रानियां ब्लॉक कांग्रेस प्रधान सुरेंद्र कौर भाजपा में शामिल

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सम्मानित

सतीश बंसल सिरसा, 18 अक्टूबर:

ऐलनाबाद उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब रानियां ब्लॉक से कांग्रेस प्रधान रही सुरेंद्र कौर संधु रविवार को अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गई। भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी सुमन राणा, हिसार से विधायक कमल गुप्ता, जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या बिमला सिंवर ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जिला प्रभारी सुमन राणा व हिसार से विधायक कमल गुप्ता ने सुरेंद्र कौर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। सुरेंद्र कौर संधु ने भी पार्टी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे पार्टी के प्रति तन-मन-धन से समर्पित होकर कार्य करेंगी और पार्टी का नीतियों का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करेंगी। सुरेंद्र कौर ने कहा कि वे काफी समय से पार्टी में घुटन सी महसूस कर रही थीं। क्योंकि पार्टी पदाधिकारियों की आपसी सहमति न होने से उनके लिए आमजन को जवाब देना मुश्किल हो गया था। पार्टी के नेताओं के समक्ष कई जनहित से जुड़ी मांगें रखीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसपर मजबूरन उन्हें पार्टी को छोडऩा पड़ा। संधु ने कहा कि उन्होंने देखा है कि भाजपा में हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को समान रूप से मान-सम्मान मिल रहा है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। इस मौके पर जिला महामंत्री लखविंद्र कौर, रेखा सोनी, उपाध्यक्ष निर्मला छाबड़ा, राजबाला, वर्षा रानी, मीरा देवी, नसीबो बाई, दर्शना बामनियां, महावीर गोदारा सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

NSPIRE had organized its “Annual General Meeting-cum-Seminar”

Chandigarh, 18-Oct.-2021:

INSPIRE had organized its “Annual General Meeting-cum-Seminar” at Hotel Metro 35, Chandigarh.  On this event a Seminar on the topic “Enhancing Motivation” was also arranged for members of INSPIRE by a renowned C.A. and Motivator of tricity Shri S.P. Babuta.  The Guest Speaker  explained to the members of this institution very elaborately viz. Purpose (Revisit/Change), Linked to stage of life, Can be enhanced through positive orientation and Mentor’s Role is important.     

Shri J.N. Bakshi, Advisor & Secretary General – INSPIRE, while welcoming the INSPIRE fraternity to the Annual General Meeting-cum-Seminar also expressed his views that it is our constant endeavour to keep INSPIRE members abreast of their well-being by not meeting in person during Pandemic Covid-19, the Executive Council of INSPIRE decided to meet virtually and organized Webinars for its members during 2020-21.  Shri D.M.S. Bedi, Chairman – INSPIRE welcomed the Guest Speaker by presenting a Bouquete and presented his brief Profile.

The term of the present Executive Council of INSPIRE ended with the conclusion of this  Annual General Meeting today and a new Executive Council for a further period of 3 Years was also formed as under:-

(1) Shri D.M.S. Bedi, Chairman; (2) Shri K.G. Grover, Vice-Chairman; (3) Shri Deepak Jagota, Advisor & Finance Secretary; (4) Shri J.N. Bakshi, Advisor & Secretary General; (5) Shri Bakhshish Singh, Secretary; (6) Shri Dalbir Singh Jatana, Advisor & Auditor; (7) Shri Rajinder Kashyap, Legal Advisor; (8) Shri Sukesh Kumar, Advisor; (9) Shri Purshotam Mehta, Advisor; (10) Shri Vinod Dhiman, Advisor; (11) Smt. Harminder Chawla, Advisor; (12) Shri Didar Singh, Advisor; (13) Smt. K. Pankajavally, Executive Member and (14) Shri A.N. Unnikrishnan, Executive Member.

INSPIRE (Institution for Secretarial Practices & Development) – is a non-profit voluntary body of secretarial practitioners in Tricity, registered under the Societies Registration Act, 1860 in 1993 at Chandigarh.  A large number of its members participated in the Annual General Meeting-cum-Seminar.

City loses Father of Indian Arbitration

Dr. P.C. Markanda passes away

Dr P.C. Markanda, Senior Advocate and a renowned authority on Arbitration Laws, passed away here in the wee hours of the morning after a short illness. He was 84.

One of the leading arbitration lawyers of the Supreme Court of India, architect and structural engineer, author, and academician, Dr. P.C. Markanda spoke very recently at a national level webinar on the 9th of October along with the Union Law Minsiter, Mr Kiren Rijju.

Popularly known as father of Indian Arbitration, he had been a multifaceted personality who excelled in the field of architecture as well as law.  Author of numerous papers, and books on law and architecture,

He was a Civil Engineering graduate who ventured into law and did his doctorate and acquired specialization in the fields of construction and infrastructure investment and joint venture, international and domestic supply contracts, service contracts, oil and gas company contracts, railways etc.

Dr Markanda served on various national and international artbitration law bodies, ,  . He has also served on various Boards and Advisory Committees and continues to provide advise to the voluntary sector.

As a civil engineer for 27 years he left indelible mark having constructed and designed many multi storeyed RCC structures, including Gymnasium in Punjab University having 100 feet clear span, the largest in any University in Asia, and was consultant to the Engineering Consortium in 1982 in Baghdad (Iraq).

Possessed of a strategic mind and ability to formulate bespoke solutions to clients requirements he has for many years acted for parties involved in contractual disputes. For his deep knowledge of arbitration and related fields he is on many arbitral tribunals with known High Court and Supreme Court judges.

Dr Markanda had been visiting professor and on board of studies of various universities for architecture too. 

हरियाणा के लिए भाजपा के सात साल, साढे सती के समान:नेटा डिसूजा

  • अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष हुई महिला पदाधिकारियों से रूबरू
  • महिला उत्पीडऩ व बेरोजगारी में हरियाणा सबसे आगे

पंचकूला:

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं यह जश्न मनाने का बल्कि शर्म का विषय है क्योंकि हरियाणा के लिए यह सात साल किसी साढ़ेसती से कम नहीं हैं। इन सात सालों में हरियाणा विकास के क्षेत्र में 70 साल पीछे चला गया है।
नेटा डिसूजा सोमवार को पंचकूला में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सात वर्षों के दौरान बेरोजगारी ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रत्येक सर्वे में हरियाणा की बेरोजगारी दर लगातार बढ़ी है। हरियाणा में महिलाओं के साथ होने अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। आज हालात यह हैं कि हरियाणा में डीएपी खाद के लिए मारा मारी हो रही है।

नेटा ने हरियाणा की महिलाओं को दिया नारा
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस
अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने हरियाणा दौरे के दौरान यहां की महिलाओं को नारा दिया कि घर-घर तक यह संदेश पहुंचाना है,अगली बार भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महिलाएं इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए अपने साथ अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को जोड़ेंगी।

उन्होंने महिलाओं को पार्टी की एकजुटता के लिए लामबंद होने की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा की महिलाएं अगर ठान लें तो प्रदेश की खट्टर सरकार को चलता कर सकती हैं। यहां की महिलाओं में ये क्षमता है कि वे जनविरोधी सरकार को सबक सिखा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि हम देश की आबादी की 50 प्रतिशत महिलाओं की होने की बात तो करते हैं, मगर उन्हें उनके हिसाब से अधिकार नहीं देते हैं। महिला कांग्रेस अभी से महिलाओं को राजनीति में पूरी भागेदारी देने के लिए तैयार करना चाहती है। ताकि हरियाणा में आने वाले निकाय चुनाव में उनकी भागेदारी को सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने महिला पदाधिकारियों से कहा कि आज देश में जिस तरह से रसोई गैस, पैट्रोल-डीजल, सब्जियों, दालों के दाम आसमान को छू रहे हैं, उसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं की रसोई पर ही पड़ रहा है। ये बात आमजन को घर घर जाकर समझानी होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आधी आबादी को बराबरी का हक देने की बातें सिर्फ अपने भाषणों में ही करती है, जबकि हकीकत इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तकरीबन 78 प्रतिशत महिलाएं बेरोजगार हैं।

महिलाएं लड़ेंगी महिलाओं की लड़ाई
नेटा डिसूजा ने बताया कि
हरियाणा में महिला उत्पीडऩ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हरियाणा महिला कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर कानूनी प्रकोष्ठ बनाए जांएगे जोकि महिलाओं को आने वाली किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान करने में उनकी मदद करेंगी।

इससे पहले हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने नेटा डिसूजा का पंचकूला पहुंचने पर स्वागत करते हुए महिला कांग्रेस की ओर से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। सुधा ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश में महिला कांग्रेस और भी मजबूत संगठन के रुप में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से नाराज चल रहा है और अपने अपने अधिकारों को पाने के लिए न सिर्फ सडक़ों पर संघर्ष कर रहा है बल्कि धरने प्रदर्शन भी कर रहा है।

इस मौके पर उनके साथ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव एवं हरियाणा मामलों की प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा, नंदिता हुड्डा, सचिव सुनीता सहरावत, नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी, हरियाणा कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष विमला सरोहा और हरियाणा महिला सेवादल की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने भी महिलाओं को संबोधित किया।

पंचकूला में भाजपा की प्रांतीय परिषद् बैठक का सफल आयोजन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा को सम्मानित किया

पंचकूला 18 अक्टूबर:

पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की प्रांतीय परिषद् बैठक का सफल आयोजन करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा ज़िला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा और जिला अध्यक्ष अजय शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यालय रोहतक में भाजपा हरियाणा के सभी जिला अध्यक्ष,प्रभारी एवं मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ ने ज़िला प्रभारी और ज़िलाध्यक्ष को  शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।ज़िला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग ने यह जानकारी देते हुए कहा की प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में लगभग 39 वर्ष बाद पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुई थी यह प्रदेश परिषद् की ऐतिहासिक बैठक। बैठक में सुंदर व्यवस्थाओं के साथ सफल आयोजन करने के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा पंचकूला ज़िला टीम की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि प्रांतीय परिषद् बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ के साथ केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, के साथ हरियाणा सरकार के सभी मंत्री भाजपा के सभी विधायकों के साथ 3500 से ज़्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए l इससे पूर्व सन् 1982 में पहली बैठक हिसार के नरवाना में हुई थी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया था। 39 वर्ष बाद इस ऐतिहासिक प्रांतीय परिषद बैठक के आयोजन से प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर का भी नाम इतिहास में लिखा गया है।

सेवादार रणजीत सिंह हत्या मामले में डेरमुखी को उम्रक़ैद की सज़ा

पंचकूला की विशेष अदालत में रंजीत सिंह हत्‍याकांड में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित पांच दा‍ेषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जज ने शाम करीब साढ़े चार बजे सजा का एलान किया। अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वकीलों ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी। रंजीत सिंह के पुत्र जगसीर सिंह ने फैसले को सराहनीय बताया। सीबीआइ ने गुरमीत राम रहीम को फांसी की सजा देने के मांग की थी, लेकिन अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। 

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकूला:

सीबीआई की विशेष अदालत ने रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को अपना फैसला सुना दिया है| डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह समेत पांच आरोपियों को लेकर अदालत ने अपना फैसला सुनाया है| रंजीत हत्याकांड में राम रहीम सहित पांचों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है| इसके साथ ही अदालत ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है|

इससे पहले जज कोर्ट रूम में पहुंचे और दोषियों को भी कोर्ट रूम में बुला लिया गया। इससे पहले सजा को लेकर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआइ के वकील ने गुरमीत राम रहीम को फांसी की सजा सुनाने  की मांग की। कोर्ट रूम के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई और भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी व अर्द्ध सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए।

दूसरी ओर, बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि यह रेयर आफ रेयरेस्‍ट मामला नहीं है। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआइ अदालत ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद कैद की सजा सुनाई है। साथ ही कृष्ण लाल, अवतार, जसबीर और सबदिल भी उम्रकैद की सजा सुनाई। एक आरोपित इंद्रसेन की ट्रायल के दौरान 8 अक्टूबर 2020 को मौत हो गई थी।

राम रहीम को दो मामलों में पहले से सजा काट रहे हैं

वहीं, इससे पहले गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से यौन शोषण के मामले में 20 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है| गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं|

सनद रहे कि, हाल ही में अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित कुल पांच लोगों को को दोषी करार दिया था| जिसके बाद अदालत में सजा के फैसले को लेकर सुनवाई की गई थी लेकिन अदालत ने सजा पर फैसला सुनाने की तारीख 18 अक्टूबर मुकर्रर की|

रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में सुनाई जा रही हा सज़ा।

बता दें कि कुरुक्षेत्र निवासी रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी|

श्रीनिवास पुरी वार्ड 89 S में समस्याओं की भरमार

दिल्ली के कालका जी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवास पुरी वार्ड 89 S में समस्याओं की भरमार है। क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, सीवर का पानी सड़कों पर जमा रहता है हर तरफ गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, स्ट्रीट लाइट का भी ठीक प्रबंध नहीं है। क्षेत्र की समस्याओं से अनभिक यहां के विधायक और पार्षद कुंभकर्णी नींद में है। चुनावों में किए हुए वादे हवा हवाई साबित हुए, यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड की झुग्गी झोपड़ी का तो और भी बुरा हाल है।

बदरपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा से बात करने पर पता चला की क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास विधायक और पार्षद पर जताया था वो उस पर खरे नहीं उतरे तथा लोगों को उन्ही के हाल पर जीने पर छोड़ दिया है। श्रीमती कांता शर्मा सुभाष चोपड़ा जी के आशीर्वाद से तथा दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती अमृता धवन के नेतृत्व में क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी तथा कालोनियों में जा कर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनको दूर करने के लिए बहुत काम कर रही है।

कृषि संबंधी तीनों काले कानून, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध आज चिंता का विष्य हैं: डा. सुशील गुप्ता

  • पंचकूला जिला ईकाई की ओर से आयोजित रोड़ शो में शिरकत करने पहुंचे डा. गुप्ता बीके कौशिक व योगेश्वर शर्मा
  • कहा: केंद्र व प्रदेश की सरकार से हर वर्ग नाराज


पंचकूला,17 अक्तूबर:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद एवं हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि हरियाणा में आज किसानों की समस्याएं, कृषि संबंधी तीनों काले कानून, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध आज चिंता का विष्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल की सरकार हर मामले में बुरी तरह से नाकाम हो गई है। इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग खासकर कर्मचारी, युवा, महिलाएं,मजदूर आदि सब नाराज हैं और अपनी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं या फिर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार तीनों काले कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के नित नये नये षडयंत्र रच रही है,मगर हर बार उसे मूंह की खानी पड़ती है और आगे भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तहर से किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और रहेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को लेकर आज पंचकूला में आप की ओर से यह रोड़ शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ आप उत्तरी हरियाणा के अध्यक्ष बीके कौशिक,सचिव योगेश्वर शर्मा, युवा प्रधान गौरब बख्शी, जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, आप के पंचकूला के चेयरमैन राहुल भारतीय, जिला युवा प्रधान आर्य सिंह, जगमोहन, बलजीत बल्ली आदि नेता भी थे।

डा. सुशील गुप्ता जिला पंचकूला आप द्वारा आयोजित रोड़ शो में भाग लेने आये हुए थे। रोड़ शो के दौरान पंचकूला के सेक्टर 15 में उनका पार्टी नेताओं योगी मथूरिया व कपिल योगी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि सिंघू बार्डर पर जो अपराध हुआ उस पर किसान नेता अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, जिसने अपराध किया है, कानून उसे नियमों अनुसार सजा देगा। और इस मामले में आत्मसमपर्ण के साथ साथ गिरफतारी भी हो चुकी है। ऐसे में अब इस मामले में राजनीति कर सरकार किसानों के आंदोलन को जो डगमगाने का प्रयास कर रही है, उसे इसमें सफलता नहीं मिलने वाली। सरकार को तीनों काले कानून वापिस लेने ही होंगे। उन्होंने कहा कि यह किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की ही ताकत है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्री सांसद, विधायक और भाजपा के नेता उनके डर से अपने कार्यक्रम ही रद्द करने लगे हैं। आप के उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक ने कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद की कालाबाजारी जिस तरह से हो रही है,उसने भी इस सरकार की किसानों के प्रति कितनी जिम्मेवार है, की  पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि आज हालात इस कद्र बिगड़ चुके हैं कि खाद लेने के लिए दिन भर लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े होकर भी इसके न मिलने पर किसान अपने निराश होकर घर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना के दौरान यूरिया और डी ए पी खाद के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि की और अब खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा करके कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका सीधा सा मतलब यह है कि भाजपा सरकार अपने कुछ गिने चुने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके लिए काम कर रही है।

आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आज जिस तरह से डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के दाम बेलगाम बढ़ रहे हैं, उसने और महंगाई बढ़ाते हुए आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। डीजल पैट्रोल बढऩे से हर चीज महंगी हो रही है और इसका सीधा सा असर महिलाओं की रसोई पर पड़ रहा है, मगर यह सरकार अपने खास मित्रों को ही राहत देने के नये नये रास्ते निकालती है। उन्होंने कहा कि जिस तरहत से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके सहयोगियों ने फोटो खिंचवाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे थे वे अब रसोई गैस महंगी हो जाने के चलते महिलाओं ने उठाकर एक ओर रख दिये हैं क्योंकि उन्हें महंगी होने के चलते भरवाने की हिम्मत अब उनमें नहीं बची है। बाद में डा. सुशील गुप्ता रोड़ शो लेकर कालका तक भी गये।

मानसिक रोगों के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां पूरी तरह कारगर : डॉ शिल्पा चावला

चकूला – 17 अक्टूबर

देश में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बहुत चिन्ता जनक है। मानसिक रोगों के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां पूरी तरह कारगर हैं सबसे बड़ी विशेषता यह है यह रोगी को लत नहीं बनाती हैं तथा शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी नही उत्पन्न करती है।

यह जानकारी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, पंचकूला डॉ शिल्पा चावला ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रतिवर्ष अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संवेक्षण 2015-16 में यह तथ्य उजागर हुआ है कि देश के 15 करोड़ लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें देखभाल की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में भाग दौड़ आपा-धापी की जिन्दगी, बदलती हुयी अर्थव्यवस्था के कारण जिन्दगी में तनाव, भुलक्‍कड़पन, अवसाद, चिन्दा, अनिद्रा, फोबिया, गुस्सा, हिस्टीरिया, सिजोफ्रेनिया, चिड़चिड़ापन आदि से देश की ज्यादातर आबादी ग्रसित है। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारी की स्थिति यह है कि दुनिया में हर 40 सेकेण्ड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है और भारत में प्रति 1 लाख लोगों में से 15 लोग आत्महत्या कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि देश में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव के कारण लोग उपचार नहीं कराते है और लोग झाड़-फूंक और ओझाओं के चक्कर में पड़े रहते हैं जबकि उपचार से मानसिक रोग पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मानसिक रोग मस्तिक में आये किसी कारण से हुये बदलाव या रासायनिक असंतुलन, लम्बे समय तक चिन्ता ग्रस्त रहने, किसी प्रिय की मृत्यु अथवा अपमान के कारण, आनुवांशिक समस्यायें जैसे मिर्गी, मंदबुद्धि विकार, उन्माद, अवसाद, पर्सनालिटी डिस्‍ऑर्डर, मस्तिक में चोट, संक्रमण या कोई और विकार, हिंस्सा, बलात्कार, आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियां मानसिक रोगों का कारण हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ज्यादा आत्म केन्द्रित रहता है कि जरा सी बात में भयभीत हो जाता है तो उसे हर तरफ दुःख ही दुःख दिखायी पड़ता है, स्मरण शक्ति घटना, अलग-थलग रहने की आदत, नींद व भूख में अस्वाभाविक परिवर्तन, एकाग्रता में कमी, दूसरे के प्रति शक्कीपन के लक्षण हो तो वह मानसिक बीमारी से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक में रोगी का उपचार मानसिक लक्षणों के आधार पर किया जाता है इसलिए होम्योपैथिक दवाइयां मानसिक स्वास्थ्य की देख-भाल में पूरी तरह कारगर हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगों से बचने के लिए पौष्टिक आहार, पूरी नींद, योग एवं प्राणायाम, सात्विक जीवन, सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि परिवारिक सदस्यों को यदि किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य खराब है तो उसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तथा उसकी उपेक्षा के बजाय उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सही रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक होनl अति आवश्यक है l

डॉ शिल्पा चावला तीन दिन ( मंगलवार , बृहस्पतिवार , शनिवार) अपनी सेवाएं माता मनसा देवी की डिस्पेंसरी और तीन दिन अपनी सेवाएं रायपुररानी के अस्पताल में देती हैं l बहुत से मानसिक रोगों से ग्रसित रोगी इनकी दवा और काउंसलिंग का लाभ ले कर ठीक हुए हैं l

द लिटिल स्टार स्कूल के निदेशक राम लाल महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार 2021 से सम्मानित

सिरसा (सतीश बंसल ):

मुंबई की आनंदश्री ऑर्गनाइजेशन द्वारा बीते दिनों महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार व पीस कांफ्रेंस का वर्चुअल माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कांफ्रेंस का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में महात्मा गांधी प्रिंसीपल्स के आधार पर कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की अदृश्य विभूतियों को सम्मानित करना था, जिसके तहत क्षेत्र के गांव संतनगर के द लिटिल स्टार स्कूल के निदेशक रामलाल को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अथक प्रयासों के लिए महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। व्यापक स्तर पर हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में महात्मा गांधी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों पर शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, कला, व्यापार, उद्योग सहित कई क्षेत्रों में चुनिंदा सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा देश-विदेश के कई गणमान्य लोग भी इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता गुप्ता ने किया व प्रो. डॉ दिनेश गुप्ता ने इसकी प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम में महात्मा गांधी वर्चुअल यूनिवर्सिटी की ओर से से डॉ० धर्मराज उपाध्याय (नेपाल) को मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामलाल के अलावा देश भर से चुनिंदा हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम के अंत में प्रो० डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि पुरस्कार मिले ना मिले, अविष्कार रोज चलते रहने चाहिए। उन्होंने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि रामलाल को पिछले दिनों ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की ओर से मोहाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर ‘शिक्षा पद्म सम्मान 2021’ सम्मान से सम्मानित किया गया था। रामलाल को महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।