Rashifal

राशिफल, 05 अक्तूबर

Aries

05 अक्तूबर, 2021:  दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

05 अक्तूबर, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

05 अक्तूबर, 2021:   आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

05 अक्तूबर, 2021:   मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

05 अक्तूबर, 2021:  शक्की स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

05 अक्तूबर, 2021: बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

05 अक्तूबर, 2021:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

05 अक्तूबर, 2021:  परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

05 अक्तूबर, 2021:  झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

05 अक्तूबर, 2021:  हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

05 अक्तूबर, 2021:  रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

05 अक्तूबर, 2021:  बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 05 अक्टूबर 2021

इस दिन सूर्य व चंद्र दोनों के हस्त नक्षत्र में होने से गजच्छाया नामक योग बन रहा है। शास्त्रों में इसकी बहुत बड़ी महिमा है। इस योग में स्नान, दान, जप एवं ब्राह्मणों को भोजन, अन्न, वस्त्रादि का दान व श्राद्ध करने का विशेष महात्म्य माना गया है।

नोटः आज चतुर्दशी का श्राद्ध है। तथा विष, दुर्घटनादि से (अपमृत्यु) से मृतो का श्राद्ध है, तथा गजच्छाया योग है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांयः 07.05 तक है। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी 

रात्रि कालः 01.10 तक हैं, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 11.34 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः06.20, सूर्यास्तः05.58 बजे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता कल 5 अक्तूबर को सिविल अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला के परिसर में मलेरिया कार्यालय एवं एमसीएच प्रखंड के भूमि पूजन के अवसर पर होंगे मुख्य अतिथि


गुप्ता स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित

पंचकूला, 4 अक्टूबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता कल 5 अक्तूबर को सिविल अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला के परिसर में मलेरिया कार्यालय एवं एमसीएच प्रखंड के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर श्री गुप्ता हेल्थ केयर वर्कर्स और पेरामेडिकल स्टाफ को भी उनकी अनुकर्णीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी करेंगे।

यह जानकारी देेते हुए सिविल सर्जन डाॅ0 मुक्ता कुमार ने बताया कि मलेरिया कार्यालय भवन राज्य के लिए प्राथमिकता क्षेत्र होने के नाते डेंगू, मलेरिया आदि जैसे वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर तरीके से सेवा करने में मदद करेगा और यह राज्य की उपलब्धियों में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि “पिछले 20 वर्षों के दौरान, मलेरिया मुख्यालय का कोई स्थायी भवन नहीं था। मलेरिया निदेशालय 4500 से अधिक कर्मचारियों के कार्य  से संबंधित है और डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी एन्सेफलाइटिस जैसी अचानक फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से निपटता है, जिसके लिए निरंतर गहन निगरानी और लगातार बैठकों की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि मलेरिया कार्यालय भवन एक पांच मंजिला भवन होगा जिसमें सम्मेलन कक्ष, पार्किंग की सुविधा होगी और इन रोगों के प्रबंधन के लिए पूरा स्टाफ एक छत के नीचे होगा जो आईडीएसपी, मलेरिया आदि जैसे अंतर-संबंधित विभागों के सभी कार्यों को एकजुट करेगा। यह भवन लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जायेगा जो अगले साल तक पूरा हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि हर साल हम विभिन्न प्रकार के नए वायरस जैसे कोविड-19, जीका वायरस और अन्य नए इन्फ्लूएंजा वायरस से जूझते और यह समर्पित भवन एक ही छत के नीचे सभी संसाधन प्रदान करेगा।

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एमसीएच विंग की जाएगी स्थापित
डाॅ0 मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला पंचकूला में एमएमआर और आईएमआर को कम करने के लिए व् एमसीएच देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एमसीएच विंग की स्थापना की जानी है। मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग एनएचएम के तहत एक परियोजना है जो एनक्यूएएस  मानकों के अनुसार मां और बच्चे को सुविधाएं प्रदान करेगी। सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला में आगामी एमसीएच परियोजना में 11 मंजिल भवन शामिल होंगे, जो पंचकूला के क्षेत्र में मातृ और बाल लाभार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेंगे।
भवन में उपयोगिता ब्लॉक के साथ भूतल सहित 03 बेसमेंट और 08 मंजिल होंगे

यह मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगा –

ओपीडी क्षेत्र, स्टेप डाउन के साथ लेबर रूम, एएनसी वार्ड, स्टेप डाउन के साथ ओटी कॉम्प्लेक्स, प्रसूति और बाल चिकित्सा आईसीयू, एसएनसीयू, पीएनसी वार्ड,  निजी वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, यूएसजी कक्ष, लैब सुविधा, प्रतिरक्षण कक्ष, संकाय कक्ष, शैक्षणिक विंग, कौशल प्रयोगशाला, संगोष्ठी कक्ष, पुस्तकालय, स्टोर, सिविल सर्जन कार्यालय के लिए प्रशासनिक ब्लॉक और प्रधान चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के लिए, उपयोगिता भवन में उपलब्ध कराने के लिए 04 मंजिल शामिल होंगे सभी उपयोगिता सेवाएं (जैसे गैस मैनिफोल्ड, स्टोर, किचन सर्विस, लॉन्ड्री आदि)

केंद्रीय राज्य मंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री को उनके पदों से हटाने तथा आशीष मिश्रा के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग को लेकर हरियाणा भर में प्रदर्शन करेगी आप: योगेश्वर शर्मा

यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो चुका है तथा पुलिस, गुंडे, एवं सत्तारूढ़ भाजपा के नेता पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं और आम आदमी उनकी इस गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है

पंचकूला, 4 अक्टूबर:

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की है तथा इस मामले में आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री व उसके बेटे पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। पार्टी ने कहा है  कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो चुका है तथा पुलिस, गुंडे, एवं सत्तारूढ़ भाजपा के नेता पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं और आम आदमी उनकी इस गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है। आप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस ब्यान की भी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने किसानों के मामले में शठे शाठयम समाचरेत की कहावत का उदाहरण देते हुए डंडे उठाने की बात कही है।

पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भडक़ाउ बातें करना शोभा नहीं देता। पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत बर्खास्त किए जाने की भी मांग की है। पार्टी का कहना है कि यूपी की घटना तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ब्यानबाजी ने यह बात स्पष्ट कर दी कि ये पार्टी व इसके नेता पूरी तरह से किसान विरोधी हैं,तथा किसानों के शांतिपूर्ण चल रहे सफल आंदोलन से तंग आकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। आज यहां जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में असामाजिक तत्व को काफी बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हर उस प्रदेश में जहां खासतौर पर भाजपा या उसके गठबंधन की सरकार है, अराजकता बढ़ रही है और आम आदमी परेेशान हो रहा है। उन्होंने कहा कि  इसकी मुख्य वजह पार्टी के सम्मानित पदों पर बैठे लोग आए दिन उल्टी-सीधी बयानबाजी करना है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता और उसके कार्याकर्ता आम आदमी को कुछ नहीं समझते। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी मंगलवार को पंचकूला में प्रदर्शन करेगी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री को उनके पदों से हटाए जाने की मांग करने के साथ-साथ केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भडक़ाऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की भूमिका बना चुके थे। यह संयोग नहीं कि उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ ल_ उठाने और हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। इस घटना से यह साफ हो जाता है संवैधानिक पदों पर बैठे यह व्यक्ति अपने पद का उपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाता के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा के लिए कर रहे हैं। यह कानून, संविधान और देश के प्रति अपराध है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को अलग-अलग घटना के रूप में नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक बात यह है कि भाजपा के  कुछ छुटभैया नेताओं ने पहले से ही लोकप्रिय नेता बनने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल की कही बात का पालन करना शुरू कर दिया है।  उन्होंने कहा कि किसानों से ज्यादति इस भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों की बरबादी की कहानी लिख चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी का आल्म यह है कि विपक्ष के नेताओं को घटनास्थल पर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। आप के नेता संजय सिंह को भी वहां जाने से रोक दिया गया तथा उन्हें अवैध रुप से पुलिस हिरासत में रखा गया।

उन्होंने कहा कि आप हरियाणा इस मामले को लेकर जिला स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।

सैकड़ों लोगों ने पार्टी में आस्था व्यक्त कर की पार्टी ज्वाइन :सुरेंद्र राठी

पंचकूला में बढ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार

पंचकूला, 04 अक्टूबर:

आम आदमी पार्टी आपके द्वार प्रोग्राम के तहत सोमवार को रामगढ़ मे सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी को ज्वाइन किया। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के काम को देखते हुए रामगढ़ में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए महिलाओं ने कहा कि हमें बढती महगाई के चलते घर का किचन चलना मुश्किल हो रहा है। गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं।बिजली इतनी महंगी है दवाई इतनी महंगी है आम आदमी को घर चलाना मुश्किल है। आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिला अध्याक्ष सुरेन्द्र राठी ने कहा कि इसी प्रोग्राम के तहत पार्टी अक्टूबर महीने में आम आदमी पार्टी आपके द्वार प्रोग्राम चलाएगी। गांव गांव जाकर पार्टी का प्रचार किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता विनश ढाका ने कहां की गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज कहीं नजर नहीं आ रही है गरीब के मुंह से निवाला छीन लिया है यह सरकार गरीबों की दुश्मन है ढाका ने रामगढ़ में पार्टी के लिए अच्छा काम किया। जिसके कारण काफी लोगों ने पार्टी में आस्था व्यक्त की है।

इस मौके पर जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने टोपी पहना कर नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया इनमें मुख्य रिंपी, जसप्रीत सोनल, अनीता, फरीदा, सुमन, संजीव कुमार, मुकेश, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मुलायम सिंह, व हरजीत सिंह आदि ने पार्टी जॉइन की। इस प्रोग्राम में उपाध्यक्ष नसीब सिंह राहुल गुप्ता सोशल मीडिया प्रधान नसीब, राकेश पंडित, पिंटू राजभर विक्की पटेल

भागवत कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण संभव : स्वामी कृष्णानंद

सतीश बंसल, सिरसा:

शक्ति नगर में चल रही भागवत कथा में चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कृष्ण जन्म के बारे में कहा कि जब-जब विश्व में दुराचारियों के पाप और अत्याचार का बोझ बढ़ने लगता है तो भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पृथ्वी को पापियों से मुक्त कर साधुजनों की रक्षा करते हैं। शिष्य सुमन मित्तल ने बताया कि स्वामी कृष्णानंद ने कंस द्वारा अपने पिता, बहन, बहनोई और जनता पर किए जा रहे जुल्मों के बारे में चर्चा करते हुए कंस को मारने के लिए भगवान विष्णु द्वारा कृष्ण के रूप में अवतार लेने की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा को अहंकार से मुक्त हो कर सुनने और सुनी हुई बातों का पालन करने पर ही मनुष्य का कल्याण संभव है। आज की कथा में श्याम मुरारी निस्वार्थ सेवा संस्थान के संरक्षक सुभाष वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि ज्योत प्रज्वलित की। उनके साथ अध्यक्ष सुमन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष राजन ग्रोवर, कुसुम वर्मा, दिव्या मित्तल, चारु ग्रोवर भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त गिरधारी गिरधर, हवा सिंह पूनिया, हरमिंदर मराड़, जवाहर बिश्नोई, त्रिलोक गिरधर, सचिन मनहर ने कथा का श्रवण किया। ढोल नगाड़ों के बीच कृष्ण जन्म पर सभी ने नाच गाकर अपनी खुशी प्रकट की। अंत में वृंदावन से पहुंचे मनोज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के पश्चात आरती करवाई।

हिंदु धर्म में भगवान विष्णु के अवतार हैं श्रीकृष्ण: सेवकराम कौशिक महाराज

श्रीकृष्ण बाल लीलाओं से श्रद्धालुओं को किया सरोबार
सतीश बंसल, सिरसा:
फौजी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फौजी चौक, भारत नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण कथा के दौरान कथावाचक सेवक राम कौशिक महाराज ने श्रद्धालुओं को कृष्ण बाल लीलाओं व श्याम भजनों से सरोबार किया। सर्वप्रथम कथा पंडाल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कृष्ण जन्म का वर्णन होने पर समूचा पंडाल खुशी से झूम उठा। मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए झूमकर श्रीकृष्ण जन्म की खुशियां मनाई। कथावाचक सेवकराम कौशिक महाराज ने कथा के बीच-बीच में भजनों के द्वारा माहौल को पूर्णतया भक्तिमय बना दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब भी धरती पर आसुरी शक्ति हावी हुईं, परमात्मा ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की। मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रुप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया। कौशिक महाराज ने कहा कि कहा कि कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक तेईस अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्री कृष्ण का जन्म क्षत्रिय कुल में राजा यदु कुल के वंश में हुआ था। उन्होंने कृष्ण जी के जीवन गाथा का विस्तार पूर्वक विवरण कर श्रद्धालुओं को कृष्ण जी के जीवन लीला के बारे में विस्तार से बताया।

उत्तराखंड में ड्यूटी भेजनेे के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सतीश बंसल, सिरसा:

केंद्रीय परिषद के राज्य प्रधान विजेंद्र बैनीवाल व महासचिव सुनील खटाना के आह्वान पर एचसईबी वर्कर्स यूनियन द्वारा एचअीपीएन के कर्मचारियों को उत्तराखंड में ड्यूटी भेजने के विरोध में एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान होशियार सिंह ने की। मंच संचालन यूनिट सचिव सुरेश मंगल द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सब यूनिट प्रधान रायसाहब, यूनिट प्रधान देवीलाल बिरड़ा, सर्कल सचिव सतिंद्र मोंगा ने संयुक्त रूप से एचवीपीएनएल मैनेजमेंट को इस फैसले का विरोध करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त फैसले को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर कुलबीर सहसचिव, प्रमोद कुमार संगठनकर्ता, विजय कैशियर, सीताराम, विकास, रवि सामा, सत्याजीत, धर्मबीर, अनिल, हेमंत कुमार, पवन, संदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 04 अक्टूबर

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि अवैध शराब, जुआ खेलनें, अवैध हथियार व उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 03 अक्तबूर को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रमेश चंद पुत्र बचना राम वासी गाँव गढी कोटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 03.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें रात को गस्त पडताल करतें हुए गस्त बस अड्डा गढी कोटाहा के पास मौजूद थें थें तभी मुखबर खास ने सूचना दी कि रमेश चन्द गांव गढी कोटाहा जो कि शराब बेचने का काम करता है और आज भी कही से पैदल चल कर शराब लेकर आ रहा । जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करकें गढी कोटाहा के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बार व शाहजहां पुर की तरफ से एक व्यकित अपने बाये कन्धे थैला रखकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमों से मुडकर जानें लगा । जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नामपता रमेश चन्द पुत्र बचना राम वासी गांव गढी कोटाहा थाना रायेपुर रानी जिला पंचकूला बताया । जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें एक अवैध 10 बोतल शराब चार्ली बरामद की गई । जिसके पास कोई लाईसैन्स प्रमिट नही मिलनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61-04-2020 पजाबं आबकारी अधिनियम ससोधन बिल 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यावाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि अवैध शराब, जुआ खेलनें, अवैध हथियार व उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 03 अक्तबूर को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान रमेश चंद पुत्र बचना राम वासी गाँव गढी कोटहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 03.10.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें रात को गस्त पडताल करतें हुए गस्त बस अड्डा गढी कोटाहा के पास मौजूद थें थें तभी मुखबर खास ने सूचना दी कि रमेश चन्द गांव गढी कोटाहा जो कि शराब बेचने का काम करता है और आज भी कही से पैदल चल कर शराब लेकर आ रहा । जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करकें गढी कोटाहा के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बार व शाहजहां पुर की तरफ से एक व्यकित अपने बाये कन्धे थैला रखकर आता दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमों से मुडकर जानें लगा । जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नामपता रमेश चन्द पुत्र बचना राम वासी गांव गढी कोटाहा थाना रायेपुर रानी जिला पंचकूला बताया । जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें एक अवैध 10 बोतल शराब चार्ली बरामद की गई । जिसके पास कोई लाईसैन्स प्रमिट नही मिलनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 61-04-2020 पजाबं आबकारी अधिनियम ससोधन बिल 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यावाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें सोनें की चैन चोरी करनें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सोनें की चैन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अनिकेत उर्फ लम्बू उम्र 19 साल पुत्र जयपाल वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में सत्या देवी वासी खडक मगौंली पंचकूला नें नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29/30.09.2021 की रात को जब वह सो रहें थें तो देर रात्रि घर सें कोई नामालूम व्यकित उसकी सोनें की चैन चुरा कर लें गया । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें कार्यवाही उपरोक्त मामलें में सोनें की चैन चोरी करने वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

‘‘कस्टमर केयर बनकर लोगों के पैसे उड़ा रहे साइबर अपराधी, ऐसे करें गूगल पर फेक नंबरों की करे पहचान ‘‘

‘‘फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहें ।

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर धोखाधडी के खतरें को रोकनें के लिए आमजन से अपील करतें हुए कहा कि इस साईबर धोखधडी से बचनें के लिए खुद को अपनें परिजनों व अन्य साथियो को भी जागरुक करें क्योकि आज कि इस साईबर दुनिया में कुछ शरारती तत्व आनलाईन लोगो को बेवकूफ बना करकें उनके साथ पैसो की धोखाधडी कर लेतें है क्योकि आज के समय साईबर क्रिमनल तरह तरह से आनलाईन धोखाधडी करनें के तरीकें निकालतें है इस प्रकार के लोगो सें सावधान व अर्लट रहें ।

–कुछ साईबर क्रिमनल फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिए आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं ।

आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर (Customer Care Number) पाने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं । और साईबर अपराधी आपकी एक चुक या गल्ती की ताक में बैठें होतें है । ये अपराधी  फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) से लेकर गूगल (Google) तक पर ये अपराधी फेक कस्टमर केयर नंबर डालकर रखते हैं । आपने जरा सी गलती की और आप शातिर साइबर अपराधियों के बिछाये जाल में फंस जाते हैं । और सही कस्टमर केयर नम्बर पानें के लिए

Cyber Criminal ऐसे बिछाते हैं जाल :-

इस बारे में साइबर सैल पंचकूला की टीम नें जानकारी देते हुए बताया कि इसका सबसे आसान तरीका मिलता-जुलती वेबसाइट बनाकर जिससें  आम लोग सही और गलत का भेद नहीं कर पाते, जबकि थोड़ी सी सावधानी इसके लिए काफी है । साईबर क्रिमनल एक नाम में कुछ थोडा बहुत बदलकर साईट बना लेंते है जैसें abc.co.in  या abcc.co.in और कुछ ऐड चलाकर गूगल सर्च में ऑरिजनल वेबसाइट से ऊपर लाया जा सकता है । फिर लोग

लोग अमूमन कस्टमर केयर का नंबर खोजने के लिए गूगल सर्च करते हैं । अब आप गूगल पर abc के कस्टमर केयर का नंबर खोजने जाते हैं तो आपको सर्च रिजल्ट में पहले abcc.co.in  जो कि एक फर्जी वेबसाइट है । ऐसी फर्जी वेबसाइट पर ठगों के नंबर होते हैं । इस तरह आप आसानी से दिए गयें नम्बरो पर काल करतें फिर साईबर अपराधी के द्वारा बिछाये जाल में फंस जाते हैं ।

How to identify fake customer care number on Google:

1.       गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को सही नहीं मानें ।

2.       सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि Ad/Sponsored लिखा दिख रहा है तो उसे क्लिक न करें ।

3.       यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में gov.in या nic.in होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है ।

4.       कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह देख लें कि वह सिक्योर है या नहीं । जिस वेबसाइट की शुरुआत में http/https होता है, वह सिक्योर है ।

5.       साईबर क्रिमनल का ज्यादातर मोबाईल नम्बर सर्च में दिया होता है । जिस पर विश्वास ना करें ।

6.       इसके अलावा साईबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों पर नजर रखते हैं । जिन शिकायत को वह पढ करकें आपके निजी जानकारी व आपका फोन नोट करतें है जो शिकायत आपकी होती है उस सें सम्बन्धित काल करकें पुछतें है जिनसें आपको उस पर विश्वास हो जाता है और आप उस पर विश्वास करकें बात करतें फिर वह किसी ना किसी तरीकें से आपको अपनें जाल में फसाकर आपके साथ आनलाईन धोखाधडी करता है । इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें ।

अगर आपके साथ किसी प्रकारी की धोखाधडी हो जाती है ।  तो अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी या राष्ट्रीय साईबर कम्पलेंट पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है औऱ इस सम्बन्ध में साईबर अपराधो की  रोकथाम हेतु आमजन की सहायता के लिए राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत की है । जिसका नंबर 155260  है । इसे नोट करके रख लें । ठगी का शिकार होने पर तुरन्त इस नंबर पर जरूर शिकायत करें । ताकि आपका धोखाधडी में गया पैसा वापिस मिल सके, और ताकि अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यावाही की जा सकें । और अपनी गोपनीय जानकारियो किसी के साथ शेयर करनें से बचें ।

मृतकों को 45 – 45 लाख, 1 परिवार जन को सरकारी नौकरी , घायलों को 10 -10 लाख और राजनैतिक परीतान पर पूर्णतया प्रतिबंध

केंद्रिय कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान आंदोलन आरंभ ही से अपने उग्र स्वरूप के लिए कुख्यात है। किसान आंदोलन जगह जगह उद्दंड और विध्वंसा होने की कगार पर है। किसान नेताओं के देश विरोधी ब्यान और अब मिडिया घरानों कपो धमकाने के बाद मीडिया कर्मियों की हत्या तक पहुँच चुका है। किसान आंदोलन को भारत में मौजूद विपक्षी पार्टियों का यहाँ तक की उन राज्यों की सरकारों का भी समर्थन प्राप्त है जहां इस कानून का प्रभाव आणून लागू होने से पहले ही से देखा जा रहा है। पंजाब में तो यह कानून अपने क्रूरतम रूप में पहले ही से मौजूद है। लेकिन भाजपा की सरकार को गिरने में शायद अब यही आंदोलन आखिरी कील साबित होगा। यही मान कर हर छोटी बड़ी घटना परराजनैतिक दल, राजनैतिक रोटियाँ सेकने या यूं कहें की गिद्धभोज करने पहुँच जाते हैं और उन्माद बढ़ाते हैं। लेकिन योगी सरकार ने इस पर रोक लगा दी है।

सारिका तिवारी, लखनऊ/पंचकुला:

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजे, सरकारी नौकरी और न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि सरकार हिंसा में मारे चार किसानों के परिवार को सरकारी नौकरी, 45 लाख रुपए का मुआवजा देगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जीएगी। किसानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होगी और हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज इस हिंसा मामले की जांच करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने की वजह से राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि, किसान संघों के सदस्य यहां आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के दोषियों को वह आठ दिनों में गिरफ्तार करेगी।

लखीमपुर घटना के बाद प्रदेश में राजनीतिक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। तमाम दलों के नेता अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस मुद्दे को अपने हित में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जिले में राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि हिंसाग्रस्त लखीमपुर खीरी जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है और किसी भी राजनीतिक दल के नेता को यहाँ आने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के सदस्यों को यहाँ आने पर कोई रोक नहीं है।

लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने निकली कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा को सीतापुर पुलिस ने हरगांव में सुबह 4 बजे हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में प्रियंका उपवास पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के परिवारों व अन्य किसानों से वे नहीं मिलेंगी, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। यहाँ यह स्पष्ट है कि उन्हे केवल मृतक किसानों के यहाँ ही जाना है न तो उन्हे मारे गए पत्रकार से कोई सरोकार है न ही दूसरे मृतकों से।

इधर, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोक दिया, जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, इस बीच गौतमपल्ली थाने के पास कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस पर पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने अपने ब्यान में वाहन फ़ूनने का आरोप पुलिस कर्मियों पर ही मध दिया।