोषण योजना के अन्तर्गत 3000 रूपए प्रति माह की दर से 34 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
मैनुअल स्कॅवेन्जर मृत्यु क्षतिपूर्ति योजना हेतु 01 करोड़ 50 लाख रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
बुजुर्ग पुजारियों, सन्तों एवं पुरोहितों के समग्र कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बोर्ड के गठन हेतु 01 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
इसके आलावा भी बजट में बहुत सी खास बातें हैं
पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 7373 करोड़ का बजट
कृषि क्षेत्र में 5.1 प्रतिशत विकास दर पाने का लक्ष्य। गन्ना भुगतान के लिए 1 हजार करोड़ का बजट। कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु के लिए 100 करोड़ रुपए।
योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पहले बजट में कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़ रुपए। बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की है।
कल्याण सिंह के नाम पर लाई गई उन्नति योजना
कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई है। योजना के तहत गॉँव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार।
अयोध्या में होगा सूर्यकुंड विकास, 140 करोड़ मिले
अयोध्या में सूर्यकुंड विकास 140 करोड़ रुपए से होगा। बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा। कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ रुपए मिले हैं। आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ रुपए मिले है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़ रुपए मिले हैं।
काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा
बजट में बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ रुपए और नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ रुपए की घोषणा वित्त मंत्री ने की है।
उत्तर प्रदेश में ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा
बजट में मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़ और पीडब्लूडी की सड़कों के लिए 18500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
यूपी के 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ का बजट
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़ रुपए
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे
गौरतलब है कि यह योगी सरकार का छठवाँ और प्रदेश की भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। बजट के केंद्र में भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र है जिसमें किए गए वादों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाकर योगी सरकार वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पुख्ता जमीन तैयार करने की भी कोशिश की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Budget-1.jpg486864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 10:14:472022-05-26 10:23:39योगी 2.0 सरकार का पहला बजट पेश, यूपी में पूरे होंगे चुनावी वादे?
Zirakpur, May 26, 2022: A plantation drive was organised by Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India in association with the Press Club, Zirakpur. The plantation was done at park. International and national players of Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India, who participated in the drive included Harpreet kaur, Madan lal, Ekamveer Singh, Gurpinder Kaur, Lovepreet Singh, Paramdeep Singh, Jaibir Singh, Simranjit Singh, Harmanjeet Singh, Jaskaran Singh, Suman lata sharma, Jatinder Singh,Yogesh Bajaj, Rajesh kumar, Karanveer Singh, Navpreet Singh, Harjit Singh, Manjeet Singh, Balraj Singh, Sewak Singh and Manpreet Singh. On this occasion, Sr Sharanjeet Singh, President of the federation, said that this is time when plantation has become necessary due to the growing menace of global warming and deteriorating condition of the environment. Sukhwinder Saini, Chairman of the Press Club Zirakpur also emphsised the need of plantation for shade and environmental balance. Those who were also present on the occasion included Gurpal Singh, Vicky, Maninder, Sandeep, TP Singh and Mukesh Chauhan.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220525-WA0033.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 09:49:302022-05-26 09:49:33Plantation Drive held by Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation
सीएम के ओएसडी ने प्रयोग फांउडेशन के शिक्षा बैंक कार्यक्रम में लिया भाग आशियाना होम्स के बच्चों को दी पाठय सामग्री पंचकूला। प्रत्येक नागरिक को शिक्षा पर अधिकार है। शिक्षा के बगैर यह समाज अधूरा है। शिक्षा के बगैर बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं है। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले। सरकार की इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सामजिक संगठन अहम भूमिका निभा सकते हैं। उक्त विचार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी (पब्लिसिटी) एवं अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद गजेंद्र फौगाट ने बुधवार को प्रयोग फांउडेशन द्वारा शिक्षा बैंक अभियान के तहत पंचकूला के सैक्टर-16 स्थित आशियाना चिल्ड्रन होम्स जरूरतमंद बच्चो को स्टेशनरी किट वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे अगर शिक्षित होंगे तो वह आने वाले समय में बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ रहा है। सामाजिक संगठनों का यह दायित्व है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करने के बाद संस्था के कार्यों की जानकारी देते हुए प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा बैंक कार्यक्रम के तहत अब तक 6280 बच्चों को स्टेशनरी किट व अन्य शिक्षा सामान मुहैया करवाया जा चुका है। इसके अलावा समय-समय पर झौंपड़ पट्टी क्षेत्र के बच्चों के लिए भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए पंचकूला के जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला जिले में चार चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं जहां सौ से अधिक बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की अधिवक्ता एवं समाज सेवी रितु सिंह मान ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद आज के दौर में कुछ लोग अपनी बच्चियों को बेहतर शिक्षा से दूर रखते हैं। लड़कियों को शिक्षित करने में सरकार की योजनाएं तथा समाजिक संगठन अहम भूमिका निभाते हैं। आशियाना चिल्ड्रन होम्स की महासचिव सीमा गुप्ता ने बताया कि यहां बच्चों के रहन-सहन के अलावा कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर साहित्यकार एवं लेखिका सीमा गुप्ता, आशियाना होम्स की किरण शर्मा, शिवांगी बंसल, प्रयोग फांउडेशन के संस्थापक सदस्य नवनीत शर्मा कई गणमान्य मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/PIX3-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 09:44:142022-05-26 09:44:42शिक्षा के बगैर संभव नहीं बेहतर समाज का निर्माण:गजेंद्र फौगाट
स्टार फाउंडेशन द्वारा केदारनाथ में निशुल्क डिजिटल एक्स रे सुविधा शुरू | धन सिंह रावत और डॉ समीर भाटी ने किया उद्घाटन |
स्टार इमेजिंग द्वारा केदारनाथ में निशुल्क डिजिटल एक्स रे सुविधा शुरू | धन सिंह रावत और डॉ समीर भाटी ने किया उद्घाटन |
शिमला । स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन और सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज द्वारा चार धाम यात्रियों के लिए सुनियोजित निःशुल्क पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि श्री. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री, उत्तराखंड सरकार, के साथ साथ रुद्रप्रयाग के एम. एल. ए. श्री भरत सिंह, केदारनाथ की एम. एल. ए. श्रीमती शैला रानी रावत, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, एस. पी. श्री आयुष अग्रवाल, सी. एम. ओ. श्री बिंदेश कुमार शुक्ल, सी. डी. ओ. श्री नरेश कुमार, डॉ. प्रदीप भारद्वाज, चिकित्सा निदेशक, सिक्स सिग्मा और डॉ. समीर भाटी, संस्थापक और निदेशक, स्टार वेलनेस एंड ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर को गौरवान्वित किया।
निःशुल्कस्वास्थ्यसुविधाकेबारेमेंबातकरतेहुए, स्टार फाउंडेशन के संस्थापक डॉ समीर भाटी ने कहा कि, “पोर्टेबल और आसानी से संचालित होने के कारण, यह डिजिटल एक्स-रे मशीन विभिन्न दूरस्थ स्थानों में गुणवत्ता जांच और निदान देने के लिए बहुत उपयोगी होगी, खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां इसे कहीं भी, कभी भी अस्पताल के बाहर भी ले जाया जा सकता है। उन्नत तकनीक के कारण, यह वास्तव में हमें फोन पर तुरंत स्पष्ट और बेहतरीन तस्वीरें प्राप्त करने में मदद करेगा जिससे सफल और सटीक निदान में भी मदद मिलेगी। ”
अभियानकेबारेमेंविचारसाझाकरतेहुए, डॉ. भाटीनेकहाकि, “स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए समर्पित है। हमारी संस्था अपने कार्यक्रम स्टार हेल्दी इंडिया मिशन के तहत विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य पहल के लिए लगातार कदम उठा रहा है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुगम बनाया जा सके। हमें इस दिव्य यात्रा में स्वास्थ्य रुपी सहायता प्रदान करने में अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। “
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Pic-1-1.jpg8061056Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-26 09:36:252022-05-26 09:38:05डॉ. समीर भाटी और धन सिंह रावत ने निःशुल्क पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे फैसिलिटी का किया उद्घाटन
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.