आज फिर बढ़ीं पेट्रोल – डीजल की कीमतें

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर रोज सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी। कब रुकेगी यह रोज सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’? 9वें दिन भी फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोती हुई है। 9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?”

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

आम आदमी को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 29 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सोमवार को भी तेल के दाम बढ़े थे, मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले 8 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7वीं बार इजाफा हुआ है। इस दौरान पेट्रोल करीब 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. लेटेस्ट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में भी 80 पैसे बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसेडीजल के दाम में 80 पैसे बढ़े हैं।

सार

शहरडीजलपेट्रोल
मुंबई100.10115.88
कोलकाता95.42110.52
चेन्नई96.76106.69

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

हाल ही में मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। इससे संकेत मिलता है पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड भी महंगा हुआ है और मार्च में इसके भाव 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे।

सूरतगढ़ में रेल लाइन और रेलगाड़ियों के विस्तार सहित नयी रेल लाइन की मांग:

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 29 मार्च 2022:

गंगानगर जिले की रेल समस्याओं को लेकर जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सूरतगढ़ में रेल विकास संघर्ष समिति ने जिला कमेटी के आह्वान का समर्थन करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेल लाइन का दोहरीकरण भटिंडा हनुमानगढ़।
सूरतगढ़ अनूपगढ़ रेल लाइन का घड़साना होते खाजूवाला तक विस्तार किया जाए।

सूरतगढ़ अनूप गढ 35 वर्ष पुराने ब्रॉड गेज लाइन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने गाड़ियों का विस्तार करने

गाड़ी संख्या 12495- 96 बीकानेर-  कोलकाता गाड़ी संख्या 20 471 बीकानेर पुरी जो कि 48 घंटे बीकानेर में खड़ी रहती हैं,का  विस्तार सूरतगढ़ होते श्रीगंगानगर तक करने।
बीकानेर दादर रेल का विस्तार सूरतगढ़ रायसिंहनगर श्रीगंगानगर तक करने,बाड़मेर कालका जो 40 वर्ष पुरानी रेल सेवाएं उसको तत्काल शुरू करने, सूरतगढ़ से बोड़पल जाखडावाली पल्लू रावतसर सरदारशहर तक नई रेल लाइन बिछाने की माग भी हुई।

गाड़ी संख्या 19225- 26 जोधपुर सूरतगढ़ अमृतसर होकर जम्मू जाने वाली रेलगाड़ी का नाम गुरु गोविंद सिंह के शहीद दोनों पुत्रों के नाम से शहीद वीर बाल एक्सप्रेस रखने,
सूरतगढ़ भटिंडा  रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हुए 2 वर्ष हो गए दो बार सीआरएस विजिट हो गई तत्काल इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

Rashifal

राशिफल, 30 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

30 मार्च 2022:  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 मार्च 2022:  

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 मार्च 2022 :  

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 मार्च 2022:  

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 मार्च 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 मार्च 2022 :   

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 मार्च 2022 :   

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 मार्च 2022 : 

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 मार्च 2022 :  

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

30 मार्च 2022 : 

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 मार्च 2022 : 

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 मार्च 2022 : 

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang1

पंचांग 30 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज मास शिवरात्रि व्रत है। इस व्रत में श्रद्धालुओं को रात को जाग कर शिव जी की पूजा करनी चाहिए.

  1. मासिक शिवरात्रि वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें
  2. मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें
  3. शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोपहर 01.20 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः 10.49 तक है, 

योगः शुभ, दोपहर काल 01.01 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः मीन 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18,  सूर्यास्तः 06.34 बजे। 

क्या कॉंग्रेस हाइकमान सिद्धू को प्रदेशाध्यक्ष फिर लेगा ?

पंजाब के विधानसभा चुनावों में महज 18 सीटें जीतकर सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस में जल्दी ही बदलावों का दौर शुरू होने वाला है। सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हार गए थे, जबकि अपने बयानों से चर्चित रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को खुद अमृतसर पूर्व सीट से हार का सामना करना पड़ा था। नतीजों के बाद सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया था। सिद्धू ने एक लाइन में यह लिखकर इस्तीफा दिया था कि जैसे सोनिया गांधी चाहती हैं, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव के अध्याय का ही पटाक्षेप करना चाहेगी, जिसका खामियाजा हार के तौर पर झेलना पड़ा था।  

चंडीगढ़/नयी दिल्ली: डेमोक्रेटिक फ्रंट:

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सिद्धू ने परिवारों को न्याय में देरी को लेकर अंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। इससे पहले सिद्धू ने आप सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए लुधियाना में पार्टी के पूर्व विधायकों के साथ बैठक की थी। बहबल कलां पहुंचने से पहले पार्टी नेताओं के साथ यह तीसरी मुलाकात थी।

प्रदर्शनकारी परिवारों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह अपनी सरकार में इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ भी ऐसा करते रहेंगे। 16 दिसंबर, 2021 को, कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र सुखराज सिंह ने न्याय देने में सरकार की विफलता को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। 

सुखराज ने आरोप लगाया था कि पिछले छह साल से पार्टियां बहबल कलां और कोटकपुरा पुलिस फायरिंग की घटनाओं और बेअदबी के मामलों का धार्मिक भावनाओं को फायदा उठाने और सत्ता हथियाने के लिए राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। बहबल कलां पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने मामले में जल्द न्याय की मांग दोहराई।

शहरी विकास मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी से भेंट की

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नई में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की।

चंडीगढ़ :

सुरेश भारद्वाज ने केन्द्रीय मंत्री से स्मार्ट सिटी मिशन को 30 सितम्बर, 2022 तक बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि प्रदेश के सभी कार्याें अवार्ड किए जा सकंे। उन्होंने कहा कि मार्च, 2022 तक प्रदेश सरकार सभी कार्य अवार्ड कर देगी और एफसीए के अन्तर्गत मंजूरी प्राप्त करने वाली कुछ परियोजनाओं के कारण इनमें विलम्ब हुआ है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश को पहाड़ी राज्य होने के कारण विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए 90ः10 पैटर्न पर स्मार्ट सिटी परियोजना कोे वित्तपोषित करने पर विचार करने का अनुरोध किया। 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत शिमला और धर्मशाला दोनों शहरों के लिए एक हजार करोड़ रुपये का योगदान करने की स्थिति में प्रदेश सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे अम्रुत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, पीएमएवाई-एचएफए (यू) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 90ः10 पैटर्न पर धन मिल रहा है।

उन्होंने अम्रुत 2.0 के अन्तर्गत आवंटन बढ़ाने का भी आग्रह किया और शिमला तथा कुल्लू शहरों सहित राज्य के सभी 68 स्थानीय नगर निकायों और छावनी बोर्डों को कवर करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सर्वधर्म धार्मिक एकता सम्मेलनआयोजित हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन के प्रतिनिधि रहे मौजूद 

चंडीगढ़ :

नामधारी पंथ के वर्तमान मुखी सतगुरु दलीप सिंह की पहल पर गत दिनों   दुनिया का पहला ‘सर्वधर्म एकता सम्मेलन ‘ आयोजित किया गया। विश्व में भाईचारे, सौहार्द के बंधनों को मजबूत करने के लिए नामधारी संगत ने पहला ‘भारतीय धार्मिक एकता सम्मेलन’ के पावन अवसर पर भारत के चार प्रमुख धर्मों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन) के आचार्य मौजूद रहे। इन चारों धर्मों के आचार्यों ने सतगुरु दलीप सिंह द्वारा किए गए एकता प्रयासों की प्रशंसा की और अपना पूरा समर्थन दिया।  इस अवसर पर हिंदू धर्म के महंत बंसी दास ने कहा कि हमारे चारों धर्मों की कई परंपराएं आपस में मिलती हैं।  जैसे: चारों धर्मों की माला में 108 मनके हैं।  ये चारों धर्म भारतीय संस्कृति के चार स्तंभ हैं, जिनसे भारतीय संस्कृति का छत्र लहरा रहा है।  

परम पूज्य दलाई लामा के प्रमुख शिष्य  तेनजिन शिवांग ने बौद्ध धर्म की ओर से एकता के लिए अपना समर्थन करने ऐलान किया। 

जैन मुनि परम पूज्य पीयूष  अस्वस्थता के कारण स्वयं नहीं आ सके लेकिन उन्होंने अपने विशेष सेवक विमल जैन को भेजा।  उन्होंने जैन मुनि जी महाराज और जैन धर्म की ओर से हर संभव तरीके से समर्थन देने का आश्वासन दिया।ठाकुर दलीप सिंह ने कहा कि हम नामधारी राष्ट्रवादी हैं। राष्ट्रवादी होने के कारण भारतीय संस्कृति और भारतीय धर्मों की रक्षा करना हमारे गुरु जी का आदेश है और हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का धर्म, संस्कृति, भाषा को अलग नहीं रख सकते।  

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आर.टी.एज़. को अवैध बसें रोकने के लिए चैकिंग अभियान शुरु करने की हिदायत

सभी छोटे-बड़े बस ऑपरेटरों को टाईम टेबल में तर्कसंगत समय देने के निर्देश
कहा, टाईम टेबल में किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

चंडीगढ़, 29 मार्च:

पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज़ (आर.टी.ए.) के सभी सचिवों के साथ आपातकालीन बैठक करते हुए राज्य में अवैध रूप से चल रही बसों को रोकने सम्बन्धी चैकिंग अभियान शुरु करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जहाँ डिफॉल्टर और अवैध रूप से चलने वाली बसों के विरुद्ध नियमों के अनुसार सख़्त कार्रवाई की जाए, वहीं सभी छोटे-बड़े बस ऑपरेटरों को टाईम टेबल में तर्कसंगत एवं उपयुक्त समय दिया जाए और टाईम टेबल में किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव ना किया जाए।

राज्य परिवहन आयुक्त के कार्यालय में बैठक के दौरान परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने समूह सचिवों को हिदायत की कि बसों के अवैध ऑपरेशन को रोकने सम्बन्धी सचिव आर.टी.ए., पंजाब रोडवेज़ के अधिकारियों के साथ तालमेल कर चैकिंग अभियान शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज़ के अधिकारी यह भी सुनिश्चित बनाएंगे कि बस अड्डे से कोई भी अवैध बस नहीं चलेगी। अगर कोई ऐसी बस चलती पाई जाती है तो उसके बारे में तुरंत सम्बन्धित आर.टी.ए. को सूचित किया जाए।

बस अड्डों से बाहर अवैध रूप से चल रहीं कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों और दूसरी बसों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित बनाने के सख़्त आदेश देते हुए स. भुल्लर ने कहा कि इसके अलावा नियमों का उल्लंघन कर रही स्कूल की बसों के ऑपरेटरों के विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए और सुरक्षित स्कूल वाहन योजना में दर्शाए गए उपबंधों को हू-ब-हू लागू किया जाए।

टाईम टेबल में सबको उपयुक्त समय देने की बात करते हुए परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि ‘‘भले ही कोई बड़ा बस ऑपरेटर हो या छोटा, सभी को टाईम टेबल में तर्कसंगत एवं उपयुक्त समय दिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि टाईम टेबल लागू करते समय किसी भी किस्म का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि विभाग को सुचारू ढंग से चलाने और जनता के हितों के लिए मेहनत और लगन से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपस में तालमेल रखें और दफ़्तरी समय के दौरान दफ़्तर में उपस्थित रहकर जनता के कार्यों को समय पर निपटाना सुनिश्चित बनाएं।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन श्री के. सिवा प्रसाद, राज्य परिवहन आयुक्त श्री विमल कुमार सेतिया, अतिरिक्त राज्य परिवहन आयुक्त श्री अमरबीर सिंह सिद्धू, निदेशक राज्य परिवहन श्रीमती अमनदीप कौर और प्रबंध निदेशक पी.आर.टी.सी. पटियाला पवनदीप कौर सहित समूह सचिव, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एवं पंजाब रोडवेज़ के अधिकारी उपस्थित थे।

भगवंत मान द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी को कर्ज़ मुक्त करने की गारंटी

उच्च शिक्षा के इस प्रतिष्ठित संस्थान के असल गौरव को बहाल करने का वादा
पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन फि़ल्म और टी.वी. जगत की विभिन्न शख़्िसयतों का सम्मान
पटियाला, 29 मार्च:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाबी यूनिवर्सिटी को कजऱ्े के बड़े बोझ से मुक्त करने की गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि उत्तरी भारत में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाली इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की गौरवमयी और असली शान को बहाल किया जाएगा।
आज यहाँ गुरू तेग़ बहादुर हॉल में पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पंजाबी सिनेमा, टेलिविजऩ और थियेटर के विशाल शो के आखिऱी दिन के समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि फंड की कमी के कारण किसी भी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विद्यार्थियों को विश्व स्तर की शिक्षा मुहैया करवाना है।
राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए युवाओं से पूर्ण सहयोग और समर्थन की माँग करते हुए भगवंत मान ने कहा कि हमारे युवा महान गुरूओं, पीरों-पैगंबरों और शहीद-ऐ-आज़म भगत सिंह जैसे बहादुर नायकों से सदा प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बदले की भावना के लिए कोई जगह नहीं है और इसलिए किसी को भी तंग या परेशान नहीं किया जाएगा।
भगवंत मान ने अध्यापकों के लंबित मुद्दों का विशेष जिक़्र करते हुए कहा कि इनका बहुत जल्द समाधान किया जाएगा और अब किसी भी अध्यापक को अपनी माँगें मनवाने के लिए पानी की टैंकियों पर नहीं चढऩा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तजऱ् पर पंजाब के स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों से शिक्षा के अतिरिक्त कोई अन्य काम नहीं लिया जाएगा।
युवाओं के विदेशों की ओर पलायन पर चिंता जताते हुए भगवंत मान ने कहा, युवाओं को अपनी काबिलीयत दिखाने के अवसर पंजाब में ही प्रदान होंगे। हमारे युवाओं की अथाह ऊर्जा और प्रतिभा का बेहतर उपयोग किया जाएगा ताकि वे समाज के आदर्श नागरिक बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के युवाओं को वैश्विक स्तर की मानक शिक्षा प्रदान कर राज्य में ही रोजग़ार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनको अपने बेहतर भविष्य के लिए विदेश जाने की ज़रूरत ही ना पड़े।
इससे पहले भगवंत मान ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि जब वह कॉलेज पढ़ते थे तब वह पंजाबी यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आते थे और इस दौरान उन्होंने हार-जीत के कई उतार-चढ़ाव भी देखे। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सलाह दी कि वह अपने बच्चों पर अपनी इच्छाएं ना थोपें, बल्कि बच्चों के कौशल को पहचान कर उनको जीवन में आगे बढऩे की छूट दें।
इस दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री स. गुरमीत सिंह मीत हेअर ने आश्वासन दिया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 100 प्रतिशत सहायता प्रदान की जाएगी। स. मीत हेअर ने युवा ऊर्जा का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि पंजाब सरकार, पंजाब के युवाओं के जोश को राज्य को और आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी, विश्व में बसने वाले समूचे पंजाबियों की यूनिवर्सिटी है और यह रहती दुनिया तक कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री भगवंत मान द्वारा मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही दिनों के अंदर यहाँ आने का निर्णय लेना स. मान की पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रति फिक्रमंद होने को दर्शाता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पंजाबी सिनेमा, टेलिविजऩ और रंगमंच महा-उत्सव के समापन के अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मनमोहन सिंह, प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता योगराज सिंह, गुग्गू गिल, विजय टंडन, गायक मोहम्मद सदीक और सुरिन्दर छिन्दा और फि़ल्म निर्देशक सुमित कंग को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन का सोवीनर भी रिलीज़ किया। इससे पहले पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. अरविन्द ने मुख्यमंत्री स. भगवंत मान का स्वागत करते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी संबंधी विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
इस मौके पर पटियाला जि़ले के विधायक गुरलाल घन्नौर, अजीतपाल सिंह कोहली, डॉ. बलबीर सिंह, नीना मित्तल, चेतन सिंह जौड़ेमाजरा, हरमीत सिंह पठानमाजरा, कुलवंत सिंह बाज़ीगर, पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन के अघ्यक्ष गुरप्रीत घुग्गी, उप अध्यक्ष बीनू ढिल्लों, सचिव मलकीत रैणी के अलावा बड़ी संख्या में पंजाबी फि़ल्मों के और टी.वी. जगत के कलाकार और विद्यार्थी उपस्थित थे।

दुष्यंत चौटाला ने अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड देने की भी घोषणा

  • डिप्टी सीएम ने दिए पटवारियों को 50 मोटरसाइकिल और किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने का टारगेट

जींद/चंडीगढ़, 29 मार्च:  

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज जींद में सम्मानित किया गया। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया। इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पटवारियों से वादा भी लिया कि वे किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने के टारगेट में अपना पूर्ण सहयोग करें। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, जिससे पटवारी पूरे खुश नजर आए। हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको इनाम दिया है

दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन पटवारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया। प्राकृतिक आपदा, ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है, इसी को देखते हुए पटवारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सरकार ने सम्मानित करने का निर्णय लिया और सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए गए थे। आज के कार्यक्रम में 50 में से कुल 43 पटवारियों को बाईक दी गई है जोकि एक्स प्लस 200 सीसी और ग्लैमर बाइक्स हैं। बाकी बचे पटवारियों के पास भी जल्द बाईक पहुंचा दी जाएगी।

वहीं डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि अगले छह माह में मोबाइल सॉफ्टवेयर से जीपीएस के माध्यम से फसलों की मौके पर जाकर गिरदावरी की जाएगी। इसकी किसान को तुरंत सूचना मिल जाएगी कि फसल को हुआ नुकसान कितना दर्ज किया गया है। यही नहीं हमारा प्रयास रहेगा कि प्रभावित किसान को 30 दिन में मुआवजा मिल जाए।