chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 03 September

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 03.09.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 64, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Manvir Singh and Arush Sharma both were the owner of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh who opened the said club beyond the permissible time limit on 01/02.09.2021, thus violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

A case FIR No. 65, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-03, Chandigarh against the Manager of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh namely Mitlesh R/o # 1339, DMC, Sector 38(W) Chandigarh. During the checking, 77 bottles of whiskey and scotch of different brand were recovered from the basement of Cow Boy Club, SCO No. 56, Sector-9D, Chandigarh on 02.09.2021. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Mudit Gupta R/o # 1583, Sector-18D, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 9,50,000/- from his house by breaking the locks of the cupboard in between 31.08.2021 to 02.09.2021. A case FIR No. 51, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Yogeshwar R/o # 1039/A, Sector 41/B, Chandigarh reported that unknown person stole away 02 gold bangles, 1 gold chain, 5 gold rings, 2 pair earrings, 3 pair silver anklets, 1 mobile phone & purse containing cash Rs. 120000/- from his house after breaking the almirah locks on 02.09.2021. A case FIR No. 227, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Randhir Singh R/o Flat No. 601, MLA Flats, Sector-03, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone, cheque books of HDFC & SBI, 3 pairs of new shoes, new clothes and purse containing DL, Aadhar card, pan card, College ID card, SBI ATM card from his Creta car No. HR07AB-0500 while parked at parking of Rose Garden, Sector 16, Chandigarh on 02.09.2021. A case FIR No. 134, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Threatening

A case FIR No. 105, U/S 341, 506 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Rambir Bhatti R/o # 58, Raipur Kalan, Chandigarh against 3 unknown persons who threatened complainant’s brother namely Jasvir Singh for dire consequences at outside of his residence on 21.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 136, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Pardeep R/o # 163, Krishna Enclave, Pinjore Panchkula (HR) who reported that driver of truck No. PB65F-1452 namely Mohinder R/o # 273, Village Dariya, Chandigarh hit to complainant’s motorcycle No. HP12F7310 and one another motorcycle No. CH01AH8947 driven by a person namely Abhay Partap R/o # 1678, Janta Colony, Naya Gaon (PB) near Cremation Ground near Gurcha turn, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 01.09.2021. Abhay Partap (Age 25 years) lifted to GMCH-32, where he was declared brought dead. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

आंध्रा असोसिएशन दिल्ली के अध्य्क्ष ने किया क्षेत्र में आये नए आईपीएस जॉइंट कमीशनर का अभिनन्दन

दिल्ली (ब्यूरो) :

आंध्रा एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आर. मणि नायडू के द्वारा बीके सिंह , आईपीएस , ज्वाइंट कमिश्नर वेस्टर्न रेंज , दिल्ली पुलिस , का अभिनंदन समारोह हरि नगर में रखा गया जिसमे SDMC के आब्जर्वर आलोक वर्मा ,आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ,पार्षद सुरेंद्र सेतिया एवम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा धार्मिक एवम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा बी. के. सिंह का अभिनंदन किया गया तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवम समस्यो पर भी चर्चा हुई।

बी.के सिंह के इस अभिनंदन समारोह में उन्होंने अपनी आगामी योजना के बारे में बताया और यह बताया कि वह ऊनी ड्यूटी को अपना कर्तव्य समझते हैं और पूर्ण मेहनत लग्न के साथ अपने क्षेत्रीय के न केवल जनसाधारण की सुविधा की तरफ ध्यान देंगे बल्कि उनसे जितना बल पड़ेगा उतना वह उतना समाज हित में कार्यरत रहेंगे और और कभी भी अपने क्षेत्रीय जन को निराश नही करेंगे

भाजपा – जजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है : चंद्रमोहन

अहम मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस इकाई द्वारा जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जा रहे है: चाहे करनाल में प्रदर्शन करते हुए किसानों पर लाठी चार्ज हो या फिर परिवार पहचान पत्र योजना से जनसाधारण के व्यक्तिगत जीवन को गोपनीय न रहने देने प्रयास हो।

पूर्व उप मुख्य मंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा की सरकार के दौरान, जिस प्रकार से किसानों, गरीबों और श्रमिकों का उत्पीडन हो रहा है, भृष्टाचार चरम सीमा पर है और बेरोजगारों के साथ पेपर लीक के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा है। इससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

‌ चन्द्र मोहन व विधायक प्रदीप चौधरी आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पंचकूला के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार द्वारा संशोधित

भूमि अधिग्रहण बिल जो इस मानसून सत्र में विधानसभा में पास किया गया है ,उसको स्वीकृति प्रदान न की जाए और उसे वापिस भेजा जाए‌ और किसानो‌ पर 28 अगस्त को किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की निष्पक्षता से जांच करवाकर दोषियों को सज़ा दी जाए। ‌ उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही आज प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2014 में जिस समय सत्ता छोड़ी थी उस समय प्रदेश पर क़र्ज़ केवल मात्र 70 हजार करोड़ रुपए था। इस तरह से 48 सालों में प्रदेश पर कुल क़र्ज़ 70 हजार करोड़ रुपए था और वर्तमान सरकार के 7 सालों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में क़र्ज़ बढ़कर लगभग 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। ‌ ‌ ‌ चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ‌। सरकार जब चाहे, जिस समय चाहे किसानों पर लाठीचार्ज बरसवा कर अन्नदाता को उसकी औकात बता देती है। उन पर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कसूर केवल इतना ही है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपने बच्चों के‌ भविष्य को बचाने के लिए संविधान के तहत अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

किसान बिल को लेकर बात करते हुए चन्द्रमोहन ने यह भी कहा कि यह पहली नर डेल्हा जा रहा है कि किसान का सिर फाड़कर उसे कहा जा रहा है कि यह बिल अच्छा है। ‌ उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान विरोधी है तथा जनभावनाओं के विपरित है और यह कांग्रेस पार्टी द्वारा 2013 में किसानों के हित में संसद में पास किए गए विधेयक की मूल भावना के विरुद्ध है। किसान पहले ही तीनों काले कानूनों से परेशान हैं और यह चौथा काला क़ानून किसानों के लिए मौत का वारंट सिद्ध होगा। क्योंकि उनके सभी अधिकार खत्म कर दिए गए हैं। नए विधेयक के अन्तर्गत पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के किसानों की सहमति, सेक्शन-4 व सेक्शन-6 के नोटिस की प्रक्रिया और जमीन के बदले मुआवजे के साथ रिहायशी प्लॉट देने जैसे तमाम प्रावधानों को समाप्त कर दिया गया है।

चन्द्रमोहन 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर बेरहमी से हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह करतूत भाजपा सरकार को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने का काम करेगी ‌। उन्होंने मांग कि है कि किसानों को न्याय देने के लिए इस मामले में दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाए और‌ इस मामले न्यायिक जांच करवाई जाए‌।

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि इसी प्रकार से भाजपा-जजपा सरकार द्वारा लोगों की निजता को समाप्त करने के उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इसका दुरुपयोग सी बी आई और ई डी की टीम विपक्षी दलों के नेताओं के घर भेज कर किया जाएगा।

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि सरकार बेवजह के टैक्स जनसाधारण पर थोप रही है और महिला सशक्तिकरण पर जब उनसे पूछा गया तब सुधा ने बताया कि महिला थाना को लेकर किसी भी प्रकार की सकारात्मक नतीजे भी सामने नहीं आई है क्योंकि किसी भी प्रकार का केस दर्ज करने पर ही बहुत टाइम लग जाता है और इसी के बीच अपनी बात रखते हुए पार्षद प्रियंका हुड्डा ने कहा कि जो सखी सेंटर है वहां महिलाओं को समाधान तो नहीं परंतु प्रताड़ना जरूर मिली है

वार्ता में भाग लेते हुए विजय बंसल ने कहा कि कार में हर चीज का रेट बढ़ा है और वह गति से बड़ा है कि जनसाधारण के लिए उसको समझ पाना एवं संभालना वह भी इस महामारी के दौरान जब काम नहीं है मुश्किल है

Panchang

पंचांग 03 सितंबर 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 7.45 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रःपुनर्वसु सांय 04.42 तक हैं, 

योगः व्यतिपात 

प्रातः काल 10.09 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04,  सूर्यास्तः 06.36 बजे।

नोटः आज अजा एकादशी व्रत तथा वत्स द्वादशी पूजा है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

इस निर्भया के लिए सरकार और जनता चुप क्यों है?

रमन विज, नयी दिल्ली:

दिल्ली में निर्भया के साथ दुष्कर्म करने के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने वाली आम जनता नहीं थी लेकिन सत्ता के लालची नेता और उनके समर्थन करने वाले गुंडे ही थे। यह कहना कोई गलत नहीं होगा आज का समय देखकर दिल्ली निर्भया कांड के बाद आए दिन एक निर्भया कांड होता है लेकिन बड़े दुख की बात है न सरकार और ना उनके समर्थन करने वाले कभी सड़क पर नजर नहीं आते हैं। तो इससे तो यह साबित होता है कि सरकार और उनके समर्थन करने वाले दोनों गुंडे ही हैं।

गोदी मीडिया भी इस खबर को 24 घंटे तक चला नहीं पा रही है क्योंकि समाज में देश में उसे जहर फैलाने से फुर्सत ही नहीं है। उसे तो बस पाकिस्तान अफगानिस्तान यही करना है हमारे समाज में हमारी बेटियों के साथ क्या हो रहा है इससे इस गोदी मीडिया जो गुंडों के हाथ बिकी हुई है कोई लेना-देना नहीं।

संगम विहार से परिवार वाले थाना गए कलेक्टर के पास गए लेकिन वहां से अभी तक कोई मदद नहीं मिली और न मिलने की उम्मीद नजर आ रही है हम अपने समाज को इस गंदी राजनीति के चक्कर में कहां से कहां ले कर जा रहे हैं। ठीक है आप किसी भी पार्टी को समर्थन दो यह आपकी अपनी स्वीकृति है लेकिन जब समाज में बहू बेटी पर कोई आंच आए तो इसी समाज को आगे आना चाहिए ना की कोई राजनैतिक पार्टी को गाली देना हो तो हम इकट्ठा होकर मशाले जलाकर रोड पर हंगामा करते हुए नजर आते हैं,

अभी हम पाकिस्तान अफगानिस्तान के लिए रोड पर हंगामा करते हैं, तो क्या आज हम अपनी बहन बेटी बहू के लिए सरकार से न्याय नहीं मांग सकते हैं? क्या हमारा अस्तित्व इतना नीचे गिर गया कि हमें पार्टी से ऊपर कुछ दिखाई नहीं देता?

मैं, रमन विज, केंद्र सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि आप पूरे बहुमत से हिंदुस्तान में सरकार चला रहे हैं तो क्या आप विपक्ष को बस गाली देने के लिए सत्ता में बैठे हुए हैं? यह झूठ है भाषण देने के लिए हो आप ही भाषण देते हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो इस पर आपका मुंह क्यों नहीं खुल रहा हमारे यहां दिल्ली में ही कई महिला सांसद हैं क्या उन्हें दुख नहीं दिखाई दे रहा उन्हें तकलीफ नहीं हो रही यह सब देख कर ₹5 सिलेंडर पर बढ़ता था तो यह लोग रोड पर तांडव करती नजर आती थी विपक्ष को चूड़ियां और सारी भेजती थी आज इनके लिए क्या भेजा जाए?

गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गोरक्षा हिन्दुओं का मूलभूत अधिकार होना चाहिए : इलाहाबाद उच्च न्यायालय

गोहत्या के एक आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी की। उच्च न्यायालय ने कहा कि गाय भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि गाय को मौलिक अधिकार देने और इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए और संसद में विधेयक लाना चाहिए। हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव ने गोहत्या अधिनियम के तहत आरोपी जावेद की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान ये बात कहते हुए जमानत खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि गाय को नुकसान पहुंचाने की बात करने वालों को भी दंडित करने के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गोरक्षा हिन्दुओं का मूलभूत अधिकार होना चाहिए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अगर किसी देश की संस्कृति और उसकी आस्था पर चोट पहुँचती है तो वो राष्ट्र कमजोर हो जाता है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट जावेद नाम के व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया, जिस पर गोहत्या के आरोप थे।

जस्टिस शेखर यादव की पीठ ने ये फैसला सुनाया। उच्च-न्यायालय ने पाया कि जावेद ने न सिर्फ गाय को चुराया, बल्कि गला काट के उसकी हत्या भी कर दी और गोमांस का भी इस्तेमाल किया। अदालत ने कहा कि बीफ खाने वालों को ही सिर्फ मूलभूत अधिकार नहीं मिले हुए हैं, बल्कि गाय की पूजा करने वालों और जिनकी जीविका गाय पर ही आधारित है, उन्हें भी एक सार्थक/अर्थपूर्ण जीवन जीने का पूरा अधिकारी है।

अदालत ने कहा कि जीवन का अधिकार सबसे ऊपर है और किसी की हत्या के अधिकार और बीफ खाने के अधिकार को इससे ऊपर नहीं रखा जा सकता। उच्च-न्यायालय ने कहा कि गाय जब बूढ़ी और बीमार हो जाती है, तब भी काफी उपयोगी होती है। साथ ही बताया कि कैसे गाय के गोबर का खाद बनाने में और गोमूत्र का दवाओं में उपयोग किया जाता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि गाय बूढ़ी हो या बीमार, उसकी पूजा माँ के रूप में होती है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, “सिर्फ हिन्दू ही नहीं, गाय कई मुस्लिमों ने भी अपने शासनकाल में गाय को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा माना है। बाबर, हुमायूँ और अकबर ने इस्लामी त्योहारों में गोहत्या पर पाबंदी लगाई। 5 मुस्लिम शासकों ने गोहत्या प्रतिबंधित की थी। मैसूर के नवाब हैदर अली ने गोहत्या को दंडनीय अपराध घोषित किया था। गाय की महत्ता और लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट तक ने कई फैसले दिए हैं।”

उच्च-न्यायालय ने नोट किया कि देश के लोगों से लेकर संसद तक ने गोरक्षा के लिए नियम-कानून बनाए हैं। कोर्ट ने कहा कि ये काफी दुःखी करने वाला है कि जो गोरक्षा की बात करते हैं, वही गोमांस का भी भक्षण करने लगते हैं। साथ ही कहा कि सरकार गोशालाएँ बनाती हैं, लेकिन इनकी देखभाल की जिम्मेदारी जिन्हें दी जाती है वो लापरवाही करते हैं। गोशालाओं में भूख और बीमारी से गायों की मृत्यु पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि कई बार गायों को गंदे माहौल में रखा जाता है, जहाँ उन्हें भोजन तक नसीब नहीं होता और वो पॉलीथिन खाने लगती हैं। इससे उनकी मृत्यु हो जाती है। साथ ही ध्यान दिलाया कि कैसे दूध न देने वाली गायों को सड़क पर छोड़ दिया जाता है। उच्च-न्यायालय ने कहा कि ये सब देख कर संशय होता है कि गाय की रक्षा का दावा करने वाले लोग क्या कर रहे हैं। बता दें कि गोरक्षा पिछले कई दिनों से मुद्दा बना हुआ है।

एसपी कमांडेंट के इशारे पर पुलिस ने पति पत्नी पर उनके प्लॉट में ट्रेसपास का केस दर्ज किया

  •   फिरोज और उसकी पत्नी प्रियंका ने की एसपी कमांडेंट बलविंदर सिंह, नयागांव थाने के एसएचओ और आईओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
  • फिरोज ने कहा- एसपी बलविंदर ने उनके प्लॉट पर कब्जा किया लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अब उन्हें झूठे केस में ही फंसा दिया
  • फिरोज ने एसपी कमांडेंट के खिलाफ डीजीपी पंजाब, एसएसपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी शिकायत दी

चंडीगढ़:

जीरकपुर के रहने वाले फिरोज खान और उनकी पत्नी प्रियंका एक ऐसे केस में फंसा दिए गए हैं जो किसी को सुनने में भी बड़ा ही हैरानीजनक लगेगा। फिरोज और प्रियंका पर पुलिस ने उस प्लॉट में ट्रेसपास का केस दर्ज कर लिया जोकि उनका अपना ही है। फिरोज खान की मां संजीदा के नाम पर नयागांव में 10 मरले का प्लॉट है जिसमें ट्रेसपास करने पर फिरोज, उनकी पत्नी प्रियंका और भाई आमिर खान पर 11 अगस्त को पुलिस ने आईपीसी 447, 511, 34 के तहत केस दर्ज किया। फिरोज ने आरोप लगाया कि नयागांव पुलिस ने मोहाली आईआरबी बटालियन के एसपी कमांडेंट बलविंदर सिंह के इशारे पर ऐसा किया है।दरअसल, एसपी बलविंदर ने खुद उनके प्लॉट पर कब्जा किया हुआ है।

फिरोज की पत्नी प्रियंका ने बलविंदर के खिलाफ मई 2021 को नयागांव पुलिस को शिकायत भी दी थी। प्रियंका ने शिकायत में कहा था कि बलविंदर सिंह के कुछ गुंडों ने उनके प्लॉट के गेट पर लगे ताले को तोड़ा और वहां अपना ताला लगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्लॉट की दीवार पर फिरोज का मोबाइल नंबर मिटाकर बलविंदर का नंबर लिख दिया। अब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस ने न ही एसपी बलविंदर से पूछा कि उसके पास इस प्रॉपर्टी के कौन से डॉक्यूमेंट्स है जो वह इस पर अपना हक जमा रहा है।

इतने में 11 अगस्त  जब हमने डी एस पी गुरशेर सिंह को शिकायत दी तो  एसपी बलविंदर ने  हमारे  खिलाफ प्लॉट में जबरदस्ती घुसने की एफआईआर करवा दी। ये शिकायत बलविंदर ने 11 अगस्त को और एक ही दिन में पुलिस ने बिना जांच किए फिरोज, प्रियंका और आमिर पर ट्रेसपास का केस दर्ज कर लिया। प्रियंका ने कहा कि जब यह प्लॉट ही हमारा है तो हमें यहां जाने से क्यों रोका जा रहा है और क्यों उन पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं।फिरोज ने बताया कि ये प्लॉट उन्होंने 5 साल पहले अनीता छाबड़ा  नाम की महिला से खरीदा था। ये प्लॉट फिरोज की मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं, अनीता छाबड़ा ने ये प्लॉट सरूप सिंह से  खरीदा था, फिर उसने ये प्लॉट हमें बेच दिया। यानी बलविंदर का इस प्लॉट में कोई दखल नहीं है। फिर भी उसने जबरदस्ती अपनी वर्दी का रसूख दिखाकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया। फिरोज ने कहा कि पुलिस ने हमारी मदद करने की बजाय उल्टा उसी के इशारे पर हम पर झूठा केस दर्ज कर लिया।

एसपी, एसएचओ और आईओ के खिलाफ दी शिकायतफिरोज के वकील एडवोकेट मनदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने एसपी बलविंदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा झूठा केस दर्ज करने वाले एसएचओ और आईओ को भी फौरन सस्पेंड कर इनके खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है। ये शिकायत उन्होंने डीजीपी पंजाब, एसएसपी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है।

Book on First Women VC of Panjabi University, Dr Inderjit Kaur Sandhu released

Chandigarh, 1st September:

“A Festschrift for Inderjit Kaur Sandhu: An Inspiring Story” edited and compiled by senior journalist Roopinder Singh was launched here in a virtual session today on the 98th birthday of Inderjit Kaur Sandhu.

Inderjit Kaur Sandhu had been a celebrated academician and the first women Vice Chancellor of Panjabi University and the first women Chairperson of the Staff Selection Commission, New Delhi.

Chief Minister of Punjab, Capt Amarinder Singh in his special message of greetings on her birthday, wrote that the book has weaved “a phulkari that is an enriching mosaic of vignettes of her life”, and also made a mention that “not many know that she was among the first batch of Punjabi MA students and helped edit Giani Ji’s famous ‘Mera Pind’,” to whom she was married. 

The editor of the book, senior journalist Roopinder Singh said,” My mother had a long and distinguished career. As you know, she was Vice-Chancellor, Punjabi University, Patiala (1975 to 1977), and the first Chairperson of Staff Selection Commission, New Delhi (1980 to 1985). She was educated in Lahore and became the first woman Vice-Chancellor a university in northern India, representing the country in various international academic fora.”

With a forward from Mrs Gursharan Kaur wife of the former Prime Minister Manmohan Singh, there are contributions in English and Punjabi.

Among the eminent people who have written in English are: Prof H S Gill, Prof Emeritus, Jawaharlal University; Dr Nikky Guninder Kaur Singh of Colby College, Maine, USA; Dr Ashok Vohra of Delhi University; the thespian Neelam Mansingh Chowdhry and Supreme Court Senior Advocate Nitya Ramakrishnan. Archival material written by the publisher Ashok Chopra and humourist the late Suba Singh provides a snapshot of the times. Personal accounts of younger persons— authors Ranjit Powar and Aradhika Sharma, journalist Madhusudan Srinivas, administrator Radhey Pratap Singh and Deputy Advocate General Daldeep Singh, and Mrs Inderjit Kaur’s grandchildren provide different kinds of perspectives.

The Punjabi section has articles by the author Dr Dalip Kaur Tiwana; the historian Dr Kirpal Singh, university administrator Tirath Singh, literary critic Dr Kuldip Singh Dhir and journalist Narinder Singh Sathi. Unfortunately, we have lost these eminent people since they wrote for the book.

The educationist Harcharan Kaur, former MP Tarlochan Singh, university administrator Dalip Singh Uppal and linguist Dr Bhupinder Singh Khaira bring out different aspects of the life of Mrs Inderjit Kaur. Also included in this section are archival articles by Rajinder Kaur and Balwinder Kaur.

A picture is worth a thousand words, and there are many pictures that portray the life of Inderjit Kaur. An Inspiring Journey, indeed.

She had been an inspiration and role model, and ahead of her time, as close associates, friends and family members including Prof Arvind, Vice Chancellor of Panjabi University, former VC Prof SS Boparai, theatre personality Neelam Mansingh, Nikki Gurinder Kaur, Nitya Ramakrishnan, senior journalist with NDTV Madhusudan Srinivas, and Ranjit Powar, shared their experience with her and the family 

गढ़वाल सभा के तीन सदस्य निलंबित

-गढ़वाल सभा की बैठक में लिया गया फैसला-छह वर्ष के लिए किया गया सभा से निलंबित

चंडीगढ़:

गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के पदाधिकारी और कार्यकारिणी की बैठक में गढ़वाल सभा के तीन सदस्यों को छह वर्ष के लिए सभा से निलंबित कर दिया गया। बीबी बहुगुणा, कुंदन लाल उनियाल, बीएस बिष्ट को निलंबित किया गया है।इस बैठक का आयोजन गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया  इस बैठक में सभा के अस्सी सदस्य मौजूद थे। 29 अगस्त को आयोजित की गई इस बैठक में सभा के सचिव अरुण प्रकाश भी मौजूद थे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा 22 अगस्त को गढ़वाल भवन सेक्टर-29 के गेट पर धरना प्रदर्शन देने वालों के खिलाफ एक्शन लेना था। इस बैठक में बिक्रम सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि गेट पर धरना प्रदर्शन करने वाले मुख्य रूप से तीन सदस्य सभा के चुनाव की मांग कर रहे थे जबकि कोर्ट के आदेश के अऩुसार फिलहाल चुनाव नहीं करवाए जा सकते हैं। जिसके बारे में यह सदस्य अन्य सभा के सदस्यों को गुमराह कर रहे थे। इस बारे में उत्तराखंड पर्वतीय सभा के प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीन सदस्यों को निलंबित  ही ठीक है।

रुद्र प्रयाग जनकल्याण मंच के प्रधान सरूप सिंह ने कहा कि यदि कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है तो फिर चुनाव कैसे करवाए जा सकते हैं। टिहरी गढ़वाल विकास परिषद रघुवीर सिंह पवार ने कहा कि हरेक सभा की गाइडलाइन होती है, जरूर यह है कि सभा के सदस्यों को मिलकर चलना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियां सभा के विरोध में की जा रही थीं। इस वजह से जो निर्णय लिया गया वह ठीक है। पौड़ी गढ़वाल एकता मंच के प्रधान महेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड जन चेतना मंच दीपक असवाल ने भी सभा के निर्णय का स्वागत किया। 

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 01 September

‘ Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 01.09.2021

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Umesh Kumar R/o # 192/2, Village-Daria, Chandigarh (Age 32 Years) while he was consuming liquor at a public place near Wine Shop, Village Daria, Chandigarh on 31.08.2021. A case FIR No. 134, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out.

One arrested under Arms Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Monu Kumar @ Shetty R/o # 2189, Sector-52, Chandigarh and recovered one desi katta with 01 live cartridge from his possession near t-point, inner road, Sector 52, Chandigarh on 31.08.2021. A case FIR No. 156, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Gaurav Khanna R/o # 428, Sector-6, Panchkula (HR) reported that unknown person committed theft at his clinic i.e. Khanna Clinic, # 1801/1, Sector-22/B, Chandigarh and stole away cash Rs. 43,000/- & some items on the night intervening 30/31-08-2021. A case FIR No. 132, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 23, Chandigarh reported that one lady and one gents on motorcycle sped away after snatching complainant’s gold chain near H.No. 1162, Sector 23/B, Chandigarh on 31-08-2021. A case FIR No. 133, U/S 379A IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 137, U/s 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Anoop Kumar R/o # 408, Sector-15/A, Chandigarh who alleged that Satish Kumar, Anupam Gupta, Satish Kumat Gupta, Pardeep Kumar Gupta and Others R/o SCO No. 196-197 Sector-34/A, Chandigarh cheated the complainant on the pretext of providing residential plot to the tune of Rs. 47,50,000/- under the conspiracy. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 138, U/s 420, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Ashwani Kumar & other R/o # 30, Block 2013, Sector-32/C, Chandigarh alleged that Narender Kapoor & other R/o # 2848, Sector-22/C, Chandigarh entered into an agreement to sell the 75 % share of H.No. 632, Sector 7, Panchkula (HR) on 07.05.2013. The alleged persons are not owners of the house in question to the share of 75 % but actually they only have 25 % share of the property. Investigation of the case is in progress.