साथियों के जाने का दु:ख है : मिलिंद

मिलिंद देवड़ा ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट कर कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर एक तरह से सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। देश की बड़ी पार्टी के तौर पर वह यह कर सकती है और करना ही चाहिए। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि काश ! मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।

  • जितिन प्रसाद के बाद मिलिंद देवड़ा ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत
  • देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की ट्विटर पर की तारीफ
  • कांग्रेस के कई युवा नेताओं की नाराजगी के अटकलों को मिली हवा

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

कांग्रेस पार्टी में 20 साल गुजारने के बाद आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। हालिया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे प्रसाद को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक युवा ब्राह्मण नेता के तौर पर देखा जाता था। प्रसाद के जाने से एक बार फिर से कांग्रेस में कई युवा नेताओं की नाराजगी और पाला बदलने की अटकलों को हवा मिल गई है। सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा ऐसे नेताओं में शामिल हैं जिनकी नाराजगी की चर्चा इन दिनों हो रही है। इस बीच, मिलिंद देवड़ा ने गुजरात सरकार के कामकाज की तारीफ कर कांग्रेस की चिंता और बढ़ा दी है।

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से गुजरात में होटल इंडस्‍ट्री, रेस्‍टोरेंट, रिजार्ट और वॉटर पार्क बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आर्थिक नुकसान को देखते हुए मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका पिछले एक साल का प्रॉपर्टी टैक्‍स और बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए गुजरात सरकार की तारीफ की है। उन्‍होंने लिखा है- ‘दूसरे राज्‍यों के अनुकरण के लिए एक स्वागत योग्य कदम। यदि हम भारत के आतिथ्य क्षेत्र में और नौकरियों के नुकसान को रोकना चाहते हैं तो सभी राज्यों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।’

‘काश, हमारे साथियों ने साथ न छोड़ा होता’
दूसरी ओर, मिलिंद देवड़ा ने अपने पूर्व सहयोगी जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने पर भी प्रतिक्रिया जताई है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है- ‘मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। देश की बड़ी पार्टी के तौर पर वह यह कर सकती है और करना ही चाहिए। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि काश मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।’

दरक रही है कांग्रेस की युवा ब्रिगेड
गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा, जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट कभी कांग्रेस की युवा ब्रिगेड माने जाते थे। उन्होंने केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी काम किया था। सिंधिया और प्रसाद अब बीजेपी में हैं, जबकि पायलट और देवड़ा पार्टी में कुछ मुद्दों पर परेशान दिखते हैं और बार-बार सुधार की मांग करते हैं। जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी।

अब प्रगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र जालंधर कैंट में लगे ”साडा सांझा नारा- कैप्टन ही दोबारा” के होर्डिंग

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर :

सुल्तानपुर लोधी के बाद अब होर्डिंग वॉर जालंधर कैंट प्रगट सिंह के विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच गई है। यहां पर ‘साडा सांझा नारा- कैप्टन ही दोबारा’ लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से विधायक प्रगट सिंह CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमलावर हुए हैं। ऐसे में इससे जिला व विधानसभा स्तर पर कांग्रेस का भीतरी माहौल गर्माने लगा है।

जालंधर कैंट सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है। करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राणा रंधावा यहां से विधानसभा टिकट की दावेदारी करते रहे हैं। पिछले दो बार भी उनकी जगह प्रगट सिंह को ही टिकट मिली। अब चूंकि प्रगट सिंह व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों के बीच कलह चल रही है। ऐसे में रंधावा फिर जमीन तलाशने की कोशिश में हैं। इसीलिए होर्डिंग के जरिए खुद को कैप्टन का करीबी बना टिकट की दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि होर्डिंग लगवाने वाले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन राजिंदरपाल सिंह राणा रंधावा कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में ही कांग्रेस अगले चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। इसीलिए यह होर्डिंग लगवाए हैं।

प्रेमिका की धमकी से परेशान दो बच्चों के पिता ने की खुदकुशी, महिला दो शादीशुदा बेटियां की माँ. महिला के खिलाफ मामला दर्ज

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर:

पंजाब के बटाला में प्रेमिका की धमकी से तंग आकर दो बच्चों के पिता ने सल्फास निगल कर अपनी जान दे दी। वहीं बटाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना किला लाल सिंह ने इस संबंध में एक महिला को नामजद कर उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्जकर लिया है। 

थाना किला लाल सिंह के सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि बलजीत कौर निवासी गांव कोट मजलस ने पुलिस को बताया है कि उसके पति हरदीप सिंह (43) खेतीबाड़ी करते थे। उनके पति के कुछ समय पहले से एक महिला से प्रेम संबंध थे। उक्त महिला उनकी दूर की रिश्तेदार भी है और उस महिला की दो शादीशुदा बेटियां हैं। 

बलजीत कौर के समझाने के बाद उसके पति ने उस महिला से संबंध तोड़ लिए। इससे वह महिला तिलमिला उठी और उसके पति को धमकी देकर परेशान करने लगी। इससे मानसिक तौर पर परेशान हरदीप सिंह ने को सल्फास निगल ली। उनको तुरंत अमृतसर केअस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

यहाँ पे उसके पति की मौत हो गई। मृतक हरदीप सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मृतक हरदीप सिंह की पत्नी बलजीत कौर की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस फाइल पंचकूला – 10 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें नाईट कर्फयु के दौरान उल्लंघना करनें वालें सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 09 जून 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें नाईट कर्फयु के दौरान होटल में कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हुसन पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव पपलोहा पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.04.22021 को जिला पंचकूला में हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 महामारी के सम्बन्ध में नाईट कर्फयु लगाया गया था जो देर रात तक होटल व रैस्टोरेनेट बन्द करने के आदेशा दिए हुए थें । जो दिनाक 20 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें चैकिंग करते हुए शिमला से चण्डीगढ हाइवे पर फ्रैन्डस हट होटल के अन्दर से जोर -2 से म्यूजिक बजानें व वहा पर हल्ला गुल्ला करनें पर होटल मालिक व अन्य के खिलाफ कोविड-19 निर्दशो की उल्लंघना करनें पर होटल मालिक वा अन्य कर्मचारी पुलिस के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188, 269,270 IPC वा डिजास्टर मैनेमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के निर्देशो की उल्लघना करनें वालें दो दुकानदारो को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार लाकडाऊन की उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल पुलिस थाना कालका की टीम नें कोविड-19 के तहत लगें लाकडाऊन के दौरान गैर समय में दुकान खोलकर नियमों की उल्लघना करनें वालें दुकानदार को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सुनील मैहता पुत्र स्व रामलखन निवासी गांव ब्रिन्दावन दीनापट्टी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल पता हरी सिह टँगरा कालका पंचकुला तथा अनुज कुमार पुत्र श्री राम गांव बनामई थाना बैदपुरा जिला ईटावा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार रवि मित्तल हिमालय आहता कालका पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम के दो व्यक्तियो नें राज्य सरकार के द्वारा जारी किये दिशा निर्देशो की कोविड-19 के निर्देशा उल्लघंना करके गैर समय में दुकान खोलकर रखी है । जो सूचना पाकर पुलिस थाना कालका की टीम नें रामबाग रोड पर कोर्ट गेट के पास दो दुकान खुली मिली । जो एक दुकान सब्जी की व दुसरी दुकान फ्रुट की खुली मिली जो दुकानो पर हाजिर मालिक मिलें । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो से लाकडाउन के दौरान फ्रुट की रेहडी/ दुकान खोलने व हरियाणा सरकार के नियमो का उल्लघन करने का कारण पुछा । जो कोई उचित उतर नही दे सका । जो पुलिस नें दोनों दुकानदारो के खिलाफ धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51 डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत अलग अलग मामला दर्ज किया गया । जो मामलें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें ग्राम पंचायत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनाक 08 जुन को ग्राम पचांयत की जमीन के अतिक्रमण के मामलें में सात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तृप्ता वासी बरौटीवाला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल गाँव कण्डीयाला कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.01.2021 को पुलिस थाना कालका में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पिंजौर के सूचना दी गई कि अतिक्रमण अपराध के कारण केस दर्ज करने बारे  पत्र के माध्यम द्वारा ग्राम पंचायत कण्डियाला के मौजा कण्डियाला के खसरा नं0 निम्न प्रकार से रकबा में सूचि मुताबिक व्यक्तियो की बेदखली बारे फैसला दिया गया है जिस सम्बन्ध में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 447 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 08 जुन को उपरोक्त सात आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 10 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें जमीन के सम्बन्ध में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार  

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपैक्टर रामपाल पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जमीन के मामलें में धोखधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मन्गा राम पुत्र रामकरण वाँसी गरीढा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम सें शिकायत प्राप्त हुई कि जमीन के सम्बन्ध में जमीन के कुछ हिस्सा के बारें धोखधडी की गई है यदि सरकार या न्यायालय द्वारा किसी भी भूस्वामि को अर्जित भूमि का मुक्त किया जाता है तो उस भूस्वामि द्वारा प्राप्त मुआवजा राशी को वापिस जमा करवाने की शर्त पर ही छोङी जाती है । ज्यूडिशियल कम्पलैक्स कालका के बारे है ना कि किसी की भूमि को अर्जन से मुक्त किया जाने बारे है जहां तक श्रीमति पूर्णि देवी के नाम जो इत्तकाल न0336 दिनांक 21.07.2017 को मंजूर किया है उसकी प्रति देखने पर जिस पत्र क्रमांक द्वारा NOC का जिक्र है वह इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्राचार कार्यालय में उपल्बध है क्योंकि उक्त यादि क्रमांक न0 मौका न0 उक्त वर्णित न0 मौका देखने बारे है । इन्तकाल के खाना न0 15 में इन्तकाल दर्ज कर्ता व इन्तकाल की पङताल कर्ता पर लिखा है जो दिनाक 07.07.2018 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना धारा 420, 467, 468, 471,409  कें तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया जाकर मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी गिरफ्तार किया गया ।

ऑड इवन फैसले के खिलाफ विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों ने लिखा पत्र

-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बोले, ऑड इवन फॉर्मूला व्यापारियों को मंजूर नहीं…
सिरसा:

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों होलसेल क्लॉथ मर्चेंट्स, किरयाणा मर्चेंट्स, हलवाई यूनियन, होलसेल गुडखंडसारी, इलैक्ट्रॉनिक्स डीलर, एफएमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर, आरा मशीन एवं टिंबर, क्लॉथ मर्चेंट्स, बर्तन भंडार विक्रेता संघ, रेडीमेड एवं  हौजरी विक्रेता संघ, सिरसा मोबाइल रिटेलर्स, शू मर्चेंट्स, आर्यन मर्चेंट्स डीलर, ऑटो मार्केट, ट्यूबवैल एंड मशीनरी स्टोर्स, जिला स्वर्णकार संघ, पेंट्स, पेस्टीसाइड फिड एवं फर्टीलाइजर डीलर, बिस्कुट एंड ब्रेकरी, टेलर्स, सिरसा फोटोग्राफर, वूडन एवं मोल्डीड फर्नीचर, शू मर्चेंट्स, होलसेल शू डीलर, इलैक्ट्रीकल डीलर, सिरसा बुक सेलर एवं स्टेशनरी, कन्फैक्शनरी, जनरल मर्चेंट्स, बारबर एवं सैलून, पान भंडार संघ, होटल एंड गेस्ट हाउस इत्यादि ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि सिरसा जिला में ऑड इवन सिस्टम को खत्म करते हुए संपूर्ण रूप से बाजारों खोले जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य सचिव हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा, कमिश्नर हिसार, डीसी सिरसा को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा है कि कोविड संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार ने ऑड इवन लागू किया था लेकिन इससे संक्रमण खत्म होने की बजाए बढऩे की संभावना ज्यादा है, क्योंकि इस फॉर्मूल से बाजारों में अनावश्यक तौर पर भीड़ एकत्रित होती है। इस फैसले से दुुकानदारों को आर्थिक तौर पर भी नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले लॉकडाउन से लोगों का व्यापार खत्म हो गया था और अब सरकार द्वारा 2021 में लगाए गए लॉकडाउन से भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार व प्रशासन के ऑड इवन फैसले से दुकानदारों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। अब तक सरकार ने जो भी गाइडलाइन्स दी है, उसका पालन हुआ है। ऑड-इवन की व्यवस्था दुकानदारों के हक में नहीं है, इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।

गरीब कन्या की शादी में दिया सहयोग

सिरसा। इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की ओर से गरीब कन्या  की शादी में कपड़े, डिनर सेट, गोल्ड प्लेटेड सेट, घर का जरूरी सामान व 5100 रुपये की राशि बतौर सहयोग भेंट की गई है। क्लब प्रधान अमनप्रीत भासीन ने कहा कि इनर व्हील क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है। क्लब का प्रमुख उद्देश्य अधिक से अधिक समाजहित कार्य करना है। बेटियों के विवाह में सहयोग करना क्लब की प्राथमिकता रही है। इस नेक कार्य में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आना चाहिए।  इस मौके पर क्लब प्रधान अमनप्रीत भासीन, सचिव रविंद्र तिन्ना, वीना मेहता, संजू मेहता व सीमा पाहवा भी मौजूद थी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूलावासियों को दी नई विकास परियोजनाओं की सौगात

  • – चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचकूला के लिये 155.15 करोड़ से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास।
  • -विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिल खोलकर किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद।
  • -एक दिन पहले ही दी है पंचकूला को महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) की सौगात- गुप्ता

पंचकूला, 10 जून:

जिलावासियों को विकास की नई सौगात देते हुये आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा निवास, चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचकूला के लिये 155.15 करोड़ से अधिक राशि की चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें 5.18 करोड़ रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन किया व 149.97 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मनोहर लाल ने आज विभिन्न जिलों के लिये 1100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
जिला पंचकूला को विकास की सौगात-
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 5.18 करोड़ से अधिक राशि से सेक्टर-2 में नवनिर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 93.97 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक और सर्विस ब्लाॅक, 7.03 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मलेरिया कार्यालय की इमारत और 48.97 करोड़ रुपये की लागत से मौली चैक-रायपुररानी- भूरेवाला सड़क का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम के चेयरमैन पवन कुमार खरखोदा, महापौर कुलभूषण गोयल, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की महानिदेशक श्रीमती रेणू एस फुलिया व उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री मनोहर लाल का पंचकूलावासियों को विकास की नई परियोजनायें समर्पित करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये विकास की दृष्टि से बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने इसी सभागार में पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा की थी, जिससे पंचकूला में एजुसिटी, मैडिसिटी, फिल्मसिटी बनने का रास्ता प्रशस्त हुआ है।  इसके अलावा उन्होंने पंचकूला जिला के विकास के लिये अनेक अन्य घोषणायें भी की थी, जिसमें पर्यटन की दृष्टि से मोरनी में एडवेंचर्स स्पोर्ट की शुरूआत व सड़कों का सुदृढ़ीकरण भी शामिल है।
गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला के लिये सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में 200 अतिरिक्त बैड की क्षमता वाले मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस ब्लाॅक की क्षमता बढ़कर 500 बैड की हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से पंचकूला के लिये एक प्रमुख उपलब्धि है क्योंकि संभवत पंचकूला प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां 500 बैड क्षमता वाला मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक होगा।
गुप्ता ने बताया कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य ब्लाॅक का निर्माण लगभग 94 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा और यह कार्य 2 साल के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य ब्लाॅक 11 मंजिली होगा जोकि पंचकूला के साथ-साथ ट्राईसिटी की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 3 बेसमेंट व 8 फ्लोर होंगो। इसके अलावा यहां 4 मंजिल के सर्विस ब्लाॅक का निर्माण भी किया जायेगा।
 गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा तीन और विकास परियोजनाओं का आज उद्घाटन व लोकार्पण किया गया है, जिसमें सेक्टर-2 में नवनिर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन तथा नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के परिसर में बनने वाले मलेरिया कार्यालय की इमारत और मौली चैक-रायपुररानी- भूरेवाला सड़क का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण शामिल है। गुप्ता ने निर्देश दिये कि इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि जनता को एक पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन उपलब्ध हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हम सब मिलजुल कर इसमें अपना सहयोग दें।
कोरोना का जिक्र करते हुये गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों के फलस्वरूप व जनता के सहयोग से कोरोना के मामलों में काफी कमी आई हैं। बावजूद इसके हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी बना कर रखें।
इससे पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जिला पंचकूला को दी गई विकास की नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, सिविल सर्जन जसजीत कौर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद व उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद जय कौशिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल व बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 10.06.2021

Four persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 109, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Ankush R/o # 640, Thakur Dawara, Gobindpura, Mani Majra Chandigarh, Anuj R/o # 640, Thakur Dawara, Mani Majra, Rahul R/o # 116, New Darshani Baag, Old Ropar Road, Mani Majra, Hasim Khan R/o # 431, Dera Sahib Gurudwara, Mani Majra, Chandigarh who were arrested while roaming near Fauji Dhaba, Mani Majra, Chandigarh and violated curfew orders on 08.06.2021. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Satish Kumar R/o # 1149, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh recovered 15 boxes of liquor (12 bottles each) from his possession near Shivalik Garden Mani Majra, Chandigarh on 09.06.2021 and. A case FIR No. 110, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jitender Kumar R/o # 2222, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-127(T)-0178 from parking near his residence on 31.05.2021. A case FIR No. 76, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

186 attended Webinar on mental Health by NSS,PU

Chandigarh June 10, 2021

NSS.  Panjab University  organized a Webinar on Covid 19 and Mental Health, today.

Prof. Raj Kumar,  Vice Chancellor and Chief Patron of webinar addressed the audience about the need and relevance of conducting such webinars. In his opening address, he talked about critical times and how we should come together and move forward. Prof. Kumar apprised the audience about the fact that how life process is guided by our mental health and it does not only affect us but our whole society and at the end, encouraged everyone to do such more events in future and invite speakers from various diverse backgrounds.

Dr. Akshay Anand, Professor at Neuroscience Research lab, Department of Neurology, and Prof. in charge, Centre for Mind Body Medicine, PGIMER, Chandigarh was keynote speaker of the event. He started by thanking everyone for this opportunity. He talked about how for the last 20 years he is working on various animal models for the brain which can mimic a disease and working on various approaches like drug approach, therapeutic approach. Dr. Anand enlightened the participants about how stress is the primary cause behind every disease and talked about preventive approach because as such there are no drugs available for many diseases like for genetic code, Alzheimer, Parkinson etc. which can fully cure these. Discussion unfolded around sister stresses emerging in various categories like in kids, women, men, teachers, professors etc., causing symptoms like loneliness, fearfulness, anxiety, insomnia etc. in turn further leading to chronic stresses like stress for not getting vaccine, constantly checking your pulse rate etc.

 Giving evidence and insight from various research studies, he further substantiated his claims using various facts and figures. He also cited one study conducted in the USA with a sample of 82000 people over a period of 8 years and the result showed that 43% of people died who believed they had stress and they could die of it, uncovering the role of positive attitude in dealing with various mental and other health problems. Stress shall be considered as a response of our body like increased heart rate as a way to handle it. Dr. Anand , further cited another interesting study that showed that we have in our heart receptors for oxytocin which is the hormone released in stress which shows that moderate amounts of stress is good and increased heart rate causes increased blood flow to our brain which is again good.

Giving insight about his third study, apprised that unlike animals we are much more conscious and can regulate our stress on our own by doing various things like music, sports, endurance exercise, yoga, social interactions .e.g. in yoga we have 8 fold paths of yamas,  niyamas, asana, pranayama, pratyahara, dharana, dhyana and samadhi  and also various protocols of yoga. Various coping strategies like Ayush Common Yoga Protocol so as to deal with these mental issues were discussed. Interesting fact is that people recovered from Covid-19 infection have shown more resilience and improved enduranceA fair number of researches have proved that these yoga protocols are helpful in reducing stress.  Participants appreciated the learning that moderate amounts of stress are good for the health of individuals, however what matters is how we perceive stress, and the way we train our mind. At the end, he said that we should try to perceive it as a positive attitude towards it. 

Earlier, the event was initiated with a briefing of the webinar theme by coordinator of the webinar, Dr. Naveen Kumar. Prof. Ashwani Koul, Patron of the event and Programme Coordinator, NSS-PU welcomed the guests and enlightened the audience about NSS and its various activities during the pandemic. Dr. Naveen Kumar, Programme Officer, NSS, Panjab University along with Dr. Nidhi Gautam introduced the dignitaries among 186 attendees belonging to various parts of Punjab and Chandigarh.

Dr. Arun Singh Thakur, Assistant Professor, UIHTM and Warden, BH-7 handled the questions and queries from participants.

 Dr. Vivek kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics and Programme Officer, NSS-PU proposed vote of thanks. The support of senior faculty members of Panjab University including Prof. Rakesh Malik, Deputy Director, Directorate of Sports, Prof. Jagat Bhushan, Controller of Examination, PU, Prof. Sanjeev Sharma, UIAMS, Prof. Seema Kapoor, UICET and Dr. Monika Aggarwal, UIAMS in successful conduct of this webinar was appreciated. The efforts of students’ coordinator team including Diksha Gautam, Suruchi Rishi, Neha Thakur and Hitesh Gupta were appreciated.

सचिन “दुविधा” में क्या करें क्या नहीं

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर एक बार फिर उठापटक तेज हो ती दिख रही है। सचिन पायलट का धैर्य जवाब दे रहा है। पिछले साल बगावत के बाद जब उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी, तो उम्मीद थी कि उनका और उनके विश्वासपात्र विधायकों का सरकार के अंदर बेहतर समायोजन होगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। पिछले महीने पायलट ने खुलकर कहा, ‘कई माह पहले एक कमेटी बनी थी। मुझे विश्वास है कि अब और ज्यादा विलंब नहीं होगा। जो चर्चाएं की गई थीं और जिन मुद्दों पर आम सहमति बनी थी, उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।’ सचिन की इस ऊहापोह वाली स्थिति का अंतत: लाभ भाजपा ही को मिलेगा। जिस प्रकार से राजस्थान की राजनीति चलती है कि सरकारें हर बार बदल कर आतीं हैं, उस गणित से अगली बार भाजपा कि सरकार होगी। असमंजस में पड़े सचिन पायलट को जादूगर गहलोत अपने पाँच साल पूरे करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। 2023 में अभी देर है।यदि इसी असमंजस में अगले दो ढाई साल भी नकल जाते हाँ तो भाजपा को सचिन का भार नहीं उठाना पड़ेगा और सत्ता भी मिल जाएगी।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय लगातार समस्‍याओं से जूझ रही है। पार्टी के प्रमुख युवा नेता और राहुल गांधी के एक समय बेहद करीबी माने जाने वाले जितिन प्रसाद बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। जितिन के बाद कांग्रेस से अब किसकी ‘बारी’, इसे लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर शुरू हो गया है। जितिन के बीजेपी में जाते ही राजस्‍थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट का नाम ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल किया-ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और जितिन प्रसाद के बाद क्‍या ‘वे’ अगले नेता होंगे? इसके पीछे कारण भी बताए जा रहे हैं. पिछले साल राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले सचिन पायलट से किए गए वादों को कांग्रेस हाईकमान ने अब तक पूरा करना तो दूर अभी तक शायद संगयान भी नहीं लिया है।

गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के ‘बागी तेवरों’ और उनके ‘लगभग बाहर’ आने को राजस्‍थान की कांग्रस सरकार को गिराने के बीजेपी के मास्‍टर प्‍लान का हिस्‍सा माना जा रहा था. हालांकि यह प्‍लान, अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंच पाया. गांधी परिवार के साथ मीटिंग के बाद सचिन ने अपना इरादा बदल दिया. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा था-मैंने जो मुद्दे उठाए हैं, उनके निराकरण का वादा किया गया है. हालांकि सचिन ने बुधवार को एक इंटरव्‍यू में पार्टी आलाकमान को याद दिलाया है कि इन ‘वादों’ को अब तक पूरा नहीं किया गया है। एक दैनिक को दिए इंटरव्‍यू में सचिन पायलट ने कहा, “10 माह हो चुके हैं. मुझसे कहा गया कि समिति की ओर से तत्‍परता से कार्रवाई की जाएगी लेकिन आधा कार्यकाल (राजस्‍थान सरकार का) हो चुका है और इन मुद्दों को सुलझाया नहीं गया है। यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पार्टी के पक्ष में जनादेश (राजस्‍थान में) दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना नहीं जा रहा है।”

कांग्रेस के लिए अब राजस्‍थान के सीएम गहलोत और सचिन पायलट, दोनों को ही एक साथ खुश रखना, कठिन चुनौती साबित हो रहा है। राजस्‍थान में कैबिनेट विस्‍तार में सचिन पायलट कैंप को ज्‍यादा स्‍थान देना इसका एक समाधान हो सकता है। बताया जाता है कि सीएम गहलोत इसलिए राजी है। कैबिनेट विस्‍तार की मांग विभिन्‍न कारणों के चलते लंबित है। सूत्र बताते हैं कि पायलट की मांगों पर विचार के लिए गठित किया गया पैनल की अगस्‍त के बाद से मीटिंग नहीं हुई है। इस पैनल के एक सदस्‍य, अहमद पटेल की पिछले साल नवंबर में कोविड के कारण मौत हो गई थी. अहमद पटेल को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का ‘प्रमुख संकटमोचक’ माना जाता था। 

राजेश पायलट की पुण्यतिथि की तैयारियां भी तेज
जानकारी यह भी मिल रही है
कि 11 जून को राजेश पायलट की पुण्यतिथि को लेकर सचिन पायलट की ओर से तैयारी चल रही है। लेकिन पुण्यतिथि की तैयारियों के साथ सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आ चुकी है। पायलट और उनके समर्थक विधायक पुण्यतिथि कार्यक्रम में अपना “शक्तिप्रदर्शन” करेंगे, ताकि कांग्रेस नेतृत्व को नाराजगी से जुड़े संकेत दिए जा सकें।

गहलोत खेमा भी पूरी तरह अलर्ट
बड़ी बात यह भी है कि सचिन पायलट के साथ अब गहलोत खेमा भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। सीएम गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले धमेंद्र राठौड़ ने हाल ही पायलट समर्थक विश्वेंद्र सिंह और पी आर मीणा के साथ मुलाकात की थी। कयास यह भी लगाए जा रहे है कि अब गहलोत सरकार की ओर से उन्हें डेमेज कंट्रोल के तहत पायलट खेमे को मंत्रिमण्डल में शामिल करने को लेकर कवायद तेज हो गई है।