राशिफल, 15 दिसंबर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। वृश्चिकमेष राशि के जातक व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा। अवसर बनेंगे। विस्तार की संभावना रहेगी. करीबियों का भरोसा जीतेंगे। सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. तेजी बनाए रखेंगे। प्रबंधन सहयोगी रहेगा। समकक्ष समर्थक होंगे. व्यक्तित्व निखरेगा। सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे।

aries
aries

15, दिसंबर 2021:    जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

15, दिसंबर 2021:   मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

15, दिसंबर 2021 :   आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

15, दिसंबर 2021 :   आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

15, दिसंबर 2021 :   आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

15, दिसंबर 2021 :    कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

15, दिसंबर 2021 :   अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

15, दिसंबर 2021 :   बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

15, दिसंबर 2021 :    भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

15, दिसंबर 2021 :    आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

15, दिसंबर 2021 :    कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

15, दिसंबर 2021 :   आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang1

पंचांग 15 दिसम्बर 2021

15 दिसंबर 2021, बुधवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि , भरणी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 14.00 से 14.41 बजे तक बजे तक।

नोटः:   आज पौष संक्रान्ति है। पूस के महीने में ही ‘मकर संक्रांति‘ का पर्व आता है. सूर्य देव जब मकर राशि में आते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। पंचांग के अनुसार पौष मास का आरंभ 20 दिसंबर 2021 से हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी 

रात्रिः 02.02 तक है, 

वारः बुधवार,

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरणी (की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 7.35 तक है।) 

योगः शिव प्रात काल 07.17 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10,  सूर्यास्तः 05.22 बजे।

दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में भाजपा की निर्मला उर्फ पिंकी सैंकड़ों साथियों सहित हुई आआपा की

बापू धाम में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा 

चंडीगढ़ :

दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने  आज बापू धाम कालोनी में चंडीगढ़ में लगे कूड़े के अंबार व दिन ब दिन बढ़ते टैक्सों के लिए भाजपा की सांसद  किरण खेर  की खूब खिंचाई की , उनका कहना था कि सांसद व मेयर दोनों ही भाजपा के होने के बावजूद  चंडीगढ़ की स्वच्छता रैंकिंग 66 पहुंच गई ।  हुसैन ने बापु धाम में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव की बात की व आश्वासन दिया कि आप बापू धाम में अच्छे स्कूल ,मोहल्ला क्लिनिक  खुलवयेगी। आज  के कार्यक्रम में खास तौर पर  भाजपा की जानी-मानी कार्यकर्ता निर्मला ठाकुर उर्फ  पिंकी अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई उनके साथ जीतू जितेंद्र रमेश संजय राजेंद्र आदि कई भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी में शामिल हुए , प्रोग्राम  दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में आयोजित विशाल जनसभा में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड  3 से प्रत्याशी कमल कुमार @यंकी कालिया ने सभी का धन्यवाद दिया व बापू धाम को आदर्श कालोनी बनाने का अपना वायदा दोहराया

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव…अकाली उम्मीदवार हरदीप बुटेरला को गांव बुटेरला में से मिला जोरदार समर्थन

चंडीगढ़, 14 दिसंबर:

शहर में 24 दिसंबर को होने जा रही चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 30 से अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा आज अपने गांव बुटेरला में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया जिस में उन्होंने घर-घर जा कर लोगों को अपने बतौर काऊंसलर पहले किये कार्यों सहित अपनी पार्टी की नीतियों और भविष्यनिधी योजनाओं बारे जानकारी दी। गांव में लोगों की भारी एकत्रता ने बुटेरला को भारी बहुमत के साथ चुनाव जिताने का आश्वासन दिलाया। अकाली-बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने अपने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने उपरांत पहले की तरह भविष्य में भी अपने वार्ड के लोगों की सेवा में जुट जाएंगे और किसी भी वार्ड निवासी को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने वार्ड निवासियों से अपील की कि आने वाली 24 दिसंबर को अपना एक-एक कीमती वोट चुनाव निशान ‘तराजू’ को डाल कर उन्हें कामयाब बनायें।इस मौके मुहंमद कामिल, परविन्दर सिंह हीरा, सुरजीत सिंह, मान सिंह, भुपिन्दर सैनी आदि ने उम्मीदवार बुटेरला को विश्वास दिलाया कि उन्हें अधिक से अधिक वोटों के साथ चुनाव जिता कर नगर निगम में भेजा जायेगा ताकि चंडीगढ़ के निवासियों के लिए रोजाना नई-नई मुसीबतें खड़ी करने वाली भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का सफाया किया जा सके।

जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रही भाजपा-कांग्रेस: रीमा महाजन

चंडीगढ़:

वार्ड नंबर 22 से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट के लिए अपील की। रीमा महाजन ने कहा कि इस समय बदलाव की जरूरत है और जो नेता 5 साल जनता के बीच रहकर काम करेगा उसी को वोट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता से झूठ बोलकर वोट की अपील कर रही है और जनता को जाति और धर्म में बांटने की कोशिश कर रही है। रीमा महाजन के पति जगदीप महाजन ने कहा कि लोगों को अब समझना होगा कि उन्हें कैसा नेता चाहिए। महाजन ने कहा कि लोगों को जाति और धर्म जैसी बातों में नहीं आना चाहिए बल्कि जो नेता जनता के साथ खड़ा है लोगों को भी उसी के साथ खड़ा होना चाहिए। महाजन ने कहा कि वे सेक्टर 32 की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान है और इसी वार्ड के रहने वाले हैं। वे लोगों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। महाजन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अभी पिछले 20 दिन पहले ही सक्रिय हुए हैं। दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। उनका मकसद केवल जीत हासिल करना है और उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। महाजन ने कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं की बजाय शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीमा महाजन को अपना भरपूर समर्थन दें।

वार्ड नं. 32 : मुकेश कुमार के लिए समर्थन जुटाएगा आज़ाद फ्रंट

चण्डीगढ़ :

वार्ड 32 से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मुकेश कुमार 15 दिसम्बर को सेक्टर 44-बी स्थित सामुदायिक केंद्र के नजदीक स्थित पार्क में घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। इस अवसर पर आज़ाद फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी एवं फ्रंट से जुड़े अन्य पार्टियों से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे जो मुकेश कुमार को समर्थन की घोषणा करेगा व चुनाव में उनके लिए वार्डवासियों का समर्थन जुटाएगा।

पंचकूला पुलिस नें अपहरण करनें व मारपीट के मामलें में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार औऱ लिया पुलिस रिमाण्ड पर

पंचकुला :

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 पंचकूला इन्सपैक्टर सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपहरण करनें व मारपीट , जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में चार आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सोनू गुप्ता पुत्र मुन्ना वासी सैक्टर 15 पंचकूला , सोनी अडारी पुत्र यमलाल वासी सैक्टर 12 पंचकूला , अशोक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला तथा अमित मिश्रा पुत्र फुलचंद मिश्रा वासी गांव दिशनी जिला प्रतापगढ हाल अभयपुर सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोशन पुत्र युवराज वासी गांव परसा जिला दांग नेपाल हाल किराएदार गांव अभयपुर सैक्टर 19 पंचकुला नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 22 चण्डीगढ मे कुक का कार्य करता हुं और दिनांक 12.12.2021 को समय करीब 2.15 पी.एम पर जब वह अपने दोस्त कर्ण के साथ फेस-1 पंचकूला में बने पार्क मे बैठें तभी कुछ देर बार वहां पर सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिह @ मानव, सोनू नेपाली व एक अन्य गाडी में आएं और शिकायतकर्ता को जबरदस्ती गाडी में डालकर मारते पीटते हुए पिंजौर से नालागढ रोड पर गोदाम के बेसमैन्ट मे ले गये जहां उन्होने शराब पी औऱ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की औऱ नग्न अवस्था में विडिया भी बनाई गई । जो कि किसी वहा सें छुटकर बाहर आ गया और तभी उन्होनें वह भागतें हुए शिकायतकर्ता को जान से मारनें की धमकी दी गई । जिस बारें पुलिस थाना में सूचना प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,365,506 IPC व 66 E It Act 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करतें हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त चार आरोपियो को कल दिनांक 13 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

Panchkula Police

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का सन्देश देते हुए आयोजित की मैराथन

पंचकुला:

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन पंचकूला द्वारा पुलिस लाईन पंचकूला में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा ऊर्जा बचाओ, का  सन्देश देते हुए मैराथन आयोजित की गई जिस  मैराथन को ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा ह0पु0सें द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल श्री मति उपासना नें ए.सी.पी पंचकूला श्री मति ममता सौदा का स्वागत करतें हुए कहा कि घरों में एसी, फ्रिज से निकलने वाली जहरीली गैसें और बिजली के अधिक इस्तेमाल से पर्यावरण पर बोझ बढ़ता जा रहा है । इस वजह से बिजली की बचत और फ्रिज, एसी जैसे घरेलू उपकरणों के सही इस्तेमाल से हम काफी कुछ बचा सकते हैं । इसलिए हमें ऊर्जा बचाकर, भविष्य को सुरक्षित कर सकतें है ।

इसके साथ ही स्कूल के नर्सरी के बच्चो नें ड्राईविंग बनाकर ऊर्जा बचाओ, का  सन्देश भविष्य सुरक्षित करो का सन्देश दिया इसइस कार्यक्रम श्रीमति जसकिरण हरिका ,औऱ रोटरी क्लब चण्डीगड श्री जे.एस बावा, श्री जतिन व अन्य पुलिस कर्मचारी मोजूद रहें ।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

  • प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 13 दिसंबर:

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल में श्रीमदभगवद् गीता पर आधारित निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सथान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय कन्या विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की लक्षमी को प्राथम, सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए की पिंकी को द्वितीय तथा राजकीय आदर्श विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 की सारिका को तृतीस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार निंबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की छात्रा जूली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 की यशिका व राजकीय विरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 की पायल को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता श्लोक उच्चारण तथा भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गायन भी किया गया।

भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने भी वार्ड 9 के आजाद उम्मीदवार का साथ देने की घोषणा की

चण्डीगढ़ :

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल बेंजवाल, जो ग्राम दड़वा के पूर्व पंच ने अपने साथियों समेत वार्ड न. 9 के आजाद उम्मीदवार श्रीमती मनप्रीत कौर को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया और जनता से अपील की कि अगर वार्ड का विकास कराना है तो पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी का साथ देना जरूरी है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने सरपंच रहते हुए गांव दड़वा को मॉडल गाँव बना दिया था, वैसे ही उनकी पत्नी अगर यहां से जीतती है तो पूरे वार्ड न. 9 को मॉडल बना कर दिखा देंगी। गोपाल बेंजवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता तंग है, इसलिए अब तो इस बार तो चण्डीगढ़ में आजाद फ्रंट का राज चलेगा जिसका नेतृत्व शशिशंकर तिवारी कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड से भाजपा के मंडल प्रधान चमन लाल पहले ही पूरे मंडल के साथ पार्टी से बगावत करके हैप्पी के साथ चल रहें हैं।