chandramohan

अभय चौटाला अपनी  पार्टी की विफलताओं को छिपाने के लिए अजीब ब्यान देते रहते हैं : चंद्रमोहन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 6 अप्रैल:

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने  इनेलो के विधायक  अभय सिंह चौटाला के उस ब्यान की  खिल्ली उडाई है कि  जिसमें उन्होंने कहा है चौधरी बंसीलाल ने  सदन में  कहा था कि  सतलुज यमुना सम्पर्क नहर पर सबसे अधिक कार्य चौधरी देवीलाल के वर्ष 1987 के समय के बाद की सरकार ने किया और भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों ने ही कभी गम्भीर प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस ब्यान से लगता है कि अभय चौटाला अपनी  पार्टी की विफलताओं को छिपाने के लिए ही इस तरह  का प्रयास कर रहे हैं।

     चन्द्र मोहन ने कहा कि  लगता है कि अभय चौटाला  केवल अखबारों में  अपनी पार्टी की डूबती नैया को बचाने के लिए और  केवल सुर्खियों में रहने के लिए ही ऊल जलूल ब्यान देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी बंसी लाल ने मुख्यमंत्री रहते 19 दिसंबर 1991 में सदन में कहा था कि एसवाईएल पर सबसे ज्यादा कार्य चौधरी देवी लाल के समय 1987 के बाद की सरकार ने किया।

     उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को शायद याद नहीं है कि 19 दिसंबर 1991 को हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन था। उनकी याद  ताजा करने के लिए बताना चाहता हूं  उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल नहीं अपितु चौधरी भजनलाल थे। अभय चौटाला के इस बयान से क्या अर्थ निकलता है। उन्होंने याद दिलाया कि सतलुज यमुना सम्पर्क नहर के निर्माण के लिए जो अथक प्रयास किए गए उसका सारा श्रेय चौधरी भजनलाल को जाता है जिसका इस इतिहास में कोई भी सानी नहीं है। यह चौधरी भजनलाल ही थे जिन्होंने 8 अप्रैल 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कपूरी गांव में सतलुज यमुना सम्पर्क नहर की आधार शिला रखवाई थी और वर्ष 1982 से लेकर वर्ष 1986 तक इस नहर के निर्माण कार्य पर 592 करोड़ रुपए खर्च  किए गए थे।

     चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि चौटाला  के मुख्यमंत्री  रहते हुए वर्ष  2002 में एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आया था और उस समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सरकार उस समय केन्द्र  सरकार का समर्थन कर रही थीमैं भी उस समय विधायक था और कांग्रेस पार्टी ने चौटाला साहब से अनुरोध किया था कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इस फैसले को लागू करवाए , लेकिन उन्हें हरियाणा के हितों की अपेक्षा  बादल परिवार के हितों की चिंता है। उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जल समझौते निरस्त कर दिए थे लेकिन अंतर्राज्यीय जल समझौते रद्द  करने के  खिलाफ चौटाला सरकार  सुप्रीम कोर्ट में नहीं गए  क्योंकि वह ऊंगली कटा कर शहीद होना चाहते थे।

       उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार को  हरियाणा के लोगों की चिंता नहीं है उसे तो केवल चिंता है बादल परिवार की। इसी लिए अभय चौटाला से अनुरोध है कि गलत तथ्य पेश करके जनता को गुमराह करने का प्रयास ना करें।  उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड  में हरियाणा के सदस्य के बारे में हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से जो प्रस्ताव पारित किया गया उसकी मैं सराहना करता हूं  कि इस  फैसले से हरियाणा प्रदेश के हितों की रक्षा हो सकेगी।

शरद पवार – पीएम मोदी की संसद में 20 मिनट की मुलाकात, लगने लगे कयास

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच तेज करने के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पवार लगभग 20 मिनट तक संसद में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे। यह बैठक ऐसे दिन हुई है, जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया था।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री कार्यालय में बातचीत हुई। एक तरफ महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत समेत कई अन्य नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर प्रवर्तन निदेशालय का डंडा चल रहा है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख स्तंभ शरद पवार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी नेता ने प्रवर्तन निदेशालय वाले मुद्दे पर भी पीएम मोदी से चर्चा की है।

मीटिंग के बाद शरद पवार  ने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई के बारे मैंने प्रधानमंत्री से बात की। अगर केंद्रीय एजेंसी इस तरह के कदम उठाती है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे सरकार के खिलाफ बोलते हैं इसीलिए उनपर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि कुछ ही दिनों में ईडी ने शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं पर कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और एक  दोस्त की लगभग 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। वहीं पत्रकारों ने जब शरद पवार के भतीजे अजीत पवार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मीटिंग में हुई बातचीत के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। 

अजीत पवार ने कहा, देश के  प्रधानमंत्री और किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर आपस में बात करते हैं तो यह विकास के मुद्दों पर हो सकती है। कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिनके बारे में संसद के सत्र के दौरान ही बात होती है। बता दें कि शिवसेना और एनसीपी नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रही है। 

आज सुबह ही सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में ले लिया। वह शरद पवार की पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 

मंगलवार को ईडी ने शिवसेना नेता के परिवार और दोस्त की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। वहीं दूसरे एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हो सकता है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विधान परिषद के लिए 12 नामों की पेंडिंग मंजूरी के मामले में उन्होंने चर्चा की हो। अब तक इन लोगों के नॉमिनेशन को राज्यपाल और केंद्र के प्रतिनिधियों ने मंजूरी नहीं दी है। 

एक दिन पहले ही शरद पवार ने अपने आवास पर विधायकों और नेताओं की बैठक रखी थी। इसमें विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल थे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के विकास को लेकर यह मीटिंग रखी गई थी। हाल ही में शरद पवार को यूपीए का चेयरमैन बनाए जाने को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था लेकिन पवार ने साफ इनकार करते हुए कहा था कि यूपीए अध्यक्ष बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है।

गोवा में कॉंग्रेस को बड़ा झटका, दिगंबर कामत भाजपा  में शामिल हो सकते हैं

गोवा में कांग्रेस 10 साल से सत्ता में नहीं है। जबकि कामत तीन साल तक नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। उन्हें गोवा में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे की सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। 2005 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और 2007 में वे सीएम बने। कामत पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। 2007 से 2012 के बीच, जब वह सीएम थे, तब जस्टिस एमबी शाह आयोग ने उन पर 35,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले का आरोप लगाया था। 2014 में भी उनसे इस संबंध में पूछताछ की गई थी।

पणजी/नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 06 अप्रैल :

गोवा  में कांग्रेस  के बड़े नेता दिगंबर कामत भाजपा  ज्वॉइन कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। दिगंबर कामत ने ही साल 2000 की शुरुआत में गोवा में मनोहर पर्रिकर की सरकार को उखाड़ फेंका था और राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बने थे। दिगंबर कामत फिलहाल राज्य में कांग्रेस के विधायक हैं।  दिगंबर कामत, कांग्रेस और भाजपा  दोनों ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। विज्ञान में स्नातक दिगंबर कामत गोवा के बेहद कुशल राजनीतिज्ञ माने जाते हैं। वैसे दिंगबर कामत पेशे से बिजनेसमैन और रियल एस्टेट डेवलपर रहे हैं.। उनके परिवार में पत्नी आशा कामत और दो बच्चे हैं।

सात बार के विधायक, कामत 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों में सीएम पद के लिए कांग्रेस में सबसे आगे थे। 68 वर्षीय ने अपने गढ़ मडगांव से चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की।

2017 में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद, कांग्रेस ने इस साल के विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया। पिछली बार सरकार बनाने के लिए ग्रैंड ओल्ड पार्टी को पछाड़ने वाली भाजपा ने 40 सदस्यीय सदन में 28 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता सुनिश्चित की।

दिगंबर कामत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। 1994 में जब कांग्रेस ने दिगंबर कामत को चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया, तो वह पार्टी की सदस्यता त्याग बीजेपी से जुड़ गए। एक लंबे समय के बाद 2005 में दिगंबर कामत कांग्रेस में पुन: शामिल हुए और सर्वसम्मति से विधानसभा के नेता चुने गए। 2007 के विधासभा चुनाव में जब कांग्रेस को जीत हासिल हुई, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप राणे और राज्य के कांग्रेस मुखिया रवि नाइक के बीच हुए समझौते के बाद दिगंबर कामत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। वहीं साल 2019 में जब भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही तो दिगंबर कामत गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता बने।

वर्तमान में, भाजपा के पास 20 विधायक हैं और 21 के बहुमत के लिए सिर्फ एक की जरूरत है। अब तक एमजीपी और तीन निर्दलीय ने समर्थन दिया है।

पेट्रोल-डीजल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही है सरकार- हुड्डा

  • हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल, खाद व बिजली के रेट में बढ़ोत्तरी, रिकॉर्ड बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी और बेकाबू भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
  • हमारी सरकार के दौरान प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से सस्ता था तेल, अब सबसे महंगा- हुड्डा
  • हमारी सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त और मध्यम वर्ग को किफायती रेट पर मिलेगी बिजली- हुड्डा
  • हमारी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम को करेंगे लागू- हुड्डा
  • पंजाब के साथ 3 मसलों पर विवाद, एसवाईएल का पानी लेना हमारी प्राथमिकता- हुड्डा
  • प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय लें मुख्यमंत्री, हर मंच पर मजबूती से रखेंगे हरियाणा का पक्ष- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 6 अप्रैल,  

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते रेट, बिजली की महंगी दरों, खाद के रेट में बढ़ोतरी, रिकॉर्ड बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी और बेकाबू भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले चंडीगढ़ को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि पंजाब-हरियाणा के बीच राजधानी, हिंदी भाषी क्षेत्र और एसवाईएल के पानी को लेकर विवाद है। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, बाकी मुद्दे उसके बाद आते हैं। इसलिए कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए और विधानसभा के विशेष सत्र में हरियाणा का पक्ष मजबूती से रखा। विपक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय लें ताकि केंद्र सरकार के सामने हरियाणा के अधिकारों की पैरवी की जा सके।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सामने खड़ी अन्य चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के रेट में कभी 35 पैसे तो कभी 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की जा रही है। ऐसा लग रहा है मानो सरकार तेल के रेट के साथ 35 और 80 का पहाड़ा पढ़ रही है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दौरान पड़ोसी राज्यों से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलता था। बॉर्डर पर स्थित हर पेट्रोल पंप पर सबसे सस्ते तेल के बोर्ड लगे होते थे। लेकिन, अब इसके उलट वैट की दरें ज्यादा होने की वजह से हरियाणा में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले महंगा तेल मिलता है। इसलिए हरियाणा के लोगों को पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा महंगा तेल खरीदना पड़ता है।

इतना ही नहीं, सरकार ने डीएपी खाद के रेट को 1200 से बढ़ाकर 1350 रुपये कर दिया है। इसके अलावा बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता पर एक और चोट मारने का काम किया है। सरकार प्रदेश में स्थित पावर प्लांट के उत्पादन को कम कर रही है और बाहर से महंगी बिजली खरीद कर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। इसलिए भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को महँगी बिजली से राहत देने के लिए गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली और मध्यम वर्ग को किफायती रेट पर बिजली मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने दो और फैसलों के जरिए गरीब जनता पर प्रहार किया है। पहला, गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन दिलवाने वाले नियम 134ए को सरकार ने खत्म कर दिया है। यानी अब बड़े निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा हासिल नहीं कर पाएंगे। दूसरा, HSVP (HUDA) के प्लॉट के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया को खत्म करके नीलामी की प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस फैसले से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों का सेक्टर्स में प्लॉट खरीदना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

हुड्डा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 11.6% यानी करीब 30 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 26.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा एक बार फिर पूरे देश में टॉप पर है। प्रदेश की 95 लाख वर्कफोर्स में से 22 लाख लोग बेरोजगार हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सरकारी सेवाओं की तरफ भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इसके चलते अस्पतालों में डॉक्टर्स, स्कूलों में टीचर्स और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों का टोटा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गठबंधन सरकार के रवैये की वजह से प्रदेश में भ्रष्टाचार बेकाबू हो चुका है। खनन, शराब, रजिस्ट्री और भर्ती जैसे अनगिनत घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन, सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है। अगर सरकार पाक-साफ है तो वह उच्च स्तरीय जांच का सामना क्यों नहीं कर रही? आखिर सरकार किसे बचाना चाहती है?

हुड्डा ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब, व्यापारी और कर्मचारी समेत हर वर्ग सरकार से नाराज है। रिक्त पदों को भरने के बजाय सरकार लगातार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम कर रही है। कोरोना काल के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले 2200 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इनको प्रोत्साहन और दोगुनी सैलरी देने की बजाय सरकार ने इन कच्चे कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है। वहीं, पक्के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने से सरकार ने इंकार कर दिया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।

Rashifal

राशिफल, 06 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

06 अप्रैल 2022:  

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 अप्रैल 2022:  

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 अप्रैल 2022 :  

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 अप्रैल 2022:  

बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 अप्रैल 2022 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 अप्रैल 2022 :   

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 अप्रैल 2 2022 :   

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 अप्रैल 2022 : 

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 अप्रैल 2022 :  

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

06 अप्रैल 2022 : 

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 अप्रैल 2022 : 

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 अप्रैल 2022 : 

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 6 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल

तिथिः पंचमी सांय 06.02 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः रोहिणी सांय 07.40 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः काल 08.37, तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10,  सूर्यास्तः 06.38 बजे। 

संजय राउत और केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें से 9 करोड़ के मालिक संजय के दोस्त प्रवीण राउत हैं। वहीं, 2 करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी की है। ED ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता की पत्नी वर्षा की संपत्ति कुर्क की है। ED ने इसी मामले में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था। उनके खिलााफ अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। संजय राउत ने कहा “क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे। 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।”

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। सत्येंद्र जैन के मामले में ED ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत उनके सहयोगियों की 4.81 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।

नयी दिल्ली/ मुंबई(ब्यूरो) :

इस सिलसिले में साल 2017 में सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों मामले अलग-अलग हैं जिनमें ED ने कार्रवाई की है। एक मामला शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा से संबंधित है, जबकि दूसरा आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से संबंधित है।

खबरों के मुताबिक, ईडी ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है। इसमें अलीबाग स्थित प्लॉट और दादर स्थित फ्लैट शामिल है।

बता दें कि कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए ‘मंशा’ से किया जा रहा है।  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में, HDIL (हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) की एक सहयोगी कंपनी, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को MHADA (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा पात्रा चॉल के पुनर्विकास के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के 672 किरायेदारों के लिए फ्लैट तैयार करने थे और लगभग 3000 फ्लैट MHADA को सौंपने थे। कुल भूमि 47 एकड़ की थी। MHADA और पात्रा चॉल किरायेदारों को फ्लैट सौंपने के बाद गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को बची हुई भूमि को बिक्री और डेवलपमेंट के लिए अनुमति दी जानी थी।

लेकिन गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने पात्रा चॉल या MHADA को दिए जाने वाले किसी अन्य फ्लैट को डेवलप नहीं किया। बल्कि उसने 1,034 करोड़ रुपये में लगभग आठ अन्य बिल्डरों को जमीन बेच दी। 

प्रवीण राउत, जिसे अब ईडी ने गिरफ्तार किया है, वह HDIL के सारंग और राकेश वधावन के साथ फर्म में निदेशकों में से एक था, जो पीएमसी बैंक घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं।

मार्च 2018 में, म्हाडा ने गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था, जबकि सारंग वधावन को उसी साल सितंबर में ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। बाद में प्रवीण राउत को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ईडी ने मामले में ईसीआईआर दर्ज किया और 1 फरवरी को एजेंसी ने प्रवीण राउत और उनके सहयोगी सुजीत पाटकर के आवास कार्यालयों सहित लगभग सात स्थानों पर तलाशी ली। प्रवीण राउत को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पाटकर का बयान ईडी ने दर्ज किया था।

प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत के दोस्त हैं और पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया था। यह पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया था, जिसका उपयोग राउत परिवार द्वारा दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। ईडी ने वर्षा और माधुरी राउत का बयान दर्ज किया था।

ईडी के सूत्रों के अनुसार, 2010 में, प्रवीण राउत को इक्विटी और भूमि सौदे की बिक्री की आड़ में उनके बैंक खाते में 95 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं थी और कोई आय भी नहीं हुई थी। एक अन्य व्यक्ति, सुजीत पाटकर, जिसके आवास पर ईडी ने मामले के सिलसिले में तलाशी ली थी, वह प्रवीण राउत का सहयोगी है, और संजय राउत के साथ भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पाटकर पिछले साल से एक वाइन ट्रेडिंग फर्म में संजय राउत की बेटी के साथ पार्टनर हैं। पाटकर की पत्नी और संजय राउत की पत्नी ने इससे पहले अलीबाग में संयुक्त रूप से जमीन खरीदी थी। अलीबाग भूमि सौदा ईडी जांच के दायरे में है क्योंकि ऐसा संदेह है कि जमीन की खरीद के लिए धन का इस्तेमाल किया गया था।

सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

वही, दूसरा तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और रिश्तेदारों से जुड़े 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के परिवार के सदस्य किसी ऐसी फर्म से जुड़े थे जो PMLA की जांच के दायरे में है।

कुर्क की गई 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.जे. आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में किया औचक निरीक्षण

अशोक वर्मा, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

उपायुक्त महावीर कौशिक के दिशानिर्देशों की अनुपालना में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में औचक निरीक्षण किया।

गगनदीप सिंह ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लंबित फाईलों, उपस्थिति रजिस्टर तथा उपलब्ध रिकार्ड चैक किया। उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय, स्वच्छ भारत मिशन, खण्ड समन्वयकों तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालय में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें।

उन्होंने मनरेगा स्कीम के अंतर्गत खण्ड रायपुररानी की ठरवा तथा हरयौली ग्राम पंचायतों में वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की भौतिकता और गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी की जाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

  • आज के परिपेक्ष में  स्वस्थ शरीर एवं ऊर्जा से परिपूर्ण अत्यंत आवश्यक-श्री ज्ञानचंद गुप्ता
  • हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि-गुप्ता

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के ओर्गेनाईजर सचिव तथा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपी, भानू के आईजी इश्वर सिंह दूहन तथा डीआईजी राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलकूद को पर्याप्त समय देना चाहिए क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहता है तथा टीम में खेलने से सामाजिक भावना का विकास होता है जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के इस प्रतियोगिता में आकर उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से केंद्रीय सशक्त बलों और राज्य पुलिस बलों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को बेहतर बनाने में काफी सहायता मिलती है। तालमेल प्रभावी रूप से जारी रहने में रहने से सुरक्षाबलों को प्रत्येक स्तर पर एवं हर परिस्थिति में कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में मील का पत्थर साबित होता है।

गुप्ता ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब अभिभावक बच्चों को कहते थे कि श्पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब-खेलोगे कूदोगे तो होगे खराबश्। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं हर तरह के खेलों में रुचि लेते हैं तथा खिलाड़ियों की बेहतरी एवं प्रोत्साहन के लिए कई नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खोज हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना लागू की गई है, जिसमें कोई भी इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा कई नई योजनाएं लागू की गई है, जिसमें उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति एवं सरकारी नौकरियां देने का प्रावधान है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि है। हरियाणा सरकार ने भी पदक लाओ पद पाओ के नारे से मशहूर हुए उच्च स्तरीय सरकारी नौकरियों के रूप में खेल को नकद प्रोत्साहन एवं रोजगार के साथ जोड़ने के अलावा राज्य में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि  यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अखाड़ों और स्कूल के मैदान की संस्कृति ने नए युग में अधिक परिष्कृत और अच्छी तरह से सुसज्जित सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार राशी को बढ़ाया है।  स्कूलों में खेलों को लोकप्रिय बनाना, ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलना, मौजूदा स्टेडियम को अपग्रेड करना और नए स्टेडियम खोलना इत्यादि ‘‘नई हरियाणा खेल और शारीरिक फिटनेस नीति’’ की  पहल है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करना है ताकि प्रतिभाओं के बड़े पूल का पता लगाया जा सके और उसका समर्थन किया जा सके।
उन्होंने  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के दौरान आज आयोजित शो जंपिंग प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि शो जंपिंग के प्रदर्शन में घुड़सवारों ने अपना जो कौशल प्रदर्शित किया उसे देखकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस प्रदर्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कार्य किया, जिसके लिए सभी प्रशंसा और शाबाशी के पात्र हैं।
उन्होंने आज के विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए प्रतियोगिता में विफल रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  जो प्रतिभागी मेडल नहीं जीत पाए हैं वे शेष  प्रतियोगिताओं में आप अपना उत्कष्ट प्रदर्शन करें तथा अपने अपने टीम के लिए मेडल हासिल करें।
उन्होंने आशा व्यक्त  करते हुए कहा कि  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के आयोजक तथा प्रतिनिधि व निर्णायक मंडल द्वारा इस चैंपियनशिप के माध्यम से जो नई प्रतिभाओं की खोज करने का प्रयास किया जा रहा है उस में सफल होंगे तथा राष्ट्रीय टीम का निर्माण हो पाएगा। इससे हमारे राष्ट्र की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर और निखर कर सामने आएगी।
इस अवसर पर आईटीबीपी भानू ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में ओवर आॅल ट्राफी हासिल की। इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल समीर चैधरी ने शो जंपिंग प्रतियोगिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडले रैली प्रतियोगिता में गुजराज पुलिस ने प्रथम तथा उत्तर प्रदेश की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार टेªनीज़ शो जंपिंग प्रिलीमिनरी प्रतियोगिता में प्रिंस वेलिएंट अश्व ने प्रथम, चेल्सी अश्व ने द्वितीय तथा इम्पाला अश्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आईटीबीपी के कमांडेंट बृज मोहन सिंह, असिस्टैंट कमांडेंट रेहमान अली, निर्णायक मंडल के सदस्य पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजी रामाकृष्ण, सदस्य डाॅ. पुनइया नंद और इस क्षेत्र के पार्षद सुनित सिंगला और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी व काफी संख्या में खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का किया गया आयोजन

  • 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए किया गया चयन- श्रीमती सूक्ष्म गोयल

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर विभाग के कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए चयन किया गया।

संस्थान के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया।

इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिग्नम इलेक्ट्रोवेव के एचआर डिपार्टमेंट से श्री के राजेंद्र नायडू, श्री राकेश डाबरा, श्री विशाल, श्रीमती फिजा, श्रीमती मोनिका व अलुट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से श्री अविनाश उपस्थित रहे। कंपनी के साथ संस्थान ने एमओयू भी किया हुआ है।

इस मौके पर धर्मवीर सैनी एचओडी कंप्यूटर, हरदीप कुमार लेक्चरर, कुलबीर सिंह वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर व बलराज सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में बद्दी की जानी मानी कंपनी हिमटेक्नो फोर्ज के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को  साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है।