बैंकिंग उद्योग के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की

चण्डीगढ़ :

एआईबीओसी से संबद्ध अखिल भारतीय पीएसबी अधिकारी संघ (पंजीकृत) की एक बैठक आज होटल पार्क ग्रैंड, सेक्टर 43, चण्डीगढ़ में आयोजित हुई । बैठक बैंकिंग उद्योग के निजीकरण के खिलाफ केंद्रित थी। संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर आये हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कॉरपोरेट हर लाभदायक संस्थान जैसे एयरपोर्ट, रेलवे और कई अन्य को खरीद रहे हैं। अब वे बैंकिंग उद्योग पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में बैंकरों ने इसकी घोर निंदा व विरोध करते हुए बीती 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर चले गए व लगभग 9 लाख कर्मचारी सड़कों पर निकल आए। आज की बैठक में लगभग 150 कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यूनियन और पंजाब एंड सिंध बैंक के वर्तमान परिदृश्य पर भी बात की। संघ की बैठक में एआईबीओसी ने भी भाग लिया। आईबोक के बैंक ऑफ़ इंडिया से कुणाल मित्तल एवं एआईएनबीओएफ से योगेश कुमार (कनेरा बैंक) ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। यूनियन के नेता भूपिंदर सिंह, हरीश कुमार, श्रीमति ज्योति डब्ब, गुरनूर सिंह और सुखजिंदर सिंह ने बैंकों के निजीकरण की घोर निंदा की और कहा के हम इस क खिलाफ किसी भी आहुति देने को तैयार हैं। पंजाब एंड सिंध  बैंक के चंडीगढ़ जोन के प्रमुख जनरल मैनेजर परवीन मोंगिया ने यूनियन की कामयाब मीटिंग पर हर्ष जताया। 

संगठन को मजबूत करेगी महिला कांग्रेस:सुधा भारद्वाज

रत्तेवाली में किया महिला सभा का आयोजन

पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि महिला कांग्रेस के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को जोडक़र जहां एक तरफ संगठन को मजबूत किया जाएगा वहीं आने वाले समय में महिलाएं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करेंगी।

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष आज निकटवर्ती गांव रत्तेवाली में महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल के दौरान बढ़ी महंगाई के कारण महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते अब महिलाएं ही केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो रही हैं। सुधा भारद्वाज ने कहा कि वह प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करके महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोडऩे तथा प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद कर रही हैं।

हरियाणा में महिला कांग्रेस के संगठन को मजबूत करते हुए आने वाले समय में महिलाओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए पंचकूला जिला ग्रामीण की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि वह स्वयं गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम कर रही हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंची रोहतक जिला ग्रामीण की अयक्ष निर्मला राठी, महिला नेत्री सुलोचना देवी, चंचल शर्मा, नीलम शर्मा, तारो देवी, भोली तथा मीना कुमारी समेत कई महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 december

पंचकूला :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें एल.ई.डी चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल ।

  •  आरोपी सें तीन से चोरी की हुई तीन Led बरामद की गई ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सैनेटरी व एल.ई.डी घर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुखजीत उर्फ रीपर वासी सैक्टर 04 हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को शिकायतकर्ता वासी सैक्टर 04 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 02 में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता किसी काम से 2 महिनें से घर पर नहीं थें और दिनांक 22.12.2021 को वह वापिस आया है जिसके द्वारा चैक करनें पर पाया गया शिकायतकर्ता के घर से सैनेट्ररी फिंटिग व एल.ई.डी और अन्य घर का सामान किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को उपरोक्त चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी की हुई 3 एळ.ई.डी. आरोपी से बरामद कर ली गई है । और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला :

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें कमर्शियल /निजी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनों से बचनें के लिय़ा जागरुक

  • स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे चलाया जायेगा अभियान

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक में सर्दी के मौसम में धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए, कमर्शियल वाहनों , निजी वाहनों पर रेड टेप रिफलैक्टर लगानें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपैक्टर यशदीप ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर को रिफलैक्टर टेप लगानें हेतु नाकाबन्दी करतें हुए कमर्शियल वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर लोगो को सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए जागरुक किया गया इस दौरानें ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें कहा कि रेड रिफलैक्टर टेप लगानें से सड़क दुर्घटना से काफी बचाव होता है और हमें सर्दी के मौसम में ट्रैफिक में चलनें वालें सभी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगानीं चाहिए और इसके अलावा इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया कहा कि अगर हम ट्रैफिक नियमों पालना करकें वाहन चलातें या यात्रा करतें है तो आपको किसी वाहन चलातें समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और हमें ट्रैफिक नियमों की प्रति हमेशा अर्लट रहकर सावधानी सें वाहनों का प्रयोग करना चाहिए ।

इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें के लिए कैम्प लगाकर स्कूल के विधार्थियो व अन्य सभी कर्मचारियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जायेगा इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा स्कूल की बसों में चैकिग हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल की बसों को दुरुस्त तरीके से चैक किया जायेगा ताकि स्कूल की बसो में नियमानुसार सभी प्रकार की व्यवस्था /नियमों की पालना होनी चाहिए जैसें कि (फर्स्ट ऐड कीट ), बस के साईड में स्कूल का नाम व फोन नम्बर, बस में महिला अटेंडेट हो, सीसीटीवी का रिकार्ड, स्कूल की बस के ड्राईवर, कण्डटर के पास आई कार्ड होना चाहिए, बसो की खिडकिया सेफ्टी राईडस लगी हो , इत्यादि ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र राकेश वासी गाँव फतेहपुर सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता के वारसान नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त नाम का व्यकित् शिकायतकर्ता की बेटी को परेशान कर रहा है और पीडिता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया है जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 6 पोक्शो  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सागर सावरकर , प्रसन्ना राव के सदाबहार गीतों ने किया चंडीगढ़ के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़

 टैगोर थियेटर में त्रिलोकी नाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सुरमई शाम में चंडीगढ़ के म्यूजिक प्रेमियों ने  डॉ  सुप्रिया जोशी, सागर सावरकर व  प्रसन्ना राव द्वारा गाए सदाबहार गीतों का लुफ्त उठाया। गायकों ने रात अकेली है  ……..आईए मेहरबान ……….
 प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से ……….
यह जिंदगी उसी की है ……….
आओ ना गले लगाओ ना ……….
 लग जा गले ………   के द्वारा शाम को रंगीन बना दिया । एक सुरमई शाम के आयोजक महेंद्र गुप्ता ने बताया उनके पिता त्रिलोकी नाथ की याद में पहली संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। रोबिन अग्रवाल का मानना है कि संगीत बड़े से बड़े जख्मों को भर देता है इसलिए संगीत के जरिए चंडीगढ़ वासियों को एक सुकून भरी  सुरमई शाम के जरिये लंबे समय तक तरोताजा रखने का प्रयास है ।
सुरमई शाम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मनमोहन सिंह ने आयोजकों व गायकों का आभार व्यक्त किया कि उन्हें एक ऐसी शानदार शाम का हिस्सा बनने का मौका मिला ।
डॉक्टर सुप्रिया जोशी ने बताया कि पंजाबियों का खाना उनका डांस प्रेम उनकी  आत्मीयता हमेशा से उन्हें आकर्षित करते रहे हैं ।
सागर सावरकर ने बताया कि सिटी ब्यूटीफुल के लोग म्यूजिक का पूरा लुत्फ उठाते हैं जिससे कलाकार को भी संतुष्टि मिलती है।
प्रसन्ना राव ने चंडीगढ़ की संगीत प्रेमियों की फरमाइश पर मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे सुना कर उन्हें कृतार्थ किया

सरकार ने किसानो के साथ धोका किया गया है ओर इस लिय देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेगी: चंद्रमोहन

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

एक सुरमई शाम में सुप्रिया जोशी ने बांधा समां सागर सावरकर , प्रसन्ना राव के सदाबहार गीतों ने किया चंडीगढ़ के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़

 टैगोर थियेटर में त्रिलोकी नाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सुरमई शाम में चंडीगढ़ के म्यूजिक प्रेमियों ने  डॉ  सुप्रिया जोशी, सागर सावरकर व  प्रसन्ना राव द्वारा गाए सदाबहार गीतों का लुफ्त उठाया। गायकों ने रात अकेली है  ……..आईए मेहरबान ……….
 प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से ……….
यह जिंदगी उसी की है ……….
आओ ना गले लगाओ ना ……….
 लग जा गले ………   के द्वारा शाम को रंगीन बना दिया । एक सुरमई शाम के आयोजक महेंद्र गुप्ता ने बताया उनके पिता त्रिलोकी नाथ की याद में पहली संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। रोबिन अग्रवाल का मानना है कि संगीत बड़े से बड़े जख्मों को भर देता है इसलिए संगीत के जरिए चंडीगढ़ वासियों को एक सुकून भरी  सुरमई शाम के जरिये लंबे समय तक तरो ताजा रखने का प्रयास है ।
सुरमई शाम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मनमोहन सिंह ने आयोजकों व गायकों का आभार व्यक्त किया कि उन्हें एक ऐसी शानदार शाम का हिस्सा बनने का मौका मिला ।
डॉक्टर सुप्रिया जोशी ने बताया कि पंजाबियों का खाना उनका डांस प्रेम उनकी  आत्मीयता हमेशा से उन्हें आकर्षित करते रहे हैं ।
सागर सावरकर ने बताया कि सिटी ब्यूटीफुल के लोग म्यूजिक का पूरा लुत्फ उठाते हैं जिससे कलाकार को भी संतुष्टि मिलती है।
प्रसन्ना राव ने चंडीगढ़ की संगीत प्रेमियों की फरमाइश पर मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे सुना कर उन्हें कृतार्थ किया

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ऐलान

कहा- भविष्य में हमारी सरकार करेगी मेवात की तमाम समस्याओं का निवारण

मौजूदा सरकार में स्कूल खालीअस्पताल खालीखजाना खालीअब जनता करवाएगी कुर्सी खाली- हुड्डा

बीजेपी सरकार ने बनाया महंगाईबेरोजगारीकिसानों पर अत्याचार और झूठ बोलने का रिकॉर्ड- दीपेंद्र हुड्डा

बीजेपी सरकार का जाना तयलखनऊ से मिलेगा पहला झटका- दीपेंद्र हुड्डा

26 दिसंबर, नूंह/मेवातः

 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज नूंह में आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के विधायकों आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास और मामन खान की तरफ से करवाया गया था। यहां बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने विपक्ष के सामने अपनी समस्याएं रखीं। स्थानीय विधायकों ने हुड्डा सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों और इलाके की मांगों का लेखा-जोखा पेश किया।

हुड्डा ने कहा कि मेवात से उनके परिवार का पुराना और भावनात्मक रिश्ता है। क्योंकि 1947 में उनके पिता श्री रणबीर सिंह हुड्डा जी एक बार महात्मा गांधी जी को मेवात लेकर आए थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बड़ी तादाद में मेवात के लोगों ने देश के लिए शहादतें दी थीं। उन शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मुख्यमंत्री रहते उन्होंने मेवात के लिए जो कार्य किए, उसे करना उनकी जिम्मेदारी थी। उनके कार्यकाल के दौरान मेवात में बहुत सारे कार्य हुए और कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली। लेकिन, प्रदेश की बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने ना मेवात में कोई नया विकास कार्य करवाया और ना ही पिछली सरकार की मंजूरशुदा योजनाओं को आगे बढ़ाया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए वो लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं। आज महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं और रोजगार घटते जा रहे हैं और जनता इसे महसूस कर रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि धीरे-धीरे सरकारी दफ्तर खाली हो रहे हैं, क्योंकि वहां पर कर्मचारी नहीं है। स्कूल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां पर टीचर्स नहीं हैं। अस्पताल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां डॉक्टर्स नहीं हैं। इतना ही नहीं, सरकार की कुनीतियों के चलते आज सरकार का खजाना भी खाली है, दुकानदार व व्यापारी का गल्ला भी खाली है और गरीब-मजदूर का पेट भी खाली है। इसीलिए अब जनता कह रही है कि ऐसी सरकार को कुर्सी भी खाली कर देनी चाहिए।

हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा।’ उन्होंने कहा कि जब वो लौटकर सत्ता में आएंगे तो मेवात में रेलवे लाइन लाने, यूनिवर्सिटी बनाने और मेवात कैनाल का विकास करने जैसी तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले मेवात की जनता का धन्यवाद किया। क्योंकि, यहां की जनता ने 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करते हुए तीनों सीटें कांग्रेस को दी। उन्होंने कहा कि मेवात हमेशा भाईचारे की मिसाल रहा है, जिसे लगातार चोट पहुंचाने की कोशिश हो रहे हैं। लेकिन जिस भाईचारे की नींव संविधान सभा में रहते हुए स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने रखी, उसे एकबार फिर स्थापित करना होगा। प्रदेश के विकास में मेवात की भी वहीं भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जो दूसरे इलाकों की होगी।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मेवात समेत पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से नीचे उतारने का काम किया है। जो प्रदेश 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों व खिलाड़ियों के सम्मान, कृषि उत्पादकता, गरीबों के हित की योजनाओं और रोजगार देने में नंबर वन था, वह आज बेरोजगारी, अपराध, किसानों पर अत्याचार भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है। हम संकल्प लेते हैं कि जब तक हरियाणा दोबारा विकास की पटरी पर नहीं आता, यहां भाईचारा और खुशहाली पूरी तरह स्थापित नहीं होते, हम चैन की सांस नहीं लेंगे।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान मेवात में साढ़े पांच हजार करोड़ के विकास कार्य जिले में हुए। कोटला झील, प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई, लड़कियों के लिए आईटीआई, ड्राइविंग स्कूल, आईएमटी, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नए अस्पताल, नई सीएचसी, नई पीएचसी, होडल-पटौदी हाईवे जैसी तमाम परियोजनाएं जिले को मिलीं। हुड्डा कार्यकाल के दौरान ही मेवात को जिला बनाया गया। लेकिन लेकिन 7 साल के दौरान मौजूदा सरकार ने जिले में विकास का कोई नया कार्य करवाना तो दूर, हुड्डा सरकार के तयशुदा कार्यों को भी रोकने का काम किया।

सांसद ने मोदी-खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने ऐसे कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जो 70 साल में नहीं बने। 70 साल में पेट्रोल, डीजल रसोई गैस, खाद इतना महंगा कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हुआ। 70 साल में बैंकों का कर्ज, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी इतने कभी नहीं बढ़े जितने इस सरकार में। ना ही 70 साल में देश को इतना तोड़ा गया और ना ही इतना झूठ बोला गया, जितना इस सरकार में। इसलिए इस सरकार को अब जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी है और बीजेपी सरकार को पहला झटका लखनऊ से मिलेगा।

कार्यक्रम में 4 दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाजी सहाबु ने गंदे पानी की निकासी और मेवात कैनल फीडर का मुद्दा उठाया। नईम इकबाल ने यूनिवर्सिटी, मेवात कैडर और रेलवे लाइन की मांग रखी। ताहिर एडवोकेट ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने की मांग रखी ताकि वहां पर नमाज पढ़ी जा सके। मोहम्मद ईसा ने नूंह से अलवर बॉर्डर राजस्थान तक फोरलेन सड़क की मांग रखी। साथ ही लोगों ने इलाके में मेट्रो लाइन लाने, मेडिकल कॉलेज की अनदेखी जैसे मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स, रोडवेज यूनियन, सफाई कर्मचारी, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों, कच्चे कर्मचारियों, सरपंचों, सामाजिक संगठनों, बेरोजगारों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत अलग-अलग वर्गों ने भी माइक और ज्ञापन के जरिए विपक्ष तक अपनी अपनी समस्याएं पहुंचाईं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को आश्वासन दिया कि सड़क से लेकर सदन तक जनता की इन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ के चुनाव 9 जनवरी को

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की एक बैठक आज सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंडल के प्रधान गुरदयाल सिंह पांजला की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मंडल द्वारा से. 40-बी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित किये गए बाबा बालक नाथ जी के 19वें संकीर्तन एवं भंडारे पर हुए खर्च व प्राप्तियों का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा गया। इसके अलावा मंडल द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी को निर्माण कार्यों एवं शिव परिवार की स्थापना हेतु २१ हज़ार रूपये की राशि भी दान की गई। इस अवसर पर मंडल सभा के चुनाव 9 जनवरी को करवाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। ये जानकारी संस्था के महासचिव गिरीश शर्मा ने दी। 

शास्त्र ज्ञान : ऐसी बाते जो बच्चे-बूढ़े हर किसी के लिए जाननी है जरूरी

हेमंत किंगर :

अक्सर आप लोगों ने देखा सुना होगा कि बड़े-बुजुर्ग समय समय पर अपने घर के बच्चों को जीवन से जुड़े अपने कई तरह के अनुभव साझा करते रहते हैं। बल्कि देखा सुुना ही क्या इन बातों को अपने बड़े बुजुर्गों से प्राप्त भी किया होगा। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने जीवन में अपने बड़ों का न तो सथ न ही उनका अपने सिर पर हाथ पाते हैं। जिसके कारण जीवन के कई महत्वपूर्ण दौरों से अकेले ही गुजर कर उन्हें पार करना पड़ता है। परंतु आपको बतां दें चाहे हमारे बीच हमारे बड़े बुजुर्ग हो न हो परंतु उनकी बातें आज भी जीवित मानी जाती है। अब यकीनन पूछेंगे कि कैसे को आपको बता दें हिंदू व ज्योतिष शास्त्र के की ग्रातथों में न केवल हमारे देवी-देवताओं के बारे में वर्णन मिलता है, बल्कि इसमें ऐसी बहुत से जानकारी वर्णित है जो खासतौर पर आज कल के बच्चों व बड़ों के लिए जाननी अति आवश्यत है। तो आइए जानके हैं क्या हैं सबसे खास बातें-

  1. सर्वोत्तम दिन- आज।
  2. सबसे उपयुक्त समय- अभी।
  3. सबसे बड़ी आवश्यकता- सामान्य ज्ञान।
  4. सबसे विश्वसनीय मित्र- अपना हाथ।
  5. सबसे बड़ा पाप- भय।
  6. सबसे बड़ी भूल- समय का अपव्यय।
  7. सबसे बड़ी बाधा- अधिक बोलना।
  8. सबसे बुरी भावना- ईष्र्या।
  9. सबसे बड़ा दरिद्र- उत्साहहीन।
  10. सबसे बड़ा भाग्यशाली- कार्यरत।
    इन्हें बचा कर रखने का करें प्रयास

देश का सम्मान, स्वाभिमान, संस्कृति, संस्कार, माता-पिता एवं गुरु का स मान, पर्यावरण, पेड़-पौधे, वन, सागर, पहाड़, जल, ऑक्सीजन, खनिज, धातु, जमीन से निकलने वाले तेल, धन, नदियां, पशु-पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियां, धर्म ग्रंथ तथा धर्म शिक्षाएं, लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक गाथाएं, साहित्य, अच्छे विचार, अच्छी यादें, आप पर किए गए उपकार, माता-पिता तथा गुरु से मिली शिक्षाएं, मर्यादा।

इनसे बचने का हरसंभव प्रयास करें
झगड़ा, झूठ, व्यर्थ की बहस, चिंता, हिंसा, गंदगी, प्रदूषण, ईष्र्या, क्रोध, लोभ, मोह, धोखा, वहम, अंधविश्वास आलस्य, फास्टफूड, फ्राईड फूड, फ्रोजन फूड, अप्राकृतिक खाद्य एवं पेय पदार्थ, भड़कीला पहनावा, खट्टा-मीठा एवं चटपटा, अभद्र भाषा, अपमान, नशा, निंदा, कुसंगति, उतावलापन।

Rashifal

राशिफल, 25 दिसंबर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। 25 दिसंबर शनिवार को चंद्रमा का संचार दिन रात सिंह राशि में हो रहा है। आज पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। क्रिसमस के दिन राज सूर्य के घर में चंद्रमा का संचार शुभ फलदायी है। आज पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा, ऐसे में आपका दिन कैसा रहने वाला है, देखें क्या कहते हैं आपके सितारे

aries
aries

25, दिसंबर 2021:    बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

25, दिसंबर 2021:   आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

25, दिसंबर 2021 :    ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

25, दिसंबर 2021 :   कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। आज अपने घर की छत में लेटकर खुले आसमान को निहारना आपको अच्छा लगेगा। आज आपके पास इसके लिए पर्याप्त समय होगा।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

25, दिसंबर 2021 :   आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

25, दिसंबर 2021 :    अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

25, दिसंबर 2021 :   ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

25, दिसंबर 2021 :   आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

25, दिसंबर 2021 :     आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

25, दिसंबर 2021 :     अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

25, दिसंबर 2021 :    आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

25, दिसंबर 2021 :   आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932