panchang

पंचांग 14 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः  आज आमलकी एकादशी व्रत है। आमलकी या रंगभरी एकादशी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है। आंवले के वृक्ष में भगवान श्री हरि का निवास होता है। इसलिए इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान श्रीहरि का पूजन किया जाता है। इसे आमला एकादशी या आंवला एकादशी भी कहते हैं। एकादशी तिथि के दिन किसी को भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहर 12.06 तक है, वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य रात्रिः 10.08 तक है, योगः अतिगण्ड 28.14 तक, करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.36, सूर्यास्तः 06.25 बजे। 

पंजाब में ‘आआपा’ के रोड शो के लिए सरकारी खजाने से कुल 61 लाख रुपए खर्च किए जाएँगे : अलका लांबा

अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी ‘आआपा’ पर आरोप लगाया कि आईएसबीटी से जो बसें पंजाब के लिए रवाना होती हैं, उनमें से पंजाब के पैसेंजर को उतार दिया गया है। पंजाब रोडवेज की बसों में सरकारी बैनर लगाकर कार्यकर्ताओं को दिल्ली से पंजाब की मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है। कांग्रेस नेता ने ‘आआपा’ से पूछा कि :

  • सरकारी बंगले लेंगे या नहीं? सुरक्षा के ब्लैक कमांडो के घेरे में रहेंगे या नहीं?
  • क्या कैबिनेट की पहली मीटिंग में 300 यूनिट फ्री बिजली और बेटियों को हजार रुपये जैसे वादों पर फैसला लेंगे?

नयी दिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी अमृतसर में विजयी जूलूस निकालेगी। इस जूलूस में आआपा संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राज्य के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले जूलूस को लेकर कांग्रेस ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है।

कॉन्ग्रेस नेता अलका लांबा ने रोड शो और भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले खर्च को लेकर आआपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि रोड शो पर सरकारी क्वार्टर से कुल 2 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

कॉन्ग्रेस नेता और दिल्ली की विधायक अलका लांबा ने विधानसभा चुनावों में पंजाब में जीतने के तुरंत बाद पार्टी के हितों को आगे बढ़ाने के लिए आआपा के सरकारी तंत्र के इस्तेमाल का पर्दाफाश करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने एक प्रशासनिक आदेश का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “आआपा तो राजनीति बदलने आए थे…? AAP के द्वारा जनता के पैसों की लूट शुरू… 15 लाख रुपए अरविंद केजरीवाल के रोड शो पर खर्च किए जा रहे हैं और 46 लाख रुपए जिलों में रोड शो के लिए सरकारी खजाने से देने का आदेश हुआ है। पंजाब और पंजाबियों को पहली बधाई।”

मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए प्रधान सचिवों, आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और एसपी सहित पंजाब में सरकारी अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया गया है ताकि मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान और निर्वाचित विधायकों के 13 मार्च को अमृतसर दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा सके। नोटिस में अधिकारियों को प्रस्तावित रोड शो के लिए आवश्यक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था करने और हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और राम तीरथ जैसे धार्मिक केंद्रों की योजनाबद्ध यात्राओं के लिए अलर्ट किया गया है।

नोटिस में आगे आगे कहा गया कि वह रोड शो के लिए तुरंत प्रभाव से 15 लाख रुपए डिप्टी कमिशनर अमृतसर को भेजे। मुख्य सचिव ने पत्र में आदेश दिए हैं कि वह 2-2 लाख रुपए पंजाब के सभी 23 जिलों के उपायुक्तों के खाते में रोड शो के प्रबंधों के लिए डिपॉजिट कराए। सचिव ट्रांसपोर्ट को भी लिखा गया कि वह रोड शो के लिए जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बसों का प्रबंध करें। कमिश्नर नगर निगम अमृतसर को मुख्य सचिव ने रोड शो के दौरान मदद करने के लिए कहा है। इस प्रकार, पंजाब में आम आदमी पार्टी के रोड शो के लिए सरकारी खजाने से कुल 61 लाख रुपए खर्च किए जाएँगे।

कॉन्ग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल उठाया कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। एक तरफ पंजाब के सिर पर तीन लाख करोड़ का कर्ज और ऊपर से अपनी पब्लिसिटी के लिए सरकारी खजाने के साथ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। खैहरा ने ट्वीट में आरोप लगाया कि रोड शो पूरी तरह से राजनीतिक है और पार्टी को प्रोमोट करने के लिए किया गया। यह सब बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कहा कि लोगों के पैसे को वह तुरंत सरकार के खजाने में जमा करवा जाए।

खैरा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह तो सोचते थे कि आम आदमी पार्टी अपने वादों के मुताबिक अलग से काम करेगी। इन्होंने तो सत्ता सँभालने से पहले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग शुरू कर दिया। आप रोड शो के लिए ट्रांसपोर्ट का दुरुपयोग कर रही है। ऐसा कर पार्टी ने साबित कर दिया है कि परंपरागत पार्टियों में और उनमें कोई फर्क नहीं है।

इसके अलावा, आरोप है कि भगवंत मान सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी प्रशासन 2 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। अलका लांबा ने इसके लिए भी सरकार के आदेश को शेयर किया, जिससे पता चला कि राजस्व और पुनर्वास विभाग को मेगा समारोह की व्यवस्था करने के लिए शहीद भगत सिंह नगर के डीसी को 2 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए कहा गया है। इस तरह केजरीवाल के रोड शो और आआपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2 करोड़ 61 लाख खर्च किए गए हैं, जिसकी कॉन्ग्रेस पार्टी ने आलोचना की है। 16 मार्च को होने वाले समारोह में लगभग 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

जब तक संगठन के चुनाव नहीं हो जाते, सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करेंगी

बीते करीब 19 महीने में कांग्रेस के अंदर का ये प्रेशर ग्रुप अक्सर चुनाव के वक्त ही चर्चा में आया है। अगस्त 2020 में जब इस समूह ने पहली बार सोनिया गांधी को पत्र लिखा। उस वक्त राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बगावती तेवर अपनाए हुए थे। वहीं, एक महीने बाद ही बिहार में चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला था।  एक बार फिर ये नेता चर्चा में हालांकि, इस बार चुनाव नतीजों के बाद इस समूह ने सक्रियता दिखाई है। इसके अलावा भी गाहे बगाहे ये नेता अपने बयानों और ट्वीट से पार्टी और गांधी परिवार से मुश्किल सवाल पूछते रहते हैं। पंजाब में चुनाव से पहले जारी कलह पर मनीष तिवारी अक्सर बोलते रहते थे। पंजाब से आने वाले मनीष तिवारी को पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस नेतृत्व ने हाशिए पर रखा था। 

  • वैसे कांग्रेस में यह एक आम सहमति है कि सोनिया गांधी के बाद पार्टी का जिम्मा राहुल गांधी ही संभालेंगे

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पांच राज्यों में हुई करारी हार और चौतरफा उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस कार्यसमिति ने फैसला लिया है कि जब तक संगठन के चुनाव नहीं हो जाते, सोनिया गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करेंगी। पांच घंटे चली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तमाम सदस्यों ने हार के कारणों पर अपनी अपनी राय रखी और पार्टी को मजबूत करने की सलाह भी दी। लेकिन सबने तय किया कि जल्दबाज़ी में फैसला लेना उचित नहीं है, इसलिए 20 अगस्त को संगठन के चुनाव के बाद ही तय होगा कि पार्टी का नया नेतृत्व किसे मिलेगा।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने हालिया विधानसभा चुनावों में हार के संदर्भ में ‘खामियों’ को स्वीकार करते और नतीजों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए फैसला किया कि जल्द ही एक ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया और उनसे आग्रह किया कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी बदलाव करें।

वैसे कांग्रेस में यह एक आम सहमति है कि सोनिया गांधी के बाद पार्टी का जिम्मा राहुल गांधी ही संभालेंगे। आज इस मीटिंग से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को नेतृत्व संभालने की बात कही। यही नहीं जब सीडब्लूसी के मेंबर्स पार्टी दफ्तर के अंदर मंथन कर रहे थे, तब भी बाहर राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे रहे। हालांकि पार्टी का एक धड़ा उनकी रणनीतियों के तहत लड़े जा रहे चुनाव और लगातार मिल रही हार से निराश है, गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में तेईस नेताओं का ये धड़ा मानता है कि कांग्रेस को आमूल परिवर्तन करके ही रास्ते पर लाया जा सकता है। 

हाल में हुई चुनावी हार के बाद गुलाम नबी आजा़द ने कहा था कि इस हार से उनका दिल बैठा जा रहा है। नेताओं की इस उद्वेलना और निराशा को देखते हुए ही कार्यसमिति बुलायी गयी थी। लेकिन हार की समीक्षा के कारणों में रणनीति से ज्यादा नए नेतृत्व के मुद्दे पर बात हुई। कई नेताओं ने अपने सुझाव भी रखे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को संगठन के लोगों तक अपनी पहुंच आसान बनानी होगी, वहीं गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि नेतृत्व

G-23 में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी पार्टी की हार पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हारी है, पराजित नहीं हुई है। उन्होंने चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भाजपा को बधाई भी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस अभी भी योग्य विरोधी साबित होगी। जैसा मेरे सहयोगी आलिम जावेरी ने कहा, हम हारे हैं लेकिन पराजित नहीं हुए हैं। हमारा विश्वास, मूल्य और हमारी विरासत की भावना बहुत गहरी है और आगे भी बनी रहेंगी। कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि दुखी हैं लेकिन टूटे नहीं हैं। हिले हैं लेकिन बिखरे नहीं। दिल छोटा न करें, धर्मी अकेले और कठिन लड़ाई लड़ते हैं।

पाँच राज्यों में शर्मनाक हार के बाद गांधी परिवार करेगा इस्तीफे की ‘पेशकश’

कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया है कि गांधी परिवार – सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा – अपने शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय कांग्रेस कार्य समिति या सीडब्ल्यूसी की रविवार को होने वाली बैठक में इस्तीफा देने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार शाम कहा, “कथित इस्तीफे की खबर अज्ञात स्रोतों पर आधारित है और पूरी तरह से अनुचित एवं गलत है.” यह पहली बार नहीं होगा जब गांधी परिवार के सदस्यों ने हार के बात अपने इस्तीफे की पेशकश की हो. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे कांग्रेस वोर्किंग कमिटी ने अस्वीकार कर दिया था। आज कल इस बार भी तीनों के इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया जाएगा और जल्दी ही प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्य सभा भेजा जाएगा। अभी कुछ दिन पहले ही जब एक्ज़िट पोल जानने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपनी इछ ज़ाहिर आर दी थी, जिसे किस ने भी नहीं नकारा।

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

2019 में, राहुल गांधी ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं। इतनी पुरानी पार्टी कोई नया अध्यक्ष तक नहीं खोज पाई है।गुरुवार को घोषित 5 राज्यों के चुनाव नतीजों में पार्टी का बेहद खराब प्रदर्शन जारी रहा। इसने अपने नियंत्रण वाले प्रमुख राज्यों में से एक, पंजाब को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों खो दिया। तीन अन्य राज्यों में एक मजबूत लड़ाई लड़ने में विफल रही, जहां उसने वापसी की उम्मीद की थी। ये थे – उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। यूपी में, जहां चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया था, कांग्रेस को 403 में से सिर्फ 2 सीटें मिलीं, पिछले चुनावों के मुकाबले पार्टी को 5 सीटों का नुकसान हुआ। पार्टी को महज 2.4 फीसदी वोट मिले।

यह भी पढ़ें : प्रियंका वाड्रा को राज्यसभा में क्यों लाना चाहते हैं कांग्रेस के ‘वफादार’?

पांच राज्यों में बुरी तरह हार का सामना करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कल कांग्रेस वोर्किंग कमिटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार कांग्रेसकी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जिन्होंने ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी ली हुई थे, तीनों कल पार्टी के पदों से अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।

इस बार भी तीनों के इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया जाएगा और जल्दी ही प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्य सभा भेजा जाएगा। अभी कुछ दिन पहले ही जब एक्ज़िट पोल जानने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपनी इछ ज़ाहिर आर दी थी, जिसे किस ने भी नहीं नकारा।

गोवा में कांग्रेस को हराने में ममता बनर्जी ने भाजपा की मदद की – अधीर रंजन चौधरी 

ममता बैनर्जी ने कहा कि अगर कोई इस तटीय राज्य में भाजपा को हराना चाहता है तो वह हमारी पार्टी का समर्थन करें। ममता ने गोवा को एक प्यारा, सुंदर और बहुत बुद्धिमान राज्य बताते हुए साफ किया कि उनकी पार्टी ने राज्य को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि चुनाव में गोवा के लोगों की मदद करने हेतु अपने अनुभव का उपयोग करने के लिए चुनावी मैदान में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास बंगाल की तरह ही गोवा के लिए भी एक योजना है, जिसे सत्ता में आने के छह महीने के भीतर तटीय राज्य में लागू किया जाएगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को खुश करने के लिए गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पिछले कुछ समय से आमने-सामने हैं, दोनों के बीच तनाव उस वक्त और बढ़ गया था जब टीएमसी ने गोवा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

बंगाल के छात्र नेता अनीश खान की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे चौधरी ने तृणमूल सुप्रीमो पर तीखा हमला बोला और कहा, “आज तक, कांग्रेस के पास पूरे भारत में 700 विधायक हैं. कांग्रेस ने विपक्ष का 20 फीसदी वोट शेयर हासिल किया। ममता बनर्जी भाजपा को खुश करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि वह उसका एजेंट बन सके. इसलिए आज वह बहुत कुछ कह रही हैं।”

विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा-विरोधी गठबंधन के लिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस को साथ रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब उसमें वह बात नहीं रही। बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस गोवा कांग्रेस को हराने गई थी।

चौधरी ने कहा था, “आज वह दुष्प्रचार कर रही हैं कि विपक्षी गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा जाए। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं और दीदी कांग्रेस के बगैर विपक्ष के गठबंधन की गठबंधन की बात कर रही हैं। ”

10 मार्च को आए गोवा चुनाव परिणाम में 40 सदस्यीय विधानसभा में से 20 सीटें जीतकर भाजपा राज्य में अकेली सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। कांग्रेस 11 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना 14 फरवरी को हुए गोवा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही. वहीं, एमजीपी और आप को दो सीटें मिली हैं। इसी तरह से जीएफपी और आरजीपी के खाते में एक सीट आई है, जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी।

Police Files, PAnchkula – 12 March 22

पुलिस नें घर में घुसकर हमला करनें के मामलें में चोथे मुख्य आरोपी काबू करके भेजा जेल

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना कालका इन्सपेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में उप.नि. मुकेश कुमार द्वारा घर में घुसकर हमला करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश पुत्र गुरबच्चन सिंह वासी गाँव पारंगिया निचली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2022 को थाना कालका में शिकायतकर्ता अलीशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26.02.2022 को शाम के समय 5.30 पर जब वह अपनें घर पर मौजूद था तभी उसी दौरान दिलावर व सतीश व अन्य 5-6 लडको नें घर के अन्दर घुस कर शिकायतकर्ता के ऊपर हमला किया है और घर में खडी दो कारें तथा दो मोटरसाईकिल के साथ भी तोड-फोड की है औऱ जिस लडाई-झगडा में शिकायतकर्ता को चोटे आई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त 6 वें आरोपी को कल दिनांक 11 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है :- डीसीपी पचंकूला

  • नशे के खरीद-फरोख्त बारे सूचना हेतु आमजन से की अपील (पचंकूला पुलिस ड्रग इंफो लाईन न. 708-708-1100)

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के नेतृत्व में जिला पचंकूला को नशा मुक्त बनानें के लिए बेहतर कदम उठाये जा रहे है क्योकि नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है नशा से लाखो परिवार बर्बाद कर चुका है औऱ कर रहा है जिसकी वजह से हर साल हजारो नवयुवा नशे दलदल में फसकर अपनी जान गँवा बैठे है जो कुछ नव युवा छोटे नशे से शुरुआत करते है फिर बडे नशे करनें लग जाते है जिस दलदल में फँसकर अपराधो को भी अंजाम देनें लग जाते है इस कडी में डीसीपी नें कहा कि पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनानें के लिए बेहतर कदम उठाये जा रहे है ताकि शहर नया रुप दिया जा सके परन्तु इस कार्य को सफल बनानें के लिए जनता के सहयोग की जरुरत है क्योकि पचंकूला पुलिस नें नशीले पदार्थो की खरीद –फरोख्त या नशीले पदार्थो को प्रयोग करनें बारे सूचना देनें हेतु *ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100* जारी किया गया है । जिस पर कोई भी आमजन इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से किसी फोटो,मैसेज, विडियो के माध्यम से सूचना दे सकता है । क्योकि पुलिस का प्रयास केवल अपराधो पर अकुंश लगाना ही नही बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधो को जड से खत्म करना है ।

इसके अलावा डीसीपी के निर्देशानुसार अपराधो शाखो को नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अपराध शाखा मुखबर खास तथा अन्य खुफिया तंत्र के माध्यम से कार्यावाही करते हुए दिन प्रतिदिन इस मुहिम के प्रति लगातार कार्य करते हुए नशा तस्करो को गिरफ्तार को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया जा रहा है ।

स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक पचंकूला

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह सहित उप.नि. रोशन लाल द्वारा भवन विधालय सेक्टर 15 में सडक पर सुरक्षा पर लेक्चर दिया गया । जिस लेक्चर के दौरान इन्सपेक्टर नें ट्रैफिक बारें जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना गँवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है । हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना क्योकि इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरा रहता है औऱ ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें और वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें । क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है अधिकतर इन दोनो सुरक्षाकवच से जिन्दगी बच जाती है । इसके अलावा कहा कि कोई भी व्यकित वाहन चलातें समय साथ लिये बच्चो को भी सुरक्षा कवच हेल्मेट का प्रयोग करवाये ।

इसके अलाना ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग जो गाय इत्यादि ऱखते जो जिनका वह दुध निकलानें के बाद खाने पीनें के लिए आवारा छोड देते है जिससे सडक पर सडक पर चलते समय सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है इसलिए पाप के भोगी ना बनें क्योकि आप इस प्रकार के कार्य करके पाप के साथ-2 अपराध भी कर रहे हो । इसलिए स्पीड लिमिट मे वाहनो का प्रयोग करें,  ट्रैफिक चिन्हो व नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित व दुसरो को सुऱक्षित भी रखें ।

पुलिस नें छेडछाड के मामलें में आरोपी को किया काबू

पचंकूला 12 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना निरिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में थाना कालका की टीम द्वारा छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र ज्ञानचंद वासी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना कालका में दिनांक 03.01.2022 को शिकायत प्राप्त हुई कि जिसमें पीडीता नें कहा कि उपरोक्त व्यकित नें पीडिता महिला के साथ छेडखानी की है ओर बुरा भला कहा है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 354-ए भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 11 मार्च को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।

आआपा 3 राज्य की 460 सीटों पर लड़े सिर्फ 2 जीते अब 2024 में मोदी से लड़ने का ख्वाब देखने वाली

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का प्रमुख कारण उसके व पंजाब की तरह ही अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी ने अपना फ्री मॉडल जनता के सामने रखा था। लेकिन, पंजाब के अलावा किसी और राज्य में उसका प्रदर्शन रहा ही नहीं है। लेकिन, इससे यह भी पता चलता है कि पंजाब में आप की विशाल जीत केवल वादों पर ही आधारित नहीं है। दरअसल, चुनाव से ठीक पहले पंजाब में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी और चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बना दिया था। दे ही नहीं हैं। इसके लिए प्रदेश की राजनीतिक स्थिति ने भी अहम भूमिका निभाई है। केजरीवाल पंजाब के बारे में यह कह रहे हैं कि वहाँ इनकी पुरानी पहचान है तो उत्तर प्रदेश से केजरीवाल खुद ही मोदी के खिलाफ चुनावों में अपनी पहचान भी बना नहीं पाये थे। वही हाल इस बार भी आआपा का 4 राज्यों में रहा है।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 92 सीट जीत कर इतिहास रच दिया। आप की आंधी ने बड़े-बड़े दिग्गज धराशाही कर दिए। आम आदमी पार्टी का झाडू़ ऐसा चला कि सूबे की 117 सीटों में से 92 पर पार्टी का परचम लहरा गया। पंजाब के इतिहास में अब तक की ये सबसे बड़ी जीत है। 3 राज्य, 460 सीटों पर लड़े, 2 जीते, 2024 में मोदी से लड़ने का ख्वाब देखने वाली आआपा का परफॉर्मेंस यह भी है। यहाँ आआपा के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रैली की थी। पार्टी को कुल 0.38 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो कि नोटा (0.69) से भी कम है। कानपुर में 10 में से 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आआपा भाजपा से जीतने कि बात कर रही है जबकि सच यह है कि पंजाब में भाजपा कभी भी सत्तारूढ़ नहीं थी अपितु सत्ताधारियों का एक सहयोगी ही रही।

जब आम आदमी पार्टी के बीजेपी के खिलाफ उतरने की बात हो रही है तो आइए एक नजर डालते हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में उनकी क्या स्थिति रही। सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की। प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की लहर के आगे इस बार भी विरोधियों और विपक्ष की एक नहीं चली। इसी के चलते भाजपा एक बार फिर अकेले अपने दम पर 403 में से 255 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं, पंजाब में करामात करने वाली आम आदमी पार्टी का यूपी में खाता भी नहीं खुला।

AAP ने यूपी चुनाव में 350 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। खलीलाबाद सीट पर पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के बेटे सुबोध यादव से पार्टी को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह पाँचवें नंबर पर खिसक गए। यहाँ AAP के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रैली की थी। पार्टी को कुल 0.38 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो कि नोटा (0.69) से भी कम है। कानपुर में 10 में से 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहाँ आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्नल अजय कोठियाल अपनी सीट भी नहीं बचा सके। वह उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए। उनकी जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड में पार्टी का खाता भी नहीं खुला। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वो वहाँ पर कुल 3.31 प्रतिशत वोट ही हासिल कर सकी।

गोवा में पहली बार आम आदमी पार्टी के दो प्रत्‍याश‍ियों ने जीत तो दर्ज की है। लेकिन उनके सीएम उम्‍मीदवार अमित पालेकर अपनी सीट हार गए हैं। वहाँ उन्हें 6.77 प्रतिशत वोट मिले हैं। AAP ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

Alumni Meet held at Post Graduate Government college, sector-46

Chandigarh:

The Alumni association of Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh organized an alumni meet here today. The purpose of the meet was to facilitate the students to reconnect with their Alma Mater. Principal of the college, Dr. Abha Sudarshan welcomed the alumni and expressed her gratitude on sparing their valuable time from their day to day working schedules. She added that the alumni are the ambassadors of an institution. The special feature of the meet was that it was organized in an offline mode after a gap of two years. A number of students joined not only from India but also from abroad who are today making the college proud with their achievements. This event gave an opportunity to the passed out students to reunite and share their experiences with others.  Well placed alumni of the college Dr. Gurpreet Singh, Assistant Professor, Chandigarh University. Dr. Amandeep Singh, Associate Professor, Delhi University, Mr. Mani Ram, Principal Govt. Sr. Sec. School, Ropar, Dr. Gurjinder Singh, Assistant Professor, PGGCG Sec- 42, Chandigarh, Ms. Daljeet, Professor, Business Management Canada, Ms. Harvandana, M.com, MBA, Ex-Banker, Vishal, NCC Instructor, NCC Headquarter Sector- 31, Chandigarh, Rahul Kumar, NCC Cadet Punjab Police also addressed the audience and expressed their willingness to contribute towards the welfare of the institution. Around 200 students participated in this meet. In the end, Vote of thanks was proposed by Dr. Baljit Singh, Convener, Alumni Association.

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नोर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ

जींद, हरियाणा:

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नोर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष धीमान जिला खेल एवं युवा कल्याणकारी अधिकारी जींद रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि विश्वविद्यालय में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है और सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खेल की भावना से खेलना चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बहुत ही हर्ष का विषय है। खेल में हार जीत होती रहती है सभी टीमों ने अपना संपूर्ण समर्पण अपनी टीम को देना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। खेल से व्यक्ति का सर्वांगीं विकाश होता है |

इसके बाद शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप नारा ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अथिति संतोष धीमान, विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन, विश्वविद्यालय ऑफिशियल और इस प्रतियोगिता में आए सभी टीमो का उनके साथ आए कोच आदि का विश्वविद्यालय पहुंचने पर धन्यवाद किया और इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की! इस पर्तियोगता का आयोजन 11-15 मार्च 2022 विश्वविद्यालय खेल परिषद द्वारा किया जा रहा है

मंच का संचालन कर रहे डॉ नरेश देशवाल खेल निदेसक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने सभी टीमों का विश्वविद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 33 विश्वविद्यालय की टीमों ने स्वीकृति की थी। इनमे से टॉप की चार टीम्स आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल में भाग लेंगी। उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास होता है और शरीर भी मजबूत रहता है। खिलाड़ियों में व्यक्तित्व का समजिक मानसिक व् शाररिक विकास होता है।

आज के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

  1. पहला मुकाबला एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय लुधियाना ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 19-3आया है ।
  2. मीरपुर विश्वविद्यालय ने जम्मू विश्वविद्यालय को 16-12 से हराया।
  3. अमृतसर विश्वविद्यालय ने प्रयागराज विश्वविद्यालय को27-6 से हराया।
  4. शिमला विश्वविद्यालय ने हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय हिसार को 21-13 से हराया।
  5. एमडीयू ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी को 20-5 से हराया।
  6. गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल को 16 -7 से हराया।
  7. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र आने सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ को 20-5 के अंतर से हराया बाकी मुकाबले कल 9:00 बजे से होंगे ।

इस मोके पर प्रोफेसर एस.के सिन्हा, डॉ अजमेर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल, डॉ जितेंदर कुमार, डॉ परवीन ग्ल्हावत, डॉ रोहित, डॉ परवीन, डॉ जसमेर, डॉ संगीता , डॉ राजेंदर, कोच चराग ढांडा, डॉ कृषण कुमार, डॉ भावना, डॉ नीलम, संदीप मोर आदि मोजूद रहे।

माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय का भविष्य उज्ज्वल: अशोक कुमार बंसल

  • कॉलेज में पहले पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

पंचकूला, मार्च 12,2022:
माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय
में प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ के सीईओ अशोक कुमार बंसल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीटा गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बहुत कम समय के अंदर ही महाविद्यालय के नाम को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है । प्रो गुप्ता ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के बजट के अधीन महाविद्यालय अभी विकासशील है और जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। कॉलेज में फिलहाल शास्त्री और विषारद की शिक्षा दी जाती है । भविष्य में योग और ज्योतिष का डिप्लोमा भी छात्रों को मुहैया करवाए जाने की तैयारी की जा रही है।

कॉलेज में बतौर मुख़्य अतिथि जुड़े माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की छात्र अपने प्रशिक्षण के कार्य के लिए मंदिर परिसर का यथासंभव लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा कॉलेज को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्यों और नाटकों में भाग लिया।गार्गी नाम की पांच वर्षीय बालिका के हरियाणवी नृत्य ने सबका मनमोह लिया। इस दौरान अकादमिक और खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े छात्रों को पारितोषिक वितरण किए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की नवनिर्मित जिम का उद्घाटन भी किया गया।समारोह में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ की सचिव, शारदा प्रजापति और पूर्व सीईओ बी जी गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।राजबीर कौशिक ने मंच संचालन किया। प्रो रेणुका ध्यानी,प्रो डेज़ी रानी,डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो चित्रा सिंह और प्रो राजबीर कौशिक गीता, अमित सहित समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ भी इस मौके पर उपस्थित रहा।