बापू धाम कालोनी में कांग्रेस के बागी लोकप्रिय नेता किशन लाल प्रधान का समर्थन करते शशिशंकर तिवारी। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व पूर्व कोंग्रेसी तिवारी ने ऐलान किया कि चण्डीगढ़ नगर निगम चुनावों में मजबूत बागी आजाद उम्मीदवारों का वे हर तरीके से सपोर्ट करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211204-WA0082.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 14:46:242021-12-04 14:47:08चण्डीगढ़ कांग्रेस के पूर्व महासचिव शशिशंकर तिवारी कल कई विद्रोही कांग्रेसियों को सम्बोधित करेंगे
सिद्धू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर खुलने से सबको फायदा होगा। अगर बॉर्डर खुल जाएगा तो इससे व्यापार में मदद मिलेगी। बॉर्डर बंद होने से सबको हो रहा है नुकसान, बॉर्डर खुल जाने से कई देशों के व्यापार के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक व्यापार 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, इससे 34 देश व्यापार करते हैं। लेकिन बॉर्डर बंद होने से हम केवल 3 बिलियन डॉलर का ही व्यापार कर पा रहे हैं।
नई दिल्ली (ब्यूरो)
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपनी बयानबाजी और पाकिस्तान प्रेम के चलते चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका पाकिस्तान प्रेम सामने आया है. दरअसल, शनिवार को सिद्धू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर खुलने से सबको फायदा होगा।
अमृतसर मे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर बंद होने से सबको नुकसान हो रहा है। अगर बॉर्डर खुल जाएगा तो इससे व्यापार में मदद मिलेगी। बॉर्डर खुल जाने से कई देशों के व्यापार के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक व्यापार 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, इससे 34 देश व्यापार करते हैं। लेकिन बॉर्डर बंद होने से हम केवल 3 बिलियन डॉलर का ही व्यापार कर पा रहे हैं।
उन्होंने अगली साल होने वाले चुनाव इस चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होने जा रहा है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि थोड़े समय के भीतर हम आपको एक विजन देंगे। सबके पास आंखें हैं, किसी के पास विजन नहीं है। सिद्धू ने कहा कि अभी जो व्यापार हो रहा है वो अपनी क्षमता का 5% भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब को पिछले 34 महीनों में 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 15,000 नौकरियां चली गईं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी अनुरोध किया था, मैं एक बार फिर से अनुरोध कर रहा हूं कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार फिर से शुरू हो. इससे सभी को फायदा होगा।
बता दें, सिद्धू पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना भाई कहा था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार भी फिर से शुरू होना चाहिए। पाकिस्तान भाई जैसा देश है। दोनों के बीच दोस्ती और प्यार बराबर बना रहे। दोनों देशों के दरवाजे और खिड़कियां खुलनी चाहिए। सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम के लिए कई बार उनकी आलोचना भी हो चुकी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/siddhu_618a00a54d3fd.jpg9001337Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 14:33:022021-12-04 14:33:57भारत – पाक बार्डर खुलवाना चाहते हैं सिद्धू
दिल्ली में शनिवार को हुई किसान संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब किसान संगठनों का 5 सदस्यीय पैनल केंद्र सरकार के साथ न्यूनमत समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों पर चर्चा करेगा। वहीं किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस नहीं लेती है तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे। एसकेएम की कोर समिति के सदस्य दर्शनपाल ने पीटीआई -भाषा से कहा, ” हमारी शनिवार को 11 बजे अहम बैठक है। हमारी लंबित मांगों पर चर्चा के साथ ही एसकेएम आंदोलन की भावी कार्ययोजना तय करेगा। चूंकि हमें एमएसपी पर पांच किसान नेताओं के नाम सौंपने का औपचारिक संदेश अबतक नहीं मिला है इसलिए हम बैठक में तय करेंगे कि हमें उसे (सरकार को) नाम भेजने हैं या नहीं। ” केंद्र ने एमएसपी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को एसकेएम से पांच नाम मांगे थे। हालांकि बाद में एसकेएम ने एक बयान में कहा था कि उसके नेताओं को केंद्र से इस मुद्दे पर फोन आये थे लेकिन कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है। केंद्र तीन कृषि कानून वापस ले चुका है।
नयी दिल्ली (ब्यूरो)
कृषि कानूनों की वापसी के बाद एमएसपी समेत कई अन्य मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी है। इस बैठक में कई वरिष्ठ किसान नेता भाग लेने पहुंचे हैं। बैठक को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आज की बैठक में एमएसपी, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग, किसानों पर मुकदमें को वापस लेना और किसानों का मुआवज़ा देने के मुद्दे शामिल हैं. बैठक खत्म करने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार जब तक चाहेगी तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा। आज की जारी बैठक में इस मुद्दे पर बात हो रही है कि आंदोलन को खत्म किया जाए या इसे आगे बढ़ा दिया जाए।
दरअसल तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की नाराजगी को देखते हुए सरकान ने इन तीनों कृषि कानून को निरस्त कर दिया है हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कुछ अन्य मांगों को लेकर कानून बनाने की मांग पर किसान संगठन अब भी अड़े हुए हैं।
किसान संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाए जो कि किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी दे। दरअसल मिनिमम सपोर्ट प्राइज विभिन्न फसलों के लिए तय की जाने वाली वह दर है जिससे कम दाम पर फसलों को नहीं खरीदा जा सकता है।
सरकार से वार्ता और आंदोलन के आगे की रणनीति तय करने के मुद्दे पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर बैठक की. इससे पहले केंद्र सरकार ने एमएसपी और अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए किसान संगठनों से 5 सदस्यीय पैनल के लिए नाम मांगे थे। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि उन्हें सरकार की ओर से कॉल आया था लेकिन इस बारे में कोई औपचारिक बात नहीं हुई है। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को साफ कह दिया है कि जब तक किसानों के खिलाफ दायर केस वापस नहीं लिए जाते हैं हम प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे।
बता दें कि किसानों की नाराजगी को देखते हुए पीएम मोदी ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था इसके बाद सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/kisan-andolan-163861729116x9-1.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 13:42:162021-12-04 13:42:32MSP समेत अन्य मांगों पर सरकार से बात करेंगे किसान संगठन
दिसम्बर लोग अपने परिवार का भविष्य बनाने के लिए विदेशों में चले तो जाते हैं, लेकिन पीछे से उनकी संपत्ति पर लोगों की बुरी नजर रहती है। लोगों की प्रॉपर्टीज पर कब्जे हो जाते हैं, फिर उन्हें छुड़वाने के लिए पूरी उम्र निकल जाती है। इस काम में सिर्फ प्रॉपर्टी के ठेकेदार ही नहीं बल्कि सरकार के नुमाइंदों का भी हाथ रहता है। ये कहना है इंग्लैंड बेस्ड एनआरआई दिलप्रीत सिंह गिल का। गिल चंडीगढ़ सेक्टर-46 के रहने वाले हैं और उनकी लुधियाना में पैतृक संपत्ति है। लेकिन बीतों दिनों नगर निगम लुधियाना ने उनके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। जिसके बाद उन्होंने मोहाली के एनआरआई सेल में लुधियाना नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ ट्रेसपास, चोरी और अन्य आरोपों के तहत शिकायत दी है। मोहाली एनआरआई सेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही दोषी अफसरों पर कार्रवाई करेंगे। शनिवार को दिलप्रीत सिंह गिल और उनकी पत्नी गुरप्रीत गिल ने पंजाब सरकार, पुलिस और नगर निगम लुधियाना के अफसरों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिलप्रीत ने कहा कि उनके परिवार को लुधियाना के मंत्री भरत भूषण आशू की शह पर परेशान किया जा है। उन्होंने बताया कि 1952 में मेरे बुजुर्गों को लुधियाना में जमीन अलॉट हुई थी। उस जमीन में से पौने दो एकड़ जमीन का मालिकान हक मेरे पास है। दिलप्रीत ने बताया कि 1962 में मेरा पूरा परिवार इंग्लैंड चला गया था। फिर हम 1992 में वापस आए और अपनी जमीन की चार दिवारी करने की कोशिश की तो लोगों ने उन्हें रोका। लोगों ने कहा कि ये जमीन कई साल से खाली पड़ी थी और यहां हम सैर करते हैं। मामला नगर निगम तक पहुंचा। नगर निगम ने भी उन्हें यहां निर्माण करने से रोक दिया। नगर निगम ने कहा कि ये जमीन अब उनके दायरे में है और यहां पार्क, सड़कें और कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना है। इस दौरान दिलप्रीत और उनका परिवार नगर निगम के खिलाफ लुधियाना सेशंस कोर्ट चला गया। वहां कोर्ट ने उनके फेवर में ऑर्डर कर दिए और नगर निगम को उनके पजेशन में दखल देने पर रोक लगा दी। अब कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद नगर निगम की टीम कुछ दिन पहले बिना किसी नोटिस के उनका घर गिराने पहुंच गई। तब वे दिल्ली में थे और उनके नौकर ने उन्हें फोन कर सूचना दी। जब तक वे कुछ कर पाते, नगर निगम ने उनके घर पर बुलडोजर चला दिया। जिस कारण अब उन्होंने नगर निगम के अफसरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211204_142743-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 12:48:292021-12-04 12:48:59पूर्व एम पी धरम वीर गांधी किन्ही कारणों से शामिल नहीं हो पाए
पंचकूला, 4 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चैथे संस्करण के सफल आयोजन के लिए 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। 5 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक होने वाले इन खेलों में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश भर से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों का शुभारंभ 5 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर हरियाणा को देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के तहत 25 प्रकार के विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। इसमें 20 खेल ऐसे हैं जो पहले से आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार पांच प्रादेशिक खेल भी जोड़े गए हैं, जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं । इन खेलों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 150 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास के लिए और 100 करोड़ रुपये अन्य उपकरणों व सुविधाओं के लिए खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि सभी खेलों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं बुनियादी ढांचे की सभी तैयारियां निर्धारित समय अर्थात 31 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने पीने और परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचकूला के साथ- साथ अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर खेलों के फाइनल मुकाबले 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जिनका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से होगा। खेलों के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जो कोरोना के नए वेरिऐंट का पता चला है, उसके दो मामले देश में मिले हैं, उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी विभाग सतर्क हैं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है । मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा निरंतर खेलों में आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार हर वर्ष खेलों के बजट में वृद्धि कर रही है। वर्ष 2014-15 में खेलों का बजट जहां 151 करोड़ रुपए था वह आज 2021-22 में 394 करोड रुपए हो गया है, जो कि दोगुना से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्कैच दैम यंगश् पॉलिसी के तहत बचपन से ही खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए 500 खेल नर्सरियां, जो कोविड-19 के कारण बंद हो गई थी उनको फिर से शुरू किया गया है। इसके अलावा, 500 और खेल नर्सरियों को विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा मैपिंग भी करवाई जा रही है और जहां जहां खेल स्टेडियमों की संख्या कम है, वहां आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की राशि एडवांस में देने की पहल को भी खिलाड़ियों ने सराहा है। इसके अलावा हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां देश ही नहीं दुनिया में ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक राशि इनाम स्वरूप दी जाती है। खेलों में हो रही हरियाणा की प्रगति को देखते हुए अन्य प्रांत भी हरियाणा की खेल नीति का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से खेलों के लिए तैयार करने के लिए पंचकूला में साइंटिफिक ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा, करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में भी इस तरह के केंद्र स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को तोहफा देते उन्होंने हर जिले के एक स्टेडियम में दिव्यांग खेल कॉर्नर बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के. सिंह, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पंचकूला के पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक और ओएसडी, खेलो इंडिया श्री पंकज नैन और एसडीएम श्रीमती रिचा राठी, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, संजय आहूजा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन 227 परिवार हुये लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक
पंचकूला, 4 दिसंबर- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन आज पिंजौर ज़ोन के 227 परिवार लाभांवित हुये। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ममता शर्मा और बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा ऋण अनुदान योजना के अंतर्गत 12 लोगों के मामले स्वीकृति के लिये भेजे गये। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है। इस कड़ी में आज हरियाणा और पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स ने अपने स्टाॅल लगाये और पात्रता के अनुसार लोगों को रोजगार बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 227 परिवार लाभान्वित उपायुक्त ने बताया कि आज मेले में लोगों ने बढचढ कर भाग लिया तथा 227 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई। इस अवसर पर कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा भी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा – गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई है नई योजनायें-उपायुक्त – जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही करेंगे समीक्षा
पंचकूला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2022-23 के लिये प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से आज पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि आज उन्होंने पिंजौर क्षेत्र के 5 गांवों नामतः मड्ढ़ावाला, कोना, बीड-घग्गर, गुमथला और रज्जीपुर का दौरा किया और वहां प्रस्तावित 5 बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही समीक्षा करेंगे। उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें पिंजौर ब्लाॅक की 5 योजनायें शामिल है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।
डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में कल मनाया जायेगा, विश्व मृदा दिवस -कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें दी जाएगी जानकारी
पंचकूला, 4 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला द्वारा कल 5 दिसंबर को प्रातः 10 बजे डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डा. हरदीप सिंह अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रयोग करते हुए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करना बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विभिन्न खादों को संतुलित मात्रा में प्रयोग करके कृषि उपज की बढोतरी बारे भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला से सम्बन्धित अधिकारी भी अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगें। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठायें।
थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में लिया 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग – इस चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर किया राजकीय महाविद्यालय कालका का नाम रोशन
पंचकूला, 4 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के मास्टर एथलीट प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने वाराणसी में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई, थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय, कालका का नाम रोशन किया। प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने बताया कि इस चेंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10,000 मीटर दौड़ में मुकाबला काफी कड़ा था, इसके बावजूद वे रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। साथ ही वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप 2022 में भी उनका चयन किया गया है। यह चेंपियनशिप जापान के टोक्यों शहर में आयोजित की जायेगी। प्रोफेसर पान्नू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने उन्हें बधाई दी तथा वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप के लिये कठोर परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन- 1 प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू को थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई देते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-04-at-3.40.46-PM-1.jpeg12211178Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 12:42:022021-12-04 12:42:48मुख्यमंत्री ने लिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा देशभर से दस हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे खेलों में निरंतर आगे बढ़ रहा है हरियाणा- मनोहर लाल
पंचांग, 04 दिसंबर दिन शनिवार , मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 13.12 बजे तक फिर प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। अनुराधा नक्षत्र 10.48 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य भी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (शनि अमावस्या) तिथि पर किसी काम को करने के लिए कौन सा समय शुभ और कौन सा समय अशुभ साबित हो सकता है, इसे जानने के लिए जरूर देखें 04 दिसंबर 2021, शनिवार का पंचांग। दिन (Day) शनिवार (Shani Amavasya) अयन (Ayana) दक्षिणायन ऋतु (Ritu) हेमन्त मास (Month) मार्गशीर्ष पक्ष (Paksha) कृष्ण पक्ष तिथि (Tithi) अमावस्या दोपहर 01:12 बजे तक तदुपरांत प्रतिपदा नक्षत्र (Nakshatra) अनुराधा प्रात: 10:48 बजे तक तदुपरांत ज्येष्ठा योग (Yoga) सुकर्मा प्रात: 08:41 बजे तक तदुपरांत धृति करण (Karana) नाग दोपहर 01:12 बजे तक तदुपरांत किंस्तुघ्न सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 06:59 बजे सूर्यास्त (Sunset) सायं 05:24 बजे चंद्रमा (Moon) वृश्चिक राशि में राहु काल (Rahu Kalam) प्रात: 09:35 से 10:53 बजे तक यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 01:29 से 02:48 बजे तक गुलिक (Gulik) प्रात: 06:59 से 08:17 तक अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात: 11:50 से दोपहर 12:32 बजे तक दिशाशूल (Disha Shool) पूर्व दिशा में भद्रा (Bhadra) — पंचक (Pnachak) —
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Untitled.png8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 02:02:352021-12-04 02:03:50पंचांग, 04 दिसंबर 2021
04, दिसंबर, 2021: अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। एक ही काम रोज करना हर आदमी को थका देता है, आज आप भी ऐसी परेशानी से दो-चार हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04, दिसंबर, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-04 01:33:012021-12-04 01:37:10राशिफल, 04, दिसंबर
चंडीगढ़ : बहादुर होमगार्ड जवान प्रकाश नेगी, जिसे ड्यूटी के दौरान अपराधी द्वारा गोली मार दिया गया था व जो काफी गंभीर स्थिति मे सेक्टर 32 अस्पताल मे दाखिल किया गया था, को आज अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्पगुच्छ देकर समाजसेवी एवं अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ शशिशंकर तिवारी ,विशाल सिंह और शशिकांत ने हौसला बढ़ाया और भगवान से प्रार्थना किया की जल्द से जल्द स्वस्थ होकर जनता की सेवा में लगे और चंडीगढ़ डीजीपी से मांग किया की ऐसे बहादुर जवान को चंडीगढ़ पुलिस में स्थाई कॉन्स्टेबल का पद देने की मांग की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211203-WA0069.jpg1600720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-03 15:45:372021-12-03 15:46:18होमगार्ड जवान प्रकाश नेगी को तिवारी ने बहादुरी के लिए किया सम्मानित
टिकट वितरण में सीनियर कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया
चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने आज बाकायदा अपना इस्तीफ़ा पार्टी प्रधान सुभाष चावला को सौंप दिया। गत रोज कांग्रेस के स्थानीय संगठन सचिव नवीन गुप्ता, जो सेक्टर 21 की मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष व चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के सदस्य भी हैं, ने तथा रामचरण गुप्ता ने इस्तीफे की घोषणा की थी। नवीन गुप्ता ने अपने पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पार्टी के संगठन सचिव पद, रामचरण गुप्ता ने चण्डीगढ़ कांग्रेस कमेटी की प्राइमरी मेंबरशिप, सचिव पद एवं कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ-साथ राजविंदर कौर पनाग ने वाईस प्रेजिडेंट ( जिला एक ) के पद से व सुनीता सरीन ने भी संगठन सचिव के पद से विधिवत त्यागपत्र पार्टी कार्यालय में जाकर सौंप दिया।
इससे पहले इन सभी ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया जिसमें नवीन गुप्ता ने खुद के लिए व रामचरण गुप्ता ने अपनी पत्नी को टिकट देने में उनकी वरिष्ठता को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। रामचरण गुप्ता ने सुभाष चावला को पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके पिता शाम लाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी, ने आजादी से पहले 1942 ( भारत छोडो आंदोलन अंग्रेजों के खिलाफ) से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, और 1967 से चण्डीगढ़ कांग्रेस में प्रधान पद से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यों को करते हुए अपना सारा जीवन पार्टी की सेवा में लगा दिया, और वे खुद पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आ रहें है और कई पदों पर कार्य भी किया है। लेकिन पिछले 25 साल से पार्टी ने उन्हें ना ही कोई महत्वपूर्ण पद दिया और ना ही कोई नगर निगम पार्टी का कोई टिकट दिया। इस कारण वे पार्टी नेतृत्व से निराश होकर पार्टी छोड़ रहें हैं। हालाँकि उन्होंने डी.डी. जिन्दल, पवन शर्मा, भूपेन्द्र सिंह बढेहेरी व एचएस लक्की का उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया। उधर सुश्री पनाग ने पत्रकारों को बताया कि उनकी माता कई वर्षों तक महिला कांग्रेस की प्रधान रहीं हैं व वे खुद भी कई सालों से पार्टी की सेवा में रत हैं परन्तु उनकी मजबूत दावेदारी को अनदेखा करके कमजोर उम्मीदवार को टिकट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी के जाने से उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा परन्तु पार्टी ने जरूर कुछ योग्य लोगों को खो दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211203-WA0053.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-03 15:41:412021-12-03 15:42:01दशकों से कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी
प्रधानमंत्री व भाजपा की कथनी करनी में जमीन-आसमान का फर्क
चण्डीगढ़ :
ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने चण्डीगढ़ भाजपा पर निगम चुनावों में परिवारवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया है। उन्होंने याद दिलाया कि अभी कुछ दिन पहले ही संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आक्रामक भाषा में हमला बोलते हुए वंशवाद को प्रजातंत्र में सबसे जघन्य अपराध करार देते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा था कि ये दल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर सिर्फ परिवारवाद-वंशवाद को बढ़ावा देते हैं। राज नागपाल ने कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए टिकट वितरण में वंशवाद-परिवारवाद को बढ़ावा देकर देश के प्रधानमंत्री को पक्का जुम्मलेबाज साबित कर दिया है। नगर निगम चुनाव में अधिकांश महिला रिजर्व सीटों पर नेताओं की धर्मपत्नियों को टिकट थमा दी गई जिन्होंने कभी संगठन में राजनीति में कार्य किया ही नहीं और मजेदार बात है बरसों से दिन-रात पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाली महिला कार्यकर्ताओं को दूध में मक्खी की तरह फेंक दिया गया, यह इस पार्टी के दोहरे चाल-चरित्र व कथनी करनी में फर्क की मात्र एक झलक है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/image-1.jpg686476Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-03 15:37:382021-12-03 15:37:55मोदी की वंशवाद के खिलाफ मुहिम की चण्डीगढ़ में उड़ी धज्जियां : राज नागपाल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.