स्वयंसेवक एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करें : डॉ. आभा सुदर्शन

चण्डीगढ़ : सेक्टर :

46 स्थित स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज यहां काफी उत्साह के साथ समाप्त हुआ। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि अमेरिका के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नेलू का पुष्पांजलि अर्पित कर स्वागत किया। डॉ. सुदर्शन ने शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को  एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. नेलू ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा पर खुशी साझा की। उन्होंने जीवन में सामुदायिक सेवा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि असली खुशी दूसरों की सेवा करने और हमारे आसपास की दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में निहित है। उन्होंने कहा कि ये शिविर टीम वर्क और सामुदायिक सेवा सीखने का एक शानदार अवसर हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा के लिए प्राप्त ज्ञान का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडलिंग, संगीत, नृत्य, नाटक और कविता पाठ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को शिविर के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कॉलेज के डीन डॉ राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. सिम्मी अरोड़ा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिविर का आयोजन प्रवीण चौबे, डॉ. रितु सरसोहा, सुश्री पूजा गुप्ता और अरविंदर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया था।

DC Sh Mahavir Kaushik constituted District Level Vigilance Committee and Sub Divisional Level Vigilance Committee Panchkula and Kalka :

  • The committees will ensure a special focus on exercising preventive vigilance aimed at adopting measures to improve system and make the administrative machinery more effective –DC
  • The District Level Vigilance Committee will conduct surprise checks at least once in a fortnight and the Sub Divisional Committee at least once a week
  • The committees may collect samples during inspection of civil works for quality testing

Panchkula March 17:

Deputy Commissioner, Mahavir Kaushik said that District Level Vigilance Committee and Sub Divisional Level Vigilance Committee, Panchkula and Kalka comprising senior officers of the district administration and concerned departments have been constituted to ensure transparency in various works or activities of the departments and to make the administrative machinery more effective.

        Sh Mahavir Kaushik was presiding over the meeting of District and Sub Divisional Level Vigilance Committees at Mini Secretariat here today. He said that these Vigilance Committees have been constituted in pursuance of the letter issued by the Chief Secretary.

        He said that these committees will ensure a special focus on exercising preventive vigilance aimed at adopting measures to improve system and procedures to reduce lapses and eliminate corruption and to make the administrative machinery more effective by inspecting/checking the various works or activities of the departments . While the District Level Vigilance Committee will conduct surprise checks at least once in a fortnight, the Sub Divisional Committee will conduct surprise checks at least once a week, he added.

         The Deputy Commissioner said that the Chairperson of the committees will have the prerogative to keep the destination of the surprise visit a secret. He said that the Committees will adopt the proper procedure and all the relevant laws, rules, regulations, instructions. Besides, the directions of the Government must be followed in letter and spirit during the checks. The Chairperson will also ensure that competent authority accompanies the team and takes action under the law. He said that the committees may collect samples during inspection of civil works for quality testing . The Chairperson will have discretion to choose the testing lab among the prescribed ones to which the sample will be sent, he further added.

        He said that the Additional Deputy Commissioner, Panchkula will be the Chairperson of the District Level Vigilance Committee. The other members of the committee includes DSP State Vigilance Bureau, Panchkula Sh Sharif Singh, officer of the department concerned, executive engineer of other than concerned department nominated by the Deputy Commissioner and Account Officer, Zila Parishad, Panchkula.

        He said that while the Sub Divisional Officer (Civil), Panchkula will the Chairperson of Sub Divisional Level Vigilance Committee, Panchkula, the other members of the Committee include officer of the department concerned, Sub Divisional Engineer of other than concerned department nominated by the Deputy Commissioner and Accountant, DRDA, Panchkula.

        He said that similarly, Sub Divisional Officer (Civil), Kalka will be the Chairperson of Sub Divisional Level Vigilance Committee, Kalka. The other members of the committee include officers of the department concerned, Sub Divisional Engineer of other than concerned departments nominated by the Deputy Commissioner and Accountant, office of Block Development and Panchayats Officer (BDPO), Pinjore.

        Among those present in the meeting included Additional Deputy Commissioner Sh Ayush Sinha, XEN UHBVN Sh Sanjev Sharma, XEN Public Works (Building and Roads) Sh Guarav Jain, XEN Public Health Engineering Sh Vikas Lathar,  XEN HSVP SH N.K Payal, XEN Irrigation Anurag Goyal, SDO HSVP Ashok Rana and Amit Rathi and SDO MC Panchkula Sh Sumit Malik.

“Holi Hai” was organised by the Department of Music, Panjab University

Holi Celebration Event “Holi Hai” was organised by the Department of Music, Panjab University, Chandigarh on March 17, 2022.  On this event a colourful extravaganza of sports and cultural event was organised. Professor Neelam Paul, Chairperson of the department said that Holi is one of the most vibrant and colourful festivals celebrated in India. Holi signifies the triumph of good over evil. It is a festival when people forgive and forget and let go of the negative energies from their lives to start afresh.

Students, staff and faculty members participated in the celebration.  Celebration started with “Holi Gayan” with great seasonal fervour. Students participated in different sports and cultural events.  Himanshi Tanwar, Amanjot Singh, Sakshi Ratti, Palak Sood, Rahul Pujari, Harshdeep Singh Bhatt, Ramandeep Singh, Gobind Kumar Sharma, Amandeep Kaur and Manpreet won prizes in various sports and Cultural categories. Faculty Members Mr. Amritpal Singh and Ms. Gupreet Kaur won Faculty category game. Celebration concluded with appreciation to organising team Anshuka Dogra, Raminder Deep Singh,  Vidhushi Justa and Sudipto Pramanick.

rashifal

राशिफल, 17 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

17 मार्च 2022:  

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 मार्च 2022:  

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 मार्च 2022 :  

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 मार्च 2022:  

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 मार्च 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 मार्च 2022 :   

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 मार्च 2022 :   

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताएँ काफ़ी तारीफ़ दिलाएंगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 मार्च 2022 : 

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 मार्च 2022 :  

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

17 मार्च 2022 : 

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 मार्च 2022 : 

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 मार्च 2022 : 

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 17 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज 17 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन है. इसके बिना होली का त्योहार नहीं मनाया जा सकता है.। फाल्गुन पूर्णिमा तिथि पर रात्रि के शुभ समय में होलिका की अग्नि प्रज्वलित करते हैं।  होलिका पूजन के बाद होलिका दहन प्रारंभ होता है.।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी, दोपहर 13.30 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 12.34 तक है, 

योगः शूल रात्रि काल 25.07 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 06.27 बजे। 

यूएफबीयू ने पूरे भारत में किया विरोध में प्रदर्शन

चंडीगढ़ :

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 10 लाख से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों ने 15/03/2022 को पूरे भारत में मध्याह्न भोजन के समय वेतन निपटान में सहमति के अनुसार लंबित और अवशिष्ट मुद्दों पर आईबीए की ओर से इस समस्या के समाधान में अनुचित देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। चण्डीगढ़ में सेक्टर 17 बैंक स्क्वायर मे प्रदर्शन किया जिसमे 500 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए कॉमरेड संजय शर्मा ने कहा कि कई बैंकों ने स्पष्टीकरण के लिए 11वें द्विपक्षीय समझौते/8वें अधिकारी संयुक्त नोट के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों को संदर्भित किया है। हालांकि आईबीए एक स्पष्टीकरण परिपत्र जारी करने के लिए सहमत हो गया है, फिर भी इसे जारी किया जाना बाकी है। इसी तरह, 5 दिवसीय बैंकिंग आदि जैसे अवशिष्ट मुद्दों पर आईबीए ने यूनियनों के साथ सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए चर्चा करके आगे चर्चा नहीं की है। पूर्व सैनिक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्टीकरण भी लंबित है। उप-स्टाफ से लिपिक संवर्ग, लिपिक से अधिकारी संवर्ग और अधिकारी से उच्च अधिकारी कैडर (नवंबर 2017 से) के लिए संशोधित फिटमेंट फॉर्मूला पर दिशानिर्देश भी बैंकों को जारी किए जाने बाकी हैं। आईबीए के साथ आखिरी बैठक सात महीने पहले हुई थी। चूंकि आईबीए कोई चर्चा नहीं कर रहा है और इन मुद्दों को हल करने के उपाय नहीं कर रहा है, इसलिए इन संवेदनशील मुद्दों पर आंदोलन के रास्ते पर जाने का निर्णय लिया गया।

Rashifal

राशिफल, 16 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

16 मार्च 2022:  

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 मार्च 2022:  

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 मार्च 2022 :  

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 मार्च 2022:  

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 मार्च 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 मार्च 2022 :   

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 मार्च 2022 :   

सेहत अच्छी रहेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 मार्च 2022 : 

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 मार्च 2022 :  

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

16 मार्च 2022 : 

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 मार्च 2022 : 

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 मार्च 2022 : 

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 16 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज माहेश्वर तथा वृषदान व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोपहर 01.40 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा, रात्रि 12.21 तक है, 

योगः धृति रात्रि काल 26.38 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.34  सूर्यास्तः 06.26 बजे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula 15 March – 22

पर्यावरण को बचाना है तो प्लास्टिक को खत्म करें और समाज को बचाना है तो नशा छोडे । :- एसीपी विजय कुमार

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला को नशा व प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पचंकूला पुलिस द्वारा अलग- क्षेत्र में जागरुक कैम्प आयोजित किये जा रहे है जो इसी कडी में आज सहायक पुलिस आय़ुक्त विजय कुमार नें ड्रग फ्री व प्लास्टिक कैम्प की के तहत सैक्टर 10 पचंकूला में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहा कि जिला पचंकूला को स्वच्छ उतम शहर बनानें हेतु , ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देशानुसार अभियान की शुरुआत की गई है इसी अभियान के तहत आज पचंकूला पुलिस के द्वारा सेक्टर 10 मार्किट पचंकूला में नगर निगम पचंकूला की टीम के सहयोग से प्लास्टिक व ड्रग फ्री जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में मौजूद श्री बी.बी सिंगल नें कहा पचंकूला शहर को साफ सुथरा उतम बनानें हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सात स्वरो में अभियान चलाया गया था जैसे कि ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदुषण फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री इत्यादि इसी कडी में आज सेक्टर 10 पचंकूला में एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार द्वारा पहुंचकर मार्किट एसोशियसन व मोजदू सभी आमजन व विधार्थियो को प्लास्टिक व नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा व प्लास्टिक समाज को सबसे बडा दुश्मन है प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण खतरें में है जिसका प्रदुषण फैलानें में काफी अहम रोल है प्लास्टिक को इस समाज ही नही बल्कि इसको इस देश से बाहर निकालना है क्योकि जब प्लास्टिक के बैग पॉलिथिन इत्यादि नही थें तब भी इन चीजों के बिना अपनी जिन्दगी चला रहें थें और अब प्लास्टिक से बनी चीजों पर निर्भर ना रहे इनका प्रयोग धीरे-2 कम करते हुए छोड दें ।

इसके साथ एसीपी नें जानकारी देते हुए कहा कि जब कोई व्यकित नशा करता है तो उसको अपनी जिन्दगी आबाद लगती है परन्तु वह अपनी जिन्दगी व अपनें परिवार को बर्बाद कर रहा है जिस नशें में आजकल युवा भी चपेट में आ रहें है क्योकि शुरुआती में तो कम नशे का प्रयोग करते हुए परन्तु कुछ समय बाद इस नशें का आदि हो जाते फिर अपराधो को भी अंजाम देनें लग जाता है इसलिए नशा एक मीठा जहर इससे खुद को बचाकर रखें । इसके साथ ही कहा कि पचंकूला पुलिस नें नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालें बारें सूचना हेतु एक ड्र्ग इंफो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई व्यकित जो समाज को खोखला करनें में असमाजिक गतिविधि या कोई नशीले पदार्थो को बिक्री कर रहा है उसकी सूचना पुलिस को इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से दे ताकि समाज इन दुश्मनों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सके ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक गुरमेल सिह, पुलिस चौकी इन्चार्ज श्री नरेन्द्र यादव तथा अन्य मार्किट दुकानदार इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहें ।

सुरक्षित तरीके से मनाएं होली का त्योंहार, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- डीसीपी

  • होली में हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से नें होली के इस पावन अवसर पर सभी पंचकूला वासियो को होली की हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा यह होली आपके जीवन में बहुत सारी खुशियो लेकर आये और आपके परिवार को सही सलामत खुश रखें । क्योकि होली रगों का त्यौहार है जो हमे आपस में प्यार प्रेम व भाईचारा का सदेंश देती है ।  

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि वे होली के इस पावन अवसर पर आपसी भाई-चारा बनाएं रखें औऱ किसी प्रकार का नशे का सेवन ना करें ना किसी प्रकार से कोई शरारत तथा हुंडदग बाजी करें औऱ होली के त्यौहार पर प्रकृति रगों का इस्तेमाल करें और किसी प्रकार से हुडदंग बाजी ना करे और एक सुरक्षित होली बनाएं । पुलिस नें होली पर असमाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु कडे सुरक्षा के इन्तजाम किये गये है ।

गांजा तस्कर को 4 किलो 715 ग्राम सहित किया काबू

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान किये जा रहे है जिस अभियान के तहत नशे के प्रति होनें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पचंकूला पुलिस द्वारा ड्रग इन्फो लाईन न. 708-708-1100 (केवल व्टसअप मैसेज, फोटो,लोकेशन तथा विडियो ) के माध्मय आमजन के द्वारा सूचना प्राप्त करनें हेतु शुरुआत की हुई । इसी के साथ पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 14 मार्च को इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 4 किलो 715 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलदेव पुत्र मायाचंद वासी राजपुरा जिला पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14 मार्च को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त वा पडताल करते हुए माजरी चौक पर मोजूद थी तभी वहा पर फ्लाई ओवर के पास से शक के आधार पर आरोपी बलदेव पुत्र माया चंद, को नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोप को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 4 किलो 715 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पचंकूला में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू । एस.आई.टी

                        पचंकूला 15 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 14 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र बलवान सिंह वासी गाँव हंसवाल जिला फतेहाबाद के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 14 मार्च को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 68 आरोपियो को गिरफ्तार  किया जा चुका है ।

इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम करोडो रुपये की ठगी करनें वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 को लिया पुलिस रिमांड पर:- डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला

  • मामलें मे पॉलिसी के नाम ठगी करनें वाली गैंग के अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार 2 महिला भी शामिल

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमित कुमार पुत्र सुनेहरी लाल वासी गाँव बालमपुर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश हाल तवंर हिमालयन ग्रेटर नोयडा, नागेन्द्र पुत्र राम लक्खन वासी गांव तराहूल जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश हाल बेहरामपुर गाजियाबाद हाल सेक्टर 62 नोयडा तथा संजय कुमार उर्फ अतुल पुत्र स्व.ईलम चंद वासी गाँव कुतेसेरा जिला मुज्फरनगर उतर प्रदेश हाल इन्द्रापुरम गाजियाबाद हाल सेक्टर 63 नोयडा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ था जिसनें वर्ष 2012 में मैक्स लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए करवाया था जो कुछ दिन बाद किसी किरमोई व्यक्ति नें अलग -2 नम्बरो से फोन करके नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेनें के लिए कहनें लगा और लालच दिया कि अच्छा रिर्टन मिल जायेगा । उसके बाद किसी दुसरे व्यकित के.पी.आहूजा नें भी अलग-2 नम्बरो से फोन करके पॉलिसी खरीदनें के लिए कहा जो शिकायतकर्ता नें उनके कहनें पर वर्ष 2015 में कुछ पॉलिसी खरीद ली । औऱ पॉलिसियो का पैसा अलग-2 खातों में ट्रासंफर करवानें लगें उसके बाद जब शिकायतकर्ता नें कहा अलग -2 खातों में पैसा क्यो फिर उन्होनें लालच दिया कि आपको इन पॉलिसियो को अच्छा रिर्टन मिलेगा । ऐसे करते -2 आरोपियो नें शिकायतकर्ता के पास से करीब 2 करोड रुपये की पॉलिसियो के पैसें ट्रांसफर करवाये गये तभी शिकायतकर्ता नें शक के आधार पर पॉलिसियो को चैक करवाया गया तो वह फर्जी पाई गई जिस बारें कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई तभी शिकायत पर धारा करीब 2 करोड रुपये की ठगी करनें पर धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें का आगामी अनुसधांन डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस की टीम आरोपी प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश, महिला आरोपी इशु उर्फ इशीका वासी लोजिक्स बलोसम सैक्टर 137 नोयडा उतर प्रदेश, प्रंशात पुत्र कृष्ण राज वासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबा उतर प्रदेश हाल कविनगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा नीतू पुत्री रोशन लाल पत्नी रविन्द्र कुमार वासी आर्दश नगर कालौनी हपुर जिला हपुर उतर प्रदेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके अलावा अन्य तीन आरोपी जिनको कल दिनांक 14 मार्च को गिरफ्तार किया उन आरोपियो को पेश अदालत 5 दिनं के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो के पास ठगी की गई राशि को बरामद की जा सके ।

75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प के समापन समारोह का आयोजन 16 मार्च को

चण्डीगढ़ :

75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 के समापन समारोह का आयोजन योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ द्वारा 16 मार्च को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 में निर्धारित किया गया है। इस उपलक्ष में चंडीगढ़ के विद्यालयों-महाविद्यालयों के अलावा विभिन्न संस्थाएं, जिन्होंने 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प में अपना योगदान दिया है, प्रतिभगिता करेंगे। इस उपलक्ष में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन यूटी चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकल्प के चंडीगढ़ क्षेत्र के 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प निदेशक रोशन लाल ने बताया कि लगभग 350 से अधिक संस्थानों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर प्रतिभगिता दिखाई।नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें पहले पांच संस्थान जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया, वे हैं- केबीडीएवी, सेक्टर 7, सैक्रेड हार्ट सेक्टर 26, अंकुर स्कूल, सेक्टर 14, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 33 एवं गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, आरसी 2, धनास, चण्डीगढ़।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के प्रधान तेजपाल सिंगल ने चंडीगढ़ क्षेत्र की जन सहभागिता को एक सराहनीय कदम बताते हुए यह कहा की योग आने वाले समय में चंडीगढ़ के हर वर्ग और संस्थान के द्वारा अपनाया जाएगा।