यदि नौकरी लगवाना है छोरा, तो देकर नोटों का बोरा, पर्चा छोड़ दो बिल्कुल कोरा – दीपेंद्र हुड्डा

  • ·         दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने के लिये दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
  • ·         19 दिसंबर को सोनीपत में भर्ती घोटाले के खिलाफ युवा आक्रोश रैली करने का किया एलान
  • ·         देश का ये संभवतः सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         दीपेंद्र हुड्डा ने जय जवान, जय किसान, जय संविधान, जय नौजवान का नारा दिया
  • ·         किसान की लड़ाई के बाद अब नौजवानों की लड़ाई जीतनी है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         ऊपर के संरक्षण बिना कोई भी अधिकारी निर्भीक होकर करोड़ों रुपये की घूस दफ्तर में नहीं ले सकता – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 3 दिसंबर:

 सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज एचपीएससी और एचएसएससी भर्ती घोटाले के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने सरकार को देश के संभवतः सबसे बड़े इस भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने के लिये 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में सरकार ने सीबीआई जांच का एलान नहीं किया और 15 दिन में अगर भर्ती घोटाले के एक-एक दोषी का नाम उजागर नहीं किया तथा हरियाणा के लाखों नौजवानों से माफ़ी नहीं मांगी तो 15 दिन बाद यानी 19 दिसंबर को सोनीपत में बड़ी युवा आक्रोश रैली की जायेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले ने संभवतः देश के सारे घोटालों को पीछे छोड़ दिया। मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला भी इस घोटाले के आगे बौना हो गया। उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को इस सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि किसानों की लड़ाई तो जीत ली, अब नौजवानों की लड़ाई जीतनी है। दीपेंद्र हुड्डा ने जय जवान, जय किसान, जय संविधान, जय नौजवान का नारा दिया।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वहां मौजूद हरियाणा के नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ये तो ट्रेलर है। आज धरने के माध्यम से नौजवानों ने अपनी आवाज इस बहरी सरकार के कान तक पहुंचाने का काम किया है। युवाओं का पसीना हरियाणा में बदलाव लेकर आयेगा। ये सरकार किसान आंदोलन के समय भी खुद को ताकतवर बताती थी और एक कदम पीछे न हटने की बात कहती थी लेकिन, जब किसान उठ खड़ा हुआ तो ये सरकार कलाबाजी खाकर पीछे भाग गयी।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा का युवा देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर की मार झेल रहा है। हर महीने सीएमआईई और हर साल भारत सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट में यदि भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी किसी प्रदेश में है तो वो हरियाणा में है। ईमानदारी का ढोल पीटने वाली इस सरकार का ढोल फट चुका है और उस ढोल में भर्तियों के लीक पेपर, नोटों के बंडल और कोरी आंसर शीट निकल रही है। रोजगार के मामले में हरियाणा लोक सेवा आयोग तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दोनों के बारे में हरियाणा के नौजवानों की जुबान पर एक ही बात है कि नौकरी लगवाना है छोरा तो देकर नोटों का बोरा, पर्चा छोड़ दो बिल्कुल कोरा, फिर पीटो ईमानदारी का ढिंढोरा।

उन्होंने कहा कि एचपीएससी में डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट ही नहीं है। एचपीएससी में पहली बार ये पद बनाया गया फिर उस अधिकारी को इस पद पर बैठाया गया जिसके पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए। पेपर लीक और भर्ती गिरोह की तरह काम चल रहा था। प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा पेपर लीक हुए। जिस कंपनी का नाम पेपर लीक घोटाले में आया उनको दोबारा ठेका दे दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि इस अधिकारी को किसकी ओर से अभयदान मिला हुआ था कि करोड़ो रुपया दफ्तर में लेने में भी इसे भय नहीं था। एचपीएससी अधिकारियों के पास से 3 करोड़ 60 लाख रुपये पकड़े गये। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऊपर के संरक्षण के बगैर कोई भी अधिकारी निर्भीक होकर करोड़ों रुपये की घूस दफ्तर में नहीं ले सकता। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि किसने ये पद बनाया और इस अधिकारी को लगाया। दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि इस अधिकारी से पूछताछ में रेट लिस्ट सामने आयी। हर पेपर के रेट तय थे। डेंटल सर्जन के 35 से 40 लाख, स्टाफ नर्स के 20 लाख, एएनएम के 10 लाख के रेट तय थे।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे आगे था। रोजगार के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों को रास्ता दिखाता था। दूर दूर से लोग हरियाणा में रोजगार के लिये आते थे। लेकिन आज देश के औसत बेरोजगारी से 4 गुना ज्यादा यानी देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे युवाओं पर अब तक के सबसे बड़े भर्ती घोटाले की मार पड़़ रही है। 8 साल से प्रदेश में कोई नया निवेश, नयी फैक्ट्री नहीं लगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलकोच फैक्ट्री जैसी हरियाणा की बड़ी और मंजूरशुदा परियोजनाएं दूसरे प्रदेशों में चली गयीं। पूरे प्रदेश से नया तो दूर पुरानी फैक्ट्री का भी पलायन हो गया। 

इस दौरान हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि जब तक सरकार भर्ती घोटाले की जांच सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग नहीं मानेगी, हरियाणा युवा कांग्रेस इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ती रहेगी। इस अवसर पर विधायक वरुण मुलाना, हरियाणा युवा कांग्रेस प्रभारी सीबी चौहान, हरियाणा युवा कांग्रेस के नवचयनित प्रधान दिव्यांशु बुद्धिराजा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, पवन जगत, बलराम डांगी, विकास सहारण, पंजाब के हरचरण बरार, इंटक प्रधान, विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, अन्य पदाधिकारी समेत हजारों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोरनी में पर्यटन की अनेक संभावनाएं, बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है विकसित-राज्यपाल

  • हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण  की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की करी सराहना
  • -राज्यपाल ने नेचर कैंप थापली और टिक्करताल का किया दौरा

पंचकूला, 3 दिसंबर:

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण  की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्हांेने कहा कि कोविड-19 और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए वन एवं पर्यावरण संरक्षण बहुत आवश्यक है।

दत्तात्रेय आज पंचकूला के मोरनी स्थित नेचर कैंप थापली में वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने नेचर कैंप थापली का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी वसंता बंडारू और उनके संबंधी श्री बी. जर्नाधन रेड्डी और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा मे वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है लेकिन इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये ताकि इस दिशा मे बेहतर परिणाम सामने आएं।

दत्तात्रेय ने कहा कि वन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश में 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्षय निर्धारित किया गया है जिनमें से अब तक 2 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देख-भाल व सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए, तभी सही मायनों में पौधोरोपण का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों को निर्देश दिये हैं कि वे विश्वविद्यालयों के परिसरों को हरा-भरा रखें व खाली स्थानों पर पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग व अन्य संबंधित विभाग विश्वविद्यालयों के साथ मिल कर इस दिशा में प्रयास करें।

शहरी वानिकी पर बल देते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज के इस ओद्यौगिकीकरण के युग में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने वन और वन्य प्राणी विभाग द्वारा प्रदेश में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि मोरनी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसे एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस के शुरू होने से पर्यटकों का रूझान मोरनी की ओर काफी बढा है।

इससे पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी. एस. तंवर ने वन और वन्य जीव विभाग की गतिविधियों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि  मोरनी पहाड़ियों का कुल क्षेत्रफल लगभग 50,000 एकड़ है। इसे स्थानीय राजस्व इकाई में विभाजित किया गया है। पूरा मोरनी पहाड़ी क्षेत्र वनस्पति और पशु संपदा में बहुत समृद्ध है। जानवरों में तेंदुआ इस क्षेत्र का प्रमुख है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा और विशेष रूप से मोरनी की पहाड़ियों के समग्र विकास में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने बताया कि नेचर कैंप थपली में पंचकर्मा केंद्र स्थापित किया गया है जो इस वर्ष जून से चालू हो गया है। इसमें मालिश की सुविधा, सर्वंगा उपचार, और भाप स्नान की सुविधा आदि उपलब्ध है। केंद्र का निर्माण प्रकृति प्रेमियों और आगंतुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकर्मा केंद्र के अलावा नेचर कैंप थापली में बारह हट्स हैं जहां पर्यटक रात के लिए रुक सकते हैं। नेचर कैंप थापली परिसर में एक छोटी हर्बल पौधों की नर्सरी भी है। स्कूली बच्चों के लिए यहां प्रकृति कक्षाएं अक्सर आयोजित की जाती हैं। एक छोटा सम्मेलन कक्ष और एक भोजन कक्ष (गोल घर) भी है।

इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि राज्य में वन क्षेत्र को बढाने और पौधों के रख-रखाव व सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास किए जायेंगे। इसके अलावा ओद्यौगिक क्षेत्रों और विद्यालयो तथा महाविद्यालयों में भी पौधारोपण के लक्षय को और बढाया जायेगा।

इसके पश्चात राज्यपाल ने हरड़ वाटिका, मोरनी फोर्ट और टिक्कर ताल का दौरा किया। उन्होंने टिक्कर ताल में पौधारोपण किया और वहां साहसिक गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर हरियाणा वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विवेक सक्सेना, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री जी. रमन और विनोद कुमार व के.सी. मीणा, मुख्य वन संरक्षक श्री टी.पी. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, जिला वन अधिकारी भूपेन्द्र राघव और सहायक जिला वन अधिकारी श्रीमती अनीता भी उपस्थित थी।

कै. अमरिंदर के पूर्व डिप्टी प्रिंसिपल सचिव ने सीक्रेट सर्विस फण्ड घोटाले को लेकर किये खुलासे

  • तत्कालीन मुख्यमंत्री पर सीक्रेट सर्विस फण्ड को मिसयूज करने का आरोप लगाया
  • आने वाले दिनों में कै. अमरिंदर सिंह के और भी कारनामों का चिटठा खोलेंगे राकेश अहीर
  • चण्डीगढ़ :

कै. अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्रित्व के पहले कार्यकाल के दौरान उनके पूर्व डिप्टी प्रिंसिपल सचिव रहे राकेश अहीर ( सेनि. पीसीएस)  ने मुख्यमंत्री को मिलने वाले सीक्रेट सर्विस फण्ड को लेकर खुलासा करते हुए उन पर इस फण्ड का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है व विजिलेंस से इसकी जांच करने की मांग की है।  

उन्होंने आज यहां एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कै. अमरिंदर ने जम कर इस कोष को अपने निजी कामों व पार्टियों के लिए इस्तेमाल किया था व उन्होंने इसके खिलाफ मौखिक तौर पर आवाज उठाई परन्तु किसी ने एक न सुनी जिस पर उन्होंने इस बाबत चुपचाप सबूत जुटाने शुरू कर दिए।

उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में बाकायदा इन सबूतों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज अमरिंदर सत्ता में भी नहीं हैं और चुनाव भी नज़दीक हैं, इसलिए वे अब उचित समय पर मीडिया के जरिये जनता तक इस घोटाले को सामने लाने के लिए प्रेस कन्फ्रेन्स कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कै. अमरिंदर सिंह के और भी कारनामों का चिटठा खोलेंगे।

नोकरियां नीलाम  करने वाले ओर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हरियाणा लोक सेवा आयोग – चंद्रमोहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास 906 सेक्टर 8  पर कांग्रेस की बेठक बुलाई खुलेआम नोकरियां नीलाम  करने वाले ओर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसमें पंचकुला  ज़िला के सभी पदाधिकारी तमाम नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित  महिला कांग्रेस,युथ ग्रेस, एनएसयूआई, इंटक,  कांग्रेस सेवा दल,लीगल विभाग,ओबीसी विभाग,कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्य कार्यकर्ता व सभी कांग्रेस पार्षद, व सभी पूर्व पार्षद व सभी कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोजुद थे सभी की ड्यूटीयां लगाई ज़्यादा से ज़्यादा लोग ले कर आयें घेराव में

पंचकूला 3-12-21
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने युवाओं से और विशेषकर उन युवाओं का आह्वान किया कि जिन के साथ नौकरियों में योग्यता को दरकिनार करते हुए घोर अन्याय किया गया है और उनके भविष्य को अंधकारमय बनाने की कुचेष्टा की गई है वह 7 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल जी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा ओर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा जी की अध्यक्षता में  हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय सेक्टर 5 फ़ायर ब्रिगेड के पास  सुबह 10!बजे घेराव करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारी‌ संख्या में एकत्रित हो कर  अपनी आवाज बुलंद करें।

      उन्होंने कहा कि कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सौदागरों की मण्डी बना दिया गया है। उससे युवाओं का विश्वास उठ गया है। जिस प्रकार से हर रोज भ्रष्टाचार के नए नए  मामले उद्घाटित ‌हो रहें उससे लगता है कि प्रदेश में एक संगठित  गिरोह काम कर रहा है और इस गिरोह को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

     चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भर्ती फार सेल का खेला हो रहा है और इस खेल में बड़ी- बड़ी मछलियां भी शामिल हैं, लेकिन उनको बचाने का काम करने के लिए सरकार ने पहले से पृष्ठभूमि बनानी शुरू कर दी है और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि हरियाणा में आज तक जितने भी धोटाले हुए हैं ,चाहे वह शराब घोटाला हो, गेहूं घोटाला हो, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का घोटाला हो या गुरुग्राम नगर निगम का घोटाला आज तक किसी भी मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है , क्योंकि सरकार का उद्देश्य इन घोटालों को उजागर करना नहीं इन पर पर्दा डालना है और मैं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देता हूं कि उन्होंने उन घोटालों को दबाने बारे अधिकारियों को अच्छी जगह नियुक्ति देकर पुरस्कृत भी किया है।

      विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता नाम की कोई चीज है तो पिछले 7 सालों में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जितनी भी भर्ती की गई हैं उनकी निष्पक्ष तरीके से सी बी आई से जांच करवाई जाए ताकि पारदर्शिता का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार की सच्चाई लोगों के सामने आ सके।

     उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे 7 दिसंबर को हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए भारी संख्या में पहुंचे ताकि  खट्टर सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के बारे में  सरकार को चेताया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पंचकूला नगर निगम में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार होने की खबरें प्रकाशित हुई है, जिससे खट्टर सरकार ‌का प्रदेश के लोगों को पारदर्शी प्रशासन देने का ढोंग उजागर हो गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,पार्षद सलीम डबकोरी, पार्षद अकक्षदीप चोधरी, पार्षद पंकज, पार्षद गुरमेल कौर, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट, पूर्व पार्षद संजीव चोपड़ा, पूर्व पार्षद रवीकातं स्वामी,अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच हरिपुर,देवेंद्र शर्मा काला बि डी एस मेंबर,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा खन्ना,एडवोकेट नवीन बंसल व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग,विजय धीर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे एडवोकेट अमनदत शर्मा, उदीत महीदींरता ,ईश्वर चन्द्र अत्रि,सुनील सरोहा युह कांग्रेस नेता , आदर्श यादव पूर्व युथ कांग्रेस नेता,जि सी पुडींर पूर्व महासचिव ज़िला कांग्रेस ज़िला महिला कांग्रेस की महासचिव मुदिता शर्मा,ज़िला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष बबीता विनायक,राजु धिमान,ख़याली राम, रज़िंदेर सिंह बुर्ज कोटीया ,अचरु राम,दयाल सिंह,जगपाल चोधरी, लखविन्द्र,अभिषेक सेनी,गुरपाल सिंह,राज कुमार पूर्व सरपंच,सुरेश कुमार,ओम विर राणा,रणदीप राणा,एडवोकेट यशपाल राणा एल आर गोधारा, विनोद बिशनोई, विक्रम बिशनोई,मोहीत बिशनोई

7 Days Exhibition by Artists with Special Abilities Opens at Gandhi Bhawan, PU

Chandigarh December 3, 2021

The Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University, Chandigarh, in collaboration with ThreadBee, a local NGO which is working for the upliftment of the special children, organized an exhibition of paintings and artifacts by artists with special abilities  today, on the occasion of International Day of Persons with Disabilities titled “Nuances”, the subtle art of hidden expressions.

Professor S. K. Tomar, Dean Research and Dean Student Welfare, inaugurated the exhibition in the presence of Dr. Manish Sharma, Chairperson of Gandhian Studies, Professor Ravinder Sharma from the College of Art, Sh.  Vikram Singh, Chief of University Security and the artists.

Dr. Manish Sharma, emphasized that the motive of organzing this special exhibition is to highlight that these so-called special children are as good as normal children. He said though they can’t hear or understand our thoughts but they can express their feeling through different modes like paintings, sculptures and so on.

Prof. S. K. Tomar emphasised that such exhibition should be held regularly and it’s a good way to showcase the talent of these children with special abilities. He congratulated the Department of Gandhian and Peace Studies and ThreedBee for carrying out such activities. He further added that we are all disable in one way or the other, but how we come out of the same and develop our abilities depends on individual approach and will power.

Professor Ravinder Sharma from the College of Art and one of the mentors of the students emphasized that these students are no doubt different than others, but most of the time they work through their sixth sense, which is a motivational and guiding force for them to come out of their dark shells.

In the end, Livia Tandon thanked all the invited guests and participants for their active participation and encouragement. According to her, the word “Disability” should be removed from the dictionary since technology has now helped us to overcome most of our sensory and ductile limitations.

Dr. Manish informed that in the exhibition total 12 students are participating with their paintings, mixed media photographs and sculptures. While participating in the exhibition, some of the students mentioned:

Mr. Harmanpreet mentioned that, “I am a differently-abled artist with a Master’s in fine arts. I am currently working with Coloredrims, which is revolutionising the gifting sector. I paint to express, to remember where I have been, what I have seen. It is my way to connect to the world without my disability limiting me. The contrast of light and dark has been a major component for most my artwork. My intent is to give my audience a reason to connect with my artwork and stay for a second look. I am lucky to share some of artwork with you and request you to help me reach more people.

Jasleen Kaur mentioned, “I was born deaf and dumb, but I can communicate using sign language. I received my M.F.A. in applied art from Government College of Art, Chandigarh, with an advanced specialisation in fine arts for dissabled. I worked in photography and graphic design as part of my master’s programme. I hand-drew a variety of commercial ads. I’m excited to create commercials with a larger canvas. Through efficient advertising, we can raise awareness among the general public. I’d like to contribute by typing so that my work might reach a wider audience and effect positive change. I’d want to dabble in a few applied art methods. I want to make my parents proud.”

Pallavi mentioned, “I am passionate for painting since childhood and as a result currently I completed my M.F. A (Advanced special diploma in fine arts for divyang ) from Government college of art, Chandigarh. As a painting enthusiast, I attended different workshops on painting and every time I improve myself. I have won various certificates and secured top ranks in competitions and exhibitions. This time also let’s hope for the best.

Muskaan Sohar mentioned, “I am doing my mastery in applied art from Government college of Fine Arts I have Participated in many exhibitions and also won so many prizes One of my work was also selected as a bronze on international level I want to create many more works and would like to share with all.”

Pankaj Sharma mentioned that she completed her Masters of Fine Arts in Graphics (Advanced Diploma in Print Making) from Government College of Art, Chandigarh. “During my master program I have worked in many mediums such as Etching, Aquatint, Serigraphy, Wood Cut, Stencil Printing, Lithography and Colligraphy along with Water Colour and Miniature paintings. My work was mostly based on my connection with my surroundings and now I am seeking for job/exhibitions to find a balance and harmony in my works and needs. Sir I am a specially abled person with hearing disability seeking for a job/exhibition & if I am lucky enough to get a chance to get my work exhibitive in an international virtual exhibition, it’ll be a great opportunity for me.

Arti Kaushal, mentioned, “Right now I am doing Masters study in Applied art from Government college of fine art, Chandigarh. I like doing painting and photography scene I know art. I learned painting by myself. I participated in college exhibitions.”

The exhibition will remain open till 10th December, 2021 in the Gandhi Bhawan. The timings for the exhibition are from 9:00 am to 1:00 pm and from 2pm to 5pm.

UIPS, PU receives Grant of Rs. 1 crore from its Alumni

Chandigarh December 3, 2021

Continuing in its legacy of excellence, UIPS recently procured a magnanimous grant of Rs 1 Crore under Corporate and Social Responsibility (CSR) from a multinational pharmaceutical company, M/s Mylan Laboratories Limited, facilitated by its alumni, Mr Rajiv Malik, President, Viatris, USA and Mr Sanjeev K Sethi, Chief Operating Officer, Viatris/Mylan, India. This is the highest grant received under CSR by Panjab University.

The grant will be utilized in establishing state-of-the-art laboratory facilities, procurement of sophisticated instruments and for generation of other facilities at UIPS, which will go a long way in accelerating the already upward growing graph of UIPS. This is defined under an agreement signed between the Company and Registrar, Panjab University. Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS, attributes continuous accomplishments of UIPS to the cohesiveness, hard work and persistent efforts of the globally acclaimed faculty colleagues, alumni and dedication of students.

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) is one of the most celebrated institute, not only within Panjab University but is also ranked nationally as number 2 Pharmaceutical Sciences Institute. In addition, nine of its faculty members have been repeatedly recognized amongst the top 2% most cited scientists in the field of Pharmacy and Pharmacology across the globe as promulgated by Stanford USA research group consolidating data in the area. This is resplendent with academic achievements and offering best in class placement opportunities as evidenced by the highly established alumni occupying prominent research, administrative and industry positions within and outside the country. The UIPS alumni have been consistently supporting the alma mater atvarious levels, including a significant endowment fund of (~USD 200000) created by senior alumnus, Mr Jaswant Singh Gill, CA, USA to support needy and bright graduate and doctoral pharmacy students. Similar scholarship contributions have also been made by alumni from North America.

The high prowess in publications; high quality research output in terms of patents, technology-transfers to industry and grants; academics & collaborative outputs; near 100% placements of graduating Masters students and national & international collaborations are the main strengths of UIPS.

The Institute has some exceptional achievements of discoveries of new drugs and a series of molecules and has successfully licensed a dozen of innovative technologies to pharmaceutical industries for commercialization. Further, it is our STRIVE AT UIPS TO IMPROVE, EVOLVE AND INNOVATE aligning with the policies of our nation, said Professor Indu Pal Kaur.

At this juncture she also shared that UIPS was assigned 4 stars under the Institution’s Innovation Council-University Institute of Pharmaceutical Sciences (IIC-UIPS) announced by Ministry of Education’s Innovation Cell, New Delhi.

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें अवैध खनन व सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में दो आरोपियो को भेजा जेल

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें अवैध खनन के मामले में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण सिह तथा रोहित कुमार वासी गाँव हरिपुर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में रेत के अवैध खनन व स्टॉफ को धमकाना व सरकारी कार्य में वाधा डालने बारे शिकायत प्राप्त हुई कि दिनाक 03.09.2021 को गांव हरिपुर बढौना कला एरिया में गुप्त सूचना के आधार पोल्ट्री फार्म के पास 02 ट्रैक्टर-ट्राली खडे है । भु-विज्ञान विभाग की टीम को आता देखकर रेत खाली करके ट्रैक्टर-ट्राली मौके से भगा लिया लेकिन एक ट्रैक्टर-ट्राली खड्डे में जाकर पलट गया । उसी दौरान मौके पर गांव के कुछ लगभग 20-25 लडके आ गए जिन्में प्रवीण कुमार गांव हरिपुर, और उसके साथी ने सरकारी गाडी को चारो तरफ से मोटर साईकिल व गाडियो से घेर लिया व स्टॉफ के मोबाईल फोन और गाडी की चाबी छीन ली जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 186,353,506 भा0द0स0 वा 21 Mininig Mineral (DR) Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यावाही करतें सरकारी कार्य बाधा डालनें तथा अवैध खनन के मामलें दो उपरोक्त आरोपियो को कल दिनाक 01 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें जान से मारनें की नीयत सें गोली चलानें कें मामलें में आरोपी को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जान से मारनें की नीयत सें गोली चलानें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गुरमीत सिह उर्फ गोला पुत्र गिरधारी लाल वासी कुराली जिला मौहाल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बृजलाल वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि गुरमीत सिंह उर्फ गोला वा उससे छोटा मक्खन सिंह तथा गिरधारी सिंह के साथ कुराली पंजाब मैन रोड नजदीक कांशी राम के कारखाना के पास रहते है  और कुराली मे शिकायतकर्ता के पिता व दोनो चाचो का पुस्तानी मकान है जो इस पुस्तानी मकान के बटबारे को लेकर मेरा व भाईयो कृष्ण सिंह, श्यामलाल के साथ मेरे चाचा गिरधारी सिंह के साथ मन मन मुटाव चल रहा है तथा टोहाना शहर जिला फतेहाबाद मे भी हमारी तीनो भाईयो कृष्ण सिंह, श्यामलाला की इक्ठठी दुकान है दुकान के बंटबारे को लेकर भी हमारा तीनो भाईयो का अदालत फतेहाबाद मे केस चल रहा है जो दिनाक 14.09.2021 को घर मे हवन करवाना था शिकायतकर्ता व उसका बेटा सुबह समय करीब 8.45 AM पर पिंजौर मार्किट से पूजा पाठ का समान लेने गये थे तभी वापिस समय करीब 9.15 AM पर समान लेकर घर के बाहर पहुच कर एक्टिवा खडी करी बेटा सामान लेकर अन्दर चला गया घर के सामने गली मे गुरमीत सिंह उर्फ गोला अपनी स्कुटी जिसका नम्बर प्लेट कपडे से ढकी हुई थी खडा था और शिकायतकर्ता के पास आया और पूछा गोला कैसे आया जिसने कोई जवाव नही दिया और एकदम अपने हाथ मे पकडी पिस्टल नुमा असले से शिकायतकर्ता के उपर जान से मारने की नियत से तीन फायर किये एक गोली मेरी दहानी टांग घुटने से निचे टांग मे लगकर दुसरी तरफ निकल गई व दुसरी गोली मेरे बाए गिट्टे पर लगी और तीसरी गोली मेरे बाए कान के पास से निकल गई मैंने बचाव –बचाव का शोर मचाया और घर के अन्दर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई गुरमीत सिंह उर्फ गोला मौका से पिस्टल नुमा अस्ला वा अपनी सकूटी सहीत भाग गया । जिस बारे पुलिस को सूचित किया गया और घायल  को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 307 IPC, 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 01 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया  और आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

Para Sports Meet at PU

Chandigarh:

On the occasion of International Day of Person with Disabilities, Para Sports Meet was held in Panjab University which was organized by Equal Opportunity Cell for Person with disabilities and sports department of PU  in collaboration with Saksham Chandigarh, Department of community education and disability studies and PGI differently abled employees union. 
The event was inaugurated by Prof. V. R. Sinha, Dean University Instruction (DUI), Panjab University and Prof. Latika along with others. The event was coordinated by Dr. Ramesh Kataria (Coordinator, EOC PwDs) and Dr. Rakesh Malik (Deputy Director, Department of Sports, PU Chd. 
Mr. Giriraj Singh, paralympian Athens, 2004, Deputy Director, Department of Sports and Youth Affair, Government of Haryana was the Patron of the event. Mr. Ravi Kumar Secretary Saksham, Punjab Mr. Pankaj Kumar, Mr. Satyaveer Dagur, Mr. Satish Kumar, Mr. Jala Ram, Mr. Om Prakash from PGI Chd. 
In this event, players from PGGCG, DAV-10, and Institute for blind, Sector 26 and Panjab University actively participated in Cricket, Shot put and 100m race. The participation was equal by both girls and boys in B1, B2 and B3 categories. Participants were really very happy and cheerful throughout the event. Their confidence and capabilities inspired everyone to believe that they are not disable but talentedly able. Their support for each other was commendable.
 Everyone present at the event was spell bound by the singing performance of Pawan and other participants. All the participants told that they had great experience and exposure. Rohit told us that he liked the facilities provided during the event. Kashish and Pooja thanked the organizing committee and loved the event; Ritik had great experience and told “we can do what others can do”. 
The certificates and medals were distributed by Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare, Prof. Anuradha and Prof. Navleen Kaur from PU,  to the winners. Cricket match was won by PU11 team against Saksahm team. In last Dr. Kataria thanked Vice-Chancellor of the Panjab University, for providing facilities for the successful completion of the event.

राहुल कांग्रेस का नेतृत्व करना एक व्यक्ति का दिव्य अधिकार नहीं, 90% चुनाव हारती है पार्टी – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि राहुल गांधी को लगता है कि लोग खुद ही नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के पीछे अहम रोल निभाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस पिछले दस सालों में 90 प्रतिशत से अधिक चुनाव हार चुकी है, लेकिन ऐसे नेतृत्व का चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। इससे एक दिन पहले ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।मुंबई में बुधवार को शरद पवार से मुलाकात के बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने एकजुट होकर बीजेपी खिलाफ लड़ने का आह्वान किया और कहा, यूपीए क्या है? अब कोई यूपीए नहीं है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/कोलकत्ता :

प्रशांत किशोर ने टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘इस झांसे में बिल्कुल नहीं आना चाहिए कि लोग नाराज़ हो रहे हैं। वो मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे। आपको कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा। ये समस्या राहुल गांधी के साथ है कि उन्हें लगता है कि ये बस कुछ समय की बात है और लोग खुद ही नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे।’ इसके बाद कांग्रेस ने इस टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा था, ‘एक कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है।’ एक अन्य इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था, ‘राहुल गांधी को सच में बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि कांग्रेस 1985 के बाद से ही अपनी जमीन खोती जा रही है।’

पश्चिम बंगाल  की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियों को मिलाकर मुख्य रूप से विपक्ष में लीडरशिप की भूमिका बनाने में जुटी हैं तो अब वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर  ने कांग्रेस पर तंज कसा है। पिछले कुछ वक्त से प्रशांत किशोर कांग्रेस पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके विपक्ष की लीडरशिप और कांग्रेस  की भूमिका पर सवाल भी उठाया और तंज भी कसा। पीके ने ट्वीट करके कहा कि विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी एक विशेष व्यक्ति का दैवीय हक नहीं है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के पीछे अहम रोल निभाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस पिछले दस सालों में 90 प्रतिशत से अधिक चुनाव हार चुकी है, लेकिन ऐसे नेतृत्व का चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए। इससे एक दिन पहले ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेस जिस विचार और दायरे का राजनीति में प्रतिनिधित्व करती है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण पार्टी है। लेकिन कांग्रेसी की लीडरशिप किसी एक खास विशेष व्यक्ति का दिव्य अधिकार नहीं है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो विपक्ष के लीडर के तौर पर ममता बनर्जी को आगे करना प्रशांत किशोर का चुनावी दिमाग है।

2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस अपनी रणनीति में जुटी हुई है। सीएम ममता बनर्जी ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं। वह आम चुनावों से पहले बीजेपी के सामने एक मजबूत विपक्ष को तैयार करने में जुटी हुई हैं। अपनी मुंबई यात्रा के दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी।

अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में पूछा था कि आखिर यूपीए कहां हैं? राहुल गांधी के बारे में उन्होंने इशारे से हमला करते हुए बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग तो आधे से ज्यादा समय विदेश में बिताते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सवाल पूछा कि अगर कांग्रेस पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ सकती है तो फिर टीएमसी गोवा और महाराष्ट्र में क्यों नहीं।