Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 09 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें 30 आरोपियो के खिलाफ की सख्त कार्यवाही

                                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध रुप से शराब की बिक्री , अवैध हथियार व नशीला पदार्थो की तशकरी वालें अपराधियो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । पंचकूला पुलिस नें माह जुलाई में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 30 लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा चुकी है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से अवैध जुआ राशि 42620/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई । और इस प्रकार के अवैध जुआ सट्टेबाजी ,अवैध जुआ, नशीला पदार्थो पर तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई जारी है ।कल दिनाक 08 अगस्त को पुलिस चौकी सैक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में भी आरोपी पूर्णचन्द पुत्र खमानी वासी आशियाना कॉम्पलेक्स सैक्टर 19 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी से 2680/- रुपयें जुआ राशि बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें जमीन के मामलें धोखाधडी करनें वालें फरार उदघोषित अपराधी गिरफ्तार करके भेजा जेल

                                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पी0ओ0 स्टाफ इन्चार्ज उप0नि0 सुखविन्द्र सिह नें कल दिनाक 08 अगस्त को वर्ष 2012 के जमीन के मामलें में धोखाधडी करनें वालें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लखनपाल पुत्र बाबू सिह वासी गाँव जफरपुर जिला अम्बाला हाल सरस्वती विहार डेरा बस्सी पंजाब के रुप हुई । जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी सहित अन्य सलिप्त आरोपियो नें मिलकर साजिश के तहत गाँव भानु पंचकूला में जमीन बारें धोखाधडी करनें पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा के तहत 419/420/467/468/471/120-बी के तहत दिनाक 08.08.2012 को मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में उपरोक्त आरोपी लखनपाल कोर्ट में पेश ना होने पर श्री मति अशमीता देशवाल जे.एम.आई.सी. पंचकूला के आदेशानुसार अभियान सख्या 178 दिनांक 18.08.2012 धारा 419,420,467,468,471,120-B,506 भा0द0स0 थाना चण्डीमंदिर में उदघोषित अपराधी घोषित किया जानें पर आरोपी के खिलाफ अलग से धारा 174-ए, भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में गहनता से तफतीश करते हुए पी0ओ0 स्टाफ पंचकूला की टीम  नें उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

m

पंचकूला में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो सें रहें सावधान अवैध गतिविधियों व ट्रैफिक में नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर रखी जा रही है नजर

                              ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें वालो के खिलाफ नियमों की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । इसके साथ ही पंचकूला क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की मदद सें ट्रैफिक में नियमों की उल्लघना करनें वालों वाहन चालको के भी चालान किए जा रहे । अगर कोई व्यकित दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चलातें हुए ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके फोटो सहित चालान करके सीधा घर पर भेजा जाता है । जो सी0सी0टी0वी कैमरो के द्वारा ओवर स्पीड, बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, रेड लाईट जम्प ,ट्रिपलिंग सवारी , ब्लैक फिल्म, गल्त रास्तो का प्रयोग व अन्य ट्रैफिक नियमो की उल्लघना करनें वालों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आप लोगो से अपील है कि ट्रैफिक में वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और ट्रैफिक में खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा कियें चालान की राशि अदा नही करते हो या नोर्मल चालान की राशि अदा नही करते है  तो आपके व्हीकल की RC ना रिन्‍यू होगी, ना ही आपके व्हीकल की RC को किसी दुसरें के नाम ट्रांसफर होगी, ना ही आपके व्हीकल की आपको एन.ओ.सी. मिलेगी वा ना ही आपके व्हीकल की फाईनैंस पुरा करनें के बाद दोबारा RC नही बनवा सकते जब तक आप ट्रैफिक चालान को अदा नही करते हो । और इस प्रकार के चालान आपके व्हीकल की आनलाईन डैटाबेस हिस्टरी बना रहा है जो बकाया चालान को आनलाईन डेटाबेस में दिखाता रहेगा ।

पंचकूला पुलिस नें नशीली दवाईया व इन्जैक्शनो की तस्करी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें दिनाँक 01 अगस्त को अवैध नशीलें दवाईया, नशीलें इन्जैक्शन के मामलें में दो महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी नवीन पुत्र राममेहर , राजकुमारी पत्नी स्व. शिव कुमार तथा सुशीला पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार करके थाना सैक्टर 14 पंचकूला में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर बाद पुछताछ पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें में कल दिनाक 08 अगस्त को मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहम्मद श्याद पुत्र अब्दुल कादिर वासी गाँव अलीपुर सरसाँवा जिला सहारनपुर उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया । आरोपियो के कब्जे से अवैध नशीली दवाईया व इन्जैक्शन बरामद :-1. Parvon Spas Capsule 50 mg (60 packet) (containing Tramadol 50 mg as an active ingredient). 2. Leegesic Injection 2 ML (Containing Buprenorphine Hydrochloride IP equivalent to Buprenorphine 0.3 mg) 5 Packet injections.3.  25 bottle Pheniramine maleate injection.