INTERNATIONAL CONFERENCE HOSTED BY HSJ DENTAL COLLEGE, PANJAB UNIVERSITY

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front – Chandigarh, April 23, 2022

A two day International  introductory conference on the Fundamentals in Craniofacial Surgery was held under the aegis of AOCMF, a global educational platform for the craniomaxillofacial, plastic surgeons and related specialities at the Golden Jubilee House ,Panjab University, Chandigarh.

The conference was attended by more than 80 trainees and surgeons from Italy and  more than 10 states of our country.

The well curated program was conducted with the help of experienced international and national faculty from the filed of oral surgery, plastic surgery and other related fields.

The participants appreciated the pearls of wisdom from the eminent speakers.

The organisers express gratitude to the VC and the Director Principal of the college for this help in conducting the program so successfully.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 23 April 22

साईबर अपराध बारे जितनें जल्दी  राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930 पर या वेबसाईट पर सूचना देगें उतनी जल्दी ही आपके के साथ हुई धोखाधडी का पैसा वापिस आयेगा : डीसीपी

                                    प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि डिजिटल दुनियां में इन्टरनेट ओर मोबाईल इत्यादि कम्पयुटर वर्क बढ गया है और हर क्षेत्र के लोग अपना कार्य मोबाईल फोन के द्वारा करते है आपके फोन मे आपका काम से सम्बधित व आपके बैक से सम्बंधित डाटा रहता है परन्तु इस दौरान साईबर क्रिमनल आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ धोखाधडी करते है जिसके प्रति आपके खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि साईबर अपराधो से बचनें हेतु अपराध घटित होनें से पहलें और अगर किसी कारणवश घटित हो जाता है तो भी आपको जागरुक होनें की आवश्यकता होती है अगर आप जागरुक है तो आपके साथ हुई धोखाधडी से भी काफी हद तक बचा जा सकता है । इसलिए खुद को जागरुक रखें और किसी भी प्रकार से किसी अन्जान फोन कॉलर या मैसेज का रिप्लाई ना करें ।

क्योकि अक्सर साईबर अपराधी आपके साथ वितिय धोखाधडी करते आपके साथ पैसो की ठगी करते परन्तु उनके तरीके अलग-2 होते है उद्देश्य पैसा ठगनें का होता है अगर आपके साथ किसी प्रकार की इस प्रकार की पैसो बारे ठगी हो जाती है तो आपके तुरन्त राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930 पर कॉल करके या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर सूचित करें है । क्योकि आप जितना जल्दी इस नम्बर पर या वेबसाईट पर अपनी शिकायत बारे सूचित करेगें उतनी जल्दी ही आपके पैसें आनें की सम्भावना होगी इसलिए तुरन्त राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टल पोर्टल की वेबसाईट और 1930 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 05 साईबर हेल्पडैस्क नोडल अधिकारी विजय कुमार की सहायता से पिछले सप्ताह दो साईबर धोखाधडी की शिकायतें थाना में प्राप्त होनें पर राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टल पोर्टल पर पीडित की जानकारी दी गई थी जो दोनों शिकायतों में गई साईबर अपराध रिपोर्टल के द्वारा गया पैसा कुल 145000/- रुपये की राशि वापिस आ गई गया । इसलिए साइबर अपराध होनें पर तुरन्त 1930 पर सूचना दें या फिर साइबर कम्पलैंट पोर्टल (www.cybercrime.govin) पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यकित के लालच में आकर अपनी निजी जानकारी मोबाईल न, बैकं से सम्बधित जानकारी तथा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इत्यादि जानकारी कॉल के माध्यम से ना दे । इसके अलावा फोन में प्राप्त किसी भी सदिंग्ध लिंक या मैसेज क्लिक ना करें ना किसी अन्जान व्यकित के साथ ज्यादा बात करे ।

ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को किया सम्बोधित :- अच्छा व्यवहार ही आपकी अलग पहचान बनाती  है : एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा

                         पंचकूला 23 अप्रैल:- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. नें सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो के साथ बैठक आयोजित की गई । जिस बैठक में ट्रैफिक एसीपी नें ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को मीटिंग के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस का पुलिस का सीधा संर्पक और संवाद जनता से होता रहे । ट्रैफिक में थाना में सभी स्थानों पर इस पर एसीपी ट्रैफिक नें अपनें सभी पुलिस कर्मचारियो को निर्देश देते हुए जागरुक किया गया कि जनता के प्रति अपना व्यवहार अच्छा बनायें रखें औऱ किसी भी प्रकार का ऐसा व्यवहार ना करें जिससे किसी व्यकित को ठेस पहुँचे । क्योकि आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है और असभ्य व्यवहार प्रत्येक को नापसंद होता है ।

इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस के साथ अच्चे आचरण के साथ व्यव्हार करें और क्योकि ट्रैफिक में अक्सर चालान कटनें पर कुछ व्यकित उतेजित होकर गल्त व्यवहार करते है जिससे स्थिति गलत उत्पन्न हो जाती है इसलिए ऐसा व्यवहार ना करें जिससे किसी को ठेस पहुचें । इसके साथ ही कहा कि यदि आप सदैव सबसे अच्छा व्यवहार करते हैं तो निश्चय ही आपकी अलग पहचान होगी । उसके आधार पर दूसरों को चाहे वह आपका होने वाला साथी हो, सीनियर हो या फिर बिलकुल अनजान व्यक्ति, को प्रभावित कर सकते है जो आपकी उन्नति में भी सहायक होगा । और आपको अलग पहचान भी दिलाएगा ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सभी ट्रैफिक इन्चार्ज को निर्दश दिया कि आपके अधीन सभी पुलिस कर्मचारियो को डयूटी पर जानें पहलें हर दिन छोटा अच्छे व्यवहार और अच्छे कार्य करनें हेतु जागरुक किया जाये ताकि पुलिस कर्मचारी के मन अच्छे कार्य करनें व अच्छे व्यवहार करें और जनता के बीच पुलिस का अच्छा सन्देश जाये ।

 ट्रैफिक एसीपी नें यातायात में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी निभाने और वाहन चेकिंग के दौरान धैर्यतापूर्वक अपने आचरण और व्यवहार से आमलोगों को संतुष्ट करते हुए मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुकूल कार्रवाई करनें बारे निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान अपने व्यवहार को ठीक रखते हुए भी जुर्माना वसूली व अन्य कार्रवाई की जा सकती है ।

क्राईम ब्रांच नें दो अवैध शराब तस्करो किया काबू

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा अवैध शराब बेचते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान लखमीर सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी गाँव सुंधरा मौहाली पंजाब तथा हरविंन्द्र सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी दफरपुर मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 में अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 1 पंचकूला की तरफ मौजूद थें तभी उसी दौरान सुरज सिनेमा दो व्यकित प्लास्टिक के कट्टे लिये दिखाई दिये जो पुलिस की गाडी को देखकर हाथ में लिये प्लास्टिक को लेकर भागनें लगे तभी क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 100 पव्वो की पेटी बरामद की गई  औऱ आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

रसोई गैस सिलेंडरो से अवैध तरीके से गैस निकालनें वाली गैंग का पर्दाफाश 10 आरोपी काबू  

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप. नि. रमेश कुमार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडरो से गैस निकालकर अवैध तरीक से बेचनें के मामलें में 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान हरिकेश पुत्र रामदास, राजा राम पुत्र श्री राम, सुरज कुमार पुत्र श्याम लाल, सन्तोष पुत्र राम प्रताप , राजेन्द्र पुत्र शम्भू नाथ , रामसुरत पुत्र राम सुदार, पप्पु पुत्र ललन, अमित कुमार पुत्र कल्लू राम वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला , विजय पुत्र प्रयाग नाथ वासी पुराना पंचकूला तथा जय प्रकाश पुत्र तेज बहादुर वासी गांव भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.04.2022 को पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दिक कि सत्यम गैंस एजेन्सी गोदाम गांव गुमथला गाँव चोकी के पास पडता है जो इस एजेन्सी के ड्राईवर व हेल्पर व गोदाप कीपर मिलकर गोदाम में रखे सिलेंडरो को गाडी में लोड करनें से पहले अवैध तरीके से एक किलो से पांच किलो तक गैस निकालकर अवैध तरीके से बेच देते है जिस बारे सूचना प्राप्त पर पुलिस नें मौका जाकर रेड की गई जहा पर गाडीयो में सिलेंडर भरे हुए थें और चलनें की तैयारी में थें माप तौल विभाग के कर्मचारियो की सहायता से मौका पर खडी गाडियो से सिलेंडरो को चैक करनें पर आधे सिलेंडरो में गैस कम पाई गई । तथा उसी दौरान कैबिन को चैक करने पर रखे टुल मे से एक गैस निकालने का औजार (बांसुरी लोहा) बरामद की गई । जिनके खिलाफ थाना पिन्जोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा धारा 420,120 बी  भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त 10 आरोपियो को कल दिनांक 22 अप्रेैल को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

जानलेवा हमला मामलें में पिस्टल उपलब्ध करवानें वाला आरोपी काबू

  • जानलेवा हमला कें मामलें में 4 आरोपी काबू

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुdसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला व उसकी टीम द्वारा दिनांक 12.08.2021 मर्डर करने की कोशिश करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित शर्मा उर्फ भोला पुत्र सुरेन्द्र शर्मा वासी गाँव राम बख्शी देरीनी जिला गौतम नगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गाँव माजरा महताब कालका नें थाना में शिकायत  दर्ज करवाई कि वह दिनांक 11.08.2021 को अपनें घर पर मौजूद था और रात के करीब 9.30 पी.एम पर उसके घर पर एक व्यकित सतीश @ टीटी वासी मेहताब कालका मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया किसी मिलनें के बहानें शिकायतकर्ता को घर से बाहर बुलाकर हाथ में लिये पिस्टल से जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई जो गोली शिकायतकर्ता के कन्धे पर लगी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 307,34 IPC व 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में तफतीश करते हुए पाया गया कि आरोपी उपरोक्त सुमित उर्फ भोला नें मुख्य आरोपी सतीश कुमार उर्फ टीटी को अवैध पिस्टल बरामद करवाई थी । जिस आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला नें कल दिनांक 22 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इस मामलें में अब तक 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।

निजी स्वार्थों के लिए गुरु-भक्त के पावन रिश्ते को किया तार-ताररजिस्ट्रार के मेमो की अनदेखी करते हुये, चण्डीगढ़ योग सभा ने 24 अप्रैल को जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

वर्ष 1975 में स्थापित चण्डीगढ़ योग सभा (रजिस्टर्ड), जिसके योग आश्रम सेक्टर 30-ए और शिवालिक विहार मनीमाजरा में स्थित हैं, के संस्थापक एवं प्रथम योगाचार्य (मुख्य धर्मगुरु के बराबर) ब्रह्मलीन स्वामी देवी दयाल जी महाराज और उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं मौजूदा योगाचार्य स्वामी लाल जी महाराज ने सैकड़ों लोगों को उनकी लाइलाज बीमारियों से मुक्ति दिलाई है।

आज लगभग पांच दशक बाद चण्डीगढ़ योग सभा के कुछ पदाधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इस गुरु-भक्त के पावन रिश्ते को एक गहरी ठेस पहुंचाई है। यहाँ तक कि मौजूदा प्रधान योगाचार्य और विश्व प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी लाल जी महाराज, जिनको सभा के संविधान में सर्वोच्च स्थान दिया गया है और जिनकी अनुमति के बिना सभा की कार्यकारिणी का कोई भी निर्णय कार्यान्वित नहीं किया जा सकता, की गुरुगद्दी को मौजूदा कार्यकारिणी के कुछ कथित सदस्यों, जिनमें सभा के प्रधान अशोक दुआ एवं महासचिव महेन्द्र खुराना शामिल हैं, के द्वारा सेक्टर 30 के आश्रम से हटा दिया गया है।

इन तथाकथित सदस्यों ने उनकी अनिवार्य अनुमति लेना तो दूर, प्रधान योगाचार्य को सभा की किसी भी गतिविधि से अवगत नहीं कराया जाता। यही नहीं, इन शरारती तत्वों द्वारा भक्तों के प्रति कर्तव्यों के निवारण में अनेक बाधाएं डाली जा रहीं हैं एवं आश्रम में प्रवेश करने के लिए धमकियाँ दी जा रही हैं।

इस सम्बन्ध में स्वामी लाल जी महाराज द्वारा चंडीगढ़ पुलिस को 12. मार्च, 2022 को दी गयी शिकायत थाना इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में धूल चाट रही है।

एक अन्य शिकायत जिसमें स्वामी जी ने चंडीगढ़ योग सभा के पदाधिकारी अशोक दुआ, सुरेश शर्मा, अनिल गुप्ता, नरेश कुमार अवं महेन्द्र खुराना पर सभा को असंवैधानिक ढंग से चलने के गंभीर आरोप लगाए थे, पर कार्रवाई करते हुए चण्डीगढ़ के रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटीज ने 6 अप्रैल, 2022 को सभा के प्रेजिडेंट अशोक दुआ को लिखे मेमो में उनसे सारे आरोपों के जवाब मांगे हैं।

रजिस्ट्रार के मेमो की अनदेखी करते हुये, चण्डीगढ़ योग सभा ने फिर से 15 दिन का सभी सदस्यों को विधिपूर्वक नोटिस दिए बगैर और बिना प्रधान योगाचार्य की अनुमति के 24 अप्रैल, 2022 को जनरल बॉडी मीटिंग और वर्ष 2022-23 के लिए नयी कार्यकारिणी के चुनाव करवाने का पब्लिक नोटिस निकाल दिया है जोकि असंवैधानिक एवं अपराधजन्य है।

सीनियर सिटीजन्स का कोटा रेलवे तुरंत बहाल किया जाए : राजीव जिंदल

  • प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को लिखा पत्र

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

शहर के अग्रणी उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर सीनियर सिटीजन्स का रेल यात्रा कोटा, जो कोविड-19 के दौरान बंद कर दिया गया था, को तुरंत बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्राइसिटी में रह रहे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक कोटा बंद हो जाने से हो रही परेशानी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान बंद पड़े सभी दिशा-निर्देश सरकार द्वारा वापस ले लिए गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी अब आम दिनों की तरह चल रही है, लेकिन भारत सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ यह सौतेला आचरण निंदनीय ही नहीं अपितु मानवीय मूल्यों के आधार पर जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों के साथ अन्याय भी है। राजीव जिंदल ने आगे कहा कि वे वरिष्ठ नागरिकों के हस्ताक्षर अभियान चलाकर जल्द ही उनकी पीड़ा व उनका संदेश प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुँचाएगे। उन्होंने स्थानीय सांसद किरण खेर एवं भाजपा नेता संजय टंडन व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से भी अपने अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध किया।

A book exhibition “Know your library” organized to mark World Book Day at Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh

Koral ‘ Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh : 

With the objective to make the students aware of the books collection in the library, the Library Department of Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh organized a book exhibition “Know Your Library” to mark the World Book Day. 

This programme was aimed at educating the new students about the important role of library in widening their mental horizons.

Principal, Prof. (Dr.) Abha Sudarshan inaugurated the book exhibition. She averred that reading helps in understanding and discovering new worlds. She also shared her life experience and said that a library is an asset of any institution. She advised the students to read as much books as they can during their stay in the college.  More than 250 students attended the programme. Dr. Sudarshan also appreciated the efforts of the library staff.

चण्डीगढ़ के पेड़ों पर प्रकाशित पुस्तक का हुआ विमोचन

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 8 की पूर्व प्रिंसिपल सुनीता रनयाल द्वारा लिखित पुस्तक “शब्द, मैं तुम्हारी मूक चेतना” का आज प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में विधिवत विमोचन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के निदेशक आईएफएस देवेंद्र  दलाई, विशिष्ट अतिथि एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम  विज, पार्षद एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर महेशइंद्र सिंह, युवसत्ता के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, साहित्यकार डॉ विनोद शर्मा, समाजसेवी नंदलाल और प्रिंसिपल जसकिरण व साहित्यकार पुनीता बावा उपस्थित थे। आईएफएस देवेंद्र  दलाई ने कहा कि चण्डीगढ़ शहर अपने वृक्षों के लिए प्रसिद्ध है और लेखिका ने इसी को अपनी रचनाओं में स्थान दिया है। सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने लेखिका को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार कविता को वृक्षों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। सुनीता रनयाल ने कहा कि पौधा बड़ा होकर वायु को स्वच्छ करेगा। इससे प्रदूषण कम होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का योगदान ही पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकता है। इस पुस्तक में कुल 33 रचनाएं हैं। चण्डीगढ़ के पेड़ों को अपने कैमरे से पन्नों पर उतार कर लेखिका ने इसे और आकर्षक बना दिया।

Earth Day celebrated at Girls Hostel-6

Koral’Purnoor’ Demokratic Front, Chandigarh April 23, 2022

Boys Hostel 2 & 4, Girls Hostel 3 & 6 and Working Women Hostel collectively celebrated ‘Earth Day’ today in the premises of Girls Hostel No. 6, Mother Teresa Hall, P.U., Chd.,  under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, P.U., Chd. and supervision of Prof. Jagtar Singh, DSW, Prof. Meena Sharma, DSW(W) and Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, P.U., Chd.

Prof. Promila Pathak, Chairperson, Dept. of Botany, P.U., Chd. was the keynote speaker on this occasion.

Abha Bansal, Shivani, Teetikshavi Thakur and Tulsi residents of the hostel spoke on importance of World Earth Day. Teetikshavi introduced  Prof. Promila Pathak to the audience.

Dr. Manisha Sharma, Warden, Women Hostel No. 6 welcomed Prof. Pathak and wardens of other hostels.

Prof. Promila Pathak said that World Earth Day is commemorated every year on April 22 to emphasize the significance of environmental protection. ‘Invest In Our Planet’ is the official theme for 2022, and while the concept may seem difficult, it is simple to give back to the planet. As the father of our nation Mahatma Gandhi said “Earth offers enough to satisfy every man’s need, but not every man’s greed.” She said we can contribute to earth in many ways by efficient use of energy sources and zero emission. We have to develop innovative ideas in agriculture, technology etc. There is a need to increase passion our young generations for our earth. Cleanliness drives in the areas by hostellers should be done and there should be proposal disposal of wastes. She said we should go for afforestation. Economy of countries depends on species of plants. We should not misuse earth resources. She said we should take a pledge to invest in major or minor way.

Dr. Manisha Sharma, thanked Prof. Promila Pathak for motivating our residents. She also thanked wardens of other hostels and the residents. The residents along with Prof. Pathak and wardens took pledge to plant a tree every year on their birthdays.

विश्व बैंक मिशन के हरियाणा दौरे की कड़ी में अटल भूजल योजना की बहु-हितधारक राज्य स्तरीय कार्यशाला का पंचकूला में आयोजन

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंदर सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा भूजल स्तर को सुधारने की दिशा में की गई विभिन्न पहलों पर की चर्चा

यह कार्यशाला अटल भूजल और अन्य इनलाइन विभागों के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने में होगी सहायक – केशनी आनंद अरोड़ा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 23 अप्रैल:

विश्व बैंक मिशन के हरियाणा दौरे की कड़ी में अटल भूजल योजना की एक बहु-हितधारक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में किया गया।
इस कार्यशाला में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंदर सिंह, सत्या प्रिया, कंट्री लीड (अटल भूजल योजना) – विश्व बैंक, श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, अध्यक्ष, हयिाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंदर सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा भूजल स्तर को सुधारने की दिशा में की गई विभिन्न पहलों पर चर्चा की। उन्होंने भूजल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए समुदाय-आधारित संस्थानों को मजबूत करने के साथ-साथ  जल उपयोग दक्षता में सुधार और भूजल पुनर्भरण को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।   उन्होंने कहा कि अटल जल कार्यक्रम न केवल राज्य संस्थानों के निर्माण पर केंद्रित है, बल्कि राजकोषीय विकेंद्रीकरण की दिशा में भारत सरकार के कदम का भी समर्थन करता है। अटल जल योजना के तहत धन केंद्र सरकार से राज्यों को और वहां से उपयुक्त कार्यान्वयन स्तरों (जिलों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों और लाभार्थियों) तक प्रवाहित किया जाता है।

अपने स्वागतीय भाषण में श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, अध्यक्ष हयिाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने कहा कि जल प्रबंधन पर यह कार्यशाला अटल भूजल और अन्य इनलाइन विभागों के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने के लिए आयोजित की गई है, जिनकी नीतियों को अभिसरण के माध्यम से अटल जल योजना में लाया जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम से लक्ष्य प्राप्ति के लिए सामुदायिक भागीदारी पर भी बल दिया।

कृषि विभाग के निदेशक हरदीप सिंह ने ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत किसानों को धान की फसल की बजाए गैर-धान फसलों को अपनाने पर 7000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत सरकार फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए अन्य फसलों के लिए एमएसपी भी सुनिश्चित करती है।
डॉ सतबीर सिंह कादियान, ईआईसी-कम-परियोजना निदेशक (अटल भूजल योजना – हरियाणा) – सिंचाई और जल संसाधन विभाग ने कार्यक्रम की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने 1300 ग्राम पंचायतों की जल सुरक्षा योजना तैयार की है।

सत्य प्रिया, कंट्री लीड (अटल भूजल योजना) –

विश्व बैंक ने अटल जल हरियाणा टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हरियाणा में भूजल की कमी को नियंत्रित करने के लिए विश्व बैंक से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने फील्ड टीम को बाजरा, तिलहन और दालों जैसी जल-संवेदनशील फसलों के अनुकूलन पर ध्यान केंद्रित करने का भी सुझाव दिया।

कार्यशाला में, अटल भूजल योजना के लिए एक तकनीकी सहायता एजेंसी पीपल्स साइंस इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किए गए कुल 8 मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) मैनुअल का अनावरण गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। तकनीकी सहायता एजेंसी के समन्वयक डॉ अनिल गौतम और टीम लीडर श्री महेंद्र वाधवानी ने कहा कि ये एसओपी कुशल निगरानी और मूल्यांकन दृष्टिकोण को अपनाकर वांछित लक्ष्य प्राप्त करने में राज्य की मदद करेंगे।  

अटल भूजल योजना एक भागीदारी भूजल प्रबंधन योजना है जो केंद्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा समर्थित है और हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में भूजल संसाधनों का हाइड्रोजियोलॉजिकल डेटा नेटवर्क बनाना है। साथ ही, राज्य में भूजल संसाधनों के प्रबंधन के लिए सामुदायिक संस्थानों का निर्माण करना है।

इस अवसर पर कृषि विभाग के निदेशक श्री हरदीप सिंह, ईआईसी सह परियोजना निदेशक (अटल भूजल योजना – हरियाणा) डॉ सतबीर सिंह कादियान, सिंचाई और जल संसाधन विभाग के निदेशक श्री उमेश बालपाण्डे, अटल भूजल योजना सहित राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई के तकनीकी विशेषज्ञ, 18 लाइन विभागों के विभागाध्यक्ष, 14 जिला नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बरवाला खण्ड के गांव रिहोड़ का किया दौरा

  • उपायुक्त ने राज्य सरकार की पंचायत संरक्षण योजना के तहत गोद लिए गांव में ग्रामीणों से बातचीत कर किया समस्याओं का समाधान
  • गांव में स्थित दो आंगनबाड़ियों का किया निरीक्षण, आहार की गुणवत्ता की चैक
  • उपायुक्त ने गांव में कई घरों में जाकर लोगों से की मुलाकात, परिवार पहचान पत्र में दर्ज सालाना आय का किया मिलान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला, 23 अप्रैल:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज बरवाला खण्ड के गांव रिहोड़ का दौरा किया और गांव से संबंधित शिकायतें सुनी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिये।
ग्राम सचिवालय रिहोड में गांववासियों से बातचीत करते हुये उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पंचायत संरक्षक योजना के तहत उन्हें रिहोड़ गांव का संरक्षक नियुक्त किया गया है।
कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के तहत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य गांव में सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की सघन समीक्षा करना और ग्रामीणों के कल्याण से संबंधित मुद्दों की बेहतर समझ विकसित करना है।

उपायुक्त ने गांव में जल भराव की समस्या का समाधान करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शमशाान घाट की तरफ जाने वाले नाले का स्तर उंचा उठाया जाए ताकि पानी की निकासी व्यवस्थित तरीके से हो और नाले में ओवरफ्लो की समस्या न रहे। उन्होंने गांववासियों की मांग पर आश्वासन दिया कि संस्कृति मॉडल स्कूल बतौड़ में पढने वाले गांव रिहोड़ के बच्चों की सुविधा के लिए पंचकूला से बतौड़ वाया रिहोड़ बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव की गउशाला के उपर से गुज़र रही हाई टैंशन वायर्स को 15 दिन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशा जाए ताकि वे गांव में ही कार्य करके अपनी आजीविका कमा सकें।

इस अवसर पर महावीर कौशिक ने गांव में स्थित दो आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी सुपरवाईजर व वर्कर से आंगनबाड़ियों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि आंगनबाड़ियों में बच्चों को प्रतिदिन अलग-अलग पोष्टिक आहार दिया जाता है ताकि बच्चे स्वस्थ व सेहतमंद रहें। उपायुक्त ने स्वयं आगनबाड़ी की रसोई में जाकर वहां पर पकाया गया आहार खा कर गुणवत्ता की जांच की। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी के स्टोर रूम में रखा सूखा राशन जैसे मूंगफली, बड़ियां, दलिया इत्यादि की गुणवत्ता चैक की। उन्होंने आंगनबाड़ियों में स्थित शौचालयों का निरीक्षण भी किया और 15 दिन में शौचालयों में पुरानी सीट्स को बदल कर नई सीट्स लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने गांव मे स्थित शमशान घाट में जाकर वहां पानी व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।

इसके उपरांत उपायुक्त ने गांव में कई घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की और परिवार पहचान पत्र में दर्ज की गई सालाना आय का मिलान किया। उन्होंने बताया कि 1.80 लाख से कम सालाना आय वाले परिवारों की आय को बढाने के लिए जिला में दो चरण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा अति गरीब परिवारों के बच्चों को उनकी रूचि व योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने सिंचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), यूएचबीवीएन और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों से गांव रिहोड में उनके विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ नवीन श्योराण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, एनआरएलएम के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर दिनेश कुमार, बिजली विभाग के जेई राजिन्द्र, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग बरवाला के ब्लाक रिसोर्स र्कोओडिनेटर नरेन्द्र शर्मा, गांव की सरपंच मधुबाला व गांव के लोग भी उपस्थित थी।

प्रोजैक्टों में घपले करने वाले कितने आदमी थे ?  : चित्रा

  • खुद को गब्बर सिंह के नाम से मशहूर कहलवाने के इच्छुक रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री तथा अम्बाला छावनी के विधायक अनिल विज से भी किये सीधे सवाल
  • हरियाणा सरकार द्वारा एक ही बिल्डिंग निर्माण कंपनी पर उसके निर्माण कार्यों में बार बार अनियमिततांए सामने आने के बावजूद उसी को काम क्यों?

सारिका तिवारी, डेमोक्रैटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आम आदमी पार्टी ने सरकार द्वारा एक ही बिल्डिंग निर्माण कंपनी पर उसके निर्माण कार्यों में बार बार अनियमितांए सामने आने के बावजूद उसी को काम दिए जाने पर सावाल खड़े किए हैं। पार्टी का कहना है कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की बजाये उस पर मेहरबानी की क्या कोई खास वजह है,जबकि उसकी हर एक परियोजना में न सिर्फ उसके द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर बल्कि वित्तीय अनियमितताओं की बातें भी पूरी तरह से उजागर हो चुकी हैं। आप नेता चित्रा सरवारा ने सरकार खासतौर पर खुद को गब्बर सिंह के नाम से मशहूर कहलवाने के इच्छुक रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री तथा अम्बाला छावनी के विधायक अनिल विज से भी सीधा सावाल किया है कि आखिर उनके ड्रीम कहे जाने वाले प्रोजैक्टों में घपले करने वाले कितने आदमी थे ? पार्टी का यह भी कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करने वाली भाजपा इस मामले में खामोश क्यों है?

उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के साथ आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी की आम आदमी पार्टी की महिला नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि साल 1965 में अम्बाला छावनी में बना वॉर हीरोज मैमोरियल स्टेडियम को बदलाव करने का ख्याल प्रदेश के खेलमंत्री रहे अनिल विज के कार्यकाल में खेल विभाग के मन में आया। विभाग ने यहां फीफा एप्रूव्ड एक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम बनाने की परियोजना बनाई और साल 2017 में इसका टेंडर किया गया। उस समय टेंडर की कीमत 48.58 करोड़ रुपये का यह टेंडर किया गया। उन्होंने कहा कि जैसा कि यह बात जगजाहिर है कि जींद की एक एजेंसी गर्ग एंड कंपनी ने यह टेंडर 40 करोड़ रुपये में यानि कि लगभग आठ करोड़ रुपये के घाटे में उठाया। टेंडर की शर्तों के अनुसार यह काम साल 2019 में अप्रैल माह तक पुरा होना था।मगर यह काम पूरा नहीं हुआ,बल्कि इसकी लगात 2019 में बढक़र 85.28 करोड रुपये हो गई,मगर काम फिर भी पूरा नहीं हुआ और एक बार फिर इसकी अवधि दो साल बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दी गई। साथ ही इसकी लागत कीमत बढक़र 115.16 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि आज भी इसका काम 20 प्रतिशत से ज्यादा बकाया है,मगर रोचक बात यह है कि निर्माण करने वाली कंपनी को इसकी सारी लगभग कीमत पहले ही अदा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 में इस बात का खुलासा हुआ कि इसमें भारी अनियमितताएं हैं तो देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के गृहमंत्री सबको पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि यह बात सामने आई कि इस परियोजना के निर्माण में जो स्टील इस्तेमाल किया गया है उसपर भी सवालिया निशान खड़े है । उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 में इस मामले की जांच के लिए लोकनिर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अधिकारियों की एक छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई। मगर उसने क्या जांच की इसका आज तक किसी को नहीं पता।

 चित्रा सरवारा ने कहा कि मजेदार बात तो यह है कि इस प्रोजैक्ट को बनाने के लिए जो स्टील खरीदा गया, उसमें भी बड़ी धांधली की गई। उन्होंने बताया कि जो बात सामने आई है, उसके अनुसार अधिकारियों ने जो स्टील खरीदा उसमें 62 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर138 रुपये प्रति कविंटल तक का रेट लिया गया । इतना ही नहीं पूरे प्रोजैक्ट के लिए 33 हजार कविंटल स्टील खरीदा जाने का अनुमान था, परंतु खरीदा 13 हजार 500 कविंटल गया और मौके पर 3270 क्विंटल ही लगा पाया गया है। जबकि इस पूरे प्रोजैक्ट में 115 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। सबसे ज्यादा भुगतान 2017 से लेकर 2019 के बीच हुआ। उन्होंने सवाल किया कि अनिल विज जोकि तब हरियाणा के खेल मंत्री थे और अब गृहमंत्री है तथा अम्बाला छावनी  के विधायक भी हैं,उनके ध्यान में यह बात और यह घोटाला क्यों नहीं आया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा हैरानीजनक बात यह है कि आज भी हरियाणा के 60 प्रतिशत से ज्यादा काम इसी गर्ग एंड कंपनी को दिए जा रहे हैं। जिसमें से 25 प्रतिशत काम तो केवल मुख्यमत्री के गृह जिले करनाल के हैं। उन्होंने सवाल किया कि इतने सारे बड़े बड़े प्रोजैक्ट एक ही कंपनी को ही क्यों? और किसी को क्यों नहीं ? क्या यह सिर्फ अधिकारियों की मेहरबानी रही है या इसमें सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग भी शामिल हैें?

 उन्होंने बताया कि यही कंपनी अंबाला कैंट व सिटी में काम कर रही है। करोड़ो रुपये के घोटाले उजागर होने के बाद कंपनी के इन सभी  परियोजनाओं पर भी सावालिया निशान लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस कंपनी द्वारा अंबाला छावनी में बन रहे खेल स्टेडियम में 57 प्रतिशत,होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी में भी घोटाला हुआ। 200 बैड के बन रहे सिविल अस्पताल व उनके रहने के लिए बन रहे डाक्टर्स निवास में घोटाला हुआ। और तो और अनिल विज के एक अन्य ड्रीम प्रोजैक्ट आर्य भट्ट विज्ञान केंद्र के लिए जो भवन बना है उसके निर्माण में ही विसंगतियां हैं और इसके गिराने के आदेश जारी हो चुके  हैं। अंबाला छावनी में बन रहे लघु सचिवालय में बन रही दीवारों का सीमेंट हाथ में आ जाता है।

उन्होंने कहा कि इतनी सारी अनियमितताएं एक ही कंपनी की ओर से किये जाने के बावजूद उसे ब्लैक लिस्ट करने की बजाये उसी को बार बार काम देने पर सरकार व इसके अधिकारियों पर सावालिया निशान खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो रोजाना भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार इस बड़े घोटाले पर खामोश है।