पंचकूला के सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने महिला ड्राइवर द्वारा ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए आयोजित कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में हेल्थ ऑफिसर वह पंचकूला के ऑफिसर कई एनजीओ जिनमें इनरव्हील ,रोटरी, फिक्की शामिल है कि महिलाएं भी शामिल हुई । हरियाणा की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही व इस रैली की हौसला अफजाई के लिए महिला बाइक राइडर सूची कपूर अनिल श्रीवास्तव भी रैली के साथ रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0040.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 13:15:562022-03-09 13:16:29अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए कार रैली आयोजित
चंड़ीगढ़ – 9 मार्च सही मायनों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सी बिट्स संस्थान व एनजीओ परिवर्तन आए एक मंच पर, सेक्टर 34 ,सी बिट्स के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि वुमन एंपावरमेंट की बात तो सभी करते हैं लेकिन सही मायनों पर महिलाओं को समानता का अधिकार ही महिलाओं का सम्मान है और समानता तभी आ सकती है जब महिलाएं प्रोफेशनली इक्विप्ड हों व आसानी से रोजगार हासिल कर पाए । आसानी से रोजगार हासिल करने के लिए प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की आवश्यकता होती है और यही हमारी स्पेशलिटी है और यही आज हमने महिलाओं को ऑफर की है ताकि वह सर्व संपन्न बनकर देश का भला करें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0031.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 13:04:452022-03-09 13:05:0825 महिलाओं को फ्री प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला देखकर एनजीओ परिवर्तन के तत्वाधान में सी बिट्स ने बनाया महिला दिवस
पंजाब के महान गायक सरदूल सिकन्दर को श्रद्धांजलि का वीडियो असीं जिस लयी दुनिया छड दिति और फिर सिग्नेचर स्टेप्स वाली वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग पंजाबी सिंगर नोबी सिंह अक्सर लीक से हट कर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं । करोना की दूसरी वेव में चंडीगढ़ में मिनी कोविड केयर सेंटर में पीपी किट पहनकर करोना मरीजों के लिए लाइव परफारमेंस से चर्चा में आए पंजाबी म्यूजिक के युवा आइकॉन नोबी सिंह करेंगे लाइव परफॉर्मेंस पंचकूला मेले में वीरवार शाम 5 बजे । गौरतलब है पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार मॉल के साथ कई वर्षों बाद मेला लगा है , जिसमें आस-पास के दर्शक भी बड़ी संख्या में इस मेले में रोबोटिक डायनासोर, देश के लगभग सभी राज्यों से आए शिल्पकार ,आर्टिस्ट स्टॉल्स व झुलों का आनंद उठा रहे हैं।Attachments area
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot_20220309-154643__01.jpg16101080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 12:54:012022-03-09 12:54:25पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह वीरवार को पंचकूला मेले में लाइव परफॉर्मेंस देंगे
कांग्रेस के कुछ नेता यह भी याद कर रहे हैं कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद कैसे इंदिरा गांधी ने राज्यसभा के जरिए संसद में प्रवेश किया था। लेकिन अगर प्रियंका राज्यसभा में जाने की राह चुनती हैं तो यह गांधी परिवार के वफादारों के लिए खुशी का एक कारण होगा। कांग्रेस इस बार अपने उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक से राज्यसभा भेज सकती है। इन राज्यों में कांग्रेस की या उसके गठबंधन वाली सरकार है। पश्चिम बंगाल और बिहार से पांच- पांच और गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से चार-चार सीटें रिक्त होंगी। कांग्रेस राजस्थान से खाली हो रही राज्यसभा की तीन में से दो सीटें रख सकती है, जबकि मध्य प्रदेश से तीन में से दो, छत्तीसगढ़ से दो, महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक सीट जीत सकती है। पार्टी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय और असम से सीटें गवाएगी। इससे एक ‘बड़ा फायदा’ यह होगा कि संसद में आने से प्रियंका के घर को लेकर आशंका समाप्त हो सकती है। हाल ही में एसपीजी सुरक्षा हटने और सिक्यॉरिटी के मापदंड के तहत आधिकारिक निवास के नियम कड़े होने से प्रियंका के परिवार का आधिकारिक निवास वापस लिए जाने की संभावना है।
अप्रैल में राज्यसभा की 51 सीटें हो रही हैं खाली
कांग्रेस अपने महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की कर रही है तैयारी
अभी प्रियंका उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रही हैं कोशिश
राज्यसभा जाने के लिए प्रियंका ने अभी नहीं भारी है हामी
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़ा हेरफेर होने की संभावना है। कई नए चेहरों को बड़ी कमान देते हुए उन्हें राज्यसभा में भेजा जा सकता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी राज्यसभा भेजने पर विचार किया जा रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि इस साल राज्यसभा में विपक्ष की ताकत और कम होगी, क्योंकि इस साल 68 सीटें खाली हो रही हैं और इनको भरने के लिए होने वाले चुनावों में कांग्रेस को अपनी कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ राज्यों में कांग्रेस की क्षमता कम होने के कारण पार्टी उच्च सदन के लिए होने वाले चुनावों में शामिल अपनी करीब 19 में से नौ सीटें तक गवां सकती है। इस तरह की अटकलें हैं कि पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेताओं को राज्यसभा में लाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस को अपने दम पर नौ सीटों को बरकरार रखने का भरोसा है और अपने सहयोगियों की मदद से एक या दो से अधिक सीटें जीत सकती है।
पार्टी उन राज्यों से सीटें हासिल कर सकती है, जहां वह सत्ता में है। कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता में है या सरकार में हिस्सेदार है। सूत्रों ने कहा कि अप्रैल, जून और नवंबर में 68 रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव होने के बाद विपक्ष की ताकत में गिरावट आएगी, जिससे सत्तारूढ़ राजग धीरे-धीरे ऊपरी सदन में बहुमत की ओर बढ़ सकता है। राज्यसभा की 51 सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं, जून में पांच और जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें रिक्त होंगी।
मोतीलाल वोरा, मधुसूदन मिस्त्री, कुमारी शैलजा, दिग्विजय सिंह, बी के हरिप्रसाद और एम वी राजीव गौड़ा कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिनका कार्यकाल अप्रैल और जून में समाप्त हो रहा है। उनमें से, वोरा, शैलजा और दिग्विजय सिंह को पार्टी द्वारा फिर से नामित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, कांग्रेस नेता राज बब्बर और पीएल पुनिया को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से फिर से नामित किए जाने की संभावना नहीं है। इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और भगवा दल को बड़ा लाभ होगा। उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट और उत्तर प्रदेश से 10 सीटें इस साल नवंबर में खाली हो रही हैं।
राज्यसभा में महाराष्ट्र से छह सीटें रिक्त हो रही रही हैं, जिनमें राकांपा प्रमुख शरद पवार की सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु से भी छह सीटें खाली हो रही हैं, जबकि पश्चिम बंगाल और बिहार से पांच- पांच और गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से चार-चार सीटें रिक्त होंगी। कांग्रेस राजस्थान से खाली हो रही राज्यसभा की तीन में से दो सीटें रख सकती है, जबकि मध्य प्रदेश से तीन में से दो, छत्तीसगढ़ से दो, महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक सीट जीत सकती है। पार्टी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय और असम से सीटें गवाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/PRVA.jpg402602Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 12:41:472022-03-09 12:44:55प्रियंका वाड्रा को राज्यसभा में क्यों लाना चाहते हैं कांग्रेस के ‘वफादार’?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
09 मार्च 2022:
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022:
आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022:
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 मार्च 2022 :
भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1-2.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 01:44:562022-03-09 01:45:37राशिफल, 09 मार्च 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज सर्वार्थ सिद्धि योग है। यह अत्यंत शुभ योग है। यह वार और नक्षत्र के मेल से बनने वाला योग है। गुरुवार और शुक्रवार के दिन अगर यह योग बनता है तो तिथि कोई भी यह योग नष्ट नहीं होता है अन्यथा कुछ विशेष तिथियों में यह योग निर्मित होने पर यह योग नष्ट भी हो जाता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः सप्तमी रात्रि 26.57 तक है,
वारः बुधवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः कृतिका की वृद्धि है, जो कि बुधवार को प्रातः 08.31 तक है,
योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 25.15 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.42, सूर्यास्तः 06.22 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Wednesday-final.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 01:32:022022-03-09 01:33:28पंचांग 09 मार्च 2022
मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आज हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण जी से एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन की 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग हुई।मीटिंग में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सुखविंदर जी,हेमंत वर्मा जी और जॉइन डायरेक्टर दीपक शर्मा जी शामिल थे।
एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ओर सह सचिव सरोज दहिया ने बताया कि मीटिंग सकारात्मक रही है और एक्सटेंशन लेक्चरर्स की ज्यादातर माँगो पर सहमति बनने पर 21 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आमरण अनशन खोलने का निर्णय लिया।सरकार के निर्देश पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों ने धरने स्थल पर पहुँचकर आमरण अनशनकारी शेर सिंह(कलायत) सरोज दहिया(अम्बाला) डॉ तरुणा पंघाल( भिवानी) ,वीरेंदर जी ( अम्बाला) ईश्वर सिंह(रेवाडी) को जूस पिलाकर आमरण अनशन खुलवाया । राज्य कार्यकरणी सदस्य शेर सिंह ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता जल्दी ही मुख्यमंन्त्री हाउस में मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के साथ होगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आमरण अनशन खोल दिया गया है लेकिन जब तक सभी माँगो के पत्र जारी नही होंगे तब तक सांकेतिक धरना जारी रहेगा।आज मीटिंग के लिए जाने वाले सदस्य डॉ इंदु,डॉ श्रेयशी, प्रो वीरेंद्र ,प्रो सरोज दहिया ओर प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/pic3.jpg9061599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-08 17:51:422022-03-08 17:51:59एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आमरण अनशन खोला
अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर श्री सिद्ध बाबा अमरनाथ महाबीर मंदिर, सेक्टर 29 में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका नेहा वर्मा एवं आयुष मिशन के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव कपिला, एसबीआई के एजीएम सुरेश गोयल एवं डॉ. इंदु रुबेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक महिलाओं को उनकी उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित किया गया व संस्था द्वारा सम्मानपत्र दिया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या शंकर पाठक व प्रदेश अध्यक्ष रामायण कुशवाहा ने महिला दिवस पर महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220308-WA0073.jpg4801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-08 17:43:292022-03-08 17:45:38अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया महिला दिवस
क्राईम ब्रांच 19 नें दो नशा तस्कर को अलग-2 स्थान से किया काबू
एक आरोपी से गांजा व दुसरे से हिरोईन की बरामद
पचंकूला 08 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इस अभियान नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 07 मार्च को इन्सपेक्टर निर्मल सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दो नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वैस्ट बंगाल हाल मार्कीट माता मन्सा देवी पंचकुला तथा नीरज पुत्र राज सिंह वासी एकता कालौनी रामगढ रोड पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें गश्त पडताल करते हुए स्वातिक विहार सैक्टर 05 मनसा देवी पंचकुला के पास से एक व्यक्ति हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वेस्ट बंगाल हाल मन्सा देवी पचंकूला को शक के आधार 37 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पचंकूला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके किया गया और आरोपी माननीय अदालत को बेल पर छोडा गया ।
दुसरे आरोपी नीरज पुत्र राज सिह वासी वजीरपुर जे.जे कालौनी दिल्ली हाल, हाल एकता कालौनी रामबाग रोड कालका
को वजन 7.27 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके आरोप के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच 19 नें दो नशा तस्कर को अलग-2 स्थान से किया काबू
एक आरोपी से गांजा व दुसरे से हिरोईन की बरामद
पचंकूला 08 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इस अभियान नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 07 मार्च को इन्सपेक्टर निर्मल सिह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दो नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वैस्ट बंगाल हाल मार्कीट माता मन्सा देवी पंचकुला तथा नीरज पुत्र राज सिंह वासी एकता कालौनी रामगढ रोड पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 19 की टीम नें गश्त पडताल करते हुए स्वातिक विहार सैक्टर 05 मनसा देवी पंचकुला के पास से एक व्यक्ति हजरत अली पुत्र अब्दुल रहीम वासी गांव वोट पडावी थाना कालचीनी जिला न्योलीपुर वेस्ट बंगाल हाल मन्सा देवी पचंकूला को शक के आधार 37 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी पचंकूला एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके किया गया और आरोपी माननीय अदालत को बेल पर छोडा गया ।
दुसरे आरोपी नीरज पुत्र राज सिह वासी वजीरपुर जे.जे कालौनी दिल्ली हाल, हाल एकता कालौनी रामबाग रोड कालका को वजन 7.27 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके आरोप के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पचंकूला पुलिस नें आयोजित की महिला मोटर बाईक रैली किया आयोजन
महिला मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस कमीश्नर नें किया रवाना
पचंकूला 08 मार्च :-
आज 08 मार्च अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस कमीश्नर सौरभ सिंह एवंम डिप्टी पुलिस कमीश्रर मोहित हांडा के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्रीमति ममता सौदा (माउंटेन क्लाइंबर) के नेतृत्व में पचंकूला पुलिस द्वारा महिला मोटर बाईक रैली कार्यक्रम महिला थाना पचंकूला के साथ यवनिका पार्क के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत मंच का सचांलन स.उप.नि. शिवानी के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी पचंकूला नें पुलिस कमीश्रर पचंकूला श्री सौरभ सिह एंव डिप्टी पुलिस कमीश्रर पचंकूला श्री मोहित हांडा को गुलदस्ता देकर इस कार्यक्रम में स्वागत किया औऱ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस कमीश्रर श्री सौरभ सिह के द्वारा करते हुए महिला मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी देकर गाँव बतौड जिला पचंकूला के लिए रवाना किया गया ।
यह महिला मोटर बाईक रैली सहित एसीपी श्रीमति ममता सौदा गर्वमेन्ट मॉडल सस्कृंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाँव बतौड पचंकूला में पहुँची जहा पर गाँव बतौड के सरपंच व स्कूल प्राधानाचार्य तथा अन्य गावों के लोगो नें मोटर बाईक रैली का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को आयोजित करते हुए एसीपी नें कहा कि महिला ही एक परिवार का ,एक समाज का , देश की तरक्की का आधार है नारी आज के बदलते परिवेश में पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर बढ रही है और यहा समाज के लिए एक गर्व और सराहना की बात है ।
इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पचंकूला नें महिला अन्तराष्ट्रीय दिवस पर सभी महिलाओ को महिला दिवस की शुभकामंनाए देते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम सन्देश यही है कि महिलांए पुरुषो से किसी भी क्षेत्र में कम नही है आज का दिन ही नही बल्कि साल के 365 दिन महिलाओं के लिए है इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि कोई भी महिला जो मुश्किल में है या पुलिस की सहायता लेना चाहती है जो बेखोफ महिला थाना व सैल पचंकूला में जाकर सहायता ले सकती है इसके साथ ही कहा कि महिलाओं के सहायत और सुरक्षा के हर थाना में महिला हैल्प डैस्क भी स्थापित किये हुये है जिनके माध्यम से वह बेझिझक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके साथ पुलिस की महिला दुर्गा शक्ति की गाडी में क्षेत्र में मौजूद रहती है जो दुर्गा शक्ति एप के माध्मय से महिलाओ की सहायता के लिए हर जगह तैयार रहती है ताकि समाज में महिला सुरक्षित व सम्मान के साथ आगे बढ सके औऱ इसके साथ ही कहा कि महिलाओ की सहायता व सुरक्षा के लिए 1091, दुर्गा शक्ति एप द्वारा सहायत हेतु कदम उठायें गये है इसके साथ डीसीपी नें पुरुषो से कहा कि महिला मां के रुप में, बेटी के रुप में, पत्नी के रुप में , हमारे साथ है और महिला को हर उसका हक देना चाहिए । क्योकि महिला पुरुषो के साथ नही बल्कि पुरुषो से कुछ नुमांईदो में आगें बढकर चल रही है औऱ आज की इस बाईक रैली का सन्देश यही है कि महिला भी पुरुषो के मुकाबले ट्रैफिक नियमों की पालना करके सुरक्षित ड्राईविंग कर सकती है जो हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कधें से कधां मिलाकर प्रगति की ओर बढ रही है ।
यह महिला मोटर बाईक रैली पचंकूला से रामगढ की तरफ से बरवाला होते हुए गाँव बतौड जिला पंचकूला के गर्वमेन्ट मॉडल सस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुँच कार्यक्रम आयोजित करके कार्यक्रम का समापन वापिस महिला थाना पचंकूला में किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा नें इस कार्यक्रम को आयोजित करनें के लिए सहयोग देने वालें डॉ0 जतिन्द्र अरोडा एंव श्री तंजय कपूर (मार्कटिंग हैड पारस अस्पताल), श्री अनुज (अलट्रुस्ट कम्पनी), श्रीमति नीरु सैणी (बाईक राईडर), श्री अलोक मित्तल (रोयल इन्फिल्ड), श्रीमति शताब्दी भट्टनागर (रेडएफएम), श्री दीपक (सुर्याआंस फाऊंडेशन), श्री मनवीर राठी (डीएलएसए), श्री पन्कज कपूर (रोटरी क्ल्ब पचंकूला ) का धन्यावाद करते हुए कहा कि मै आशा करुँगा कि आगे भी इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित के लिए सहयोग करेंगें ताकि पचंकूला शहर को एक स्वच्छ औऱ ड्रग फ्री तथा सुरक्षित शहर बनाया जा सके ।
इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पचंकूला नें सभी बाईक राईड्रस को स्मृति चिन्ह देकर इस महिला बाईक रैली को सफल बनानें के लिए धन्यावाद किया ।
इसके साथ कार्यक्रम के दौरान पकंज कपूर (रोटरी क्लब पचंकूला ) नें पचंकूला पुलिस का धन्यावाद करते हुए कहा कि डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा इस साल की शुरुआत सीनियर सिटीजन के साथ की गई थी जिससे यही प्रतीत होता है कि जिला पचंकूला आगे प्रगति की ओर बढ रहा और आगे भी पचंकूला पुलिस के साथ मिलकर पचंकूला पुलिस के साथ मिलकर ड्रग फ्री कैंप चलाकर पचंकूला शहर को एक नया रुप देगें ।
इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी पचंकूला विजयकुमार, राजकुमार, उमेद सिंह, सतीश कुमार, रमेश कुमार गुलिया और डीएसपी अमन कुमार , अरविन्द कुमार और इन्सपेक्टर नेहा चौहान, ट्रैफिक इन्सपेक्टर यशदीप सिंह, प्रबंधक थाना इन्सपेक्टर बलवंत सिंह औऱ अन्य पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/5ad16805-98d4-4f69-9e73-990c86f52ff3.jpg7291600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-08 17:36:102022-03-08 17:40:51Police Files, Panchkula – 08 March 22
पंजाब राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी संवेदनशील राज्य है। राज्य के 6 जिले फिरोजपुर, तरनतारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और फाजिल्का की सीमाएँ पंजाब से लगती हैं। जनवरी 2016 में पठानकोट में हुआ हमला आज भी लोगों के जेहन में ताज़ा हैं, जब इस हमले में 7 जवानों का बलिदान हो गया था। अमृतसर का वाघा भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और यहाँ कई पर्यटक भी आते हैं। सिख समाज के लिए अमृतसर सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।वहीं कुमार विश्वास दावा कर चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थन लेने में कोई परहेज नहीं होगा और उनके यहाँ पहले भी इस किस्म के लोग आते-जाते रहते थे।
डेमोक्रेटिक फ्रंट – पंजाब :
एग्जिट पोल पंजाब में आम आदमी पार्टी (आआपा) को विजेता के रूप में पेश कर रहे हैं। 2017 के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। एग्जिट पोल में विभिन्न राजनीतिक दलों की झोली में गिरने वाली सीटों की संख्या अलग-अलग रही, लेकिन ज्यादातर पोल बता रहे थे कि आप को 117 सदस्यीय विधानसभा में 59 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। 2017 में कुछ सर्वे में आआपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया, लेकिन पार्टी को केवल 20 सीटें मिलीं।
पाकिस्तान से सटे पंजाब में हमेशा चुनौती रही हैं अलगाववादी ताकतें
पंजाब राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी संवेदनशील राज्य है। राज्य के 6 जिले फिरोजपुर, तरनतारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और फाजिल्का की सीमाएँ पंजाब से लगती हैं। जनवरी 2016 में पठानकोट में हुआ हमला आज भी लोगों के जेहन में ताज़ा हैं, जब इस हमले में 7 जवानों का बलिदान हो गया था। अमृतसर का वाघा भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और यहाँ कई पर्यटक भी आते हैं। सिख समाज के लिए अमृतसर सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।
अब आते हैं पंजाब में खालिस्तानी प्रभाव पर। राज्य में 80 के दशक में जब जरनैल सिंह भिंडरवाला का उभार हुआ और उसने स्वर्ण मंदिर को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बना दिया, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने मंदिर के अंदर ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ चलाने का निर्णय लिया। इसी हमले के कारण कट्टरपंथी सिख आतंकियों ने इंदिरा गाँधी की जान ले ली। तब सेना प्रमुख रहे जनरल अरुण श्रीशर वैद्य को पुणे में मार डाला गया।
आआपा के संस्थापक सदस्य कवि कुमार विश्वास ने ही खोल दी पार्टी की पोल
अब आते हैं आआपा के खालिस्तानी कनेक्शन पर। हाल ही में आआपा के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास ने पार्टी के खालिस्तानी कनेक्शन के बारे में खुलासा करते हुए सवाल खड़ा किए। स्थिति ऐसी बन आई कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को उन्हें ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देनी पड़ी। उनके बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्र सरकार से इस मामले की जाँच की माँग की। ये एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर कोई भी गंभीर नेता चिंतित होगा।
याद कीजिए, पंजाब में हालात आज भी उतने सही नहीं हैं। ऐसा इसीलिए, क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भी बैठक की थी। उन्होंने कुछ दस्तावेज सौंपे थे। मामले की संवेदनशीलता के कारण इस सम्बन्ध में कुछ बताया नहीं गया। एग्जिट पोल्स के सामने आने के बाद सीएम चन्नी भी अमित शाह से दिल्ली जाकर मिले।
फरवरी 2022 में कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा था कि आआपा सुप्रीमो हमेशा से खालिस्तान के समर्थक रहे हैं। उनके अनुसार, केजरीवाल ने तो यहाँ तक कहा था कि या तो वो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर एक ‘आज़ाद देश’ के। स्पष्ट है, ये ‘आज़ाद मुल्क’ भारत के पंजाब से कट कर आएगा। इससे पता चलता है कि असली ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ कौन है।
एक ऐसे संवेदनशील राज्य, जहाँ की 60% जनसंख्या सिख है – वहाँ एक अलगाववादी विचारधारा वाले दल का सत्ता में आने खतरे से खाली नहीं होगा। कुमार विश्वास दावा कर चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थन लेने में कोई परहेज नहीं होगा और उनके यहाँ पहले भी इस किस्म के लोग आते-जाते रहते थे। आआपा को इसके बाद ऐसी मिर्ची लगी थी कि पार्टी ने हर खबरिया चैनल को उनका वीडियो चलाने पर धमकी दी थी।
इसके बाद हुई रैलियों में अरविंद केजरीवाल ने खुद को ‘स्वीट आतंकवादी’ बताते हुए अपने विकास कार्यों को गिनाना शुरू कर दिया था। इस पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने कहा था, “वो यह कह दें कि किसी राज्य में खालिस्तानी को पनपने नहीं दूँगा। इतना कहना में क्या जा रहा है कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूँ। यह वो बोल कर दिखाएँ।” स्पष्ट है, आआपाकी तरफ से किसी भी नेता ने खालिस्तान के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया।
ये वो समय है, जब ‘किसान आंदोलन’ के कारण पहले से ही पंजाब और दिल्ली में 1 साल से भी अधिक समय तक अशांति का माहौल रहा। कभी इस ‘किसान आंदोलन’ में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के घुसने की खबर आई तो कभी ‘सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ)’ के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कई वीडियो जारी कर के कई बार किसानों को भड़काया। कभी उसने पंजाब को काटने की बात की तो कभी लाल किला पर खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए करोड़ों रुपए का इनाम रखा।
कुमार विश्वास के आरोप गंभीर थे, जिसके बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी अरविंद केजरीवाल से जवाब माँगा था कि ये बात झूठ है या फिर सच। सीएम चन्नी ने आरोप लगाया कि SFJ लगातार आआपा के साथ संपर्क में है और अलगाववादी संगठन ने इस चुनाव में भी आआपा को समर्थन देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि देश की अखंडता के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इन सबसे स्पष्ट है कि आआपा का आना खतरे से खाली नहीं है।
भगवंत मान जैसे नेता का पंजाब का CM बन जाना खतरे से खाली नहीं
एक और बात ये देखिए कि पंजाब में आआपा के सीएम उम्मीदवार कभी अभिनेता और कॉमेडियन रहे हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव न के बराबर है। वो ज़रूर संगरूर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं, लेकिन जिस तरह से उनके लड़खड़ाते हुए कई वीडियोज सामने आते हैं और इसे ‘उड़ता पंजाब’ से जोड़ा जाता है, उससे आप समझ सकते हैं कि एक ऐसे नेता जिसे गंभीर न माना जाता हो – उसके सत्ताधीश बनने के बाद कैसी स्थिति उत्पन्न होगी।
इसीलिए, चिंता का विषय ये है कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली से इस सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाएँगे। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल्स आआपा को बहुमत मिलने का दावा कर रहे थे और पार्टी ने जश्न की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन कॉन्ग्रेस की जीत के उसके इरादों पर पानी फेर दिया। क्या इस बार भी ऐसा ही होगा? हमने तमाम ऐसे मौके देखे हैं जब नतीजे एग्जिट पोल्स के एकदम उलट ही आ गए।
वैसे, पंजाब जैसे राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलना और खंडित जनादेश का आना भी समस्या का विषय है। पंजाब में राजनीतिक स्थिरता चाहिए, चाहे सरकार में कॉन्ग्रेस आए, अकाली दल आए,या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा की जोड़ी (जिसकी संभावना नहीं दिख रही)। लेकिन, अलगाववादियों के बल पर किसी दल का सत्ता में आना पाकिस्तान के लिए ख़ुशी वाली खबर होगी। कॉन्ग्रेस के सिद्धू की भी पाकिस्तान से नजदीकी चर्चा में है। इन चीजों को देखते हुए 10 मार्च का अब सबको इन्तजार है।
जिस ‘किसान आंदोलन’ को अलगाववादियों के समर्थन की बात कही जा रही थी, उसके प्रदर्शनकारियों की खातिरदारी में भी दिल्ली की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सीमा पर बैठ कर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने इस किसान आंदोलनकारियों का हालचाल लेने के लिए आआपा के नेता समय-समय पर जाते रहते थे और उन्हें बिजली-पानी की सुविधाएँ जनता के टैक्स के पैसों से उपलब्ध कराई गई। स्पष्ट है, इन ‘किसान नेताओं’ से बदले में आआपा ने कुछ तो माँगा होगा?
साभार – अनुपम कुमार सिंह
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-08 17:21:152022-03-08 17:21:33एग्जिट पोल में भी AAP की सरकार बनती दिखी लेकिन सीटें मिलीं सिर्फ 20, असमंजस बरकरार
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.