कालका गढ़वाल सभा (रजि) का वार्षिक चुनाव बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए सभा के नव नियुक्त महासचीव गिरीश देवली ने बताया कि गढ़वाल सभा का यह 65वां स्थापना दी स था एवम जिसमे सभा द्वारा चुनाव करवाने हेतु पिंजौर गढवाल सभा के प्रधान सत्यप्रकाश कोठारी को चुनाव आयुक्त एवम अध्यक्ष विधमभर सिंह रावत जो कि पूर्व गढ़वाल सभा कालका के प्रधान थे की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले पुरानी सभा ने 2019 से 2021 के बीच हुए अपने खर्चे एवम सभा द्वारा किये गए विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। इसी के साथ गत दो वर्षों में सभा के जिन बच्चों ने शिक्षा के स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त किये है उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ सभा द्वारा कई महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। देवली ने बताया की आज आमसभा में गढ़वाल सभा कालका के 2022-24 के लिए भगवान सिंह मिश्रवाण को प्रधान , आनंद सिंह बिष्ट को उप प्रधान, गिरीश देवली को महासचिव , अजय सिंह को उप कोषाध्यक्ष , महेंद्र सिंह को माल सचिव , जगदीश प्रसाद को सांस्कृतिक सचिव सतेन्द्र सिंह रावत को निरीक्षक चुना गया। इसी के साथ सभा द्वारा उत्तराखंडी पकवानों के साथ भण्डारे की व्यवस्था भी गई थी
फ़ोटो:- चुनाव के बाद गढ़वाल सभा कालका के नव नियुक्त प्रधान ,महासचिव एवम उप प्रधान।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-28-at-3.59.16-PM.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 13:23:322021-12-28 13:23:51भगवान सिंह मिश्रवाण बने गढ़वाल सभा कालका के प्रधान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार के द्वारा आज दिनांक 28 दिसम्बर को थाना चण्डीमन्दिर के अधीन गाँवो (बरवाला, बतौड, रिहोड, मटावाला) दौरा किया गया और गावों गावों में जाकर लोगो की समस्याए सुनी गई औऱ लोगो के साथ बातचीत करकें उनकी समस्याओ के समाधान बारें विचार विमर्श किया गया और लोगो के साथ बातचीत करतें हुए एसीपी पंचकूला नें कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या बारें पुलिस को सूचित करें और इसके साथ ही कहा कि गाँवो में ठीकरी पैहरा लगाया जा रहा है जिससें काफी चोरी घटनांए नही होती है और कोई अन्जान व्यकित गावों में प्रवेश नही कर सकता । इसके साथ ही एसीपी पंचूकला नें कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी कियें गयें निर्देशो की पालना करें ताकि इस महामारी पर रोकथाम लगाई जा सकी । इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें कहा कि क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की कोई गतिविधि होती है तो इस बारें पुलिस को सूचना दें । इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें साईबर अपराधो सें बचनें के लिए भी जागरुक किया गया कहा कि आजकल डिजिटल लाईफ में इन्टरनेट व मोबाईल का प्रयोग बढ गया है और कुछ साईबर क्रिमनल जो लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ किसी प्रकार का लोभ-लालच देकर अपनें चुंगल में फसाकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करतें है क्योकि जो भी साईबर अपराधी साईबर अपराध को अन्जाम देता है वह आपको किसी ना किसी प्रकार सें आपको फायदें के लिए काल करता है और आप इस चुंगल में फसकर अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी, लिंक या किसी प्रकार के मैसेज का रिप्लाई कर देतें है इस प्रकार के साईबर अपराध से बचनें के लिए मोबाईल में प्राप्त किसी भी अन्जान काल का रिप्लाई ना करें , ना ही कोई ओ.टी.पी. शेयर करें और ना किसी लिंक पर क्लिक करें ना ही किसी भी मैसेज का रिप्लाई करें । एसीपी पंचकूला नें कहा कि विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है । सुरक्षा के लिए पुलिस जरूरी है और पुलिस व जनता के बीच अविश्वास को दूर करने के पुलिस व समाज को आपसी तालमेल से कार्य करना होगा तभी आपसी तालमेल से समाज, शहर, प्रदेश व देश तरक्की कर सकेगा । इसके साथ ही कहा कि पुलिस संस्था है । यह समाज का ही अंग है । क्योकि व्यक्ति गलत हो सकता है संस्था नहीं । इसके अलावा एसीपी पंचकूला नें कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की असामाजिक घटना हेतु 112 डायल करें जो पुलिस की गाडी आपके पास कुछ ही पलो में समस्या के समाधान हेतु पहुँचेगी अपील : – इस सम्बन्ध मे एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाँवो में ठीकरी पैहरा लगाकर अपराधो पर नियंत्रण पानें हेतु पुलिस का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालन के साथ-2 कोविड-19 निर्देशो की पालना करें जैसें कि मास्क का प्रयोग करना व, समाजिक दुरी बनाए रखना इत्यादि । इस गांव-2 दौरा के दौरान सम्बन्धित प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप0नि0 राजबीर सिह तथा इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार मौजूद रहें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/acp7.jpg9621280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 12:59:342021-12-28 12:59:52ए.सी.पी. पंचकूला नें गांवो-2 का किया भ्रमण और जानी समस्याएं
चण्डीगढ़ से पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व चेयरमैन हाउसफैड चण्डीगढ़ सुरजीत चौधरी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में हुई कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला का त्यागपत्र मांगा है। चौधरी ने मांग की कि चावला को इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने दोष लगाया कि चण्डीगढ़ में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में थी। लोग भाजपा के कुशासन से ग्रस्त थे और बदलाव चाहते थे लेकिन चावला के गलत निर्णयों के कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई। सीटों का गलत वितरण भी एक मुख्य कारण रहा। यहां तक कि चावला अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाये। इन परिणामों का आने वाले लोकसभा चुनावों में भी असर दिखेगा। नवीन गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं.11 से उनकी मजबूत दावेदारी को नज़रअंदाज़ करके एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दी जिसकी पिछली बार जमानत जब्त हो गई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि इस बार भी ये उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहा। पवन बंसल-सुभाष चावला के ही गलत निर्णयों के कारण कई कई साल पुराने कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा व अंतत: इसके फलस्वरूप निगम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से चावला से इस्तीफ़ा देने की मांग की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/NAVEEN-GUPTA.jpg1280959Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 12:56:322021-12-28 12:56:52पूर्व टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने सुभाष चावला का इस्तीफा मांगा
Chandigarh. Commission agent of Matlauda grain market was cheated of Rs 92 lakh but the police and administration did not take any action. Mangat Ram, owner of M/s Gopal Das Mangat Ram firm, has accused a firm of Kaithal of cheating. But the police has not yet taken any action against the said company, while Home Minister Anil Vij has also directed to take action in this regard. But the police is trying to suppress the matter. Mangat Ram said that that firm of Kaithal had procured paddy in 2017-18 but did not make full payment till date. There are 5 partners including a woman in the accused firm. In this regard, Mangat Ram held a press conference at Chandigarh Press Club on Tuesday and urged the government for justice.Mangat Ram said that in 2017-18, the firm of Kaithal had bought paddy from him. Then the company stopped his payment of lakhs of rupees. The accused had bought paddy worth about Rs 2 crore 65 lakh from them. For which he gave a cheque of Rs 1 crore 51 lakh. Rs 1 crore 33 lakh was outstanding by charging interest on the remaining amount. Out of which he gave Rs 86 lakh in 2019 but withheld the rest. This amount has now become Rs 92 lakh including interest. They have demanded payment from the company many times but no one is ready to listen to them. On the contrary, the company started threatening them. In this regard, Mangat Ram had given a complaint to the Home Minister and the DGP. They have even staged a dharna for their rights. Mangat Ram said that he is facing threat to his life from the accused firm operators. He said that in this matter the delegation of Arhtiyas makes one last appeal to the police-administration and the Haryana government, or else they will be compelled to commit self-immolation. It is worth mentioning that Haryana’s Home Minister Anil Vij holds Janata Darbar in Ambala and the complaint that came to him gets disposed of very quickly, even in the case of this agent, when the SPOI of Ambala / DSP also investigated. Orders have been issued to register an FIR, yet why is the matter being relaxed, it seems that it is happening only due to some political pressure or its in connivance with other officials.,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211228_130329-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 12:53:542021-12-28 12:53:59Commission agent Mangat Ram was cheated of 92 lacs ; had given a complaint to Home Minister Anil Vij, yet the police not taking any action
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। 28 दिसंबर 2021को शाम से परिस्थितियां अधिक अनुकूल होंगी. कार्य व्यवसाय सामान्य से बेहतर रहेगा. व्यय पर अंकुश रखें। निवेश के प्रयासों सहजता से लें।
28, दिसंबर 2021: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021: तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। होशियारी से निवेश करें। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28, दिसंबर 2021 : सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/mangal-rashifal.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 02:34:312021-12-28 02:35:06राशिफल, 28 दिसंबर
कृष्ण पक्ष नवमी तिथि दिन है। सूर्य धनु राशि में और चन्द्रमा दिसम्बर 28, 04:44 PM तक कन्या राशि में संचरण करेंगे।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः नवमी सांय 06.10, तक है,
वारः मंगलवार।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
नक्षत्रः चित्रा अरूणोदय काल 04.11 तक है,
योगः अतिगण्ड
रात्रि काल 04.19 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक
सूर्योदयः 07.17, सूर्यास्तः 05.29 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-28 01:03:172021-12-28 01:03:53पंचांग, 28 दिसम्बर 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने मदर टेरेसा की चैरिटी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। मदर टेरेसा द्वारा स्थापित चैरिटी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण “न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है।”
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, नयी दिल्ली/कोलकत्ता :
मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसके किसी भी बैंक खाते को फ्रीज करने का आदेश नहीं दिया है। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने मदर टेरेसा की चैरिटी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। मदर टेरेसा द्वारा स्थापित चैरिटी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम पंजीकरण (एफसीआरए) “न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है।”
इससे पहले ममता के आरोपों पर गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह बताया कि उसने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के किसी खाते से लेनदेन को नहीं रोका है, बल्कि भारतीय स्टेट बैंक ने सूचित किया है कि संस्था ने खुद बैंक को खातों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कहा है कि उसने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी MoC)’ के बैंक खातों को फ्रीज नहीं किया है। ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)’ ने जानकारी दी है कि संस्था ने खुद ही निवेदन भेजा था कि उसके बैंक खातों को फ्रीज कर लिया जाए। वहीं MHA ने कहा है कि ‘विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA)’ के तहत MoC ने अपने एप्लिकेशन को रिन्यू कराने के लिए याचिका डाली थी, लेकिन 25 दिसंबर, 2021 को उसे ख़ारिज कर दिया गया।
उक्त संस्था ने FCRA 2010 और FCRR 2011 (Foreign Contribution Regulation Rules) के तहत पात्रता को पूरा नहीं किया था, जिस कारण उसकी याचिका को रद्द किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी दल CPI ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने क्रिसमस पर ईसाइयों पर हमला बोलते हुए MoC के बैंक खातों को जब्त कर दिया है। TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) सुप्रीमो ने तो यहाँ तक दावा किया था कि 22,000 मरीज और कर्मचारी बिना भोजन और दवाओं के बेचैन हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि मानवता से जुड़े मुद्दों के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए। हालाँकि, MHA ने ये भी बताया है कि संस्था ने अपनी याचिका रद्द होने की समीक्षा के लिए कोई निवेदन ही नहीं भेजा है। उसका रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2021 तक ही वैध था, लेकिन इस वैधता को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया था। कुछ ‘प्रतिकूल इनपुट्स’ की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान गया था, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया था। MHA ने कोई अकाउंट फ्रीज नहीं किया, बल्कि सिर्फ रजिस्ट्रेशन की वैधता बढ़ाने की याचिका को रद्द किया।
कलकत्ता चर्च के पादरी डोमिनिक गोम्स ने बयान जारी कर के इसे ‘केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को क्रिसमस का क्रूर गिफ्ट’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा ने सभी साजोसामान, नींद और घर त्याग कर गरीब भारतीयों की सेवा करने का फैसला लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर मानवीय सेवा के कार्यों के प्रति गलत रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये निर्णय त्रासदी का कारण बन सकता है। साथ ही उन्होंने धर्मांतरण के आरोपों को भी गलत बताया।
फरवरी 2020 में आरोप लगा था कि मदर टेरेसा द्वारा स्थापित ‘मिशनरी ऑफ चैरिटी’ कथित तौर पर बच्चों के ख़रीद-फरोख्त में लगी हुई है। जुलाई 2018 में ‘राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR)’ ने राँची स्थित एक ऐसे ही शेल्टर होम का दौरा किया था, जहाँ बड़ी गड़बड़ियाँ पाई गई थीं। 2015 से 2018 के बीच 450 गर्भवती महिलाएँ यहाँ भर्ती की गई थी। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से सिर्फ़ 170 बच्चों का ही रिकॉर्ड दर्ज थे। बाकी 280 शिशुओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Missionaries-Charity-accounts-frozen.jpg6001000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-27 17:56:532021-12-27 17:57:14केंद्र ने मदर टेरेसा की चैरिटी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है : ममता बनर्जी
पंचकूला सेक्टर 1 स्तिथ श्री जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल में 26 दिसम्बर को विद्यालय वार्षिक उत्सव एवं नव वर्ष उत्सव का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय में हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमे विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक गण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और भिन्न भिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां पेश करते और इस बार भी कार्यक्रम इसी प्रकार हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थीयों द्वारा पेश की गई गणेश वंदना से हुई फिर दीप प्रज्वलन किया गया जो कि अमरनाथ, प्रेमचंद जैन, कांता रानी जैन और राजीव जैन द्वारा किया गया उसके पश्चात ध्वज आरोहण के लिए विद्यालय प्रधान मुकेश कुमार ‘बिट्टू’ सचिव विशाल जैन और उप प्रधान संजीव जैन आगे आये।
इस उत्सव में बच्चों ने न केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की बल्कि भिन्न भिन्न प्रकार के नाटक, नृत्य कलाएं कविताएं इत्यादि पेश किया और सभी विद्यार्थी, अध्यापक एवं विद्यालय की समस्त कार्यकारिणी ने काफी ज़ोर-शोर से यह उत्सव मनाया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-27-at-9.45.26-PM.jpeg6121440Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-27 16:44:212021-12-27 16:45:32श्री जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल में 26 दिसम्बर को वार्षिक उत्सव एवं नव वर्ष उत्सव आयोजन
इस बात से अब कोई भी अनजान नही की चंडीगढ़ के हालिया चुनाव में ‘ आआपा’ ने बाज़ी मार ली है।
बराबर की टक्कर दे रहे भाजपाई एवं कोंग्रेसियों पर जीत हासिल करके और खुद को चंडीगढ़ में स्थापित कर ‘ आआपा’ की सभी इकाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है इनके स्थानीय सभी कार्यालयों में जीत का जश्न मनाया गया बाकयदा ढोल, नगाड़े पर नाचकर ज़ोर- शोर से अपनी जीत घोषित की और ऐसा नबी की चंडीगढ़ के चुनाव में जीत हासिल की तो जश्न उधर ही हुआ।
नही ऐसा बिल्कुल नही है बल्कि चंडीगढ़ में ‘आआपा’ के जीतने पर पंचकूला में भी आआपा इकाई द्वारा जश्न मनाया गया।
यह जश्न आआपा के हरयाणा सचिव योगेश्वर दत्त के घर मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रमुख सुरेंद्र राठी मौजूद थे जिन्होंने खूब दत्त के साथ मिलकर खूब ज़ोर शोर से इस जीत का जश्न मनाया और साथ ही पंचकूला की पूरी ईकाई ने भी बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-27-at-9.10.03-PM.jpeg389720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-27 16:32:222021-12-27 16:34:11चंडीगढ़ में ‘आआपा’ की जीत पर झूम उठे पंचकूला के आम आदमी
सीटों के बंटवारे को लेकर तीनों दलों के दो-दो नेताओं की कमिटी बनाए जाने का ऐलान भी किया गया है, जो जल्द सीटों की संख्या और नाम पर चर्चा करेगी। जानकारी के मुताबिक कुल 117 सीटों में से बीजेपी आधे से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है और बाकी सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। बीजेपी का फोकस शहरी और हिन्दू, दलित बहुल सीटों पर है। गठबंधन के औपचारिक एलान के समय शेखावत के साथ मौजूद कैप्टन और ढींढसा ने मुख्यमंत्री के सवाल पर चुप्पी साधे रखी। इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव नतीजों में बीजेपी को लगे झटके और आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भी नेताओं ने कन्नी काट ली।
‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ :
पंजाब में भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस तरह से तीन दल एक साथ मिलकर पंजाब के चुनावी समर में उतरने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह होम मिनिस्टर अमित शाह के घर पर पहुंचे थे। यहां मीटिंग में पंजाब में गठबंधन को लेकर फैसला हुआ। इस मीटिंग के दौरान जेपी नड्डा, पंजाब के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। इस मीटिंग में ही तीनों दलों के साथ लड़ने पर फैसला हुआ है। हालांकि भाजपा या कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अभी सीटों को लेकर समझौते पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
पंजाब के भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आज तीनों दलों के प्रमुखों की बैठक हुई थी। इसमें सभी पार्टियों के 2-2 सदस्यों वाली एक कमिटी बनाने का फैसला हुआ है। यह समिति राज्य में सीट शेयरिंग और मेनिफेस्टो तैयार करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि तीनों दलों की ओर से एक साझा घोषणापत्र पंजाब को लेकर जारी किया जाएगा। बता दें कि पंजाब का विधानसभा चुनाव इस बार बहुकोणीय हो गया है। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी राज्य में मजबूत स्थिति में दिख रही है। इसके अलावा अकाली दल और बसपा गठबंधन में उतरे हैं।
वहीं भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी मिलकर तीसरा मोर्चा बना चुके हैं। वहीं किसान संगठनों ने अपनी नई पार्टी बनाकर चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की पार्टी का बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/punjab-election-2022-amit-shah-capt-amrinder-singh-and-sukhdev-singh-dhindsa_1638791024.jpeg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-27 16:04:432021-12-27 16:05:51पंजाब में भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.