ऑस्कर फर्नांडिस नहीं रहे, वह 80 वर्ष के थे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस का सोमवार को निधन हो गया।कर्नाटक के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली।  अस्पताल की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। 80 साल के ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी साल योग करते हुए उन्हें चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। ऑस्कर फर्नांडिस के निधन की जानकारी कांग्रेस की प्रवक्ता लवन्या बल्लाल ने ट्वीट कर दी है।

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

आज सोमवार का दिन कॉंग्रेस और राष्ट्र के लिए ब्री खबर ले कर आया। जहां कॉंग्रेस ने एक दिग्गज नेता खो दिया वही राष्ट्र ने एक कुशल और निर्भी रणनीतिकार खो दिया। आज तड़के ऑस्कर फर्नांडीस का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को निधन हो गया। वे 80 साल के थे. ऑस्कर फर्नांडिस काफी समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक मंगलुरु में उनका निधन हुआ। इससे पहले इसी साल जुलाई में वयोवृद्ध कांग्रेस नेता, ऑस्कर फर्नांडीस की ब्रेन सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद वह कोमा में थे। मस्तिष्क में बने रक्त के थक्के को येनेपोया अस्पताल, कोडियालबेल, मंगलुरु में लगभग छह घंटे की लंबी सर्जरी के बाद हटा दिया गया था और उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।

राज्यसभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडिस की योग का अभ्यास करते समय सिर में चोट लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। 80 वर्षीय कांग्रेस नेता को घर पर योग करते समय गिरने और सिर में चोट लगने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते थे। वह यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद थे। ऑस्कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। ऑस्कर फर्नांडिस को कुछ हफ्ते पहले ही मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी साल योग करते वक्त उन्हें चोट आ गई थी जिसके बाद वह बीमार हो गए थे।

1980 में वह कर्नाटक की उडुपी सीट से सांसद चुने गए। उसके बाद 1996 तक वह लगातार यहां से जीतते आए हैं। 1998 में कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था। वरिष्ठ नेता के निधन पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘ऑस्कर फर्नांडिस जी एक मार्गदर्शक, संरक्षक, संगठन के निर्माता थे, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए थे और बदले में उनसे प्रेम मिलता था। आज कांग्रेस का एक बरगद का पेड़ गिर गया है। उनके जैसा शायद ही कोई होगा।

शाश्वत कांग्रेसी को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि!’ 

panchang-2-5

पंचांग, 13 सितंबर 2021

नोटः आज मुक्ताभरण/संतान सप्तमी व्रत है: यह व्रत पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को किया जाता है। इस व्रत का विधान दोपहर तक रहता है। इस दिन जाम्बवती के साथ श्यामसुंदर तथा उनके बच्चे साम्ब की पूजा भी की जाती है। माताएँ पार्वती का पूजन करके पुत्र प्राप्ति तथा उसके अभ्युदय का वरदान माँगती हैं। इस व्रत को ‘मुक्ताभरण’ भी कहते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी अपराहन्ः 3.11 तक है। 

नोटः आज मुक्ताभरण/संतान सप्तमी व्रत है। तथा श्री महालक्ष्मी व्रत है।

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः अनुराधा प्रातः 08.24 तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 08.49 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.09, सूर्यास्तः 06.25 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड ‘एक्सटेप’ ने ट्राइसिटी में खोला अपना पहला स्टोर

  • स्पोर्ट्स फैशन लेबल ‘एक्सटेप’ ने फैशन के प्रति जागरूक लोगों को हिप और ट्रेंडी स्पोर्ट्स-वियर से लुभाने के लिए ट्राइसिटी में खोला अपना आउटलेट
  • स्पोर्ट्स फैशन लेबल ‘एक्सटेप’ के फ्रैंचाइजी संचालक नितिन पुजारी ने कहा, ‘स्पोर्ट्स फ़ैशन अपने आप में एक उद्योग है, सच तो यह है कि कोविड ने इसे प्रोत्साहन दिया है।’

चंडीगढ़, 11 सितंबर, 2021:

हांगकांग में जन्मे एक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड ‘ एक्सटेप ‘ ने ज़ीरकपुर के कॉस्मो मॉल में ट्राइसिटी के अपने पहले आउटलेट का अनावरण किया। ब्रांड के फ्रेंचाइजी मालिकों ने यहां सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की।

एक महिला और पुरुष मॉडल ने प्रेस मीट में ‘ एक्सटेप ‘ के कलेक्शन में उपलब्ध ट्रेंडी स्पोर्ट्स-वियर और जूतों को शोकेस किया। एक्सटैप ने ट्राइसिटी में जो रेंज पेश की है, उसका अनुभव कराने के लिए इस मौके पर कुछ अनूठे स्पोर्ट्स फैशन उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया।

एक्सटेप – नॉर्थ के फ्रेंचाइजी संचालक नितिन पुजारी ने कहा, ‘लुधियाना के बाद, हम ट्राइसिटी के सेंटर में अपने पहले स्टोर के अनावरण की औपचारिक घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। ट्राइसिटी के लोग स्पोर्ट्स-वियर फैशन के प्रति जागरूक हैं और हम अपने स्टाइलिश स्पोर्ट्स वस्त्रों और स्नीकर्स के साथ इस मांग को पूरा करेंगे, जिससे कि लोग खेल गतिविधियों में शामिल होते समय एक फैशनेबल अंदाज में जा सकें।’

पुजारी ने आगे कहा, ‘स्पोर्ट्स फैशन अपने आप में एक उद्योग है और कोविड ने वास्तव में इसे प्रोत्साहन दिया है, क्योंकि लोग महामारी के कारण स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक जागरूक हो गये हैं। हम उत्साही लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नियमित रूप से उत्पादों में कुछ न कुछ नया करते रहे हैं।’

उत्तर भारत के लिए ब्रांड की विस्तार योजनाओं के बारे में बात करते हुए, एक्सटेप – नॉर्थ के एक अन्य फ्रेंचाइजी मालिक सुशील मिश्रा ने कहा, ‘नॉर्थ की बात करें, तो फिलहाल लुधियाना और ज़ीरकपुर में हमारा एक-एक स्टोर है। बहुत जल्द हम शिमला, जम्मू, देहरादून और पंजाब-हरियाणा के तीन अन्य शहरों में भी अपने स्टोर खोलने जा रहे हैं। इसके अलावा, हम मोहाली और पंचकूला में कुछ और नये आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं।’

उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्पोर्ट्स ब्रांड एक्सटेप मुख्य रूप से डिजाइन, विकास, निर्माण, बिक्री, मार्केटिंग और खेल उत्पादों के ब्रांड प्रबंधन में लगा हुआ है, जिसमें जूते, परिधान और सहायक उपकरण शामिल हैं।

एक्सटेप की यूएसपी के बारे में पूछे जाने पर, आदित्य त्रिपाठी, हेड (ब्रांड ऑपरेशंस), एक्सटेप इंडिया ने कहा, ‘जब खेल उद्योग की बात आती है तो ब्रांड बनाना और अपनी पोजीशन बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है। मुख्य बातें जो हमें दूसरों से अलग करती हैं वे हैं गुणवत्ता और आराम, जो हम अपने ग्राहकों को बहुत कम कीमत पर दे रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में, ब्रांड ने ग्राहकों के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करने के लिए डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर काफी ध्यान दिया है।’

‘ एक्सटेप ब्रांड एथलेटिक्स के नवीनतम ट्रेंड्स और जरूरतों को समझता है। हम टिकाऊपन, सहनशक्ति और प्रदर्शन मानकों जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पादों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन करते हैं,’ आदित्य ने कहा।

रमनप्रीत सिंह, हेड, कॉस्मो मॉल, ज़ीरकपुर ने कहा, ‘यह एक अच्छा संकेत है कि एक्सटेप जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स ब्रांड ने ट्राइसिटी के बाजार में दिलचस्पी दिखायी है। इस रीजन में इस तरह के स्टोर खोलने से न केवल उन लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा जिन्होंने महामारी के समय में नौकरी खो दी, बल्कि लंबे अंतराल के बाद मॉल में लोगों की आवाजाही भी बढ़ेगी, जिससे ट्राइसिटी में मॉल कल्चर में फिर से जान पड़ सकेगी।’

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 September

पंचकूला पुलिस नें जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस की टीम नें जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिंनाक 10 सितम्बर 2021 को जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सचिन पुत्र सुभाष वासी बीड घग्गर जिला पंचकूला उम्र 28 साल के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए माजरी चौक पर मौजूद था । जो मुखबर खास नें सूचना दी की सचिन पुत्र सुभाष वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला जो की सट्टा खाईवाला का काम करता है जो आसपास के लोगो को कह रहा है आओ सट्टा लगाओ किस्मत आजमाओ जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोप के पास से जुआ राशि 1130 रुपयें बरामद करकें आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करकें कार्यवाही अमल में लाई गई ।

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करकें जिन्दगी को बेवजह मौत के हवालें ना करें ।

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय लोकल मार्गो पर ओवर टेक व शार्ट कट रास्ते व गल्त रास्तो को उपयोग ना करें । इससे चालक को व दुसरो वाहनों को खतरा बना रहता है । औऱ आप अपनें वाहन को लिमिट स्पीट में अपनें वाहन को शांतिपूर्वक से चलाए औऱ ट्रैफिक में अपनें वाहन चलातें समय कभी जल्दबाजी ना करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करें इस ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि औवर स्पीड में , शार्टकट, गल्त रास्तो का उपयोग करतें समय क्यो अपनी जिन्दगी को बेवहज मौत के हवालें करतें है । जिन्दगी अमुल्य है इसें ऐसें ना गवाएं । औऱ ट्रैफिक नियमो की पालना करके पुलिस का सहयोग करें औऱ खुद को औऱ दूसरो को सुरक्षित रखें । इसके साथ ही दो पहिया वाहन पर हमेशा हैल्मेट व चार पहिया वाहन में चलतें समय सीट बैल्ट का पहनकर चलें । इन दोनो को पहननें मे हम अक्सर लापरवाही करतें है कुछ ही दुरी पर जाना हो तभी भी हैलमेट व सीट बैल्ट पहननें की आदत बना लें ।

m

m

m

महिला पुलिस दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला नें स्कूल के बच्चो को “गुड टच व बैड टच” के बारे में किया जागरूक ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 10 सितम्बर को महिला पुलिस पंचकूला दुर्गा शक्ति टीम नें श्रीमति ममता सौदा, ह0पु0से0 के मार्गदर्शन में दुर्गा शकित इन्चार्ज महिला स0उप0नि0 कर्मजीत व उसकी टीम नें गर्वंमैन्ट मिडल स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला में स्कूल कें बच्चो को गुड टच व बैड टच बारें स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 इस कार्यक्रम में दुर्गा शक्ति की टीम नें स्कूल पहुँच कर बच्चो को गुड टच व बैड टच बारें शिक्षा देकर बच्चो को जागरुक किया औऱ इसके साथ स्कूल के छात्राओ को एक एक करकें दुर्गा शक्ति एप बारें जानकारी दी गई । ताकि हर महिला व बच्चा सुरक्षित महसूस कर सकें । औऱ इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 तथा किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डायल 112 बारें जानकारी दी गई । ताकि पुलिस पल भर में आपके पास पहुँचकर आपकी समस्या को समाधान कर सके  । इस पर दुर्गा शक्ति टीम इन्चार्ज नें कहा कि कोई भी महिला कभी खुद को असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें । कोई भी समस्या हो तो वह हैल्पलाईन नम्बर 1091/, हैल्पलाईन नम्बर डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से सहायता ले सकती है । आज इस कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला व स्कूल के प्राधानाचार्ज सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

भाजपा सरकार किसान व पिछड़ा वर्ग हितेषी-काम्बोज

  • पूरे देश में हरियाणा में गन्ने का मूल्य सर्वाधिक-कर्णदेव
  • किसान संगठनों के नेता गन्ना मूल्य वृद्धि के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी मुहँ मीठा करवाएं-काम्बोज

पंचकूला: 11 सितंबर:

भाजपा की केंद्र व हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग एवं किसान हितेषी है। यह शब्द हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज नें आज भारतीय जनता पार्टी, पंचकूला की ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार नें मेडिकल शिक्षा में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया वहीं मोदी जी के मन्त्रीमण्डल में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल करना यह दर्शाता है कि भाजपा की केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प है। केंद्र सरकार द्वारा रबी की फसलों में भारी वृद्धि करना, किसानों की आय दुगना करने की तरफ एक सराहनीय कदम है। बैठक से पहले काम्बोज नें प्रेस को सम्बोधित हुए कहा कि देश के 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य हरियाणा में है। इसके लिए प्रदेश की मनोहर लाल सरकार धन्यवाद की पात्र है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितेषी है और निरन्तर किसानों के हित के कार्य करती रहती है। वह चाहे हरियाणा में 17 लाख किसानों को 3961 करोड़ रु फसल बीमा मुआवजा मिलने की बात हो या 21 फल व सब्जियों को भावान्तर भरपाई योजना में शामिल करना हो। जहां हरियाणा में 11 फसलें एम एस पी पर खरीदी जा रही हैं जो कि देश मे सर्वाधिक हैं, वहीं 81 मंडियां ई पोर्टल से जुड़ी हुई हैं।उन्होंने  किसान संगठनों के नेताओं बारे कहा कि जैसे पंजाब में गन्ना मूल्य वृद्धि पर ये नेता पंजाब के मुख्यमंत्री का मिठाई लेकर धन्यवाद करने गए थे उसी तर्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद करने जाना चाहिए था। किसानों को यह भी चिंतन कर लेना चाहिए कि जहां पंजाब सरकार नें 4 साल बाद चुनाव के मौके पर आकर गन्ने का मूल्य बढ़ाया है, वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार प्रति वर्ष गन्ने का भाव बढ़ा रही है जिस कारण यह भाव आज देश में सभी प्रदेशों से ज्यादा है।काम्बोज नें कहा कि पंजाब में गन्ना मूल्य वृद्धि पर कुछ किसान नेताओं द्वारा पंजाब  के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करना और मुहँ मीठा करवाना, जबकि पंजाब से भी ज्यादा भाव देने पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री  का धन्यवाद नहीं करना यह सिद्ध करता है कि किसान आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है।

उन्होंने कहा कि सही मायने में ये किसान नेता किसानों का भला न करके उनका अहित ही कर रहे हैं। यदि किसान पूरे देश के अन्य प्रदेशों का हरियाणा से तुलनात्मक अध्ययन करें तो हरियाणा प्रदेश को किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों में सर्वश्रेष्ठ पाएंगे।मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सैन नें भी सम्बोधित किया। सर्वप्रथम ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील धीमान नें मुख्यातिथियों का स्वागत किया व मोर्चा की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मोर्चा के महामंत्री पवन सैनी व कश्मीरा सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रमुख कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 11 September

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 11.09.2021

One arrested under NDPS Act

         Chandigarh Police arrested Ranjit Singh @ Kalsi R/o # 1430/2, Sector 29-B, Chandigarh (Age 35 Years) recovered 7.5 gram heroin from his possession, near Kacha rasta, Mango garden, Sector 29, Chandigarh on 10.09.2021. A case FIR No. 139, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 43/A, Chandigarh reported that 4 unknown ladies in car number not known who sped after snatching complainant gold bangles near # 1004, Sector 43/A, Chandigarh on 10.09.2021 while she was gone for walk with her sister. A case FIR No. 160, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Caught red hand

         A case FIR No. 73, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Constable Jile Singh posted in Traffic Wing against Sunit R/o # 1656/10, Village Jagatpura, Distt. Mohali aged 20 years was caught red handed while stealing complainant’s motorcycle No.HR35L-6096 near PWD store, Sector 49, Chandigarh on 10.09.2021. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

Ram Phal r/o # 119, Village Attawa, Chandigarh reported that Parveen resident of Sector-26 Chandigarh who beaten/threatened to complainant and damaged his car near Women police Station Sector 17, Chandigarh on 04.09.2021. A case FIR No. 141, U/S 323, 506, 427 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Endangering life

case FIR No. 66, U/S 336, 337 IPC & 122, 177 has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Sushil Kumar R/o # 3559 Top Floor, Sector 38-D, Chandigarh who reported that his brother namely Gurparsad (working as security guard in Hotel Mount view) driving motorcycle No. CH01AM3177 and struck into fourtuner car No. PB08CK-8800 at Sector 10/11 dividing road on 07.09.2021, which was parked in the road very negligently manner without parking light. Complainant got injured admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 10 September

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 10.09.2021

MV Theft

         Sangram Singh Rana R/o # 1703, sector-52/D, Chandigarh reported that unknown person stole away his Bullet M/Cycle No. CH-01BP-1267 from near 2539/1, sector-44/C, Chandigarh on the night intervening 31-08-2021. A case FIR No. 144, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Monu Kanojia R/o # 703, Village Kansal Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AP7040 from in front of SCO No. 2469-70, Sector-22/C, Chandigarh on 13.08.2021. A case FIR No. 140, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Suresh Kumar R/o # # 176, Village Mauli jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away his M/cycle No. HR-03Q-3102 from near complainant’s residence on 15-08-2021. A case FIR No. 108, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Lucky R/o # 1008, sector-45, Village- Burail, Chandigarh and recovered 24 bottles of country made liquor from his possession near PRTC Depot Ph-2, Ind. area, Chandigarh on 09.09.2021. A case FIR No. 126, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Robbery

Trilok Chand R/o # 90/1 Vill-Palsora, Chandigarh reported that Puran R/o Village Desu majra, SAS Nagar, (PB) and Sonu R/o Village Palsora, Chandigarh they robbed the complainant on knife point and took away his cash Rs 750/- and some documents, near PNB bank Palsora, Chandigarh on 08-09-2021. A case FIR No. 235, U/S 397, 34 IPC and added 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, both accused have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग 10 सितंबर 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी 

रात्रि कालः 9.58 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः चित्रा दोपहर 12.58 तक हैं, 

योगः ब्रह्म सांय काल 05.42 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे।

नोटः आज सिद्धि विनायक व्रत, कंलक चतुर्थी व्रत है। चन्द्र दर्शन निषेध, जालन्धर पत्थर चैथ।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 सितंबर

पंचकूला पुलिस नें खैर की लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को काबू करके भेजा जेंल ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डमन्दिर की टीम नें लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू । काबू कियें गयें व्यकित की पहचान आमिद खान पुत्र मैहदी हसन वासी गाँव आसरेवाली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें गाँव मान्कया जिला पंचकूला नेशनल हाईवे के पास मौजुद हूँ तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति हमीद खान पुत्र मैहदी हसन वासी गाँव आसरेवाली जिला पंचकूला जो खैर लकडी चोरी करने का काम करता है । जिस पर पहले भी कई खैर लकडी चोरी करने के मुकदमे दर्ज है । जो आज फिर से खैर लकडी चोरी करके अपनी गाडी मार्का स्कार्पियो रगं काला में लोड करके गाँव आसरेवाली से चण्डीगढ बेचने के लिये जायेगा । जो सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें पुलिस बैरिगेट लगाकर नाकाबन्दी शुरु कर दी । जो नाकाबन्दी के दौरान कुछ देर बाद गाँव भानू की तरफ से एक कालें रंग की स्कार्पियो गाडी आई जिसको भागनें पर पुलिस की पार्टी नें काबू कर लिया औऱ गाडी के चालक सें पुछताछ की जिसनें अपना नाम हामिद खाना उपरोक्त बताया और जिसकी गाडी को चैक करने पर गाडी के अन्दर खैर की लकडियाँ बरामद हुई । जिनकी गिनती करने पर कुल 19 पीस बरामद हुये औऱ आरोपी को चोरी की गई लकडी खैर के साथ गिरफ्तार करकें आरोपी के खिलाफ धारा 379 ,411 IPC के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें मे आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी के पास खेैर पेड के 19 पीस बरामद कियें गयें 

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 8 किलो 200 ग्राम सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (ह0पु0से0) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध रुप सें नशीला पदार्थो की बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ की टीम नें जसपाल सिह उर्फ जस्सी पुत्र प्यारा लाल वासी गांव प्रेमपुरा के रुप हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए रेलवें फाटक पिन्जौर के पास गाँव खेडा पहुँचा तो तभी वहा पर से एक नौजवान व्यकित अपनें कंधे में प्लास्टिक का कट्टा रखकर आता दिखाई दिया । जो आगे पुलिस पार्टी के देखकर पीछे कदमों से मुडकर दौडनें की कोशिश करनें लगा जो जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नामपता जसपाल सिह उर्फ जस्सी उपरोक्त बताया जिसके हाथ में लिये प्लास्टिक के कट्टा को खोलकर चैक करनें पर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जिसको देखने वा सुँघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ चूरा पोस्त शिनाख्त किया जिसका इलेक्ट्रोनिक वजन करने पर कुल वजन 8 किलो 200 ग्राम हुआ । आरोपी को नशीला पदार्थ बरामद करकें आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ आरोपी को पेश अदालत चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी के पास 8 किलो 200 ग्रांम चुरा पोस्त बरामद किया गया ।

–आरोपी को चार दिन का पुुलिस रिमाण्ड पर लिया गया 

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज डिटैक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार पुत्र सुभाष चन्द वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जय पाल पुत्र शिव कुमार वासी रतपुर कालौनी पिंजौर नें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05.09.2021 को रोनक होटल से रात 9.30 से 10.00 बजे के बीच उसकी मोटर साईकिल मार्का बजाज सी.टी. 100 को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसको आसपास के जगह में चैक करनें पर नही मिली जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 08 सितम्बर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस नें नकली आर्मी का मेजर बतानें वालें आऱोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें नकली आर्मी का मेजर बताकर चण्डीमन्दिर आर्मी कैन्ट में जबरदस्ती गाडी में अन्दर घुसनें की कोशिश करनें पर बैरियर गेट पर लगी चैन तोडकर अन्दर गुसनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गणेश भट्ट पुत्र जगदीश भट्ट वासी गाँव पासदेव पट्टी गवाडी जिला पिठौरा उतराखण्ड के रुप में हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03 सितम्बर को रात को 10.40 बजे एक सफेद रंग की विटारा ब्रिजा गाडी जिसमें एक व्यकित जो अपनें आप को आर्मी का मेजर गणेश बताया औऱ कहा कि अन्दर जाना चाहता हुँ । जहा पर तैनात हवलदार जसबीर के द्वारा पहचान पत्र दिखानें के लिए कहनें लगा जो व्यकित अपना पहचान पत्र को दिखानें के लिए आना कानी करनें लगा गया औऱ अपनें फोन सें वर्दी वाली फोटो मेजर रैंक की फोटो दिखानें लगा गार्ड के द्वारा फोटो के लियें ना माननें पर पहचान पत्र दिखानें बारें कहा जो व्यकित नें कहा कि मेरा पहचान पत्र पीछे वाली गाडी में है और जबरन अन्दर गाडी में बैठकर जानें की कोशिश की औऱ और गार्ङ दवारा रोकने पर बैरियर और चैन को तोड देता है । और बाहर की तरफ भागने लगा और भाग जाता है । उसके भाँगने के कुछ देर बाद दुसरी गाङी आती है ओर उस गाङी मे दो लेडिज बैठी थी जो मैने गेट से काफी तकरबीन 20 मीटर पीछे ही रुक गई उनके दवारा उस मेजर गणेश के बारे मे गार्ङ से पुछने पर ओर गार्ङ दवारा गाङी की चाबी मागने पर वह गाङी लेकर भाग जाती है । जिस बारें डायल 112 हैल्पलाईन पर शिकायत दर्ज करवाई ।जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 131,170,171,419,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

–आरोपी का दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी के पास सें घटना के समय प्रयोग की गाडी ब्रिजा विटारा एक आर्मी ड्रैस व जुतें भी बरामद किए गयें ।

10 लाख की गाड़ी से सम्मानित हुई हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया

-आरपीजे ग्रूप के चेयरमैन ने टाटा मोटर्स की तरफ से सविता पूनिया को सौंपी चाबी

सतीश बंसल  सिरसा:

 आधुनिक एवं नवीनतम गाड़ियां बनाने वाली विश्वविख्यात कंपनी टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम आरपीजे पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आरपीजे ग्रूप के चेयरमैन राधेश्याम झूंथरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम सविता पूनिया को आरपीजे ग्रूप की तरफ से फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्टॉफ व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ व केक काट कर सविता पूनिया, उनके पिता महेंद्र पूनिया व परिवार के आए अन्य सदस्यों के साथ  चेयरमैन राधेश्याम झूंथरा व कंपनी स्टॉफ ने ऑल्‍ट्रोज़ – द गोल्ड स्टैंडर्ड ऑफ हैचबैक्स गाडी की चाबी सविता पूनिया को दी व केक खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस सिलसिले में आरपीजे के मैनेजिंग डायरैक्टर शीतल झूंथरा व आशीष झूंथरा और टाटा मोटर्स चंडीगढ़ के टी.एस.एम. हरीश वधवा ने बताया कि हाल ही में आयोजित किए गए टोक्यो ओलंपिक में सविता पूनिया ने जिस प्रतिबद्धता और जबरदस्त जज्बे का परिचय दिया, उस पर हमें काफी गर्व है। सविता पूनिया को आज करीब 10 लाख रुपए की गाड़ी देकर सम्मानित किया गया है। टाटा मोटर्स ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह मुहिम शुरू की है जिसके तहत आज सविता पूनिया का सम्मान किया गया है। सविता पूनिया ने इस सम्मान के लिए टाटा मोटर्स, आरपीजे शोरूम का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर मनीष गौत्तम, सृष्टि झूंथरा, संयम झूंथरा, भूव सिंह बाजेकां, आरपीजे के जीएम रोबिन भटनागर व वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक कुमार सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।