Senate Meeting : VICE CHANCELLOR’S STATEMENT

Chandigarh March 27, 2022

  •         On behalf of this august house, I take pleasure in welcoming Bhagwant Singh Mann, Chief Minister, Punjab and Sh. Gurmeet Singh Meet Hayer, Minister for Higher Education, Government of Punjab as Ex-Officio members of this house. We are confident of being blessed from their profound knowledge and  rich experience.

·        Prof. S.K. Tomar, Fellow has been appointed as the Vice Chancellor of JC Bose University of Science and  Technology, YMCA, Faridabad.

·        As per the authorization given to me in the Senate meeting held on 8.1.2022, Prof. Renu Vig has been appointed as Dean of University Instruction and Prof. Sudhir Kumar as  Dean Research.

·        Mr. Deepak Singh, 26, has bagged the highest package of Rs. 53 lakh per annum in the placement drive conducted by Panjab University’s University Business School (UBS) for the current session.

·        Panjab University added itself to the medal tally with a Gold Medal in the All India Inter-University Rowing Championships.  The championship was organized by Panjab University at Sukhna Lake.

·        The Computer Science and Engineering Department of UIET, Panjab University, has been selected for the prestigious grant under the fund for improvement of S&T infrastructure in Universities and higher educational institutions (FIST) Level-I programme by DST, Govt. of India.   CSE has been granted Rs. 94 lakh for a period of five years to set up a data centre unit for the establishment and execution of centre of excellence for “Designing and Development of AI driven predictive systems for Smart City operations especially smart healthcare and smart transportation,” for students, faculty and researchers.

स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की स्मृति में कल 28 मार्च को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित किया जायेगा विशाल रक्तदान शिविर – ज्ञानचंद गुप्ता

  • अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की ओर से किया जायेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
  • अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ युवाओं की उर्जा को सही दिशा देकर उन्हें नशे से दूर रखना है-गुप्ता*
  • ट्रस्ट पिछले 16 सालों से समाज सेवा के साथ साथ खेल गतिविधियों का करती आ रही है आयोजन-गुप्ता
  •  

पंचकूला, 27 मार्च:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की पुण्य स्मृति में अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट द्वारा 5वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कल 28 मार्च को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में किया जायेगा।  

उन्होंने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप  शिरकत करेंगे। रक्तदान का आयोजन प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि 2006 में श्री अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गंवास होने के उपरांत, उनकी स्मृति में अश्विनी गुप्ता  ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट पिछले 16 वर्षों से समय समय पर समाज सेवा के कार्यों के साथ साथ रक्तदान शिविरों, प्रश्नोतरी प्रतियोगितायें, खेल प्रतियोगितायें जैसे बैडमिंटन, कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करवाती आ रही है। इसी कड़ी में यह पंाचवा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा अब तक ट्रस्ट द्वारा 11 निशुल्क नेत्र शिविर भी लगाये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि अश्विनी गुप्ता ममोरिल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ युवाओं की उर्जा को सही दिशा देकर उनको नशे से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा युवाओं के लिये अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि वे खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन करने के साथ साथ समाज के नव निर्माण में भी अपना सक्रिय योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि इसी मंशा के साथ ट्रस्ट द्वारा 2 से 9 जनवरी 2022 तक ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर-1 पंचकूला में योनेक्स सनराइज प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2022 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियांें ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 मैच खेले गये। इसके अलावा पिछले वर्ष ट्राईसिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया था।

उन्होंने कहा कि हरियाणा तेजी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर कई बार राज्य और देश का नाम रोशन किया है। राज्य के युवा खेलों में गहरी रुचि रखते हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा पुण्य का और कोई कार्य नहीं है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे कल आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर रक्तदान करें और किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी के लिये जीवनदान साबित हो सकती है।

 एच.पी.वी वायरस व सर्विक्स कैंसर से बचना है जरूरी- डॉ. अपराजिता सिंगला

Chandigarh March 27, 2022

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ में चल रहे एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन  डॉ.अपराजिता सिंगला के द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एचपीवी वायरस व सर्विक्स कैंसर से बचने के लिए जागरुक किया गया। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा की अगर हम अपने शरीर की सही ढंग से देखभाल नही करेगे तो हमें यह वायरस बहुत जल्दी हो सकता है और इससे हमारे शरीर में कैंसर हो सकता है। जिसका पूर्ण रूप से कोई इलाज संभव नहीं है। जिस कारण से हमारी मौत होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने सर्विक्स कैंसर के बारे में जानकारी दी और कहा की हमें सभी तरह की गंभीर बीमारियो से बचने के लिए समय समय पर डॉक्टर से जांच करवाते रहना चाहिए यदि हमारे शरीर में किसी भी तरह की बीमारी की शुरुवात हो चुकी हो तो उसे शुरुवात में ही पकड़कर उसका पूर्ण रुप से सही इलाज किया जा सके। इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वयं सेवकों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमे सभी स्वयं सेवकों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया और बहुत ही अच्छे ढंग से चीजों का निर्माण किया। इस शिविर में शाम के समय पर संस्कृतिक गतिविधियो को अयोजित किया गया और साथ में स्वयं सेवकों के मनोरंजन के लिए एक अंताक्षरी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोहित कुमार शर्मा, डॉ. लोकेश कुमार डॉ. विवेक कपूर, डॉ. रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।

अवैध कॉलोनियों, प्रापर्टी डीलरों व प्राइवेट कॉलोनाइजरों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है एचएसवीपी की ई-ऑक्शन पॉलिसी- हुड्डा

  • ·       सेक्टरों के प्लॉट नीलामी में ऊंचे रेट पर बिकने से आम लोगों की पहुंच से हो जाएंगे दूर- हुड्डा
  • ·       नयी नीति में आरक्षण खत्म, सरकार की आरक्षण विरोधी मानसिकता हुई उजागर- हुड्डा
  • ·       गरीबों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने की योजना पहले ही बंद कर चुकी है बीजेपी सरकार – हुड्डा 

27 मार्च, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) द्वारा ड्रॉ बंद कर नीलामी से प्लॉट्स देने के फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे सेक्टर्स में घर बनाना आम आदमी के लिए सपना ही रह जाएगा। क्योंकि ड्रॉ के मुकाबले नीलामी में लोगों को 5 से 10 गुना महंगी कीमत पर प्लॉट मिलेंगे। इतनी कीमत दे पाना गरीब व मध्यम वर्ग के बूते से बाहर होगा। जबकि इससे पहले ड्रॉ के ज़रिए रिजर्व प्राइस पर आम गरीब और मध्यम वर्ग आसानी से अपने घर का सपना पूरा कर पाता था।

हुड्डा ने रेजिडेंशियल प्लॉट की ई-ऑक्शन पॉलिसी को आम जनता के हितों पर सीधा कुठाराघात करार दिया है। उनका कहना है कि यह नीति अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा देने, प्रॉपर्टी डीलरों और प्राइवेट कॉलोनाइजरों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। जबकि हुडा का मकसद गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को सुविधा सम्पन्न व योजनाबद्ध तरीके से बनाए गए सेक्टर्स में वाजिब क़ीमत पर आवास मुहैया करवाना था। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रदेश के शहरी विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने के बावजूद यह प्राधिकरण मनाफे में था। लेकिन बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार की ग़लत नीतियों ने इसे गर्त में पहुंचा दिया और इसे घाटे में बताकर एचएसवीपी के प्लॉट धारकों को इन्हांसमेंट के नाम पर तंग किया जा रहा है। अब नीलामी प्रक्रिया को अपनाकर लोककल्याणकारी योजना को दुकानदारी के रूप में बदला जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पहले हुडा (एचएसवीपी) द्वारा विभिन्न वर्गों खासकर निम्न आय वर्ग जिनमें एससी एवं बीसी वर्ग के साथ पूर्व सैनिक, सरकारी कर्मचारियों, वकीलों इत्यादि के लिये रेजिडेंशियल प्लॉट के आवंटन में रिजर्वेशन की पॉलिसी लागू की गयी थी। आरक्षित वर्ग को कम कीमत में प्लॉट किए जाते थे। लेकिन मौजूदा सरकार की ई-ऑक्शन पॉलिसी में सभी प्रकार के रिजर्वेशन को खत्म कर दिया गया है। इससे सरकार की आरक्षण विरोधी मानसिकता एकबार फिर उजागर हुई है। इतना ही नहीं ई-ऑक्शन प्रणाली को भी इतना जटिल बना दिया गया है कि सामान्य व्यक्ति इसमें हिस्सा ही नहीं ले पाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मध्यमवर्ग पर चोट मारने से पहले बीजेपी सरकार गरीब वर्ग के विरुद्ध भी ऐसा ही फैसला ले चुकी है। कांग्रेस सरकार के दौरान गरीब वर्ग के लोगों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट और मकान बनाने के लिए 92-92 हजार रुपए दिए जाते थे। लेकिन सत्ता में आते ही बीजेपी ने गरीबों की इस कल्याणकारी योजना को बंद कर दिया। गरीबों के हकों पर हमला करने के बाद सरकार ने अब मध्यम वर्ग के हितों पर सीधा प्रहार किया है। सरकार से मांग है कि ऐसे जनविरोधी फैसलों पर रोक लगाए जाए और गरीब व मध्यम वर्ग को आवासीय सुविधाएं देने की योजनाओं को आगे बढ़ाए।

दलित व पिछड़े वर्ग के कांग्रेसी पार्षदों से भाजपा की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं : चंद्रमोहन

  • नगर निगम दफ्तर में जन समस्याओं का समाधान करने की बजाए,कांग्रेसी पार्षदों को जातिसूचक शब्द के साथ भाजपा की गुंडागर्दी अब हुई जग जाहिर
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीधे तौर पर दखल देकर आधी रात में दर्ज करवाई धारा 307
  • जेई रोहित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत कांग्रेस पार्षद को जातिसूचक शब्द का उपयोग करने को लेकर कार्यवाही की मांग
  • चंद्रमोहन ने कहा,बुधवार तक जेई मोहित के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा की मोजूदगी में देंगे विशाल धरना

पंचकूला 27 मार्च 2022 :

दलित व पिछड़े वर्ग के कांग्रेसी पार्षदों से भाजपा सरकार की धक्केशाही के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पंचकूला के कांग्रेसी पार्षदों व नेताओ से एक बैठक की,जिसके बाद चंद्रमोहन ने विजय बंसल एडवोकेट पूर्व चेयरमैन,शशि शर्मा, आरके कक्कड़,मनवीर गिल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला, हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव, सलीम डबकौरी पार्षद व नेता विपक्ष नगर निगम पंचकूला,गौतम प्रसाद पार्षद,उषा रानी पार्षद,अक्षयदीप चौधरी पार्षद,संदीप सोही पार्षद,गुरमेल कौर पार्षद,प्रियंका हुड्डा,कुलवंत गिल,कुलदीप गर्ग,विजय धीर, डा राम प्रसाद,अजय साई,दीपांशु बंसल,सुरेंद्र सिंह समेत कांग्रेसी नेताओ के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर आरोप लगाते हुए दलित, पिछड़ों व विपक्ष के पार्षदों के साथ भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया है।इसके साथ ही चंद्रमोहन ने प्रशासन व प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 30 मार्च 2022 तक जेई रोहित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के लिए मामला दर्ज कर कार्यवाही नही की गई तो बुधवार 30 मार्च को एक विशाल धरना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा के नेतृत्व में पंचकूला में दिया जाएगा।

दरअसल नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस पार्षदों के साथ जेई रोहित द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद एक झूठा मामला कांग्रेसी पार्षद पंकज व अक्षय के खिलाफ प्रदेश सरकार के दबाव में दर्ज किया गया है जिसको लेकर कांग्रेसियों में काफी रोष है।चंद्रमोहन का कहना है कि यह बहुत हैरानी का विषय है कि नगर निगम पंचकूला में भाजपा सरकार ने जिन अधिकारियो को लगाया हुआ है वह जन समस्याओं को निपटाने की बजाए,गुंडागर्दी करते हुए शासनिक प्रभाव दिखा रहे है जिसका साफ उदाहरण हाल ही में जेई रोहित का है। ,

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा नगर निगम पंचकूला कार्यालय में जूनियर इंजीनियर रोहित जोकि अभी सिर्फ प्रोबेशन पीरियड पर है,उसके द्वारा कांग्रेस पार्षद पंकज वाल्मीकि और कांग्रेस पार्षद अक्षय चौधरी को जातिसूचक शब्द से संबोधित करके विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षद की जन समस्या का समाधान न करने बारे कहा गया,इसके साथ ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए सीएम सिटी से होने और प्रदेश सरकार के प्रभाव का हवाला दिया जाता रहा।मौके पर शूट की गई वीडियो में भी यह साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से जेई चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ तानाशाही रवैया दिखा रहा है जोकि उसे किसी शासनिक व प्रशासनिक संरक्षण को साफ तौर पर दिखाता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यह भी कहा कि हालांकि मामला दोपहर को ही दर्ज हो गया था जबकि आधी रात को सीएम मनोहर लाल के सीधे तौर पर दखल देने के बाद धारा 307 जानबूझ कर एफआईआर में पुलिस अधिकारियो द्वारा दर्ज की गई जिससे कांग्रेसी पार्षदों को दबाया जा सके।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपाइयों को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि सत्ता में बैठने के बाद नेता का काम जनसमस्याओं का निपटारा करना होता है , नाकी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों पर झूठे पर्चे दर्ज करवाकर बेबुनियाद आरोप लगाकर धाराए दर्ज करवाना।चंद्रमोहन ने स्पष्ट किया है कि यदि समय रहते कांग्रेसी पार्षदों को न्याय नहीं दिया गया और जेई रोहित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो कांग्रेस सड़को पर उतरेगी और न्यायलय का दरवाजा खटखटाकर इंसाफ की गुहार लाएगी।किसी भी सूरत में भाजपाइयों की गुंडागर्दी को उनके शहर में चलने नही दिया जाएगा।

शशि शर्मा का कहना है कि,यह जांच का विषय है कि एक जेई लेवल का अधिकारी जोकि अभी प्रोबेशन पीरियड ही है, वह न केवल अपनी गुंडागर्दी दिखा रहा है बल्कि कमिश्नर की कुर्सी पर बैठकर ही कांग्रेसी पार्षदों के लिए जातिसूचक शब्द और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है।

सलीम डबकौरी ने कहा है कि जेई रोहित गुंडा प्रवृति का व्यक्ति है जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण हौसले बुलंद है।जानकारी के मुताबिक जेई रोहित का अन्य पार्षदों के साथ भी पहले विवाद हो चुका है।रोहित का यह चौथा झगड़ा है।इससे पहले रोहित एक अन्य जेई प्रवीण मलिक से उलझे थे। इस दौरान दोनों पक्षों को चोट आई थी।

मनवीर कौर गिल ने कहा कि जेई रोहित ने इसके साथ ही एक ठेकेदार आरडी शर्मा से भी झगड़ा किया था।सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार आरडी शर्मा और रोहित के बीच हाथापाई हुई थी। गत दिनों भी डीएमसी दीपक सुरा के कमरे में जब बहस शुरू हुई, तो डीएमसी ने रोहित को चुप होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और पार्षद पंकज को बोला कि तेरे जैसे बहुत पार्षद देखे हैं, तेरा वहम निकाल दूंगा जिसके बाद मामला बढ़ गया।

मनोज बजाज बने सेक्टर 23 मार्किट की ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान


चण्डीगढ़ : 

सेक्टर 23 मार्किट के कारोबारियों की संस्था ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए वार्षिक चुनाव आज चुनाव अधिकारी वरिंदर खन्ना की देखरेख में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए जिसमें मनोज बजाज ने 11 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने 80 वोट प्राप्त किये जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुभाष चोपड़ा को 69 वोट मिले। वरिंदर खन्ना के मुताबिक मार्किट में कुल 149 वोटें हैं व सभी ने अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया।   

Personality Development discussed in NSS Camp in Panjab University

Chandigarh March 26, 2022

Panjab University and NSS revisited the zeal of the NSS Seven Day Camp alive by first conducting a session on Self Defence & Wushu techniques in which the volunteers learnt various techniques to defend themselves. The next thing on the agenda was a lecture on “Personality Development” by Prof. Renu Thakur in which the volunteers learnt about how procrastination can be averted and how volunteers can better utilize their time. During her interaction, she gave insight of various personalities like Mr. Narendra Modi, Hon’ble Prime Minister, India, Mr. Nelson Mandela, and Kabir’s couplets to substantiate the importance if time management for an individual. It was indeed a very informative session. It was followed by a singing competition in which a huge number of volunteers actively participated. After the lunch break, the camp resumed with a Quiz Competition in which Department of Law secured the first position followed by UIET as 1strunner-up. It was followed a bunch of fun games and activities to keep the spirit of the volunteers alive and fresh. The event concluded with the rehearsals of the cultural performances.

Culinary tradition in Punjab was organised by y Nutrition team TIGR2ESS, UIHTM

Chandigarh March 26, 2022

International Conference on Nutrition and wellbeing: Culinary tradition in Punjab was organised by y Nutrition team TIGR2ESS, UIHTM, Panjab University , Chandigarh on 25th March,2022. The event was hosted by Mr. Angad Singh Malhotra , project TIG2RESS intern.

Dean research Panjab University- Professor Sudhir Kumar grace the audience with their golden words

The Principle investigator Project Tiger2ess professor Ramanjit Kaur Johal share the deep insides about the project.

Professor Prashant Gautam co- investigator at Pu extended a formal welcome. Lord Rana was invited as the Guest of honour followed by Prof. SHUMONE Ray as the keynote speaker.

Chef Jaswinder Singh  conference coordinator co- Investigator Project Tiger2ess shared the knowledge on the theory culinary tradition in Punjab along with an informative session on budding chefs.

A group of various panellist were invited for the plenary discussion where Dr. Lipika Guliani served as the moderator.

The book launch was happen written by professor Prashant k Gautam, Chef Jaswinder Singh and Bharti Goel on the title Recipes from chef: Altered by Publication.

Further, Professor Sumon Ray introduced the launch titled Foundation certificate and Chef course in nutrition.

Research scholar presented the research paper presentation on various topic related to millets, nutrition e.t.c

In the end, chef Jaswinder Singh presented a formal vote of thanks.

आम आदमी पार्टी ने सेक्टर 29 ,वार्ड 10 में लगा राशनकार्ड कैम्प 

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को  सेक्टर 29 ,वार्ड 10 में लगा राशनकार्ड कैम्प  आयोजित किया। आप द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम में  14 सीटों  व फिर पंजाब  विधानसभा में 92  सीटों से बम्पर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं व आम आदमी पार्टी जनसाधारण के लिए जन सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रही है । इसी कड़ी में आज सेक्टर 29 2827 के नागरिकों के लिए राशन कार्ड कैंप लगाकर वार्ड 10 से आप के स्टेट युवा नेता  जयदीप मल्होत्रा  ने वार्डवासियों बलदेव सिंह, डिम्पी ,नफीसा ,सरबजीत कौर के साथ  किया जनसेवा का  प्रयास , आपके इलाका नेता जयदीप ने कहा कि बेशक हम वार्ड से चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन नगर निगम में 14 सीटों पर हम काबिज हैं वहल सारे शहर के नागरिकों की सेवा करना हमारा परम धर्म है  ।आम आदमी पार्टी जनमानस की सेवा में ही विश्वास रखती है और लगातार सेवा में लगी रहती है।

“कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” शुरू

मनीमाजरा ,चंडीगढ़, 26 मार्च 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, चंडीगढ़ प्रदेश की 10 सप्ताह तक चलने वाली “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का 26 मार्च को माता मनसा देवी (शक्तिपीठ) से पहले सप्ताह में मनीमाजरा तक के लिए विदुषी कथा वाचक कीर्ति किशोरी जी, हरियाणा सरकार के विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी एवं पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल जी, चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भगवान अग्रसेन जी का केसरिया झंडा फहराकर शुभारंभ किया। 

चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा में बनने वाले माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विशाल मंदिर के प्रति जन-जन को जोड़ने के लिए यह यात्रा चंडीगढ़ में प्रारम्भ की गई है, इसी प्रकार की 18 यात्रायें पूरे देश मे निकाली जा रही है, जो अग्रवाल समाज को संगठित करने, मंदिर निर्माण में सहयोग करके, अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने एवं सर्वजन के कल्याण हेतु हर नगर, कस्बों में भ्रमण करेंगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ में माँ कुलदेवी की यात्रा का शुभारंभ करना मेरे लिए सोभाग्य की बात है, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी जाति-धर्मों के लोगों को महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, और अग्रोहा नगरी के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा।

पंचकूला मेयर एवं अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आयोजित की जा रही यह यात्रा सम्पूर्ण चंडीगढ़ के विकास एवं चंडीगढ़ वासियों के कल्याण में अहम भूमिका अदा करेगी, अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकली जा रही इन 18 यात्राओं के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हम 1 करोड़ अग्रवाल परिवारों को अग्रोहा से जोड़ें, और युवा पीढ़ी को समाज के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराएं साथ ही अग्रोहा शक्तिपीठ में बन रहा आद्य महालक्ष्मी जी का विशाल मंदिर की चर्चा सम्पूर्ण देश मे व्यापक रूप से हो सकें अतः हम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में इन 18 यात्रओं के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे।
मनीमाजरा में महालक्ष्मी रथयात्रा का महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन के पदाधिकारियों जिसमें चेयरमैन सतबीर गर्ग, नेमचंद गुप्ता, दीप चंद, सुभाष जैन, बलदेव गोयल, रामनिवास कंसल, प्रवीन मित्तल दयाल शरण अग्रवाल आदि अन्य बंधुओ ने सुबह 10:30 बजे भव्य स्वागत किया और पूजा-अर्चना की, साथ ही यात्रा में शामिल सभी बंधुयों को प्रसाद वितरित किया गया। 
यात्रा शुभारंभ में अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ के मुख्य संरक्षक सतप्रकाश अग्रवाल, मुख्य सलाहाकार जगमोहन गर्ग, अशोक जिंदल, अमित जिंदल ,कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग, तरसेम गर्ग ,मीडिया प्रभारी अवनीश बंसल महिला अध्यक्षा डॉक्टर शीनू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और माँ कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।