EXCISE POLICY OF U.T., CHANDIGARH FOR THE YEAR 2021-22

The Chandigarh Administration increased the excise levies on Indian Made Foreign Liquor (IMFL) by approximately 6 per cent in the new UT Excise policy for the year 2021-22, released on Wednesday.

The new policy was approved by UT Administrator V P Singh Badnore after a detailed presentation by the Adviser to the Administrator, Secretary (E&T), ETC and other senior officers of the Excise Department.

“The new Excise Policy aims at balancing the aspirations of the consumers, manufacturers, wholesalers/ retailers and the government,” said a statement issued by the administration. UT said that the Excise Policy for the year 2021-22 will help to earn revenue approximately Rs 700 crore.

Bhardwaj, Demokretic Front, Chandigarh :

Finance Secretary-cum-Secretary (E&T), Deputy Commissioner-cum-Excise & Taxation Commissioner and other Senior Officers of the Excise Department, has approved new Excise Policy for the year 2022-23. The new Excise Policy aims at balancing the aspirations of the consumers, manufacturers, wholesalers/retailers and the Government. Some of the salient features of this Policy are:

  1. 65 degree proof of Country Liquor has been introduced apart from the existing 50 degree proof and 60 degree proof. This will increase choice for the consumers and make better quality of Country Liquor available.
  2. To curb spurious liquor, pilfer proof seals made mandatory in Country Liquor bottles.
  3. Only 50% of the basic quota of Country Liquor will be distributed equally amongst the Bottling Plants and 50% of the basic quota will be kept open. Further, additional quota will also be kept open. This will increase choice to the Retail vends to obtain supplies as per their choice of bottling plant and brand.
  4. Overall basic quota has been reasonably increased by 13.4% as per consultation with stakeholders.
  5. Imported RTD (Ready to Drink) has been allowed for sale in U.T. Chandigarh.
  6. The allotment of Retail Vends of Liquor will be made through e-tendering system for more transparency.
  7. Online facility for issuance of permit/passes and applying various Excise Licenses has been introduced to facilitate stakeholders.
  8. EMD (Earnest Money Deposit) has been reduced for better participation in the bids.
  9. Mandatory computerized billing to be introduced by 1st October, 2022 and penalty of Rs. 5000/- introduced on non-issuance of receipt.
  10. Covid rebate (i.e. Pro-rata reversal of license fees) as given in the last year to continue to all retail vends, bars, restaurants, hotels, clubs etc.
  11. Facility of 2 hour extension in closure timings (i.e. up to 3 AM) given to Restaurants / Bars / Hotels on payment of additional license fees.
  12. Round the clock service of liquor also allowed in 3 Star & 4 Star Hotels on payment of additional license fees.
  13. Track & Trace system to be introduced during this policy year to curb illegal sale of liquor.
  14. Stringent penalty for non-maintenance of Minimum Retail Sale Price by liquor vends introduced. Vends to be sealed for 3 days on first violation itself.
  15. CCTV cameras to be introduced in all retail vends by 1st May, 2022.
  16. Penalty of Rs. 50,000/- introduced on sale of expired liquor by retail vends.
  17. E-Vehicle Cess introduced in pursuance of E-Vehicle Policy of Chandigarh Administration. The Cess will be levied per Bottle varying from Rs. 2 to Rs. 40.
  18. To promote low alcoholic drinks, license fees and duties have not been increased on Beer, Wine, RTD (Ready to Drink) etc.
  19. Considering the request of Hotels & Restaurant Associations and to give support to them, their license fee has been kept the same.
  20. To ensure availability of more variety and brands, label/brand registration fees has been kept the same.
  21. Excise Duties have been increased by approximately 5.5%.
  22. Minimum Retail Sale Price has been reasonably increased in the range of 5% to 10% considering input costs and taxes.

The allotment of licensing units will continue to be made through complete e-tendering system for more transparency and complete online system for issuance of permit/passes to facilitate Trade and Industry.

The number of liquor vends have been increased from 94 to 96. To curb the menace of cartelisation and monopolistic practices, a single entity of firms/ companies/ individuals will be entitled to allotment upto a maximum of ten vends only.

In order to boost the hospitality industry and tourism in Chandigarh, there is no increase in the licence fee of hotels, bars, and restaurants. The UT Administration also allowed the facility of mini bar is allowed in 3-stars and 4- star hotels in addition to 5 Stars or above category of hotels.

PROMOTING LOW ALCOHOLIC CONTENTS
In order to promote the low alcoholic contents, a new category of beer, super mild beer, containing alcoholic content upto 3.5 per cent v/v has been introduced.

The Administration also said that the facility of kegging beer in kegs of 50 litre capacity (manufactured in microbreweries of Chandigarh) is also allowed to microbrewery licensee and licensee can sell draught beer against excise permits to bars, restaurants, and club licensees by following proper standard safety measures. “The licensee shall not pack beer in bottles, cans or pouches for sale,” it was said.

ALCOMETER FACILITY MANDATORY
The UT Administration said that Alcometer facility has been made mandatory for Taverns (Ahatas).

To promote low alcoholic contents beverages like beer and wine, and particularly to boost Indian wine industry, the license fee and Excise Duty has not been increased. The excise duty on country liquor has also not been increased.

BASIC QUOTA INCREASED
The basic quota of IMFL has been increased from 100 lacs PL to 110 lacs PL, the basic quota of country liquor is increased from 8 lacs PL to 12 lacs PL, and the quota of Foreign Liquor (Bio Brand Whisky) has been increased from 3.30 lacs PL to 3.50 lacs PL.

The quota of country liquor and IFL shops has been rationalised keeping in view the differential demands in city and village shops.

In order to promote the Swach Bharat Abhiyan, the retail licensees will have to maintain cleanliness and hygiene in and around the shop, failing which penalty will be imposed.

अब्बास अंसारी ने सरकारी अधिकारियों से ‘हिसाब बराबर’ करने की दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो के संबंध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के संबंध में आईपीसी की धारा 171च और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है और संबंधित निवार्चन अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी गई है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्‍बास अंसारी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना। इसी दिन मऊ सदर सीट पर भी वोटिंग होगी। यहाँ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का उम्मीदवार माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास है। उसे समाजवादी पार्टी का भी समर्थन हासिल है। अब्बास अंसारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अधिकारियों को धमकी दे रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में अब्बास अंसारी धमकी भरे लहजे में कह रहा है कि सरकार आने पर 6 महीने तक ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी, पहले हिसाब होगा। अंसारी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से ये कह कर आया हूँ कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भैया। जो यहाँ है, वो यहाँ ही रहेगा। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के टिकट पर मुहर लगाया जाएगा।” बता दें कि मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है।

अब्‍बास अंसारी के एक चुनावी जनसभा में कथित तौर पर दिये गये धमकी भरे संबोधन का वीडियो वायरल किये जाने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने शुक्रवार को बताया कि मऊ कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुभासपा उम्मीदवार अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है। सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया है। अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

वीडियो में अब्बास कहता है, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा।”

अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिये अधिकारी कार्रवाही में लाये तेजी-उपायुक्त

  • अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिये अधिकारी कार्रवाही में लाये तेजी-उपायुक्त
  • शहर में कई स्थानों पर टेंट लगाकर आयुर्वेंदिक दवाईयों की आड़ में नशीले पदार्थ बेचे जाने की शिकायतों पर लिया कड़ा संज्ञान
  • अधिकारी ऐसे स्थानों पर छापामारी कर शीघ्र प्रस्तुत करे रिपोर्ट-उपायुक्त

पंचकूला, 4 मार्च:

उपायुक्त महावीर कौशिक ने शहर में अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिये संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न सेक्टरों में नियमित छापामारी कर अवैध निर्माण को हटायें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध  प्रभावी रूप से कार्रवाही करने के लिये विभागों को अलग-अलग सेक्टर आवंटित किये गये है।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सात सरोकारो को लेकर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये कार्रवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये थे।

महावीर कौशिक ने कहा कि यह देखने में आया है कि कई सेक्टरों में मोडीफाईड वाहन को किचन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वाहन सड़को व दुकानों के सामने अवैध रूप से खड़े होकर खाने के सामान की बिक्री करते है। उन्होंने यातायात पुलिस को ऐसे वाहनो के विरूद्ध कार्रवाही कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऐसे वाहनो के माध्यम से बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिये लैब भिजवाना सुनिश्चित करें और यदि खाने की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाही की जाये।

उपायुक्त ने शहर में कई स्थानों पर टेंट लगाकर आयुर्वेंदिक दवाईयों की आड़ में नशीले पदार्थ बेचे जाने की शिकायतों पर भी कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि यह सामने आया है कि अवैध रूप से स्थापित इन टेंटों में दवाई की आड़ में नशीले पदार्थ बेचकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने ड्रग कंट्रोल आॅफिसर को ऐसे स्थानों पर छापामारी कर बेची जा रही दवाईयों का निरीक्षण करके इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि अवैध रूप से स्थापित इन टेंटो को हटाया जा सके और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके।

महावीर कौशिक ने नगर निगम को शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गउशालाओं में भिजवाने के अभियान में गति लाने के निर्देश दिये ताकि कोई भी आवारा पशु सड़कों पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही पंचकूला में संचालित गउशालाओं के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे ताकि पकड़े गये सभी पशुओं को गउशालाओं में आश्रय दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव कोट में नंदीशाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और इसके पूर्ण होने उपरांत नंदियों को वहां रखा जा सकेगा।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, एसीपी विजय नेहरा, एसीपी उमेद सिंह, एसीपी रमेश गुलिया, नगर निगम के डीएमसी दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का निधन, थाईलैंड के विला में मिले बेसुध, हार्ट अटैक का संदेह

दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने करियर में 708 टेस्ट विकेट लेने वाले वॉर्न थाइलैंड के अपने विला में बेसुध अवस्था में पाए गए। बाद में उनके प्रबंधन ने वॉर्न के निधन की पुष्टि की. फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न की मौत संभावित दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

स्पोर्ट्स/ क्रिकेट/ दिल्ली :

वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 16 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपना राज किया। वह 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंबर भी थे। फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से बताया कि शेन वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए़। इसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है। बयान में आगे कहा गया है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई द्वीप में थे और वहां अपने विला में रह रहे थे। शेन वॉर्न के परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की है। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 March – 22

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                  पचंकूला 03 मार्च :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच कल दिनांक 03 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र बलकार सिहं वासी गाँव बरसाना जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एसआईटी इन्चार्ज श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 65 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया औऱ दर्ज मामलों में आगामी अनुसधांन अमल में लाया जा रहा है दौरानें अनुसधान अन्य सलिप्त आऱोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

साईट कंस्ट्रक्शन से लोहे के बनें सरिया बण्डल चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू

                    पचंकूला 04 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर गुरमेल सिह के नेतृत्व में स.उप.नि. श्याल लाल नें साईट कंस्ट्रक्शन पर चोरी की वारदात को अंनजाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान माहिर अली पुत्र अशरफ वासी गाँव सिरौली नई बस्ती जिला बरैली उतर प्रदेश के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.03.2022 को शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र भगौती प्रसाद हाल सैक्टर 05 पचंकला नें शिकायत दर्ज करवाई की उसकी देखरेख में सैक्टर 05 में साईट का कार्य चला हुआ था वहा से किसी अन्जान व्यकित नें साइट पर से कटे हुए लोहे के सरिया से बनें बण्डल को चोरी कर लिया है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई।

पुलिस नें मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू*

                              पचंकूला 04 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार की टीम द्वारा नशीला गांजा के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी किये गये आरोपी की पहचान रोशन पुत्र शिया राम गुप्ता वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

दिनांक 08.02.2022 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा 293 ग्राम सहित आरोपी रोहित पुत्र राजू खलनायक उर्फ राजकुमार वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला को गिरफ्तार किया गया था जिस मामलें में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी रोशन सिह को नशीला पदार्थ की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

महिला पुलिस नें साइबर अपराध, सोशल मीडिया, बाल एवं महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक

  • महिलाओं को सोशल मीडिया अकाउंट पर सावधनी रखनें बारें किया जागरुक

                    पचंकूला 04 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा निर्देशानुसार साईबर अपराधो से बचनें के लिए तथा बाल एंव महिला अपराधो बारें जागरुक विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. के नेतृत्व में प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान, ग्रीफ काऊंसलर श्रीमति रेणु माथुर तथा महिला सैल इन्चार्ज स.उप.नि. कर्मजीत सिंह दुर्गा शक्ति की टीम के साथ मार्किट सेक्टर 09 पचंकूला में पहुँचकर महिला, पुरुषो को साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया गया इसके साथ ही बाल एंव महिला अपराधो के प्रति जागरुक किया गया ।

इस मार्किट कार्यक्रम के दौरान प्रंबधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान नें कहा कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार से पुलिस सहायता के लिए वह महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 तथा 112 डायल व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से पुलिस की सहायता ले सकती है पुलिस के पास सूचना मिलते हुए महिला पुलिस आपकी सुरक्षा व सहायता के लिए पल भर में पहुँचेगी इसके साथ प्रबंधक महिला थाना नें कहा कि साईबर क्राईम से बचनें के लिए जागरुक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरो को ना पोस्ट करें और अपनें मीडिया अकाऊंट की प्रावईसी सिक्यूरिटी लगायें ।

इसके अळावा महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व अपरिचित लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें और किसी भी अवांछित और अपरिचित के कॉल्स, एसएमएस, ईमेल, फ्रैंड रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करें और ब्लॉक करें । और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाऊंट पर डालते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें । इसके अलावा जल्दी ही किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आएं ना ही किसी प्रकार के लोभ प्रलोभन में आयें । किसी भी लिंक पर क्लिक करें से बचें और ना ही कोई ओटीपी शेयर करें इसके साथ ही कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधडी हो जाती है तो वह अपनी शिकायत बारें 1930 पर औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये औऱ किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर हेल्प डैस्क की मदद लें ।

क्राईम ब्रांच नें वीआईपी मोबाईल नम्बर बेचनें का झांसा देकर ठगी करनी वाली गैंग का किया खुलासा, 2 आरोपियो को किया काबू

आनलाईन ठगी:वीआईपी नंबर देने का झांसा देकर ठगी करनें वालें गैंग का किया पर्दाफाश :- 2 को किया काबू

                        पचंकूला 04 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में साईबर धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष गठित टीम के तहत कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर तेजिन्द्रपाल सिह व उसकी टीम द्वारा वीआईपी नंबरो देने का झांसा देकर ठगी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुरईकबाल सिंह पुत्र स्व.महिन्द्र प्रताप वासी गोल्डन अवैन्यु फाटक अमृतसर पजांब तथा दीपक बत्रा पुत्र किशन लाल बत्रा वासी उधम सिंह कालौनी अमृतसर के रुप में हुई ।

शिकायतकर्ता विक्रमादित्य पुत्र विनोद बेनीवाल वासी सैक्टर 07 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें इंस्टाग्रांम सोशल मीडिया पर एक वीआईपी मोबाईल नम्बरो लेनें बारें एक इंसटाग्राम पेज देखा जिसमें काफी  वीआईपी नम्बर लेनें के लिए लगे हुए थें जो शिकायतकर्ता नें पेज पर मोबाईल का मूल्य पुछा तो उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईळ नम्बर व्टसअप ग्रुप में जोड लिया फिर शिकायतकर्ता नें मोबाईल न. 9971000001 को लेनें के लिए पुछताछा जिन्होनें 28 हजार रुपये बताया जिसका सौदा 25 हजार रुपये में किया औऱ शिकायतकर्ता वीआईपी नम्बर देनें के लिए 25000 हजार रुपये ट्रांसफर करवाकर शिकायतकर्ता को एक पोर्टिग कोड भेजा जिस वीआईपी नंम्बर एक्टिव नही हुआ फिर शिकायतकर्ता नें आरोपियो से फोन करके पुछा जिन्होनें 11 हजार रुपये सिक्युरिटी के तौर पर डिमांड की शिकायतकर्ता नें 11 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिये फिर आरोपियो नें शिकायत कर्ता को पोर्टिग कोड भेजा गया जिससे सिम फिर भी एक्टिव नही हुई । उसके उपरांत शिकायतकर्ता नें जीयो कस्टमर केयर से बातचीत करके पता चला कि वह पोर्टिग कोड गल्त है जब शिकायतकर्ता नें आरोपी को फोन करके पैसे वापिस करनें बारें कहा तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दी औऱ फोन उठाना बंद कर दिया उसके उपरांत थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए दो उपरोक्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 10 हजार रुपये बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला से उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिह नें बताया कि आरोपी दीपक बत्रा अम्बाला, चण्डीगढ,मोहाली में वीआईपी मोबाईल बारे धोखाधडी की काफी वारदातों को अंजाम दे चुके है।

नौकरी को सुरक्षित करने की लेकर हारर्ट्रोन के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी को ज्ञापन सौंपा।

नौकरी मे सुरक्षा (रेगुलर सर्विस) को लेकर हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) मिले पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी से उनके निवास सेकटर 8 पचकुलां

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरीयाणा सरकार से माँग की है के जल्द ही हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) की माँगों को पुरा करे इस मौके पर कपिल तथा सुमित पॉल ने बताया कि हम सभी लगभग 5000 कच्चे कर्मचारी आईटी के सभी वर्गों जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर , जूनियर प्रोग्रामर, प्रोग्रामर, वेब डिज़ाइनर नेटवर्क इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर  तथा आईटी के सर्वोच्च पद सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं तथा आईटी का कार्यभार संभाल कर जैसे कि सीएम विंडो, सीएम अनाउंसमेंट, ई गवर्नेंस, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल, ई टेंड्रिंग, ई टिकट, ई ऑफिस, ई खरीद, सक्षम पोर्टल , एमआईएस पोर्टल, एच एचआरएमएस पोर्टल, मिशन अंत्योदय तथा परिवार पहचान पत्र जैसे लगभग 540 जैसे ऑनलाइन सर्विस से संबंधित पोर्टल संभाल रहे है। सरकार को दो बार डिजिटल अवार्ड भी दिलवा चुके हैं इसीलिए इन्हें विभाग की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है।

लेकिन सरकार की तरफ से इन कच्चे कर्मचारियों के लिए अभी तक सर्विस में किसी तरह की सुरक्षा नही मिली तथा ना ही इन्हें सर्विस में रेगुलर किया गया और ना ही सरकार ने इन 5000 आईटी प्रोफेशनल के लिए कोई सकारात्मक ठोस कदम उठाया।

इसके अतिरिक्त बबीता भंडारी व प्रियंका ने चन्द्रमोहन जी को बताया कि सरकार ने हारर्ट्रोन को आईटी प्रोफेशनल नियुक्त करने की नोडल एजेंसी बनाया है तथा हार्ट्रोन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरह पूर्ण पारदर्शिता तौर पर आईटी प्रोफेशनल नियुक्त करता है और राज्य के सभी विभागों में ये आईटी प्रोफेशनल ही आइटी का कार्य देख रहे हैं। आज के डिजिटल युग में विभागों और निगमों के अतिरिक्त बैंक में भी आईटी प्रोफेशनल का पूरी तरह से बोलबाला है तथा ये आईटी प्रोफेशनल तीसरी बार सरकार को डिजिटल सम्मान दिलाने की तैयारी में हैं परंतु उसके बावजूद भी सरकार तथा प्रशासन की तरफ से उन्हे नौकरी को लेकर कोई भी सकारात्मक परिणाम नही मिला। जबकि सरकार खुद बयान कर चुकी है कि डिजिटल युग में हरियाणा ने पंजाब और दिल्ली जैसे राज्य को भी पछाड़ दिया है।

इस मौके पर सुभाष थपलियाल शर्मा , अमित सजवान, अमित सिंह रावत, विवेक , पिंकी उप्रेती तथा चंचल मिन्हास मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हारर्ट्रोन के लगभग 5000 आईटी प्रोफेशनल ही सीएम रेजिडेंस से लेकर गवर्नर हाउस तक नियुक्त हैं। इनकी शिक्षा, भूमिका तथा जिम्मेदारियों के अनुसार इन्हे सरकार की तरफ से न तो कोई सहूलियत मिली है तथा ना ही जॉब में सुरक्षा।

गौरतलब है कि ये आईटी विभाग शुरू से ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास है। तथा 2014 से भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद आईटी प्रोफेशनल की कच्ची भर्ती हारर्ट्रोन के माध्यम से भारी संख्या में हुई है। ये सभी कच्चे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने पर खरे उतरे परंतु सरकार ने अभी तक इन्हें सर्विस में रेगुलर नही किया। इनकी उम्र भी बहुत हो चुकी है कुछ लोग तो 40 की उम्र पार कर चुके हैं ऐसे में इनकी परेशानियां और बढ़ रही हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी) की माँगों को पुरा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी हरीयाणा विधानसभा में हारर्ट्रोन के आईटी प्रोफेशनल (कच्चे कर्मचारी का मुधा उठायगैं

ईस मोके पर राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका हुड्डा भी मौजूद थे

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री माधव गोस्वामी महाराज जी की 43वीं पुण्यतिथि मनाई

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के संस्थापक श्रीमद् भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज की 43वीं पुण्यतिथि बहुत ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक मनाई गई। गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक एवं स्वामी बामण जी महाराज जी ने इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य पाद माधव गोस्वामी महाराज जी का जन्म कंचनपड़ा, बांग्लादेश में हुआ था। वह बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपनी युवावस्था में ही सन्यास धारण कर शुद्ध कृष्ण भक्ति के प्रचार प्रसार के लिए अपने मिशन पर निकल गए। उन्होंने संसार के सभी प्राणियों के लिए जात-पात धर्म समाज को देखे बिना एक बड़ी छत का निर्माण किया जिसमें आकर सभी जातियों के सभी धर्मों के लोग रह सकते हैं और भगवान कृष्ण का भजन साधन कर भागवत प्रेम प्राप्त कर सकते हैं। महाराज श्री ने उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम तक शुद्ध कृष्ण भक्ति के केंद्रों की स्थापना की। चंडीगढ़  गौड़ीय मठ की स्थापना उन्होंने वर्ष 1971 में की थी। आज लगभग 50 वर्षों के बाद श्री चैतन्य गौड़ीय मठ चण्डीगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थान बन चुका है और लाखों की संख्या में भक्तजन हमारे इस शुद्ध भक्ति केंद्र के साथ जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने अपने इस महान वैष्णो संत को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की। दोपहर की आरती के पश्चात हजारों लोगों ने भगवान का स्वादिष्ट प्रसादम को ग्रहण किया।  

             National Science Day 2022

Chandigarh March 4, 2022

The Chemical Society, Department of Chemistry and Centre for Advanced Studies in Chemistry, Panjab University Sector 14 Chandigarh celebrated National Science Day 2022 on 3rd March 2022 to commemorate Azadi Ka Amrit Mahotsav, catalysed and supported by Panjab State Council for Science and Technology (PSCST) and NCSTC, DST, Govt. Of India, under the able guidance of Prof Raj Kumar, Honourable Vice-Chancellor and Prof. Sonal Singhal, Chairperson. The event was organized by Dr. Varinder kaur, President, Chemical Society. Various competitions “I am Smarticus”: The Science Quiz, “Let the Colors Speak”: Rangoli Competition, “Ideas Picturized:” Poster Presentation, “Let’s Recycle:” Best out of Waste and Extempore, on the theme ‘Integrated Approach in Science and Technology for Sustainable Future’ were held were held for students of Panjab University Chandigarh. Pranav (M.Sc. II, Department of Chemistry), Rohan Sharma (B.Sc. III, Department of Biochemistry), and Ankita (M.Sc. II, Department of Chemistry), bagged 1st, 2nd and 3rd positions in Poster Presentation, respectively. The students of M.Sc. II of Department of Chemistry, Ankita and Anurag got the 1st prize; Mansangeet and Kritika got the 2nd prize; Bhumika and Parneet bagged the 3rd prize in “Let´s Recycle competition”. Priya (M.Sc. I, Department of Chemistry), Keshav Kant (B.Sc. III, Department of Biochemistry), and Ishika Gupta (M.Sc. II, Department of Chemistry), were awarded with 1st, 2nd and 3rd positions in “Extempore” event, respectively. Amit Sharma and Chetan Verma of M.Sc. I, Department of Chemistry, Keshav Kant and Rohan Sharma of B.Sc. III, Department of Biochemistry, Vipul Sharma and Maheep Kaur Gill of M.Sc. II, Department of Chemistry got the 1st, 2nd and 3rd positions in the Science Quiz competition. Nancy Koundal, Kostubh Gaur, and Harsimran Kaur of B.Sc. III, Department of Chemistry, were awarded with the 1st prize, Ankita (M.Sc. II, Department of Chemistry), Aashni Khurana and Dixon Bhoriwal of B.Sc. III, Department of Chemistry, were awarded with the 2nd prize, Aishwarya, Ridhima, and Garima B.Sc. III, Department of Biochemistry were awarded with the 3rd prize in the Rangoli competition. In addition, Tanvi Sharma, Damanpreet Singh, Nitya Aggarwal (M.Sc. II, Department of Chemistry) got the consolation prize in the Rangoli competition. The aim of the event was fulfilled by sheer zeal and zest of all the organizers, participants and the guests.

BJP leader Subhash Sharma made a defamation claim of 10 crores on NRI Naresh Kaushal, who falsely accused him of cheating of crores

  • Naresh Kaushal is indulged in fraud and blackmailing with the connivance of Panchkula Police: Subhash Sharma

Chandigarh:

 Local BJP leader Subhash Sharma has filed a defamation claim of Rs 10 crore on NRI Naresh Kaushal, refuting the allegations of fraud of Rs 2.23 crore leveled against him by Naresh Kaushal. Apart from this, Subhash Sharma has also filed a complaint of harassment and blackmailing against Naresh Kaushal as well as his father Sukhdev Raj Kaushal and brother Anil Kaushal to Chandigarh Police. He has asked the SSP to take immediate action on this and an FIR should be registered against these three thugs.

In this regard, while giving the above information to the journalists in a press conference organized at Chandigarh Press Club today, Subhash Sharma, who has been doing property dealing work for the last several years, told that Naresh Kaushal has sold two properties and has bought one through him till date. Registries of these have been already done after completing all their transactions. Despite this, Naresh Kaushal has looted crores of rupees by putting a case of payment arrears on the involved parties and now he is registering false cases to extort money from him (Subhash Sharma) while Naresh Kaushal on the contrary still have to pay him 23 lakh rupees worth of his commission.

Subhash Sharma told that Naresh Kaushal takes the help of the police of Mata Mansa Devi Complex Police Station for fraud and blackmailing. Because in their knowledge, against whomever the cases have been registered, they were registered in this police station and were harassed by the policemen of the same station and money was recovered by getting compromised by intimidation. According to Subhash Sharma, Naresh Kaushal did not even leave his father and real sister and collected Rs 75 lakh after getting a complaint registered against them in the same police station. Subhash Sharma further told that the case in which Naresh Kaushal has filed of liability of 2.23 crores on him and the buyer regarding the property deal, Naresh Kaushal himself has given an affidavit on the day of registration of property i.e. 05/08/2020 that he has taken full payment of his share. He told that at first, Naresh Kaushal had made a case in the consumer court accusing him of not providing proper service, which later he himself took it back. After this he put another case against him. to Chandigarh Police on 14/10/2020 in which the police after full investigation gave full report on 28/02/2021 that the complaint is false. After this, Naresh Kaushal has now put this fresh case. According to Subhash Sharma, Naresh held a press conference in the past and accused him as well as Himanshu Sharma and Apoorva Kant Rampal of retracting from the liability of money, but he could not show any proof in this regard. He told that Naresh deliberately kept this press conference at the time when he was in London for some work so that he could not deny it nor present his side before the media.

Subhash Sharma said that the MDC police station though has registered the case under section 406/420, but it is surprising that on the basis of which investigation the police have done this. He said that till date he has never received any call from MDC police station for questioning. He also told that six people are named in Naresh Kaushal’s complaint, but the case has been registered only on two.

Subhash Sharma alleged that Naresh Kaushal, in connivance with the MDC police station, has taken crores of rupees by blackmailing people and is now after him. He said that he will take full legal action against Naresh Kaushal and under this he has filed a defamation claim against him today. Apart from this, they are also going to file a writ in the High Court against the criminal exploits done by Naresh Kaushal and will demand to set up an inquiry under the leadership of a senior officer.

पेशावर की मस्जिद में बंब फटा 30 मरे 56 से अधिक घायल

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 56 से अधिक घायल हो गए।  पुलिस अधिकारी मोहम्मद सज्जाद खान ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में धमाका हुआ है। हम आपात स्थिति में हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह एक आत्मघाती हमला लग रहा था।

डेमोर्तिक फ्रंट, नयी दिल्ली/ पाकिस्तान:

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।

समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani bazaar) इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। यह एक शिया मस्जिद है, जो काफी व्‍यस्‍ततम इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे। फ‍िलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्‍तानी अखबर ‘डान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने कहा कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है। हमले में जख्‍मी 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इससे घायलों की संख्‍या के और बढ़ने की आशंका है। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी पेशावर एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी भी की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फ‍ायर‍िंग की घटना के बाद यह बम धमाका हुआ। गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान में तालिबान के आने के बाद पाकिस्‍तान में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (टीटीपी) ने इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में हथियारों से लैस हमलावरों ने पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर दिया था। इस हमले में कई हताहत हुए थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हाल के दिनों में इस अलगाववादी संगठन ने भी अपने हमले बढ़ा दिए हैं।