A lady resident of Sector 37, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Panch Nangal, Teh. Garshankar, Dist. Hoshiarpur harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 38, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Hari Krishan `R/o # 2300, Sector-24C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01-AQ- 7105 parked near SCO NO. 304, Sector-38D, Chandigarh on 23.06.2021. A case FIR No. 163, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
Ram Kishore R/o # 2480, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that four unknown persons on motor cycle sped away after snatching his purse which contained cash rupees 4500/- , ATM card and others valuables near Maloya, Sector-39 Turn, Chandigarh on 23-06-2021. A case FIR No. 82, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Aniket (Age-20 Years), Ravi (Age-18 Years), Soman (Age-19 Years), Sahil (Age-21 Years), all resident of EWS Colony, Maloya Chandigarh, while they were gambling near # 2149, EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 23.06.2021. Total cash Rs. 5220/- was recovered from their possession. A case FIR No. 81, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.
Theft
Anshu Khurana R/o # 2327/C HB flats Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away RRU B03-1800Z210 (Sr. No. 2102311BTE4MF9003016) from tower which was fitted/installed at roof top of Advocate chamber in District Court Complex, Sector 43, Chandigarh on 23.06.2021. A case FIR No. 115, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault
A case FIR No. 162, U/S 147, 148, 149, 341, 397, 427, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a Lucky R/o # 318/A, Sector-56, Chandigarh who reported that Manoj @Tanti, Vijay, Salman, Kala and three ladies, they all assaulted to complainant with sharp edge weapon, Wooden Sticks and Pelted Stones and also they robbed his mobile phone near # 6632 Sector-56 Chandigarh. Later on accused namely Kala, Salman and three ladies all resident of Sector 56, Chandigarh were arrested in this case. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-24 12:45:542021-06-24 12:45:59Police Files, Chandigarh – 24 June
आपातकाल के दौरान जिन लोगों की गिरफ्तारियाँ हुईं, समूचे समाज को प्रताड़नाएं झेलनी पड़ीं उन लोकतन्त्र सेनानियों को आर्थिक मदद देते हुए पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने 24000 की पेंशन लगाई थी वह गहलोत सरकार ने आते ही रोक दी है। इससे साफ साफ पता लगता है की अशोक गहलोत की कॉंग्रेस सरकार न तो अपने लगाए आपातकाल को बुरा मानती है न ही अपने उस कुकृत्य से शर्मसार है।
आपातकाल लगाए जाने के दिन 26 जून को यहां लोकतंत्र सेनानी काला दिवस के रूप में मनाएंगे।
आपातकाल में जेलों में निरूद्ध रहे लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
संयोजक करणी दान सिंह राजपूत के अनुसार सुबह 8:00 बजे स्वर्गीय छाबड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
सूरतगढ़ संवाददाता, 23 जून 2021:
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए 26 जून 1975 को आपातकाल लगाया जो 21 मार्च 1977 तक रहा था। आपातकाल में पूरे देश भर से गिरफ्तारियां हुई और विरोध प्रदर्शन हुए थे। रातों रात लाखों लोगों को गिरफ्तार किया गया।मौलिक अधिकार निलंबित कर दिए। अखबारों पर सेंसर लगाया गया और समाचारों को पहले स्वीकृत कराना होता। अखबार जब्त भी किए गए। सूरतगढ़ से प्रकाशित होने वाले भारतजन पर सेंसर लगाया गया, संपादक करणीदानसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। अखबार को जब्त कर लिया गया था।
राजस्थान में आपातकाल लगने के पहले ही दिन गुरुशरण छाबड़ा के नेतृत्व में आपातकाल लगने के दिन 26 जून 1975 को रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के आगे जहां अब सुभाष चौक है वहां पर आपातकाल के विरोध में खुली सभा आयोजित की गई थी। वक्ताओं ने इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने का विरोध किया था और उसके बाद सूरतगढ़ में गिरफ्तारियां हुई प्रदर्शन हुए जिसमें अनेक कार्यकर्ता जेलों में महीनों तक बंद रहे। आपातकाल के विरोध में सूरतगढ़ में पैम्फलेट बांटने,नारे प्रदर्शन के साथ भी गिरफ्तारियां दी गई। सूरतगढ़ के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून( डीआईआर) के तहत और क ई कार्यकर्ताओं को सीआरपीसी की धाराओं में गिरफ्तार किया गया। सूरतगढ़ से 24 लोग जेलों में बंद रहे। डीआईआर में गिरफ्तार रहे लोकतंत्र सेनानियों को भाजपा के वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में जनवरी 2014 से लोकतंत्र सेनानी सम्मान प्रदान कर सम्मान निधि शुरू की गई। यह सम्मान निधि 12 हजार और 1200 चिकित्सा निधि कुल 13200 मासिक थी जिसे सन 2018 अगस्त में बढा कर 20000 सम्मान निधि और 4000 चिकित्सा निधि कुल 24 हजार किया गया। श्री गंगानगर जिले में 32 हनुमानगढ़ जिले में 3 को यह सम्मान निधि मिलने लगी थी। सीआरपीसी में निरूद्ध रहे लोगों को भी वसुंधरा राजे ने मई 2018 में सम्मान और सम्मान निधि की स्वीकृति दी जो लागू भी हो गई।
श्री गंगानगर जिले में दस पत्रावलियां पेश हुई। जेल पुलिस विभाग की रिपोर्ट भी पेंशन स्वीकृति आई मगर जिला कलेक्टर की बैठक नहीं होने से शुरू नहीं हो पाई। दुर्भाग्य रहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया।
सन 18 में कांग्रेस राज आने पर अशोक गहलोत के मुख्य मंत्री काल में 16 अक्टूबर 2019 को यह सम्मान निधि रोक दी। अभी भाजपा एवं गैर कॉंग्रेस शासित राज्यों में सम्मान निधि मिल रही है। आपातकाल में अत्याचार बहुत हुए। लोगों की पढाई छूटी,व्यवसाय खत्म हो गए। इसलिए 26 जून को देश भर में काला दिवस मनाया जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20200626_192559.jpg6131280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-24 03:51:252021-06-24 03:57:46लोकतंत्र सेनानी आपातकाल लगाने के दिन 26 जून को काला दिवस मनाएंगे
24 जून, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। कोई पौधा लगाएँ। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
24 जून, 2021: तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 जून, 2021: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24जून, 2021: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-24 03:02:532021-06-24 03:03:34राशिफल, 24 जून
इस बार गुरुवार, 24 जून 2021 को कबीरदास जयंती मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन महान कवि एवं संत कबीर की जयंती मनाई जाती है। कबीर भारतीय मनीषा के प्रथम विद्रोही संत हैं, उनका विद्रोह अंधविश्वास और अंधश्रद्धा के विरोध में सदैव मुखर रहा है। माना जाता है कि संवत 1455 की इस पूर्णिमा को उनका जन्म हुआ था।
आज यानी 24 जून 2021, दिन गुरुवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा व्रत भी रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 जून की रात 12 बजकर 09 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी, उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।
वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है। भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक बन चुका है। इस व्रत की तिथि को लेकर भिन्न मत हैं। स्कंद पुराण तथा भविष्योत्तर पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को यह व्रत करने का विधान है, वहीं निर्णयामृत आदि के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को व्रत करने की बात कही गई है।
नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 09.11 तक हैं, योगः शुभ प्रातः काल 06.05 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः मिथुन,
चंद्र राशिः वृश्चिक,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक
सूर्योदयः 05.28,
सूर्यास्तः 07.19 बजे।
नोटः आज आज ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट सावित्री व्रत तथा संत कबीर जयंती है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-24 02:27:572021-06-24 02:37:48पंचांग, 24 जून 2021
पंचकूला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दादा ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने ईमेल की है, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को रिहा करने की बात की गई है। दुष्यंत ने कहा कि एक साजिश के तहत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व डॉ अजय सिंह चौटाला को सजा सुनाई गई थी। अब उनकी सजा पूरी होने के बाद उनके रिहा किए जाने के फैसले से वे बेहद खुश हैं।
चंडीगढ़(ब्यूरो):
ओपी चौटाला के वकील अमित साहनी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा चौटाला जी की स्पेशल रिमीशन मंजूर कर ली गई है. इस बारे में तिहाड़ जेल से उन्हें एक ऑफिशयल मेल प्राप्त हुआ है. उनकी रिहाई स्वीकार कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले हमने उच्च न्यायालय में उनकी रिहाई के लिए कई याचिकाएं डाली थी. अब दिल्ली सरकार द्वारा उनकी स्पेशल रिमीशन मंजूर कर ली है.
बता दें कि रोहिणी स्थित विशेष सीबीआई जज विनोद कुमार ने 308 पेज के अपने फैसले में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता करार दिया था. वर्ष 1999-2000 के दौरान 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों की भर्ती में घोटाले के इस मामले में पूर्व आईएएस संजीव कुमार, पूर्व आईएएस विद्याधर, मौजूदा विधायक शेर सिंह बडशामी और 16 महिला अधिकारियों को भी दोषी करार दिया था. संजीव कुमार ने ही सबसे पहले इस घोटाले का खुलासा किया था, लेकिन सीबीआई जांच में वह खुद भी इसमें लिप्त पाए गए.
विद्याधर तब चौटाला के ओएसडी थे, जबकि बडशामी उनके राजनीतिक सलाहकार थे. संजीव कुमार ने वर्ष 2003 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. सीबीआई ने वर्ष 2004 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेबीटी मामले की जांच शुरू की थी. जांच एजेंसी ने 2008 में कुल 62 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. सीबीआई अदालत ने जुलाई 2010 में आरोप तय किए थे. मामले की सुनवाई करीब ढाई साल पहले सीबीआई अदालत में शुरू हुई थी.
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पांच बार (1970, 1990, 1993, 1996 और 2000) हरियाणा विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. वर्ष 1989 में ओम प्रकाश चौटाला पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद वह 1990, 1991 और 1999 में भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में विजयी हुए. 1999 में ओम प्रकाश चौटाला नरवाना और रोरी दोनों निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे. इन दोनों विकल्पों में से ओम प्रकाश चौटाला ने नरवाना निर्वाचन क्षेत्र को अपने लिए बेहतर समझा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी, 1935 को सिरसा, हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था. ओम प्रकाश चौटाला की शिक्षा-दीक्षा उनके गृहनगर में ही हुई थी. पूर्व उप मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल के पुत्र, ओम प्रकाश चौटाला युवावस्था से ही राजनीति में रुचि रखने लगे थे.
ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई से उनके बड़ेे बेटे अजय सिंह चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) और इनेलो (INLD) के बीच सियासी टकराव का नया रूप देखने को मिल सकता है। जजपा राज्य में भाजपा के साथ सत्ता में साझीदार है और इनेलाे व भाजपा का पहले गठबंधन रह चुका है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी होने की खबर बुधवार को आई तो इनेलो के नेताओं और कार्यकर्ता उत्साह से भर गए। ओमप्रकाश चौटाला फिलहाल पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर से हैं। तिहाड़ जेल के नोटिफिकेशन के अनुसार, चौटाला के पैरोल से जेल में सरेंडर करने के बाद रिहा कर दिया जाएगा।
जेबीटी टीचर भर्ती घोटाले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज विनोद कुमार ने 16 जनवरी को 2013 ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला समेत 55 लोगों को आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी करार दिया था। फैसला आने के तुरंत बाद चौटाला समेत सभी दोषियों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।
इससे पहले सीबीआइ और बचाव पक्ष के वकीलों की अंतिम बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने 17 दिसंबर 2012 को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद स्पेशल जज विनोद कुमार ने 16 जनवरी 2013 को 55 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इसमें ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला के अलावा तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आइएएस संजीव कुमार, चौटाला के पूर्व विशेष अधिकारी विद्याधर और राजनीतिक सलाहकार तत्कालीन विधायक शेर सिंह बड़शामी भी शामिल थे। मामले में कुल 62 आरोपियों में 6 की मौत हो गई थी और एक को बरी कर दिया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/2edcbc3a-former-haryana-chief-minister-omprakash-chautala-to-be-released-from-jail-today-sentenced-in-jtb-scam-696x348-1.jpg348696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-23 13:18:312021-06-23 13:19:12चौटाला के रिहा होने से किसान राजनीति में आएगी एक नयी हलचल
-जल निकासी प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने किया शहर का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 23 जून।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अधिकारी जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ बनाएं, ताकि बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित हो सके और जल भराव की स्थिति से बचा जा सके। नालों व सीवरों की सफाई करवाई जाए। उपायुक्त बुधवार को जल निकासी प्रबंधों को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी व्यवस्था कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से समयावधि में पूरा किया जाए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, नगर परिषद कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, एडीओ जन स्वास्थ्य, कार्यकारी अभियंता आर.के शर्मा, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंड आर के.सी कंबोज, जनस्वास्थ्य एडीओ अजय ढाका, जेई सुमित व दिव्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने अपने दौरे में सबसे पहले खैरमपुर हिसार रोड़ के नाले का निरीक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाले की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए, ताकि पानी निकासी में कोई परेशानी न आए। इसी प्रकार उन्होंने नटार व केलनियां एसटीपी सहित विभिन्न जल निकासी साइटों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने केलनियां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निरीक्षण करते हुए एसटीपी के बारे में पूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवयक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे प्लांट में सभी आवश्यक प्रबंधों को दुरूस्त रखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि शहर में जल भराव की स्थिति न बनें और पानी की निकासी जल्द से जल्द हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने बारे दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी को लेकर व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जल निकासी को लेकर 28 करोड़ के प्रोजेक्ट की भी सरकार की ओर से मूंजरी मिल चुकी है। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने से जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-23-june-photo-04.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-23 13:02:562021-06-23 13:03:17जल निकासी व्यवस्था को किया जाए सुदृढ, बरसात में न बनें जल भराव की स्थिति : उपायुक्त अनीश यादव
– अंतर्राष्टï्रीय हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया के पिता महेंद्र सिंह पूनिया व माता लीलावती ने साइलिक रैली को दिखाई हरी झंडी सतीश बंसल सिरसा, 23 जून। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतर्राष्टï्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर साइकिल रैली व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्टï्रीय हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया के पिता महेंद्र सिंह पूनिया ने साइलिक रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर सविता पूनिया की माता लीलावती भी मौजूद थी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी लाजवंती ने अंतर्राष्टï्रीय हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया के पिता महेंद्र सिंह पूनिया व उनकी माता लीलावती को पौधा भी भेंट किया। अंतर्राष्टï्रीय हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया के पिता महेंद्र सिंह पूनिया ने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाडिय़ों को सविता पूनिया के संघर्ष व मेहनत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला स्तर से लेकर टोक्यों ओलंपिक तक के सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि लग्न व मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। खेल सभी के लिए जरूरी है, स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी लाजवंती ने बताया कि वर्तमान समय में खेल क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। बड़े गौरव की बात है कि जिला सिरसा के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश, प्रदेश व जिला का नाम चमकाया है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला के पांच स्टेडियमों व आठ राजीव गांधी खेल परिसरों में लगभग 550 पौधे रोपित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं, स्वच्छ ऑक्सीजन से प्रदूषण स्तर में कमी आती है। खेल परिसरों में पौधारोपण से खिलाडिय़ों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और खेल अभ्यास में और अधिक मन लगेगा। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चियर फॉर इंडिया टोक्यो 2020 नाम से सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर उपाधीक्षक हरि राम, लॉग टेनिस कोच रेशम सिंह, जुडो कोच सीमा व अर्चना, क्रिकेट कोच शंकर, वॉलीबॉल कोच रणजीत सिंह, कुश्ती कोच लखविंद्र सिंह, तीरंदाजी कोच कर्ण सहित अन्य मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/sirsa-23-june-photo-05.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-23 12:58:222021-06-23 12:58:41खेल विभाग द्वारा अंतर्राष्टï्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर साइलिक रैली व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
The Department of Community Education and Disability Studies of Panjab University with Yuvsatta (Youth for Peace)-an NGO, organized a webinar today on the theme of “Empathy not Sympathy” with focus on promoting disable friendly Chandigarh.
Sharing about the initiative Dr. Dazy Zarabi, said that the objective of the Webinar was on empowering marginalized disabled students. Recently their Department attached their 25 B.Ed students with 49 diasbled students of Govt. Model Sr. Sec. School, Dhanas, whom the Panjab University students will be mentoring and guiding to come out of Covid pandemic crisis and work for betterment of lives.
The programme began by sharing issues by differently abled students and their teachers, facilitated by Mrs. Seema, Principal of Govt. Model Sr. Sec. School, Dhanas, Chandigarh. The students said because of their invisible disability i.e in the form of Learning Disability, mild intellectual disability and autism spectrum disorder they suffer more as compared to students with physical, mild visual and other kinds of disabilities.
Sh. Sameer Garg, CEO of BillionAbles in his deliberations said that Sensitization about accessibility and inclusion for all should be a compulsory part of curriculum at primary and higher education so that it get inculcated in the mindset and universal access is provided by and for every one while planning any or all infrastructure, services and products. It should be planned and made available as free as the oxygen we breathe and without which one cannot line.
Sh. Anil Mudgal, Secretary, Arushi, Bhopal, Madhya Pradesh stressed that being independent and with dignity is a basic right which should be provided automatically and not when demanded. A society is truly inclusive and everyone can be a part of everything and anything.
Mrs. Abha Negi, Chairperson, Global Forum for empowerment, New Delhi in her concluding remark said that for any society to evolve into an inclusive society that embraces diversity the basic tenet is empathy where it invites all to participate as equals neither patronize nor leave persons with disabilities to fend. When the society as a whole shows empathy it works towards making things happen while taking note of diversity.
Pramod Sharma, Coordinator of Yuvsatta-NGO added that the system should be oriented to mass understanding and finding a collective solution with utmost responsiveness. NGO’s and governments should play the role of facilitator. Each one of us has to be responsive and take this mission forward.
The over 100 participants included students of Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, teachers, counselors and students of GMSSS, Dhanas, St. Josephs Sr. Secondary School, led by their Principal Mrs. Monica Chawala and the volunteers of Yuvsatta-NGO
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Press-note-2-Photo-2.jpg434892Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-23 12:52:142021-06-23 12:52:18“Empathy not Sympathy” Towards Disable Friendly Chandigarh at PU
Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1957, Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 122 quarters of country made liquor from his possession near Kabari Market, Makhan Majra, Chandigarh on 22.06.2021. A case FIR No. 72, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Hemant Rana R/o # 2294/A, Sector-23/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-03Y-1486 parked near ICIC Bank, Sector-9, Chandigarh on 21.06.2021. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sanjay Kumar R/o # 3325, Sector-27, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. PB-11CM-3528 parked near his house on the night intervening 08/09-06-2021. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Vikram Singh R/o # 178/1, Village-Palsora, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor Motor Cycle No. CH-01AK-0656 parked near his house on 22-06-2021. A case FIR No. 161, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 91, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Rajesh Mahajan R/o Hotel Oyster, SCO No. 1-2-3, Sector-17/C, Chandigarh who alleged that Jai Shankar Jha R/o # 447, Gali No. 18, Saurabh Nadarpur, Delhi represented himself to be authorized representative of M/s Jaya Carpets dealing in flooring solutions including carpets, wooden flooring, etc.. Alleged person taken payment of Rs. 4,30,000/- and promised to deliver goods on or before 02.11.2020. He neither delivered the goods and nor return money of complainant. Investigation of the case is in progress.
Snatching
Ajay Singh R/o Village-Kansal, Distt. Mohali (PB) reported that two unknown person on motor cycle sped away after snatching his mobile phone near dividing rod, Sector 7/8, Chandigarh on 21-06-2021. A case FIR No. 140, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Quarrel/Assault
Durgesh Tiwari R/o # 50, Village-Faidan, Chandigarh reported that Vinod @ Lalla and Jitender @ Tila both R/o # 405, Village-Faidan, Chandigarh and two other persons attacked on complainant and his tenant Kamlesh and Raju with sticks & Axe near complainant’s residence on 21.06.2021. A case FIR No. 83, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged persons namely Vinod and Jitender have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-06-23 12:48:592021-06-23 12:49:02Police Files, Chandigarh 23 June
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.