राज ठाकरे के नेताओं ने ‘अजान’ के विरोध में लाउडस्पीकर पर बजाई ‘हनुमान चालीसा’

राज ठाकरे के आह्वान पर एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। नासिक में एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इसके बाद कई जिलों से इसी तरह की बातें सामने आईं. इस पर वालसे पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिलीप वासले पाटिल के इस बयान पर मनसे कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, कानून की धमकी हमें न दें। पहले मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के हाई कोर्ट के आदेश को अमल में लाएं। उन्होंने कहा, हमने ऐसी धमकी देने वाले बहुत देखे हैं।

मुंबई(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट – 04 अप्रैल:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटवाया जाए नहीं तो हम मस्जिदों के सामने स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। लेकिन शिवाजी पार्क में आयोजित राज ठाकरे के इस कार्यक्रम पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोगों को लगता है कि यह कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम था। महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है। प्रदेश के गृह मंत्री जो कुछ करेंगे वह कानून के मुताबिक होगा।

संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतारने की मांग कर रहे हैं। पहली बात तो वह देखें कि किन भाजपा शासित राज्यों में अजान को रोक दिया गया है, मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर को उतार दिया गया है। यह महाराष्ट्र है, जहां पर कानून का राज चलता है। वहीं जिस तरह से राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को अपना समर्थन नहीं दिया था। उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है। आखिर चुनाव के बाद ही उन्हें ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का वादा क्यों याद आया। उन्होंने चुनावी मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह के सामने यह बात क्यों नहीं कही।

दरअसल, वालसे रविवार को पुणे के पास शिरूर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा शुरू होने के कुछ समय बाद मस्जिद से अजान की आवाज आ गई। इसके बाद वालसे ने अपने संबोधन को रोक दिया और अपने कार्यकर्ताओं से कुछ देर शांति रखने की अपील की।

गौरतलब है कि राज ठाकरे के आह्वान पर एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। नासिक में एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इसके बाद कई जिलों से इसी तरह की बातें सामने आईं। इस पर वालसे पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिलीप वासले पाटिल के इस बयान पर मनसे कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, कानून की धमकी हमें न दें। पहले मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के हाई कोर्ट के आदेश को अमल में लाएं। उन्होंने कहा, हमने ऐसी धमकी देने वाले बहुत देखे हैं।

गृह मंत्री से सीएम की नराजगी की खबरें
इससे पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिलीप वालसे पाटिल के कामकाज से खुश नहीं हैं। दरअसल, पाटिल ने बीजेपी के कुछ नेताओं के मामले में आपराधिक जांच कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस ने कहा था कि सरकार बीजेपी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रही है। बीजेपी का आरोप था कि पाटिल ने बीजेपी नेता को फंसाने के लिए आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।

इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया था। कहा जा रहा था उद्धव ठाकरे भी पाटिल से नाराज हैं। हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पाटिल के कामकाज से नाराज नहीं हैं। पाटिल ने भी खुद कहा है कि मुख्यमंत्री उनसे नाराज नहीं है। पाटिल ने बीजेपी के आरोप को भी खारिज कर दिया।

करौली हिंसा पर CM गहलोत ने खोज लिया ‘गुनहगार’ : राजस्थान में हिंदुओं पर हमले के लिए PM मोदी जिम्मेदार

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम को आगे आना चाहिए और हिंसा की निंदा करनी चाहिए, भले ही इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो। कानून-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। हिंदू हो, मुस्लिम- जो भी असामाजिक हो उसे सजा मिलनी चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और हिंसा की निंदा करें। देश में क़ानून का राज रहे। आज सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की है। वह देश में शांति स्थापित करने की अपील करें। वह कहें कि वह हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जयपुर(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट – 04 अप्रैल:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दो गुटों में हुए विवाद के बाद हुए हिंसा पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि आगे आकर देश को संबोधित करें। हिंसा की निंदा करें। चाहे वो हिंसा किसी भी पक्ष द्वारा की गई हो, देश में कानून का राज स्थापित रहे।

अपने बयान में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से गुहार लगाई कि वो सामने आकर इस मुद्दे पर बोलें। घटना से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने न्याय व्यवस्था को बनाए रखने का काम पीएम मोदी का बताया है। उन्होंने मीडिया में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए और साम्प्रदायिक हिंसा की निंदा करनी चाहिए। चाहे हिंसा करने वाला कोई भी हो। उसकी निंदा हो। देश में कानून का राज स्थापित रहे। चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अगर वो गैर सामाजिक तत्व है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। कानून का राज रहा तभी लोग सुरक्षित रहेंगे।”

गौरतलब है कि एक ओर जहाँ पर मुख्यमंत्री इस घटना के लिए भाजपा को और पीएम मोदी को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस हिंसा के पहले पीएफआई का एक पत्र सामने आया है जिसने इस हिंसा के सुनियोजित होने की आशंका को गहरा दिया है। इस पत्र में लिखा है, “दिनांक 2 से 4 अप्रैल तक राजस्थान के तमाम जिलों, तहसीलों और कस्बों में RSS और उनके अन्य संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भगवा रैली आयोजित की जा रही है। इन रैलियों में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारों को प्रतिबंधित करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाने, कानून-व्यवस्था को कायम रखने और इन आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने की माँग की जाती है।”

इस चिट्ठी के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा करौली की जो घटना थी, इसमें शांतिपूर्ण तरीके से जूलूस निकल रहा था, आधे रास्ते के बाद पत्थर बरसाए गए और अब पीएफआई की जो चिटठी उजागर हुई, उससे यह लगता है, या तो राज्य सरकार की इंटेलिजेन्ट फेलियर था या सरकार को सारी जानकारी थी और वह चाहती थी कि इस तरीके की घटना घटे ताकि लोगों में भय पैदा हो।

भाजपा नेता पूनिया ने कहा कि जो तुष्टिकरण की नीति अशोक गहलोत अपनाते हैं उसमें उनको अपने वोट बैंक की फिक्र है, लेकिन बहुसंख्यक लोगों की सुरक्षा की कतई फिक्र नहीं है और पीएफआई की चिट्ठी के बाद यह उजागर होता है कि राज्य सरकार की मंशा खराब थी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर इल्जाम लगाने के बीच इस मामले में ये खबर भी आई है कि करौली हिंसा में कॉन्ग्रेस पार्षद मतलूब अहमद का हाथ था। उन्हें मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिह्नित किया गया है। उनके ऊपर पत्थरबाजी, हिंसा भड़ाना, भीड़ इकट्ठा करने का इल्जाम है। ये जानकारी करौली के भाजपा सांसद द्वारा कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाने के बाद सामने आई है। जहाँ उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस अपने लोगों को बचा रही है। कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरी प्लॉनिंग के साथ घटना को अंजाम दिया।” करौली धौलपुर के सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर चयनात्मक कार्रवाई हो रही हैं। अगर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की तो भाजपा जल्द आंदोलन करेगी।

इस घटना के संबंध में अब तक पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इनमें 13 को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है और 33 को कर्फ्यू के ऑर्डर उल्लंघन करने पर पकड़ा गया है। 7 लोगों से पूछताछ हो रही हैं। जाँच के बाद 21 दुपहिया बाइक और चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।  भाजपा पर ठीकरा फोड़ने से पहले राजस्थान सीएम ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों से एक मीटिंग की थी। शनिवार के इलाके में धारा 144 लगाई गई हैं।

राजस्थान के करौली में जो नववर्ष शोभयात्रा पर जो हमला हुआ उससे हिन्दुओं को कुछ सीखने की जरूरत है। आज के बाद किसी भी गाँव या शहर में यात्रा निकाले तो उसकी सुरक्षा का इंतजाम भी स्वयं करे। पुलिस और प्रशासन हर समय हर जगह सुरक्षा नहीं दे सकते। यात्रा में झंडे के साथ साथ सुरक्षा की वस्तुएँ भी होनी चाहिए। हिन्दू किसी पर हमला नहीं करेगा, किसी को प्रताड़ित नहीं करेगा। लेकिन पूज्य बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में जो आत्मरक्षा का अधिकार दिया है उसका प्रयोग करके स्वयं की सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। क्रिया की प्रतिक्रिया और वार पर प्रहार जरूर करना चाहिए यही हमें हमारे पूर्वजों, महापुरुषों, देवताओं, ऋषियों ने सिखाया है। यति नरसिंहानन्द सरस्वती, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आदि कितने ही लोग अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना रोज हमें जगा रहे है। लेकिन हम फिर भी सचेत नहीं हो रहे हैं। मरने से अच्छा है अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करके अगर कोई कानूनी कार्यवाही भी होती है तो उसका सामना करने के लिए तैयार रहें। ⚔️🔱🙏 शस्त्रमेव जयते, सर्वे भवन्तु सुखिनः 🙏🔱⚔️

मेयर के निर्देश पर निगमायुक्त ने जारी किए आदेश, दिल्ली में नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

सूर्यन ने पत्र में कहा, ”आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, दो अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के नौ दिन की अवधि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं।” दक्षिण दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र के दौरान मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अधिसूचित करते हुए कहा कि 9 दिन तक चलने वाले नवरात्र के पवित्र समय के दौरान लोग देवी दुर्गा की भक्ति करते हैं और साथ ही 9 दिनों तक उपवास भी रखते हैं। इन 9 दिनों के दौरान भक्त मांसहारी खाने, शराब और कुत मसालों से दूरी बनाकर रखते हैं।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 04 अप्रैल :

देशभर में इस समय चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है। कि 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मीट की दुकानें बंद करवाएं। मेयर सूर्यन ने बताया कि नवरात्रि में दिल्ली के 90 फीसदी घरों में प्याज और लहसुन तक नहीं खाई जाती है। तो हमने फैसला किया है कि दक्षिण MCD में इस दौरान किसी भी मीट की दुकान पर न ही काम होगा और न ही दुकान खुलेंगी. उन्होंने आगे बताया कि अब से नए लाइसेंस की पॉलिसी में भी यह बात लिखी होगी कि नवरात्रि में मीट की दुकान बंद रखनी होगी।

महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में दौरे के दौरान लोग उनसे मंदिरों के पास मांस की बिक्री को लेकर शिकायत कर रहे हैं। लोग कहते हैं कि खुले रूप से मांस की बिक्री हो रही है। इससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। बिक रहे मांस से बदबू भी आती है, जिससे उनका मन खिन्न हो उठता है। ऐसे में लोगों की आस्था को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में निगमायुक्त को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अधिकार निगम के पास नहीं हैं इसलिए हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नवरात्र के दौरान शराब की बिक्री पर दी गई 25 प्रतिशत की छूट वापस लेने तथा शराब बिक्री को बंद करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने कहा कि वैसे भी नवरात्र के दौरान शराब और मांस की बिक्री न के बराबर होती है। ऐसे में इससे दुकानदारों को लाभ भी नहीं होता है। सुर्यान ने स्पष्ट किया कि इसे धर्म के नजरिये नहीं देखा जाना चाहिए। यह सभी के लिए हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग इस दौरान इन चीजों से दूर ही रहते हैं। 

महापौर ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर इस संबंध में आदेश जारी करने को कहा है। ऐसे में अब निगमायुक्त अगर अपने विवेक से महापौर के आदेश को लागू करते हैं तो दक्षिणी निगम क्षेत्र स्थित 1600 लाइसेंस धारी मीट की दुकानें सीधे तौर पर बंद हो जाएंगी। इसके साथ रेस्तरां में बिक्री नहीं हो सकेगी। महापौर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में निगमायुक्त से बात की है। मंगलवार से यह आदेश लागू हो जाएगा। साथ ही पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के महापौर से भी बात की है वह भी इस संबंध में कदम उठाएंगे।  

दक्षिणी निगम में मांस की बिक्री को नवरात्र में प्रतिबंध करने के साथ ही तीन दिन तक बूचड़खाना बंद करने के आदेश दिए हैं। पूर्वी निगम के महापौर श्याम सुंंदर अग्रवाल ने कहा कि हम मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि वह नवरात्र के दौरान बिक्री न करें। साथ ही हमने तीन दिन तक गाजीपुर स्थित बूचड़खाने को प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी (आठ अप्रैल से 10 अप्रैल तक) को बूचड़खाना बंद करने के लिए कहा है। महापौर ने कहा कि जब बूचड़खाने में मीट का उत्पादन नहीं होगा तो बिक्री कहा से होगी।

गोरखनाथ मंदिर हमला में टेरर लिंक से इनकार नहीं, यूपी सरकार ने ATS को सौंपी जांच

2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियर कर चुका मुर्तजा हाथ में हथियार लिए गोरखनाथ मंदिर और थाने के ठीक सामने वाली सड़कों पर दौड़ता रहा। पब्लिक और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा भी लगाया और चिल्ला- चिल्ला कर पुलिस वालों से अपील कर रहा था कि ‘‘मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो।” रविवार की शाम को अहमद मुर्तजा 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा। उसे देखकर सुरक्षा में तैनात PAC जवान गोविंद गौड़ और अनिल पासवान को उस पर शक हुआ। जवानों ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया। तो उसने हथियार (बांका) निकाल कर हमला कर दिया।

गोरखपुर संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल : 

गोरखनाथ मंदिर में रविवार शाम को अचानक दो पीएसी जवानों पर हमला कर घायल करने और फिर धार्मिक नारेबाजी करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की है। इसके साथ ही उसने दो बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की लेकिन वो कहीं भी एक जगह सही से काम नहीं कर सका। उसके परिवार ने बताया कि 2017 से ही उसके मानसिक हालात बिगड़ते गए। इसके लिए उसका कई जगह इलाज भी करवाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

मुंबई से इंजनीयरिंग कर चुके आरोपी मुर्तजा ने सीएम योगी के मठ के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस दौरान वह धार्मिक नारे भी लगा रहा था। धारदार हथियार चलाते हुए उसने मंदिर के अंदर भी घुसने की कोशिश की। एएनआई से बात करते हुए अडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा, ”एक व्यक्ति ने जबरल मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है, जो गोरखपुर का रहने वाला है। 

एडीजी ने आगे कहा, ”केस को एडीएस को ट्रांसफर कर दिया गया है और हम टेरर एंगल से इनकार नहीं कर सकते हैं। घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।” गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने कहा, ”आरोपी ने धार्मिक नारा लगाते हुए जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।” डाटा ने कहा कि दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है। 

एसएसपी ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 301 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने घटना का संज्ञान लिया है।  

बता दें कि आरोपित मुर्तजा अब्बासी का घर गोरखपुर सिविल लाइंस के सिटी मॉल के सामने वाली गली में अब्बासी नर्सिंग होम के पास है। उसके अब्बा का नाम मनीर मुर्तजा है। उसने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पुलिस का कहना है कि चूँकि हमलावर मजहबी नारे लगा रहा था। इस कारण से इसके टेरर एंगल की भी जाँच करवाई जा रही है। इस जाँच में ATS शामिल है। हमलावर के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, एयर टिकट के अलावा भी कुछ चीजें पुलिस को मिली हैं जिसकी जानकारी वह अभी नहीं दे सकते हैं।

इस घटना के चश्मदीद रमेश सिंह हैं जो होमगार्ड में जवान हैं और घटना के समय वो घटनास्थल पर ही ट्रैफिक ड्यूटी संभाल रहे थे। उन्होंने बताया, “हमलावर बाँका (धारदार हथियार) गमछे में छिपा कर लाया था। उसने (मुर्तजा) ने अचानक ही ड्यूटी पर बैठे दोनों जवानों पर हमला कर दिया। इस से दोनों जवान घायल हो गए। इसके बाद उसने मुझ पर भी हमला करने का प्रयास किया। वो हथियार लहराते हुए अंदर जाने की कोशिश करने लगा पर वो पकड़ा गया।”

गांव गांव आम आदमी पार्टी की चली बहार: राठी

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

आम आदमी पार्टी पंचकूला के बढ़ते कदम आज पंचकूला के बरवाला सुल्तानपुर और नग्गल में सैकड़ों युवाओं महिलाओं और पुरुषों ने जिला प्रधान व नेशनल काउंसिल मेंबर सुरेंद्र राठी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी का दामन थामा राठी ने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बंपर जीत हासिल की है हरियाणा में आम आदमी पार्टी में आने वालों की होड़ सी लग गई है इसी कड़ी के तहत पूर्व चेयरमैन पूर्व विधायक पूर्व मंत्री और सरपंच आदि आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं आज नंगल गांव में महिलाओं ने यह कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बहुत अच्छे काम किए हैं और पंजाब में भगवंत मान भी अच्छा काम कर रहे हैं हम तो झाडू की पूजा करते हैं आज जिन साथियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा उनमें आकाश राणा को ग्राम सेवक बनाया और रवि राणा कुलविंदर हर्ष गौरव तरुण अनिल कुमार विकास रूपवती कमला गीता ममता सुमन रजनी रेनू अंजू, ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और नग्गल गांव के सुरेश पाल को ग्राम सेवक बनाया और शीशपाल लखविंदर बब्बी नरेंद्र दर्शन अजमेर कृष्ण सीताराम सुरेंद्र धनीराम गुरदास बबलू सीताराम लियाकत अली नरेंद्र तिवारी गुरजीत सिंह नेब सिंह जसमेर सिंह धनीराम दीपचंद ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा

केवेंटर्स ने भारत में जीरकपुर में अपना पहला कैफे लॉन्च किया; ग्राहक अब भोजन कर सकते हैं और प्रतिष्ठित केवेंटर्स प्रसाद का आनंद ले सकते हैं

केवेंटर्स कैफे का शुभारंभ ब्रांड की खुदरा रणनीति में एक बदलाव का प्रतीक है क्योंकि यह पारंपरिक टेक-अवे और क्यूएसआर प्रारूपों से बड़े डाइनिंग स्पेस में प्रवेश करता है।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

प्रतिष्ठित 97 वर्षीय डेयरी ब्रांड केवेंटर्स ने पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर में अपना पहला ‘केवेंटर्स कैफे’ का अनावरण किया है। केवेंटर्स कैफे में 911 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले एक अनुभव क्षेत्र, जहां ग्राहक भोजन कर सकते हैं और प्रतिष्ठित केवेंटर्स मिल्कशेक, हल्के काटने के साथ ठंडे कॉफी का आनंद ले सकते हैं।

विशेष रूप से, ट्राइसिटी में केवेंटर्स कैफे का शुभारंभ ब्रांड की खुदरा रणनीति में एक बदलाव का प्रतीक है क्योंकि यह पारंपरिक टेक-अवे और क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) प्रारूपों से एक बड़े डाइनिंग स्पेस में प्रवेश करता है। यह बाजार की बढ़ती मांग के साथ अधिक आकर्षक उपभोक्ता अनुभव बनाने के लिए ब्रांड की पारी का एक हिस्सा है।

भारत में केवेंटर्स के पहले कैफे के नए लॉन्च के बारे में बोलते हुए, केवेंटर्स के सह-संस्थापक और सीएमओ, अमन अरोड़ा ने कहा, “पिछले वर्षों में केवेंटर्स का उच्च विकास प्रक्षेपवक्र रहा है, जिससे यह एक अखिल भारतीय ब्रांड से एक बहुराष्ट्रीय के रूप में विकसित हुआ है। ब्रांड। केवेंटर्स कैफे हमारे लिए सही दिशा में एक कदम है क्योंकि हम अपने वफादार ग्राहकों के लिए एक अधिक अनुभवात्मक पेशकश स्थापित करना चाहते थे। स्पेस और ‘टू-ईट’ मेन्यू को ग्राहकों को आराम करने, काम करने, हर टेबल पर मुफ्त वाई-फाई और चार्ज पॉइंट का उपयोग करने, बढ़िया खाना खाने और पीने, दोस्तों के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए एक वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Instagrammable यादें। जीरकपुर चंडीगढ़-पंचकूला के ट्राई-सिटी क्षेत्र में सबसे तेजी से विकासशील स्थानों में से एक है और हमें विश्वास है कि इसे यहां अच्छी तरह से प्राप्त किया जाएगा।

“जीरकपुर कई विश्व स्तरीय आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं का केंद्र बिंदु बन गया है, अर्थव्यवस्था फलफूल रही है, और यह राजधानी से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, कैफे न केवल जीरकपुर के ग्राहकों के लिए बल्कि चंडीगढ़ और पंचकुला के लिए भी खानपान कर रहा है। कंपनी की योजना अंततः अधिक स्थानों पर जाने की है, लेकिन ज़ीरकपुर अभी कैफे आउटलेट स्थापित करने की दिशा में अपने पहले कदम के लिए बहुत आशाजनक लग रहा है, ”केवेंटर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी सौरभ गौतम ने कहा।

केवेंटर्स कैफे में विभिन्न जनसांख्यिकीय, परिवारों से लेकर मिलेनियल्स और जेन जेड तक विंटेज-मॉडर्न और रेट्रो सौंदर्यशास्त्र के सही संतुलन के साथ आगंतुकों को पूरा करने के लिए एक असाधारण माहौल है। अनुभवात्मक कैफे अपने संरक्षकों को एक मेनू के साथ एक मजेदार अनुभव प्रदान करता है जो सभी प्रतिष्ठित केवेंटर्स मिल्कशेक, डेसर्ट, आइस क्रीम, नए लॉन्च किए गए कोल्ड कॉफी के साथ-साथ एक नया भोजन मेनू प्रदान करता है।

इसके अलावा, नया भोजन मेनू आलू समोसा, हॉट जलापेनो नाचोस, पेरी पेरी फ्राइज़, टोस्टीज़, हॉट स्टिर-फ्राइड मैगी जैसे विभिन्न प्रकार के मच्छी और स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन पेश करता है, और बटर चिकन समोसा, सैंडविच और जैसे मांसाहारी आइटम भी परोसता है। लपेटता है, आदि।

संरक्षक अपने दोस्तों और परिवारों के साथ बैठ सकते हैं और स्क्रैबल, प्लॉट 4, जेंगा, शतरंज, लूडो, टम्बलिंग मंकी जैसे बोर्ड गेम का आनंद ले सकते हैं, जब वे अपने भोजन और कॉफी ऑर्डर की प्रतीक्षा करते हैं तो उनका मनोरंजन करते हैं। मुफ्त असीमित वाई-फाई भी किया गया है
स्टोर पर उपलब्ध कराया गया ताकि ग्राहकों के पास कॉफी का आनंद लेते हुए वहां से काम करने का विकल्प हो।

कैफे का वातावरण हल्का, उज्ज्वल और छाया में पेस्टल है जो उत्साहित, खुश और जीवंत वाइब्स लाता है। लेआउट स्वच्छ और कार्यात्मक है, जिसे उन लोगों के समूहों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो जन्मदिन मना सकते हैं; कामकाजी पेशेवर अपने पसंदीदा कोल्ड कॉफ़ी के साथ व्यस्त बैठकों में भाग लेने के लिए और उन जोड़ों के लिए जो इतिहास बनाने वाले स्वाद के साथ उदासीन महसूस करना चाहते हैं।

ब्रांड जीरकपुर स्टोर पर एक उद्घाटन प्रस्ताव भी लॉन्च कर रहा है। 7 अप्रैल तक स्टोर से आने वाले पहले 20 दैनिक ग्राहकों को अगले 15 दिनों के लिए केवेंटर्स से 15 फ्री मिल्कशेक/स्कूप मिलते हैं।

PR professionals observe 18th PRCI Foundation Day 

Chandigarh, Demokratic Front – April 4, 2022 :

Communicators from diverse organisations got together at Hotel Aroma today to observe the 18th Foundation Day of Public Relations Council of India. (PRCI) Senior National Vice President CJ Singh informed that PRCI is an apex organisation of PR practitioners in the country with 50 chapters in the country, which was founded in 2004 for continued education and capacity building through regular professional workshops and conferences. He informed that very soon PRCI would be launching a special awareness programme to identify and curb fake news and would be sending plans to the Ministry of Information and Guidelines with its recommendations for the accreditation of web news portals. 

North Zonal Head Renuka Salwan said that PRCI is expanding its presence in the northern region to provide a platform to the PR practitioners. 

Mr. Vivek Atray, PRCI Chairman, in his video message said that each communicator must be vigilant and dynamic keeping abreast with the happenings around us.
Prof Jayanth Pethkar, Vice Chairman of PRCI, presided over the meeting with nearly 20 members of Chandigarh Chapter participating in the meet, especially from DPR Punjab, IIT Ropar and the corporate sectors.

अयान फ़ूड के फाउंडर पुनीत गुप्ता ने कहा कि  यह सारा प्रक्रम सिर्फ और सिर्फ एलांते माल को अपनी गिरती  साख बचने का है ,इसमें कोई भी सच नहीं है

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

एलांते प्रबंधन द्वारा फूड कोर्ट में अनधिकृत बैरिकेडिंग के मामले में f.i.r. के बाद आज अयान फूड पर इल्जाम लगाया गया कि उन्होंने 78 लाख रुपए एलांत् के देने हैं यह कदम अलांते प्रबंधन ने अपनी गिरती हुई साख को बचाने के लिए लिया है गौरतलब है कि लगभग 3 करोड़ रुपये के डिस्प्यूट के लिए अग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक  अयान फ़ूड ने  आर्बिट्रेशन के पास जाने की विनती एलांते  मॉल को  15 फरवरी 2022  को की थी जिसे ठुकरा दिया गया है और तो और एक करोड रुपए से अधिक की अयान फ़ूड की रिफंडेबल  सिक्योरिटी माल प्रबन्ध के पास जमा है । 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 April

एसीपी ट्रैफिक नें लेन-ड्राईविंग हेतु जारी की एडवाईजरी

पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा व इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर अजीत सिंह के द्वारा भारी वाहन चालको को लेन-ड्राईविंग हेतु जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे पर भारी वाहन चालक लेन में चलते वक्त लेन बदल देते है जिससे सडक दुर्घटना को शिकार होनें की सम्भावन बढ जाती है यह नियम भारी वाहन जैसं (बसों और ट्रक) इत्यादि भारी वाहनों पर लागू किया गया है । और इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर के द्वारा दिनांक 15 मार्च से 30 मार्च 2022 तक लेन-ड्राईविगं नियम उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 158 भारी वाहन चालकों के चालान किये थें । इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें भारी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी ही लेन में गाड़ी चलाएं और किसी वाहनो के साथ ओवरटेक करनें से बचें । क्योकि 70 प्रतिशत से ज्यादा सडक दुर्घटनाओं के पीछे से लेन बदलनें या ओवरटेक की वजह पाया गया है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद और दुसरो सुरक्षित करें ।  

पुलिस नें मोटरसाईकिल चोर को किया काबू

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अकुंश पुत्र पप्पु वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विक्रम ठाकूर नें थाना पिंजोर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का भाई सुनिल कुमार जबरोड पर स्पलैण्डर ख़डा करके डयूटी के लिए गया था जब वापिस आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें 4 जुआरियो अलग-2 स्थान से किया काबू

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में जुआरियो को खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जुआरियो के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है इसी अभियान के तहत पुलिस नें कल दिनांक 03 अप्रैल 2022 को 4 आरोपियो को अलग-2 स्थान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र धम्मी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, जोनी पुत्र नरेश कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, जाकिर खान पुत्र जाहिद खान वासी वर्मा कालौनी पिन्जौर तथा चेत राम पुत्र गुलाब सिंह वासी गाँव रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास कुल 6170 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

पैसा जमा करवाते समय रुमाल में बधें 2 लाख रुपये का झांसा देकर 25 हजार रुपये का ठग लिया पुलिस रिमांड पर

 पचंकूला 04 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच -19 इन्सपेक्टर निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा बैंक में पैसें जमा करवानें गये व्यकित से 25 हजार रुपयों की धोखाधडी के मामलें में मुख्य आरोपी को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान भुपेन्द्र सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी गाँव चककलां जिला लुधियाना पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 05 में शिकायतकर्ता मिथुन कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिह वासी गाव खापुर रतवारा मधेपुरा बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 21 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.07.2021 को वह अपनें दोस्त के खातें 25 हजार रुपये जमा करवानें के लिए एस बी आई बैंक सेक्टर 10 में गया और वहां पर पैसें जमा करवानें फार्म कर खडा हो गया तभी वहां पर एक व्यकित नें कहा कि आपनें फार्म गलत भरा हुआ है फिर शिकायतकर्ता नें अपना दुसरा फार्म भरनें के लिए उसी व्यकित को कहा तभी वहा पर एक अन्य व्यकित आया औऱ कहा कि जिसनें कागज को रुमाल में बधें हुए कागज को पैसे बता कहा कि यह 2 लाख रुपये है और मैं चोरी करके लाया हुआ और आप ये 2 लाख रुपये अपनें पास रख लो । और मुझे 25 हजार रुपये दे दो । फिर वह व्यकित शिकायतकर्ता को बात बहला कर धोखे से बैंक के बाहर लाया और और कहा कि आप 25 हजार रुये दे दो और ये 2 लाख रुपये लेकर सैक्टर 20 पंचकूला की लाइटों पर ऑटो में बैठ कर चले जाओ और मैं आपके पीछे आता हूं और वहां पर यह 2 लाख रुपये को आधे-आधे बांट लेंगे फिर शिकायतकर्ता से पैसें लेकर उसके हाथ में रुमाल के साथ बँधी गड्डी को देकर ऑटो में बिठा दिया, तभी कुछ दुरी पर जाकर शिकायतकर्ता नें जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकडे मिले जब वह व्यकित वापिस  बैकं के पास आया तो वहा से वह व्यकित गायब मिलें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 03 अप्रैल 2022 को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पर एकाधिकार स्थापित करने का आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब विधानसभा में लिया गया निर्णय अलोकतांत्रिक और देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने का प्रयास : भारत भूषण जुयाल 

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पर पंजाब का एकाधिकार स्थापित करने के निर्णय के विरोध में आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने भाजपा कार्यालय पंचकूला प्रेस वार्ता कर फ़ैसले का कड़ा विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा की पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में लिया गया यह निर्णय अलोकतांत्रिक है और देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने का प्रयास है तथा हरियाणा तथा प्रदेश की जनता के विरुद्ध है। आज इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा व ज़िला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे। भारत भूषण जुयाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पार्टी है और भारत के जीवन मूल्यों को मानकर चलती है । भाजपा हरियाणा प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए इस मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही है और जनता से आह्वान करती है की राजधानी चंडीगढ़, एस वाई एल के मुद्दे तथा पंजाब में हिंदीभाषी क्षेत्र को हरियाणा को दिए जाने के मुद्दे पर मुखरता से अपनी आवाज़ उठाएं।

भारत भूषण में पंजाब सरकार के इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम फूल देते हैं,  मगर फूल के साथ कांटे भी होते हैं। उन्होंने कहा अगर कोई फूल लेना चाहेगा तो हम उसका फूलों से स्वागत करेंगे और अगर कोई राजनीतिक तौर पर इस तरह की लड़ाई लड़ना चाहता है और दो भाइयों के बीच में दुर्भावना की भावना से काम करते हुए दोनों प्रदेशों के लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश करते हुए एक टकराव की स्थिति पैदा करना चाहता है तो उसके लिए हरियाणा की जनता तैयार रहेगी।भारत भूषण जुयाल ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा इस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ और इस की फ़ितरत ही छलावा और धोखा करना है।उन्होंने कहा जिस प्रकार त्रेता युग में भी सीता माता को लुभाने मारीच रूप बदलकर स्वर्ण मृग के रूप में आया था। एक बार तो माता सीता भी लोभ में आ गई कि यह सोने का है। लेकिन जब अंत समय आया और पता चला कि वह स्वर्ण मृग नहीं बल्कि एक राक्षस था एक छलावा था। जिस प्रवृत्ति से उस समय मारीच ने काम किया रावण ने करवाया॥ उसी प्रवृत्ति के साथ आज अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को मारीच के रूप में पंजाब की जनता के सामने लाए हैं। पंजाब की भोली-भाली जनता से लुभावने वादे कर सत्ता हासिल की है वह एक छलावा है और राजनीति में इस प्रकार के छलावे ज्यादा देर तक नहीं चला करते। जिस प्रकार के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार की आकांक्षाओं को लेकर के जनता के बीच में आम आदमी पार्टी आई है उसको बहुत जल्दी जनता समझ जाएगी। यह जो मृगतृष्णा पंजाब की जनता को दिखाई गई है वह बहुत जल्दी टूट जाएगी। जब उसे धरातल पर पूरा करने की बात आएगी तो पता चलेगा कि यह मारीच था जो भोली भाली जनता को ठग कर के चला गया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावों में किए गए वादे एक छलावा है राजनीति में इस प्रकार के छलावे नहीं चलते।इसको बहुत जल्दी जनता समझ जाएगी की यह जो मृग तृष्णा हमें दिखाई है इसके पीछे सत्ता हासिल करने एक राजनीतिक षड्यंत्र था उसका पंजाब के विकास से कुछ लेना देना नहीं।