क्रांईम ब्रांच पंचकूला नें सरेआम गली में जुआरी को 8460/-रुपयें राशि सहित किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की की टीम नें गाँधी कालौनी मन्सा देवी पचंकूला सें जुआरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान हरपाल उर्फ हन्नी पुत्र सुरजीत सिह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए मन्सा देवी क्षेत्र पंचकूला में मौजूद थी । तभी क्राईम ब्रांच पंचकूला को सूचना प्राप्त हुई कि हरपाल सिहँ उर्फ हन्नी पुत्र सुरजीत सिहँ वासी मनीमाजरा काम्पलैक्स चण्डीगढ जो कि गाँधी कालौनी मन्सा देवी के अन्दर गली में सरेआम लाईट की रोशनी में जुआ खेलनें के लिए ग्राहको को इकट्ठा कर रहा है जो क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें सूचना पाकर गाँधी कालौनी में जुआ खिलानें वालें आरोपी उपरोक्त हरपाल उर्फ हन्नी को काबू किया गया । आरोपी हरपाल उर्फ हन्नी के पास 8460 रुपयें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 13:37:162021-11-11 13:37:19Police Files Panchkula – 11 November
ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन (एआईसीडीए) की आज यहां संपन्न हुई वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल ने कहा कि कार बाजार एवं डीलर्स का कारोबार देश भर में अढ़ाई लाख करोड़ सालाना का है व इस कारोबार से लाखों लोगों के परिवार अपनी रोजी-रोटी कमा खा रहे हैं परन्तु फिर भी ये कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार है। जेएस नेयोल, मजदूरों कामगारों की संस्था इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कार बाजार एवं डीलर्स के कामकाज को इंडस्ट्री का दर्जा देना चाहिए ताकि इस क्षेत्र से जुड़े लोग बैंकों से कर्ज लेकर अन्य उद्योगों की तरह अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें व आम जनता को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
एसोसिएशन के स्थानीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर जैन शैंकी ने मांग उठाई किं सरकार को गाड़ियों की खरीद फरोख्त में बार बार टैक्स थोपने की बजाये स्टेट टैक्स को ट्रांसफर करने का प्रावधान करना चाहिए ताकि आम जनता पर बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि इस कारोबार से जुड़े लोग सरकार का खजाना भरने में अग्रणी हैं परन्तु इन्हें सरकार की ओर से कोई सहूलियत नहीं है जिससे काम चलाना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।
बैठक में मौजूद सभी कारोबारियों ने सरकारी उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया गया कि उनकी कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इन मुद्दों पर बात हो चुकी है परन्तु नितिन गडकरी की पूरी सदिच्छा के बावजूद अफसरशाही के अड़ंगों के कारण उनकी मांगे अधर में लटकी हुईं हैं।
सभी ने एक स्वर में इस कारोबार को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की भी मांग उठाई जिससे पूरी पारदर्शिता से काम हो सके। इस अवसर पर एआईसीडीए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार सुशील लालवानी, स्थानीय उपाध्यक्ष करणबीर सिंह ठाकुर व महासचिव सोनू बैदवान आदि भी मौजूद रहे। बैठक में हरिंदर सिंह को एआईसीडीए, चंडीगढ़ का नया उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211110-WA0035-1.jpg11561600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 13:28:482021-11-11 13:30:56कार डीलर्स के कारोबार को इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाए : जेएस नेयोल ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित
पंचकूला में सैक्टर 19 में रेलवे क्रोसिग 122 पर जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। उसकी परिकल्पना कांग्रेस शासन काल केदौरान ही बनी थी ,उस समय मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालीया थी जिससे ईस ओवर ब्रिज को बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी का आरोप है कि हरियाणा सरकार पचकुलां के साथ विकास के मामले में भेदभाव कर रही है यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से पचकुलां को , विकास के मामले में प्रदेश में एक अग्रणी ज़िला बनाने का सपना आज भी अधूरा है उनका कहना है पचकुलां के सेक्टर 19 में रेलवे क्रासिंग 122 पर बनाये जा रहै रेलवे ओवरब्रिज की परिकल्पना कांग्रेस शासन काल के दौरान ही बनी थी इस पुल के निर्माण के तत्कालीन रेलमंत्री पवन बंसल को पत्र लिखा था नगर निगम पचकुलां की बैठक में 14 दिसंबर 2017 में सेक्टर 19 में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वसम्मति से पास कराया था उस समय मेयर उपीनदरं कोर आहलुवालिया थी
चन्द्रमोहन जी कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज 34-54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है इसकी आधारशिला 1 जुलाई 2019 को रखी गई थी इसका निर्माण कार्य 9 महीने में पुरा किया जाना था लेकिन अफ़सोस की बात है कि इसे लगभग ढाई वर्ष होने वाले है सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि शहर के लोगों को 10 किलोमीटर लम्बा चक्कर लगा कर आना पड़ता है
*हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने लगभग 6 माह पहले सेक्टर 19 के पुल के निर्माण का मुआयना करने गये थे उसके कुछ दिन बाद ही हरियाणा सरकार के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता जी भी सेक्टर 19 के पुल के निर्माण का मुआयना करने पहुँच गए वहाँ उन्होंने बयान दिया था 30-9 से पहले दिवाली से पहले जनता को समर्पित कर देंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार के स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता जी से सवाल किया है कि जनता को यह तो बताएँ दिवाली तो बित गई है आप कोन से साल की दिवाली की बात कर रहै है 2022 या 2023 ,
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पुल का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही पूरा करवाया जाए ताकि लोगों की परेशानियों को कम करने केसाथ-साथ पट्रोल और डीजल पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचाया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/chandramohan.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 13:15:132021-11-11 13:15:56पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने हरियाणा सरकार के स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता जी से सवाल किया है कि जनता को यह तो बताएँ दिवाली तो बित गई है आप कोन से साल की दिवाली की बात कर रहै है 2022 या 2023 , सेक्टर 19 के पुल का निर्माण कब पुरा होगा
मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर13, मनीमाजरा में आज स्थानीय पार्षद जगतार सिंह जग्गा ने पेड़ों की कटाई-छंटाई के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी व एमएचसी की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एमएचसी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने इस मौके पर कहा कि हर साल उन्हें अधिकारियों को पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए बार-बार शिकायत करनी पड़ती है, तब कहीं जाकर सुनवाई हो पाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए एक समय सारणी निर्धारित की जानी चाहिए ताकि निवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। महासचिव एसए कुरैशी ने भी उनकी बात का समर्थन किया। आरडब्ल्यूए के वित सचिव एस के गौतम, कर्नल गुरिंदर ढिल्लों व संयुक्त सचिव ललित बजाज आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211111-WA0066.jpg12001599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 13:01:112021-11-11 13:03:14मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स में पेड़ों की कटाई-छंटाई के कार्य का शुभारम्भ किया पार्षद जग्गा ने
Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh has received an appreciation letter from the Maharashtra Government for translating an age old inscription which was in a depleted condition for its translation in Hindi/Marathi for the benefit of coming generation.
He informed that it was a cumbersome assignment because the inscription was in Urdu and in a very bad shape. The job was executed with utmost perfection and to the satisfaction of all concerned, he added.
The Forest department and the Rameshwar Temple Trust who first noticed the inscription tried their best to get it translated from various sources and ultimately they were able to contact Dr. Ali Abbas. Now, both the Forest Department and the Temple Trust have issued separate appreciation letters to Dr. Ali Abbas for his laudable work of human interest
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/Press-note-2-Dr.-Ali-Abbas-1.jpeg441353Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 12:53:042021-11-11 12:53:08PU Faculty Gets Appreciation from Maharashtra Government
11 नवंबर, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर, 2021: बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 02:06:182021-11-11 02:07:30राशिफल, 11 नवंबर, 2021
नोटःः आज गोष्पाष्टमी पुष्कर मेला प्रारम्भ राजस्थान। पुष्कर मेले का आयोजन राजस्थान पर्यटन एवं जिला प्रशासन की ओर से हर साल किया जाता है, जिसमें प्रदेश की वर्षों पुरानी परम्पराएं एवं विरासत देखने को मिलती है। यह रंग रंगीला मेला ‘पुष्कर मेले’ के नाम से जाना जाता है। यह एक रंगारंग आयोजन है, जिसमें चमचमाते और अनूठे प्रदर्शन होते हैं, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही यह मेला विश्व के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में भी विख्यात है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः कार्तिक़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी प्रातः 05.52 तक है,
वारः गुरूवार।
नोटः आज रात्रिः 2.51 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।
नक्षत्रः श्रवण दोपहर 02.59 तक है,
योगः वृद्धि प्रातः काल 4.44 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-11 01:47:462021-11-11 01:48:30पंचांग, 11 नवम्बर 2021
पंचकूला सेक्टर – 1 सचिवालय में पार्किंग का काम पुर्ण रूप से अमान्य तौर पर किया जा रहा है। बता दें कि पार्किंग के ठेकेदार के पास पार्किंग को मान्य रखने के लिए पूर्ण सामग्री उपलब्ध ही नही है। उनके पास पार्क करने वाली गाड़ियों को मासिक पास उपलब्ध करवाने के लिके पासेज ही नही है, पास के नाम पर वह एक पर्ची फाड़कर कर गाड़ी के शीशे पर चिपका उसपे गाड़ी का ही नंबर लीख के दे रहे हैं और उसे मासिक पास का नाम दे रहे हैं।
अगर वास्तविकता में देखा जाए तो यह काम पूर्ण रूप से अमान्य है क्योंकि कोई भी ऐरा – गैरा कल को पर्ची का प्रिंटआउट लेकर खुद ही उसपे नंम्बर लिख कर अमान्य रूप से गाड़ी पार्क कर सकता है। ऐसा नही है कि यह बात टीम डेमोक्रेटिकफ्रंट ने बस होते हद देखी तो वह इसपर काम कर रही है बल्कि हमारी एडिटर के साथ यह घटना घटी और जब उन्होंने पर्ची वितरक से इस विषय पर बात की टोह उन्होंने उनको ठेकेदार का सन्दर्भ दिया और कहा इसके ज़िम्मेदार वह है और जब हमारी टीम मेंबर ने ठेकेदार धीर से बात की टोह धीर ने जवाब दिया कि अभी तो सामग्री उपलब्ध होने में समय लगेगा कम से कम भी नही तोह डेढ़ महीने तक काम ऐसे ही चलाना पड़ेगा।
और अब उनकी इस बात पर सवाल यह उठता है कि जब तक सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तब तक भी तोह पार्किंग होगी ही और लिए गए पैसे भी तोह किसी खाते में जाएंगे ही और अगर इसी दौरान कुछ गाड़ियों ने अमान्य पास दिखा कर पार्किंग करली तोह क्या????
जैसे ही यह मामला सामने आया तो साथ के साथ ही डेमोक्रेटिकफ्रंट टीम ने नगर चालक सिमरन कौर से इस विषय पर बात की और बयान देने की मांग की टोह इसपर उन्होंने बयान देने के लिए मना करते हुए बताया कि यह ठेका शहर की रेड क्रोस सोसाइटी के अंतगर्त है और वह इस विषय पर उनसे बात करके बताएंगी लेकिन न तो उन्होंने अब तक इस सोसाइटी से बात की और न ही खुद कोई बयान दिया बल्कि हमारी टीम को कल भी और आज बीबी बस बिठा कर रखा और आज तो वह मिली भी नही लगता है कि नगर चालक नगर में हो रही गतिविधियों के लिए गम्भीर रूप से कार्य करने में कोई रुचि नही रखती
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/payment.jpg461820Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-10 15:01:302021-11-10 15:01:52प्रशासन की शह पर पार्किंग की मन मानी जोरों पर
सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा “एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम” कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को
चण्डीगढ़ :
आगामी 20 नवंबर को सेक्टर 41-बी, चण्डीगढ़ के दशहरा ग्राउंड में सर्वकल्याणकारी संस्था (रजि.) द्वारा ट्राइसिटी चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में “एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ट्राइसिटी में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
यह जानकारी सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज यहां इस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में दी जिसमें सर्व कल्याणकारी संस्था के चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों के अलावा ट्राइसिटी चण्डीगढ़ की विभिन्न हिमाचली सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
इस बैठक में राजेंद्र राणा ने बताया कि *एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम* कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हिमाचल के जाने-माने लोक गायक व पार्श्व गायक धीरज शर्मा अपने सुरों का जादू बिखरेंगे जबकि हिमाचली लोक नर्तक भी हिमाचली संस्कृति की निराली छटा प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ट्राइसिटी में रह रही हिमाचल प्रदेश से संबंधित कई विभूतियों को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं व उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए और कहा कि इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर शेष नहीं रखी जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211110-WA0061.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-10 14:04:232021-11-10 14:04:40चण्डीगढ़ में सम्मानित होंगी हिमाचली प्रतिभाएं, कलाकार भी बिखरेंगे संस्कृति के रंग : राजेंद्र राणा
सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का होगा निर्माण- ज्ञानचंद गुप्ता
– अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता
– इससे पहले लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से छठ पूजा घाट का किया गया था निर्माण- गुप्ता
पंचकूला, 10 नवंबर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने छठ पूजा समिति पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। गुप्ता आज सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद भी उपस्थित थे।
पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के किनारे पर छठ पूजा घाट बनने के बाद यहां शैड की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्योंकि छठी माता की पूजा सूर्य देव के साथ जुड़ी हैं इसलिये घाट पर सूर्य देव नारायण का एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट की स्थापना की परिकल्पना की गई थी तो उस समय अनेक अड़चने आई और यह भी कहा गया कि यहां पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या यूपी में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दी और छठी मईया पर एक भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, श्यामलाल बंसल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, छठ पूजा समिति पंचकूला के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता, इंद्रजीत चोरसिया, शेखर चोरसिया व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/5.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-10 14:01:212021-11-10 14:01:46अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.