गुरजीत सिंह मान बने हरियाणा ऑडिट सलाहकार बोर्ड के सदस्य

सतीश बंसल सिरसा:

 हरियाणा ऑडिट सलाहकार बोर्ड के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) आई.ए.एस. विशाल बांसल ने कृषि क्षेत्र में अनुभवी गुरजीत सिंह मान एडवोकेट को सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति दो साल के लिए की गई है और इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है। बता दें कि यह कार्यालय नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (डीपीसी) अधिनियम, 1971 के तहत लेखापरीक्षा करता है। लेखापरीक्षा में हरियाणा सरकार और हरियाणा सरकार के कंपनियों, निगमों, उपक्रमों और स्वायत्त निकायों के व्यय और प्राप्तियां शामिल हैं। इस कार्यालय में लेखापरीक्षा की प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से एक राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड है। वरिष्ठ प्रबंधन और इस बोर्ड के सदस्यों के बीच पेशेवर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करता है जो विभिन्न क्षेत्रों के जानकार और अनुभवी पेशेवर हैं। यह बोर्ड उपयुक्त लेखापरीक्षा दृष्टिकोण और तकनीकों के संबंध में सुझावों के साथ लेखापरीक्षा के कवरेज, कार्यक्षेत्र और प्राथमिकता पर कार्यालय को सलाह देता है। इस नियुक्ति पर गुरजीत सिंह मान ने आई.ए.एस. विशाल बांसल का आभार व्यक्त किया है और विश्वास दिलाया है कि वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे। इस नियुक्ति पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गुलाब सिंह सिहाग, अमरसिंह ज्याणी, अमित तिवाडी, नकुल जसूजा, विजय जसूजा, विक्रम भाटिया, विकास तनेजा, हैप्पी सिंह, सुरेंद्र सावंत मनमोहित ग्रोवर सहित अनेक मीडिया कर्मियों ने बधाई दी है।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਕਾਰਤਿਕ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਵੱਲੋਂ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 47 ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ

ਦੂਜਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ 25 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 7 ਜੁਲਾਈ 2021:

 ਟਰਾਈਸਿਟੀ ਦੇ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਘਾਟ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਕਾਰਤਿਕ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਨੇ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ -47 ਡੀ ਵਿੱਚ ਸਾਂਝੇਤੌਰ ਤੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ। ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਸਟੇਟ ਬ੍ਰਾਂਚ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਇਸ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਅਹਿਮ ਭੂਮਿਕਾ ਨਿਭਾਈ। ਕੈਂਪ ਵਿਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ, ਮਖੌਟਾ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। 25 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀਆਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀਆਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਕੈਂਪ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਪੀ ਗੁਨਾ ਅਤੇ ਰਾਜਸੇਕਰਨ ਨੇ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਰੋਟਰੀ ਐਂਡ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੁਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ ਮਨੀਸ਼ ਰਾਏ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ, ਰੋਟਰੀ ਐਂਡ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੁਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ ਸ੍ਰੀ ਵਿਜੇ ਸੂਦਨ ਨੇ ਪੀ. ਗੁਨਾ ਨੂੰ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਪੁਰਸਕਾਰ ਭੇਟ ਕੀਤੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਮਹਾਨ ਦਾਨ ਹੈ ਅਤੇ ਖੂਨ ਦਾ ਕੋਈ ਬਦਲ ਨਹੀਂ ਹੈ ਅਤੇ ਨਾ ਹੀ ਇਸਨੂੰ ਨਕਲੀ ਬਣਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਪਿਛਲੇ ਸਮੇਂ, ਖੂਨਦਾਨ, ਸਰੀਰ ਵਿੱਚ ਕਮਜ਼ੋਰੀ ਅਤੇ ਬਿਮਾਰੀ ਵਰਗੀਆਂ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਗ਼ਲਤ ਧਾਰਨਾਵਾਂ ਸਨ, ਪਰ ਅੱਜ ਇਹ ਭੁਲੇਖੇ ਦੂਰ ਹੋ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਸਾਡੇ ਨੌਜਵਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ।

ਖੁਸ਼ੀ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਅੱਜ ਸਾਡੀਆਂ ਧੀਆਂ ਵੀ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿਚ ਮੁੰਡਿਆਂ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ ਨਹੀਂ ਹਨ ਅਤੇ ਆਪ ਅੱਗੇ ਆ ਕੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਇਸ ਦੀ ਬਜਾਇ, ਹਰ ਇਕ ਨੂੰ 90 ਦਿਨਾਂ ਜਾਂ ਤਿੰਨ ਮਹੀਨਿਆਂ ਵਿਚ ਇਕ ਵਾਰ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਇਹ ਲੋੜਵੰਦਾਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਸਰੀਰ ਨੂੰ ਤੰਦਰੁਸਤ ਰੱਖਦਾ ਹੈ। ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਰਗਾ ਇੱਕ ਨੇਕ ਕੰਮ ਮਹਾਨ ਸੇਵਾ ਵਿੱਚ ਆਉਂਦਾ ਹੈ। ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਖੂਨ ਦੀ ਉਪਲਬਧਤਾ ਇੱਕ ਅਮੋਲਕ ਜੀਵਨ ਨੂੰ ਬਚਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਜੇ ਅਸੀਂ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਕੇ ਕਿਸੇ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾ ਸਕਦੇ ਹਾਂ, ਤਾਂ ਇਸ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਹੋਰ ਕੋਈ ਹੱਕ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ।

ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ, ਸੈਨੀਟੇਜ਼ਰ ਅਤੇ ਤੋਹਫੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ, ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਰਿੰਦਰ ਗਾਂਧੀ, ਸਾਕਾਰ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

Police Files, Chandigarh – 07 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 07.07.2021

MV Theft

Lakhbir Singh R/o # 1033, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CD- Dream Motor Cycle No. CH-01BW-1290  parked near his residence on night intervening 03/04-07-2021. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rameshwar Ram R/o # # 631 EWS Colony Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. PB2021TR-4181 parked near his house on 26-03-2021. A case FIR No. 71, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sonu R/o # 389, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Zen Car No. CH-01BG-4160 parked near his house from dated 21-06-2021 to 23-06-2021. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Munna (Age 19 Years)  R/o # 2259/3, EWS Flats Maloya, Chandigarh and recovered 24 quarter of dessi wine damdar santra spiced country from his possession near govt. Model high school EWS colony Maloya, Chandigarh on 06.07.2021. A case FIR No. 91, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Copyright Act

          A case FIR No. 107, U/S 420 IPC & 63, 65  Copyright Act has been registered in PS-34, on the complaint of Vishal Joshi (Working As Investigation Officer At M/S Rk4 Association) R/O # 68 Swaraj Nagar Kharar (PB) against Raju Singh (owner of Neel Aakash Enterprises SCO No. 27/1 sector-45, Chandigarh.) R/o # 3097/2 Chajju majra colony kharar, mohali (Pb) (age 38 years) and Rajnikant mukharji (owner of Shiva Enterprises Shop No. 1971 sector-45, Chandigarh.) R/o # 3962/1 sector-47/D, Chandigarh. (age 48 years) who were selling spurious/duplicate spare parts of Kent RO Ltd.  Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 180, U/S 420, 406, 416, 467, 468, 471, 362, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar Gupta R/o # 5608, Sector-56, Chandigarh who reported that he purchased car No. CH-02AA-4365 from Jagdeep Arora R/o # 954/1, Sector 40/A, Chandigarh which was registered in the name of a lady R/o # sector-40, Chandigarh. Later said lady along with Gurjant Singh have taken back the said car on pretext that she is not paying EMI regularly to the bank and they will hand over the possession of the car to bank. When complainant enquired he came to know that they had taken back car fraudulently. Investigation of the case is in progress.

Hunar 2021 at USOL

Chandigarh July 7, 2021

            University School of Open Learning, Panjab University, Chandigarh, today organized its sixth annual cultural event Hunar, a platform that gives students to explore their talents, included creative items and activities such as writings of poetry and essay, poster making, dance, singing, poetry recitation, photography and filmmaking. Keeping in view the pandemic norms of social distancing and self-isolation, the event was organized online. The students had emailed as many as two hundred entries through PDFs and videos.

            The Chairperson, Prof Madhurima Verma, introduced the chief guests Prof S. K. Tomar, the Dean Students’ Welfare (Men) and Prof Meena Sharma, Dean Students’ Welfare (Women). Referring to the celebration of the Golden Jubilee year of USOL, Prof Verma highlighted the distinctive services rendered by the institution in the field of open learning and education.

            In his address, Prof Tomar congratulated the organizers for the event in the difficult times of the Covid and extolled the efforts of the students. Invoking the landmark mythical character of Eklavya, a dalit, Prof Tomar called him the first distant learner as he mastered the skill of archery staying away from his teacher Dronacharya.  He also called upon to institute a judicious balance between the three coordinates of education—the teacher, the taught and the study material.

            Prof Meena Sharma appreciated the event and called it nothing less than a stress buster and confidence booster for the students as the preparation of and engagement with the creative-cultural items distanced them from the environment suffused negativity triggered by the covid. The judgment of each creative item was prepared by a team of three faculty members. 

            Eight teachers including Prof Neeru, Prof Harsh, Prof Praveen, Prof Sukhpreet, Dr Kuljeet, Dr Parveen, Dr Kamala and Dr Richa gave a comprehensive introduction to each creative item and presented the judgment by making a declaration of the first, second, third position and consolation prizes. As many as 40 students were declared as prize winners.  The two prize winning students Mr Gopi and Ms Anand Priya shared their enriching experiences regarding the preparation of their respective items.

            The coordinator of the event, Dr Ravinder Kaur Dhaliwal and co-coordinator Dr Reena Chaudhari, along with a dedicated team of faculty members, put strenuous efforts to organize the event. 

            Dr Sucha Singh provided the technical support to conduct the event. Mr Sudhir Baweja conducted the event eloquently and Dr Kamala Sandhu proposed a vote of thanks.

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 06 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करनें हेतु 48 अलग- स्थानों पर की रेड की गई  । एक हुक्काबार को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के निर्देशानुसार आयुक्तालया पंचकूला में सभी थाना प्रबधको नें अपनी अपनी टीम के साथ 48 अलग अलग स्थानों पर हुक्काबार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु रेड/चैकिंग की गई । जो चैकिंग के दौरान सैक्टर 05 पंचकूला से वैदा हुक्काबरा खुला पाया जानें पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पाथट पुत्र सतीश पाठक वासी सिघाहा जिला गौन्डा उतर प्रदेश हाल बैदा सैक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला ने कहा कि अगर पंचकूला क्षेत्र में किसी हुक्काबार खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके विडियो रिकार्डिग करके ब्लैकमेल करनें वालों सें रहें सावधान ! डी.सी.पी. पंचकूला ।

                   पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है । जिसके द्वारा काफी लोगो को इस प्रकार का वारदात करके ब्लैकमेल किया जा रहा है  साईबर क्रिमनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके कुछ गल्त रिकार्डिगं चलाकर वीडियो बना करते वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते है । तो इस प्रकार के साईबर अपराधियो से बचकर रहें । और इस साईबर अपराध बारें अपनें दोस्तो,सगे,सम्बधियो को भी जागरुक करें ।

इस फ्राड बारें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल  करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ ओर ही होती है । दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं । इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग चैट या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं । इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करके वीडियो बना लेते हैं । दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं । इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के कुछ गल्त प्रकार की  वीडियो प्ले कर देते हैं । और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं ।

सावधानी :-

1.         सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें । तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर प्राईवेसी सैटिग करके रखें ।

2.         अन्जान नम्बर से विडियो कॉल को रिसीव ना करें । अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें । या तो हमेशा फेस को दूर रखें ।

3.         अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी ।

4.         किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें । अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें । और ना ही अपना पर्सलन मोबाईल नम्बर शेयर करें ।

5.         अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है नजदीकी पुलिस थाना में जाकर व नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है । और साईबर पोर्टल टोल फ्री नम्बर 155260 पर भी सम्पर्क करें  ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें प्रापर्टी के आफिस से लैपटाप,एलईडी, प्रिन्टर व अन्य सामान चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदातो पर लगाम देते हुए कल दिनाक 05 जुलाई को सैक्टर 27 पंचकूला से प्रापर्टी के कार्यालय से लैपटाप, एलईडी,प्रिन्टर,पैन ड्राईव व अन्य कागजात चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकांश उर्फ राजा पुत्र आदेश त्यागी वासी दफरपुरा मुबारकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

साहिब अग्रवाल पुत्र आन्नद अग्रवाल सैक्टर 27 पचंकुला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें सैक्टर 27 पंचकूला में प्रोपर्टी का आफिस खोल रखा हैं । जो कि दिनांक 21.06.2021 की रात को जब वह अपने कार्यालय का ताला लगाकर गया था । जब वह अगली सुबह जब देखा तो कार्यालय का ताला टुटा हुआ मिला । अन्दर से सामान चैक करनें पर पाया गया कि आफिस से एक 1 LED टी.वी 32 INCH और एक लेपटाप और एक प्रिन्टर ,एक मोनिटर और एक कैमरे का डी.वी आर औऱ लेपटाप का बेग जिसमें कुछ जरुरी कागजात व 4 पेन ड्राईव थी जो कि नाममालूम व्यकित चोरी करके लें गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया ।मामले का गहनता से तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 05 जुलाई 2021 को उपरोक्त आरोपी चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

वीज ने विडियो कोंफेरेंस के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों से तीसरी लहर को लेकर विमर्श किया

पंचकूला, 6 जुलाई:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों व नगर निगम आयुक्तों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकरियों की बैठक ली व उन्हें कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उचित दिशा निर्देश दिये।

विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड को फैलने से रोकने के लिये मास्क पहनना अति आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग, शहरी स्थानीय निकाय व नगर निगम के अधिकारियो ंको इस दिशा में चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि वह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है। इस पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करने पर प्रतिदिन पुलिस द्वारा 100 से 150 के बीच चालान किये जा रहे है। अब तक पुलिस द्वारा कुल 34 हजार के आस पास चालान किये जा चुके है।  

विनय प्रताप सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में विभिन्न उद्योगों मे ंकार्यरत श्रमिकों के लिये कोविड प्रोटोकाॅल जैसे मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधित सर्कुलर जारी करें। इसके साथ साथ वह इन दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन जसजीत कौर को निर्देश दिये कि वे विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के लिये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवायें ताकि उन्हें समय पर वैक्सीन की दोनों डोज दी जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह को निर्देश दिये कि वे नगर निगम क्षेत्र में पुलिस की सहायता से लोगों द्वारा मास्क पहनना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि शादी विवाह के कार्यक्रमों व खुले स्थानों में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में सरकार द्वारा तय सीमा से अधिक लोग इक्ट्ठे न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना की जा रही है या नही।

उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज व उनके परिजन जिनसे इलाज के दौरान प्राईवेट अस्पतालों द्वारा अधिक राशि वसूली गई हैं वह अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में दें सकते है। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलो ंको लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इन शिकायतों की जांच की जायेंगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में ऐसे शिकायतकर्ताओ ंको राहत देते हुये जिला स्तरीय समिति के निर्देश पर तीन निजी अस्पतालों द्वारा 21 लाख रुपये से अधिक की राशि लौटाई गई है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सहायक श्रमायुक्त पंचकूला नवीन शर्मा सहित जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पीएमएफएमई योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध अवधि में करें पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

-संबंधित विभागों को योजना के तहत 100-100 आवेदन आमंत्रित करने का दिया लक्ष्य
-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा
सतीश बंसल सिरसा, 6 जुलाई।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाईयों को बढावा देने के उद्ेश्य से आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शुरू की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। संबंधित विभाग योजना के तहत मिले निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य करें। इसके साथ ही बैंक योजना के पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ ऋण उपलब्ध करवाते हुए योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें।
उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। कोविड-19 के पहले बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था। अब हालात सामान्य होने पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक की योजना की समीक्षा की गई। बैठक में उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण डा. बाबू लाल, एलडीएम सुनील कुकड़ेजा, सहायक निदेशक जिला एमएसएमई गुरप्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा योजना के तहत 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए दस  हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान सहायता के रूप में परियोजना के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण में नये सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढावा देने के लिए जिला में वन-डिस्ट्रीक्ट-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, आचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, पोल्ट्री, पशुचारा आदि के प्रसंस्करण में काम कर रहे विद्यमान सूक्ष्म उद्यम भी लाभ लेने के पात्र हैं।
उपायुक्त यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना से संबंधित विभाग योजना के तहत आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करें, ताकि जिला में प्राप्त लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने एलडीएम को कहा कि वे योजना के तहत मिलने वाले ऋण को समयबद्ध अवधि में उपलब्ध करवाएं और लोगों इस स्कीम के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने योजना से संबंधित कृषि, बागवानी, उद्यम, डेयरी, मत्स्य आदि विभागों को पीएमएफएमई योजना के लिए कम से कम 100-100 आवेदन आमंत्रित करने का लक्ष्य दिया और इसका निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जैव विविधता प्रबंधन समितियों का उद्देश्य जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ावा देना : उपायुक्त अनीश यादव

जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी की बैठक, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 06 जुलाई:
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बायोडायवर्सिटी एक्ट 2002 के तहत जीव-जंतु, पक्षी या दूसरे जानवर आदि सभी जैविक संसाधनों में आते हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में जैव विविधता पाई जाती है। जैव विविधता के संरक्षण व बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैव विविधता प्रबंध समितियों का गठन भी किया गया है। जैव विविधता की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) व अधिकारी तकनीकी सहायक समूह (टीएसजी) अपना पूर्ण सहयोग करें।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जैव विविधता बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे लोक जैव विविधता पंजिका के सत्यापन बारे चर्चा की गई और जैव विविधता प्रबंधन समिति जुड़े हुए मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित माटी संस्था (तकनीकी सहायक समूह-टीएसजी), बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग, राजस्व विभाग, जिला परिषद और शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में जैव विविधता संरक्षण संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि लोग जैव विविधता को लेकर संवेदनशील हो और इसके प्रति उनमें रुझान पैदा हो। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे माटी संस्था (टीएसजी) का भी हर संभव सहयोग करें। इस कार्य के लिए जिला में गांव स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) अपने-अपने क्षेत्र में जैव संरक्षण की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कहा लोक जैव विविधता पंजिका (पीपल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर) जैव विविधता के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस पंजिका के निर्माण का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। इस पंजिका में स्थानीय जैव विविधता संसाधनों की उपलब्धता और उनसे जुड़ी हुई जानकारी है जो की महत्वपूर्ण है।
बैठक में जिला वन अधिकारी एवं जिला बायोडायवर्सिटी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सचिव राम कुमार द्वारा सिरसा जिले में चल रहे जैव विविधता पंजिका के निर्माण कार्य संबंधित जानकारी दी। टीएसजी की सदस्य ओइंद्रिला सन्याल ने जैव विविधता और जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन कार्यक्षेत्र और जैव विविधता के संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। डॉ वेद प्रकाश (वैज्ञानिक) और डॉ अंकिता राजपूत (वैज्ञानिक) ने बताया कि सभा में मौजूद अधिकारियों को बी.एम.सी. गठन और पी. बी. आर. निर्माण तक सारी प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में विशेषज्ञ की टीम से प्रतीक्षा महर, दीपशिखा अनुप्रिया, आकाश, उदित राजपूत और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार भी मौजूद थे।

110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया

सतीश बंसल सिरसा 6 जुलाई :

प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण समिति के अन्तर्गत संचालित स्वामी तुरियानन्द पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्मपितामाह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगरपार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में आर.के.पी. नेहरू पार्क स्कूल में बीते रविवार 170वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के सामाजिक अध्ययन विषय के अध्यापक जगदीश बराच ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के ही हेडमास्टर रामेश्वर दास व रिटायर्ड ईसीजी विशेषज्ञ हरबंस लाल भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथियों ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया तथा एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 1500 रूपये की मासिक सहायता प्रदान की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन एवं मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सिरसा के जो भी प्रतिभाशाली कन्याएं अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं, वे उन्हें अपनी ओर हरसम्भव सहयोग देंगे। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरान्त विशिष्ट अतिथियों ने भी संस्था द्वारा समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मास्क भी बांटे गए। इस दौरान प्रधान ओम बहल के सुपुत्र अजय बहल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी में शीतल पेय एवं समोसे आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, ओम बहल, कृष्णा देवी, सुनीता रानी, रेखा व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया। इस अवसर पर नगर पार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति का गीत गाकर सभी को देश-प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल व अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, सेवानिवृत्त उपमण्डल अधिकारी जगननाथ एलावादी, नगरपार्षद सुनील बहल, बिजली विभाग के सेवानिवृत्त जे.ई. महेश सिंगला, सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, देवेन्द्र चोपड़ा, रिटायर्ड हेडमास्टर मनफूल सिंह ख्योवाली, कृपाल सिंह हड़म्बा वाले, दाताराम मेहता आईसक्रीम वाले, श्याम कामरा, खत्री सभा ट्रस्ट के कैशियर सतीश खन्ना, अमित गाबा, सतीश आर्य, शुभम छाबड़ा, प्रिंस, अजय बहल, मोनिका बहल, अभिमन्यु, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने आर.के.पी. स्कूल के प्राचार्य संजीव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

ग्वार फसल में न करें अनावश्यक खरतपतवारनाशक दवाओं का प्रयोग : डॉ० बी.डी. यादव

सतीश बंसल सिरसा 6 जुलाई – कृषि विभाग ओढां के तत्वावधान में जिले के गांव मलिकपुरा में किसानों को जागरूक करने के लिए किसान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता हिन्दुस्तान गम एण्ड केमिकल्ज भिवानी के ग्वार विशेषज्ञ डॉ० बी.डी. यादव जिन्होंने 28 वर्षों तक चौ० चरण सिंह ह.कृ.वि. हिसार में ग्वार फसल पर काम किया, ने शिरकत की जबकि कृषि विभाग ओढां के एटीएम पवन कुमार की अध्यक्षता में यह शिविर आयोजित किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को बीजोपचार, ग्वार की उन्नत किस्मों की जानकारी व ग्वार की खड़ी फसल में अनावश्यक दवाई का प्रयोग न करने तथा इसके प्रयोग से होने वाले नुक्सान की किसानों को जानकारी देना था। किसानों को सम्बोधित करते हुए डॉ० यादव ने कहा कि ग्वार बरानी क्षेत्रों की एक महत्वपूर्ण फसल है। खरीफ मौसम की यह फसल न केवल कम लागत में अधिक मुनाफा देती है बल्कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने ग्वार की प्रमाणित व उन्नत किस्में एचजी 36, एचजी 583 व एचजी 2-20 बीजोपचार करके बीजने की सलाह दी। इस समय जो ग्वार की बिजाई बची हुई है, मानसून की बारिश होने पर 10 जुलाई तक पूरी कर लें। डॉ० यादव ने कहा कि ग्वार की खड़ी फसल में खरपतवारनाशक दवाओं का प्रयोग किसानों पर दोहरी मार कर सकती है। दवा के प्रयोग से खरपतवार बेशक खत्म हो जाएंगे परन्तु दवा का दुष्प्रभाव ग्वार की फसल के लिए बेहद नुक्सानदायक है। ऐसा करने से ग्वार के पत्ते पीले पडऩे शुरू हो जाते हैं तथा इसके साथ ग्वार की बढ़ौतरी 12 से 15 दिन के लिए रूक जाती है। इसके बाद इन दवाओं का असर आगामी फसल सरसों के जमाव पर 25 से 40 प्रतिशत तक पड़ता है तथा बाद में यह दवा सरसों फसल की बढ़वार व पैदावार को भी काफी हद तक प्रभावित कर देती है। उन्होंने किसानों को आगाह किया कि ग्वार की फसल में चौड़े पत्ते वाली खरपतवार नियंत्रण के लिए ऐसी दवाओं का प्रयोग कदापि न करें। इस किसानों को सलाह है कि खरपतवार से निजात पाने के लिए किसान ग्वार की बिजाई के 25 से 30 दिन पर निराई-गुड़ाई अवश्य करें। अगर इसके बाद जरूरत हो तो एक गुड़ाई 12-15 के बाद करें। तदुपरान्त कृषि विभाग के एटीम पवन कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत व जल शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया। शिविर में मौजूद 35 किसानों को एक-एक एकड़ बीजोपचार की दवा, एक-एक जोड़ी दस्ताने व मास्क आदि नि:शुल्क वितरित किए गए तथा सभी किसानों को उचित दूरी पर बैठाकर सेनिटाईज किया गया। इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान परविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलविन्दर, राजा सिंह, गुरदेव सिंह, सोहन सिंह, संदीप, रणधीर सिंह व सुरजाराम सहित अन्य किसान मौजूद थे।