Panchang

पंचांग, 05 अगस्त 2021

प्रदोष व्रत आज यानी 5 अगस्त, दिन गुरुवार को है। प्रदोष व्रत भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखते हैं। हर महीने त्रयोदशी तिथि एक बार शुक्ल और एक बार कृष्ण पक्ष में आती है। इस तरह से हर महीने दो और साल भर में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 05.10 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 06.37 तक हैं,) 

योगः  हर्षण रात्रि काल 01.13 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.49, 

सूर्यास्तः07.05 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

चीन के बाद अब तुर्की आया पाकिस्तान की मदद को

1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुर्की का झुकाव पाकिस्तान की ओर ज्यादा हो गया था। इस्लाम के नाम पर उदय हुए पाकिस्तान ने तुर्की के साथ दोस्ती में अपना उज्ज्वल भविष्य देखा। तुर्की में रह रहे कुर्द, अल्बानियाई और अरब जैसे तुर्को के बीच पाकिस्तान की स्वीकार्यता में इस्लाम में बड़ी भूमिका अदा की। मुस्तफा कमाल पाशा की धर्मनिरपेक्ष सोच के बावजूद पाकिस्तान और तुर्की के संबंध धार्मिक आधार पर ही मजबूत हुए। 1970 के दशक में नेकमेटिन एर्बाकन के नेतृत्व में इस्लामी दलों के उदय ने तुर्की की राजनीति में इस्लाम की भूमिका को और मजबूत किया। इस तरह के राजनीतिक अनुभवों ने तुर्की की विदेश नीति को भी प्रभावित किया और पाकिस्तान के साथ तुर्की की नजदीकी का समर्थन किया। साल 1954 में पाकिस्तान और तुर्की ने शाश्वत मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किए। पाकिस्‍तान अब कश्‍मीर और अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर तुर्की के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना चाहता है। … इसके अलावा तुर्की और पाकिस्‍तान संयुक्‍त रक्षा प्रॉजेक्‍ट, अफगानिस्‍तान पर सहयोग और पाकिस्‍तान में तुर्की के निवेश पर चर्चा कर रहे हैं। अभी इन दिनों तुर्की की सेना प्रमुख भी पाकिस्‍तान के दौरे पर आए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क, डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम :

तुर्की और पाकिस्तान जहां मिलकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की लगातार कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं तुर्की पाकिस्तान को हथियारों से लेकर पाक अधिकृत कश्मीर पाक अधिकृत कश्मीर में दखलअंदाजी देना शुरु कर चुका है। एक मीडिया के पास मौजूद एक्सलूसिव दस्तावेजों से तुर्की के एक बड़े प्लान का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीन के बाद अब तुर्की पाक अधिकृत कश्मीर में बड़े पैमाने पर इंवेस्टमेंट कर रहा है जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है। देखा जाये तो भारत PoK को अपना हिस्सा मानता है और ऐसे में पाकिस्तान समेत दुनिया के किसी भी देश की PoK में दखलंदाजी का भारत विरोध करता रहा है।

पाकिस्तान बड़ी तादाद में मानवरहित टोही और अटैक विमान की खरीद पर जोर दे रहा है। इसके लिए न सिर्फ वो रूस की तरफ झोली फैला रहा है बल्कि तुर्की और चीन जैसे ऑल वेदर फ्रेंड की भी मदद ले रहा है।

पाकिस्तान को भारत के साथ हर युद्ध में उसे शर्मनाक हार मिली। कश्मीर में आंतकियों के जरिये प्रॉक्सी वॉर में भी उसे मुंह की खानी पड़ रही है। यही कारण है कि भारतीय इलाकों में ताक-झांक करने और बिना किसी नुकसान के भारत में भविष्य की लड़ाइयों में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान रणनीति बदल रहा है। पाकिस्तान बड़ी तादाद में मानवरहित टोही और अटैक विमान की खरीद पर जोर दे रहा है। इसके लिए न सिर्फ वो रूस की तरफ झोली फैला रहा है बल्कि तुर्की और चीन जैसे ऑल वेदर फ्रेंड की भी मदद ले रहा है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान तुर्की से कॉमिकाज़े ड्रोन खरीदने की तैयारी में है। इसे सुसाइड ड्रोन भी कहा जाता है।

इस ड्रोन की रेज 10 किलोमीटर तक है और ये एक बार में 6 रॉकेट अपने साथ ले जा सकता है। एक ग्राउंड स्टेशन के रिमोट में एक साथ 10 ड्रोन को संचालित कर सकता है। वहीं चीन से भी आर्म्ड ड्रोन का सौदा हो चुका है। पाकिस्तान चीन से विंग लूंग-II के दो अतिरिक्त सिस्टम भी ले रहा है जो कि इसी साल पाकिस्तानी वायुसेना को मिल जाएंगे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 04 अगस्त

पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला के प्रबंधक निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें अपनें अधीन क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शुभम पुत्र रामराज  मौरिया वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम शुभम नाम का व्यकित जो कि खडक मन्गौली पंचकूला में सरेआम जुआ खेल रहा है औऱ लोगो को ऊँची ऊँची आवाजें लगाकर जुआ खेलनें के बुला रहा है कह रहा है कि रुपयें  1 के 100 मिलेंगें आऔ सट्टा लगाओ अपनी किस्मत आजमाओ जिस पर सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर उपरोक् आरोपी को सट्टेबाजी करते हुए काबू कर लिया गया । और आरोपी कें पास सें जुआ राशि 1250 रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका पर गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें घर से सोना चाँदी के जेवरात व नकदी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र श्याम लाल वासी सेवा सभा मन्दिर जुण्डला गेट जिला करनाल के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार पुत्र शीषराम वासी गाँव जासपुर रायपुररानी पंचकूला नें दिनाक 13.09.2020 को पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित दिनाक 13.09.2020 रात को 11 बजे सो गयें थें । जो सुबह 6 बजें उठकर देखा तो उनके घर से सोनें चाँदी के जेवरात व पैसें को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया है । जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी जाँच तफतीश करते हुए चोरी किये मामलें में आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत कार्यवाही अमल में लाई गई ।

पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें सोनें चाँदी जेवरात चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें रायपुररानी क्षेत्र गाँव नटवाल सें सोनें चाँदी जेवरात चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान भोला पुत्र देवा वासी रिषी नगर  बंगला बस्ती शहजादपुर अम्बाला व साबर पुत्र मक्खन वासी रिषी नगर बंगला बस्ती शहजादपुर अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अनिल कुमार वासी गाँव नटवाल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 25,26-09.2020 की रात्री को जब वह अपनें घर के कमरें  सोया हुआ था सुबह 04.30 बजे उठकर देखा तो अन्दर के कमरें का ताला खुला मिला । और कमरें का सारा सामान इधर उधर बिखरा हूआ था जो रात को कोई नामलुम व्यक्तयो ने घर मे घुस कर चोरी कर ली है । जो फिर मुझे पता लगा कि गुलाब के घर मे भी चोरी करने का प्रयास हूआ । जो हमने चैक किया तो तीन अगुठीं सोने की लेडिज,1 जोडी काटें सेना, दो चादीं पजेंब, 1 जोडी चुटकी चादीं, एक मगंल सुत्र सोने का, चादीं की एक चैन व गुल्लक मे लगभग 10/12 हजार रुपये चोरी होने पाये गए जिस बारे पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें सोनें चाँदी के जेवरात व पैसें चोरी करनें के मामलें में धारा 457,380 IPC के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी तफतीश करते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा अमल गई । जो दौरानें अनुंसधान कार्यवाई करते हुए चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश जिला अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें आरोपियो को भेजा जेल

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की करण पुत्र ठाकुर दास वासी गाँव खुर्द जिला अम्बाला तथा रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. सुरजीत सिह वासी गाँव खुर्द अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पवन सिह पुत्र चरण सिह गाँव शाहपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह फैक्टरी में कार्यक्रत है और दिनाक 27.07.2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर कम्पनी में कार्य करनें के लिए गया था जहा से मोटरसाईकिल को किसी नामालूम व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गयें ।

पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ट्रैफिक में चलतें समय खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखनें बारें दिया सन्देश  

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें । क्योकि आज की दौडभरी जिन्दगी ट्रैफिक में चलनें वालें चालक  जल्दबाजी में रहतें है जिससे जान माल का नुक्सान होनें का डर रहता है । इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि ट्रैफिक में ड्राईविंग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें और गल्त पार्किग व गल्त रास्तो का उपयोग ना करें । क्योकि ज्यादातर लोग गल्त रास्तो को उपयोग करते है और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है । इसलिए आप लोगो से अपील है कि वाहन चलातें समय कभी गल्त रास्तो का उपयोग ना करें ना ही कही गल्त जगह पर अपना व्हीकल खडा करें । इसके अलावा दो पहिया वाहन चलातें समय हैल्मेट व चार पहिया चलातें समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करें । इसके अलावा कहा कि इस बारिश के मौसम में अपनें वाहनों को स्पीड में ना चलाएं ।

इसके साथ ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह के द्वारा एपल मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में ट्रक की वजह से ट्रैफिक जाम होनें की स्थिति को काबू करनें के लिए खाली ट्रको की पार्किंग के लिए ताऊ  देवी लाल स्टेडियम के पीछें पांर्किग के लिए जगह बना दी गई है । ताकि एपल मण्डी में आनें वालें ट्रको की वजह से आमजन को ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति से समस्या ना हो । इस बारें एपल मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में अलाऊसमैन्ट भी कर दिया जा रहा है कि अपनें खाली ट्रको को ताऊदेवी लाल स्टेडियम के पीछें अपनें ट्रको को पार्क किया जायें । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा अवैध पार्किग वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है इसलिए आप भी लोग अवैध पार्किग को लेकर सावधान रहें ।

आजादी के अमृत महोत्सव : स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रत्येक खंड में लगाएंगी एक हजार पौधे

सतीश बंसल  सिरसा, 04 अगस्त:

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक खंड पर एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव मेहना खेड़ा, मसीतां, मौजगढ़, मटदादू, डबवाली, असीर, चोरमार, पन्नीवाला मोटा, खोखर, मेहनाखेड़ा, नरेलखेड़ा, भावदीन, लंबी, गंगा, तरकांवाली, राजपुरा, डिंग, कुकरथाना, मौचीवाली व बरासरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पौधारोपण किया।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने मार्गदर्शन में यह कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आमजन को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताएंगी तथा आमजन को बरसाती मौसम के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, सभी में पौधारोपण करेंगी तथा पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना पूर्ण योगदान दे रही है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी : राजेश कुमार
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और ऑक्सीजन देते हैं। हरियाली से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी हरियाली बेहद जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का भी प्रण लें। पौधारोपण न केवल हमारे बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए लाभकारी है।

हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना बाल कल्याण परिषद का लक्ष्य : प्रवीण अत्री

– हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को किया सम्मानित

सतीश बंसल  सिरसा, 04 अगस्त।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि परिषद का लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो। कोरोना काल के दौरान बच्चे किसी भी प्रकार के तनाव में न रहे तथा उनकी गतिविधियों जारी रहे, इसी उद्देश्य को लेकर परिषद द्वारा ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था और परिषद इसमें सफल भी रहा है।
वे मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, सहायक प्रेम कुमार सहित जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य दलीप जैन, ललित मोहन जैन, प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा के पांच विजेता बच्चों तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ के विजेता 88 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, शेष विजेताओं को बाद में सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने स्थानीय प्रयास मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल, बाल भवन स्थित संग्रहालय व ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण किया।
महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करके राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में परिषद द्वारा 17 मई से छह जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 36 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश के दो लाख 12 हजार 837 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते इन प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था, भविष्य में परिषद का प्रयास रहेगा कि प्रतियोगिताओं को पुन: फिजिकल माध्यम से आयोजित किया जाए।
इसके अलावा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के मुहिम में परिषद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल ड्रग्स डे पर परिषद द्वारा दूध-दही का खाना-नशा मुक्त हरियाणा मुहिम की शुरुआत की गई तथा साइकिल यात्राएं भी निकाली गई। परिषद द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्रों में नशे के ग्रस्त व्यक्तियों को उपचार व काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केवल व्यक्ति की इच्छा शक्ति से ही संभव होता है। नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बाल मजदूरी, नशा व भीख से मुक्ति दिलाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इस के साथ ही परिषद द्वारा करनाल में 12 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा तथा उन्हें हरियाणा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया भी जारी लगातार जारी है। शिशु घरों के माध्यम से 553 बच्चों को गोद दिए जा चुके हैं, इनमें से 134 बच्चे विदेशों में गोद दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवंबर को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बच्चों को गुरुग्राम में बन रहे सबसे बड़े बाल भवन को समर्पित किया जाएगा तथा भविष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाल भवन सिरसा बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा परिषद की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से उन्हें एक मंच मिला और कुछ नया करने का प्रोत्साहन मिला। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं। शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत तथा प्रयास स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सॉंग प्रस्तुत किया।

18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर मनाया जाएगा अन्न उत्सव, लाभार्थियों को थैलों में वितरित की जाएगी खाद्य सामग्री

-जिला के 562 डिपुओं पर उत्साह के साथ मनाया जाएगा अन्न उत्सव कार्यक्रम : उपायुक्त अनीश यादव
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की अन्न उत्सव कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सतीश बंसल  सिरसा, 04 अगस्त:

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम जिला के सभी डिपुओं पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दोनों दिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थैलों में लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी। जिला के 562 डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे और 2 लाख 80 हजार राशन सामग्री थैलों का वितरण होगा।

यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉफ्रेंस से अन्न उत्सव तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में उपायुक्त अनीश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सैनी व जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा उपस्थित थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं, ताकि अन्न उत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो। सभी डिपूओं को पर उत्सव कार्यक्रम मेंं किसी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी या प्रबुद्ध व्यक्ति को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी डिपुओं पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उत्सव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग से थैलों में खाद्य सामग्री वितरित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित करें।

गौ सुरक्षा को टास्क फोर्स बनाने के लिये मुख्यमंत्री का किया आभार

पंचकूला, 4 अगस्त:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में स्पेशल गायों की सुरक्षा के लिय टास्क फोर्स बनाए जाने पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। आज पंचकूला में एक प्रेस वार्ता के दौरान श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कॉउ प्रोटक्शन टास्क फोर्स के गठन से प्रदेश के हजारों लाखों गो भक्तों, गौ रक्षकों, गौ सेवको आदि में जबरदस्त खुशी का माहौल है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे गोवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधियों जैसे की गोकशी, गौ तस्करी, गौ मांस बिक्री इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। यद्यपि गाय के प्रति माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ में ही हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन एक्ट 2015 पारित किया गया। जिसके अंतर्गत गोवंश को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघन करने वालों  के खिलाफ कड़े दंड का प्रावधान किया गया।

चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश को गौशालाओं एवं नंदी शालाओं में आश्रय दिया जाता है तथा पिछले 5 वर्ष की अवधि में प्रदेश की गौशालाओं में राज्य सरकार द्वारा लगभग 100 करोड रुपए की अनुदान राशि विभिन्न मदों में दी जा चुकी है। जिससे गौशालाओं में आश्रय पाने वाले गोवंश के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के साथ चारे पानी आदि की व्यवस्था की जा सके। श्रवण गर्ग ने कहा कि गोवंश की भलाई के कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में हरियाणा में सभी पंजीकृत गौशालाओं में मीटर्ड पावर सप्लाई पर बिजली की दर ₹2 प्रति यूनिट की जा चुकी है। गौशालाओं को दी जाने वाली जमीन पर रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत की दर से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि बेसहारा गोवंश को किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा अथवा चोटिल होने की अवस्था में उनके उचित इलाज की व्यवस्था हेतु प्रत्येक जिला में जिला स्तर पर पशु अस्पताल अथवा किसी अस्पताल में जगह उपलब्ध न होने की अवस्था में गौशाला में एक चिकित्सालय (इंफरमरी) स्थापित की जाए। जिसमें कम से कम 50 गोवंश के लिए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ उनके रहने तथा चारा पानी आदि की व्यवस्था भी हो, ताकि गोवंश के किसी भी प्रकार की बीमारी की अवस्था में इलाज और देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में पशुपालन विभाग द्वारा केवल देशी गाय का ही सैक्स शॉर्टेड सीमन जिससे केवल बछड़ी ही पैदा होंगी खरीदा जाएगा। गौशालाओं को भी इस सीमन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि गौशालाओं में उपलब्ध गोवंश का देसी नस्ल सुधार सुनिश्चित हो क्योंकि हम गाय को माता का दर्जा देते हैं तथा गाय हमारे लिए पूजनीय है अतः गौमाता के कल्याण के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल गौ माता के आशीर्वाद तथा पुण्य के भागी बनेंगे ।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने आगे यह भी बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन पिंजौर (पंचकूला) में  गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना हाल ही में की गई है । जहां जैविक खाद, गोबर से बनी ईट, गौमूत्र से बनी गोनाइल, धूप, अगरबत्ती एवं गोमूत्र अर्क का उत्पादन आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों के मानक लैब टेस्ट के आधार पर सुनिश्चित करवाए जा रहे हैं ताकि उन्हीं मान्यता प्राप्त मानकों एवं मापदंडों को अपनाते हुए प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा सकें तथा बाजार में उनकी बिक्री में भी कोई कठिनाई न हो। यद्यपि यह प्रसन्नता का विषय है कि अब तक गोनाइल जिसका उत्पादन अप्रूव्ड मानदंडों के आधार पर हो रहा है। उसकी बिक्री में कोई बाधा नहीं है तथा सारा का सारा उत्पादित माल साथ के साथ ही बाजार में बिक जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य संबंधित गौशालाओं द्वारा ही किया जा रहा है तथा आयोग द्वारा केवल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए एक व्यवस्थित ढांचा तैयार कर दिए जाने का प्रयास है ताकि गौशाला में गौ मूत्र तथा गोबर जो गौशालाओं में एक ही स्थान पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है उसका समुचित उपयोग कर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाकर गोवंश का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव डाॅ चिरंजन, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन के सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश मंगला भी उपस्थित थे।

सांसद रत्न लाल कटारिया ने केसीएचएच प्रश्नों पर चर्चा होने देने कि मांग रखी

पंचकूला, 4 अगस्त:

पूर्व केंद्रीय  जलशक्ति राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया ने  आरोप लगाया है कि  कांग्रेस पार्टी लोकसभा में जासूसी मुद्दे   Pegasus    को हथियार बनाकर संसद के दोनों सदनों को ठप किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जगह सड़कों व सदन  में हंगामे खड़े करना कौन से लोकतंत्र को मजबूत करने की निशानी है।
रतन लाल कटारिया ने कहा  की संसद  में आज के प्रश्न काल में अधिकतर 20 में से लगभग  18 प्रश्न किसानों से सम्बंधित थे एवम् विपक्ष किसानों के मुद्दे को लेकर गंभीर होता तो आज  इन प्रश्नों पर संसद में बेहतरीन चर्चा हो सकती थी।
रतन लाल कटारिया ने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक से संयम अपील कर चुके हैं तथा आश्वासन  दे चुके हैं कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में सदन के नेता पियूष गोयल, व संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, ने कांग्रेस के नेता खड़के सहित बार-बार बात-चीत की परन्तु विपक्ष के रवैया से लगता है कि विपक्ष की दिलचस्पी संसद में मुद्दों पर चर्चा में नहीं हैं बल्कि देश में एक नकारात्मक माहौल बनाने में ज्यादा है।
रतन लाल कटारिया ने कहा कि कृषि से संबंधित निम्नलिखित प्रश्न
जैसे:

1.क्या देश विश्व में पांचवे सबसे बड़े बीज बाजार के रूप में उभर रहा है ?
2. क्या भारतीय बीज बाजार दुनिया के सबसे बड़े बीज बाजारों में से एक है ?
3.भारत का बीज निर्यात लगभग 1000 करोड रुपए का है ?
4. क्या भारत सरकार प्रत्येक वर्ष 70- 75 हजार किं्वटल उच्च उपज वाली किस्मों के बीज आवंटित करती है ?
5. क्या किसान देश के बीच बाजार से वित्तीय लाभ प्राप्त कर पा रहा है? 6. सरकार देश में गुणवत्तापूर्ण बीजों की कमी को लेकर क्या क्या कदम उठा रही है ?
7. सरकार द्वारा चलाई गई एफपीओ योजना में 2 करोड़ तक का ऋण ले सकते हैं ?
8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के नष्ट होने पर क्या किसानों को बीमे की राशि का मुआवजा मिलता है ?
9. केंद्र सरकार द्वारा सिंचाई  के अंतर्गत कृषि भूमि को बढ़ाने पर चर्चा ?
10. सरकार द्वारा किसानों को डिजिटल सेवा का लाभ प्रदान करने का मुद्दा

अगर संसद में इन पर चर्चा होती तो देश के किसानों सहित समाज के गरीब वर्गो में भी अच्छा संदेश जाता।
मोदी सरकार में किसानों को हजारों करोड रुपए का मुआवजा प्रदान किया गया है और उनकी फसलों को एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की गई है।
रतनलाल कटारिया ने कहा कि संसद का आज 12 वा. दिन था और दोनों सदनों में हंगामे का माहोल बना हुआ था । एक दलित  सांसद होने के नाते मेरी विपक्षी दलों से निवेदन है कि अभी भी मानसून सत्र के 8 दिन बकाया हैं इसलिए भारत के अनुसूचित जाति जनजाति व बैकवर्ड समाज से संबंधित जो भी मुद्दे उठाए जाए उन पर संसद में चर्चा होने दे, ताकि भारत का दलित समुदाय आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सशक्तिकरण की स्थिति में खड़ा हो।

प्रदेशभर में 18 व 19 अगस्त को मनाया जायेगा ’’अन्न उत्सव’’

  • दो दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 47 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से किया जायेगा वितरित- उपायुक्त
  • 126 उचित मूल्य की दुकानों (फेयर प्राईस शाॅपस) पर पात्र कार्ड धारकों को किया जायेगा राशन वितरित-उपायुक्त

पंचकूला, 4 अगस्त:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 18 और 19 अगस्त को प्रदेशभर में मनाये जाने वाले ’’अन्न उत्सव’’ को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की तथा उत्सव के सफल आयोजन के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अन्न उत्सव को प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया हैं। इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 47 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जायेगा। इनमें 11 हजार बीपीएल परिवार व 36 हजार (ओपीएच) अन्य प्राथमिकता वाले परिवार शामिल है।
श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कुल 126 उचित मूल्य की दुकानों (फेयर प्राईस शाॅपस) पर पात्र कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह राशन पहले से ही दिये जा रहे राशन के अतिरिक्त दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी राज्य व जिले का पात्र कार्ड धारक कहीं से भी राशन लें सकता है।
उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये सभी उचित मूल्य की दुकानों पर एक-एक सरकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के साथ साथ एक-एक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता को अब्र्जवर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दुकानों पर राशन वितरण का कार्य कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के समय लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, इन्सपेक्टर सुरेश भी उपस्थित थे।

Tree Plantation cum Cleanliness Drive at PU

Chandigarh August 4, 2021

To promote the initiative of Swachhta Bharat Pakhwada under Swachh Bharat Mission

among students and Panjab University campus residents, Department of NSS in collaboration with ‘Boys Hostel No. 2 and Horticulture Division, PU carried out a Tree Plantation cum cleanliness drive today at University Meadows near Gurudwara in PU.

The drive was launched by Dr. Sucha Singh, NSS Programme Officer. The organizing committee included the NSS Programme Officers Dr. Navneet Kaur, Dr. Vivek  Kapoor, Dr. Vivek Kumar, Dr. Anuj Kumar  and Dr. Naveen Kumar. The staff of boys hostel no. 2, horticulture and NSS volunteers also enthusiastically participated in the drive.

 In response to this initiative, both students and staff planted 20 trees and collected the plastic waste and disposed off the same in the proper manner. NSS team motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green.