कोरोना महामारी से बचनें के लियें पंचकूला पुलिस नें जारी की एडवाईजरी
कोविड-19 नियम जिन्दगी के सुरक्षा कवच है कोविड-19 के नियमों की पालना करे ।
पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.सें. नें महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के सम्बन्ध में एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि कोविड -19 सक्रमंण अभी पुरी तरह से खत्म नही हुआ है और हमे इस से बचनें के लिए हेतु खुद जागरुक और सावधान रखनें की जरुरत है क्योकि कोविड-19 सक्रंमँण अभी पुरी तरह से तरह सें खत्म नही हुआ है और इस से हमें सावधान रहनें की जरुरत है कोविड नियम जो हमारी जिन्दगी के सुरक्षा कवच है जिनकी पालना करकें
नियम हमारी जिन्दगी की सुरक्षा कवच है जिनकी पालना करकें हमें खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखना है इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी किय़े गयें नियमों की पालना करकें पुलिस का सहयोग करे क्योकि कोविड -19 नियमों की पालना करना सबके लिए आवश्यक है और नियमो अवहेलना करने पर कानूनी कार्यावाही अमल में लाई जायेगी । क्योकि यह कोविड-19 नियम हर व्यकित के लिए बनाए गयें है हम सभी को इस सें बचनें के लिए इन नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि इस सक्रमंण पर पुरी तरह सें खत्म किया जा सकें ।
मास्क का सही ढंग सें उपयोग करें ।
सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करें (एक दुसरें सें कम सें कम 2 मीटर की दुरी बनाएं रखें)
कोविड-19 नियमों की अवहेलना करनें होगी सख्त कार्रवाई ।
–दुकानदार और ग्राहक कोविड नियमों को लेकर रहें सर्तक । (दुकानदार खुद भी लापरवाह ना हो ना ही ग्राहक को कोविड-19 के प्रति लापरवाह करवायें इसलिए नो मास्क नो सर्विस की नियमित रुप सें अपनाएं ।
पंचकुला, 07 दिसंबर :
पंचकूला पुलिस नें ऊँची आवाज में गानें बजानें पर ध्वनि प्रदुषण फैलानें के मामलें में दो आऱोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला की टीम नें गाँव चौकी सें अवैध रुप सें ऊँची आवाज में बिना प्रमीशन के डीजें चलानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अमीत कुमार पुत्र मोहन कुमार वासी रविन्द्र इन्कलेव मौहाल्ली तथा पवन के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.12.2021 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करतें हुए गाँव चौकी पंचकूला के पास मौजूद थी तभी वहा पर सें ऊँची ऊँची आवाज में डीजें की आवाजें सुनाई दी जो पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो वहा होटल में देखा ऊँची ऊँची आवाज में म्युजिक चल रहा था जिस सें आसपास के आमजन की भी परेशानी हो रही थी । जिस बारें होटल के मैनेजंर सें डीजें चलानें की प्रमिशन पेश करनें के लिए कहा गया जो कोई प्रमिशन पेश नही कर सका जो आरोपियो के खिलाफ धारा 188,290,291 IPC वा Noise Pollution Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गय़ा और मौका सें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकुला, 07 दिसंबर :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें स्नैचिंग के मामलें में दो आरोपियों किया काबू ।
पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि क्राईंम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें स्नैचिंग के मामलें में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र सुरेश कुमार वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 19 पंचककूला तथा दीपक उर्फ पोटा पुत्र स्व. सोहर साहिनी वासी अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.12.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायतकर्ता सुजीत कुमार पुत्र सोनेलाल वासी गांव कविधरा जिला उन्नाव उतर प्रदेश हाल पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 21 की मार्किट में काम करता है और दिंनाक 03.12.2021 को जब वह फोन पर बात करतें हुए सैक्टर 21 पंचकूला की तरफ जा रहा था तभी पीछें सें मोटरसाईकिल मार्का डिस्कवर पर सवार 2 लडके आए और फोन छीनकर भाग गए । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379-ए IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त स्नैचिग के वारदात के मामलें में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:48:302021-12-07 12:54:44पुलिस फाइलें, पंचकूला 07 दिसंबर
· जनभावनाओं का अनादर करके सत्ता की मलाई खाने वालों को अगले चुनाव में नहीं बख्शेंगे लोग – दीपेंद्र हुड्डा
· चुनाव प्रचार में जिनको भेजते थे यमुनापार, उन्हीं के साथ मिलकर बना ली सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
· अगर जेजेपी नेता जनता को दी गयी अपनी जबान पर खरे उतरते तो प्रदेश में आज बीजेपी की सरकार नहीं होती
· जेजेपी नेताओं में जरा भी नैतिकता बची है तो इस्तीफा देकर भाजपा को समर्थन के मुद्दे पर दोबारा चुनाव लड़ें – दीपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 7 दिसंबर:
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी जनसरोकार नहीं बल्कि विश्वासघात रैली कर रही है। क्योंकि, जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। जनभावनाओं का अनादर करके सत्ता की मलाई खाने वालों को अगले चुनाव में लोग नहीं बख्शेंगे। अगर जेजेपी नेता जनता को दी गयी अपनी जबान पर खरे उतरते तो प्रदेश में आज बीजेपी की सरकार नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि अगर जेजेपी के नेता ये समझते हैं कि भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाने का उनका फैसला ठीक था, तो उनको इस्तीफा देकर इसी मुद्दे पर फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। यदि वो दोबारा चुनाव जीत जाते हैं तो फिर भले ही बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो जाएं, इसमें किसी को एतराज नहीं होगा। उन्होंने तंज कसा कि चुनाव प्रचार में जिनको भेजते थे यमुनापार, उन्हीं के साथ मिलकर बना ली सरकार।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राजनैतिक पतन का इससे बड़ा उदाहरण संभवतः किसी ने नहीं देखा होगा। जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यमुना पार भेजने के नाम पर वोट मांगा था। लेकिन चुनाव जीतते ही जनभावनाओं और जनादेश को नजरअंदाज करके बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनवा दी और उसकी गोद में जा बैठी। जेजेपी ने हर कदम पर जनता के विश्वास को ठगा है। कुर्सी के लालच में जनादेश को सरे बाजार नीलाम किया है।
उन्होंने कहा कि अगर लोग भाजपा सरकार से संतुष्ट होते तो 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से चंडीगढ़़ में भाजपा की सरकार बनवाते। लेकिन हरियाणा की जनता ने भाजपा सरकार के 14 में से 12 मंत्रियों को हराकर घर बैठा दिया। हरियाणा के एक-एक कोने से लोगों ने भाजपा को हराया लेकिन यही जजपा थी जिसने हरियाणा की जनता के जनादेश का सौदा कर लिया और सत्ता में साझीदार बन गयी। इस दगाबाजी को हरियाणा का मतदाता कभी नहीं भूलेगा और समय आने पर इसका सूद समेत हिसाब करेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/deepender-singh-huda.jpg512370Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:43:532021-12-07 12:44:18जेजेपी जनसरोकार नहीं बल्कि विश्वासघात रैली कर रही – दीपेंद्र हुड्डा
NSS, University Institute of Engineering & technology (UIET), Panjab University, Chandigarh successfully hosted a webinar on Armed Forces Flag Day today, to honour the martyrs and the men in uniform who valiantly fought on our borders to safeguard the country’s honour. The event was organised to commemorate Azadi ka Amrit mahotsav (AKAM) under the theme of achievements@75 (defence@75).
Volunteer Ankita Semwal gave a brief Presentation on the Armed Forces Flag Day to make the students aware about the significance of this day.
Major DP Singh shared their spine-tingling experiences and filled the atmosphere with flavours of patriotism. He gave his personal warfare experience and motivated the volunteers with his valour and courage. Famously known as Indian Blade Runner, Major DP Singh shared his achievements and proved to be an epitome of inspiration for the volunteers.
The event was held in the presence of Programme Officer Dr. Shankar Sehgal (Programme Officer-NSS UIET), Prof. Ashwani Kaul (Patron) and Dr. Vivek Kumar, Dr. Naveen Kumar and the event was managed by student coordinators- Tryammbak Kansal, Taha Ali Khan and Ganga Batra.
The event also had an interactive session of defence enthusiasts. The programme ended with a vote of thanks by Dr. Vivek Kumar.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Screenshot_20211207-165954_Word-1.jpg440837Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:39:492021-12-07 12:39:52ARMED FORCES FLAG DAY WEBINAR BY NSS UIET, PU
Department of NSS in association with the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh has organized a special lecture by Ms. Kamal Jeet Kaur, Senior Girls Cadet Instructor, 1 CHD GIRLS NB NCC to celebrate Armed Forces Flag Day. She shared her experience of drills with NSS students and motivated for the future parades. She also told to do karma only and to forget the past. Her interaction mesmerized all the NSS volunteers. The event was organized by Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics and Dr. Simran Preet (Bio-Physics). Dr. Vivek Kumar thanked all the participants along with the keynote speaker in the end.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Press-note-2-Speaker-with-the-participants.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:36:152021-12-07 12:36:18ARMED FORCES FLAG DAY BY NSS, PU
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए अधिकारियों को प्रश्रय देकर प्रदेश के नौजवानों के साथ धोखा किया है और युवाओं के अधिकारों के साथ अतिक्रमण करके उन्हें भूखा मरने के लिए परमात्मा की कृपा पर छोड़ दिया गया है।
चन्द्र मोहन आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आयोजित व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व अखिल भारतीय कांग्रेस की केन्द्रीय समिति के सदस्य और आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने से पहले उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग का नौकरी घोटाला देश में सबसे बड़ा घोटाला है । उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता का ढोंग रच कर इतने बड़े घोटाले को अन्जाम केवल राजनैतिक संरक्षण में ही दिया जा सकता है। प्रदेश में पहली बार हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय में करोड़ों रुपए की इतनी बड़ी रकम आज तक नहीं पकड़ी गई है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा प्रदेश के युवाओं के साथ बिना पर्ची और खर्ची वाली के नाम पर धोखा करने वाली सरकार का नकली मुखोटा आज देश के सामने आ गया है। भ्रष्टाचार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का आपस में चोली और दामन का सम्बन्ध है। पिछले 7 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अनेको ऐसे घोटाले हुए हैं और भाजपा का यह भी रिकॉर्ड रहा है कि उसने सभी घोटालो पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है। चाहे वह शराब घोटाला हो, वजीफा घोटाला हो, मिलरज का घोटाला हो, गुड़गांव नगर निगम का घोटाले हो, सभी को दबाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले पर भी लीपा पोती कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी के ठोल पीटने वाली सरकार की पोल खुल गई है। आज हरियाणा में एक युवा को नौकरी हासिल करनी है तो उसे नोटों से भरी अटैची का प्रबंध करना ही होगा। हरियाणा सरकार ने नौकरियों की सेल लगा रखी है और जो भी ज्यादा बोली लगाएगा उसे नौकरी हासिल होगी। उन्होंने मांग कि है कि पिछले 7 वर्षों में हरियाणा के लाखों लोगों का जीवन बर्बाद करने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री को लेकर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए और इस मामले की न्यायिक करवा कर सच्चाई प्रदेश के लोगों के सामने लाई जा सके।
उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने 14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया गया उसके लिए उनका साधुवाद है।आज भी युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हरियाणा लोक सेवा आयोग के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की जांच की मांग को लेकर हमारे वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया है ताकि उन युवाओं को न्याय मिल सके, जिनके सपने हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्य पाल को भी एक ज्ञापन सौंप कर हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को अपने पदों से हटाने की भी मांग की जाएगी।पूर्व वि विधायक दल की नेता रही किरन चोधरी,पुर्व मन्त्री कैप्टन अजे सिंह यादव , राम किशन गुजर पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा जी ,विधायक प्रदीप चोधरी, विधायक शैली चोधरी,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/image-6.png7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:31:502021-12-07 12:32:11चंद्रमोहन ने खट्टर को भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दायक बताया
Panjab University, Chandigarh observed Armed Forces Flag Day 2021 here, today at the V C office in honour of Soldiers. Prof. V. R. Sinha, Dean University Instructions, CA Vikram Nayyar, Finance and Development Officer & Registrar, Prof. S.K. Tomar, Dean Research and Dean Students Welfare, Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Students Welfare, Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice-Chancellor and Sh. Vikram Singh, Chief of University Security graced the occasion. The officials displayed their solidarity with the Armed Forces by carrying the flags on them and by making a generous contribution towards Armed Forces Flag Day Fund.
The similar exercises were also carried out at the administrative block and other departments of PU.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Press-note-1-Sh.-Vikram-Singh-while-putting-flags-on-the-official-Prof.-V.R.-SinhaCA-Vikram-Nayyar-Dr.-Muneeshwar-Joshi-Prof.-Ashok-Kumar.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 12:09:222021-12-07 12:09:25Armed Forces Flag Day 2021 at PU
24 नवंबर को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने विदिशा के डीएम को इस मामले में चिट्ठी लिखी थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने 31 अक्टूबर को आठ बच्चों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने धर्मांतरण के आरोप का खंडन किया था और इसे फर्जी खबर बताया था। सोमवार को हंगामा होने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
राजविरेन्द्र वशीष्ठा, चंडीगढ़/मध्य प्रदेश :
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक मिशनरी स्कूल में दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आये ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। जी दरअसल उन्होंने आज यानी मंगलवार को कहा कि ‘सरकार को धर्म परिवर्तन की गतिविधियों में शामिल लोगों की जांच करवा रहे है। हालांकि इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार हुए है।’
मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित एक स्कूल में कथित धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन की खबर है। आरोप है कि सेंट जोसेफ स्कूल में नारेबाजी, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई। घटना 6 दिसंबर 2021 (सोमवार) की है जब स्कूल में 12वीं की परीक्षा हो रही थी। आक्रोशित लोगों ने स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की माँग की है। हालाँकि विश्व हिन्दू परिषद ने किसी भी हिंसक घटना से इनकार किया है।
इसी स्कूल ने पहले भी भारत माता की जय बोलने पर 31 छात्रों को सज़ा दी थी और अपने संगठन का मुद्दा बताया था। नामली कस्बे में स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में पिछले दिनों (शुक्रवार) 9वीं कक्षा के 31 बच्चों को जमीन पर बैठाया गया और उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चों ने एसेंबली में ‘भारत माता की जय’ का घोष किया था, जिससे उन्हें परीक्षा से वंचित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिन्दू संगठनों ने स्कूल के अंदर 8 छात्रों के धर्मान्तरण का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। साथ ही तोड़फोड़ करने वालों पर IPC के तहत केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी (SDOP) भारत भूषण शर्मा ने यह जानकारी मीडिया को दी।
स्कूल प्रशासन ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकारा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसको 2 समुदायों के बीच दूरी पैदा करने की साजिश बताया। इस घटना के लिए उन्होंने कुछ यूट्यूब चैनलों की खबरों को जिम्मेदार ठहराया। कर्मचारियों की सुरक्षा की माँग करते हुए झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। स्कूल के मैनेजर ब्रदर एंथोनी ने पुलिस पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, “सिर्फ 2 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। जिन 8 बच्चों के धर्मान्तरण के आरोप पर हंगामा हुआ वे हमारे स्कूल के छात्र नहीं थे।”
विश्व हिन्दू परिषद ने हिंसा को नकारते हुए बताया कि स्कूल के अंदर कलावा तक पहनने से रोका जाता है। VHP कार्यकर्ता नीलेश अग्रवाल के मुताबिक स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने से रोका जाता है। दूसरे धर्म के बच्चों से अन्य धर्मों की प्रार्थना करवाई जाती है। धर्मान्तरण के निशाने पर ख़ासतौर से गरीब बच्चों को रखा जाता है। उन्होंने कहा हम सप्ताह भर से इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
याद रहें की 12 जुलाई 2016 में भी एक ईसाई स्कूल ने ऐसा ही किया था। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक मिशनरी स्कूल द्वारा छात्रों के भारत माता की जय के नारे लगाने पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, स्कूल प्रशासन के इस फैसले के बाद बच्चों के पैरंट्स के बीच काफी नाराजगी है। उधर स्कूल का कहना है कि मैनेजमेंट के आदेश पर यह रोक लगाई गई है।
अहिरवार समाज संघ ने इस संबंध में 4 दिसंबर को विदिश के डीएम से शिकायत की थी। इसमें कहा गया है कि 8 हिंदू बच्चों का पानी छिड़क कर ईसाई धर्मांतरण कराया गया। स्कूल की आड़ में धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि इस स्कूल के खिलाफ 2018 में फीस नहीं देने पर एक हिंदू छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ABVP ने प्रशासन से शिकायत की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/new-project-4_1638849573.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 10:43:302021-12-07 10:43:518 विद्यार्थियों का धर्म बदलने पर स्कूल के साथ परिवारों का बवाल
बाजवा बंधुओं – राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और कादियान के मौजूदा विधायक फतेह जंग बाजवा – ने कादियान की अपनी गृह सीट पर दावा करने के साथ खुद को टकराव के रास्ते पर खड़ा कर दिया है। प्रताप का राज्यसभा का कार्यकाल नई पंजाब विधानसभा के गठन के एक महीने बाद अगले साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। हालांकि उन्होंने कई मौकों पर संकेत दिया था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने आज उस सीट की घोषणा की जिसे उन्होंने चुना था – कादियान – और दावा किया कि उन्हें आलाकमान से “हरी झंडी” मिली थी। संयोग से, एआईसीसी ने आज प्रताप को पंजाब के लिए कांग्रेस घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए, फतेह ने कहा कि वह यह समझने में विफल रहे कि “उनका भाई क्या कर रहा था”। “मैं उसके साथ मोटे और पतले के माध्यम से खड़ा रहा हूं। जो भी हो, वह जितना नीचे जाता है, मैं उतना ही ऊपर जाता हूं। मैं उसे बता दूं कि मैं यहां रहने के लिए हूं। मैं कादियान से चुनाव लड़ूंगा और यह फाइनल है।’
पिछले हफ्ते, फतेह ने कहनुवां में एक प्रभावशाली रैली की थी, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने भाग लिया था। इसे न केवल ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा था, बल्कि बाजवा जूनियर ने भी रैली के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। प्रताप ने कार्यवाही से खुद को दूर कर लिया था। फतेह और उनके बेटे अर्जुन प्रताप, जो गुरदासपुर जिला परिषद के सदस्य हैं, ने कोविड के दौरान कड़ी मेहनत की थी। परिवार का एनजीओ सतबचन फाउंडेशन लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच कोविड किट बांटने में सबसे आगे था। स्थानीय लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए पिता-पुत्र की जोड़ी गांव-गांव गई थी। कादियान बाजवा परिवार का गृहनगर है। 2012 में प्रताप की पत्नी चरणजीत कौर ने 16,000 मतों से जीत हासिल की थी। 2017 में, फतेह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सेवा सिंह सेखवां को 12,000 मतों से हराया था।
प्रताप, जो पीपीसीसी प्रमुख रहे हैं, कहनुवां से तीन बार विधायक भी हैं, इस सीट को 2012 में कादियान के परिसीमन के बाद फिर से नाम दिया गया था। उन्होंने 1976 में डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ में एक छात्र नेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 2009 के आम चुनाव में, उन्होंने गुरदासपुर से तीन बार के सांसद और फिल्म आइकन स्वर्गीय विनोद खन्ना को 8,000 से हराया। टकराव की राह प्रताप बाजवा का दावा है कि उन्हें कादियान से लड़ने के लिए आलाकमान की ‘मंजूरी’ मिली है छोटे भाई फतेह जंग का कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे ‘जो हो सकता है’ जबकि फतेह 2017 में जीते थे, प्रताप की पत्नी चरणजीत कौर 2012 में कादियां विधायक थीं
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1.jpeg640480Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 06:06:482021-12-07 06:07:06बाजवा बनाम बाजवा ; अब कादियां में टकराव
यह पहली बार नहीं है, जब यूपी शिया बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी का सिर काटने के लिए इनाम की घोषणा की गई है। इस साल मार्च में, शिया वकील और ‘कार्यकर्ता’ अमीर-उल-हसन जाफरी ने कुरान से 26 छंदों को हटाने के लिए अपनी याचिका के लिए यूपी शिया बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। रिजवी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि ये आयतें आतंकवाद और जिहाद को बढ़ावा देती हैं। जब से उनकी याचिका के बारे में रिपोर्ट सामने आई है, रिजवी को मुस्लिम समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जब से वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म में वापसी की और गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद गिरी के मार्गदर्शन में जितेंद्र नारायण स्वामी बने, इस्लामवादी भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जितेंद्र नारायण स्वामी को इस्लाम से बाहर निकाल दिया गया था और यहां तक कि उन्हें ‘काफिर’ भी कहा था। क्या कॉंग्रेस शुरू ही से हिन्दू समाप्ती की ईछुक रही है ???
सारिका तिवारी, नयी दिल्ली/हैदराबाद :
हिंदू धर्म अपनाने के बाद रिजवी ने कहा, ‘मुगलों ने हिंदुओं को हराने की परंपरा दी है। हिंदुओं को हराने वाली पार्टी को मुसलमान सर्वसम्मति से वोट करते हैं। मुस्लिम वोटर सिर्फ हिंदुओं को हराने के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया। हर शुक्रवार, वे मेरे सिर के लिए और अधिक पुरस्कारों की घोषणा करते हैं। आज मैं सनातन धर्म स्वीकार कर रहा हूं।”
हैदराबाद के कॉन्ग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान ने ‘शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड’ के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण स्वामी) के सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम रखा है। ये वीडियो 10 दिन पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के मार्गनिर्देशन में न सिर्फ हिन्दू धर्म अपना लिया, बल्कि जीते-जी अपना अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली।
बता दें कि मोहम्मद फिरोज खान हैदराबाद से कौन्ग्रे के टिकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो ऐलान करते दिख रहे हैं कि जो भी सैयद वसीम रिजवी का सिर कलम करेगा, उसे 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस वीडियो को सबसे पहले 25 नवंबर, 2021 को ‘Voiceup Media’ नामक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था। इस वीडियो में मोहम्मद फिरोज खान वसीम रिजवी को लेकर अभद्र और गाली वाली भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता कहते हैं, “वसीम रिजवी, 4 महीने से सुन रहा हूँ तेरे को मैं। बर्दाश्त जो है ना, तू ख़त्म कर देगा। ये जहाँ भी दिखे, इसकी हत्या कर दो और इसका गला लेकर मेरे पास आ जाओ। 50 लाख रुपए मेरे से ले लेना। सेशन कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक, इसका मर्डर करने वाले के लिए हर जगह वकील मैं रखूँगा। साथ खड़ा रहूँगा। ऐसे ‘ह%म के %ल्ले’ को और ‘सू&र की औलाद’ को जीने का कोई हक़ नहीं है। जो भी मेरे को सुन रहे, मैं अल्लाह की कसम खा रहा कि मैं तेरा साथ दूँगा।”
हालाँकि, ये पहली बार नहीं है जब वसीम रिजवी का नाम लेकर इस तरह का ऐलान किया गया हो। मार्च 2021 में उनका सिर काट कर लाने पर मुरादाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी ने 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि घोषित इनाम की व्यवस्था वह अपने पास से और बार एसोसिएशन के लोगों के माध्यम से एकत्र करेंगे और अगर इसके बाद भी रकम कम पड़ जाती है तो वो अपनी औलाद को बेच देंगे, लेकिन ‘कुरान से छेड़छाड़ करने वाले’ वसीम रिजवी का सिर क़लम करने वाले को पूरा इनाम देकर रहेंगे।
बताते चलें कि :
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ‘वसीम रिजवी’ ने आज (6 दिसंबर 2021) डासना देवी मंदिर में हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। अब उनका नाम जितेंद्र नारायण स्वामी/ त्यागी किया गया है। इस धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया के दौरान मंदिर में हवन पूजा और अनुष्ठान हुए और ‘रिजवी’ से जलाभिषेक करवाया गया। मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने बताया कि उन्होंने वसीम को त्यागी उपजाति इसलिए दी क्योंकि वह बताना चाहते हैं कि हिंदू धर्म में जाति व्यवस्था कमजोरी नहीं है। वहीं ‘रिजवी’ ने कहा, “मैं अब यति का सिपाही हूँ, सनातन के दुश्मनों से मिल कर लड़ेंगे।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/feroz-the-congresi-muslim.jpg368829Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 05:55:222021-12-07 05:56:10जीतेन्द्र नारायण उर्फ रिज़वी का सिर काटने वाले को पचास लाख का इनाम : फ़िरोज़
आज का राशिफल 7 दिसंबर दिन मंगलवार को चंद्रमा धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे। पंचांग गणना के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है, यह सूर्य का नक्षत्र है इसलिए पिता के साथ आज कई लोगों के संबंध सुधर सकते हैं।
07, दिसंबर 2021: कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021: आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : सेहत अच्छी रहेगी। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
0, दिसंबर 2021 : बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07, दिसंबर 2021 : रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/mangal-rashifal.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 02:07:362021-12-07 02:08:24राशिफल, 07 दिसंबर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.