पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनायी जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन

चंडीगढ़, 26 मार्च:

एक पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनाए जाने को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन ने आज राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक  के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।

भ्रष्टाचार मुक्त नीति को आगे बढ़ाए जाने की माँग के अलावा पंजाब एंड ऑल इंडिया राइस मिलर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने धान, जिसको कि कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों में भंडारण करके रखा जाता है, की चोरी रोकने की वकालत की, क्योंकि इससे राज्य के खज़ाने को काफ़ी नुकसान पहुँचता है।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यह भी माँग की कि मिलर्स के दरमियान धान का वितरण निष्पक्ष एवं न्यायसंगत किया जाए और इसके अलावा जि़ला आवंटन समितियों में राइस मिलर्स को स्थान दिया जाए।

मंत्री ने राइस मिलिंग क्षेत्र को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि राइस मिलर्स के हितों को मुख्य रखते हुए एक ठोस नीति सामने लाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता उनके कामकाज का मुख्य हिस्सा होगा और अब राइस मिलर्स के हित सुरक्षित हाथों में हैं।

राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए लाल चंद कटारूचक को मुबारकबाद भी दी।

इस मौके पर राजपुरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के राजेश टिनी के अलावा लुधियाना, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, संगरूर, बठिंडा, मानसा, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और गुरदासपुर से भी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राशिफल, 26 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

26 मार्च 2022:  

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 मार्च 2022:  

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 मार्च 2022 :  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 मार्च 2022:  

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। आपके घर के लोगों को आज आपके साथ की जरुरत हो सकती है, उनके लिए समय निकालने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 मार्च 2022 :

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 मार्च 2022 :   

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 मार्च 2022 :   

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 मार्च 2022 : 

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 मार्च 2022 :  

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

26 मार्च 2022 : 

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 मार्च 2022 : 

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 मार्च 2022 : 

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 26 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज गुरू पूर्व में उदय, बृहस्पति आज पूर्व दिशा में प्रात: 6.41 बजे उदय हो गए हैं। बृहस्पति 23 फरवरी को पश्चिम दिशा में अस्त हुए थे। बृहस्पति के अस्तकाल में विवाह, सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश सहित अनेक शुभ कार्यो पर प्रतिबंध लग जाता है। लेकिन अभी बृहस्पति के उदय होने के बाद भी शुभ कार्य प्रारंभ नहीं हो सकेंगे क्योंकि मीन मलमास चल रहा है। हां, इतना अवश्य है किबृहस्पति के उदय होने से समस्त राशि वाले जातक शुभ प्रभाव में आ जाएंगे और उन्हें सुख-सम्मान प्राप्त होगा।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 08.02 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 02.47 तक है, योगः परिघ, रात्रि काल 10.58 तक, करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.52,  सूर्यास्तः 06.16 बजे। 

‘RRR’ फिल्म के दर्शकों ने बांटे अपनि चाहत भरे टिवीटर

बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का फर्स्ड डे फर्स्ट शो देख रहे लोग ट्विटर पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली ने लगभग 5 साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाली है। अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रिपल आर (RRR Movie Release) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) जैसे बड़े स्टार्स हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी RRR में अहम रोल अदा किया है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोग सोशल मीडिया पर रामचरण की जबरदस्त अदाकारी को देखकर दंग हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के साथ उनकी बॉन्डिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

कोरोना महामारी की पाबंदियां अब नहीं रहीं, एंटरटेनमेंट शुरू हो चुका है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी रौनक दिखने लगी है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’  की बंपर सफलता के बाद एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR के क्रेज ने फिल्ममेकर्स के चेहरे पर रौनक ला दी है। ये फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फ्रर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक लगातार ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं।

आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय से सजी फिल्म RRR 25 मार्च को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज हुई है। सिनेमाघर में फिल्म देख लौटें दर्शक ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर्स की तारीफ में जुटे कई फैंस के पास तो प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं। साउथ के एक्टर्स की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया है।

आरआरआर है जबरदस्त – एक फैन ने ट्विटर पर आरआरआर देखने के बाद रिव्यू लिखा, उनका कहना है कि आरआरआर जबरदस्त फिल्म है जिसमें राम चरण की परफॉर्मेंस शानदार है।

आरआरआर की कहानी दो क्रांतकारियों के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में राणचरण ने सीताराम राजू और जुनियर एनटीआर ने भीमा का रोल निभाया है। सीताराम राजू और भीमा जिगरी यार है। देश के लिए लड़ते हुए दोनों की जिंदगी में कई तूफान भी आते हैं। दोनों के संघर्ष को एसएस राजमौली ने फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है। 

ट्विटर पर RRR के नाम से कई हैशटैग वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है। RRR का शुरुआती हिस्सा देख चुके लोगों ने का कहना है कि रामचरण की दमदार अदाकारी ने फिल्म में जान भर दी है। साथ ही लोगों ने एसएस राजामौली के निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं। 

आरआरआर होगी ब्लॉकबस्टर

आरआरआर देख फैंस थिएटर में नाचने लगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 550 करोड़ के आसपास है। एसएस राजमौली ने फिल्म के वीएफएक्स के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। बात की जाए डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की तो यह काफी मंहगे बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी पर रिलीज करने के राइट्स से ही इस फिल्म ने 890 करोड़ की कमाई कर डाली है। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula -25 March – 22

डिटैक्टिव स्टाफ नें अवेैध 10 पेटी शराब वरना कार सहित आरोपी को किया काबू  

पचंकूला 25 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र जगीर सिह वासी गाँ खारकुआ पिजौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध शराब बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर के पास नाकाबन्दी करके उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब की 10 पेटी देसी शराब व उसकी कार सहित काबू किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

हत्या का प्रयास करनें वालें मुख्य आरोपी को किया काबू  

पचंकूला 25 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा हत्या का प्रयास करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र स्व. धर्मादास वासी गाँव चिडिया भवन जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव दफ्फरपुर डेरा बस्सी मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील पुत्र पुलियत वासी गाँव सुंडरा डेरा बस्सी जिला मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह राज मिस्त्री का कार्य करता है और कुछ दिन पहलें माया पत्नी धर्मदास नें मजदूरी की थी । जिसकी मजदूरी 5000/- रुपये बनी थी जो कि पैसे लेनें के लिए आई थी जिसको पैसो के लिए दिनांक 06.12.2021 को समय दिया था परन्तु दिनांक 05.12.2021 को माया के लडके सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता को फोन करके कहा कि सेक्टर 28 पचंकूला में मिलो जैसे ही शिकायतकर्ता वहां पर पहुँचा वहा पर सतीश व अन्य 7 से 8 लडको के साथ खडा मिला तो उसी समय शिकायतकर्ता के साथ सतीश व अन्य लडको नें मारपिटाई करनी शुरु कर दी और सतीश नें अपनें हाथ में लिये चाकू को बाई साईड कमर में वार किया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,324,307 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया औऱ गिऱफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मुकदमा में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

पचंकूला 25 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में अवैध गतिविधि जैसे जुआ खेलना, शराब का अवैध धन्धा करना इत्यादि पर पुलिस द्वारा कडी कार्यावाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 24 मार्च को प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में स.उप.नि. हरेन्द्र सिंह नें गस्त पडताल करते हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह पुत्र जागर सिंह वासी गाँव रामपुर शियुडी कालका के रुप में हुई । जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम रविन्द्र सिहं का व्यकित शराब का अवैध धन्धा करता है जिस बारें  प्राप्त सूचना पर आरोपी रविन्द्र सिंह के पास से अवैध 12 बोतल शराब सहित काबू करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से काबू करके कार्यवाही की गई ।

क्रांईम ब्रांच नें तीन मोटरसाईकल चोर किये काबू

पचंकूला 25 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, डीएसपी क्राईम ब्रांच अमनकुमार व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दो गिरोह का पर्दाफाश किया था जिन आरोपियो के पास से करीब 20 चोरीशुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की है जिस सम्बंध में कल दिनांक 24 मार्च को गिरोह के अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया इन आरोपियो की पहचान धीरज उर्फ शल्लू पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा कमल कुमार पुत्र गुरनाम वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा कल्याण सिंह पुत्र राधे श्याम वासी बजीरपुर जिला करौली राजस्थान के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनो आरोपियो नें मिलकर दिनांक 23 जनवरी 2022 को रतपुर कालौनी नालागढ रोड पिन्जौर से बद्दी फार्मा कम्पनी में नौकरी करनें वालें व्यकित विजय चमोला वासी रतपुर कालौनी की मोटरसाईकिल चोरी को अन्जाम दिया था जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जौर में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देनें वालें 3 आरोपियो को कल दिनांक 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

शहीदों के सपनों का भारत “कार्यक्रम भव्य एवं शिक्षाप्रद रहा!

शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शहीदों के सपनों का भारत पंचकूला के सरकारी होटल में आयोजित किया गया ,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई प्रज्वलन में पहला दीपक योगेश्वर शर्मा, संजीव भारद्वाज, शालू गुप्ता, अध्यापिका करमजीत शर्मा,ओपी सिहाग, सत्यनारायण गुप्ता, सुमित ने प्रज्वलित किया। शहीद भगत सिंह, शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव व राजगुरु के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ,दिग्गजों सहित मीडिया जगत, शिक्षा जगत, सिने जगत, समाजसेवी ,आम जनमानस सहित पहुंचे सभी देशभक्तों को कार्यक्रम में तिरंगा भेंटकर व पटका पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया, समाचार क्यारी के मुख्य संपादक राजेश कुमार ने सभी उपस्थित जनोका स्वागत किया। इस अवसर पर गवर्नर हरियाणा द्वारा पुरस्कृत करमजीत शर्मा ने शहीदों की याद में अपना प्रसिद्ध गाना खुद की आवाज में सुना कर लोगों से वाहवाही लूटी। कई बार ऐसा अवसर आया कि पूरा पंडाल भावुक हो उठा उपस्थित लोगों ने आत्ममंथन किया। देश हित में जाति ,धर्म, क्षेत्र से ऊपर उठकर जीने की शपथ ली।

  1. क्षेत्रवाद, जातिवाद, धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट बटोरने वाले राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने की शपथ ली गई
  2. जातिवाद, क्षेत्रवाद, धार्मिक उन्माद ,भेद भाव से ऊपर उठकर देश हित में जीने की शपथ ली गई
  3. लगभग डेढ़ सौ लोगों को राष्ट्रध्वज भेंटकर, तिरंगा पटका पहनाकर देशभक्ति की शपथ दिलाई गई।

 पंचकुला :

पंचकूला के सरकारी टूरिस्ट कंपलेक्स में “शहीदी दिवस” के अवसर पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ से सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज, राजनीतिक दिग्गज, सिनेमा जगत, कला जगत, व्यापारिक जगत, शिक्षा जगत के दिग्गजों ने एक स्वर में भारत माता की जय, जय घोष के नारों के साथ कार्यक्रम आरंभ किया ! पंडाल का माहौल इतना भावुक हुआ की सभी ने मिलकर शपथ ली कि सभी धर्मो जाति के लोगों ने एक साथ जातिवाद, क्षेत्रवाद ,धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पार्टियों का बहिष्कार करेंगे ,देश के गद्दारों से मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर लगभग 4 घंटे चले इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने खुलकर अपने मन के विचार व्यक्त किए, शहीदों की शहादत पर नमन कर चिंतन किया गया, “शहीदों के सपनों का भारत “की वर्तमान स्थिति पर सभी लोगों ने सुझाव दिए! देश के हालात वर्तमान में जो है, उनको बताया गया आगे बढ़ने की नीतियों पर चर्चा की गई! उनके समाधान बताए गए, सभी लोगों मे एक जो कांमन बात थी इस देश की राजनीतिक दलो पर सवाल उठाए, इस देश की “समस्याओं का एकमात्र जड़ करप्शन” भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ ली गई! 

इस बारे मे जानकारी देते हुए राजेश शर्मा ने बताया कि आज हम जो स्वतंत्र भारत मे सांस ले रहे है इसके लिए ना जाने हमारे कितने ही वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने शहादत दी है तब जाकर हमें स्वतंत्र भारत मे रहने का अधिकार मिला है।ऐसे मे देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो आपसी मनमुटाव को भुलाकर देश के लिए शहीद होने वाले महान क्रांतिकारियों को अपना प्रेरणास्रोत मानकर देश की उन्नति और विकास मे सहयोग करें।

उन्होने ने बताया कि आज हमें आनेवाली पीढी को अच्छे संस्कारों के साथ साथ ये भी बताना जरूरी है कि हमें आजादी कैसे मिली,आजादी को हम कैसे कायम रख सकते है तथा आजादी का हमारे जीवन मे क्या महत्व है।आज हम आजाद है इतना ही काफी नहीं है।बल्कि हमें सोचना होगा कि हम इस आजादी को कैसे हमेशा कायम रख सकते है।आज विश्व मे कई देश ऐसे भी है जो आजादी मिलने के बाद भी अपनी आजादी को कायम नहीं रख पाए जिसका परिणाम आज पूरी दुनिया के सामने है।आज हमें बच्चों को शिक्षा के साथ साथ देश व समाज के प्रति हमारे मौलिक कर्तव्यों को भी समझाना होगा। राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरहा के कार्यक्रम समाज मे बहुत कम ही देखने को मिलते है जिनमे एक मंच पर अलग अलग राजनैतिक विचारधारा के लोग बिना किसी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए इकट्ठा हो तथा सभी मे केवल देशभक्ति की भावना देखने को मिले।उन्होंने युवा पीढी से भी देश की एकता, अखंडता,उन्नति एंव विकास के लिए एकजुट होकर आगे आने का आहवान किया।

अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलवाने वाले वीरों का देश रहेगा सदैव ऋणी : संजीव भारद्वाज

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो खुली हवा मे सांस ले रहे है वो केवल ओर केवल हमारे वीर क्रातिकारी देशभक्तों की बदौलत ही संभव हो पाया है।हमारा देश सदैव देश के लिए हसंते हसंते अपनी जान कुर्बान करने वाले इन वीरों का ऋणी रहेगा।प्रजातंत्र मे सभी को साथ लेकर चलने मे कुछ परेशानी जरूर आती है लेकिन हम सभी मिलकर आगे बढेंगे तो देश की सभी समस्याओं का हल जरूर निकलेगा।उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि हमें प्रतिदिन कम से कम एक काम ऐसा करना चाहिए जो हमारे वीर शहीदों और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।

Yogeshwar Sharma who fought on AAP ticket from Panchkula arrested

सरकार नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे आए युवा : योगेश्वर शर्मा

कार्यक्रम मे विचार रखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा के उतरी जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हम देश के वीर शहीदों का बलिदान कभी नहीं भूल सकते।देश इन वीरों की बदौलत ही खुली हवा मे सांस ले रहा है।आज देश के युवाओं को भ्रष्टाचार और मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता के लिए लडाई लडनी होगी।हमें राजनैतिक द्वैषभावना से उपर उठकर सरकार नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए लडाई लडनी चाहिए तभी देश आगे बढेगा।

बच्चों को पढाई के साथ साथ वीर शहीदों के जीवन के बारे मे दी जाए शिक्षा : ओपी सिहाग

पंचकूला जेजेपी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हमारे वीर शहीदों के जीवन और उनके बलिदान की कहानियां बताने की जरूरत है ताकि उनमें देशभक्ति की भावना बढे।हमें राजनैतिक विचारधारा से हटकर देशहित मे एक साथ कदम मिलाकर आगे बढना है तभी वीर शहीदों के स्वंतत्रत भारत,खुशहाल भारत का सपना पूरा होगा।


किसी भी राष्ट्र के नागरिक होते है देश का सबसे मजबूत आधार : संजय राठी

 शहीद सम्मानसमारोह मे अपने विचार रखते हुए हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रधान संजय राठी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का सबसे बडा आधार उस देश के नागरिक होते है।यदि देश के नागरिक देश के प्रति समर्पित और निष्ठावान होंगे तो उस देश को महाशक्तिशाली बनने से कोई नहीं रोक सकता।आज हमारे देश ने बहुत उन्नति की है लेकिन अभी भी हमारे वीर शहीदों ने देश के लिए जो सपना देखा था उसको साकार करने मे हमारे युवा पिछड़े हुए है।देश के हर स्तंभ चाहे न्यायपालिका हो,सरकार हो,मीडिया हो या फिर हमारा समाज सबको एक साथ मिलकर देशहित मे सोचना होगा तभी देश के हर नागरिक को सुलभ न्याय और आवश्यक संसाधन उपलब्ध होगे।

भगत सिंह हमारे हीरो थे, हीरो है और हमेशा हीरो रहेंगे : शालू गुप्ता


 कार्यक्रम मे बोलते हुए मिसेज ट्राईसिटी शालू गुप्ता ने कहा कि हमारा देश भारत सबसे बेहतरीन देश है,जिसका श्रेय हमारे महान क्रातिकारियों को जाता है जिन्होंने इस देश के लिए हसतें हसंते अपने प्राणों की आहुति दे डाली।हमें हमारे वीर शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए मिलजुल कर कदम बढाना होगा।हर काम के लिए हम सरकार और राजनैतिक लोंगो को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकतें।यदि कोई गलत करता है तो हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए।भगत सिंह इस देश के करोंड़ों युवाओं के हीरो थे,हीरो है और हमेशा हीरो रहेंगे।

आपको बता दे कि पिछले 25 वर्षो से राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार क्यारी समाज मे निर्भिक एव निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हर वर्ग की आवाज को बुलंद कर रहा है।बात चाहे पत्रकारिता की हो,चाहे समाजसेवा या देशभक्ति की समाचार क्यारी हमेशा से ही प्रेरणास्रोत रहा है।समाचार क्यारी परिवार द्वारा देशभक्ति की भावना की जो अंखड मुहिम चलाई जा रही है आने वाले समय मे ये देश व समाज के लिए देशभक्ति की ऐतिहासिक पहल होगी।

ओपी सिहाग जिला अध्यक्ष जेजेपी पंचकूला, योगेश्वर शर्मा सचिव,उतरी हरियाणा जोन,आम आदमी पार्टी, शालू गुप्ता मिसेज ट्राइसिटी, सत्यनारायण गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, डॉक्टर सारिका तिवारी वरिष्ठ संपादक,पत्रकार, संजय राठी प्रधान हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, शेरावत( मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर के नाना) , केसी भारद्वाज (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ),करमजीत शर्मा राज्यपाल से बेहतरीन गायकी के लिए सम्मानित, सुमित पत्रकार, आशीष शर्मा, अमर, प्रिया, पुरनूर (स्वामी मुद्रक डेमोक्रेटिक फ्रंट), सुनील कुमार, हिमांशु, पवन कुमार, कृपाल भुल्लर, दुलीचंद, विशाल मेहरा, ओंकार सिंह, मनजीत सिंह ,कृष्ण गोयल कांग्रेस, इंद्रजीत सिंह, राकेश, प्रवीण हुड्डा ,सुरेंद्र सिंह नंबरदार, राकेश अग्रवाल ,बिट्टू, गोल्डी राणा ,जगजीत सिंह ,विकी, आरती अरोड़ा ,प्रोफेसर सुल्तान सिंह ,ईश्वर सिंह ,रविकांत स्वामी, बंटू, दर्शन, तरसेम ,हितेश, जंगबहादुर धारीवाल, प्रवीण हुड्डा,विशाल महेश्वरी, विकास कपूर, बिट्टू सडाना,औंकार सिंह सैनी, राकेश कुमार, देवराज शर्म, हितेश कथुरिया,राजदेव (बिट्टू),जितेन्द्र (जौनी),मिस्टर भुल्लर‌। आदि उपस्थित रहे।

पंचकूला के नगर निगम कार्यालय में जेई और पार्षद के बीच जमकर चले लात घुसे,जेई का सिर फूटा।

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोरेटिक फ्रंट – 25 मार्च:

सेक्टर 14 स्थित नगर निगम ऑफिस में डेवलपमेंट को लेकर के जूनियर इंजीनियर और पार्षद के बीच जमकर बवाल हुआ।बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके चलते जेई के सिर फूट गया और पार्षद के सिर में चोट पहुंची है।आज नगर निगम ऑफिस में जूनियर इंजीनियर और पार्षदों के बीच हाथापाई हुई है। बताया जा रहा है कि किसी डेवलपमेंट वर्क को लेकर जूनियर इंजीनियर रोहित सैनी और पार्षद पंकज व अक्षय दीप चौधरी के साथ बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पार्षदों और जेई के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।इसके बाद जेई रोहित सैनी कमिश्नर के कमरे में चले गए। इसके बाद दोनों पार्षद भी कमिश्नर के कमरे में आ पहुंचे और वहां फिर से दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच  जमकर मारपीट हुई । पार्षदों का आरोप है कि जेई ने उनके के साथ बदसलूकी की थी। हाथापाई के दौरान जेई के सिर में चोट पहुंची है जिस तुरंत बाद जेई को सेक्टर 6 से सामान अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। पार्षद पंकज को भी चोट पहुंची और वह भी अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।दोनों ही पक्षों ने सेक्टर 14 थाना पुलिस में शिकायत दी है।

Haryana Chief Minister, Sh Manohar Lal will address “Vikas Rally” in Panchkula on April 10

  • Sh Manohar Lal will inaugurate and lay foundation stone of several development projects worth crores of rupees- Sh Gian Chand Gupta
  • Sh Gupta reviewed the progress of various ongoing development projects of Panchkula assembly constituency
  • Gaurav Patt and Vikas Patt showcasing the achievement of villagers and development works of various developments should be set up in all villages-Gupta

Panchkula, March 25 :

Haryana Chief Minister, Manohar Lal will address “Vikas Rally” in Panchkula on April 10 where he will also inaugurate and lay the foundation stone of several development projects worth crores of rupees.

        This was informed by Vidhan Sabha Speaker, Sh Gian Chand Gupta while presiding over a meeting of officers of various departments at PWD Rest House, Sector-1 here today to review the progress of ongoing development projects of Panchkula assembly constituency.

        Deputy Commissioner, Sh Mahavir Kaushik and Mayor, Municipal Corporation Sh Kulbhushan Goyal were also present in the meeting.

Sh Gupta said that  Chaitra Navratri is commencing from April 2 and Chief Minister, Sh Manohar Lal would dedicate several development projects pertaining to various departments to  people of Panchkula on the auspicious occasion of Navami on April 10. On the same day, he would also address a “Vikas Rally”.

While reviewing the development works, Sh Gupta directed the officers of the concerned departments to expedite the ongoing development works and also resolve inter-departmental issues in a stipulated time frame so that the pace of development works do not hamper.

Expressing dissatisfaction over the action being taken against illegal encroachment in Panchkula, Sh Gupta said that it is the responsibility of the concerned SHO and Junior Engineer (JE) of Haryana Sheri Vikas Pradhikaran (HSVP) or Municipal Corporation to prevent the recurrence of encroachment once it is removed. He also sought a report on the action taken in such cases so far. Besides, Sh Gupta also asked the Municipal Corporation to allot vacant spaces to street vendors in the already established vending zones through draw of lots and also identify sites for the setting up of new vending zones.

Sh Gupta said that Gaurav Patt and Vikas Patt should be set up in all the villages of the district showcasing the achievements of villagers and development works of various developments. While the Gaurav Patt in the village will show the achievements of villagers in different fields, the Vikas Patt will show development works carried out in the village. He said that these Gaurav Patts and Vikas Patts should be set up at such places where these are easily visible.

While reviewing the progress of depot level workshop of Haryana Roadways being constructed in Industrial Area Phase-II , he directed to complete the work at the earliest and said that additional manpower be deployed for this purpose. The Executive Engineer of Public Works (Building and Roads) Department informed Sh Gupta that 96 per cent work of the depot has been completed and efforts would be made to complete the remaining work by April 10. Sh Gupta directed the Municipal Corporation that the work of eight sewerage treatment plants being constructed in 14 villages be completed before April 10.

While taking strict cognizance of the complaint of irregularities in road construction work on Barwala bypass, Sh Gupta directed to take action against the concerned officer and submit a report in this regard. Additional Deputy Commissioner Sh Ayush Sinha apprised Sh Gupta that he along with the officers of the concerned department has inspected the 500 meter stretch and all the 35 defective panels have been rectified at the agency’s risk and cost.

Among those present in the meeting included Commissioner Municipal Corporation Dharamvir Singh, Administrator Haryana Shehri Vikas Pradhikaran Jagdish Sharma, Additional Deputy Commissioner Ayush Sinha, Estate Officer Rakesh Sandhu, Superintendent Engineer HSVP Sanjeev Chopra, District Development and Panchayat Officer Shankar Lal Goyal, Civil Surgeon Dr. Mukta Kumar, Executive Engineer HSVP NK Payal, Executive Engineer Public Health Engineering Department Vikas Lather, Executive Engineer Irrigation Department Anurag Goyal, Executive Engineer Public Works (Building and Roads) Department Gaurav Jain and concerned officers of other departments.

पोषण पखवाडा’ के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग कार्यालय में मनाया गया योग दिवस

  • योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा करवाये गये विभिन्न योगासन
  • योगासन करने से पहले कुछ बातों का रखना चाहिये विशेष ध्यान-योग विशेषज्ञ सचिन कपूर


पंचकूला, 25 मार्च-      

‘पोषण पखवाडा’ के अंतर्गत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला में  जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा एवं जिला संयोजक पोषण अभियान श्रीमती मीनू द्वारा उनके कार्यालय में योगा दिवस का आयोजन किया गया। इसका संचालन सचिन कपूर योग विशेषज्ञ द्वारा  किया गया। योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा पवनमुक्त सीरीज, रैबिट रेस, कैट काऊ, भुजंग आसन, टाडा आसन, फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड बेंडिंग योग, अनुलोम, विलोम, ओम उचारण जैसे कई प्रकार के योगा करवाए गए। जिनके द्वारा हम अपने कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से आराम प्राप्त कर सकते है तथा शीतकारी, शतली, आसन भी करवाए गए, जिनके द्वारा हम गर्मी में होने वाली नाकसिरी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। योग विशेषज्ञ सचिन कपूर ने बताया गया कि योग करने से पूर्व कुछ विशेष बातों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे कि  य-स्नान करने के बाद ही योग करना चाहिए, हल्के और ढीले वस्त्र पहनकर योग करना बेहतर होता है, योग कभी भी भोजन उपरान्त ना करे इत्यादि। उन्होंने योग के फायदे भी बताए जैसे य-नींद ना आने की समस्या है तो योग करना बेहतर है, योगाभ्यास करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और योग शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है इत्यादि। कार्यक्रम में डॉ. सविता नेहरा ने महिलाओं को योग के गुणों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मन, आत्मा और शरीर की साधना जरूरी है, जो केवल योग द्वारा ही संभव है। आधुनिक जीवनशैली में मनुष्य शरीर पर कम ध्यान दें पाता है। इससे तनाव, थकान और बीमारी शरीर को घेर लेती है परन्तु योग करके धन रूपी तन को स्वस्थ रखा जा सकता है। कैंप में आए हुए सभी लोगों ने योग का पूरा लाभ उठाया। डॉ. सविता नेहरा द्वारा, योग विशेषज्ञ सचिन कपूर को कार्यक्रम के अंत में एक पौधा देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कैंप में सी.डी.पी.ओ श्रीमती शशि सांगवान, सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया गया।

अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाये जाने की करी मांग

पंचकूला, 25 मार्च :

अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने एचआरडी मंत्री से अंबाला लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा प्रकाशित केंद्रीय विश्वविद्यालयो की सूची में आज तक देश में कुल 54 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र की 25 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखती है। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सारे कदम उठाए जा रहे हैं। देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर पंचतीर्थ बनाए गए हैं। इन वर्गों में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजनाएं चलाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालय या संघ विश्वविद्यालय संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किए जाते हैं और यह केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा के दायरे में आते हैं। सामान्य तौर पर भारत में इन विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त होती है,  जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 से अपनी शक्ति प्रदान करता है। इसलिए अंबाला में एक अधिनियम द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करवाया जाए।