The 6th Prof. B.M. Anand Memorial Lecture organized in online mode by Department of Physics, Panjab University, Chandigarh. Prof. S. Ramakrishnan, Director Tata Institute of Fundamental research (TIFR) Mumbai delivered a talk on “Achieving ultra-low temperatures and Physics at those temperatures”. Prof. Ramakrishnan started with the history of the low temperature physics, how to achieve low temperature and how to measure such low temperature. He described the superconductivity phenomena and discussed about the various elements in the periodic table which shows superconductivity behavior. Later he discussed the physics at low temperature and shown some of the devices built In India to achieve low temperature and finally gave future physics prospect with low temperature physics.
Prof. M.M. Gupta, Professor Emeritus Panjab University presided the seminar.
Around 200 participants attended the online programme.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Press-note-2-Prof.-S.-Ramakrishnan.jpg156119Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-15 11:07:172021-12-15 11:07:216th Prof. B.M. Anand Memorial Lecture at PU
N.S.S. Dr. HSJ Dental College and Hospital and Rotaract Club HSJ Dental College in collaboration with The Diabesties Foundation and DATRI organized a joint awareness session on Type 1 Diabetes awareness and Stem Cell Donation Awareness at Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital.
The seminar was attended by over 150 NSS volunteers and rotaractors. The event was organized under the guidance of NSS Programme Officer, Dr. Vivek Kapoor. Rotaract President Himank Mehta encouraged the students to get themselves registered for stem cell donation.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Press-note-1-photos-1.jpg6891223Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-15 10:19:302021-12-15 10:19:34Awareness session on Type 1 Diabetes at PU
(पंचकूला न्यूज 15 दिसम्बर 2021) पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि जिला पंचकूला पुलिस भारी अभाव में चल रहा है जिसके चलते डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी भी अनेको बार प्रदेश सरकार को बतौर चिट्ठियां लिखकर अवगत करवा चुके है परन्तु अब तक पुलिस बल बढ़ाने की नजर से कोई कार्यवाही न होना प्रदेश सरकार की अपराधों के रोकथाम की बात पर सवाल खड़ा करता है।पुलिस अनुसन्धान एवं विकास ब्यूरो 2013 की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक थाने में 114 पुलिस बल की आवश्यकता है तो वही आन एवरेज में प्रत्येक थाने में संख्या 20 से 30 ही है।अब आलम यह है कि पुलिस आयुक्तालय पंचकूला में कोई भी पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर नही है जबकि यहां से अन्य जगह कुल 320 पुलिस कर्मी डेपुटेशन पर है तो वही काफी समय से यहां के 300 पुलिस जवान हरियाणा पुलिस मुख्यालय में व हरियाणा पुलिस की अन्य यूनिट्स में अस्थाई ड्यूटियों पर तैनात है जोकि पंचकूला पुलिस की कुल स्वीकृत नफरी का एक चौथाई यानी 25% हिस्सा है।इसके साथ ही सेक्टर 14 का पुलिस थाना तो ऐसा है जहां एक भी पद स्वीकृत नही है तो वही सेक्टर 2-सेक्टर 6-सेक्टर 10-रामगढ़-मढ़ावाला ऐसी कुल 5 पुलिस चौंकिया है जहां एक भी पद स्वीकृत नही है फिर भी वह कार्य कर रही है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि 15 अगस्त 1995 को उन्होंने तो पंचकूला को जिला बना दिया था परन्तु अब पिछले 7 साल से भाजपा शासन में है जोकि पंचकूला के लिए पुलिस फोर्स बढ़ाना ही भूल गई है।चन्द्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जब पंचकूला को जिला बनाया तब कुल 6 पुलिस थाने व 4 पुलिस चौकियां बनाई गई थी जबकि उस समय 1991 की जनगणना के अनुसार जिले की कुल आबादी 3,10,396 थी व अब 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 5,61,293 हो गई है जबकि अब 2021 में जनसंख्या इससे भी कई ज्यादा है।अब वर्तमान में कुल 11 पुलिस थाने है व 16 पुलिस चौकियां,ऐसे में नए थाने व चौकियां तो बनगई पर लेकिन उनमें कार्य करने वाले पुलिस बल को सेंक्शन ही नही किया गया जिससे अब अपराध पर रोकथाम के लिए उपयुक्त पुलिस बल ही नही है।
कांग्रेस नेता विजय बंसल को डीसीपी द्वारा आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार 1995 की तुलना में अब जिले में जनसंख्या भी काफी बढ़ गई है तो वही औद्योगिक विकास होने के चलते भी देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आए है तो अब थानों में अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है तथा नए कानूनों के अस्तित्व में आने से श्रेणी विशेष के अनुसन्धान अधिकारियों की आवश्यकता भी बढ़ रही है।कम पुलिस बल होने के कारण पुलिस कर्मियों पर कार्य का दबाव बढ़ रहा है जिससे कार्य ज्यादा होने के चलते तनाव भी पुलिस कर्मियों में बढ़ रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/image-7.png458828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-15 08:59:462021-12-15 09:00:221995 में हमने जिला बनाया,अब भाजपा जजपा पुलिस फोर्स की नफरी बढाना ही भूली : चन्द्रमोहन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। वृश्चिकमेष राशि के जातक व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा। अवसर बनेंगे। विस्तार की संभावना रहेगी. करीबियों का भरोसा जीतेंगे। सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. तेजी बनाए रखेंगे। प्रबंधन सहयोगी रहेगा। समकक्ष समर्थक होंगे. व्यक्तित्व निखरेगा। सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे।
15, दिसंबर 2021: जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15, दिसंबर 2021 : आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-15 03:29:192021-12-15 03:30:14राशिफल, 15 दिसंबर
15 दिसंबर 2021, बुधवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि , भरणी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 14.00 से 14.41 बजे तक बजे तक।
नोटः: आज पौष संक्रान्ति है। पूस के महीने में ही ‘मकर संक्रांति‘ का पर्व आता है. सूर्य देव जब मकर राशि में आते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। पंचांग के अनुसार पौष मास का आरंभ 20 दिसंबर 2021 से हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः मार्गशीर्ष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वादशी
रात्रिः 02.02 तक है,
वारः बुधवार,
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः भरणी (की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 7.35 तक है।)
योगः शिव प्रात काल 07.17 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.10, सूर्यास्तः 05.22 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-15 02:50:142021-12-15 02:51:00पंचांग 15 दिसम्बर 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.