पंचकूला फिल्मी स्टाइल में टॉय गन दिखाकर पत्नी को ऑटो से ले जाने की की कोशिश

पंचकुला :

सेक्टर थाना एसएचओ राजीव मिगलानी ने बताया कि पति-पत्नी सेक्टर 19 के रहने वाले हैं उनका पिछले करीब 2 दिन से विवाद चल रहा था पत्नी अपने पिता के घर पर रहने गई जहां पर वह प्राइवेट नौकरी करती है आज ऑटो से वहां जाने के लिए निकली थी रास्ते में जिस ऑटो में थी उस ऑटो के आगे महिला के पति ने बाइक लगा दी और वॉटर रुकवा दिया जिसके बाद ऑटो के शीशे पर पत्थर मारा उसके पास एक गुब्बारे फोड़ने वाली पिस्टल थी उससे अपनी पत्नी को धमकाया है और पश्चात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी ऑटो ड्राइवर की कंप्लीट पर एफ आई आर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पति-पत्नी का विवाद चल रहा था जिसके चलते पति पत्नी को धमका कर अपने साथ घर ले जाना चाहता था।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने प्रारंभिक शिक्षा का स्टाफिंग पैटर्न किया लॉन्च

स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी किए घोषित

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम(ब्यूरो), जयपुर, 28 दिसम्बर:

शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पुनर्निर्धारण 2021 को लांच किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में विद्यालयों में हुई अभूतपूर्व नामांकन वृद्धि के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्टाफिंग पैटर्न का पुनर्निर्धारण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हुई इस प्रक्रिया में विभाग में 10,000 से अधिक पद सृजित हुए हैं जिनमें लगभग 8000 लेवल वन और टू अध्यापक के पद, 124 वरिष्ठ अध्यापक के पद तथा 2232 शारीरिक शिक्षक के पद सम्मिलित है। 

डॉ. कल्ला ने बताया की पुराने दिशा-निर्देशों में संशोधन कर तृतीय भाषा पढ़ने के इच्छुक 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर विद्यालय में तृतीय भाषा के शिक्षक का अतिरिक्त पद आवंटित किया गया है। साथ ही पुराने प्रावधान को बदलकर 120 की जगह 105 नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद आवंटित किया गया है। शिक्षा मंत्री ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10 व 12 का परिणाम भी घोषित किया। डॉ. कल्ला ने कहा की अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं दोनो कक्षाओं में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम पुरुषों से ज्यादा रहा जो की एक सुखद बदलाव का संकेत है। डॉ. कल्ला ने बताया कक्षा 10 के परिणामों में महिलाओं का रिजल्ट 39.27 प्रतिशत रहा तथा पुरुषों का 35.42 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा में महिलाओं का परिणाम 66.25 प्रतिशत रहा जबकि पुरुषों का 61.67 प्रतिशत रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के 10वीं और 12वीं के परिणाम क्रमशः 2.67 प्रतिशत तथा 19.15 प्रतिशत अधिक रहा जो विभाग के लिए हर्ष का विषय है। 

डॉ. कल्ला ने स्टेट ओपन की 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली विद्यार्थी व मीरा पुरस्कार हेतु नामित छात्रा पूजा चौधरी से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी तथा उजवल्ल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही डॉ. कल्ला ने नवोन्मेष हेतु विद्यार्थियों को दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड में राज्य के देशभर में प्रथम आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने कहा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इतिहास में पहली बार दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ तैयार करने के लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं तथा ओपन स्कूल के परिणामों में महिलाएं आगे रही हैं जो इस बात को इंगित करता है की विभाग माननीय मुख्यमंत्री की महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के विजन को चरितार्थ कर रहा है।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने स्टेट ओपन स्कूल के सरल व लचीले पैटर्न की प्रशंसा करते हुए कहा की कोरोना काल में स्टेट ओपन स्कूल की उपादेयता और अधिक बढ़ गई है। साथ ही श्री गोयल ने कहा की बदले हुए शैक्षिक वातावरण का ही परिणाम है कि 10,000 से अधिक विद्यार्थी राज्य के इंस्पायर अवार्ड के लिए चुने गए हैं तथा राज्य लगातार तीसरी बार देशभर में प्रथम रहा है । कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कानाराम, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे।

31 दिसम्बर को नए साल के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी आमद के कारण शिमला नगर को किया छः सेक्टरों में विभाजित

  • 31 दिसम्बर को नए साल के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त ने शिमला नगर को किया छः सेक्टरों में विभाजित

शिमला 28 दिसम्बर :

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 31 दिसम्बर, 2021 को पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर व साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है।
उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरव जस्सल को सेक्टर-1 के अंतर्गत लम्बी धार, फागु, ठियोग, फन वर्ड, गलू व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

सेक्टर -2 के तहत जिला राजस्व अधिकारी संत राम को ढली, मशोबरा, नालदेहरा, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला, बाईपास के दोनों क्षेत्र, संजौली व साथ लगते क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है।

सेक्टर -3 के तहत नायब तहसीलदार ग्रामीण हीरा लाल गेजटा को आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कैलस्टन, आॅकलैंड, लक्कड़ बाजार बसस्टैंड, ताराहाॅल, विक्ट्री टनल व साथ लगते क्षेत्रों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सेक्टर -4 में उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा रिज, लक्कड़ बाजार, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बती मार्केट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हाॅली लाॅज, मालरोड, स्पोर्टस काॅम्पलैक्स से शैलिट डे चैक, हाई कोर्ट, सीटीओ, कालीबाड़ी से स्टेट बैंक तक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार और साथ लगते क्षेत्र के लिए तैनात किया गया है।
उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण बाबू राम शर्मा को सेक्टर-5 के तहत सीटीओ, डीसी ऑफिस, आर्मी हेडक्वार्टर, पुराना बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक चैक, एजी चैक, कनेडी चैक, एडवांस स्टडी चैक, चक्कर, बालूगंज, समरहिल, टूटु चैक, जतोग, ढैंडा व साथ लगते क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा को सेक्टर-6 के अंतर्गत पुराना बस अड्डा, बेमलोई, हिमलैंड, छोटा शिमला नव बहार तक, ओक ओवर, राज भवन, राम चन्द्र चैक, जाखू, कुसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला व साथ लगते क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार शहरी संजीव गुप्ता को सभी ट्रैफिक सैक्टरों एवं शिमला शहर के अन्य बिन्दुओं जिसमें 103 टनल, आईएसबीटी, टूटीकंडी, पुराना बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी व साथ लगते क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है।

यह सभी अधिकारी इस दौरान निगरानी, जांच आदि का कार्य करेंगे। किसी अप्रिय घटना तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था से सम्बद्ध रहेंगे। .0.

कृषि निविष्टियों की खरीद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बेहतर विकल्प, बैंक रखे प्राथमिकता – उपायुक्त

  • जमा ऋण अनुपात को बढ़ाने के लिए शाखा स्तर पर करें विश्लेषण
  • योजनाओं की जानकारी का दूरदराज के क्षेत्रों में किया जाए प्रचार- प्रसार
  • प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा करें सुनिश्चित

चंबा 28 दिसंबर

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला के सभी बैंक प्रबंधक प्राथमिकता के आधार पर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं । वे आज जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग और किसान क्रेडिट कार्ड पर नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य हासिल किए जाएं ।

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि किसानों को कृषि निविष्टियों की तत्‍काल खरीद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प है । ऐसे में जिला के सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़े जाने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा विशेष प्राथमिकता रखी जानी चाहिए ।

ऋण जमा अनुपात के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा किए गए कार्यों के तहत प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए ऋण जमा अनुपात को और बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने विशेषकर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के स्थानीय प्रबंधन से शाखा स्तर पर विश्लेषण करने और संबंधित बैंक के समन्वयकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक कदम उठाने को भी कहा ।

डीसी राणा ने बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को दूरदराज के क्षेत्रों तक प्रचार- प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित किया जाए ।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने अगवत किया कि वित्त वर्ष 2021 -22 के अंतर्गत ऋण जमा अनुपात के निर्धारित लक्ष्य 755 करोड़ के तहत माह सितंबर तक 532 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया गया है । अनुपात को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का भी आश्वासन दिया ।
इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने नाबार्ड के तहत वित्त वर्ष 2022- 23 के लिए तैयार की गई संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अमरेंद्र गुप्ता, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड साहिल स्वांगला , महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अनुराग जोशी सहित समस्त बैंक और जिला अधिकारी मौजूद रहे।

हल्का कोटकपूरा पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम के इंचार्ज व बुथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग की

दिनांक 27 दिसंबर 2021 को पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम हल्का कोटकपूरा के कोऑर्डिनेटर व प्रभारी मुकेश सिरसवाल ने हल्का कोटकपूरा के होटल देव हेवन में 8 जॉन प्रभारी व सहप्रभारी व 80 सेक्टर इंचार्ज व बुथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग की

मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री सीवी चौहान जी,व पंजाब इलेक्शन प्रिपेयर्ड- नेस टीम के प्रभारी श्री विकास सिंह जी, ने आकर सभी जॉन इंचार्ज व सेक्टर इंचार्ज को अच्छे से कांग्रेस पार्टी के बारे में समझाया वे लोगों से उनके सुझाव जाने व कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए आह्वान किया आने वाले चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा युवा कांग्रेस हल्का कोटकपूरा के पदाधिकारियों ने सभी आए हुए सीनियर नेताओं को सिरोपा पहनाकर व बाबा फरीद की फोटो से सम्मानित किया

नगराधीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंदों को बांटे 100 कंबल व 500 साबुन

पंचकूला 27 दिसम्बर:

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन ने 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सिमरनजीत कौर और विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल व उनकी टीम से गंगा, अशोक व सुशील भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी को कंबल के साथ साथ 4-4 नहाने वाले 500 साबुन बांटे गए।

सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीबो और जरूरतमंदों की सहायता करने से पुण्य प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि मानता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।

विजय बंसल ने कांग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस मनाया

पंचकुला/काल्का :

विजय बंसल ने कांग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी के साथ सेक्टर 20 पंचकूला में ध्वजारोहण व कालका कांग्रेस भवन में विधायक भाई प्रदीप चौधरी जी के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर पार्टी के इतिहास व बलिदान की चर्चा कर मनाया।

पूर्व टेरिटोरियल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री ने सुभाष चावला का इस्तीफा मांगा

चण्डीगढ़ :

सुरजीत चौधरी

चण्डीगढ़ से पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व चेयरमैन हाउसफैड चण्डीगढ़ सुरजीत चौधरी एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव नवीन गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में हुई कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रधान सुभाष चावला का त्यागपत्र मांगा है।

चौधरी ने मांग की कि चावला को इस हार की जिम्मेवारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने दोष लगाया कि चण्डीगढ़ में कांग्रेस बेहद मजबूत स्थिति में थी। लोग भाजपा के कुशासन से ग्रस्त थे और बदलाव चाहते थे लेकिन चावला के गलत निर्णयों के कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई। सीटों का गलत वितरण भी एक मुख्य कारण रहा। यहां तक कि चावला अपने बेटे की सीट भी नहीं बचा पाये। इन परिणामों का आने वाले लोकसभा चुनावों में भी असर दिखेगा। नवीन गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं.11 से उनकी मजबूत दावेदारी को नज़रअंदाज़ करना पार्टी को भारी पड़ गया। पवन बंसल-सुभाष चावला के ही गलत निर्णयों के कारण कई-कई साल पुराने कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा व अंतत: इसके फलस्वरूप निगम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से चावला से इस्तीफ़ा देने की मांग की है।  

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कॉंग्रेस का 137 वा स्थापना दिवस मनाया

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा आज 137 साल की हो गई देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस। 28 दिसंबर 1885 को बनी कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। आजादी से पहले इसका राजनीतिक रूप नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य एक जन आंदोलन रहा। 
 पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी आज कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सेक्टर 20 पचकुलां बोलते हुए कहा हम अपनी पार्टी के राष्ट्रवाद व जनता के हितों के प्रति सच्ची सोच, जो सही मायने मेंराष्ट्रवाद है का उल्लेख करें।कांग्रेस के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं, हमारी पार्टी ने हमेशा लोगों की भावनाओं के अनुरूप देश हित मे कार्य किए हैं, जो आज इसजनविरोधी भाजपा सरकार में कहीं नजर नहीं आता। राष्ट्रवाद सही मायने में लोगो की सुनवाई कर उनकी भावनाओं को समझना है, केवल प्रचार या दिखावा नही।सोनिया गांधी कांग्रेस का अतीत है व राहुल गांधी भविष्य 
कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज फिर जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं और चारों तरफ तानाशाही का आलम है. इसके साथ ही भाई चन्द्रमोहन ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को एक बार फिर तानाशाही ताकतों से बचाएं और उनसे लोहा लें.

कांग्रेस के इतिहास पर बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन 
ने आगे कहा, “एक जन आंदोलन के रूप में शुरू हुई कांग्रेस के सामने ऐसे कई मोड़ आए जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर अत्याचार किए गए लेकिन कांग्रेसजन देशसेवा और भारत की आजादी के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे. जेल गए, कालापानी की सजा काटी, लाठियां खाईं, गोलियों के आगे खड़े रहे, जान की कुर्बानी दी पर आजादी के लिए लड़े और देश को आजादी हासिल हुई. आजादी के बाद भी कांग्रेस ने देशवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर मजबूत भारत की नींव रखी.”

भाई चन्द्रमोहन ने आगे कहा, “जिस तिरंगे के नीचे आजादी हासिल की थी. आज उसी तिरंगे की आन, बान और शान के लिए हमें एकजुट होना होगा. कांग्रेस को हर मोर्चे पर मजबूत बनाना होगा. यह तिरंगा और कांग्रेस देशवासियों के लिए जीने का हौसला है, लोगों की आशाओं का प्रतीक है और देश का गौरव है. इसी को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है, आमजन के दिलों को जीतना है, आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हम प्रण लेते हैं कि देश के संविधान, प्रजातंत्र और देशवासियों के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे.”

भाई चन्द्रमोहन ने कहा  आजादी के बाद के 74 सालों में देश में सबसे ज्यादा इसी राजनीतिक दल की सरकार रही है। देश का संविधान बनने से लेकर देश की हर व्यवस्था में कांग्रेस की छाप दिखती है। देश के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण नेता चाहे वे आजादी के आंदोलन से जुडे हों या फिर आजादी के बाद सभी की राजनीतिक जड़ें कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं। चाहे वे जवाहरलाल नेहरु, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल या फिर सुभाष चन्द्र बोस और भी कई बड़े नामों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत इसी कांग्रेस से कीस्वतंत्र भारत के इतिहास में कांग्रेस सबसे मज़बूत राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी। महात्मा गाँधी की हत्या और सरदार पटेल के निधनके बाद जवाहरलाल नेहरु के करिश्माई नेतृत्व में पार्टी ने पहले संसदीय चुनावों में शानदार सफलता पाई और ये सिलसिला 1967 तक लगातार चलता रहा। पहले प्रधानमंत्री के तौर पर नेहरू ने धर्मनिरपेक्षता, आर्थिक समाजवाद और गुटनिरपेक्ष विदेश नीति को सरकार का मुख्य आधार बनाया जो कांग्रेस पार्टी की पहचान बनी।
इंदिरा गांधी बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री
अकेले दम पर बहुमत हासिल करने में सफलता पाई। साल 1964 में जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री के हाथों में कमान सौंप गई लेकिन उनकी भी 1966 में ताशकंद में रहस्यमय हालात में मौत हो गई। इसके बाद पार्टी की मुख्य कतार के नेताओं में इस बात को लेकर ज़ोरदार बहस हुई कि अध्यक्ष पद किसे सौंपा जाए। आखीरकार नेहरु की बेटी इंदिरा गांधी के नाम पर सहमति बनी ईस अवसर पर पूर्व चैयरमेन विजय बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पूर्व मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया,मनवीर कोर गिल, पूर्व प्रधान नगर परिषद पचकुलां,हेमन्त किगरं राजनीतिक सचिव,पार्षद गौतम प्रशाद,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकीधार्मिक,समाजिक,व सिनीयर कांग्रेस नेता,विजय धीर जी,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा खन्ना,एडवोकेट नवीन बंसल व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला,प्रियंका सिंह हुड्डा,कांग्रेस पार्षद पद की उमीदवार रहीं,प्राण शर्मा,ज़िला महिला कांग्रेस की महासचिव मुदिता शर्मा,ज़िला महिला ,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,सुरेश खगेसरां, दिनेश मितल,अंकुर बिशनोई,राजू धीमान ,एडवोकेट यशपाल राणा अमरीक बिशनोई,रिकुं ,मुकेश महदींरता,सदरु खान,सुरजभान दहीया,अजय बबल,विनोद बिशनोई, विक्रम बिशनोई,
व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 December

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें जन्म दिन मनानें आए युवक के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना सैक्टर 05 निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान रोशन पुत्र जगदीश वासी गाँव हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोहित पुत्र संजय कुमार सैक्टर 12-ए पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25.12.2021 को समय 3 बजें के करीब वह अपनें दोस्त संजाय मनानें के लिए सैक्टर 05 पंचकूला में यमनिका पार्क में आयें थें तभी वहा पर मौजूद अन्य व्यकित जतीन वासी रैली पंचकूला नें आवाज लगाकर साईड में बुलाया और तभी पर मौजूद छिपे हुए 10-12 लडको नें शिकायतकर्ता के ऊपर हमला कर दिया और चाकू सें वार कियें और जिन्होनें जातें जातें धमकी भी दी कि तुम्हे जान सें मार देंगें तभी वहा पर सें शिकायतकर्ता को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया और आरोपियो के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 324, 506 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए आरोपी को कल दिनांक 27 दिसम्बर को गिरफ्तार किया  

पंचकुला :

                                   पुलिस नें बिना मास्क घुमनें वालें 92 लोगो के काटे चालान

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा नाईट कर्फयु लगाया हुआ है और पुलिस द्वारा गस्त पडताल /चैकिग के दौरान कुछ लापरवाह होतें हुए कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । जो पुलिस नें कल सोमवार के दिन बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर घुमनें वालें 92 लोगो को चालान काटें गयें । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला के द्वारा जारी निर्देशो के तहत रात्रि मे लगें नाईट कर्फ्यु के तहत पुलिस द्वारा नाकाबन्दी /चैकिंग की हुई है और अगर कोई व्यकित नाईट कर्फयु की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कोविड-19 महामारी सक्रमंण के तहत हमें खुद को सावधान रखनें की जरुरत है ताकि यह सक्रंमण बढनें की बजाए घट सकें और इसके साथ ही हमें कोविड़-19 निर्देशो की पालना करनी है जैसें कि सार्वजनिक स्थान या कही बाहर जाना है तो मास्क का प्रयोग करें और इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें और अनावश्यक तौर पर भीड-भाड स्थान पर जानें से बचना इत्यादि । 

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो आरोपियो को किया काबू 

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना और हगांमा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान संजीव कुमार पुत्र मुकेश वासी मानकपुर देवी लाल पिन्जौर  तथा अजीत सिह पुत्र जरनैंल सिह वासी शिव कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 दिसम्बर को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त पडताल करतें हुए शिवा काम्पलैक्श के पास मौजूद थी तभी वहा पर देखा कि दो लडकें सरेआम गली में अपना मोटरसाईकिल व एक्टिवा खडी करकें आपस में  लड रहें थें और जिससें आमजन की शान्ति भंग हो रही थी जो पुलिस नें मौका से दोनों व्यक्तियो को काबू करकें आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में दोनों आरोपोय को मौका से गिरफ्तार कार्यवाही की गई । 

पंचकुला :

 क्रांईम ब्रांच पंचकूला नें अवैध (चाकू/तलवार) अवैध असला रखनें के मामले आरोपी को किया काबू

  • आरोपी के पास सें अवैध (चाकू/तलवार) बरांमद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

                                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असला, अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 27 दिसम्बर को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान संजय उर्फ संजू उर्फ काँचा पुत्र शरण कुमार वासी गाँव रैली सैक्टर 12-ए, पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए गाँव रैली सैक्टर 12ए पंचकुला क्षेंत्र के आसपास मौजूद थी तभी वहा वहा सें एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा जिसको शक की बुनाह पर व्यकित को काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नाम पता संजय पुत्र शरण कुमार उपरोक्त बताया जिसकी तलाशी लेनें पर व्यकित के पास सें तेजधार दो मुँहा चाकू 11.5 इंच लम्बा व एक तलवार जिसकी लम्बाई 19.5 इंच को बरामद किया गया जिस बारें उस व्यकित से चाकू /तलवार रखनें बारें कोई लाईसैंस व प्रमिट पेश करनें बारें पुछा गया जो व्यकित चाकू व तलवार रखनें बारें कोई लाईसैंस पेश ना कर सका आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो आरोपी को पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।