हरदोई के कांग्रेसी नेता ने सोनिया गांधी से अपने परिवार को मरवाने की आज्ञा मांगी

हरदोई के मूल निवासी डॉ श्यामप्रकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं और कई अन्य पदों पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा प्रज्ञा चिह्न जैन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नोखा बीकानेर में प्राचार्य थे और उनकी बहू प्रिया शुक्ला अध्यापिका थीं। 27 मार्च 2016 को एक लड़की जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी, पीटीआई बृजेंद्र सिंह के आवास से आपत्तिजनक हालत में पायी गई थी। विद्यालय के प्राचार्य होने के नाते उसी परिसर में निवास होने के कारण उनके बेटे ने पीटीआई को समझा-बुझाकर माफीनामा लिखवा लिया था, क्योंकि प्राचार्य होने के नाते यही किया जा सकता था।

डेमोक्रेटिकफ्रंट.कॉम (ब्योरो), रास्थान/ उत्तर प्रदेश :

यूपी के हरदोई जिले के एक कांग्रेसी नेता ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर पति-पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु की अनुमति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनके बेटे और बहू को फर्जी मुक़दमे में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है और यह सब कुछ तब हुआ जब राहुल गांधी पार्टी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने वहां पर आत्महत्या को हत्या का रूप दे दिया। पीड़ित ने मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार उनके बेटे की जमानत पर भी पहरा लगाए हैं। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अनुमति नहीं मिली तो वे राजस्थान विधानसभा पहुंचकर पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे।

हरदोई के मूल निवासी डॉ श्यामप्रकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं और कई अन्य पदों पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नोखा बीकानेर में प्राचार्य थे और उनकी बहू प्रिया शुक्ला अध्यापिका थीं। 27 मार्च 2016 को एक लड़की जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी, पीटीआई बृजेंद्र सिंह के आवास से आपत्तिजनक हालत में पायी गई थी। विद्यालय के प्राचार्य होने के नाते उसी परिसर में निवास होने के कारण उनके बेटे ने पीटीआई को समझा-बुझाकर माफीनामा लिखवा लिया था, क्योंकि प्राचार्य होने के नाते यही किया जा सकता था।

जिसके बाद 28 मार्च 2016 को उस लड़की ने परिसर में बने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेसी नेता का आरोप है कि छात्रा के पिटाई के साथ बहुत पहले से उसके शारीरिक संबंध थे जो कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दर्शाया गया है। उस समय नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन के चेयरमैन ईश्वरचंद की व्यक्तिगत दुश्मनी थी। इसी कारण उन्होंने विधानसभा राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण बदला लेने की नीयत पर सरकार को घेरा और उस समय 13 अप्रैल 2016 को राहुल गांधी प्रदेश और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ लड़की के गांव गए और आत्महत्या को हत्या का रूप दे दिया।

उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर 2021 को मेरे बेटे प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला व पुत्रवधू प्रिया शुक्ला को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दबाव में हरिजन एक्ट के तहत बीकानेर की अदालत के जज ने 6 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाकर 20000 का जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया है। उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हम पति-पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु का आदेश दिलवाने अथवा हम सभी लोगों को गोली मरवाने का आदेश दिला दें, क्योंकि हमारे बेटे की जमानत पर भी पहरा राजस्थान सरकार लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नहीं तो राजस्थान विधानसभा पहुंच कर आत्मदाह कर लेंगे।

देर शाम हुई सैंकडों लोगों की आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग

वार्ड नं 3 के छोले भटुरे वालो के प्रधान भाई रमेश ,अशोक नाहंगा ,ओर बीजेपी के दीपक ,राजेश ,रजनीश ,रमेश ,जोनी ,राजिंदर ,व शिव सेना के सिटी उपप्रमुख बुधपाल  ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का खुल कर समर्थन दिया!
आम आदमी की लहर हैं ये:-
देर रात फेस 1 एक ओर नुक्कड़ मीटिंग रखी गईं, जिसमे भाजपा शिव सेना व छोले भटुरे की टीम के कई नेताओं ने कमल कुमार @ येँकी कालिया पर अपना विश्वास जताया,आज तक कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोग वँहा पिछले 30 साल से एक कार्यकर्ता भी नही बना वँहा पर उसी बीजेपी के गढ़ से हर रोज कोई न कोई आम आदमी पार्टी को जॉइन कर रहे है, बताया वार्ड  3 से आप के प्रत्याशी कमल  ने ।

– शिअद उम्मीदवार ने लगाए आरोप, कहा-भाजपा के दबाव में उनके ऑफिस के पोस्टर उतारे जा रहे हैं

 चंडीगढ़।

शिरोमणि अकाली दल की वार्ड नंबर-22 से उम्मीदवार रीमा महाजन का कहना है उनकी लोकप्रियता से इस समय भाजपा को सबसे बड़ा खतरा है। इसलिए आए दिन उनके दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड और पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। रीमा ने कहा कि सोमवार को भी इलेक्शन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने उनकी गैरमौजदूगी में उनके ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर फाड़ दिए। रीमा ने कहा कि ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। इससे ये जाहिर होता है कि भाजपा के नेता इस समय डर में हैं और वे निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहते। कुछ दिन पहले भी उनके ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर को उतार दिया गया था जबकि पास ही भाजपा उम्मीदवार हीरा नेगी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर को हाथ तक नहीं लगाया था। उन्होंने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत भी दी थी। रीमा महाजन के पति जगदीप महाजन ने कहा कि चुनाव विभाग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के पोस्टर तो उतारे जा रहे हैं जबकि भाजपा पूरे शहर को अपने पोस्टर से रंग रही है। उन्होंने कहा कि मेयर रविकांत शर्मा ने भी अपने ऑफिस के बाहर बड़े-बड़े बैनर टांग रखे हैं जिन्हें हाथ लगाने की भी हिम्मत कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग की ये कार्रवाई बेहद निंदनीय है। नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए।

– भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड में सीनियर सिटीजन व वार्ड नागरिकों के लिए हर महीने मेडिकल कैम्प लगाने का किया ऐलान

चंडीगढ़।

वार्ड नंबर-11 से भारतीय जनता पार्टी के युवा, कर्मठ व समाजसेवी उम्मीदवार अनूप गुप्ता को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोमवार को सेक्टर-18 और 19 में सीनियर सिटीजंस की ओर से सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें अनूप गुप्ता को पूरा समर्थन दिया गया व सीनियर सिटीजंस द्वारा उनकी जीत की कामना की गई। वार्ड के बुजुर्गों का कहना था कि हमने कोरोना के समय में अनूप को समाज सेवा व सभी की मदद करते देखा है इसलिए हमारी ख्वाहिश है कि वही हमारे वार्ड के पार्षद बने और हम सब की सेवा करते रहें। इस मौके पर गुप्ता ने कहा कि पार्षद चुने जाने के बाद वे समय-समय पर बुजुर्गों के लिए मेडिकल चेक-अप कैंप लगवाते रहेंगे।

पंचकूला पुलिस नें नौकरों और किरायेदारों के वेरिफिकेशन हेतु चलाया विशेष अभियान ।

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार द्वारा थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला, रामगढ, सैक्टर 25/26/27/28/30/31/32, मोरनी या सम्बन्धित क्षेत्र के इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में नौकरों और किरायेदारों के वेरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के तहत किराए पर रहनें वाले, दुकान और इण्ड्रीस्ट्रीयल एरिया फैक्ट्ररियो मे काम करनें वालें और रहनें वालें सभी व्यक्तियो का पुलिस सत्यापन किया जायेगा जायेगा ।

इसके साथ ही प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर द्वारा बरवाला, रामगढ, क्षेत्र में सम्बन्धति सरकारी , गैर सरकारी व समाज सेवको इत्यादि के साथ सम्पर्क करकें किरायेदारो और नौकरी की पुलिस वैरिफिकेशन बारें निर्देशित किया जायें और किरायेदारो और नौकरी की पुलिस सत्यापन करनें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि थाना चण्डीमन्दिर के अधीन क्षेत्र (बरवाला/मोरनी/रामगढ) में अन्य राज्यो से आए व्यक्ति चाहें वह किरायेदार हो चाहें वह नौकर हो या किसी फैक्ट्ररी में कार्यक्रत हो सभी व्यक्तियो की फैक्ट्ररी मालिको सें पुलिस सत्यापन करवानें की अपील कि है वह अपनें किरायेदारो और नौकरो पुलिस सत्यापान करायें  ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि इस दौरान कुछ सदिंग्ध अपराधी प्रवृति के लोग किसी अन्य राज्यो से आकर किरायें पर रहकर या नौकरी कें बहानें से क्षेत्र में आकर चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है ऐसें में वे अपराध को अंजाम देनें के लिए किरायेदार बनकर रहतें है और और अपराध का षड्यंत्र रच वारदात को अंजाम देते हैं और अगर पुलिस के रिकार्ड में ऐसें लोगो की जानकारी पहलें से ही मौजूद रहें तो अपराधी की पहचान करना आसान हो जायेगा और अगर किरायेदार या काम और जाब पर रखनें वालें व्यक्ति का सत्यापन नही होता तो वहा पर वारदात या कोई अपराध होता है ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि सुरक्षा के दृष्टि के साथ साथ और एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें भी किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करवायें ।  क्योकि ऐसा करनें से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा । क्योकि ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारो का पुलिस वैरिफिकेशन गैर जरुरी समझतें है जबकि ऐसा नही है यह मकान मालिक कि पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पुरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वैरिफिकेशन कराएं ।

क्राईम ब्रांच पंचकूला ने चोरी करनें की वारदात के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला व उसकी टीम नें दिनांक 13 दिसम्बर को धर्मपुर कालौनी कालका में हुई चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कृष्णपाल उर्फ किशन पुत्र राजू वासी गाँव सुनार गाँव जिला बाको नेपाल हाल गाँव मानकपुर ठाकूर दास पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुष्पा रानी पुत्र सुनील कुमार वासी धर्मपुर कालौनी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाकं 13.12.2021 को वह काम करनें के लिए घर से बाहर गई हुई थी जब वह वापिस आई तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा मिला जो घर की अलमारी चैक करनें पर पाया गया कि घर से कुछ पैसें व एक मोबाईल चोरी किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर धारा 454/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

श्री अरबिंदो स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन

चण्डीगढ़ :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, चण्डीगढ़ में अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के साथ ज्ञान वृद्धि के महान मिशन में अपना कदम रखा। इसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का प्रयास करना है। पालिका अरोड़ा, निदेशक शिक्षा, स्कूल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। प्रिंसिपल गरिमा एस भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें लैब के विजन और रूपों से अवगत कराया। गणमान्य व्यक्तियों ने शुभ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा रिबन काटकर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान, स्कूल के युवा नवप्रवर्तकों ने कचरा बैरल, स्वचालित इलेक्ट्रिक बेल, पीआईआर सुरक्षा प्रणाली, स्वचालित गेट सिस्टम, स्मार्ट डोर लॉक जैसी विभिन्न रचनात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। सभी परियोजनाओं ने हैंड्स-ऑन-लर्निंग पद्धति के माध्यम से कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों में जिज्ञासा को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक कौशल विकसित करने के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पालिका अरोड़ा ने छात्रों द्वारा तैयार की गई सभी परियोजनाओं की सराहना की।  उन्होंने उनसे बातचीत की और उन्हें एटीएल में व्यावहारिक अनुभव का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें अपनी परियोजनाओं को भविष्य में नवाचार के माध्यम से खोज और प्रयोग जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। चेयरमैन अरविंद मेहन, गरिमा एस भारद्वाज और हैड मिस्ट्रेस उषा चड्ढा ने इस गौरवपूर्ण क्षण पर छात्रों को बधाई दी। 

राजकीय महाविद्यालय कालका में साईबर क्राईम विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

-पुलिस अधिकारियों ने दुर्गा शक्ति एप, महिला हेल्पलाईन नंबर 109 तथा 9464661091 की दी जानकारी

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में साईबर क्राईम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता पुलिस ग्रीफ काउंसिलर पचंकूला रेनु माथुर रही, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को साईबर अपराध की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साईबर अपराध एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर का उपयोग शामिल है। इसके माध्यम से डेटा और जानकारी का अवैध हस्तांतरण किया जाता है। साईबर अपराध एक दंडनीय अपराध है। इसके अंतर्गत धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साईबर स्टॉकिंग, अश्लील एक्सपोजर आदि आते हैं। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम में आई.टी. एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही करती है। आई.टी. एक्ट में जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। कम्प्यूटर दूरसंचार और इंटरनेट यूजर को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाईन नंबर 155260 है।
इस अवसर पर महिला पुलिस थाने की एसएचओ नेहा चौहान और एएसआई करमजीत कौर ने दुर्गा शक्ति एप की जानकारी दी। उन्हांेंने विद्यार्थियों को बताया कि दुर्गा शक्ति एप महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप लांच किया गया है। इस एप को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पर एक बार साईन-अप करना पड़ता है। यह एप डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाने से ही पीड़ित महिला को तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी समस्या के लिए महिला हेल्पलाईन नंबर 109 है। इसके अलावा मोबाईल नंबर 9464661091 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पस्तुत कार्यक्रम यौन उत्पीड़न विरोधी सेल की प्रभारी प्रो. डॉ. बिंदु और महिला प्रकोष्ठ की प्रभाारी डॉ. रागिनी के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में किया गया।

राजकीय महाविद्यालय कालका में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स, टीबी, रक्तदान, नशे विषयों पर प्रेरणादायक एवं आकर्षक पोस्टर बनायें।
कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब और रेडक्रास क्लब की प्रभारी श्रीमती नीतू चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया जबकि प्रो. डॉ. बिंदु और डॉ. गीतांजली निर्णायक मंडल के सदस्य रहे।
प्रतियोगिता में बीए प्रथम के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीएससी तृतीय के हर्ष ने द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की रोशनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का संभाला पदभार
– हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने श्री गोलन को विधिवत करवाया पदभार ग्रहण, दी शुभकामनायें और बधाई
– पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का करेंगे प्रयास -गोलन
–बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन विकास के लिये करेंगे कार्य

पंचकूला, 20 दिसंबर- पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने आज पशुधन भवन सेक्टर-2 में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता गोलन भी उनके साथ उपस्थित थी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने श्री गोलन को विधिवत उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें बधाई व शुभाकामनायें दी।
इस अवसर पर विधायक और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड के अध्यक्ष श्री राकेश दौलताबाद, विधायक और हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन के अध्यक्ष श्री नैनपाल रावत, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग और विधायक जोगी राम सिहाग और लक्ष्मण नापा भी उपस्थित थे।
श्री गोलन ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
श्री गोलन ने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन होेने के नाते वे बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन के विकास और कल्याण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक किसान है और पशुधन में होने वाली बीमारियों व समस्याओं और उनके निदान के बारे में भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये उनका समय पर टीकाकरण किया जाये। इसके अलावा पशुधन सुरक्षा और नस्ल सुधार पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायेंगे और राज्य में पशुधन विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ उन्हें और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये उचित दिशा निर्देश देंगे।
इस अवसर पर कृषि एवं कल्याण विभाग के निदेशक डाॅ. हरदीप सिंह, पशुपालन विभाग के महानिदेशक डाॅ. बीएस लोरा, पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री एसके भगौरिया और बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन- 1 से 2 पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते हुये, साथ है हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में मनाया जा रहा है “सु-शासन सप्ताह”-सुरेन्द्र सिंह यादव

-किसानों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविरों का किया जा रहा है आयोजन

पंचकूला, 20 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव“ के उपलक्ष में 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में “सु-शासन सप्ताह” मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज खण्ड बरवाला के गांव रिहोड़ व सुंदरपुर में आत्मा स्कीम के तहत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा खण्ड रायपुररानी के गांव नारायणपुर व शाहजहांपुर, मोरनी खण्ड के गांव भोज जब्बल और थंडोग तथा पिंजौर खण्ड के भवाना व तोरन गांव में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के परिसर में ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ तथा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्रदान करने के उद्वेश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर अंत तक इसी प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहंुच कर कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाए। कृषि विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया जाएगा।

गाय को कृषि से जोड़कर बढाई जा सकती है किसानों की आय – पुरूषोत्तम रुपाला

पंचकूला, 20 दिसंबर- केंद्रीय मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने और वहां पर गौ उत्पादों पर परीक्षण करने व उनका उत्पादन करने पर प्रशंसा की।
वे एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व पिंजोर-शिमला हाईवे पर हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र में बने उत्पादों के एक स्टाल का निरीक्षण कर रहे थे। इससे पूर्व चण्डीगढ स्थित हवाई अड्डे पहुंचने पर हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल और हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने पिंजौर में गो उत्पादों के स्टाल पर प्रदर्शनी के लिए रखे गौ उत्पादों की जानकारी हासिल की। उन्होंने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों की जमकर सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, कामधेनु गौशाला सेवा सदन की प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण बंसल, सचिव रोहित सिंगला, पुनीत जैन, कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र मलिक आदि ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल का स्वागत किया। इस अवसर पर गौशाला में बने उत्पाद गौशाला समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री को भेंट किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गौ आधारित खेती पर बल देते हुए कहा कि गाय को कृषि से जोड़कर किसानों की आय को बढाया जा सकता है। गाय से बने सभी प्रकार के उत्पाद पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बहुत ही उत्तम किस्म की खाद बनती है, जिसमें रसायनिक खाद से ज्यादा पैदावार क्षमता होती है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि गाय के गोबर से बनने वाली शुद्ध जैविक खाद का प्रयोग कृषि हेतु भूमि में करें।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के अनुसार गाय के दूध में कई तरह के खनिज तत्व पाए जाते हैं, जो कि जीवन में विकास के लिए अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भारतीय गोवंश की नस्ल सुधार कर दुग्ध का और अधिक उत्पादन बढ़ाए और साथ ही भारतीय गोवंश का संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों के लिए हॉस्टल बनाए जाने चाहिए ताकि शहरीकरण और एकल परिवार होने से जगह की कमी के कारण गोपालक गायों को अपने खर्चे पर इसमें रख सकें।

पार्षद चुना गया तो सेक्टर-7, 8 और 9 की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था में करूंगा सुधार : लक्की

एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल ने भी लक्की के संग किया चुनाव प्रचार 
चंडीगढ़। वार्ड नंबर-2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लक्की रोजाना डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुटे हैं , आज भी   एम एल ए इंदर दत्त लखनपाल  के संग सेक्टर 7,8,9 में डोर टू डोर गए ,  उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इस समय भाजपा से तंग आ चुके हैं और वे अब बदलाव की मांग कर रहे हैं। लक्की ने कहा कि वे इसी वार्ड में पिछले कई साल से रह रहे हैं। लेकिन अभी यहां हालात काफी खराब हैं। मौजूदा भाजपा पार्षद ने वार्ड के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। यहां पार्कों का बुरा हाल है, मार्केट्स में गंदगी है और पार्किग व्यवस्था का भी हाल बेहद खराब है। लक्की का कहना है कि अगर वे पार्षद चुने गए तो सबसे पहले सेक्टर-7, 8 और 9 की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था को सुधारेंगे। लक्की ने कहा कि इस समय इन तीनों सेक्टरों की मार्केट में पार्किंग का बुरा हाल है। लोगों को गाड़ियां खड़ी करने में काफी दिक्कतें आती हैं। उनका कहना है कि वे इन तीनों सेक्टर की पार्किंग में डेकोरेटिव लाइट्स भी लगवाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर पार्कों की मेंटीनेंस करवाएंगे और सफाई में भी वार्ड को सबसे आगे रखेंगे।

वार्ड 11 से भाजपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता के पक्ष में हाईकोर्ट के ऑनरेरी सेक्रेटरी विशाल अग्रवाल ने करवाई नुक्कड़ मीटिंग

अनूप गुप्ता को मिला सेक्टर 18 19 और 21 के  लगभग सभी एडवोकेटस का समर्थन , जिनमे उलेखनीय हैं  चेतन मित्तल  , ऑनरेरी सेक्रेटरी हाई कोर्ट विशाल अग्रवाल ,  अडिशनल एडवोकेट जनरल लोकेश सिंघल  व अन्य सिनीयर एडवोकेटस।
आरडब्लूए , महिलाओं , युवाओं ,  दुकानदारों के बाद अब वार्ड के प्रमुख वकीलों का समर्थन व आशीर्वाद भी अनूप गुप्ता को हासिल हो गया है ।
रविवार को देर शाम  हुई नुक्कड़ मीटिंग में  सेक्टर 18 में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के वकीलों ने वार्ड के युवा , कर्मठ , समाजसेवी  अनूप गुप्ता के पक्ष में अपना समर्थन दिया , अनूप ने सभी का धन्यवाद किया व अपने पर विश्वास जताने पर सभी का अति धन्यवाद किया।