दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में उठाया चंड़ीगढ़ का मसला

  • ·         नियम 267 के तहत दीपेन्द्र हुड्डा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को राज्य सभा के सभापति ने अस्वीकार किया
  • ·         दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थन में पूरा विपक्ष एकजुट हुआ जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी
  • ·         चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश भी है, पंजाब विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर भारत सरकार स्पष्टीकरण दे- दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         1 अप्रैल को पंजाब विधान सभा में पारित प्रस्ताव एकतरफा व असंवैधानिक और पंजाब पुनर्गठन एक्ट 1966 का पूर्ण उल्लंघन- दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा के हिस्से का-एक एक बूंद पानी और एक-एक इंच जमीन लेकर रहेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         पंजाब सरकार के इस कदम से क्षेत्रीय शांति, भाईचारा और स्थिरता बिगड़ने की संभावना – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे, हम अपने हक की रक्षा करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता,डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल:

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज राज्य सभा में चंडीगढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा में पारित एकतरफा प्रस्ताव के खिलाफ कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया, जिसे सभापति ने स्वीकार नहीं किया। इसके विरोध में पूरा विपक्ष दीपेन्द्र हुड्डा की मांग के समर्थन में एकजुट हो गया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।दीपेन्द्र हुड्डा ने नियम 267 के तहत दिए गये अपने नोटिस में कहा कि 1 अप्रैल को पंजाब विधान सभा में पारित प्रस्ताव एकतरफा व असंवैधानिक है साथ ही वर्ष 1966 में पारित पंजाब पुनर्गठन एक्ट का पूर्ण उल्लंघन भी है। पंजाब सरकार के इस कदम से इससे क्षेत्रीय शांति, भाईचारा और स्थिरता बिगड़ने की संभावना होगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर पंजाब की एकतरफा दावेदारी सही नहीं है। आज पूरे हरियाणा की भावना है कि चंडीगढ़ हमारा है और सारे का सारा है। चंडीगढ़ केवल हरियाणा की राजधानी नहीं है, केंद्र शासित प्रदेश भी है इसलिए भारत सरकार को पंजाब विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे, हरियाणा के हिस्से का एक-एक बूंद पानी और एक-एक इंच जमीन लेकर रहेंगे। उन्होंने SYL के पानी के मसले को हल करने की भी मांग की।

नोटिस के जरिये सांसद दीपेन्द्र ने सदन को बताया कि 1 अप्रैल को पंजाब विधानसभा में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के स्थानांतरण के संबंध में एकतरफा प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि “चंडीगढ़ शहर को पंजाब की राजधानी के रूप में बसाया गया था” जो पूरी तरह भ्रामक और आधे-अधूरे तथ्यों से पूर्ण है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पर हरियाणा राज्य का दावा और नदी के पानी में उसका उचित हिस्सा भारत के संविधान के तहत कानूनी रूप से जायज और संरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि शाह कमीशन ने भी कहा था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है। अगर पंजाब सरकार राज्य के मसलों पर बात करना चाहती है तो सबसे पहले SYL पर SC के 2016 के फैसले को अक्षरशः लागू करे। हरियाणा और पंजाब में 3 विषयों पर बातचीत होगी, पंजाब सरकार को हिंदी भाषी क्षेत्रों समेत तमाम मसलों पर बात करनी होगी। हमारी मांग है कि हरियाणा की मौजूदा सरकार एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिले और एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने की पहल करे। इस मामले में सारा हरियाणा एक है। इस मसले पर सभी एकजुट होकर प्रदेश के हक और हितों की रक्षा के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि SYL का सच ये है कि भारत की तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1982 में पंजाब के कपूरी गाँव में अपने हाथ से कस्सी मार कर इसके निर्माण का काम शुरू किया था। दुर्भाग्य की बात यह है कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी और पहली बार पंजाब में SYL को पाटने का काम शुरू हो गया। जबकि, 1985 में हुए राजीव लोंगोवाल समझौते को आधार मानकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया था। SYL हरियाणा के लिये गँगा के समान है, हम किसी का हक़ नहीं छीन रहे हैं बल्कि अपना हक मांग रहे हैं जिसे हम लेकर रहेंगे। 

ब्यान पर बवाल: सुशील गुप्ता के चंडीगढ़ को बाँटने के ब्यान विरोध में हरियाणा युवा काँग्रेस का आप मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

  • आआपा इतना ही हरियाणा का भला सोचती है तो पंजाब सरकार से बात कर ‘एसवाईएल का पानी’  हरियाणा के किसानों के खेतों तक पहुंचाए:बुद्धिराजा
  • हरियाणा और पंजाब में आपसी भाईचारा बिगाड़ने और चंडीगढ़ के टुकड़े-टुकड़े  करने वाले ब्यान देकर प्रतिदिन नए विवाद को जन्म दे रहे  आप नेता: हरियाणा युवा काँग्रेस
  • फूट डालो और राज करो की नीति को छोड़कर असली मुद्दों की बात करें  आम आदमी पार्टी: बुद्धिराजा
  • पंजाब हरियाणा का बड़ा भाई था और हमेशा रहेगा , चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी और रहेगी:बुद्धिराजा

नई दिल्ली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट- 04 अपैल 2022 :

चंडीगढ़ का बँटवारा करने को लेकर दिए ब्यान के बाद राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी(आआपा) के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता  हरियाणा युवा काँग्रेस के निशाने पर आ गए है । वहीं सुशील गुप्ता द्वारा चंडीगढ़ को दो हिस्सों में बाँटने को लेकर दिए गए ब्यान के विरोध में दिल्ली स्थित आप पार्टी मुख्यालय के बाहर हरियाणा युवा काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में युवा काँग्रेस द्वारा ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया ।

बुद्धिराजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है और आए दिन आआपा के नेताओं द्वारा हरियाणा और पंजाब में आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाले और चंडीगढ़ के टुकड़े-टुकड़े  करने वाले ब्यान देकर प्रतिदिन नए विवाद को जन्म दिया जा रहा है जो कि हरियाणा युवा काँग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि आज हरियाणा युवा काँग्रेस सुशील गुप्ता और आआपा नेताओं को उनके कार्यालय पर चेताने के लिए आई है कि वह फूट डालो और राज करो की नीति को छोड़कर असली मुद्दों की बात करें एवं हरियाणा व पंजाब का आपसी भाईचारा बिगाड़ने का काम ना करें ।

बुद्धिराजा ने कहा कि सुशील गुप्ता और आआपा यदि इतना ही हरियाणा के भले की सोचते है तो पंजाब सरकार से बात कर पहले एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों के खेतों तक पहुंचाए फिर किसी दूसरे अन्य मुद्दे पर बात करें ।

बुद्धिराजा ने कहा कि पंजाब हरियाणा का बड़ा भाई था एवं हमेशा रहेगा व चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी , है और रहेगी । यदि कोई हरियाणा पंजाब के बीच मसला होगा तो उसको आपसी भाईचारे  और कूटनीतिक तरीके से सुलझा लिया जाएगा । 

हरियाणा युवा काँग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आआपा सांसद सुशील गुप्ता और आआपा नेताओं को स्पष्ट कहा है वह  हरियाणा में आकर दो प्रदेशों के बीच आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाले ब्यान देना बंद करें अन्यथा भविष्य में वे जहाँ भी जाएँगे हरियाणा युवा काँग्रेस उनका ज़ोरदार विरोध करेगी और उनकी फूट डालने की नीति को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगी ।

एम० के० साहित्य अकादमी ने कवियों के साथ मिल किया नव संवत 2079 का अभिनन्दन

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 04 अप्रैल :

       एम० के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला एवं संस्कार भारती पंचकूला इकाई के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक – 03/04/2022 (दिन- रविवार)  को साढ़े 10 बजे प्लाट नम्बर-376 , इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, पंचकूला के प्रांगण में नव संवत 2079 के अभिनन्दन में सबरस कवि दरबार  का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ० अनीश गर्ग (प्रख्यात कवि, मुख्य प्रवक्ता व अखिल भारतीय कवि परिषद के अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि श्री हरिन्दर सिन्हा  (प्रख्यात कवि) के सानिध्य में किया गया। सुरेश गोयल ( अध्यक्ष, संस्कार भारती पंचकूला इकाई) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा डॉ प्रतिभा ‘माही’ ने मंच का कार्यभार सँभालते हुए माँ सरस्वती की वन्दना कर, सभी अतिथियों द्वारा  दीप प्रज्वलित करवाया ।       हमारे मुख्य अतिथि डॉ० अनीश गर्ग ने ज़िन्दगी के कुछ अनछुए पहलुओं को समेटते हुये अपने हृदय के उदगार व्यक्त करते हुए क्या कहा गौर फ़रमायें:-“साहब! फुर्सत होती तो देखता छत के उधड़ते पलस्तर को….! ‘अनीश’ को ज़माना हो गया फ़लक का चाँद तक देखे को….!”


       वहीं हमारे विशिष्ट अतिथि श्री हरिन्दर सिन्हा ने कविता का महत्व बताते हुए श्री राम महिमा का गान किया:-“कविता से ही जीवन है औ कविता से उद्धार है। जबतक कविता है जीवन में, भरा पूरा संसार है।।”

Rashifal

राशिफल, 04 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

04 अप्रैल 2022:  

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 अप्रैल 2022:  

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 अप्रैल 2022 :  

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 अप्रैल 2022:  

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 अप्रैल 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 अप्रैल 2022 :   

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 अप्रैल 2 2022 :   

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 अप्रैल 2022 : 

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 अप्रैल 2022 :  

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

04 अप्रैल 2022 : 

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 अप्रैल 2022 : 

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 अप्रैल 2022 : 

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 4 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज गण गौरी तृतीया व्रत। गणगौरी तृतीया त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती की भक्ति में मनाया जाता है। इस दिन भक्त देवी पार्वती की कृपा पाने के लिए उपवास रखते हैं। 2022 में, गणगौरी तृतीया महोत्सव 15 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह व्रत केवल परिवार की महिलाएं ही करती हैं। प्राचीन शास्त्रों के अनुसार इसे गौरी उत्सव, गौरी तृतीया, ईश्वर गौरी और दोलोत्सवम के नाम से भी जाना जाता है। तो आइये जानते है, गणगौरी तृतीया उत्सव क्या है? विस्तार में।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल

तिथिः तृतीया दोपहर 1.56 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी दोपहरः 02.28 तक है, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 07.42 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक पक्ष, 

सूर्योदयः 06.12,  सूर्यास्तः 06.37 बजे। 

जगन्नाथ मंदिर में अज्ञात लोगों ने 40 चूल्हे क्षतिग्रस्त किए

रिकॉर्ड्स ऑफ राइट्स (आरओआर) के अनुसार 12वीं शताब्दी के इस मंदिर की रसोई में 240 पंजीकृत चूल्हे हैं। इनमें से 40 को नुकसान पहुंचा है। रसोई में प्रवेश की अनुमति केवल सुआराओं (रसोइये) को होती है। शक है कि शनिवार रात हुई इस घटना में कुछ सेवकों का हाथ हो सकता है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक वीके सिंह के साथ घटनास्थल का दौरा किया था। जिला कलेक्टर ने कहा, ‘रोसा घर में लगभग 40 चूल्हों के साथ तोड़फोड़ की गई है। हमने इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

भुवनेश्वर, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :  

ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के करीब 40 चूल्हों को रविवार को टूटी हुई अवस्था में पाया गया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चूल्हों का इस्तेमाल ‘महाप्रसाद’ बनाने में किया जाता था, जिसका भोग भगवान को ‘रोस घर’ (रसोई घर) में लगाया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रसोई घर है जहां रोजाना करीब 300 क्विंटल चावल पकाया जाता है। 

जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक वीके सिंह के साथ मौके का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘रोस घर के करीब 40 चूल्हों में तोड़फोड़ की गई है। हमने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वर्मा ने बताया कि पुलिस और मंदिर के अधिकारियों की संयुक्त जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य प्रभावित होगा लेकिन साथ ही दावा किया कि दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

रिकॉर्ड्स ऑफ राइट्स के अनुसार, ये मंदिर 12 वीं (1161 CE) शताब्दी का है। इसमें 240 चूल्हे हैं। इनमें से 40 को नुकसान पहुँचाया गया है। रसोई में केवल रसोइयों की अनुमति होती है। ऐसे में शक है कि ये घटना शनिवार को कुछ सेवकों द्वारा न की गई हो। घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

बता दें कि मंदिर के महाप्रसाद को बनाने के लिए करीब 400 रसोइए लगते हैं और 200 सहायक प्रत्यक्ष रूप से इस प्रक्रिया में जुटे होते हैं। ये प्रसाद आनंद बाजार में बेचा जाता है। अनुमान है कि संध्या रूप आरती के बाद और राजभोग लगने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

जिला कलेक्टर का कहना है कि वो आरोपितों को पकड़ने के लिए अपनी जाँच सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रहे हैं। पुलिस और मंदिर प्रशासन इस मामले पर मिलकर पड़ताल करेंगे। जिन चूल्हों को नुकसान हुआ है उन्हें सामान्य करने में दो दिन का समय लगेगा।

अब इस घटना के बाद मंदिर की परंपरा का क्या फर्क पड़ेगा ये भी जान लीजिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में एक या दो कोठा चूल्हों को नुकसान पहुँचाया गया है बाकी सब सही हालत में है। ऐसे में मंदिर का प्रसाद बनने में कोई कठिनाई नहीं आई। बस सुबह का प्रसाद आधे घंटे लेट हुआ। घटना ने भक्तगणों की आस्था को ठेस पहुँचाया है। 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम मे विशाल जन विकास रैली को करेंगे संबोधित

  • मुख्यमंत्री पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को रखेंगे जनता के समक्ष- ज्ञान चंद गुप्ता* 
  • अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और  उनके (श्री गुप्ता)  हाथों को करें और मजबूत – गुप्ता*
  • ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख  रुपए देने की की घोषणा

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष के उपरांत पंचकूला में एक विशाल विकास रैली आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे । 
  ज्ञान चंद गुप्ता ने आज बरवाला खंड के गांव खटोली, रीहोर, भगवानपुर, नया गांव, भरेली और  बरवाला में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की जन विकास रैली में भारी संख्या में  पहुचने का निमंत्रण दिया।  उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और  उनके (श्री गुप्ता) के हाथों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने  रैली में मातृशक्ति को भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया।

गुप्ता ने कहा की कोरोना के समय मे लगभग 2 वर्ष तक  मिलने-जुलने के कार्यक्रम नहीं हो सके।  परंतु अब जब कोविड-19 खत्म होने की कगार पर है तो  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रत्येक जिला में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि लोगों से रूबरू हो सकें और हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों को लोगों के साथ साझा कर सकें।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री  इसकी शुरुआत पंचकूला विधानसभा से करने जा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में उन्होंने लोगों के आशीर्वाद से पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है।  उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों के विकास के लिए केवल 5 लाख रुपये तक की ग्रांट दी जाती थी परंतु पिछले 7 वर्षों में गांव के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए तक की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई है ताकि गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा सकें। 

गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर श्री गुप्ता ने गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख  रुपए देने की घोषणा की।  इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए यहां एक ट्यूबवेल का निर्माण भी किया जाएगा ।

गुप्ता ने नया गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कम जनसंख्या वाला गांव होते हुए भी यहां पिछले 7 वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए जिसमें  समुदायिक केंद्र का निर्माण,  कच्ची गलियों को पक्का करना, बाल्मीकि धर्मशाला, जाट धर्मशाला और बाजीगर धर्मशाला का निर्माण,आंगनवाड़ी का निर्माण , 55 लाख रुपए फिरनी की ग्रांट , पानी के नए ट्यूबवेल का निर्माण आदि कार्य शामिल है।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना,  बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य देश राज पोसवाल,  एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष अमरिक सिंह व भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

नेता से लेकर अभिनेता के बेटे-बेटियां हैदराबाद रेव पार्टी से पकड़े गए

गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल थे। उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था। पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए।

हैदराबाद(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

 हैदरावाद में पुलिस ने एक बड़ी रेव पार्टी का पर्दाफास किया है। पुलिस के मुताबिक इसमें 142 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हैं। हैदराबाद स्थित स्टार होटल के पब में पुलिस ने रविवार तड़के छापेमारी की और मौके से मादक पदार्थ जब्त किया।

इस पार्टी से कई वीआईपी, ऐक्टर्स और राजनेताओं के बच्चों सहित करीब 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद पुलिस की फोर्स टीम ने ऐसा किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में ऐक्टर नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी शामिल हैं, जो मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। नागाबाबू ने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास कोकीन और वीड जैसे ड्रग्स पाए गए हैं। इसके साथ ही, गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं।

बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विनर सिंगर राहुल सिपलिगुंज भी हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में शामिल हैं। खास बात यहा है कि हैदराबाद पुलिस ने जो 12  फरवरी को नशे के खिलाफ गाना लॉन्च किया था उसे राहुल सिपलिगुंज ने ही गाया था।

हैदराबाद पुलिस ने अदाकारा को हिरासत में लेने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा, ‘टास्क फोर्स ने शनिवार रात शहर के फाइव स्टार होटल के एक पब में देर रात पार्टी करने और ड्रग्स बांटने के आरोपों पर छापेमारी की थी। बीती रात एक पब में करीब 150 लोग पार्टी कर रहे थे। पब को आधी रात के बाद संचालित करने की अनुमति नहीं है। जहां छापेमारी के बाद परिसर में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए जिसके बाद एक गायक राहुल सिप्लीगंज और एक अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया था।’ 

टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी उनके भाई नागा बाबू की बेटी हैं। इसी नाते वो टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण, साई धरम तेजा और वरुण तेजा की बहन हैं। निहारिका कोनिडला ने साल 2020 में चैतन्य जोन्नालगड्डा से उदपुर में शाही शादी रचाई थी। निहारिका कोनिडेला साउथ के एक बड़े फिल्मी परिवार से आती हैं। ऐसे में उनके रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार होने की खबर से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। 

इन लोगों में आंध्र प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी भी शामिल थी। इसके अलावा तेलुगुदेसम पार्टी के सांसद का बेटा भी रेव पार्टी में पहुंचा था। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि कि उनका बेटा पब में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में सारे पब ही बंद करवा देना चाहिए।

बंजारा हिल्स के एसएचओ शिवा चंद्र को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह टास्क फोर्स से के नागेश्वर राव को तैनात किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों से पुलिस ने नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज किया है। हाल ही में ड्रग ओवरडोज की वजह से इंजिनियरिंग के एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी।

Women Convention – “Shati Samvaad”

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front, 02.04.2022 :

On the occasion of New Year of the Indian National Calendar (Saka Era) and the beginning of new financial year, SBI Officers’ Association Chandigarh Circle celebrated its Women’s Convention “शक्ति संवाद” at SBI LHO Chandigarh. The women’s convention saw huge participation of Women officers posted in various State Bank offices & branches across the Tricity.

The conference was inaugurated by the Chief Guest of the occasion Shri Anukool Bhatnagar, CGM, SBI Local Head Office Chandigarh by lighting the lamp along with Sh Chander Shekhar Sharma, General Manager, Ms Aruna Thakur, Dy General Manager, Sh Sanjay Sharma, President and Sh Deepak Sharma, General Secretary During his inaugural address Shri Bhatnagar shared his experiences and underlined the importance of role of female employees in leadership as they provide a different set of perspectives in decision making that drive effective solutions.

The theme of the convention was ‘Empowered Women, Empower Society’. As a responsible and vigilant Bank Officers’ association, we wholeheartedly believe that “When a woman rises, the world rises.” The undersigned while addressing the participants emphasized on creating enabling environments at workplace that help women succeed economically, prevent and respond to gender-based discrimination, and ensure women’s leadership and meaningful participation in the association activities.

Ms Sheena Hooda, Vice President, SBIOA Chandigarh Circle welcomed the guests and participants.

Special sessions on Stress Management and Health and Wellness of working women by motivational speakers Ms Vandana Chawla and Ms Glory Singh were applauded by all for their usefulness in present working environment.. It was followed by a special session showcasing cultural talent of our artistic women members. The talented women members were honoured by the guests for their brilliant performances.

A special talk was delivered by DGM Ms Aruna Thakur on women leadership in Banking. Her lecture motivated and inspired the participants to take initiatives and lead by example.  

Ms. Samta Bansal, Women Representative spoke on the role of women officers in the association. She also shared various issues concerning women that are being taken up by the association leadership at various levels. Her enthralling and energetic address motivated the audience to participate and actively lead various association activities ensuring presence of women officers in equal numbers.

The event ended with a vote of thanks by Ms Preeti Sharma, Director, SBILD Panchkula who thanked the guests and participants for making the convention a thunderous success.

38वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट 25 से

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अप्रैल

हरियाणा स्पोट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 38वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन 25 से 28 अप्रैल तक ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकुला में आयोजित किया जाएगा। इस संबध में जानकारी देते हुए स्पोट्स वेलफेयर की चेयरमैन व पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में नेपाल व श्रीलंका सहित देश के 8 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट के मुकाबले ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम,ढकौली TSA  क्रिकेट मैदान,कैंबवाल क्रिकेट मैदान,आई.वी.सी.ए.क्रिकेट मैदान डेराबस्सी में खेला जाएगा। इसके साथ ही स्पोट्स वेलफेयर के जनरल सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस टूर्नामैंट का आयोजन पिछले 14 सालो से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं हर ग्रुप में 5 टीमें होगी। टूर्नामैंट के सभी मुकाबले 30 ओवर के खेले जाएगें। इस चैम्पियनशिप में नेपाल,श्रीलंका,हैदराबाद,बिहार,कर्नाटक,दिल्ली,चंडीगढ़,विदर्भ,झारखंड तथा हरियाणा की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट में भाग लेने वाली टीमो के रहने,खाने तथा आने जाने की सुविधा स्पोट्स वेलफेयर की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी।